Saturday, May 15, 2021
Italian Open : जोकोविच और नडाल में फाइनल शो, 57वीं बार होंगे आमने सामने May 15, 2021 at 06:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82675018/photo-82675018.jpg)
रोम दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को कड़े मुकाबले में स्थानीय दावेदार लोरेंजो सोनेगो को तीन सेट में हराकर इटैलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली। खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल से होगा। जोकोविच ने कड़े मुकाबले में सोनेगो को 6-3, 6-7, 6-2 से हराया। जोकोविच की नजरें अब रविवार को रोम में छठा खिताब जीतने पर टिकी होंगी लेकिन उनके सामने नडाल की कड़ी चुनौती होगी। नडाल को एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका के रेली ओपेलका के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। स्पेन के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दूसरे वरीय नडाल ने ओपेलका को 6-4, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 9 बार के चैंपियन राफेल नडाल 12वीं बार इटैलियन ओपन फाइनल में पहुंचे हैं। नडाल सर्बियाई स्टार जोकोविच के एटीपी टूर पर सबसे अधिक मास्टर्स 1000 खिताब की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इस समय नडाल बेहतरीन फॉर्म में हैं। नडाल और जोकोविच 57वीं बार आमने सामने होंगे।
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अंग्रेज कप्तान ने ठोकी ताल, किया ये बड़ा कमाल May 15, 2021 at 06:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82675048/photo-82675048.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इंडिया को इस दौरे पर पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ना है। इसके बाद विराट कोहली एंड कंपनी मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं। कप्तान जो रूट (Joe Root) यॉर्कशायर के लिए खेल रहे हैं। रूट ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ पहली पारी में 99 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 199 गेंदों पर 6 चौके लगाए। उन्हें पेसर डेन डाउथवेट ने बोल्ड कर शतक से वंचित कर दिया। रूट की शानदार पारी के दम पर यॉर्कशायर ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ पहली पारी में 230 रन का स्कोर खड़ा किया। यॉर्कशायर को पहली पारी में अच्छी बढ़त मिली। एक ओर जहां यॉर्कशायर के बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवा रहे थे वहीं दूसरी ओर रूट खूंटा गाड़े क्रीज पर खड़े थे। रूट ने इस साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन जो रूट ने इस दौरान साल 2021 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं जिन्होंने इस साल अब तक 10 मैचों में 853 रन बनाए हैं। माइकल नेसर ने गेंद से बरपाया कहर दक्षिण अफ्रीका में जन्में और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने पहली पारी में यॉर्कशायर के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 31 साल के नेसर ने 15 ओवर की गेंदबाजी में 5 ओवर मेडन डालते हुए 39 रन खर्च कर 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। ग्लेमोर्गन की हालत खराब ग्लेमोर्गन ने पहली पारी में 149 रन बनाए। दूसरी पारी में ग्लेमोर्गन की टीम 108 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है। उसने यॉर्कशायर पर अब तक 27 रन की बढ़त बना ली है। ओपनर डेविड लॉयड 40 और किरन कार्लसन 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
मिलिए, जडेजा के '22 एकड़ के एंटरटेनर' से, माइकल वॉन ने कुछ यूं किया रिएक्ट May 15, 2021 at 05:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82674354/photo-82674354.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अपने घर पर हैं। जडेजा ने इस दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जिसमें वह आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं। बाएं हाथ के इस लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोड़े के साथ तीन फोटो अपलोड किए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया फैंस को इसे 22 एकड़ का एंटरटेनर बताकर पेश किया। जडेजा ने कैप्शन लिखा, '22 एकड़ एंटरटेनर।' जडेजा का यह पोस्ट केवल उनके फैंस का ध्यान ही नहीं आकर्षित नहीं किया बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी हार्ट वाले तीन इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया। जडेजा ने हाल में इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2021 Final) के लिए भी टीम इंडिया में जगह दी गई है। भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद मेजबान इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले घरेलू सीरीज जडेजा चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके थे। उन्हें यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी। इस ऑलराउंडर ने चोट के बाद आईपीएल 2021 के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। आईपीएल में दिखाया दमदार प्रदर्शन जडेजा ने आईपीएल 2021 (IPL 2021)में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए ऑलराउंड खेल का नमूना पेश किया। उन्होंने बैटिंग, फील्डिंग और बोलिंग यानी तीनों डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। जडेजा के ऑलराउंड खेल की बदौलत चेन्नई को कई मैचों में जीत मिली।
शाहरुख खान से इंप्रेस हुए सहवाग, इस ऑलराउंडर से की तुलना, बोले-T20 में ठोक सकते हैं सेंचुरी May 15, 2021 at 04:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82673931/photo-82673931.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलने वाले तमिलनाडु के बिग हिटर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से बेहद प्रभावित हैं। सहवाग का कहना है कि शाहरुख उन्हें युवा कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की याद दिलाते हैं। शाहरुख को आईपीएल 2021 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 25 वर्षीय इस उदीयमान खिलाड़ी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था। कड़े बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। शाहरुख ने आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने इस दौरान निडर होकर अपना प्रदर्शन किया। आईपीएल 2021 में कुल 107 रन बनाए शाहरुख का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 36 गेंदों पर 47 रन रहा जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए थे। हालांकि इस मुकाबले को पंजाब किंग्स टीम हार गई थी। शाहरुख ने इस आईपीएल में 6*, 47, 15*, 22, 13, 0 और 4 का स्कोर किया। उन्होंने 8 मैचों में कुल 107 रन बनाए। सहवाग को उम्मीद है कि शाहरुख जल्द ही बड़ी पारी भी खेलेंगे। वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, ' वह मुझे युवा पोलार्ड की याद दिलाते हैं। जब वह आईपीएल में आए थे। हर कोई उनकी ओर भाग रहा था क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच को जिता सकते हैं और बड़े बड़े शॉट खेल सकते हैं। शाहरुख के पास भी उसी तरह की क्वालिटी है।' घरेलू क्रिकेट में किया था धमाल शाहरुख ने इस साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में 200 से अधिक रन बनाए थे जबकि विजय हजारे ट्रोफी में उन्होंने 5 मैचों में 198 रन बनाए। सहवाग का मानना है कि यदि शाहरुख को बैटिंग क्रम में प्रमोट किया जाता है तो वह पंजाब के लिए शतक जड़ सकते हैं। सेंचुरी लगा सकते हैं शाहरुख खान बकौल सहवाग, ' यदि उन्हें बैटिंग में ऊपर भेजा जाता है तो वह सेंचुरी लगा सकते हैं। वह इस तरह के बल्लेबाज हैं जिनके लिए यह मायने नहीं रखता कि पिछले गेंद पर क्या हुआ था। कई बल्लेबाज ऐसा सोचते हैं कि मैंने पिछली गेंद को नहीं मार पाया और गेंद घूम गई। लेकिन जो पिछली गेंद के बारे में नहीं सोचते उनकी सफलता के दर कहीं ज्यादा है।' पंजाब को 3 मैचों में जीत मिली थी पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 में 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही थी। पंजाब को 8 मैचों में से 3 में जीत मिली थी। आईपीएल को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया।
कोरोना से वेदा ने मां-बहन को खोया, पूर्व क्रिकेटर ने लगाए BCCI पर गंभीर आरोप May 15, 2021 at 12:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82656550/photo-82656550.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने परिवार के दो सदस्यों के निधन के बाद भी से ना तो कोई संपर्क किया ना यह बताना सही समझा कि आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इस शोकाकुल खिलाड़ी के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है। इस महीने की शुरुआत में मध्यक्रम की इस बल्लेबाज की बहन वत्सला शिवकुमार का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया था। इससे दो सप्ताह पहले उनकी मां की भी कोविड से मौत हुई। अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय महिला टीम में वेदा को जगह नहीं दी गई है। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) हॉल ऑफ फेम में शामिल स्टालेकर इस मामले से निपटने के तरीके पर बीसीसीआई के रवैये से खुश नहीं है। स्टालेकर ने ट्विटर पर लिखा, 'आगामी श्रृंखला के लिए वेदा का चयन नहीं करना उनके दृष्टिकोण से उचित हो सकता है, मुझे सबसे ज्यादा निराशा इस बात की है कि एक अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में उन से बीसीसीआई ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। बीसीसीआई ने यह भी पता नहीं किया कि वह मौजूदा स्थिति का सामना कैसे कर रही है। एक अच्छे संघ को खिलाड़ियों का बेहतर तरीके से ध्यान रखना चाहिये। उसे सिर्फ किसी भी कीमत पर मैच करने पर ध्यान नहीं देना चाहिए। यह काफी निराशाजनक है।' बेंगलुरु की 28 साल की वेदा ने दो सप्ताह के अंदर मां और बहन को खोने के बाद भावुक श्रद्धांजलि दी थी। भारत के लिए 48 एकदिवसीय और 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली वेदा सोशल मीडिया के जारिये कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद कर रही है। एकदिवसीय क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट चटकाने वाली पहली महिला खिलाड़ी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय महिला टीम के लिए भी खिलाड़ियों का एक संघ (प्लेयर्स एसोसिएशन) बने।
कोविड-19 बायो बबल के 'खौफ' से बचने के लिए इंग्लैंड ने अपनाया यह तरीका May 15, 2021 at 02:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82659185/photo-82659185.jpg)
लंदनइंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के समय बायो बबल शब्द का इस्तेमाल करने की बजाय टीम इन्वायरमेंट शब्द इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम का मानना है कि इससे बायो बबल से जो निगेटिव बाती जुड़ी हुई है, वह दूर होगा और साथ ही खिलाड़ी कैंप में रहने के दौरान सुरक्षित और आरामदायक महसूस करेंगे। द गार्जियन एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत के साथ सीरीज के खत्म होने के दो महीने के गैप के बाद और आईपीएल में शामिल रहे खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी रहने की संभावना है। इस देखते हुए क्रिस सिल्वरवुड का कोचिंग स्टाफ ने टीम बबल की जगह पर टीम इन्वायरमेंट शब्द का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है।’ रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन उम्मीद है कि इससे उन्हें आगे मदद मिलेगी।
इरफान पठान ने दिखाया बड़ा दिल, अपनी इस कमाई का सारा हिस्सा करेंगे दान May 15, 2021 at 01:13AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82657418/photo-82657418.jpg)
नई दिल्लीकोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे देश को बचाने के लिए कई क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। बड़ौदा के इस पूर्व खिलाड़ी ने ऐलान किया कि वह सोशल मीडिया अभियान से की गई अपनी सारी कमाई को चैरिटी में लगा देंगे। पिता भी महबूब खान भी देते हैं साथवैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब इरफान ने इस तरह मदद का हाथ बढ़ाया हो, इससे पहले भी वह अपने बड़े भाई यूसुफ के साथ मिलकर दक्षिणी दिल्ली स्थित पठान क्रिकेट एकेडमी में कोरोना प्रभावितों को मुफ्त में खाना मुहैया करवा रहे हैं। साथ ही साथ पठान बंधुओं के पिता महमूद खान भी अपने ट्रस्ट के जरिए बड़ौदा में कोविड मरीजों की सेवा कर रहे हैं। पिछले साल भी की थी मददक्रिकेटर भाइयों की यह जोड़ी अबतक 90 हजार परिवारों की मदद कर चुकी हैं। साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पठान परिवार आगे आया था। तब अपने गृहनगर बड़ौदा में ही चार हजार मास्क वितरित किए गए थे ताकि लोग खुद को सुरक्षित रख सके। पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके इसलिए विटमिन सी की गोलियां भी बांटी गई थीं। केरल बाढ़ के दौरान भी आगे आए थे न केवल कोरोना महामारी बल्कि समय-समय पर इरफान और यूसुफ जनसेवा का कार्य करते रहते हैं। 2018 में केरल बाढ़ के दौरान, उन्होंने राज्य में प्रभावित लोगों के लिए दवाओं, भोजन, इनरवियर, चप्पल, लुंगी, कंबल जैसी बुनियादी जरूरतों सहित बाढ़ राहत सामग्री की व्यवस्था भी की थी।
'सर' जडेजा की नुकीली दाढ़ी के फैन हुए उथप्पा, तस्वीर के साथ किया ऐसा धांसू कॉमेंट May 15, 2021 at 01:57AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82658291/photo-82658291.jpg)
नई दिल्लीरोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र में नई टीम में शामिल हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। अपनी पसंदीदा फ्रैंचाइजी में जाने के बाद से वह सोशल मीडिया पर कहीं अधिक ऐक्टिव रहने लगे हैं। अक्सर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह और जडेजा CSK की जर्सी में किसी मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं। यह तस्वीर प्रैक्टिस सेशल के दौरान की है। ओपनर बल्लेबाज उथप्पा ने तस्वीर के साथ जड्डू को इंस्टाग्राम टिप्स के लिए थैंक्स तो कहा ही साथ ही पॉइंटी दाढ़ी को लेकर जानकारी मांगी। उन्होंने लिखा- जड्डू अपने अद्भुत ऐथलेटिक खेल के साथ मैदान पर देखना हमेशा खुशी की बात होती है और पिछले 2 वर्षों में आपने अपने खेल को जिस अंदाज में डेवलप किया है वह शानदान है। मैदान पर और बाहर दोनों जगह एक महान इंसान। उन्होंने आगे लिखा- इंस्टाग्राम टिप्स के लिए धन्यवाद। हम जल्द ही मिलेंगे और शायद आप मुझे दिखा सकते हैं कि आप अपनी नुकीली दाढ़ी को कैसे बनाए रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोजी भी शेयर की। इस पर जडेजा ने भी रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा- हाहाहाहाह रॉबी भाई दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि, आपके हैशटैग पसंद आए। बता दें कि उथप्पा ने हैशटैग के रूप में #ravindrajadeja #sirjadeja #WhistlePodu #robinuthappa #YellowArmy #CSK #SuperFam #India #IPL #chennai #Brothers #Jaddu #Practicesesh #beardtalks #Yellove #Socialmediatips #beardking इतनी सारी बातें डाली थीं।
IPL: 38 ऑस्ट्रेलियाई कब कैसे पहुंचेंगे स्वदेश और कौन उठाएगा खर्च? जानिए सबकुछ May 15, 2021 at 12:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82657024/photo-82657024.jpg)
सिडनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी है। वे अगले एक या दो दिन में स्वदेश लौट सकते हैं। वे स्वदेश पहुंचने के बाद सिडनी में क्वारंटीन में रहेंगे और इस दौरान बीसीसीआई उनका खर्च वहन करेगी। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव चले गए थे क्योंकि उनकी सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, सदस्य और सपोर्ट स्टाफ शनिवार या रविवार को सिडनी पहुंच सकते हैं। सिडनी मॉनिंर्ग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्वदेश लौटने पर बीसीसीआई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, सदस्य और स्पोर्ट स्टाफ के यात्रा और क्वारंटीन से जुड़ी खर्च वहन करेगी। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों सहित कुल 38 ऑस्ट्रेलियाई मालदीव चले गए थे।
BCCI ने इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों के लिए रखी ये शर्त, मुंबई पहुंचने से पहले करना होगा ये काम May 14, 2021 at 11:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82655455/photo-82655455.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहां उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final 2021) का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस दौरे के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है। भारतीय खिलाड़ियों को 19 मई को मुंबई पहुंचना है। मुंबई आने से पहले खिलाड़ियों का तीन बार आरटी पीसीआर (RT-PCR tests) टेस्ट होगा। एएनआई के मुताबिक, ' खिलाड़ियों को तीनों आरटी पीसीआर टेस्ट उनके घर पर होंगे। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह 19 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को 14 दिन भारत में ही क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद वह 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।' इंग्लैंड रवाना होने से पहले लगभग सभी खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज भारत में लग जाएगा। इसके बाद दूसरा डोज इंग्लैंड में लगने की उम्मीद है। जडेजा और हनुमा विहारी की हुई वापसी फिटनेस समस्याओं से पार पा चुके हरफनमौला रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी की है। चयनकर्ताओं ने अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नगवासवाला को भी स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखा है। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के बाद), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के बाद) स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला।
महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रमन बोले-मुझे बदनाम करने का चल रहा अभियान May 14, 2021 at 10:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82655035/photo-82655035.jpg)
नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद से हटाए गए डब्ल्यू वी रमन ने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रमन ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ और गांगुली को भेजे पत्र में रमन ने लिखा कि बतौर कोच उनके नाकाबिल होने के अलावा किसी और कारणों से उनकी दावेदारी खारिज की गई है तो यह 'काफी चिंताजनक' है। एक हैरानी भरे फैसले में क्रिकेट सलाहकार समिति ने रमन की बजाय रमेश पोवार को महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुना। रमन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। रमन ने पत्र में लिखा , 'मेरा मानना है कि मेरे काम करने के तौर तरीकों को लेकर आपको अलग अलग राय दी गई होगी। उनका मेरी दावेदारी पर कितना असर पड़ा , यह बात करना अब बेमानी है। महत्वपूर्ण यह है कि कलंकित करने वाले इस अभियान ने कुछ बीसीसीआई अधिकारियों का अवांछित ध्यान खींचा है जिस पर स्थायी रोक लगाए जाने की जरूरत है। अगर आपको या किसी पदाधिकारी को सफाई देने की जरूरत है तो मैं इसके लिए तैयार हूं ।' बकौल रमन, 'अगर बतौर कोच मेरे नाकाबिल रहने के अलावा किसी और कारण से मेरी दावेदारी खारिज की गई तो उस फैसले पर कोई बहस नहीं हो सकती। लेकिन चिंताजनक यह है कि मेरी दावेदारी अन्य कारणों से खारिज की गई। खास तौर पर उन लोगों के आरोपों की वजह से जिनका फोकस भारतीय महिला टीम के कल्याण और देश के गौरव की बजाय अपने निजी लक्ष्य हासिल करने पर था।' रमन ने अपने पत्र में किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन समझा जा रहा है कि वह टीम में स्टार संस्कृति के बारे में लिख रहे थे। उनका मानना है कि इससे भलाई की बजाय बुरा अधिक हुआ है। उन्होंने कहा , 'अपने 20 साल के कोचिंग कैरियर में मैंने हमेशा ऐसी टीम संस्कृति तैयार की है जिसमें टीम पहले आती है और कोई खिलाड़ी टीम या खेल से बड़ा नहीं है।' उन्होंने कहा ,'अब समय आ गया है कि आप जैसे दो लीजैंड महिला क्रिकेट को बचाएं क्योंकि ऐसा नहीं करने पर चीजें गलत दिशा में चली जाएंगी। मेरे पास महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिए सुझाव है और अगर आप इच्छुक हों तो आपके साथ साझा करना चाहूंगा।'
इंग्लैंड के IPL खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिलना मुश्किल May 14, 2021 at 08:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82653125/photo-82653125.jpg)
लंदन इंग्लैंड के आईपीएल क्रिकेटरों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिलना मुश्किल है क्योंकि बोर्ड अभ्यास के बिना उन्हें क्वारंटीन से सीधे टेस्ट खेलने के लिए नहीं उतारना चाहता। इसके मायने हैं कि जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, सैम करन और मोईन अली जैसे खिलाड़ी दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे। उनका क्वारंटीन इस सप्ताह के आखिर में खत्म होगा जबकि लॉडर्स पर पहला टेस्ट शुरू होने में दो सप्ताह ही बचे हैं। बीबीसी स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'आईपीएल खिलाड़ियों के लिए समय बहुत कम बचा है। इसके मायने हैं कि ओली रॉबिनसन, क्रेग ओवरटन और जेम्स ब्रासे जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।' 'द इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के अनुसार, 'टेस्ट क्रिकेट का अभ्यास नहीं मिल पाना चिंता का सबब है। वहीं दूसरे खिलाड़ी कई सप्ताह से काउंटी चैम्पियनशिप खेल रहे हैं।' मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड मंगलवार को चयन समिति की बैठक बुलाएंगे। इससे पहले इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने संकेत दिया था कि निलंबित आईपीएल से लौटे खिलाड़ियों का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलना कठिन है। आईपीएल में इंग्लैंड के 11 क्रिकेटरों ने भाग लिया था। आईपीएल बायो बबल में कोरोना संक्रमण के कारण चार मई को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
आर्चर ने फेंका ऐसा बाउंसर जिसे देख बल्लेबाज का बिगड़ा संतुलन, पैर लड़खड़ाया और फिर... May 14, 2021 at 09:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82654182/photo-82654182.jpg)
नई दिल्ली अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की काउंटी क्रिकेट में वापसी अब तक बेहतरीन रही है। इंग्लैंड के इस पेसर ने केंट के खिलाफ जारी काउंटी चैंपियनिशप के तहत खेले जा रहे ग्रुप 3 के मुकाबले में ससेक्स की ओर से अब तक 3 विकेट झटक चुके हैं। आर्चर ने पहली पारी में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक सफलता मिली है। काउंटी में आर्चर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके एक खतरनाक बाउंसर का विडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ससेक्स काउंटी क्लब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस मैच का एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें जोफ्रा आर्चर की एक खतरनाक बाउंसर पर बल्लेबाज जैक लिनिंग बचने के चक्कर में गिर जाते हैं। दरअसल, आर्चर ने जब गेंद डाली तो बल्लेबाज को लगा कि वह आसानी से उसे छोड़कर नीचे बैठ जाएंगे। लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि डक करने की कोशिश में बल्लेबाज का पैर लड़खड़ा गया और वह गिर गया। तब नेट्स प्रैक्टिस में गिरा था बल्लेबाज इससे पहले भी नेट प्रैक्टिस में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बल्लेबाज खुद को बचाने के लिए नीचे गिर गया था। आर्चर के क्लब ससेक्स ने नेट सेशन का भी वीडियो कुछ दिन पहले अपलोड किया था। चोट की वजह से आईपीएल 2021 में नहीं खेल सके आर्चर आर्चर भारत के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में गेंदबाजी कर रहे थे। वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके थे। आईपीएल को बीच सत्र में ही स्थगित कर दिया गया है। आर्चर ससेक्स और इंग्लैंड मेडिकल टीम के साथ फिट होने के लिए काम कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
IPL शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने कोविड-19 का टीका लगवाने से किया था इनकार May 14, 2021 at 09:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82653681/photo-82653681.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कड़े बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को टूर्नामेंट को बीच में ही रोकने का फैसला लिया था। मौजूदा आईपीएल में कुल 29 मैच खेले गए जबकि 31 मैच खेले जाने बाकी हैं। ऐसे में अब खबर यह आ रही है कि इस टी20 लीग के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था। हाल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था। 32 वर्षीय कोहली ने लोगों से अपील की थी कि जितना जल्दी हो सके वह भी खुद को वैक्सीनेट करा लें। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ' जब फ्रैंचाइजी ने कोरोना की वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने का ऑफर दिया तो कई खिलाड़ियों ने इससे इनकार कर दिया था। यह कोई गलती नहीं थी बल्कि जागरूकता की कमी थी।' रिपोर्ट की मानें तो खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच जागरूकता की कमी थी। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ' खिलाड़ियों को लगा कि वह बायो बबल में सुरक्षित हैं और उन्हें वैक्सीन लगवाने की कोई जरूरत नहीं है। फ्रैंचाइजी ने भी ज्यादा दबाव नहीं दिया। इसके बाद अचानक सभी चीजें कंट्रोल से बाहर हो गईं।' होने के बाद इन खिलाड़ियों ने लगवाया कोरोना का टीका भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी कोरोना के टीके का पहला डोज ले लिया है। हालांकि अब तक अधिकतर भारतीय खिलाड़ी खुद को वैक्सीनेट करा चुके हैं जिनमें कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर आदि शामिल हैं।
नडाल ने ज्वेरेव से मैड्रिड का 'बदला' रोम में लिया, कटाया सेमीफाइनल का टिकट May 14, 2021 at 06:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82651831/photo-82651831.jpg)
रोम स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ दिया है। नडाल ने इटैलियन ओपन टेनिस क्वॉर्टर फाइनल में ज्वेरेव को 6 -3, 6 -4 से हराया। ज्वेरेव ने एक सप्ताह पहले ही नडाल को मैड्रिड ओपन में सीधे सेटों में हराया था। नडाल ने जीत के बाद कहा , 'मैं मैड्रिड ओपन की तुलना में बेहतर खेला। हालात भी अलग थे।' अब उनका सामना अमेरिका के रीली ओपेलका से होगा जिसने अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस को 7-5, 7-6 से हराकर पहली बार मास्टर्स सेमीफाइनल में जगह बनाई। नोवाक जोकोविच और स्टेफानोस सिटसिपास के बीच क्वॉर्टर फाइनल बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा उस समय सिटसिपास 6 -4, 2-1 से आगे थे। एक अन्य क्वार्टर फाइनल आंद्रेइ रूबलेव और लोरेंजो सोनेगो के बीच होगा। महिला वर्गमें शीर्ष वरीयता प्राप्त एशले बार्टी को कोको गॉ के खिलाफ मैच में 6 -4, 2-1 से आगे रहने के बावजूद दाहिने हाथ में चोट के कारण कोर्ट छोड़ना पड़ा। गॉ का सामना सेमीफाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन इगा स्वियातेक या दो बार की रोम चैम्पियन एलिना स्वितोलिना से होगा। 2019 की चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको को 4 -6, 7-5, 7-6 से हराया। अब उनका सामना पेट्रा मार्टिच से होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)