![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2087693354/photo-87693354.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की कोशिश पहली बार इस फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने की होगी। न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंची है वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी। आरोन फिंच और केन विलियमसन दोनों ही ट्रोफी के साथ लौटना चाहेंगे।
![T20 World Cup Final, AUS vs NZ: ये तीन मुकाबले तय करेंगे कौन बनेगा टी20 का वर्ल्ड चैंपियन T20 World Cup Final, AUS vs NZ: ये तीन मुकाबले तय करेंगे कौन बनेगा टी20 का वर्ल्ड चैंपियन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87693354,width-255,resizemode-4/87693354.jpg)
आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। यही साल 2015 50 ओवर वर्ल्ड कप का फाइनल की दोनों टीमें हैं। इस मैच का नतीजा काफी हद तक तीन अहम मुकाबलों पर तय कर सकता है।
डेरल मिशेल बनाम मिशेल स्टार्क
![डेरल मिशेल बनाम मिशेल स्टार्क डेरल मिशेल बनाम मिशेल स्टार्क](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87693361,width-255,resizemode-4/87693361.jpg)
मिशेल ने सेमीफाइनल में कमाल की बल्लेबाजी की। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज की कोशिश अपनी उस फॉर्म को जारी रखने की होगी। उन्होंने एक छोर संभाले भी रखा और तेजी से बल्लेबाजी की। उनकी बैटिंग ही मुख्य वजह रही जब न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचीं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क की कोशिश मिशेल के प्लान को बिगाड़ने की होगी। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास रफ्तार और स्विंग का मेल है जो न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।
फोटो- टी20 वर्ल्ड कप
डेविड वॉर्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट
![डेविड वॉर्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट डेविड वॉर्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87693360,width-255,resizemode-4/87693360.jpg)
वॉर्नर अपने रंग में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया का यह धमाकेदार सलामी बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में था। वहीं दूसरी ओर ट्रेंट बोल्ट ने सेमीफाइनल में कोई विकेट नहीं लिया था। लेकिन बाएं हाथ के इस पेसर से उम्मीद की जा सकती है कि फाइनल मुकाबले में वह वॉर्नर पर भारी पड़ने का पूरा प्रयास करेगा। मैच का नतीजा काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करेगा कि क्या बोल्ट ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दे पाएंगे।
फोटो- टी20 वर्ल्ड कप
केन विलियमसन बनाम एडम जंपा
![केन विलियमसन बनाम एडम जंपा केन विलियमसन बनाम एडम जंपा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87693358,width-255,resizemode-4/87693358.jpg)
बड़े खिलाड़ी, बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। यह विलियमसन के लिए बड़ा मौका है। खास तौर पर डेवन कॉन्वे के बाहर होने के बाद विलियमसन की भूमिका और अहम हो जाती है। लेकिन यह आसान नहीं होगा। जंपा ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 12 विकेट लिए। और बीच के ओवरों में वह टीम का सबसे अहम हथियार साबित हुए हैं। यह काफी कड़ा मुकाबला हो सकता है।
फोटो- टी20 वर्ल्ड कप
कैसा है रिकॉर्ड
![कैसा है रिकॉर्ड कैसा है रिकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87693357,width-255,resizemode-4/87693357.jpg)