Thursday, December 17, 2020
एडिलेड टेस्ट: भारतीय बोलरों का दम, सदी में ऑस्ट्रेलिया की सबसे धीमी शुरुआत December 17, 2020 at 08:47PM
शेन वॉर्न बोले- कोहली के रन आउट होने से मैं दुखी; क्रिकेट लवर्स के लिए भी यह शर्मनाक December 17, 2020 at 07:12PM
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन आउट होने से पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न दुखी हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,“महान बल्लेबाज विराट कोहली को रन आउट होते देखना निराशाजनक। उनके रन आउट होने से मैं निराश हूं। क्रिकेट लवर्स के लिए भी यह शर्मनाक है।”
एडिलेड पर खेले जा रहे पहला डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन ही बना सकी थी। कप्तान विराट 74 रन पर रन आउट हो गए थे। उन्होंने 180 गेंद का सामना किया था। कोहली को अजिंक्य रहाणे ने रन आउट करा दिया था। मैच के 77 वेंं ओवर मे नाथन लायन की आखिरी गेंद पर रहाणे ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेल कर कोहली को रन के लिए बुलाया। कोहली पिच के मध्य तक पहुंच गए थे। तभी रहाणे ने रन लेने से मना कर दिया। कोहली क्रीज के बीच में ही रह गए और वे रन आउट हो गए।
कोहली ने 74 रन बनाए
कोहली ने पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 180 गेंद का सामना कर 74 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंद का सामना कर 43 रन और अजिंक्य रहाणे ने 92 गेंद का सामना कर 42 रन बनाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर सिमटी, दूसरे दिन 11 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए December 17, 2020 at 06:56PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए। टीम ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरु किया था। इसके बाद 11 बनाने में टीम ने बाकी 4 विकेट भी गंवा दिए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड और जो बर्न्स क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें..
पहले दिन ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन दोनों बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके और आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 और पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को 1-1 सफलता मिली।
दूसरे दिन 25 बॉल ही खेल सकी टीम इंडिया
भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन सिर्फ 25 बॉल ही खेल सकी। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए। सबसे पहले अश्विन पवेलियन लौटे। उन्हें तेज गेंदबाज कमिंस ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। साहा भी स्टार्क की बॉल पर टिम पेन को कैच थमा बैठे। इसके बाद स्टार्क की बॉल पर उमेश यादव (6) का कैच मैथ्यू वेड ने लिया। आखिर में मोहम्मद शमी बिना खाता खोले कमिंस की बॉल पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट हुए।
पहले दिन कोहली ने फिफ्टी लगाई
पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 180 बॉल पर सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली। उन्होंने एडिलेड में अपने टेस्ट करियर के 500 रन भी पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली का यह एडिलेड में चौथा टेस्ट है। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 505 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा। कोहली के बाद राहुल द्रविड़ ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 401 रन बनाए हैं।
पृथ्वी शॉ मैच की दूसरी बॉल पर आउट
पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 32 रन पर ही दो विकेट गंवा दिेए। ओपनर पृथ्वी शॉ मैच की दूसरी बॉल पर ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद मयंक अग्रवाल भी 17 रन बनाकर चलते बने। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
पुजारा ने 18 रन बनाने के लिए 100 बॉल खेली
तीसरा विकेट 100 रन पर गिरा। चेतेश्वर पुजारा 160 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन की बॉल पर मार्नस लाबुशाने ने उनका कैच लिया। पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 191 बॉल पर 68 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा ने शुरुआती 18 रन बनाने के लिए 100 बॉल खेली थीं।
कोहली और रहाणे के बीच 88 रन की पार्टनरशिप
कोहली चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए। उन्होंने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 168 बॉल पर 88 रन की जरूरी पार्टनरशिप की। पांचवां विकेट अजिंक्य रहाणे का गिरा। वे 92 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें LBW किया। इसके बाद हनुमा विहारी 16 रन बनाकर जोश हेजलवुड की बॉल पर LBW हुए।
दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
रिकॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 48 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
47 मैचों में 55 गोल करने वाले लेवनदॉस्की फीफा प्लेयर फॉर 2020 बने, मेसी-रोनाल्डो पिछड़े December 17, 2020 at 06:35PM
बेयर्न म्युनिक के रॉबर्त लेवनदॉस्की को फीफा ने 2020 का बेस्ट फुटबॉलर (FIFA Player for 2020) घोषित किया है। पिछले साल के विनर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर पोलेंड के इस स्ट्राइकर ने यह अवॉर्ड जीता। 32 साल के लेवनदॉस्की ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं। खास बात ये है कि लेवनदॉस्की को इससे पहले कभी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी नहीं किया गया था। पहली ही बार वे नॉमिनेट हुए और विजेता भी बने।
मैनचेस्टर सिटी की डिफेंडर लूसी ब्रोंजे को बेस्ट वुमन फुटबॉलर ऑफ द इयर घोषित किया गया। विनर्स का ऐलान नेशनल टीम्स कैपटन्स और कोच के नॉमिनेशन्स के आधार पर किया गया। इसके अलावा 200 मीडिया रिप्रेजेंटेटिव्स ने फैन्स के ऑनलाइन बैलट्स को भी इस चुनाव का आधार बनाया।
पहली बार अवॉर्ड जाती
लेवनदॉस्की ने पहली बार फीफा का यह अवॉर्ड जीता है। वे इंटरनेशनल सर्किट में करीब सात साल से मौजूद हैं। बॉर्सिलोना के फॉरवर्ड मेसी और जुवेंटस के रोनाल्डो भी इस दौड़ में लेवनदॉस्की को कड़ी टक्कर दे रहे थे। बेयर्न के लिए उन्होंने पिछले 14 मैच में ही 16 गोल किए हैं।
अवॉर्ड के ऐलान के बाद इस फुटबॉलर ने कहा- अगर आपका मुकाबला मेसी और रोनाल्डो जैसे महान प्लेयर्स से हो और फिर भी आप इस अवॉर्ड के हकदार बन जाएं तो वास्तव में यकीन करना मुश्किल हो जाता है। मैं ही जानता हूं कि यह सम्मान मेरे लिए कितना बेशकीमती साबित होगा।
बहुत वक्त लगा यहां तक पहुंचने में
एक सवाल के जवाब में लेवनदॉस्की ने कहा- बहुत पहले मैं इस तरह के अवॉर्ड्स या बातों के बारे में सिर्फ सोचा करता था। आज यह मुझे मिला है तो यकीन करना मुश्किल हैं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस वक्त यह अहमियत नहीं रह जाती कि आप कहां से आते हैं। मायने सिर्फ यह रखता है कि आपने क्या कर दिखाया है।
क्लॉप फिर बेस्ट कोच
लिवरपूल के जर्गेन क्लॉप फिर बेस्ट कोच चुने गए। उन्होंने अपनी टीम को पहली बार प्रीमियर लीग टाइटिल जिताया। यह लगातार दूसरी बार है जब क्लॉप को इस अवॉर्ड यानी बेस्ट कोच के लिए सम्मान मिला। इसके पहले 2019 में उन्हें यह अवॉर्ड मिला था। अवॉर्ड मिलने के बाद क्लॉप ने कहा- मैं तो हैरान हूं।
बेस्ट गोलकीपर
बेयर्न म्यूनिक के मेनुएल नियुर को बेस्ट गोलकीपर चुना गया। उन्होंने एटलेटिको मैड्रिड के जेन ओब्लैक को पीछे छोड़ दिया। नियुर बुंदेसलीगा के 33 मैच में सिर्फ 31 गोल खाए।
बेस्ट गोल अवॉर्ड
टॉटेनहेम के फॉरवर्ड सोन ह्यूंग मिन को बेस्ट गोल के लिए पुकास अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने पिछले साल बर्नेले के खिलाफ बेस्ट सोलो (अकेले) गोल किया था।
अवॉर्ड लिस्ट
प्लेयर का नाम | अवॉर्ड | देश और क्लब |
रॉबर्ट लेवानडॉस्की | मेन्स प्लेयर फॉर ईयर 2020 | पोलैंड- बेयर्न म्युनिक |
लूसी ब्रोन्जे | वुमन्स प्लेयर फॉर ईयर 2020 | इंग्लैंड- मैनचेस्टर सिटी |
मेनुएल नियुर | मेन्स गोलकीपर ऑफ द ईयर | जर्मनी- बेयर्न म्युनिक |
साराह बोहौदी | वुमन्स गोलकीपर ऑफ द ईयर | फ्रांस |
जर्गेन क्लॉप | मेन्स कोच ऑफ द ईयर | जर्मनी- लिवरपूल |
सरीना वीगमैन | वुमन्स कोच ऑफ द ईयर | नीदरलैंड्स |
सोन्ग ह्यूंग मिन | पुकास बेस्ट गोल ऑफ द ईयर | साउथ कोरिया- टॉटेनहेम |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AUS vs IND- ऐडिलेड टेस्ट दूसरा दिन- साहा और अश्विन पर बड़ा दारोमदार December 17, 2020 at 05:58PM
कोहली ने तोड़ा मंसूर अली खान पटौदी का 51 साल पुराना रेकॉर्ड, धोनी भी छूटे पीछे December 17, 2020 at 04:53PM
बेंगलुरु FC ने ओडिशा FC को 2-1 से हराया; सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने में टॉप पर December 17, 2020 at 04:45PM
इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन में गुरुवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC ने ओडिशा FC को 2-1 से हराया। बेंगलुरु के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने 38वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। वहीं, स्टीवन टेलर ने दूसरे हाफ में 71वें मिनट में गोल करके ओडिशा को बराबरी पर ला दिया था। लेकिन क्लाइटन सिल्वा ने 79वें मिनट में गोल करके बेंगलुरु को 2-1 से जीत दिला दी।
बेंगलुरु की तीसरी जीत
बेंगलुरु की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह 12 अंक लेकर पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने इस सीजन में तीन ड्रॉ भी खेले हैं।
ओडिसा की छह मैचों में पांचवीं हार
वहीं, ओडिशा को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने एक मैच ड्रॉ भी खेला है, लेकिन इस सीजन में उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी है। ओडिशा एक अंक के साथ 10वें नंबर पर है।
पहला हाफ में बेंगलुरु ने ली बढ़त
मैच के पहला हाफ में बेंगलुरु हावी रही। मैच के पांचवें मिनट में बेंगलुरु के एरिक पार्तालू ने कप्तान सुनील छेत्री के पास पर बॉक्स के बाहर से शॉट लगाया, जो सीधे गोलकीपर अर्शदीप सिंह के पास गया। वहीं चार मिनट बाद ही ओडिशा के फॉरवर्ड ओनवू ने बॉल को नेट में डाल दिया था, लेकिन रेफरी ने इसे ऑफ-साइड करार दे दिया।
38वें मिनट में छेत्री को हरमनजोत खाबरा से एक क्रॉस मिला और कप्तान ने इस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए बेंगलुरु को हाफ टाइम तक 1-0 से आगे रखा।
छेत्री का सीजन का तीसरा गोल
छेत्री का सीजन का यह तीसरा और ISL का 42वां गोल है। इसके साथ ही छेत्री ISL में 50 गोलों में अपना योगदान देने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं, बेंगलुरु का इस सीजन में यह 10वां गोल है और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम बन गई है।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने किए गोल
मैच के 71वें मिनट में कप्तान स्टीवन टेलर ने बेंगलुरु की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाते हुए ओडिशा को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। टेलर ने सेट पीस से यह गोल जैरी माविमिंगथांगा के असिस्ट पर किया।
हालांकि ओडिशा ज्यादा देर तक बेंगलुरु के बराबरी नहीं रही और 79वें मिनट में ही क्लाइटन सिल्वा ने सब्सटीटयूट देशोर्न ब्राउन के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए बेंगलुरु को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया। सिल्वा का सीजन का यह तीसरा गोल है।
अंतिम मिनटों में ओडिशा ने बराबरी के कई प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और उसे लगाता चौथी हार का सामना करना पड़ा।
ISL के इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टॉप पांच टीमें
टीम | मैच | गोल |
बेंगलुरु FC | 6 | 11 |
मुंबई FC | 6 | 09 |
नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड FC | 6 | 08 |
FC गोवा | 6 | 07 |
जमशेदपुर FC | 6 | 07 |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AUS vs IND: कोहली का रन आउट होना पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर यूं दबाव बनाया December 17, 2020 at 02:28AM
अंशु अकेली भारतीय पहलवान, जो मेडल जीत सकीं; 25 में से 20 रेसलर अपने-अपने इवेंट हारे December 17, 2020 at 02:33AM
सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप में अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मेडल जीता। फाइनल में मेसिडोनिया की अनातासिया निकिता ने अंशु को 5-1 से हराया। 12 दिसंबर से शुरू हुआ रेसलिंग वर्ल्ड कप 18 दिसंबर तक खेला जाएगा।
18 साल की अंशु वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली अकेली भारतीय महिला पहलवान रहीं। इस इवेंट में भारत की 8 महिला रेसलर्स ने हिस्सा लिया। जिसमें से 7 को हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में 25 रेसलर्स (8 महिला, 17 पुरुष) ने अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया था। इनमें से 20 हार कर बाहर हो चुके हैं। जबकि फ्री-स्टाइल में 4 रेसलर्स को चुनौती पेश करना बाकी है।
सीनियर लेवल पर अंशु का यह तीसरा मेडल
सीनियर लेवल पर अंशु का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने नई दिल्ली में एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, रोम में जनवरी में हुए मातियो पेलिकन टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था। अंशु ने इससे पहले जूनियर और सब जूनियर लेवल पर भी कई मेडल जीते हैं।
अंशु ने सेमीफाइनल में रूस की वेरोनिका को हराया
अंशु ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत अजरबेजान की एलयोना कोलेसनिक के खिलाफ 4-2 की जीत के साथ की थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लॉरा मर्टेन्स को 3-1 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में उन्होंने रूस की वेरोनिका चुमिकोवा को हराया था।
7 महिला रेसलर्स अपने-अपने वर्ग में हारीं
भारतीय महिला रेसलर पिंकी 55 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचीं थीं। जहां उन्हें बेलारूस की इरीना कुराचकिना के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। पिंकी को इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच में रूस की ओल्गा खोरोशावत्सेवा के खिलाफ टेक्निकल प्रोफिशियेंसी के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी।
वहीं, सरिता (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा) और साक्षी मलिक (65 किग्रा) अपने-अपने वर्ग में क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे। 72 किग्रा वर्ग में अनुभवी गुरशरणप्रीत को रेपेचेज वर्ग में येवगेनिया जखारचेनको के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
निर्मला देवी (50 किग्रा) और किरण (76) क्वालीफिकेशन राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। निर्मला को पोलैंड की अन्ना लुकासियाक ने हराया। वहीं, किरण को कनाडा की एरिका एलिजाबेथ विएबे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
मेन्स ग्रीको वर्ग में कोई भी पहलवान नहीं जीत सका मेडल
मेन्स ग्रीको रोमन वर्ग में सिर्फ अर्जुन हलाकुर्की ही 55 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना सके। इसके अलावा कोई भी भारतीय रेसलर क्वालीफिकेशन राउंड भी पार नहीं कर सका। अर्जुन को क्वार्टरफाइनल में किर्गिस्तान के बेलबाई डोर्डोकोव के खिलाफ 5-10 से हार झेलनी पड़ी।
नरसिंह समेत 4 रेसलर्स फ्री-स्टाइल से हुए बाहर
वहीं, फ्री-स्टाइल कैटेगरी में 4 साल के बैन से वापसी कर रहे नरसिंह को 74 किग्रा वर्ग भार में पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जर्मनी के ओसमान कुबिले ने 10-9 से हराया। वहीं 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले रवि दहिया को 57 किग्रा वेट कैटेगरी में हंगरी के गाम्जातगाजी ने हराया।
70 किग्रा वेट कैटेगरी में क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नवीन कुमार को इस्लामबेक ओरोजबेकोव ने शिकस्त दी। जबकि, सुमित कुमार क्वालिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए। 125 किग्रा वेट कैटेगरी में उन्हें मोल्दोव के इगोर ओलार ने हराया।
फ्री-स्टाइल 4 और रेसलर्स पेश करेंगे चुनौती
अब टूर्नामेंट में फ्री स्टाइल कैटेगरी में केवल राहुल अवारे (61 किग्रा), गौरव बलियान (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) की चुनौती बाकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एडिलेड टेस्ट: भारत ने खो दिए 6 विकेट, विराट के अलावा बल्लेबाजों ने तोड़ी उम्मीद December 17, 2020 at 01:51AM
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए। कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन की बेशकीमती पारी खेली, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन का योगदान दिया। फिलहाल ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे।
एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। धीमी शुरुआत के बाद कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन बनाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन को 1-1 विकेट मिला।
विराट के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं दिखा पाया दम
एडिलेड में भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत तो की लेकिन एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में अभी कामयाब नहीं हो सकी और 6 विकेट भी खो दिए। कैप्टन विराट कोहली ने जरूर दम दिखाया और 74 रन बनाए। उन्होंने उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। चेतेश्वर पुजारा ने 43 और रहाणे ने 42 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
विराट कोहली की 23वीं टेस्ट फिफ्टी
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने 123 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के 61वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और फिफ्टी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी रही। वह 74 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 180 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए और रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप की।
रन आउट हुए विराट
विराट कोहली इस टेस्ट मैच की पहली पारी में रन आउट हुए। उनके और रहाणे के बीच तालमेल की कमी के चलते पविलियन लौटना पड़ा। विराट ने 74 रन बनाए और रहाणे के साथ 88 रन जोड़े।
फिफ्टी से चूके रहाणे, स्टार्क ने भेजा पविलियन
अजिंक्य रहाणे 42 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने। उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया, 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। पारी के 81वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें स्टार्क ने LBW आउट किया।
#TeamIndia have won the toss and captain @imVkohli declares we are batting first. #AUSvsIND https://t.co/YqTlaMrNpf
— BCCI (@BCCI) 1608175904000
खाता भी नहीं खोल सके पृथ्वीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा ओपनर पृथ्वी साव खाता भी नहीं खोल सके। पिंक बॉल के इस डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी को पेसर मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। स्टार्क ने इस विकेट का खूब जश्न मनाया।
"If he does have a chink in his armour it's the ball which does come back into him... "Quite often leaves a big ga… https://t.co/7XKng6Apw9
— 7Cricket (@7Cricket) 1608180368000
मयंक अग्रवाल को कमिंस ने किया बोल्डओपनर मयंक अग्रवाल को 17 के निजी स्कोर पर पेसर पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। मयंक ने 40 गेंद खेलीं और 2 चौके लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 32 रन जोड़े।
लॉयन की फिरकी में फंस गए पुजारा
चेतेश्वर पुजारा को 43 के निजी स्कोर पर ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने शिकार बनाया, जिन्हें मैदानी अंपायर ने पहले नॉट आउट करार दिया। फिर ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया जो सफल साबित हुआ। पुजारा ने 160 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए।तीसरे विकेट के लिए पुजारा और विराट ने 68 रन की पार्टनरशिप की।
एडिलेड में काफी संख्या में पहुंचे भारतीय फैंस
भारतीय फैंस अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए काफी संख्या में एडिलेड पहुंचे। इससे पहले भी वनडे और टी20 सीरीज के दौरान काफी भारतीय समर्थक स्टेडियम में नजर आए थे।
विराट कोहली हुए थे कैच आउट? अंपायर ही नहीं कंगारू टीम से भी हुई बड़ी गलती December 17, 2020 at 01:01AM
जर्मन लीग में 250 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने लेवानडॉस्की; ला लीगा में बार्सिलोना ने टॉप टीम को हराया December 17, 2020 at 12:45AM
स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की के 2 गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने वुल्फ्सबर्ग को 2-1 से हरा दिया। वे जर्मन लीग बुंदेसलीगा में 250 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। लेवानडॉस्की से पहले जर्ड मूलर और क्लॉज फिशर ने ये मुकाम हासिल किया था। वहीं, ला लीगा में मेसी की टीम बार्सिलोना ने रियल सोसिदाद को 2-1 से हरा दिया।
250 गोल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी
लेवानडॉस्की ने 250 गोल करने के लिए 332 मैच खेले हैं। वहीं, फिशर ने 460 मैच और मूलर ने 284 मैचों में 250 गोल किए थे। वे बायर्न म्यूनिख से 2014 में जुड़े थे। उससे पहले वे जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के लिए खेलते थे। उन्होंने बायर्न के लिए बुंदेसलीगा में 201 मैच में 177 गोल किए हैं। वहीं, डॉर्टमंड से खेलते हुए उनके 131 मैच में 74 गोल हैं। लेवानडॉस्की ने वुल्फ्सबर्ग के खिलाफ अब तक बुंदेसलीगा में 20 मैच में 23 गोल किए हैं।
##पिछले सीजन में लेवानडॉस्की ने 55 गोल दागे
लेवानडॉस्की ने 2019-20 सीजन में बायर्न म्यूनिख को अपने दम पर चैम्पियंस लीग भी जिताया था। उन्होंने बायर्न म्यूनिख से खेलते हुए पिछले सीजन में सभी लीग और कप मिलाकर 55 गोल किए थे और टॉप स्कोरर रहे थे। बायर्न ने पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग के अलावा बुंदेसलीगा और जर्मन कप भी अपने नाम किया था।
ला लीग में बार्सिलोना ने रियल सोसिदाद को हराया
जोर्डी अल्बा और फ्रेंकी डी जोंग के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने ला लीग की टॉप टीम रियल सोसिदाद को 2-1 से हरा दिया। उन्होंने पूरे मैच में शानदार खेला और पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम मजबूत दिखाई पड़ी। रियल सोसिदाद की यह बार्सिलोना के होम ग्राउंड कैम्प नू में 25वीं हार है।
##अल्बा और ग्रीजमान ने दागे गोल
मैच का पहला गोल रियल सोसिदाद के विलियम जोस ने 27वें मिनट में दागा। इसके तुरंत बाद बार्सिलोना के जोर्डी अल्बा ने एंटोनी ग्रीजमान के पास पर शानदार गोल किया। वहीं, उनके लिए दूसरा गोल फ्रेंकी डी जोंग ने हाफ टाइम से ठीक 2 मिनट पहले दागा। पहले इस गोल को ऑफ साइड बताकर रेफरी ने कैंसिल कर दिया। इसके बाद बार्सिलोना ने वीडियो असिस्टेंट रेफरल लिया। इसमें इसे गोल डिक्लेयर किया गया।
5वें स्थान पर पहुंची बार्सिलोना की टीम
इस जीत के साथ बार्सिलोना की टीम 20 पॉइंट्स के साथ ला लीग पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, रियल सोसिदाद 26 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं एटलेटिको मैड्रिड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
##सीरी-A में युवेंटस और अटलांटा ने खेला ड्रॉ
अटलांटा की टीम ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस को ड्रॉ पर रोक दिया। युवेंटस की ओर से फेडरिको चिएसा ने 29वें मिनट में गोल दागा। वहीं, अटलांटा की ओर से रेमो फ्र्यूलर ने गोल किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तानी पेसर ने कहा- PCB ने मुझे मेंटली टॉर्चर किया, उनका मुझ पर कोई अहसान नहीं December 17, 2020 at 12:00AM
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया। आमिर ने कहा, 'मैं मौजूदा टीम मैनेजमेंट के अंदर नहीं खेल सकता। उनका मुझ पर कोई अहसान नहीं है और मैं क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रहा हूं।' उन्होंने कहा कि जल्द ही संन्यास की आधिकारिक घोषणा करूंगा।
2010 से मुझे मेंटल टॉर्चर कर रहा PCB
आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा, 'मुझे मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। मैं इस बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं 2010 से लेकर 2015 तक भी टॉर्चर देखा है, जब मैं क्रिकेट से दूर रहा। मैंने उसकी सजा भी काटी। लोग कहते हैं PCB ने मुझ पर काफी इन्वेस्ट किया, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं क्रिकेट में वापसी के लिए 2 लोगों को क्रेडिट देता हूं। शाहिद अफरीदी ने मुझे कई मौके दिए।'
'हर कोई कहता है आमिर ने धोखा दिया'
आमिर ने कहा, 'हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है। वे कहते हैं मैंने दूसरे देश की लीग खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। मैंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जरिए कमबैक किया। अगर मेरा लीग खेलने का इतना ही मन होता, तो मैं पाकिस्तान के लिए क्यों खेलता। हर कोई कहता है आमिर ने हमें धोखा दिया। मैं इससे परेशान हो चुका हूं। मैं 2 दिन में पाकिस्तान पहुंचकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करूंगा।'
श्रीलंका में हैं मोहम्मद आमिर
आमिर फिलहाल श्रीलंका में हैं और वहां की लीग में खेल रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया हाउस समा.टीवी ने आमिर के संन्यास लेने की पुष्टि की।
आमिर ने इंटरनेशनल करियर में 259 विकेट लिए
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 259 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए खेले 36 टेस्ट मैच में 2.86 की इकोनॉमी रेट से 119 विकेट लिए हैं। जबकि, 61 वनडे में 4.78 की इकोनॉमी रेट से 81 और 50 टी-20 में 7.02 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।
आमिर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट रहा। जबकि टेस्ट क्रिकेट में एक इनिंग में 44 रन देकर 6 विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश के सात शहरों में होगा टूर्नामेंट; दिल्ली को नहीं मिली मेजबानी December 16, 2020 at 11:25PM
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी -20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन के लिए सात शहरों को फाइनल किया गया है। इनके बेंगलुरु, कोलकाता, वड़ोदरा, इंदौर, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद शामिल हैं। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली को मेजबानी नहीं सौंपी गई है। टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी के बीच बायो- सिक्योर माहौल में खेला जाएगा।
10 से 29 जनवरी तक सभी सातों जगहों पर नॉक आउट मैच होंगे। उसके बाद 26 और 27 जनवरी को चारों क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। जबकि 28 जनवरी को सेमीफाइनल होंगे। 26, 27 और 28 जनवरी को डबल हैडर मैच होंगे। वहीं 31 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल सहित फाइनल अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
मैच शुरु होने से पहले खिलाड़ियों को रहना होगा क्वारैंटाइन
सभी सातों सेंटर पर मैच शुरु होने से पहले खिलाड़ियों को 2 जनवरी तक पहुंचना होगा। उसके बाद उन्हें क्वारैंटाइन रहना होगा। सभी सेंटरों पर खिलाड़ियों और स्टाफ के तीन कोरोना टेस्ट होंगे। पहला टेस्ट 2 जनवरी, दूसरा 4 और तीसरा 6 जनवरी को होगा। उसके बाद आठ जनवरी से टीमें ट्रेनिंग शुरु कर सकती हैं। BCCI के अनुसार ग्रुप मैच खत्म होने के बाद टॉप आठ टीमें 19 जनवरी तक अहमदाबाद में पहुंचेगी। वहां पर टीमों के दो कोरोना टेस्ट होंगे। पहला टेस्ट 20 जनवरी और दूसरा टेस्ट 22 जनवरी को होगा।
सभी टीमाें को 6 ग्रुप में बांटा गया है
BCCI ने सभी 38 टीमों को 6 ग्रुप एलीट ए, बी, सी, डी, ई और प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से होगा। पहला मैच पिछली बार की विजेता टीम कनार्टक और जम्मू-कश्मीर के बीच बेंगलुरु में होगा।
वििभन्न ग्रुप में शामिल टीमें
एलीट ए (बैंगलुरु)- जम्मू और कश्मीर, कनार्टक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे, त्रिपुरा।
एलीट बी (कोलकाता)- उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम, हैदराबाद
एलीट सी (वड़ोदरा)- गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, वड़ोदरा, उत्तराखंड।
एलीट डी (गोवा)- सर्विसेज, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा।
एलीट ई (मुंबई)- हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, केरला, पांडुचेरी।
प्लेट ग्रुप (चेन्नई)- चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today