![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73865948/photo-73865948.jpg)
Saturday, February 1, 2020
रोहित 100वीं T20 इंटरनैशनल पारी में कप्तान February 01, 2020 at 09:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73865948/photo-73865948.jpg)
धोनी की वापसी पर क्या बोले विराट के कोच February 01, 2020 at 08:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73865814/photo-73865814.jpg)
भारत vs न्यू जीलैंड 5वां T20, स्कोर & अपडेट्स February 01, 2020 at 08:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73865411/photo-73865411.jpg)
महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया February 01, 2020 at 08:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73865431/photo-73865431.jpg)
विडियो- धोनी को देख बेकाबू फैन्स, ऐसा था नजारा February 01, 2020 at 08:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73864989/photo-73864989.jpg)
LIVE स्कोरकार्ड: भारत vs न्यू जीलैंड 5वां T20 February 01, 2020 at 08:15PM
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ दोहरा शतक लगाया, भारत ने अनाधिकृत टेस्ट ड्रॉ कराया February 01, 2020 at 07:32PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/shubhman_1580621692.jpg)
खेल डेस्क. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट मैच में रविवार को दोहरा शतक लगाया। उन्होंने भारत-ए के लिए दूसरी पारी में नाबाद 204 रन बनाए। शुभमन की पारी की बदौलत भारत-ए ने इस मैच को ड्रॉ करा लिया। न्यूजीलैंड-ए ने पहली पारी में 7 विकेट पर 562 रन बनाए थे। वहीं, भारत-ए ने पहली पारी में 216 और दूसरी पारी में 3 विकेट पर 448 रन बनाए। शुभमन के अलावा प्रियांक पांचाल ने 115 और कप्तान हनुमा विहारी ने नाबाद 100 रन बनाए।
गिल ने हनुमा के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 222 रन की साझेदारी की। उन्होंने 279 गेंद की पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, हनुमा ने 113 गेंद की पारी 11 चौके और 3 छक्के लगाए। प्रियांक ने 164 गेंद की पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए।
भारतीय ओपनर दोनों पारियों में फ्लॉप
दूसरी पारी में भारत-ए की शुरुआत खराब रही। ओपनर मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में आउट हो गए। उन्हें माइकल राए ने शून्य के निजी स्कोर पर क्लेवर के हाथों कैच कराया। मयंक के बाद अभिमन्यु ईश्वरन 26 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल की गेंद पर रदरफोर्ड ने उनका कैच लिया। इससे पहले पहली पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए थे। वहीं, हनुमा ने 51 रन की पारी खेली थी। मयंक पहली पारी में भी खाता नहीं खोल सके थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/shubhman_1580621692.jpg)
पंत को मौका क्यों नहीं? सहवाग को जवाब यहां February 01, 2020 at 07:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73864200/photo-73864200.jpg)
AO: 'जाइंट किलर' थीम से भिड़ेंगे 'किंग' जोकोविच February 01, 2020 at 07:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73863563/photo-73863563.jpg)
जोकोविच-थिएम के बीच फाइनल आज, इनके बीच हुए पिछले 5 में से 4 मुकाबले डोमिनिक ने जीते February 01, 2020 at 06:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/17_1580618552.jpg)
खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के बीच फाइनल खेला जाएगा। दोनों टेनिस खिलाड़ी अब तक 10 बार आमने-सामने आए हैं। इनमें 6 बार जोकोविच को जीत मिली। वहीं, इन दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में 4 बार थिएम को सफलता मिली। हालांकि, वे अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके, जबकि जोकोविच के खाते में 16 खिताब हैं।
वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच अब तक टूर्नामेंट में 7 बार फाइनल खेले और हर बार जीत दर्ज की। इसके अलावा उन्होंने 1 फ्रेंच ओपन, 5 विंबलडन और 3 यूएस ओपन जीते। सर्बियाई खिलाड़ी ने सिंगल्स में 77 खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा विंबलडन भी जीता था। दूसरी सीड जोकोविच ने 2011, 12 और 13 में लगातार 3 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे।
थिएम पहली बार टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचे
5वीं सीड थिएम ने 16 सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं। वे पिछले दो बार (2018-2019) फ्रेंच ओपन के फाइनल और 2016-2017 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन हर बार उन्हें हार मिली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी यह उनका पहला फाइनल है। उन्होंने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6(3), 7-6(4) से हराया था। वहीं, जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/17_1580618552.jpg)
5वां T20: जानें, कैसी है पिच, मौसम और रेकॉर्ड February 01, 2020 at 06:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73862282/photo-73862282.jpg)
'विराट सेना' आज जीती तो T20 में दर्ज होगा इतिहास February 01, 2020 at 05:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73861473/photo-73861473.jpg)
मीराबाई चानू तोक्यो में जीतेंगी पदक: मल्लेश्वरी February 01, 2020 at 01:45AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73843406/photo-73843406.jpg)
ISL: केरल को हराकर पांचवें स्थान पर पहुंची चेन्नै टीम February 01, 2020 at 05:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73851714/photo-73851714.jpg)
इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 दिन में तीसरा सुपर ओवर, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया February 01, 2020 at 05:21PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/16_1580614107.jpg)
खेल डेस्क. इंग्लैंड की महिला टीम ने टी-20 ट्राई सीरीज में शनिवार को पहली जीत दर्ज की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया। यह चार दिन में तीसरा सुपर ओवर है। इसके पहले 29 जनवरी और 31 जनवरी को पुरुष कैटेगरी में भारत और न्यूजीलैंड के दोनों मैच सुपर ओवर तक गए थे। इंग्लैंड ने 156/4 रन बनाए। कप्तान नाइट ने 78 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/7 रन था।
इंटरनेशनल डेब्यू कर रहीं सदरलैंड ने नाबाद 22 और किमिनचे ने नाबाद 15 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8 रन बनाए। इंग्लैंड ने 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच जीत लिया। नाइट ने 3 गेंदों पर दो चौके सहित 9 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया खेलेंगे।
रोहित-राहुल ने भारत को सुपर ओवर में जिताया
वहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा और चौथा मैच टाई रहा था, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/16_1580614107.jpg)
भारतीय टीम का माइंडसेट बेहतरीन, किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानती February 01, 2020 at 04:54PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/15_1580612704.jpg)
खेल डेस्क. मौजूदा भारतीय टीम अच्छी है? इसका कारण यह नहीं है कि टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। बल्कि उनका माइंडसेट है। मैच किसी भी कंडिशन में हो लेकिन वे हार नहीं मानते। भारत ने तीसरे और चौथे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज की। लेकिन मैच का सुपर ओवर में जाना महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि मैच का अंतिम ओवर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा। दोनों में टीम हार के नजदीक थी लेकिन यहीं से मैच बदला। यह बताता है कि भारतीय टीम कठिन समय में कैसे प्रदर्शन करती है। मैच में आसान जीत भी महत्वपूर्ण होती है लेकिन रोमांचक जीत याद रहती है।
यह याद रखने वाली बात है कि टेस्ट में टीम इंडिया पिछले 36 महीने से नंबर-1 पर है। वनडे में टीम नंबर-1 और नंबर-2 के बीच रही। लेकिन टी20 में टीम टॉप-3 में भी नहीं है। हालांकि पॉइंट में टीम अधिक पीछे नहीं है। पिछले कुछ सालों में टीम के तीनों फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन का कारण क्या रहा? इसके तीन बड़े कारण हैं। पहला तेज गेंदबाजी में अच्छे खिलाड़ी, दूसरा आक्रामक कप्तानी और तीसरा खिलाड़ियों के बीच टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा।
कोहली ने ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल दिया
पिछले काफी दशक से हमें अच्छे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं। इस कारण दूसरे और तीसरे कारण ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। कोहली अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने से आगे निकल गए हैं। उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला है। मनीष पांडे चौथे मैच में अर्धशतक लगाकर चर्चा में आए हैं। घरेलू क्रिकेट में मनीष नंबर-3 या नंबर-4 पर खेलते हैं। लेकिन भारतीय टीम में उनकी जगह नंबर-6 पर है। टॉप-4 में कोई जगह खाली नहीं है। यह ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए सीख है तो मुश्किल में टीम में जगह बना पा रहे हैं।
न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अच्छा खेली थी
अगर पूछा जाए कि इतनी अच्छी टीम होने के बाद भी टीम इंडिया ने छह महीने पहले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को क्यों हरा सकी थी तो इसका केवल एक की कारण हैं उस दिन न्यूजीलैंड ने अच्छा खेल दिखाया। खेल में ऐसे उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं जब एक खराब दिन काफी कुछ कर जाता है। 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में विंडीज टीम फाइनल में भारतीय टीम से हार गई। हालांकि यह नहीं कर सकते हैं कि मौजूदा भारतीय टीम 1975-90 वाली विंडीज याद 1990-2008 वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम है। कोहली की टीम अभी इस श्रेणी में आने से दूर है। जीत का सिलसिला इस तरह से जारी रहा तो टीम को इस श्रेणी से बाहर करना असंभव होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/15_1580612704.jpg)
न्यूजीलैंड से आखिरी मैच आज; भारत जीता तो 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश होगा February 01, 2020 at 02:00AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/indnz-t-20-1_1580608508.jpg)
खेल डेस्क.भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का आखिरी मैच आज माउंट माउनगुई में खेला जाएगा। भारत यह मैच जीतता है, तो वह पांच मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश होगा। भारतीय टीम भी पहली बार इतनी बड़ी टी-20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले दो सीरीज में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और वनुअतु टीम ने मलेशिया को हराया है। एक बार 7 टी-20 की सीरीज खेली गई, जिसमें मलावी ने मोजाम्बिक को शिकस्त दी।
टीम इंडिया ने इस साल खेले अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड को पिछले 5 मैच में हार मिली है। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि टीम अब 5-0 से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।
हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 15 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 9 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 5 में ही मिली। वहीं, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 में से 1 टी-20 सीरीज जीती। पिछली बार कीवी टीम ने फरवरी 2019 में भारत को 2-1 से हराया था।
विजेता | किसके खिलाफ | सीरीज में टी-20 | अंतर | कब |
मलावी | मोजाम्बिक | 7 | 5-1 | नवंबर 2019 |
वनुअतु | मलेशिया | 5 | 3-2 | सितंबर 2019 |
न्यूजीलैंड | इंग्लैंड | 5 | 3-2 | नवंबर 2019 |
भारत को सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।
पिच और मौसम रिपोर्ट: रविवार को माउंट माउनगुई का तापमान 19 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।
- मैदान पर हुए कुल टी-20 : 8
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 7
- पहली पारी में औसत स्कोर : 181
- दूसरी पारी में औसत स्कोर : 145
चोटिल विलियम्सन मैच नहीं खेलेंगे
माउंट माउनगुई कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का घरेलू मैदान है। हालांकि विलियम्सन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें तीसरे मैच में चोट लगी थी, जिससे वे चौथा मैच भी नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में पिछले मैच की तरह तेज गेंदबाज टिम साउदी ही टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड टीम यह मैच जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।
टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं
भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। यदि कोहली आराम का फैसला करते हैं तो रोहित शर्मा वापस लौटकर कप्तानी संभाल सकते हैं। यदि कुलदीप यादव को लाया जाता है, तो युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/indnz-t-20-1_1580608508.jpg)
वीरू बोले- धोनी ने मुझे, सचिन को किया था बाहर February 01, 2020 at 04:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73860424/photo-73860424.jpg)
न्यूजीलैंड से आखिरी मैच आज; भारत जीता तो 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश होगा February 01, 2020 at 04:04PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/indnz-t-20-1_1580608508.jpg)
खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का आखिरी मैच आज माउंट माउनगुई में खेला जाएगा। भारत यह मैच जीतता है, तो वह पांच मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश होगा। टीम भी पहली बार इतनी बड़ी टी-20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले 5 मैच की दो सीरीज हुईं, जिनमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और वनुअतु टीम ने मलेशिया को हराया है। एक बार 7 टी-20 की सीरीज खेली गई, जिसमें मलावी ने मोजाम्बिक को शिकस्त दी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सीरीज क्लीन स्वीप करने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंनेतीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि टीम अब 5-0 से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।टीम इंडिया ने इस साल खेले अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड को पिछले 5 मैच में हार मिली है।
हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 15 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 9 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 5 में ही मिली। वहीं, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 में से 1 टी-20 सीरीज जीती। पिछली बार कीवी टीम ने फरवरी 2019 में भारत को 2-1 से हराया था।
न्यूजीलैंड दोनों5 मैच की सीरीज हारा
विजेता | किसके खिलाफ | सीरीज में टी-20 | अंतर | कब |
मलावी | मोजाम्बिक | 7 | 5-1 | नवंबर 2019 |
वनुअतु | मलेशिया | 5 | 3-2 | सितंबर 2019 |
इंग्लैंड | न्यूजीलैंड | 5 | 3-2 | नवंबर 2019 |
भारत को सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।
पिच और मौसम रिपोर्ट: रविवार को माउंट माउनगुई का तापमान 19 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।
- मैदान पर हुए कुल टी-20 : 8
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 7
- पहली पारी में औसत स्कोर : 181
- दूसरी पारी में औसत स्कोर : 145
चोटिल विलियम्सन मैच नहीं खेलेंगे
माउंट माउनगुई कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का घरेलू मैदान है। हालांकि विलियम्सन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें तीसरे मैच में चोट लगी थी, जिससे वे चौथा मैच भी नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में पिछले मैच की तरह तेज गेंदबाज टिम साउदी ही टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड टीम यह मैच जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।
टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं
भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। यदि कोहली आराम का फैसला करते हैं तो रोहित शर्मा वापस लौटकर कप्तानी संभाल सकते हैं। यदि कुलदीप यादव को लाया जाता है, तो युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/02/indnz-t-20-1_1580608508.jpg)
NZ ए से 219 रन पीछे भारत ए, गिल और पांचाल जमे January 31, 2020 at 09:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73835430/photo-73835430.jpg)
हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, सर्जरी के बाद फीजियो के साथ दोबारा लंदन गए January 31, 2020 at 10:33PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/01/pandya-final_1580545703.png)
खेल डेस्क. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य फिजियो आशीष कौशिक के साथ दोबारालंदन गए थे।यहां स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स एलीबॉन नेउनकी जांच की। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें कितना आराम मिला है। चोट के कारण पंड्या पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में जगह नहीं बना पाए थे। वे फिलहाल एनसीए में हैं। मैच फिट होने तक उनका रिहैबिलिटेशन चलता रहेगा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन और दूसरा 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
पिछले महीने पंड्या का न्यूजीलैंड जाने वाली इंडिया-ए टीम से आखिरी वक्त पर नाम वापस लिया गया था। इससे काफी सवाल भी खड़े हुए थे। ऐसी खबरें भी आईं थी कि वे फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों ने बाद में यह जानकारी दी थी कि वे टेस्ट में फेल नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने खुद कुछ और दिन रिहैब से गुजरने का फैसला किया था। पिछले साल अक्टूबर में पंड्या की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी हुई थी। इसी कारण वे दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/01/pandya-final_1580545703.png)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक बोले- इमरान से टिकटॉक स्टार हरीम शाह मिल सकती हैं, लेकिन मैं नहीं January 31, 2020 at 10:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/01/imran-khan-with-hareem-shah_1580545355.jpg)
खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर करारा तंज कसा। मलिक के मुताबिक, इमरान टिकटॉक स्टार हरीम शाह और संदल खटक के लिए तो वक्त निकाल सकते हैं, लेकिन मेरे जैसे पूर्व साथी के लिए नहीं। मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों और कप्तानों में शुमार किया जाता है। साल 2000 में उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद बैन किया गया था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से सभी संबंध तोड़ लिए। आज वो पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों में से एक हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट तबाही की तरफ
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सलीम ने कई रोचक बातों का खुलासा किया। पाकिस्तान में क्रिकेट की स्थिती पर इस पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा, “पहले हमारे यहां डिपार्टमेंट क्रिकेट होती थी। प्लेयर्स को रोजी-रोटी और परिवार का पेट भरने की फिक्र नहीं होती थी। अब सिर्फ 6 टीमें कर दी गईं। इसमें सिर्फ बड़े क्रिकेटर खेल रहे हैं। युवा और छोटी जगहों के खिलाड़ियों का क्या होगा? कुछ साल बाद हमारे मुल्क में क्रिकेट का भी वही हश्र होगा जो हॉकी या स्कवैश का हुआ। श्रीलंका की सी टीम हमें घर में हरा गई। इंग्लैंड में छोटी सी आबादी है लेकिन वहां 18 टीमें हैं। हमारे यहां जब प्लेयर बड़ा हो जाता है तो वो अपनी घरेलू टीम की तरफ देखता तक नहीं। हमारे क्रिकेटर अब पेट भरने का जरिया खोजने लगे हैं।”
![सलीम मलिक (फाइल फोटो)](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/01/salim-malik-pakistan_1580545325.jpg)
इमरान के पास मेरे लिए वक्त नहीं
मलिक से पूछा गया- इमरान आपके दोस्त हैं। उन्हें क्रिकेट स्ट्रक्चर सुधारने की सलाह क्यों नहीं देते। इस पर उन्होंने कहा, “मैंने कई बार इमरान से मिलने की कोशिश की। लेकिन, मुलाकात नहीं होने दी गई। उनसे हरीम शाह और संदल खटक मिल सकती हैं। लेकिन मैं नहीं।” बता दें कि हरीम और संदल के कुछ आपत्तिजनक वीडियो इमरान सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के सामने आए। खुद इमरान के साथ इन दोनों के फोटोज हैं। पिछले महीने रहस्यमय तरीके से हरीम और संदल ने पाकिस्तान छोड़ दिया। फिलहाल ये कनाडा में बताई जाती हैं।
वकार-वसीम मुझसे बात नहीं करते थे
मलिक ने 103 टेस्ट और 283 वनडे खेले। दोनों फॉर्मेट में करीब 12 हजार रन बनाए।46 मैचों में पाकिस्तान की कमान संभाली। इसमें 12 टेस्ट और 34 वनडे शामिल हैं। कप्तानी के दिनों को याद करते हुए मलिक ने कहा, “वकार यूनिस और वसीम अकरम के दो गुट थे। मैं कप्तान बना तो ये दोनों मुझसे बात तक नहीं करते थे। जिस मैच में मुझ पर फिक्सिंग के आरोप लगे। उसमें चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। मैंने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। लेकिन, इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/01/imran-khan-with-hareem-shah_1580545355.jpg)
हार्दिक मैच फिट नहीं, टेस्ट सीरीज से भी बाहर January 31, 2020 at 10:17PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73836928/photo-73836928.jpg)
करॉना वायरस के कारण चीन मास्टर्स बैडमिंटन स्थगित January 31, 2020 at 09:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73834928/photo-73834928.jpg)