![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74705450/photo-74705450.jpg)
Wednesday, March 18, 2020
पॉन्टिंग को नहीं भूला है मंकीगेट कांड, दिया ये बयान March 18, 2020 at 08:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74705450/photo-74705450.jpg)
ईसीबी ने प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग रद्द की; इंग्लिश फुटबॉल लीग ने 428 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया March 18, 2020 at 07:34PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/19/ecb-match-final_1584596882.png)
खेल डेस्क. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 12 अप्रैल से शुरू होने वाले काउंटी सीजन को बचाने के लिए प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग रद्द कर दी है। ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा- यह बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि मौजूदा हालात में हम सभी तरह के प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर रहे हैं। वहीं, इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कोविड-19 की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए करीब 428 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इसके जरिए ईएफएल में निचले डिवीजन में खेल रहे क्लबों की मदद की जाएगी।
ईएफएल ने बुधवार को हुईबोर्ड मीटिंग के बाद एक बयान जारी कर कहा- मौजूदा हालात से निपटने के लिए कोई एक उपाय नहीं हो सकता है। हम हर तरह के विकल्पों पर काम कर रहे हैं। इसलिए लीग में छोटे क्लबों को फौरी आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राहत पैकेज जारी करने का फैसला लिया है। फुटबॉललीग की इस संबंध में गुरुवार को बैठक है, जिसमें भविष्य को लेकर चर्चा होगी। इस बीच, स्कॉटलैंड में एक फुटबॉल क्लब ने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी आधी करने का फैसला किया है।
ईसीबी काउंटी सीजन को छोटा कर सकता है
इधर, काउंटी सीजन को तय शेड्यूल पर कराने के लिए ईसीबी ने सभी काउंटी टीम के अधिकारियों से बुधवार को वीडियो कॉल पर बात की थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे लेकर गुरुवार को दोबारा बैठक होगी, जिसमें कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट टलने के मुद्दे पर बात होगी। ईसीबी को आशंका है कि इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सीजन पर भी कोविड-19 का प्रभाव पड़ सकता है। इसके मद्देनजर ईसीबी ने कई तरह के विकल्पों पर चर्चा की है। इसमें चैम्पिनशिप को छोटा करने और खाली स्टेडियम में मैच कराना शामिल है। ईसीबी काउंटी सीजन को सितंबर तक भी बढ़ा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका का गोल्फर कोरोनावायरस से संक्रमित
इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के गोल्फर विक्टर लैंग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, वह मैक्सिको से एक इवेंट में हिस्सा लेकर देश लौटे थे। फिलहाल, वह जोहान्सबर्ग में आईसोलेशन में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/19/ecb-match-final_1584596882.png)
कोरोना से जंग कैसे? सचिन का 'टेस्ट क्रिकेट' तरीका March 18, 2020 at 07:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74704860/photo-74704860.jpg)
जुलाई से सितंबर के बीच हो सकता है आईपीएल, बीसीसीआई विदेश में भी करा सकती है टूर्नामेंट March 18, 2020 at 06:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/19/dhoni-final_1584593083.png)
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण फिलहाल तो आईपीएल के 13वें सीजन को टाल दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई इसे कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही।रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इसके लिए जुलाई से सितंबर तक का शेड्यूल देख रहीहै। अगर सब कुछ ठीक रहा तो क्रिकेट फैंस को जुलाई से सितंबर के बीच यह टी-20 लीग देखने मिल सकती है। आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था। लेकिन 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
टूर्नामेंट को कराने के लिए बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों की शनिवार को मीटिंग भी हुई थी। उसमें प्लान बी पर भी विचार किया गया था। यानी टूर्नामेंट छोटा करने पर भी बात की गई थी। फिलहाल प्लान बी पर कोई सहमति नहीं बनी थी। लग रहा है कि बीसीसीआई प्लान 'ए' ही पूरा करना चाहता है। यानी टूर्नामेंट पूरा 60 मैचों का कराया जाए। हालांकि, उस मीटिंग में बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने फैसला किया था कि वे इस महीने के अंत तक ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति पर चलेंगे।
स्लॉट खाली मिलने पर नयाशेड्यूल तय होगा
2009 में आईपीएल द. अफ्रीका में 37 दिनों के अंदर खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन के अंदर खत्म हो गया था। अगर स्लॉट मिलता है तो आईपीएल के कुछ मैच भारत और कुछ मैच बाहर खेले जा सकते हैं। या फिर टूर्नामेंट को पूरी तरह से बाहर भी कराया जा सकता है।
एफटीपी ज्यादा व्यस्त नहीं, सितंबर में एशिया कप टी20 होना है
जुलाई से सितंबर के बीच ज्यादा क्रिकेट मैच नहीं खेले जाने हैं। सितंबर में एशिया कप टी-20 खेला जाना है। एशिया कप के अलावा भारतीय टीम को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है। इस दौरान इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। अन्य देश ज्यादा व्यस्त नहीं हैं। बीसीसीआई इन शेड्यूल को ध्यान में रखकर आईपीएल का कार्यक्रम तैयार कर सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/19/dhoni-final_1584593083.png)
ऑस्ट्रेलिया से लौटी न्यूजीलैंड टीम के सभी प्लेयर्स सेल्फ आईसोलेशन में; बोर्ड बोला- प्रधानमंत्री का आदेश है March 18, 2020 at 06:33PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/19/nz_1584591889.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटी न्यूजीलैंड टीम को 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कीवी टीम तीन मैचों की चैपल-हेडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। पहले मैच में उसे हार मिली। बाकी दो मैच रद्द कर दिए गए। कोरोनावायरस की वजह से टीम को स्वदेश लौटने को कहा गया। टीम वेलिंगटनपहुंची तो सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया।
स्टाफ और प्लेयर को ताकीद- नियमों का पालन करें
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को बताया,‘‘ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे सभी 15 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। टीम रविवार को सिडनी से वेलिंगटनपहुंची थी।’’न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पीआरओ रिचर्ड ब्रुक ने बताया, “हां, ये बात सही है कि ऑस्ट्रेलिया से लौटी हमारी टीम के सभी 15 प्लेयर्स और बाकी सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। देश लौटने पर हमने टीम और सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन का मतलब और इसकी जरूरत की जानकारी दी। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वो सेल्फ आइसोलेशन के नियमों का पालन करें। प्रधानमंत्री पहले ही इस बारे में आदेश जारी कर चुकी हैं।”
सरकार सतर्क
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने बुधवार को एक आदेश दिया। इसमें कहा गया, ‘‘विदेश यात्रा से लौटने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा। अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। इसके लिए कैबिनेट ने स्पेशल फंड भी जारी किया है।’’ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑकलैंड स्थित अपने मुख्यालय को भी अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दिया है। कर्मचारियों से कहा गया है कि वो टेलिवर्क पर फोकस करें। न्यूजीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले वनडे में 71 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/19/nz_1584591889.jpg)
कोरोना: मुश्किल में दुती चंद, तोक्यो ड्रीम को लगा झटका March 18, 2020 at 06:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74703814/photo-74703814.jpg)
IPL ही नहीं, धोनी का कमबैक भी है बड़े संकट में March 18, 2020 at 05:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74703511/photo-74703511.jpg)
क्रिकेट/ वेस्ट इंडीज ने कहा- हमारे यहां कोरोना संक्रमण कम; इंग्लैड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की मेजबानी को तैयार March 18, 2020 at 05:14PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/19/cricket_1584589809.jpg)
खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को एक प्रस्ताव दिया। इसमें कहा गया है कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों तैयार हों तो वो इनकी टेस्ट सीरीज विंडीज में कराने को तैयार है। इस ऑफर की वजह कोरोनावायरस है। दरअसल, गुरुवार तक वेस्ट इंडीज में संक्रमण के 5 मामले ही सामने आए थे। वहीं, इंग्लैंड में करीब ढाई हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। 33 की मौत हो चुकी है।पाकिस्तान को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरा करना है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट खेले जाने हैं।
जुलाई में होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही देश कोरोना संक्रमण से काफी प्रभावित हैं। गुरुवार तक पाकिस्तान में 301 मामले सामने आए। दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इंग्लैंड में करीब ढाई हजार मामले सामने आए और 33 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, विंडीज के सभी द्वीपों में कुल मिलाकर सिर्फ पांच मामले दर्ज किए गए। ऐसे में विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड को एक प्रस्ताव भेजा। इसमें कहा गया कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहें तो वो दोनों देशों की टेस्ट सीरीज अपने यहां करा सकता है।
इंग्लैंड को दो सीरीज खेलनी हैं
जून में वेस्ट इंडीज टीम इंग्लैंड दौरे पर आने वाली है। जुलाई से अगस्त के बीच यहां पाकिस्तान टीम आएगी। ब्रिटेन में कोरोना के कहर को देखते हुए लगता नहीं कि वहां हालात जल्द बेहतर होंगे। विंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जेफ ग्रोव ने ‘द गार्डियन’ अखबार से कहा, “इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। विंडीज में हालात बेहतर हैं। अगर इंग्लैंड चाहे तो हम पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज अपने देश में कराने को तैयार हैं।” ग्रोव ने ये भी कहा कि इंग्लैंड चाहे तो विंडीज टीम अपने घर में ही उसके खिलाफ सीरीज खेल सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड बोर्ड्स ने विंडीज के प्रस्ताव पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/19/cricket_1584589809.jpg)
'मौत' को हल्के में ले रहा IOC, ओलिंपिक पर अड़ा March 18, 2020 at 04:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74702558/photo-74702558.jpg)
पुणे आर्मी सेंटर में कैंप, यूं तोक्यो की तैयारी कर रहे तिरंदाज March 18, 2020 at 05:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74703027/photo-74703027.jpg)
- 4 कोटा आर्चरी में ओलिंपिक्स के लिए मिले हैं जिनमें तीन पुरुष और एक महिला वर्ग में हैं
- 16 आर्चर अभी पुणे के आर्मी सेंटर कैंप में हैं जिनमें आठ लड़के और इतनी ही लड़कियां हैं
कोरोना: सौ वर्ष पहले भी छाया था खेलों पर ऐसा संकट March 18, 2020 at 04:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74702281/photo-74702281.jpg)
कोरोना पर अश्विन- इंसान से धरती कर रही पुकार March 18, 2020 at 03:37AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74695085/photo-74695085.jpg)
कोरोना के बीच भी ऑल इंग्लैंड, साइना भड़कीं March 18, 2020 at 03:13AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74694649/photo-74694649.jpg)
निदाहास ट्रोफी में आज ही- दिनेश कार्तिक ने जड़ा था विजयी सिक्स March 18, 2020 at 02:22AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74693840/photo-74693840.jpg)
भारत से गए SA क्रिकेटर्स 14 दिन घर में बंद March 18, 2020 at 01:38AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74693007/photo-74693007.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल; सरकार ने कहा- विदेश यात्रा अपनी रिस्क पर करें, हम जिम्मेदारी नहीं लेंगे March 18, 2020 at 01:22AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/18/australia-team-final_1584528293.png)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। वहां की सरकार ने खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि इस माहौल में यात्रा करना सही नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई विदेश यात्रा करता है,तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों कोकिसी भी देश की यात्रा न करने की एडवायजरी जारी की है।सरकार ने कहा है कि यह एडवाइजरी अगले महीने भी लागू रहेगी। ऐसे में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों के भारत आने पर संदेह है।
इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी किया था। लेकिन, ताजा हालात के मद्देनजर उसने सरकार की ट्रैवल एडवायजरी का समर्थन किया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर खिलाड़ी आईपीएल खेलना ही चाहते हैं, तो खेलें। किसी अनहोनी के लिए सरकार न तो जिम्मेदार होगी और न ही खिलाड़ियों को इन्श्योरेंस का फायदा मिल सकेगा।
हर कुछ घंटों में एडवायजरी बदल रही: फिंच
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने स्थानीय रेडियो स्टेशन से हुई बातचीत में कहा कि हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि कुछ घंटों के भीतर ही ट्रैवल एडवायजरी बदली गई। आने वाले दो या तीन हफ्तों में भी इसमें बदलाव हो सकता है। ऐसे मेंप्लानिंग करना मुश्किल है। इस वक्त बस यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप खुद सुरक्षित रहें।इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी उपायों पर अमल करें।
पैट कमिंस सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल के 13वें सीजन में 8 टीमों में कुल 64 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा 17 ऑस्ट्रेलिया के हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ मेंबिके थे। वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वालेविदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा था।
विदेशी खिलाड़ियों मेंसबसे ज्यादा 17ऑस्ट्रेलिया के
खिलाड़ी | फ्रेंचाइजी | कीमत |
पैट कमिंस | कोलकाता | 15.50 करोड़ |
स्टीव स्मिथ | राजस्थान | 12.50करोड़ |
ग्लेन मैक्सवेल | पंजाब | 10.75करोड़ |
नाथन कूल्टर नाइल | मुंबई | 8करोड़ |
मार्कस स्टोइनिस | दिल्ली | 4.80करोड़ |
एरॉन फिंच | बेंगलुरु | 4.40करोड़ |
केन रिचर्डसन | बेंगलुरु | 4करोड़ |
एलेक्स केरी | दिल्ली | 2.40करोड़ |
क्रिस लिन | मुंबई | 2करोड़ |
मिशेल मार्श | हैदराबाद | 2करोड़ |
जोश हेजलवुड | चेन्नई | 2करोड़ |
एंड्रयू टाय | राजस्थान | 1करोड़ |
क्रिस ग्रीन | कोलकाता | 20 लाख |
जोशुआ फिलिप |
बेंगलुरु | 20 लाख |
डेविड वॉर्नर | हैदराबाद | 12.50 करोड़ |
बिली स्टेनलेक | हैदराबाद | 50 लाख |
शेन वॉटसन | चेन्नई | 4 करोड़ |
वीजा प्रतिबंधों और कोविड-19 के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक टला
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों का वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में इनके 15 अप्रैल तक देश में आने की अनुमति नहीं है। मौजूदा हालात में इस प्रतिबंध की मियाद बढ़ने की आशंका नजर आ रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/18/australia-team-final_1584528293.png)
BCCI कटौती- अब बिजनस क्लास सबके लिए नहीं March 18, 2020 at 12:55AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74692011/photo-74692011.jpg)
सुनिए और समझिए कोरोना पर सचिन-की सलाह March 18, 2020 at 12:14AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74691061/photo-74691061.jpg)
रिकी पोंटिंग बोले- मंकीगेट कप्तानी का सबसे बुरा दौर था; तब हरभजन और एंड्रू सायमंड्स में विवाद हुआ था, टीम इंडिया दौरा रद्द करने वाली थी March 17, 2020 at 11:01PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/18/monkeygate_1584524939.jpg)
खेल डेस्क. रिकी पोंटिंग के मुताबिक, 2008 के सिडनी टेस्ट में हुआ मंकीगेट विवाद उनकी कप्तानी का सबसे बुरा अनुभव या दौर था। दरअसल, 12 साल पहले सिडनी टेस्ट में हरभजन सिंह और एंड्रू सायमंड्स के बीच बहस हुई थी। सायमंड्स का आरोप था कि हरभजन ने उन्हें मंकी कहा, ये नस्लीय टिप्पणी है। मैच रेफरी ने भज्जी पर तीन टेस्ट का बैन लगाया। टीम इंडिया ने इसे नाइंसाफी बताते हुए दौरा रद्द करने की धमकी दी। बाद में आईसीसी ने दखल दिया। भज्जी का बैन हट गया। इस घटना को क्रिकेट इतिहास के बड़े विवादों में गिना जाता है।
अफसोस, विवाद बहुत लंबा चला
‘स्काय स्पोर्ट्स’ के एक कार्यक्रम में पोंटिंग ने मंकीगेट पर खुलकर बात की। कहा, “बतौर कप्तान मंकीगेट मेरे कॅरियर का सबसे खराब दौर था। इसके पहले 2005 में हम एशेज हारे थे। इसके बावजूद हर चीज पर मेरा कंट्रोल था। लेकिन, जब मंकीगेट एपिसोड चल रहा था, तब मैं बहुत सी चीजों को संभाल नहीं पा रहा था। इसकी एक वजह ये भी रही कि मामला बहुत लंबा चला। एडिलेड टेस्ट मैच के बाद मैं मैदान से सीधे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफसरों से मिलने जाता था।”
भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया
पोंटिंग ने कहा, “मंकीगेट के बाद हम दबाव में थे। टीम चाहती थी कि पर्थ में भारत को हराने से खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल होगा। लेकिन, हालात तब और खराब हो गए जब इस टेस्ट में भारत ने हमें हरा दिया।” बता दें कि मंकीगेट विवाद के बाद हरभजन और सायमंड्स आईसीसी के सामने पेश हुए थे। भारतीय स्पिनर को क्लीन चिट मिल गई। लेकिन, सायमंड्स का कॅरियर बहुत ज्यादा नहीं चल सका। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2005, 2009 और 2010-11 में एशेज हारी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/18/monkeygate_1584524939.jpg)
कोरोना वायरस: जुलाई-सितंबर में हो सकता है आईपीएल March 18, 2020 at 12:03AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74691015/photo-74691015.jpg)
चीते सी फुर्ती, बाज सी नजर.. ऐसा था ये भारतीय फील्डर March 17, 2020 at 11:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74689929/photo-74689929.jpg)
कोरोना: विंबलडन तय समय पर करवाने की तैयारी March 17, 2020 at 10:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74689471/photo-74689471.jpg)
वर्ल्ड कप विनर समेत दो और फुटबॉलर कोरोनो से पीड़ित March 17, 2020 at 10:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74689155/photo-74689155.jpg)
टोक्यो ओलिंपिक शेड्यूल के मुताबिक कराने पर अड़ा आईओसी; एथलीट्स बोले- 4 महीने बाद नही, आप अभी से खतरे में डाल रहे March 17, 2020 at 09:55PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/18/tokyo-final_1584517551.png)
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ (आईओसी) शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच ही टोक्यो ओलिंपिक कराने पर अड़ा है। खिलाड़ी और आईओसी सदस्य अब इस फैसले का खुलकर विरोध करने लगे हैं। ग्रीस की एथलीट और ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन कैटरीना स्टेफानिडी और ब्रिटेन की हैप्टाएथलीट कैटरीना जॉनसन ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है। स्टेफानिडी ने ट्वीट किया कि आईओसी चाहता है कि हम अपने और परिवार के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर ट्रेनिंग करें। आप 4 महीने बाद नहीं, अभी से खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह वाकई हैरान करने वाला है। उन खिलाड़ियों का क्या होगा, जो टीम स्पोर्ट्स से जुड़े हैं ? स्वीमिंग और जिमनास्टिक्स का क्या होगा ? इसके खिलाड़ियों को एक साथ प्रैक्टिस करनी होती है। ऐसे में इनके संक्रमित होने की सबसे ज्यादा आशंका है। ब्रिटिश एथलीट जॉनसन ने भी ग्रीस की एथलीट की बात का समर्थन करते हुए कहा कि आईओसी सब जानते हुए भी खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहा है। मैं खुद ट्रेनिंग के दबाव को महसूस कर रही हूं। मेरे लिए ऐसे माहौल में खुद को इन खेलों के लिए तैयार करना मुश्किल है। उन्होंने ओलिंपिक संघ के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें उसने कहा था कि एथलीट्स को अपनी ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए।
आईओसी सदस्य ने चेताया यह संकट ओलिंपिक से बड़ा
वहीं, आईओसी के एक सदस्य ने भी ओलिंपिक संघ के रुख पर नाराजगीजताई है। उन्होंने कहा कि आईओसी का यह व्यवहार असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना है। क्योंकि इस वायरस से हो रही मौतों के बीच खिलाड़ी डरे हुए हैं और ट्रेनिंग करने से घबरा रहे हैं। कनाडा के आईओसी मेंबर और 4 बार आइस हॉकी में गोल्ड जीत चुकींहैली वाइकनहाइजर ने भी चेताया कि यह संकट ओलिंपिक से भी बड़ा है। एक एथलीट के नजरिए से, मैं केवल समझ सकतीहूं कि खिलाड़ियों पर क्या बीत रही होगी। इस मुश्किल हालात में मैं उनके साथ खड़ीहूं। मुझे लगता है कि ऐसे माहौल में आईओसी का ओलिंपिक कराने के फैसले पर जोर देना असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना है।
टोक्यो में जिम्नास्टिक का ओलिंपिक क्वालिफायर इवेंट रद्द
आईओसी लाख दावे करे, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक को तय शेड्यूल के मुताबिक कराने पर संदेह बढ़ता जा रहा है।बुधवार को ही टोक्यो में जिम्नास्टिक का ओलिंपिक क्वालिफायर इवेंट रद्द करना पड़ा। इससे एक दिन पहले ही जापान की ओलिंपिक समिति के उपप्रमुख कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बावजूद आईओसी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, अभी ऐसे हालात नहीं हैं कि किसी तरह कोई बड़ा फैसला लिया जाए।
कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंचीं
चीन में 3 महीने पहले इसका केससामने आने के बाद से कोविड-19 दुनियाभर में फैल गया है। संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी 7900 से ज्यादा हो चुका है। इस वायरस का नया केंद्र यूरोप है। इसमें भी इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां मौतों का आंकड़ा 2500 से ज्यादा हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/18/tokyo-final_1584517551.png)
एमएस धोनी की वापसी अब मुश्किल है: सहवाग March 17, 2020 at 09:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74687968/photo-74687968.jpg)