Saturday, June 26, 2021
WI v SA 1st T20 : फ्लेचर, गेल और रसल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, विंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराया June 26, 2021 at 05:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83886781/photo-83886781.jpg)
नई दिल्ली इविन लुइस (Evin Lewis) की 35 गेंदों पर खेली गई 71 रन की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका (West Indies vs South Africa T20 Series) को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ग्रेनेडा के सेंट जॉर्ज स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रासी वान डर डुसन ने 38 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान विंडीज टीम ने 30 गेंद बाकी रहते 2 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले लुइस ने अपनी विस्फोटक पारी में 7 छक्के और 4 चौके जड़े। लुइस और गेल ने रखी जीत की नींव लुइस ने (Andre Fletcher) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। फ्लेचर ने 19 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। लुइस ने क्रिस गेल (Chris Gayle) के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। गेल 24 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान गेल ने 3 छक्के और एक चौका लगाया। गेल ओर रसल ने संभाली पारी लुइस के आउट होने के बाद गेल और आंद्रे रसल (Andre Russell) ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 37 रन की साझेदारी कर विंडीज को धमाकेदार जीत दिलाई। रसल 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और एक चौका लगाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र सफलता तबरेज शम्सी को हासिल हुई। ब्रावो और एलन ने झटके 2-2 विकेट इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डुसन के नाबाद अर्धशतक के दम पर 160 रन बनाए थे। उसकी ओर से डुसन ने 38 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। डुसन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एंकर की भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डि कॉक ने 24 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से फेबियन एलन और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने दो दो विकेट निकाले। जेसन होल्डर और रसल के खाते में एक एक विकेट गया।
सानिया मिर्जा के लिए मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी नहीं थी आसान June 26, 2021 at 04:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83886403/photo-83886403.jpg)
नई दिल्ली भारतीय महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अगले महीने तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में अंकिता रैना (Ankita Raina) के साथ जोड़ी बनाकर महिला युगल वर्ग में उतरेंगी। इससे पहले सानिया को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में खेलना है जहां उनकी जोड़ीदार अमेरिका की बेथानी माटेक सेंड्स होंगी। विंबलडन (Wimbledon) की शुरुआत रविवार या यानी आज से हो रही है। सानिया 2015 में विंबलडन के महिला युगल वर्ग में चैंपियन रह चुकी हैं। साल 2018 में मां बनने के बाद सानिया ने पिछले साल जनवरी में कोर्ट पर वापसी की थी। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सानिया ने कहा, ' मैं विंबलडन में बेथानी माटेक सेंड्स के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। इस जगह से मेरी कई यादे जुड़ी हुई हैं।' 34 वर्षीय सानिया चौथी बार ओलिंपिक में हिस्सा लेंगी। वह तोक्यो में उतरने के साथ ही चार बार ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन जाएंगी। बकौल सानिया, ' मैं खुशकिस्मत हूं कि ओलिंपिक में मुझे 3 बार खेलने का मौका मिला। यह मेरा चौथा ओलिंपिक होगा। मां बनने के बाद ओलिंपिक में खेलना कुछ ऐसा है जिसका मैं सपना देख सकती थी। मैं वास्तव में इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं।' अंकित रैना की सिंगल्स रैंकिंग 182 है जबकि युगल में वह 95वें नंबर पर काबिज हैं। 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया इस साल ऑस्ट्रेलिया में डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली अंकिता रैना से काफी प्रभावित हैं। सानिया ने अंकिता के बारे में कहा, ' मैं उसे काफी कम उम्र से देख रही हूं। वह सीखने के लिए आतुर रहती है। वह काफी अनुशासित हैं और संभवत: यही उनकी ताकत है। वह पिछले एक साल से डब्ल्यूटीए टूर में हिस्सा ले रही हैं। वह विश्व डब्ल्स रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल हैं। मैं यह अच्छी तरह जानती हूं कि वह भी अपने पहले ओलिंपिक में खेलने को लेकर काफी उत्साहित होंगी। निश्चिततौर पर उन्हें अभी उच्च स्तर पर खेलने के लिए अनुभव की जरूरत है। लेकिन वह जिस तरह से लगातार खेल रही है उससे वह उच्च स्तर के खेल को समझती है।' 'मिक्स्ड डबल्स में उम्मीद' मेडल के बारे में सानिया ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी हम मिक्सड डब्ल्स में उम्मीद कर सकते हैं। सानिया ने कहा, ' ईमानदारी से कहूं तो जब भी हम ओलिंपिक में जाते हैं तो हमारी उम्मीद मिक्स्ड डब्ल्स में होती है। पिछली बार मैं और रोहन बोपन्ना काफी नजदीक पहुंचे थे। यदि सबकुछ ठीक रहा तो हम जरूर पदक जीतने में सफल होंगे। हम सभी जानते हैं कि हम दावेदार नहीं हैं लेकिन ओलिंपिक में कुछ भी संभव है।'
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बेस्ट प्लेइंग-XI, रोहित शामिल तो कोहली का नाम गायब June 26, 2021 at 08:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83878383/photo-83878383.jpg)
नई दिल्लीआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से भारत को हार मिली। इसके साथ ही WTC के पहले सत्र का अंत हो गया। इस टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर क्रिकइन्फो ने एक 11 प्लेयर्स की टीम तैयार की है। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाली बात यह है कि टीम में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को सिलेक्ट नहीं किया गया है। दूसरी ओर, लिस्ट में सबसे पहला नाम ओपनर रोहित शर्मा का है। अन्य भारतीयों की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना गया है, जबकि गेंदबाजों ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को जगह मिली है। इस लिस्ट से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के बाबर आजम जैसे बड़े नाम मिसिंग हैं। आइए देखते हैं किन प्लेयर्स को शामिल किया गया है... टीम में सिलेक्ट खिलाड़ी
- रोहित शर्मा (भारत)- टेस्ट: 12, रन: 1094, एवरेज: 60.77
- दिमुथ करुणरत्ने (श्रीलका)- टेस्ट: 10, रन: 999, एवरेज: 55.50
- मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- टेस्ट: 13, रन: 1675, एवरेज: 72.82
- केन विलियमसन (कप्तान, न्यूजीलैंड)- टेस्ट: 10, रन: 918, एवरेज: 61.20
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- टेस्ट: 13, रन: 1341, एवरेज: 63.85
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- टेस्ट: 17, रन: 1334, एवरेज: 56.00, विकेट: 34, बोलिंग एवरेज: 26.26
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर, भारत)- टेस्ट: 12, रन: 707, एवरेज: 39.27
- आर. अश्विन (भारत)- टेस्ट: 14, विकेट: 71, बोलिंग एवरेज: 20.33
- काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड)- टेस्ट: 7, विकेट: 43, बोलिंग एवरेज: 12.53
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- टेस्ट: 14, विकेट: 70, औसत: 21.02
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- टेस्ट: 11, विकेट: 56, औसत: 20.82
बेयरस्टो-मलान के बाद छाए विली, इंग्लैंड ने T20 सीरीज में श्रीलंका का किया सफाया June 26, 2021 at 07:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83877000/photo-83877000.jpg)
साउथम्पटनजॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की बेजोड़ बैटिंग के बाद डेविड विली की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 89 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 3-0 से एकतरफा अपने नाम कर ली। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले मैच में 8 विकेट, जबकि दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला किया। मेजबान टीम को जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने धांसू शुरुआत दी। महज 11.4 ओवरों में ही 105 रन ठोक डाले। बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से 51 रन बनाए तो डेविड मलान ने 48 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौके उड़ाते हुए 76 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 180 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज चमीरा रहे, जिन्होंने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास इंग्लिश गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बिनुरा फर्नांडा ने सबसे अधिक 20, ओशादा फार्नांडो ने 19 और निरोशन डिकविला ने 11 रन की पारी खेली। डेविड विली ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि दो विकेट सैम करन के नाम रहे।
मिताली राज करेंगी सचिन के खास रेकॉर्ड की बराबरी, बनेंगी पहली महिला क्रिकेटर June 26, 2021 at 07:32AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83877813/photo-83877813.jpg)
ब्रिस्टलभारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इतिहास रच दिया है। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बाद 22 साल तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं। तेंडुलकर 22 साल और 91 दिनों तक खेले, जबकि मिताली ने 22 साल में सिर्फ एक दिन बिताया होगा जब वह रविवार को इंग्लैंड के कप्तान हीथर नाइट के खिलाफ टॉस के लिए बाहर जाएंगी। 38 वर्षीय मिताली ने 26 जून, 1999 को आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में पदार्पण किया था। वह तब केवल 16 वर्ष की थी। 22 वर्षों के दौरान, उन्होंने 214 महिला एकदिवसीय मैचों में सात शतकों और 55 अर्धशतकों के साथ 7,098 रन बनाए हैं। जोधपुर में जन्मी यह महिला क्रिकेट में 6,000 से अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2364 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर मिताली ने कहा, 'मुझे मेरे करियर पर बधाई संदेश प्राप्त करना अच्छा लगता है। अगर मुझे एक 16 साल के बच्चे को संदेश देना है, तो मैं कहूंगी।' सचिन का ऐसा करियर सचिन ने वनडे करियर का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को किया था, जबकि आखिरी वनडे भी पाकिस्तान के ही खिलाफ खेला। यह मुकाबला 18 मार्च 2012 को बांग्लादेश के शेरे बांग्ला नैशनल स्टेडियम में खेला गया था। उनके नाम सबसे अधिक 18426 और सबसे अधिक 49 शतकों का रेकॉर्ड दर्ज है।
बुरे फंसे सुशील के साथ फोटो खिंचवाने वाले पुलिसकर्मी, विभाग ने जांच शुरू की June 26, 2021 at 03:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83872634/photo-83872634.jpg)
नई दिल्लीदिल्ली पुलिस ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखे गए अपने कर्मचारियों को लेकर जांच शुरू की है। कुमार छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की हत्या के मामले में आरोपी हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को मंडोली जेल परिसर में हुई जब कुमार को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और दिल्ली सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन की मौजूदगी में तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किया जा रहा था। कुमार और पुलिस कर्मियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं, जिसमें ये सभी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है और इसके नतीजे के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।' दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ और तीसरी बटालियन दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान के साथ दोनों विभागों के कर्मियों द्वारा सेल्फी लेने के मामले में अपनी आंतरिक जांच कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने युवा पहलवान की हत्या के मामले में शुक्रवार को कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक के लिए बढ़ा दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आमतौर पर, विचाराधीन कैदियों के मामले में जिन्हें उच्च जोखिम वाला माना जाता है, तीसरी बटालियन के कर्मियों की एक समर्पित टीम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करती है और इसका उपयोग शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है।' शुक्रवार को भी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के लिए कर्मियों को तैनात किया गया था। लेकिन उनमें से कुछ कर्मचारी अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें और सेल्फी लेते देखे गए। अधिकारी ने बताया कि यह पेशेवर व्यवहार नहीं था और मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को पेशेवर होने और वर्दी की गरिमा बनाए रखने के बारे में लगातार बताया जाता है। कुमार पर हत्या, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप हैं। आरोपी के वकील के मुताबिक उन्हें मंडोली जेल से तिहाड़ जेल नंबर 2 में शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ, कथित संपत्ति विवाद को लेकर चार और पांच मई की दरम्यानी रात को स्टेडियम में सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। बाद में धनखड़ की मौत हो गई थी।
इस युवा जोड़ी का कमाल, शूटिंग वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल किया अपने नाम June 26, 2021 at 04:25AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83873686/photo-83873686.jpg)
ओसियेक (क्रोएशिया) की भारतीय जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। प्रतियोगिता के तीसरे दिन सौरभ और मनु को स्वर्ण पदक के मुकाबले में रूस की विटालिना बातसाराशकिना और आर्टेम चेरनोयूसोव की जोड़ी से 12-16 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी 12-12 से बराबरी पर थी लेकिन अंतिम दो सीरीज गंवाने से स्वर्ण पदक से चूक गयी। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ही अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की जोड़ी कांस्य पदक के मुकाबले में गोलनौश सेबघाटोलाही और जावाद फोरोघी की ईरानी जोड़ी से 7-17 से हार गयी। लेकिन भारतीय राइफल निशानेबाजों के लिये 10 मीटर एयर मिश्रित स्पर्धा में दिन खराब रहा। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं। इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी दूसरे क्वॉलिफिकेशन दौर में पहुंची जिसमें वे 416.1 अंक के कुल स्कोर से छठे स्थान पर रहे। अंजुम मौदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी पहले क्वॉलिफाइंग की बाधा पार नहीं कर सकीं और 15वें स्थान पर हीं। सौरभ और मनु के रजत पदक से भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में तीन पदक जीत लिये हैं। इन दोनों निशानेबाजों ने पहले एक एक कांस्य पदक जीते थे। सौरभ चौधरी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शुरूआती दिन कांस्य पदक जीता था। वहीं मनु, यशस्विनी और राही सरनोबत की पिस्टल महिला टीम ने दूसरे दिन कांसा जीता था। तोक्यो ओलिंपिक से पहले यह भारतीय निशानेबाजी टीम का अंतिम टूर्नामेंट है।
श्रीजेश और दीपिका खेल रत्न के लिए नामित, हरमनप्रीत सिंह सहित 3 को अुर्जन अवॉर्ड की सिफारिश June 26, 2021 at 01:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83870384/photo-83870384.jpg)
नई दिल्लीहॉकी इंडिया ने भारतीय टीम के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश और महिला टीम की पूर्व सदस्य दीपिका के नाम प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भेजे हैं जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह समेत तीन नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजे गए हैं। तोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय टीम के सदस्य हरमनप्रीत , वंदना कटारिया और नवजोत कौर के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजे गए हैं। कोच बी जे करियप्पा और सी आर कुमार के नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए दिए गए हैं। आजीवन योगदान के लिए ध्यानचंद पुरस्कार के लिए पूर्व खिलाड़ी आर पी सिंह और एम सी संग्गाइ इबेमाल के नाम की सिफारिश की गई है। खेलरत्न पुरस्कार के लिए एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2020 के प्रदर्शन को पैमाना रखा गया है। इस दौरान श्रीजेश ने ब्रेडा में चैम्पियंस ट्रोफी 2018 में रजत पदक, 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक और एफआईएच सीरिज फाइनल भुवनेश्वर 2019 में मिले स्वर्ण पदक में अहम भूमिका निभाई। श्रीजेश को 2015 में अर्जुन और 2017 में पद्मश्री मिल चुका है। वहीं दीपिका 2018 एशियाई खेलों और 2018 एशियाई चैम्पियंस ट्रोफी में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थी। हरमनप्रीत 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वहीं वंदना कटारिया 200 से अधिक और नवजोत 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोंबम ने नामांकन के बारे में कहा, ‘पिछले साल रानी को खेलरत्न मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात थी। इस बार हम देश के दो उम्दा हॉकी खिलाड़ियों पी आर श्रीजेश और दीपिका के नाम भेज रहे हैं।’ उन्होंने कहा ,‘हॉकी इंडिया के लिए इन सभी के नामों की सिफारिश करना गर्व की बात है। हमें उनके योगदान और उपलब्धियों पर गर्व है।’
सचिन ने की भारत को हराने वाले खिलाड़ी की तारीफ, बोले- बनेगा बेस्ट ऑलराउंडर June 26, 2021 at 02:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83871376/photo-83871376.jpg)
नई दिल्लीमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का मानना है कि काइल जैमीसन के पास आने वाले दिनों में विश्व क्रिकेट में अग्रणी हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक बनने की क्षमता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले जैमीसन का न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी चैम्पियन बनाने में योगदान अहम रहा। उन्होंने मैच में 44 ओवर की गेंदबाती में 61 रन देकर सात विकेट लिए। इससे साथ ही पहली पारी में उन्होंने 21 रन भी बनाए। तेंडुलकर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘काइल जैमीसन एक शानदार ऑलराउंडर हैं। वह आगे चल कर विश्व क्रिकेट में अग्रणी ऑलराउंडरों में से एक बनेंगे।’ इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘जब मैंने उन्हें न्यूजीलैंड में पिछली बार देखा था तब उन्होंने मुझे प्रभावित किया था।' तेंडुलकर ने इसके बाद विस्तार से बताया कि इंग्लैंड की परिस्थितियों ने जैमीसन की गेंदबाजी को और भी घातक क्यों बना दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर आप उनकी गेंदबाजी को देखें तो वह काफी लंबे कद का है और स्विंग से ज्यादा वह गेंद की सीम का इस्तेमाल करना पसंद करते है। वह टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर की तुलना में अलग गेंदबाज हैं। ’ उन्होंने बताया, ‘जैमीसन जोर लगाकर गेंद को पिच पर टप्पा करते है। उसने कलाई से कोण बनाकर इनस्विंग (दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आने वाली गेंद) गेंदबाजी की। उसकी गेंदबाजी में विविधता थी और मुझे उसकी निरंतरता काफी पसंद आई।’ तेंडुलकर को जैमीसन द्वारा कद का इस्तेमाल कर बड़ा शॉट खेलने का तरीका भी पसंद आया। उन्होंने कहा, ‘विलियमसन के साथ उनकी साझेदारी न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण थी। उन्होंने पहली गेंद से आक्रमण करना चुना और अपनी लंबाई (कद) का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया। एक लंबा बल्लेबाज के लिए फ्रंट-फुट (आगे निकल कर) पर आना शानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे गेंदबाजों की लय बिगड़ी और उन्हें अपनी गेंद की लंबाई छोटी करनी पड़ी।’ भारत की बारे में उन्होंने कहा कि मैच के छठे दिन पहले घंटे के खेल में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरना निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा, ‘आखिरी दिन यह काफी जरूरी था कि पहले ड्रिंक्स ब्रेक (शुरुआती एक घंटा) तक बिना किसी नुकसान के बल्लेबाजी की जाए। इसके बाद हमारे बल्लेबाजों के पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे बाकी खिलाड़ियों को भी लगता कि वे सुरक्षित है और न्यूजीलैंड लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा। दिन की शुरूआत में अच्छी साझेदारी करना जरूरी था।’
टिम पेन ने भारत की हार के बाद न्यूजलैंड से मांगी माफी, जानें आखिर क्या है वजह June 26, 2021 at 02:44AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83871996/photo-83871996.jpg)
सिडनीऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने न्यूजीलैंड टीम से माफी मांगी है। दरअसल, उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले भारत की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन न्यूजीलैंड टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। इसके बाद उन्होंने कीवी टीम से माफी मांगी है। न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी विजेता बनने पर करीब 12 करोड़ रुपये के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप मेस मिला है। 36 वर्षीय पेन ने खिताबी मुकाबले से पहले कहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी। पेन ने कहा, ‘हम सभी कई बार गलत साबित होते हैं। मैं कीवी प्रशंसकों के निशाने पर आया था इसलिए मैंने सोचा कि ऑन एयर जाकर विनम्रता से पेश आऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। जिस तरह वे खेलते हैं, यह देखना हमेशा अच्छा लगता है। मैं तासमानिया से आता हूं जो छोटे संसाधन वाला राज्य है, इसिएल कीवी टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसा प्रदर्शन करती है मैं उसका सम्मान करता हूं।’ पेन ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की सराहना की जिन्होंने दूसरी पारी में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत पर दबाव बनाया था। पेन ने कहा, ‘केन विलियमसन की कप्तान में इन्होंने हमारे खिलाफ पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था। इन्होंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जैमीसन को लिया जिन्होंने पांचवें और छठे दिन शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा कीवी टीम के पास डेवोन कॉनवे जैसा सलामी बल्लेबाज था।’
खेल मंत्री की भावुक अपील, क्रिकेटरों की तरह ओलिंपिक ऐथलीटों का करें सपोर्ट June 26, 2021 at 02:13AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83871505/photo-83871505.jpg)
नई दिल्लीकेंद्रिय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को लोगों से देश के क्रिकेटरों की तरह ही तोक्यो ओलिंपिक में शामिल होने वाले भारत के ऐथलीटों का समर्थन करने की अपील की है। रिजिजू ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि और इसका महत्व सभी को मालूम चले। खेल देश का सबसे बड़ा सॉफ्ट पावर है।’ राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘आज मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि टीम का हर सदस्य अपनी बेस्ट फॉर्म में ट्रेनिंग ले रहा है और पदक जीत सकता है। अगर वे पदक लाने या प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं मुझे यकीन है कि वे काफी निराश होंगे।’ पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम.ए. सौम्या को भरोसा है कि भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सौम्या ने कहा, ‘हॉकी में हमारे पास विश्व के बेस्ट कोच हैं और मौजूदा दिनों में हमारे पुरुष और महिला टीम की कमान सही हाथों में है।’ इस सत्र में 2016 रियो पैरालिंपिक खेलों की रजत पदक विजेता दीपा मलिक और 2012 लंदन ओलिंपिक में शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
पुलिसवाले भी चाहते थे फोटो... स्वदेश में ऐसा ग्रैंड वेलकम देख हैरान कीवी क्रिकेटर June 26, 2021 at 01:17AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83870361/photo-83870361.jpg)
ऑकलैंडभारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीतने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्वदेश पहुंच गए हैं। हालांकि, महामारी कोरोनावायरस के कारण सामाजिक दूरी को देखते हुए खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे होटल चले गए जहां वह 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगे। एयरपोर्ट पर खिलाड़ी किसी से नहीं मिले। विनिंग टीम के सदस्य नील वैगनर (Neil Wagner) ने बताया कि जब टीम स्वदेश पहुंची तो लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। पुलिसकर्मी और एयरपोर्ट के स्टाफ सहित अन्य लोग थे जो डब्ल्यूटीसी मेस की फोटो लेना चाहते थे। तेज गेंदबाज नील वैगनर ने बाद में मीडिया से कहा, ‘सभी कुछ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हुआ जिस कारण हम लोग किसी से हाथ भी नहीं मिला सके। हमारे पास मेस था और सभी लोग फोटो लेना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘यह देखना सुखद था कि कुछ लोग समझ पा रहे थे कि इनके लिए यह क्या है। दूर से ही इन्होंने बधाई दी जो हम सभी के लिए काफी मायने रखता है।’ 50 लाख की आबादी वाले देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ट्रॉफी बहुत वर्षों बाद आई। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने 2000 में चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। वेग्नर ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कस्टम में जाऊंगा और लोग हमें बधाई देंगे। सभी लोग एक सुर में हमें बधाई दे रहे थे। यह काफी सुखद था और लोग पूछ रहे थे मेस कहां है।’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस अधिकारी भी रोक कर दूर से फोटो लेना चाहते थे। सभी के चेहरे पर हंसी देखना काफी अच्छा था।’ मेस बीजे वाटलिंग के होटल के कमरे में रखा है जिन्होंने फाइनल मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वाटलिंग ने फाइनल में पांच कैच लपके थे। वेग्नर ने कहा, ‘हमने मेस को प्लेन में शेयर किया और पूरी रात जश्न के दौरान सभी लोगों के पास बारी-बारी से मेस आया।’ उन्होंने कहा, ‘प्लेन में रॉस टेलर ने मुझे इस मेस को बाटलिंग को देने के लिए कहा। वह इसे दो सप्ताह तक आईसोलेशन के दौरान अपने पास रखेंगे।’
T20 वर्ल्ड कप यूएई होगा शिफ्ट? बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट June 26, 2021 at 12:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83870153/photo-83870153.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप को भारत से यूएई में स्थानांतरित करना पड़ सकता है। उन्होंने एएनआई से कहा, 'हमारे देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण, हम टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर सकते हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है, हम जल्द ही अंतिम निर्णय लेंगे।' इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां संस्करण भी यूएई में संपन्न होगा। आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होने वाला है और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाना है। इसका मतलब यह भी होगा कि यह टी20 विश्व कप से ठीक पहले खेला जाएगा। इससे फ्रैंचाइजी को इस बात पर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है कि क्या विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध करा पाएंगे। कुछ फ्रैंचाइजी COVID-19 प्रोटोकॉल पर कड़ी नजर रखते हुए लॉजिस्टिक्स को अंतिम रूप देने के लिए 6 जुलाई के बाद अपने अधिकारियों को यूएई में रखने की योजना बना रही हैं। दूसरी ओर, क्रिकइन्फो के अनुसार, भारत में शेड्यूल 2021 पुरुष टी 20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई में शुरू होगा, जबकि 14 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। मौजूदा योजना के मुताबिक, टी20 विश्व कप के पहले दौर को दो समूहों में बांटा जाएगा, जबकि यूएई और ओमान में खेला जाएगा।
T-20 और टेस्ट के बाद वनडे में भी डेब्यू करेंगी शेफाली, पलटवार को बेकरार भारत June 25, 2021 at 11:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83868804/photo-83868804.jpg)
ब्रिस्टलभारतीय महिला टीम रविवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच से ही मजबूत विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी, जिसमें युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा अपना वनडे पदार्पण करने को तैयार है। शेफाली ने अभी तक 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस 17 साल की बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट को अपनी ओर आकर्षित किया है, लेकिन शेफाली को दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया था जिसमें भारत को बुरी हार झेलनी पड़ी थी। टीम इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन से उस पिछली श्रृंखला की भरपाई करना चाहेगी। क्यों अहम हैं शेफाली? भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से 1-4 से हार गई थी और उस श्रृंखला में शेफाली को बाहर करने को लेकर काफी बवाल हुआ था। हालांकि रविवार को भारतीय टीम प्रबंधन के इस तरह कोई गलती नहीं करेगा, जिसे पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ उसके टेस्ट पदार्पण में 96 और 63 रन के स्कोर देखकर अब उसकी अहमियत पता चल गई है। भारतीय टीम के लिए उसकी विस्फोटकीय बल्लेबाजी निश्चित रूप से काफी महत्वपूर्ण है। टीम में कोई प्रभावी नाम नहीं उप कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़कर टीम में कोई प्रभावशाली खिलाड़ी मौजूद नही हैं और वह भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। रक्षात्मक खिलाड़ी पूनम राउत, शीर्ष क्रम में कप्तान मिताली राज के साथ शेफाली अगर फॉर्म में हो तो बल्लेबाजी में काफी अंतर पैदा कर सकती है। शेफाली ने आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, नैट स्किवर और सोफी एक्लेस्टोन को जिस तरह से खेला था, उससे निश्चित रूप से घरेलू टीम का कोचिंग स्टाफ इस हरियाणवी तूफान को रोकने की योजना बना रहा होगा। कैसा होगा टीम संयोजन? यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का संयोजन क्या रहेगा जिसकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में काफी आलोचना हुई थी। प्रिया पूनिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में इतना अच्छा नहीं कर पाई थी और भारत के पास विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय के रूप में विकल्प मौजूद है, जिन्हें घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में चुना गया है। अगर स्मृति मंधाना और शेफाली पारी का आगाज करती हैं तो इंद्राणी को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि अपने अच्छे प्रदर्शन और थोड़े बेहतर स्ट्राइक रेट के बाद पूनम राउत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेगी जिनके बाद कप्तान और उप कप्तान चौथे-पांचवें नंबर पर उतरेंगी। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का छठा स्थान निश्चित ही है और तानिया भाटिया और इंद्राणी के बीच अगर फैसला होगा तो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अपने प्रदर्शन की बदौलत तानिया दावेदार होंगी। चार गेंदबाजों में किफायती झूलन गोस्वामी का चुना जाना तय है और शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और अरूधंती रेड्डी में से दो को चुना जाएगा। युवा सनसनी स्नेह राणा भारतीय टीम ने देख लिया है कि एक्लेस्टोन ने अपनी ‘विकेट टू विकेट’ स्पिन गेंदबाजी से एकमात्र टेस्ट के दौरान कैसे परेशान किया था इसलिए एकता बिष्ट या फिर राधा यादव को तरजीह दी जा सकती है जिनके पास भी ऐसी ही गेंदबाजी करने की काबिलियत है। अगर भारत ने तीसरे स्पिनर को उतारने का फैसला किया तो स्नेह राणा अपनी बल्लेबाजी काबिलियत और प्रभावशाली ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से लेग स्पिनर पूनम यादव के सामने हो सकती हैं। पूनम यादव का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था तो स्नेह प्रबल दावेदार दिखती हैं। टीमें इस प्रकार हैं : भारतीय स्क्वॉड: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)। इंग्लैंड स्क्वॉड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट स्किवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सारा ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, एमिली अर्लोट। मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे शुरू होगा।
शुभमन ओपनर नहीं बल्कि मध्य क्रम बल्लेबाज, वीवीएस लक्ष्मण से हुई तुलना June 25, 2021 at 11:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83868614/photo-83868614.jpg)
मुंबई भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में शुभमन रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 28 तथा आठ रन बनाए थे। अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता गगन खोडा का कहना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनिंग के बजाए मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। गगन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में अपनी राय रखी। 1998 में भारत के लिए दो वनडे खेलने वाले खोड़ा की माने तो, ‘शुभमन ओपनर नहीं हैं। वह वीवीएस लक्ष्मण की तरह हैं और उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। भारत को मयंक अग्रवाल को लेना चाहिए जिन्होंने सिर्फ दो खराब मैच खेले हैं। पृथ्वी शॉ को भी एक खराब मैच के बाद टीम से बाहर किया गया था।’ 21 साल 291 दिन के शुभमन गिल ने पिछली सात पारियों में 0, 14, 11, 15*, 0, 28, 8 के स्कोर से कुल 76 रन ही बनाए हैं। 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू फिर साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका टेस्ट पदार्पण का मौका मिला था। कुल मिलाकर उन्होंने अबतक आठ टेस्ट और तीन एकदिवसीय इंटरनेशनल ही खेले हैं। गगन का मानना है कि टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में रविंद्र जडेजा की जगह एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को लेना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘भारत को एक अतिरिक्त बल्लेबाज या तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को खेलाना चाहिए था। शार्दुल ठाकुर जैसे किसी खिलाड़ी को लेना चाहिए था।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी हार के बाद कहा था कि टीम ने अंतिम एकादश में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मिस किया (एजेंसी से इनपुट के साथ)
Subscribe to:
Posts (Atom)