![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74253611/photo-74253611.jpg)
Friday, February 21, 2020
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड ने भारत पर मजबूत की पकड़ February 21, 2020 at 08:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74253611/photo-74253611.jpg)
श्रीलंका vs वेस्ट इंडीज, पहला ODI लाइव स्कोर February 21, 2020 at 08:09PM
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, पहला टेस्ट लाइव स्कोर February 21, 2020 at 08:20PM
साइना और समीर बार्सिलोना मास्टर्स से बाहर, अजय जयराम क्वार्टरफाइनल में पहुंचे February 21, 2020 at 06:27PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/22/34_1582346291.jpg)
खेल डेस्क. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम स्पेनिश बैडमिंटन टूर्नामेंट बार्सिलोना मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जयराम ने शुक्रवार को फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 21-14, 21-15 से हराया। उन्होंने वर्ल्ड नंबर-62 खिलाड़ी को 37 मिनट में मात दी। वहीं, साइना नेहवाल और समीर वर्मा अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान ने 22-20, 21-19 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 45 मिनट तक चला। समीर वर्मा भी बाहर हो गए। उन्हें थाईलैंड के ही कुन्लावुत वितिदसर्न ने 21-17, 21-12 से शिकस्त दी। यह मैच 1 घंटा और 4 मिनट तक चला।
जयराम का मुकाबला कुन्लावुत से
जयराम का मुकाबला कुन्लावुत से शनिवार को होगा। दोनों के बीच यह पहला मुकाबला है। वहीं, महिला सिंगल्स में बुसानन का सेमीफाइनल हमवतन पोर्नपॉई चोचुवॉन्ग के बीच होगा। दोनों के बीच अब तक 4 मैच हुए हैं, जिनमें बुसानन ने 3 बार जीत दर्ज की। 1 मैच में उन्हें हार मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/22/34_1582346291.jpg)
विराट का डांस पोज, अय्यर बोले- 'घुंघरू टूट गए' February 21, 2020 at 06:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74252036/photo-74252036.jpg)
T20I में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने एगर February 21, 2020 at 05:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74251678/photo-74251678.jpg)
एगर की हैटट्रिक से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हराया February 21, 2020 at 04:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74251482/photo-74251482.jpg)
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आज से, 177 यूनिवर्सिटी के 3340 खिलाड़ी उतरेंगे February 21, 2020 at 05:01PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/22/31_1582340899.jpg)
खेल डेस्क. पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शनिवार से भुवनेश्वर और कटक में होंगे। इसमें देश की 177 यूनिवर्सिटी के करीब 3340 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 1738 पुरुष और 1605 महिलाएं शामिल होंगी। खिलाड़ियों के अलावा 1500 तकनीकी और सहायक स्टाफ भी इसमें शामिल होंगे। इन गेम्स में 17 खेलों के इवेंट होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन गेम्स का उद्घाटन करेंगे। ये गेम्स एक मार्च तक चलेंगे। फेंसिंग को पहली बार शामिल किया गया है।
मोदी शाम को खेलो इंडिया उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। ओडिशा सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया जा रहा है। यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। आयोजन में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी जैसे कुल 17 खेल होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/22/31_1582340899.jpg)
वेलिंग्टन टेस्ट: भारत 165 रनों पर ढेर, न्यूजीलैंड की संभली शुरुआत February 21, 2020 at 04:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74251367/photo-74251367.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेटर जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं, ईसीबी और बीसीसीआई की बातचीत जारी February 21, 2020 at 02:37AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/21/smriti-mandhana-final_1582289100.png)
खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम की कुछ क्रिकेटर जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड (100 गेंद) वाले टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकती हैं। इस संबंध में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से बात कर रहा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस संबंध में बीसीसीआई से बातचीत कर रहा है। भारत की हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना इंग्लैंड के टी-20 किया सुपर लीग में खेल चुकी हैं। इसकी जगह ही पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने पिछले साल दिसंबर में ईसीबी पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। इस दौरान बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों के इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अनुमति देने की इच्छा जताई थी। लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया था। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने हिस्सा लिया था। भारत के पुरूष क्रिकेटर इसमें भाग नहीं लेंगे। क्योंकि इससे आईपीएल को नुकसान होने की आशंका है। इसके अलावा द्विपक्षीय सीरीज में भी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर जोखिम रहेगा ।
विराट कोहली पहले ही इस प्रयोग पर सवाल उठा चुके
भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही एक नए फॉर्मेट के साथ प्रयोग करने की जरूरत पर सवाल उठा चुके हैं। हालांकि, पू्र्व क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने द हंड्रेड में खेलने की इच्छा जताई है। हरभजन इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जिसने पिछले साल अक्टूबर में इस टूर्नामेंट का पहला ड्राफ्ट सामने आने के बाद इसमें खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, इस स्पिनर ने बाद में अपना फैसला बदल लिया। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट छोड़े बिना वे इसमें नहीं खेल सकते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/21/smriti-mandhana-final_1582289100.png)
'ट्रंप नहीं करेंगे मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन' February 21, 2020 at 02:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74244774/photo-74244774.jpg)
खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का उद्घाटन करेंगे मोदी February 21, 2020 at 02:37AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74244560/photo-74244560.jpg)
कुश्ती: हारीं विनेश, साक्षी गोल्ड से एक कदम दूर February 21, 2020 at 12:10AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74241589/photo-74241589.jpg)
T20 WC: पूनम के 'चौके' से भारत का विजयी आगाज, हारा AUS February 21, 2020 at 01:09AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74242686/photo-74242686.jpg)
कोहली को आउट करने के बाद ये बोले जैमीसन February 21, 2020 at 12:40AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74239573/photo-74239573.jpg)
कोहली का खराब फॉर्म जारी,19 पारियों से नहीं लगाया शतक; पिछला शतक 91 दिन पहले लगाया था February 21, 2020 at 12:47AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/21/virat-kohli-1234_1582281521.png)
खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। पिछली 19 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं।न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से वेलिंगटन में शुरू हुए पहले टेस्ट में भी वे 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अपना पहला टेस्ट खेल रहेकाइली जैमिसन ने रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराया।विराट ने 7 गेंदों का ही सामना किया।उन्होंने आखिरी शतकशतक बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल नवंबर में हुए कोलकाता टेस्ट में लगाया था। यानी 91 दिन पहले। तब भारतीय कप्तान ने 136 रन बनाए थे।
मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय कप्तान ने 7 पारियों (वनडे और टी-20) मिलाकर केवल 180 रन ही बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। उन्होंने टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों मेंशतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।
कोहली 2011 में भी 24 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे
कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/21/virat-kohli-1234_1582281521.png)
वेलिंग्टन- पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन: अग्रवाल February 20, 2020 at 11:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74239176/photo-74239176.jpg)
भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड हुए उमर अकमल कई दिनों से बुकीज के संपर्क में थे, पीसीबी ने टेप कराए फोन February 20, 2020 at 09:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/21/umar-akmal_1582277555.jpg)
खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को मिडल ऑर्डर बैट्समैन उमर अकमल को भ्रष्टाचार के आरोप में बैन कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमर कई दिनों से बुकीज के संपर्क में थे। उन्होंने खुद संदिग्ध लोगों से संपर्क किया। पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट ने अकमल के फोन भी टेप किए थे। उनके दोनों फोन अब इसी यूनिट के पास हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) गुरुवार से शुरू हुई। उमर को क्वेटा ग्लेडियर्स की तरफ से खेलना था। इसके कुछ घंटे पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
बुकीज से लंबी बातचीत
‘जियो न्यूज’ ने उमर को सस्पेंड किए जाने की वजह का खुलासा सूत्रों के हवाले से किया है। पीसीबी ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट कई दिनों से उमर पर नजर रख रही थी। वो पीएसएल शुरू होने के पहले बुकीज के संपर्क में थे। उन्होंने लगातार चार दिन तक बुकीज से लंबी बातचीत की। पीसीबी ने यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली। जब अकमल ने खुद पीसीबी को इसकी जानकारी नहीं दी तो कार्रवाई का फैसला लिया गया।
आधी रात को फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी चीफ एहसान मनी, सीईओ वसीम खान और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मालिक नदीम खान कराची बुधवार रात 10 बजे कराची के एक होटल में मिले। पहले इन्होंने आपस में बातचीत की। इसके बाद उमर अकमल को वहीं बुलाया गया। उमर ने पहले तो आरोपों से इनकार किया लेकिन जब पीसीबी ने उन्हें सबूत दिखाए तो वो सफाई नहीं दे सके। रात करीब 4 बजे पीसीबी ने उमर को सस्पेंड करने का फैसला किया। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कोच मोईन खान से कहा गया कि वो उमर की जगह किसी दूसरे प्लेयर को खिलाएं। इतना ही नहीं उमर अकमल के दोनों फोन भी पीसीबी ने अपने कब्जे में ले लिए। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उमर ने पहले मैच में स्पॉट फिक्सिंग की तैयारी कर ली थी। इसके लिए बुकीज से उनकी डील भी हो चुकी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/21/umar-akmal_1582277555.jpg)
19 पारी, 0 शतक- रन मशीन विराट को हुआ क्या February 20, 2020 at 10:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74239864/photo-74239864.jpg)
प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा February 20, 2020 at 08:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74237785/photo-74237785.jpg)