![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2082060117/photo-82060117.jpg)
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Match News: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुरुआत 10 ओवर तक बेहद अच्छी स्थिति में थी। उसके बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू किया।
![MI vs KKR: राहुल चहर, क्रुणाल पंड्या... मुंबई इंडियंस के वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से छीन ली जीत MI vs KKR: राहुल चहर, क्रुणाल पंड्या... मुंबई इंडियंस के वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से छीन ली जीत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82060117,width-255,resizemode-4/82060117.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स को अब शायद समझ आ जाए कि जल्दबाजी का क्या नतीजा होता है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उसके बल्लेबाजों ने एक के बाद एक गलतियां की। नतीजा सिर्फ 153 रनों का आसान सा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाए। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में KKR को सिर्फ 142 रन बनाने दिए।
मुंबई इंडियंस की कोलकाता नाइट राइडर्स पर इस प्रत्याशित जीत की दो वजहें प्रमुख रहीं। पहली तो MI की कसी हुई गेंदबाजी और दूसरे KKR के बल्लेबाजों का बेतरतीब शॉट सिलेक्शन। आइए जानते हैं कल मुंबई की जीत के हीरो कौन-कौन खिलाड़ी रहे।
राहुल चहर की कातिलाना गेंदबाजी
![राहुल चहर की कातिलाना गेंदबाजी राहुल चहर की कातिलाना गेंदबाजी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82060379,width-255,resizemode-4/82060379.jpg)
KKR की तरफ से जब आंद्रे रसेल ने 5 विकेट झटके तो लगा था कि अब MI मैच नहीं बचा पाएगी। मगर राहुल चहर के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल को 33 के निजी स्कोर पर चलता किया। फिर अगले ओवर में राहुल त्रिपाठी को निपटा दिया।
KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन को भी चहर ने शिकार बनाया। यही नहीं, सबसे खतरनाक लग रहे नीतीश राणा को भी चहर ने 15वें ओवर में स्टंप करा दिया। अपने 4 ओवर में राहुल चहर ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
क्रुणाल पंड्या की कंजूसी ने KKR पर बनाया दबाव
![क्रुणाल पंड्या की कंजूसी ने KKR पर बनाया दबाव क्रुणाल पंड्या की कंजूसी ने KKR पर बनाया दबाव](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82060377,width-255,resizemode-4/82060377.jpg)
एक तरफ राहुल चहर KKR के विकेट उखाड़ने में लगे थे, क्रुणाल पंड्या बेहद शातिराना तरीके से उन्हें रन बनाने से रोक रहे थे। क्रुणाल ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 13 रन दिए। नतीजा ये हुआ कि KKR के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता चला गया और वे ऊलजुलूल शॉट खेलने लगे।
बुमराह ने आखिरी दो ओवर में पिला दिया पानी
![बुमराह ने आखिरी दो ओवर में पिला दिया पानी बुमराह ने आखिरी दो ओवर में पिला दिया पानी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82060373,width-255,resizemode-4/82060373.jpg)
जसप्रीत बुमराह को डेथ ओवर्स में धारदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। मंगलवार को उन्होंने फिर ऐसा ही किया। 17वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और 19वें ओवर में सिर्फ चार रन। इससे KKR को आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 15 रन बनाने का टारगेट मिला। आखिरी ओवर में और कमाल देखने को मिला।
ट्रेंट बोल्ट का शानदार आखिरी ओवर
![ट्रेंट बोल्ट का शानदार आखिरी ओवर ट्रेंट बोल्ट का शानदार आखिरी ओवर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82060375,width-255,resizemode-4/82060375.jpg)
आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट के सामने आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज थे। बोल्ड ने पहली और दूसरी गेंद पर सिंगल दिया। तीसरी गेंद पर रसेल ने कैच उठा दिया जिसे बोल्ट ने ही लपक लिया। अगली गेंद पर पैट कमिंस बोल्ड हो गए और इसी के साथ KKR की हार तय हो गई। हरभजन सिंह ने बोल्ट की हैट्रिक नहीं होने दी।
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा न होते तो...
![सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा न होते तो... सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा न होते तो...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82060372,width-255,resizemode-4/82060372.jpg)
बल्लेबाजी में MI की हालत खस्ता रही। केवल कप्तान रोहित शर्मा (32 गेंद में 43 रन) और सूर्यकुमार यादव (36 गेंद में 56 रन) ही चल सके। अगर ये दोनों इतने रन न बनाते तो मुंबई की आईपीएल 2021 में लगातार दूसरी हार तय थी।
82059283