![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76886794/photo-76886794.jpg)
Thursday, July 9, 2020
सिर्फ चैपल नहीं, मुझे हटाने में सभी शामिल: गांगुली July 09, 2020 at 07:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76886794/photo-76886794.jpg)
एशिया कप टलने पर लगी मुहर, अगले साल जून में होने की संभावना July 09, 2020 at 06:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76886271/photo-76886271.jpg)
होल्डर का 'सिक्स', ग्रैबियल का 'चौका', WI ने इंग्लैंड को सस्ते में रोका July 09, 2020 at 03:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076884578/photo-76884578.jpg)
कप्तान होल्डर ने जाक क्राउले (10) को पविलियन भेजकर इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा दीं। एक बार फिर मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था जो रिव्यू पर बदला गया। ओली पोप ने आते ही कवर पर चौका लगाया लेकिन उसके बाद आउट हो गए। होल्डर की गेंद पर उन्होंने विकेट के पीछे कैच थमाया।
दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवरों में 57 रन बनाए। शाई होप (5) और क्रेग (20) क्रीज पर थे। तभी खराब लाइट की वजह समय से पहले स्टंप्स की घोषणा हो गई। उसका एकमात्र विकेट जॉन कैंपबेल (28) जेम्स एंडरसन के खाते में गया।
इससे पहले इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित होता नजर आया। उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेनोन गैब्रियल और जैसन होल्डर की गेंदों का सामना नहीं कर सके। गैब्रियल ने 62 रन देकर चार और होल्डर ने 42 रन देकर छह विकेट चटकाए।
इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। एक समय पर इंग्लैंड के नौ विकेट 174 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि टीम 200 तक भी नहीं पहुंच सकेगी, लेकिन डोम बेस ने नाबाद 31 रन बनाए और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ 30 रन की साझेदारी की।
इंग्लैंड की पारी खत्म होते ही चाय का ब्रेक समय से पहले ले लिया गया। लंच से पहले स्टोक्स को 14 के स्कोर पर लॉन्ग लेग में केमार रोच ने जीवनदान नहीं दिया होता तो इंग्लैंड की हालत और खराब होती। लंच के बाद भी उन्हें 32 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब रोच की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में शामार ब्रूक्स ने उनका कैच छोड़ा। स्टोक्स और बटलर ने मिलकर 67 रन बनाए।
बटलर 35 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए जिनका कैच विकेट के पीछे शेन डोरिच ने लपका। जोफ्रा आर्चर के रूप में होल्डर ने पांचवां विकेट चटकाया। मार्क वुड उनका छठा शिकार बने जिनका कैच गली में शाई होप ने लपका। होल्डर ने 20 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट चटकाए।
इससे पहले इंग्लैंड ने कल के स्कोर एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया था। गैब्रियल ने जो डेनले को 18 के स्कोर पर आउट किया और एक फुललैंग्थ गेंद पर ही रोरी बर्न्स (30) को पविलियन भेजा। मैदानी अंपायर ने पगबाधा की अपील पर उन्हे नॉट आउट करार दिया था लेकिन रिव्यू के बाद फैसला बदल गया। उस समय तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन हो गया था।
हैपी बर्थडे सनी: टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज July 09, 2020 at 04:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76884637/photo-76884637.jpg)
जानें, जोफ्रा आर्चर टीम के किस फैसले से हैं हैरान July 09, 2020 at 02:10AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76874978/photo-76874978.jpg)
न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा- लीग की मेजबानी की खबर अफवाह, हमने इसके लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा July 09, 2020 at 03:09AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/ipl-final-1111_1594298989.png)
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) ने कहा कि उसने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी करने की पेशकश नहीं की है। बोर्ड ने इस तरह की मीडिया रिपोर्ट को अटकलबाजी करार दिया है।
एनजेडसी के प्रवक्ता रिचर्ड बुक ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा कि क्रिकेट बोर्ड की ओर से आईपीएल की मेजबानी को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है और न ही इसके आयोजन को लेकर कोई योजना है।
बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल कराना चाहता है
हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि कोरोना के कारण मार्च में अनिश्चितकाल के लिए टाले गए आईपीएल को करवाने के लिए यूएई और श्रीलंका के साथ ही न्यूजीलैंड ने भी मेजबानी के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके बाद ही बुक का यह बयान सामने आया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होने की सूरत में अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल कराना चाह रहा है।
हम चाहते हैं कि इस साल आईपीएल जरूर हो: गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक दिन पहले ही एक न्यूज चैनल से कहा था कि हम नहीं चाहते कि आईपीएल 2020 रद्द हो। हमें 35 से 40 दिन का भी समय मिलता है, तो हम आईपीएल को देश में ही कराएंगे। फिलहाल, हम यह नहीं जानते कि यह कहां होगा। आईपीएल देश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। हम चाहते हैं कि यह जरूर हो।’’
बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार
टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होगा या नहीं, इस पर गांगुली ने कहा, ‘‘अभी आईसीसी ने टूर्नामेंट को लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया है। मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन जब तक आईसीसी का कोई आधिकारिक फैसला नहीं आता, तब तक हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।’’
दो बार आईपीएल भारत के बाहर हो चुका
आईपीएल को अब तक दो बार लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर कराया जा चुका है। 2009 में टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। तब आईपीएल 5 हफ्ते और 2 दिन तक चला था। इसके बाद 2014 में टूर्नामेंट के मैच भारत के अलावा यूएई में खेले गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/ipl-final-1111_1594298989.png)
इंग्लैंड ने घातक बोलर को किया ड्रॉप, दिग्गज हैरान July 09, 2020 at 01:15AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76873928/photo-76873928.jpg)
धोनी का बर्थडे: चार्टर प्लेन से गए थे पंड्या ब्रदर्स July 09, 2020 at 01:06AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76873579/photo-76873579.jpg)
IPL 2020: न्यूजलैंड बोला- मेजबानी की खबरें झूठी July 09, 2020 at 01:15AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76873917/photo-76873917.jpg)
इंग्लैंड दौरे पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो लगाकर खेलेगी पाकिस्तान टीम, 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है July 09, 2020 at 01:11AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/cb-final_1594292871.png)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब तक टीम के लिए स्पॉन्सर नहीं ढूंढ पाया है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी जर्सी पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो लगाकर खेलेंगे। पूर्व कप्तान अफरीदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने लिखा किहमें खुशी है कि शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की किट पर होगा, क्योंकि हम पीसीबी के चैरिटी साझेदार हैं। लगातार समर्थन के लिए वसीम खान और पीसीबी को धन्यवाद। दौरे के लिए हमारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।
बीडिंग प्रोसेस में एक कंपनी ने ही रुचि दिखाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पीसीबी का एक बेवरेज कंपनी से करार खत्म हुआ है। इसके बाद बोर्ड ने नएस्पॉन्सर को ढूंढने के लिए बीडिंग प्रोसेस की थी। हालांकि, इसमें एक ही कंपनी ने रुचि दिखाई। लेकिनकंपनी ने बोर्ड के मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की उम्मीद से काफी कम राशि की पेशकश की है। सूत्र ने बताया कि कंपनी ने बोर्ड के साथ पिछले कॉन्ट्रैक्ट की राशि का सिर्फ 30 फीसदी देने की पेशकश की है।
पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन टेस्ट खेलने हैं
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट और इतने हीटी-20 मैच होंगे। पहला मैच 5 से 9 अगस्त तक ओल्ड टैफर्ड में खेला जाना है, जबकि दूसरा 13 से 17 अगस्त तक मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 21 से 25 अगस्त तक साउथैम्पटन में होना है। वहीं, तीनों टी-20 मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेजाएंगे। पहला टी-20 28 अगस्त, दूसरा 30 अगस्त और तीसरा 1 सितंबर को होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज अहम
पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस वक्त पांचवें नंबर पर है। लॉकडाउन से पहले तक पाकिस्तान टीम ने अब तक पांच टेस्ट खेले हैं। इसमें से दो जीते, दो हारे और एक ड्रॉ रहा। वहीं, चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें5 जीते हैं, तीन हारे और एक ड्रॉ रहा। वहीं, इंग्लैंडवेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/cb-final_1594292871.png)
Eng vs WI: दूसरे दिन का लाइव स्कोर और अपडेट July 09, 2020 at 12:12AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76872431/photo-76872431.jpg)
दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू, इंग्लैंड के रोरी बर्न्स और जो डेनली क्रीज पर July 09, 2020 at 12:08AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/ecag8v4waaeverr_1594284038.jpg)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड ने दूसरे दिन एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया। फिलहाल, रोरी बर्न्स और जो डेनली क्रीज पर हैं।
बारिश से बाधित इस मैच के पहले दिन 3 घंटे की देरी से टॉस हुआ था। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही डॉम सिबली के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। सिबली बगैर खाता खोले शेनन गेब्रियल की बॉल पर बोल्ड हो गए।
पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पिता बन गए हैं। वे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है।
स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग
कोरोना के कारण यह सीरीज बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। 6 हजार की क्षमता वाले रोज बाउल स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग हैं। मैच में दोनों घरेलू अंपायर। 143 साल में पहली बार टेस्ट मैच को देखने के लिए दर्शक मौजूद नहीं हैं।इस मैच के साथ 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वा
पहले दिन मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर घुटने के बल बैठे थे। सभी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। हाल ही में अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ।
इसके बाद फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा खेल जगत के सभी खिलाड़ियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेल रहे हैं।
दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/ecag8v4waaeverr_1594284038.jpg)
एशिया कप गांगुली के बयान से पाक में खलबली July 08, 2020 at 11:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76872135/photo-76872135.jpg)
युवराज सिंह ने पोस्ट किया फिटनेस वीडियो, कैफ ने लिए मजे July 08, 2020 at 10:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76870299/photo-76870299.jpg)
पाक टीम के स्पॉन्सर नहीं, अफरीदी का 'साथ' July 08, 2020 at 10:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76870422/photo-76870422.jpg)
शिखर धवन को बेटे जोरावर ने दिया 'फ्रेश लुक', क्रिकेटर से शेयर किया पोस्ट July 08, 2020 at 10:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76871177/photo-76871177.jpg)
बार्सिलोना ने एस्पनयोल को हराया, खिताब की दावेदारी मजबूत की; अब नजरें रियाल मैड्रिड की हार पर July 08, 2020 at 09:52PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/messi0_1594280155.png)
स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में बुधवार रात को बार्सिलोना ने एस्पनयोल को 1-0 से हराया। इसी के साथ टीम अब खिताबकी दावेदारी में दूसरे नंबर पर मजबूती से खड़ी है। पॉइंट टेबल में रियाल मैड्रिड 77 अंक के साथ टॉप पर है। बार्सिलोना एक पॉइंट ही पीछे है।
पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम चैम्पियन होगी
लीग में अब बार्सिलोना के 3 और रियाल के 4 मैच बाकी हैं। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टॉप पर रहने वाली टीम चैम्पियन होगी। ऐसे में बार्सिलोना खिताब पर कब्जे के लिए अगले मैचों में रियाल की हार की उम्मीद कर रही है। यदि रियाल अपने दो मैच हार जाता है तो बार्सिलोना के चैम्पियन बनने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।
टीम | मैच | जीते | हारे | ड्रॉ | पॉइंट |
रियाल मैड्रिड | 34 | 23 | 3 | 8 | 77 |
बार्सिलोना | 35 | 23 | 5 | 7 | 76 |
एटलेटिको मैड्रिड | 35 | 16 | 4 | 15 | 63 |
सेविला | 34 | 16 | 6 | 12 | 60 |
विलारियाल | 35 | 17 | 12 | 6 | 57 |
मैच में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला
मैच में अकेला गोल लुइस सुआरेज ने 56वें मिनट में किया था। मैच में अंपायर ने दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर कर दिया था। यह कार्ड बार्सिलोना के अंसु फाती को 50वें और एस्पनयोल के पोल लोजानो को 53वें मिनट में मिला था।
बार्सिलोना ने सभी ऑफिशियल टूर्नामेंट में 9 हजार गोल पूरे किए
बार्सिलोना के सभी ऑफिशियल टूर्नामेंट में 9 हजार गोल पूरे हो गए हैं। पिछले मैच में विलारियल के खिलाफ अंसु फाती के 87वें मिनट में किए गोल के साथ ही बार्सिलोना ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी। इन 9 हजार गोल में से टीम के कप्तान और 6 बार के बेलेन डि ओर विनर लियोनेल मेसी ने 630 गोल किए हैं यानी 7%। बार्सिलोना की ओर से पहला ऑफिशियल गोल अप्रैल 1909 में हुआ था। रविवार रात विलारियल के घरेलू मैदान पर हुए मुकाबले में बार्सिलोना को 4-1 से जीत दर्ज की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/messi0_1594280155.png)
मेजबान पीसीबी ने कहा- हमें एशियन क्रिकेट काउंसिल के फैसले का इंतजार, गांगुली को कुछ जानकारी हो सकती है, लेकिन हमें कुछ पता नहीं July 08, 2020 at 08:59PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/asia-cup-team-india158772219715919773561592981117_1594277665.jpeg)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि उन्हें एशिया कप रद्द होने की कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा था कि सितंबर में होने वाला एशिया कप रद्द कर दिया गया है। दरअसल, इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में ही सितंबर में होना है।
पाकिस्तान बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पीसीबी को टी-20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के टलने की जानकारी नहीं है। उसे अब तक एसीसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।’’ हालांकि, एसीसी के अध्यक्ष नजमुल हसन का अब तक कोई बयान नहीं आया है।
पीसीबी एसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा
पाकिस्तानी मीडिया में पीसीबी चीफ एहसान मनी के हवाले से लिखा- ‘‘हम अभी एशिया कप को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। वे अभी कुछ चीजों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। यह हो सकता है कि सौरव गांगुली को इस बारे में कुछ जानकारी पता हो, लेकिन मुझे अब तक कुछ पता नहीं है। अभी तक हमने एसीसी से कुछ नहीं सुना है।’’
पीसीबी ने कहा था- एशिया कप की तारीखों में बदलाव मंजूर नहीं होगा
पिछले महीने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया था। बैठक के बाद पीसीबी सीईओ वसीम खान ने कहा था कि एशिया कप तय समय पर होगा। आईपीएल के लिए एशिया कप की तारीखों में कोई बदलाव मंजूर नहीं होगा। हालांकि, पीसीबी ने श्रीलंका को एशिया कप कराने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर लंकाई बोर्ड का कोई बयान नहीं आया।
एशिया कप में 6 टीमें खेलती हैं
एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होता है।
भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/asia-cup-team-india158772219715919773561592981117_1594277665.jpeg)