![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2081504471/photo-81504471.jpg)
IND vs ENG 2nd T20 Match News: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टी20 मैच में धाक जमाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) बिहार से आते हैं मगर घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं। उनसे पहले झारखंड से एक और विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम में पहुंच चुका है, उसका नाम है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)।
![IND vs ENG: ईशान किशन की धुआंधार बैटिंग के फैन हुए सहवाग, जानिए उनका धोनी से क्या कनेक्शन है IND vs ENG: ईशान किशन की धुआंधार बैटिंग के फैन हुए सहवाग, जानिए उनका धोनी से क्या कनेक्शन है](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81504471,width-255,resizemode-4/81504471.jpg)
India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको मुरीद बना लिया। महज 32 गेंदों में 56 रन बनाकर ईशान ने न सिर्फ भारत की जीत की बुनियाद रखी, बल्कि टी20 सीरीज में भारत की वापसी का रास्ता भी साफ कर दिया। दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन और कप्तान
(73) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी। पहले मैच में ही रंग जमाने के बाद ईशान किशन की तुलना भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे नाम से होने लगी है, जिनसे उनका खास कनेक्शन है। वो नाम कोई और नहीं, महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं।
धोनी और ईशान किशन, दोनों झारखंड के खिलाड़ी
![धोनी और ईशान किशन, दोनों झारखंड के खिलाड़ी धोनी और ईशान किशन, दोनों झारखंड के खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81504789,width-255,resizemode-4/81504789.jpg)
धोनी भी झारखंड के लिए क्रिकेट खेलते थे, ईशान किशन भी झारखंड के प्लेयर हैं। वैसे तो किशन मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। मगर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के बीच विवाद के चलते, ईशान किशन ने पड़ोसी राज्य झारखंड से खेलना शुरू किया। धोनी की तरह ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और क्रीज पर खुलकर खेलना पसंद करते हैं। ईशान किशन धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं।
Who plays for Jharkhand *
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 1615740305000
कैच छूटने के बाद जड़ दिए दो छक्के, बनाई फिफ्टी![कैच छूटने के बाद जड़ दिए दो छक्के, बनाई फिफ्टी कैच छूटने के बाद जड़ दिए दो छक्के, बनाई फिफ्टी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81504894,width-255,resizemode-4/81504894.jpg)
ईशान किशन को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 56 रनों की पारी में 5 चौके और चार छक्के लगाए। 22 साल के ईशान किशन जब 40 के स्कोर पर थे जो बेन स्टोक्स ने उनका कैच छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने आदिल रशीद के ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की।
डेब्यू मैच में 'मैन ऑफ द मैच' बने ईशान किशन
![डेब्यू मैच में 'मैन ऑफ द मैच' बने ईशान किशन डेब्यू मैच में 'मैन ऑफ द मैच' बने ईशान किशन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81504960,width-255,resizemode-4/81504960.jpg)
ईशान किशन के अलावा दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी डेब्यू किया था। हालांकि ईशान किशन और विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते उनकी बैटिंग का नंबर ही नहीं आया। ईशान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।