Tuesday, January 21, 2020
कोच रवि शास्त्री का ‘जुनून’ है विश्व कप जीतना January 21, 2020 at 08:25PM
किदांबी और समीर थाईलैंड ओपन के पहले दौर में बाहर, श्रीकांत लगातार तीन टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में हारे January 21, 2020 at 09:14PM
खेल डेस्क. भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा बुधवार को थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के पहले दौर में बाहर हो गए। श्रीकांत को बीएमएफ वर्ल्ड टूर सुपर-300 वर्ग में इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तावितो ने 21-12, 14-21, 12-21 से हराया। बैंकॉक में खेला गया यह मुकाबला 48 मिनट चला। वर्ल्ड नंबर-5 श्रीकांत लगातार तीसरे टूर्नामेंट के पहले दौर में हार कर बाहर हुए हैं।
वहीं, समीर को मलेशिया के ली जी जिया ने सीधे सेटों में 16-21, 15-21 से शिकस्त दी। यह मैच 39 मिनट में खत्म हुआ। वहीं, साइना नेहवाल और एचएस प्रणय इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरूआत करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देखें: सचिन ने दिया विनोद कांबली को यह चैलेंज January 21, 2020 at 09:14PM
भारत-ए ने न्यू जीलैंड-ए को हराया, पृथ्वी साव फिर चमके January 21, 2020 at 07:50PM
ऑस्ट्रेलिया ओपन: ओसाका, क्वितोवा तीसरे दौर में January 21, 2020 at 07:30PM
क्यों टूटा फोन यूज कर रहा यह अमीर खिलाड़ी? January 21, 2020 at 07:41PM
सितसिपास को दूसरे दौर में वॉक ओवर मिला; बार्टी और ओसाका अपने-अपने सिंगल्स जीतकर थर्ड राउंड में पहुंची January 21, 2020 at 07:10PM
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दिन बुधवार को ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास को वॉक ओवर मिला। इसी के साथ वे तीसरे दौर में पहुंच गए। उनका जर्मनी के फिलिप कोह्ल्श्राइबर से मुकाबला था, जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गए। इनके अलावा महिला सिंगल्स में एश्ले बार्टी, जापान की नाओमी ओसाका भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर थर्ड राउंड में पहुंच गईं।
दुनिया की नंबर-1 बार्टी ने स्लोवेनिया 48वीं रैंकिंग पोलोना हर्कोग को 6-1, 6-4 से हराया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-4 नाओमी ओसाका ने चीन की 42वीं रैंकिंग शाईशाई झेंग को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।
इनके अलावा पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में अर्जेंटीना के गाइदो पेल्ला, जापान के योशिहितो निशिओका और अमेरिका के सैम क्यूरे भी अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। वहीं, महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में चेक रिपब्लिक की वर्ल्ड नंबर-8 पेत्रा क्वितोवा, बेल्जियम की एलिसे मेर्टेन्स, अमेरिका की सोफिया केनिन, डेनमार्क की कैरोलिन वॉजनैकी, जर्मनी की जूली गॉर्जेस और चीन की शुई झेंग तीसरे दौर में पहुंची।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया पर जीत NZ दौरे के लिए वरदान: लक्ष्मण January 21, 2020 at 06:18PM
'रोहित को टक्कर देगा यह बोलर, मुश्किल में विराट' January 21, 2020 at 05:45PM
सचिन ने कांबली को चैलेंज दिया, कहा- मेरे क्रिकेट वाली बीट गाने को रैप में गाकर दिखाओ January 21, 2020 at 05:40PM
खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर ने अपने साथी खिलाड़ी रहे विनोद कांबली को एक चुनौती दी है। सचिन ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कांबली को चुनौती दी है कि उनके गाने ‘क्रिकेट वाली बीट’ को रैप में गाकर दिखाएं। इसके लिए सचिन ने कांबली को एक सप्ताह का समय भी दिया। सचिन ने 2017 में यह गाना गया था, जिसके वीडियो में सोनू निगम भी नजर आए थे।
वीडियो में सचिन अपने गाने के बारे में जानना चाह रहे थे, तभी कांबली ने कहा कि उन्हें सारी नोड याद है। इस दौरान कांबली डांस मूव करते भी दिखे। तभी सचिन ने कहा, मिस्टर कांबली, ‘‘मैं तुम्हें अपने क्रिकेट वाली बीट गाने पर रैप करने का चैलेंज देता हूं। इसके लिए तुम्हारे पास एक सप्ताह का समय है।’’ इस पर कांबली ने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है।
सचिन ने कहा कि अब हम 28 जनवरी तक इंतजार करते हैं। यदि वे नहीं जानते कि उन्हें यह रैप कैसे गाया जाए, तो वह मुझे हार के बदले में कुछ भी दे सकते हैं। सचिन ने अपने गाने में भारतीय क्रिकेट की जर्नी को फिल्माया है। जिसमें सचिन कहते दिख रहे हैं कि नाचो-नाचो क्रिकेट वाली बीट पर।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैदान से पेज-3 पार्टीज तक.. युवी की राह पर हैं पंड्या? January 21, 2020 at 05:04PM
हार्दिक ने मंगेतर संग शेयर की फोटो, आपने देखा? January 21, 2020 at 03:27PM
नेमार खुद पर बन रही नेटफ्लिक्स सीरीज में एक्टिंग करेंगे, जल्द शुरू होगी शूटिंग January 21, 2020 at 04:19PM
खेल डेस्क. लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, डिएगो मेराडोना, जिनेडिन जिडान जैसे कई फुटबॉलरों पर डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है। अब इस लिस्ट में नया नाम ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार का जुड़ गया है। नेटफ्लिक्स नेमार पर डॉक्यूमेंट्री बना रहा है। फ्रांस के अखबार ला पेरिसन की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार खुद पर बन रही इस नेटफ्लिक्स सीरीज में एक्टिंग भी करेंगे।
डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली टीम नेमार से लगातार मिल रही है। वे जल्द ही शूटिंग शुरू कर सकते हैं। यह मल्टी-पार्ट सीरीज होगी। नेटफ्लिक्स युवेंटस क्लब पर भी सीरीज शुरू कर सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत 15 ओलिंपिक कोटा हासिल वाला एशिया का दूसरा देश, टीम के लिए चयन ट्रायल 24 जनवरी से केरल में January 21, 2020 at 04:11PM
खेल डेस्क. भारत को टोक्यो ओलिंपिक में सबसे ज्यादा उम्मीद निशानेबाजों से है, क्योंकि भारत ने रिकॉर्ड 15 कोटा हासिल किए हैं। भारत एशिया में चीन के बाद सबसे ज्यादा कोटा हासिल करने वाला देश है। चीन को 25 कोटा मिले हैं। अब ओलिंपिक के लिए भारत की टीम चुनने की तैयारी है। उन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी, जो वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद ही टीम चुनी जाएगी।
वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीम के लिए ट्रायल शुरू हो चुका है। शॉटगन के चयन ट्रायल दिल्ली में चल रहे हैं जबकि राइफल-पिस्टल के 24 जनवरी से केरल में होंगे।
देश के 15 शूटर टोक्यो ओलिंपिक में 19 मेडल के लिए भिड़ेंगे
देश के 15 शूटरों ने कोटा हासिल किया है। इसमें महिला 10 मी पिस्टल में मनु भाकर, यशस्विनी, 25 मी पिस्टल में चिंकी, राही, पुरुष 10 मी पिस्टल में सौरव, अभिषेक, पुरुष 10 मी राइफल में दिव्यांश, दीपक, महिला 10 मी राइफल में अपूर्वी, अंजुम, थ्री पोजीशन में संजीव, ऐश्वर्य, तेजस्विनी, स्कीट में मेहराज व अंगद ने कोटा हासिल किया है। इनके अलावा पिस्टल और राइफल के मिक्स्ड इवेंट में भारत की दो-दो टीमों को इंट्री मिलेगी। ऐसे में भारत के शूटर 19 मेडल के लिए ओलिंपिक में दावेदारी करेंगे।
15 से 25 मार्च तक होने वाले वर्ल्ड कप में ओलिंपिक कोटा नहीं है। पर यह टीम चयन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इसमें प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर पड़ेगा। नियमों के मुतााबिक, कोई शूटर देश के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल करता है। लेकिन ओलिंपिक खेलने का मौका उसे ही मिलता है, जो उस इवेंट में नंबर-1 हो।
अनीष और कीनन को कोटा मिलने की उम्मीद
ओलिंपिक से पहले 31 मई के बाद जारी होने वाली वर्ल्ड रैकिंग के आधार पर भारत को रैपिड और शॉटगन में कोटा हासिल हो सकता है। अभी अनीश भनवाल 11वें रैंक पर है। उनके पास दिल्ली वर्ल्ड कप के साथ ही मार्च में ओलिंपिक प्री इवेंट बचा हुआ है। वे दोनों इवेंट में बेहतर करते हैं और रैकिंग में सुधार होता है, तो उन्हें कोटा मिल सकता है। क्योंकि उनके ऊपर के रैंक के करीब 6 शूटर कोटा हासिल कर चुके हैं। वहीं शॉटगन में कीनन चेनाई अभी 24वें रैंक पर है। उनके पास दो वर्ल्ड कप के अलावा अप्रैल में प्री ओलिंपिक इवेंट है। ऐसे में वे भी कोटा हासिल कर सकते हैं।
सौरभ चौधरी पर बन रही है बायोपिक
भारत को ओलिंपिक कोटा दिला चुके शूटर सौरभ चौधरी और उनके शुरुआती कोच पर बायोपिक बन रही है। सौरभ मेरठ के रहने वाले हैं। यूपी के छोटे शहर से सौरभ ने कैसे शूटिंग में अलग मुकाम हासिल किया है, इसे बायोपिक के माध्यम से दिखाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अकमल ने टीम में न चुने जाने पर पूर्व कोच और सिलेक्टर्स को कोसा, कहा- क्या सिलेक्शन के लिए मुझे प्रधानमंत्री के पास जाना होगा January 21, 2020 at 02:48AM
खेल डेस्क. पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम में न चुने जाने के बाद से ही नाराज चल रहे हैं। पाकिस्तान के न्यूज चैनल से मंगलवार को हुईबातचीत में वे पूर्व कोच मिकी आर्थर पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा,‘‘आर्थर के कोच रहते फिटनेस पर जरूरत से ज्यादा जोर दिया गया, जबकि युवा खिलाड़ी मौके का इंतजार करते रह गए। मैं 5 सालसे घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं कितना बर्दाश्त करूं। क्या मुझे प्रधानमंत्री के पास जाना चाहिए और यह कहना चाहिए कि यह मेरा 5 साल का प्रदर्शन है?’’
उन्होंने सिलेक्टर्स पर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है, लेकिन नजरअंदाज होने की भी एक सीमा होती है। मैंने उनसे कहा, जरूरत हो तो मुझे एक विकेटकीपर के रूप में खिलाएं। कम से कम टी-20 टीम में तो एक स्थान ऐसा है, जहां मैं खेल सकता हूं। लेकिन आप जबरदस्ती किसी और को खिला रहे हैं। यह पाकिस्तान की टीम है, आप सिर्फ देश के बारे में सोचें।मेरे जैसे कई खिलाड़ी हैं, जो टीम में चुने जाने के लिए योग्य हैं।’’ जैसे फवाद आलम, उनके आंकड़े देखिए। मुझे लगता है कि वह भी काफी बर्दाश्त कर चुका है।
अकमल ने कहा- मुझे वही मिलना चाहिए, जिसका मैं हकदार हूं
अकमल ने आगे कहा, ‘‘इस साल के आखिर में टी-20 वर्ल़्ड कप है। मैंने पीएसएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। कम से कम कोच मिस्बाह उल हक को तो यह देखना चाहिए। मिकी आर्थर ने पाकिस्तान के क्रिकेट के साथ क्या किया, यह सभी जानते हैं। मिस्बाह जानते हैं कि वे खुद संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचे। मुझे लगता है कि मुझे भी वही मिलना चाहिए, जिसका मैं हकदार हूं।’’ हालांकि, अब सिलेक्टर्स काबिलियत और घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को नहीं देखते। जब से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) शुरू हुआ, तब से इक्का-दुक्का पारियों के दम पर ही खिलाड़ी टीम में चुने जा रहे हैं। आसिफ अली, हुसैन तलत, अहसान अली जैसे खिलाड़ी 30-40 रन की पारी खेलकर टीम में आ रहे।
अकमल ने 53 टेस्ट और 157 वनडे खेले हैं
अकमल ने दो साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे और टी-20 खेला था। वे अब तक 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने 41 पर जापान को समेटा, 5 तो 0 पर आउट January 21, 2020 at 01:49AM
IND vs NZ: टखने की चोट के कारण इशांत टेस्ट सीरीज से बाहर January 21, 2020 at 01:09AM
मनोज की ट्रिपल सेंचुरी, बल्ले संग शेयर किया फोटो January 21, 2020 at 12:21AM
ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल दूसरे दौर में, शारापोवा बाहर January 20, 2020 at 11:56PM
ट्रेनर योगेश परमार भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड नहीं गए; पंड्या, भुवनेश्वर और धवन के साथ एनसीए में काम करेंगे January 20, 2020 at 10:57PM
खेल डेस्क. भारतीय टीम के असिस्टेंट ट्रेनर योगेश परमार चोटिल हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन के साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम करेंगे। टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। पंड्या बैक सर्जरी के बाद एनसीए में अपना रिहैब पूरा करेंगे। वहीं भुवनेश्वर ने स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई है, जबकि धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में कंधे में चोट लग गई थी। इसी वजह से इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को 24 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, परमार पहले न्यूजीलैंड जाने वाले थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भारत में ही रूककर धवन, पंड्या और भुवनेश्वर के साथ एनसीए में काम करने को कहा। ताकि यह तीनों जल्दी फिट हो जाएं। वे अगले दो हफ्ते तक इन तीनों के साथ काम करेंगे। सूत्र ने बताया कि परमार की मौजूदगी से खिलाड़ियों को फिट होने में काफी मदद मिलेगी। क्योंकि वे पंड्या और भुवनेश्वर की चोट के बारे में अच्छे से जानते हैं। परमारसर्जरी के दौरान भी दोनों के साथ लंदन में मौजूद थे।
भुवनेश्वर दिसंबर मेंदोबारा चोटिल हो गए थे
भुवनेश्वर 9 जनवरी को ही लंदन गए थे। जहां 11 जनवरी को उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई। इसके बाद वे भारत लौटे और फिलहाल एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से ही वे लगातार चोट से जूझ रहे हैं। भुवी पिछले साल अगस्त में चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें काफी वक्त तक टीम से बाहर रहना पड़ा। इस दौरान वे कई बार अपनी चोट के चक्कर में एनसीए गए। लेकिन एकेडमी के विशेषज्ञ उनकी हार्निया का पता ही नहीं लगा सके।
बीसीसीआई की जांच में भुवनेश्वर की स्पोर्ट्स हार्निया का पता चला
सिलेक्टर्स ने उन्हें फिट पाकर दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए चुना। लेकिन पिछले कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो टी-20 खेलने के बाद उनकी ग्रोइन इंजरी फिर उबर आई। इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने दोबारा उनकी जांच कि तो पता चला कि तेज गेंदबाज को स्पोर्ट्स हार्निया था।
परमार सर्जरी के वक्त पंड्या के साथ लंदन में ही थे
वहीं, पंड्या की लंदन में हुई बैक सर्जरी के वक्त परमार उनके साथ ही थे। वापस आने के बाद इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवागननम के साथ ट्रेनिंग की। हालांकि, उस दौरान भी परमार उनके संपर्क में थे और उनके रिहैब पर नजर रखी थी। निजी ट्रेनर के साथ रिहैब करने के मुद्दे पर खिलाड़ियों और एनसीए डायरेक्टर राहुल द्रविड़ के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया कि सभी कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए जाना होगा। वहां से फिट घोषित होने के बाद ही कोई खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होगा। इसलिए पंड्या, भुवनेश्वर और धवन यहां पहुंचे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में स्वर्ण पदक जीता, अंजुम मौद्गिल को रजत January 20, 2020 at 11:58PM
खेल डेस्क. भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने ऑस्ट्रिया में हुए मेटन कप इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अपूर्वी ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 251.4 अंक हासिल किए। 229 अंक के साथ अंजुम मौद्गिल दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 249.7 अंक हासिल किए। इसी स्पर्धा में दीपक कुमार ने 228 अंक हासिल किए। उन्हें कांस्य पदक मिला।
अपूर्वी, दिव्यांश, अंजुम और दीपक चारों टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। अपूर्वी और अंजुम ने शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2018 के दौरान ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। वहीं, दिव्यांश ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। वहीं, दीपक ने दोहा एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर कोटा हासिल किया था। टोक्यो ओलिंपिक गेम्स 24 जुलाई से होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टी-20 सीरीज: धवन की जगह ले सकते हैं ये प्लेयर January 20, 2020 at 11:49PM
भारत ने जापान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया; भारतीय टीम में तीन बदलाव January 20, 2020 at 10:23PM
खेल डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत और जापान के बीच मैच हो रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम में तीन बदलाव हुए हैं। दिव्यांश सक्सेना, शुभम हेगड़े और सुशांत मिश्रा की जगह कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत और विद्याधर पाटिल को प्लेइंग-11 में जगह मिली है।
भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से हराया था। उस मैच मेंभारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने 56, ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 59 और ध्रुव जोरेल ने 52 रन की पारी खेली थी। जापान पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका पहला मैच शनिवार को बारिश के कारण धुल गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। इसी वजह से वह ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर है, जबकि भारत एक मैच जीतने के बाद पहले स्थान पर है।
दोनों टीमें
भारत: यशस्वी जायसवाल, कुमार कुशाग्र, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग(कप्तान), ध्रुव जोरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, शाश्वत रावत, रवि बिश्नोई, विद्याधर पाटिल, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
जापान : मार्कस थर्गेट (विकेटकीपर), शू नोगोची, नील दाते, देवाशीष साहू, कजूमाशा ताकाहाशी, इशान फरतयाल, एशले थर्गेट, कंटो डोबेल, मैक्स क्लीमेंट्स, युगांधर रिठारेकर, सोरा इचिकी।
भारत 4 बार चैम्पियन बन चुका है
अंडर-19 का यह 13वां वर्ल्ड कप है। भारतीय टीम अब तक 4, ऑस्ट्रेलिया 3, पाकिस्तान 2 के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका 1-1 बार यह खिताब जीत चुके हैं। 4 बार की विजेता भारत को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम ने पहला खिताब 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था। पिछली बार 2018 में भारत ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
भारत को न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नाइजीरिया और वेस्टइंडीज हैं। ग्रुप-सी में बांग्लादेश, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे हैं, जबकि ग्रुप-डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हैं। नाइजीरिया और जापान ने पहली बार क्वालिफाई किया है। हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। चार शहरों और आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धवन कंधे में चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर, 24 जनवरी को ऑकलैंड में पहला मैच January 20, 2020 at 09:58PM
खेल डेस्क. भारतीय ओपनर शिखर धवन कंधे की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 की सीरीज से बाहर हो गए। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए थे। इस कारण उन्होंने मैच में ओपनिंग नहीं की थी। हालांकि, बाद में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, धवन टीम के अन्य सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना नहीं हुए। उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं हुआ। सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
धवन बेंगलुरु वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पांचवें ओवर में चोटिल हुए थे। तब वे कवर में फील्डिंग कर रहे थे। एरॉन फिंच के एक शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाया था। इसी दौरान उनके कंधे मे चोट लगी और वे मेडिकल स्टाफ के साथ मैदान के बाहर चले गए। बाद में उनका एक्स-रे करवाया गया। वे टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today