![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77845115/photo-77845115.jpg)
Sunday, August 30, 2020
धोनी की टीम में कोरोना, ...तो मुंबई-चेन्नै के बीच नहीं होगा IPL का पहला मैच August 30, 2020 at 07:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77845115/photo-77845115.jpg)
इस सीजन नई जर्सी में उतरेगी मुंबई इंडियंस, वीडियो जारी, फैन्स के लिए भी ऑफर August 30, 2020 at 06:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77844479/photo-77844479.jpg)
मेसी टीम के ट्रेनिंग ग्राउंड नहीं पहुंचे, ला लिगा ने कहा- बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट बरकरार, यदि मेसी इसे तोड़ते हैं, तो 609 करोड़ रु. चुकाने होंगे August 30, 2020 at 05:59PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/31/lionel-messi-corona-test-and-miss-barcelona-club-t_1598846221.jpg)
अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (33) के स्पेनिश क्लब बार्सिलोना छोड़ने की खबर और भी पुख्ता हो गई, जब वे रविवार को क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड नहीं पहुंचे। यहां उन्हें पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक, कोरोना टेस्ट भी कराना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद मेसी को बार्सिलोना को नए कोच रोनाल्ड कोमेन के साथ सोमवार से ट्रेनिंग शुरू करनी थी।
इस पर स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ‘ला लिगा’ की ओर से कहा गया कि मेसी का बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट अभी बरकरार है। यदि मेसी इसे बीच में ही तोड़ते हैं, तो उन्हें 833 मिलियन डॉलर (करीब 609 करोड़ रुपए) चुकाने होंगे।
मेसी ने बार्सिलोना के लिए अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था
लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। इसके बाद वे इसी क्लब के लिए खेलते रहे। मेसी ने बार्सिलोना के साथ 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो जून 2021 में खत्म हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेसी कभी भी क्लब छोड़ सकते हैं।
तय राशि चुकाने के बाद ही कोई खिलाड़ी बीच में करार तोड़ सकता है
ला लिगा के बयान ने मेसी और उन क्लब को झटका दिया है, जो स्टार स्ट्राइकर को खरीदना चाह रहे हैं। ला लिगा ने कहा, ‘‘नियम के मुताबिक ला लिगा बतौर खिलाड़ी किसी को भी बीच में स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन के साथ डी-रजिस्टर्ड (करार तोड़ने) की मंजूरी नहीं देगा। यदि ऐसा करना है, तो प्लेयर को तय राशि चुकानी होगी।’’
बार्सिलोना के लिए मेसी ने अब तक 634 गोल किए
15 अगस्त को ही चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराया था। इस बड़ी हार के बाद मेसी ने क्लब छोड़ने के लिए मैनेजमेंट को दस्तावेज भेज दिए हैं। इसकी पुष्टि खुद क्लब ने की है। मेसी ने क्लब के लिए 731 मैच में 634 गोल दागे और 276 असिस्ट किए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।
इन चार क्लबों में मेसी को खरीदने की होड़
- मैनचेस्टर सिटी: सिटी चैम्पियंस लीग से बाहर हो चुका है। वह इस बार घरेलू लीग भी नहीं जीत सका। उसके कोच गुआर्डिओला बार्सिलोना को कोचिंग दे चुके हैं। ऐसे में वे इस खिलाड़ी को क्लब से जोड़कर सिटी को घरेलू और यूरोपियन चैम्पियन बनाना चाहते हैं।
- इंटर मिलान: मेसी के प्रतिद्वंद्वी रोनाल्डो इटली के क्लब युवेंटस से खेलते हैं। ऐसे में इंटर मिलान मेसी को जोड़कर एक बार फिर दोनों की क्लब राइवलरी शुरू करना चाहता है। मेसी के अर्जेंटीना के पुराने साथी जेवियर जानेटी बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट हैं।
- नेवेल्स ओल्ड बॉयज: अर्जेंटीना का यह क्लब मेसी का शुरुआती क्लब है। वे 6 साल की उम्र से इस क्लब से जुड़ गए थे और 500 गोल किए थे।
- अल-साद: कतर के क्लब के मैनेजर बार्सिलोना के पूर्व कप्तान जावी हैं। कतर में वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में क्लब मेसी को जोड़कर माहौल बनाना चाहता है।
1180 करोड़ के साथ मेसी सबसे अमीर फुटबॉलर हैं
मेसी दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं। मेसी ने पिछले साल रोनाल्डो से 108 करोड़ रु. ज्यादा कमाए। मेसी की कमाई 120 मिलियन पाउंड (करीब 1180 करोड़ रुपए) है। वहीं, रोनाल्डो की कमाई 1072 करोड़ रुपए है। सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने कमाई में 100 मिलियन पाउंड का आंकड़ा पार किया है।
मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता
मेसी पिछले साल 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, पिछले 11 बैलोन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/31/lionel-messi-corona-test-and-miss-barcelona-club-t_1598846221.jpg)
फ्रांस के टेनिस प्लेयर बांवा पेर का टेस्ट पॉजिटिव, टूर्नामेंट से हटे; नडाल और फेडरर जैसे दिग्गज पहले ही नाम वापस ले चुके August 30, 2020 at 05:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/31/paire-atp-cup-2020-saturday-bh-running_1598844106.jpg)
टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन आज से न्यूयॉर्क में शुरू होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट पर फिर कोरोना संकट मंडराने लगा। फ्रांस के स्टार प्लेयर बांवा पेर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वे टूर्नामेंट से हट गए हैं। यूएस ओपन में कोरोना का यह पहला मामला है। यह टूर्नामेंट कोरोना के कारण बायो-सिक्योर माहौल में बगैर दर्शकों के कराया जा रहा है।
इससे पहले सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और दूसरे 19 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल समेत कई दिग्गज टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं। ऐसा 21 साल में पहली बार होगा, जब यह दोनों दिग्गज टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।
इसी महीने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन खेला था
बांवा पेर को यूएस ओपन में 17वीं सीड मिली है। वे पिछले हफ्ते ही न्यूयॉर्क आए हैं। इससे पहले उन्होंने इसी महीने वॉशिंगटन में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन खेला था। तबीयत खराब होने के बाद वे अपने देश लौट गए थे। इसके बाद फ्रांस स्पोर्ट्स वेबसाइट ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल, वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम होगा यूएस ओपन
यूएस ओपन इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम है, जो शुरू होने जा रहा है। इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन हो चुका है, जबकि विंबलडन दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार रद्द हो चुका है। वहीं, 21 सितंबर से फ्रैंच ओपन खेला जाएगा।
वुमन्स और मेन्स सिंगल्स के डिफेंडिंग चैम्पियन नहीं खेलेंगे
कोरोना के कारण मेन्स सिंगल्स के डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल और वुमन्स में कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। बियांका ने पिछली बार फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था। वहीं, नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था।
वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-8 की 6 महिला खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगी
वहीं, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-2 महिला खिलाड़ी पहले ही नाम वापस ले चुकी हैं। वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी, रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप, नंबर-5 एलिना स्वितोलिना, नंबर-6 बियांका एंद्रेस्कू, नंबर-7 किकि बेर्टेंस और नंबर-8 बेलिंडा बेंसिस।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/31/paire-atp-cup-2020-saturday-bh-running_1598844106.jpg)
Eng vs Pak: मैनचेस्टर में बोला बाबर आजम का बल्ला, विराट कोहली को छोड़ा पीछे August 30, 2020 at 05:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77843727/photo-77843727.jpg)
क्रिकेट में कप्तानी के बाद अब श्रीलंका की विपक्षी पार्टी के कप्तान होंगे अर्जुन रणतुंगा! August 30, 2020 at 05:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77843944/photo-77843944.jpg)
परिवार नहीं भर सकता था अकैडमी की फीस, जानें- सोनू से सुरेश रैना बनने का सफर August 30, 2020 at 04:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77843139/photo-77843139.jpg)
श्रीनिवासन ने कहा- कामयाबी सिर चढ़कर बोल रही, उन्हें जल्द समझ आएगा कि वे कितना कुछ खो रहे हैं, खासकर पैसा August 30, 2020 at 04:52PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/31/raina_1598841535.png)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 2 खिलाड़ी और 11 स्टाफ के संक्रमित होने से सभी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के सदस्य सुरेश रैना निजि कारणों के चलते देश वापस लौट आए हैं। ऐसे में टीम के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द समझ आएगा कि वे कितना कुछ खो रहे हैं, खासकर पैसा।
आईपीएल इस साल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। इसके लिए सभी टीमें वहां पहुंचकर 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी हैं। वहीं, सीएसके टीम मैनेजमेंट ने संक्रमित लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
सफलता सिर पर चढ़ जाती है
श्रीनिवासन ने आउटलुक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को जल्द ही पता चल जाएगा कि वे क्या खो रहे हैं। खासकर पैसा (एक सीजन का 11 करोड़ रुपए) जो उन्हें मिलता है। मेरा मानना है कि यदि आप किसी बात पर अड़े हैं और खुश नहीं हैं, तो वापस जा सकते हैं। मैं किसी को कुछ करने के लिए मजबूर नहीं करता हूं। कभी कभी सफलता व्यक्ति के सिर पर चढ़ जाती है।’’
खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने से परेशानी नहीं
सीएसके के मालिक ने कहा, ‘‘खिलाड़ी अपने आप को बहुत खास समझने लग जाते हैं, जैसा कि पुराने समय में एक्टर्स किया करते थे। चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ही एक परिवार की तरह रही है। इसमें सभी सीनियर खिलाड़ियों ने एक साथ रहना सीखा है। मैंने भी धोनी से इस बारे में बात की है। उन्होंने मुझसे यही कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है, तो परेशान होने की बात नहीं है।’’
रैना अचानक कोरोना केस आने से डर गए थे
रैना के वापस लौटने का कारण अब तक सामने नहीं आ सका है। खबर थी कि पंजाब के पठानकोट में रैना के परिवार पर डकैतों ने हमला कर एक की हत्या कर दी थी। इसके कारण वे देश लौटे हैं। हालांकि, यह सच्चाई नहीं है। बताया जा रहा है कि 21 अगस्त को यूएई पहुंचने के साथ ही रैना का होटल रूम को लेकर विवाद चल रहा था। वे धोनी की तरह रूम चाहते थे। जबकि दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि अचानक कोरोना केस सामने आने से वे डर गए थे।
सुरक्षा के लिए संक्रमित लोगों का नाम जानना जरूरी
सीएसके टीम के 13 सदस्यों का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में यूएई में मौजूद एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘बोर्ड और मैनेजमेंट को हम सभी से संक्रमित खिलाड़ियों और स्टाफ के नाम शेयर करना चाहिए। यह हम सभी की सुरक्षा के लिए काफी जरूरी भी है।’’
रैना ने सीएसके के लिए 193 मैच खेले हैं
33 साल के रैना आईपीएल में सीएसके के लिए अब तक 193 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 137 के स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए। इस दौरान 25 विकेट भी उनके नाम दर्ज हुए।
15 अगस्त को लिया था संन्यास
रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसी दिन धोनी ने भी संन्यास लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने रैना को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा था। रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए। रैना के नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।
टूर्नामेंट में हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा
इस बार बायो-सिक्योर माहौल में आईपीएल 53 दिन का होगा। 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो-सिक्योर माहौल तोड़ने पर सख्त सजा भी मिलेगी। टूर्नामेंट के दौरान सभी का हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/31/raina_1598841535.png)
21 साल बाद नडाल-फेडरर नहीं खेलेंगे, जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका; 2015 के बाद कोई भारतीय चैम्पियन नहीं बना August 30, 2020 at 02:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/31/0521batminton_1598808512.jpg)
कोरोनावायरस के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन आज से अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के होगा। यूरोप, दक्षिण अमेरिका और पश्चिम एशिया से खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से न्यूयॉर्क लाया जाएगा। इस बार सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और दूसरे 19 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल नहीं खेलेंगे। ऐसा 21 साल में पहली बार होगा, जब यह दोनों दिग्गज टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।
उनकी गैरमौजूदगी में सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। फेडरर ने 1999 और नडाल ने 2003 में पहली बार यूएस ओपन खेला था। यूएस ओपन खिताब की बात करें, तो फेडरर ने पहला खिताब 2004 और नडाल ने 2010 में जीता था।
महेश भूपति ने 1999 में भारत को पहला खिताब दिलाया था
वहीं, टूर्नामेंट में भारतीय एंगल की बात करें, तो 5 साल से कोई इंडियन चैम्पियन नहीं बन सका है। भारत के लिए पिछली बार 2015 में लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स में खिताब जीता था। भारत के लिए पहली बार महेश भूपति ने 1999 में मिक्स्ड डबल्स में जापान की आई सुगियामा के साथ यूएस ओपन खिताब जीता था।
इसके बाद लिएंडर पेस 2006 में मेन्स डबल्स स्पर्धा में चेक गणराज्य के मार्टिन डैम के साथ खेलते हुए चैम्पियन बने थे। भारत के लिए तीसरी चैम्पियन सानिया मिर्जा थीं। उन्होंने 2014 में मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस के साथ फाइनल जीता था। 140 साल के इतिहास में अब तक तीन भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 10 खिताब जीते।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/08/30/sumit-nagal_1598808714.jpg)
भारत की ओर से सुमित नागल दूसरी बार टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। उनका पहला मुकाबला 1 सितंबर को मेन्स सिंगल्स में अमेरिका के ब्रेडली क्लान से होगा। युवा भारतीय टेनिस स्टार नागल को इस बार ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में सीधे इंट्री मिली है। वे पहली बार सीधे मेन ड्रॉ में खेलेंगे। पिछली बार वे क्वालिफाई करके पहुंचे थे। तब सुमित पहले ही राउंड में उनके ड्रीम प्लेयर रोजर फेडरर से हारे थे।
वुमन्स और मेन्स सिंगल्स के डिफेंडिंग चैम्पियन नहीं खेलेंगे
कोरोना के कारण मेन्स सिंगल्स के डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल और वुमन्स में कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। बियांका ने पिछली बार फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था। वहीं, नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था।
वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-8 की 6 महिला खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगी
वहीं, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-2 महिला खिलाड़ी पहले ही नाम वापस ले चुकी हैं। वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी, रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप, नंबर-5 एलिना स्वितोलिना, नंबर-6 बियांका एंद्रेस्कू, नंबर-7 किकि बेर्टेंस और नंबर-8 बेलिंडा बेंसिस।
टूर्नामेंट में इन दिग्गजों पर नजर
नडाल और फेडरर के हटने के बाद जोकोविच को सिर्फ रूस के डेनिल मेदवेदेव, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और ग्रीस के स्टिफनोस सितसिपास से टक्कर मिल सकती है। वहीं, महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-9 सेरेना विलियम्स को नंबर-10 नाओमी ओसाका, नंबर-4 सोफिया केनिन और नंबर-3 कैरोलिना प्लिस्कोवा कड़ी चुनौती देंगी। केनिन ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था।
जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम विजेता के मामले में तीसरे नंबर पर
खिलाड़ी | देश | ग्रैंड स्लैम जीते | कुल |
रोजर फेडरर | स्विट्जरलैंड | 5 यूएस ओपन, 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन और 1 फ्रेंच ओपन | 20 |
राफेल नडाल | स्पेन | 4 यूएस ओपन, 12 फ्रेंच ओपन, 1 ऑस्ट्रेलियन और 2 विंबलडन | 19 |
नोवाक जोकोविच | सर्बिया | 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन | 17 |
1881 में पहली बार खेला गया था टूर्नामेंट
पहली बार यह टूर्नामेंट 1881 में खेला गया था। तब मेन्स सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले गए थे। 1887 में पहली बार महिला सिंगल्स और 1889 डबल्स के मुकाबले शुरू हुए। इसके बाद 1892 में मिक्स्ड डबल्स की शुरुआत हुई। पहले इसे यूएस टेनिस टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था। इसके बाद 1968 में इसका नाम यूएस ओपन पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/0521batminton_1598808512.jpg)
रूम को लेकर विवाद, IPL छोड़ लौटे रैना पर बोले श्रीनिवासन- सफलता सिर चढ़ गई है August 30, 2020 at 01:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77842240/photo-77842240.jpg)
चेस ओलिंपियाड: हम्पी ‘आर्मगेडन’ में जीतीं, भारत फाइनल में पहुंचा August 30, 2020 at 01:31AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77834616/photo-77834616.jpg)
मैनचेस्टर में इंग्लैंड 5 साल से टी-20 नहीं जीता, 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ घर में 2 टी-20 से ज्यादा की सीरीज जीतने का मौका August 30, 2020 at 12:36AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/engpak-t-201598751212_1598783798.jpg)
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मैनचेस्टर में होना है। इंग्लैंड 5 साल से मैनचेस्टर में टी-20 मैच नहीं जीता है। इस मैदान पर उसने पिछला मुकाबला 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन से जीता था। इसके बाद से वो इस मैदान पर तीन मैच खेल चुका है। इसमें से दो में उसे हार मिली है।
पिछली बार 2018 में भारत ने उसे 8 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि उससे दो साल पहले पाकिस्तान ने 9 विकेट से हराया था। ऐसे में उसके पास रविवार को जीत का मौका है।
इंग्लैंड ने 2010 में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था
दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2010 के बाद 2 या उससे ज्यादा टी-20 की सीरीज हो रही है। 10 साल पहले मेजबान टीम ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में तीन टी-20 की सीरीज नहीं हुई है।
पहला टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा
इससे पहले, शुक्रवार को मैनचेस्टर में हुआ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे। क्रिस जॉर्डन 2 और सैम बिलिंग्स 3 रन पर खेल रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई।
आउटफील्ड ज्यादा गीली होने की वजह से अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में टॉम बेंटन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उन्होंने टी-20 में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए।
हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 10 और पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। वहीं, इंग्लैंड में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ने यहां 7 टी-20 खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है, जबकि 4 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
पिच और मौसम रिपोर्ट: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज में भी बारिश की वजह से खलल पड़ा था। यहां हुआ सीरीज का तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हुआ था। शुक्रवार को हुए पहले टी-20 में भी यही हुआ। 16 ओवर के खेल के बाद तेज बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द करना पड़ा। हालांकि, अच्छी खबर है कि रविवार को यहां बारिश होने की संभावना बहुत कम है। वेदर डिपार्टमेंट ने मौसम साफ रहने की बात कही है।
मैनचेस्टर में टारगेट का पीछा करते हुए टीम 4 बार जीती
मैनचेस्टर में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाती है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर अब तक हुए 9 मैच में से 4 में टारगेट का पीछा करते हुए ही टीम जीती है, जबकि एक बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक रद्द करना पड़ा।
इंग्लैंड-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 टीमें
इंग्लैंड: टॉम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन(कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शकीब महमूद।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/engpak-t-201598751212_1598783798.jpg)
वेस्टर्न ऐंड सदर्न ओपन: ओसाका ने फाइनल से नाम वापस लिया August 30, 2020 at 12:26AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77824955/photo-77824955.jpg)
रोजर फेडरर, राफेल नडाल ने जोकोविच के प्रस्ताव पर उठाए सवाल August 30, 2020 at 12:02AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77833789/photo-77833789.jpg)
600 टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने कहा- विराट कोहली एंड टीम के खिलाफ चुनौती के लिए तैयार हूं August 29, 2020 at 11:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/jpg_1598781383.jpg)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अगले साल भारतीय दौरे का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि वे विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ चुनौती के लिए तैयार हैं। हाल ही में एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान 600 टेस्ट विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं।
एंडरसन और कोहली के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। एंडरसन ने ‘टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट’ पर कहा, ‘‘वर्ल्ड क्लास बेट्समैन को बॉलिंग करना हमेशा मुश्किल होता है। यह काफी कड़ा मुकाबला होगा, लेकिन मुझे इसमें आनंद आता है। आप बेस्ट खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हैं।’’
2018 में इंग्लैंड दौरे पर विराट ने 593 रन बनाए थे
2014 में इंग्लैंड का दौरे पर एंडरसन ने कोहली को 4 बार आउट किया था। भारतीय कप्तान तब अपनी 10 पारियों में केवल 134 रन ही बना सके थे। इसके बाद 2018 में इंग्लैंड दौरे पर विराट बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे। वे इस दौरे पर सबसे ज्यादा 593 रन के साथ टॉप पर थे। इस दौरान दो सेंचूरी और 3 हाफ सेंचूरी भी लगाए थे।
2018 में इंग्लैंड दौरे पर विराट संयम से खेल रहे थे: एंडरसन
एंडरसन ने कहा, “मुझे 2014 में उनके (विराट) खिलाफ कुछ सफलता मिली थी। फिर वे 2018 में पूरी तरह से अलग खिलाड़ी बनकर आए और अविश्वसनीय थे।” यह पूछने पर कि 2018 में उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी में क्या बदलाव देखे तो एंडरसन ने कहा, ‘‘वे 2018 में बॉल को अच्छी तरह छोड़ रहे थे। 2014 में जब मैं आउट स्विंगर फेंकता था, तो वह इन पर शॉट लगाने का प्रयास करते थे और बल्ले का किनारा लगाकर आउट हो जाते, लेकिन 2018 में वे संभलकर खेल रहे थे।’’
विराट टेस्ट रैकिंग में नंबर-2 और वनडे में टॉप पर
कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर हैं, जबकि वनडे में टॉप पर हैं। वे दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं, जिनका तीनो फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 50 से ज्यादा का एवरेज है। अब तक उन्होंने 87 टेस्ट में 7240 और 248 वनडे मैच में 11867 रन बनाए हैं। उनके नाम 82 टी-20 में 2794 रन दर्ज हैं।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज
एंडसन ने 156 टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 194 वनडे में 269 विकेट और 19 टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/jpg_1598781383.jpg)
रैना के आईपीएल से हटने के फैसले से इमोशनल हुए वॉटसन, कहा- आप इस टीम की धड़कन हैं, हम आपको जरूर मिस करेंगे August 29, 2020 at 11:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/raina-final_1598778744.png)
सुरेश रैना के इस साल आईपीएल से हटने के फैसले से उनके साथी खिलाड़ी भी मायूस हैं। चेन्ऩई सुपरकिंग्स टीम में रैना के साथी शेन वॉटसन ने उनके लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशल मैसेज पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि बुरी खबर के साथ मेरी नींद खुली। सुरेश रैना निजी वजहों से भारत लौट गए। मेरा दिल आपके लिए भारी है। उम्मीद करता हूं आपको साथ सब ठीक होगा दोस्त।
वॉटसन ने आगे अपने मैसेज में कहा कि सीएसके में आपको जरूर मिस किया जाएगा। आपने चेन्नई टीम के साथ शुरुआत से ही हैं। आप इस टीम के दिल की धड़कन हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी, आपका अच्छा रहना है। उम्मीद करता हूं कि आपके लिए सबकुछ ठीक होगा।
सीएसके ने शनिवार को रैना के आईपीएल से हटने की जानकारी दी थी
रैना के आईपीएल से हटने के बारे में फ्रेंचोाइजी ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी। सीएसके ने सीईओ काशी विश्वनाथन ने ट्वीट किया था कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल के शेष सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।
रैना ने सीएसके के लिए 193 मैच खेले हैं
33 साल के रैना आईपीएल में सीएसके के लिए अब तक 193 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 137 के स्ट्राइक रेट से करीब पांच हजार रन बनाए। इस दौरान 25 विकेट भी उनके नाम दर्ज हुए।
15 अगस्त को लिया था संन्यास
सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसी दिन धोनी ने भी संन्यास लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने रैना को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा था। रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए। रैना के नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।
7 दिन के लिए क्वारैंटाइन थी सीएसके टीम
दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। इसके लिए चेन्नई टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। इसके बाद पूरी टीम को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया था। टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। लेकिन इससे पहले ही टीम के 2 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद टीम का क्वारैंटाइन पीरियड एक सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/raina-final_1598778744.png)
पांच महीने बाद नेट पर पहला अभ्यास सत्र उम्मीद से बेहतर रहा: कोहली August 29, 2020 at 09:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77832280/photo-77832280.jpg)
कोविड-19 के कारण देर से लेकिन पूरी एहतियात के साथ शुरू हुआ टूर डी फ्रांस August 29, 2020 at 11:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77833561/photo-77833561.jpg)
अब विराट कोहली का भारत में 'टेस्ट' लेने तो बेताब हैं जेम्स एंडरसन August 29, 2020 at 10:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77832682/photo-77832682.jpg)
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा- धोनी पहले की तरह मैच फिनिश नहीं कर पा रहे थे, इसी वजह से उन्होंने रिटायरमेंट लिया August 29, 2020 at 09:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/dhoni-11-final_1598772478.png)
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी पहले की तरह मैच फिनिश नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया। उनकी फिटनेस और टी-20 वर्ल्ड कप का एक साल के लिए टलना भी उनकी रिटायरमेंट की बड़ी वजह बना। इस गेंदबाज ने एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं।
सिंह ने आगे कहा कि बेशक वह टी-20 के बड़े खिलाड़ी रहे हैं। वह बड़े टूर्नामेंट में खेलने का इंतजार करना चाहते थे। लेकिन बढ़ती उम्र और खुद को हमेशा मैच फिट रखने की चुनौती के कारण उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना का फैसला लिया। अगर आईपीएल को छोड़ दें, तो पिछले 12-15 महीनों में वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।
धोनी वर्ल्ड कप में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते थे: आरपी सिंह
इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने कहा कि वे पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में चार नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टीम मैनजमेंट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें लोअर ऑर्डर में खेलना पड़ा। उन्हें सेमीफाइनल मैच तक, तो बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। वह पहले की तरह मैच फिनिश नहीं कर पा रहे थे। शायद इस बात ने भी उनको इशारा दिया था कि अब उनका करियर ढलान की ओर है और उन्हें अपने भविष्य के बारे में फैसला करना होगा।
धोनी रणनीति बनाने में माहिर थे
उन्होंने कहा कि धोनी विरोधी टीम के खिलाफ रणनीति बनाने में माहिर थे। वे विरोधी टीम की हर चाल को भांप कर उनसे एक कदम आगे की सोचते थे। इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में मोहम्मद हफीज को आउट करने का उदाहरण दिया। आरपी ने कहा कि धोनी ने जानबूझकर थर्ड और फोर्थ स्लिप के बीच में एक फील्डर लगाया था। तब मैंने उनसे कहा था कि फील्डर्स की पोजीशन ठीक नहीं है, तो उन्होंने कहा कि हफीज की थर्ड और फोर्थ स्लिप के बीच में खेलने की आदत है। इसलिए यहां फील्डर लगाया है। वह हमेशा दूर की सोचते थे।
15 अगस्त को धोनी ने रिटायरमेंट की थी घोषणा
धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। धोनी ने 350 वनडे खेले। उन्होंने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था। इस मैच में उन्होंने 72 गेंदों में 50 रन बनाए थे। हालांकि, वह भारत को फाइनल में नहीं पहुंचा सके थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/30/dhoni-11-final_1598772478.png)
नोवाक जोकोविच ने 35वां मास्टर्स खिताब जीता, राफेल नडाल का रेकॉर्ड बराबर August 29, 2020 at 09:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77832138/photo-77832138.jpg)
'सुरेश रैना को सता रहा था कोविड- 19 का डर, इसलिए IPL से लौटे' August 29, 2020 at 08:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77831474/photo-77831474.jpg)