![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75528778/photo-75528778.jpg)
Sunday, May 3, 2020
देखें, 57 की उम्र में भी जमकर जिम कर रहे अजहर May 03, 2020 at 08:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75528778/photo-75528778.jpg)
तैयारी के लिए समय नहीं होने पर स्थगित कर देना चाहिए टी20 विश्व कप: जेसन रॉय May 03, 2020 at 07:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75528067/photo-75528067.jpg)
- कब होना है टी20 इंटरनैशनल वर्ल्ड कप?साल 2020 का अक्टूबर 18 से शुरू होन है।
- इस बार कहां खेला जाना है टी20 वर्ल्ड कप?इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना तय हुआ है।
- कोरोना वायरस के चलते इस टूर्नमेंट पर क्या असर पड़ सकता है?कोरोना वायरस का असर अगर खत्म न हुआ तो इस टूर्नमेंट को टालने पर विचार किया जा सकता है।
भारत के नहीं आने से पीसीबी को ब्रॉडकास्टिंग में कितना नुकसान May 03, 2020 at 06:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75527335/photo-75527335.jpg)
खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- मुक्केबाजों के दम पर भारत 2024 ओलिंपिक में टॉप-10 में आ सकता है May 03, 2020 at 07:30PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/boxing-final_1588570884.png)
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने रविवार को कहा कि मुक्केबाजों के दम पर भारत ओलिंपिक में टॉप-10 में आ सकता है। उन्होंने मुक्केबाजों के साथ वीडियो चैट के दौरान यह बात कही। रिजिजू ने कहा कि 2024 ओलिंपिक में देश को शीर्ष 10 में लाने में मुक्केबाजों की भूमिका अहम हो सकती है।
इस ऑनलाइन सेशन में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकीं एमसी मैरीकॉम, अमित पंघल, पूजा रानी, सिमरनजीत कौर, लवलीना समेत 160 बॉक्सर और कोचों ने हिस्सा लिया। हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर सांतियागो निएवा भी इस ऑनलाइन सेशन में शामिल हुए थे।
खेल मंत्रालय ने मिशन 2024 में बॉक्सिंग को शामिल किया
खेल मंत्रालय ने भी ओलिंपिक मिशन 2024 और 2028 को लेकर टॉप-15 खेलों की लिस्ट तैयार की है। इसमें बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है। रिजिजू ने कहा कि भारत को स्पोर्टिंग पावर हाउस बनाने में बॉक्सरमहत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक के बॉक्सिंग इवेंट में पुरूषों और महिलाओं को मिलाकर 13 वेट कैटेगरी हैं।
इसमें भारत को मेडल की उम्मीद है।
जून के पहले हफ्ते से खिलाड़ीदोबारा अभ्यासकर सकेंगे
खेल मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही भारतीय बॉक्सर अपना ट्रेनिंग प्रोग्राम दोबारा शुरू कर पाएंगे। इसके लिए कोशिशें जारी है। सबसे पहले वह एथलीट्स अपनीट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे, जो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसके अलावा उन खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग का मौका दिया जाएगा, जिन्हें ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लेना है।
9 मुक्केबाज टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके
भारत के 9 बॉक्सर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसमें 5 पुरूष और 4 महिला मुक्केबाज हैं। ओलिंपिक में पुरुष मुक्केबाजों के लिए 8 वेट कैटेगरी है, जबकि महिला वर्ग में मुक्केबाज पांच अलग-अलग वेट कैटेगरी में जोर आजमाइश करेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/boxing-final_1588570884.png)
पीसीबी फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को 25 और अंपायरों को 15 हजार रु. देगी, मदद पाने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी May 03, 2020 at 05:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/pcb-final_1588566920.png)
कोरोनावायरस के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों और अंपायरों की मदद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगे आया है। पीसीबी ने इनकी मदद करने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत क्रिकेटरों को 25 हजार, मैच ऑफिशियल को 15 हजार और ग्राउंड स्टाफ को 10 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। हालांकि, यह सहायता राशि सिर्फ एक बार ही दी जाएगी।
पीसीबी ईद की छुट्टियों से पहले यह राशि संबंधित खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल के खातों में ट्रांसफर कर देगा और मदद पाने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इस वन-टाइम पैकेज के जरिए कितने लोगों कोफायदा पहुंचाया गया है, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी।
पीसीबी चेयरमैन ने लोगों की मदद करने वालेखिलाड़ियों की तारीफ की
पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए शाहिद अफरीदी, सरफऱाज अहमद और अजहर अली की तारीफ की। उन्होंने कहा- यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारे खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई मेंलोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। मुझे पता है कि कई खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। यह खिलाड़ी शानदार काम कर रहे हैं। इन्हें बधाई।
पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
पीसीबी पहले ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री फंड में 1 करोड़ रुपए दान कर चुका है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 450 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले पंजाब प्रांत में ही संक्रिमतों की संख्या 7 हजार से ज्यादा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/pcb-final_1588566920.png)
कोरोना से जंग- फिर आगे आए विराट, बांटेंगे खाना May 03, 2020 at 06:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75526770/photo-75526770.jpg)
कोहली ने हंदवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा- ऐसे वीर सपूतों का बलिदान कभी भूलना नहीं चाहिए May 03, 2020 at 05:30PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/virat-final_1588562806.png)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोली ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आंतकियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों और अफसरों को श्रद्धांजलि दी। कोहली ने ट्वीटर पर इन वीर सपूतों के लिए लिखा- जो लोग किसी भी परिस्थिति में अपनी ड्यूटी नहीं भूलते हैं, वही सच्चे हीरो होते हैं। ऐसे लोगों का बलिदान कभी भूला नहीं जाना चाहिए। मैं हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के जवानों और पुलिसकर्मी के सम्मान में सिर झुकाता हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। शहीदों के परिवार को शांति मिले। जय हिंद।
भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को असली हीरो करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'असली हीरो कौन है? एक्टर, खिलाड़ी या फिर नेता? नहीं, सिर्फ एक सैनिक ही असली हीरो है। हमेशा और हर बार। उन वीर सैनिकों के माता-पिता को सलाम।
##
हंदवाड़ा एनकाउंटर में कर्नल समेत 5 जवान शहीद हुए
बता दें कि हंदवाड़ा में आतंकियों ने घर के लोगों को बंधकर बनाकर रखा था। उन्हीं को बचाने के लिए शनिवार दोपहर सेना और पुलिस की टीम गई थी। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स(आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। एनकाउंटर के दौरान सेना ने भी दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/virat-final_1588562806.png)
आइसलैंड के पावरलिफ्टर जॉर्नसन ने 501 किलो वजन उठाकर डेडलिफ्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, 2 साल पहले स्ट्रॉन्गेस्ट मैन का अवॉर्ड जीते थे May 03, 2020 at 04:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/strong-man_1588558626.png)
आइसलैंड के पावरलिफ्टर हेफथॉर जॉर्नसन ने डेडलिफ्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने गृहनगर में अपने थॉर पावर जिम में 501 किग्रा वजन उठाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले, ब्रिटेन के एडी हाल ने 2016 में 500 किग्रा वजन उठाया था।
31 साल के जॉर्नसन एचबीओ पर टेलीकास्ट होने वाली वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में ग्रेगर ‘द माउंटेन’ क्लेगन की भूमिका निभा चुके हैं। 6 फीट 9 इंच लंबे जॉर्नसन ने 501 किग्रा वजनी बारबेल को कमर तक उठाया और फिर उसे दो सेकंड तक पकड़े रहे। फिर जमीन पर रखा। जॉर्नसन 2018 में वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन का अवॉर्ड जीत चुके हैं। जॉर्नसन ने कहा कि कई लोगों को लगता था कि मैं ऐसा नहीं कर सकूंगा, लेकिन मैंने करके दिखा दिया। यह मेरी जिंदगी के अहम दिनाें में से एक है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/strong-man_1588558626.png)
अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में 5 बार वर्ल्ड चैम्पियन रहे पिच कमरे में 8 हजार किमी साइक्लिंग कर राशि जुटा रहे, हेल्थ वर्कर्स की मदद करेंगे May 03, 2020 at 03:49PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/pascal-final_1588557881.png)
फ्रांस के 56 साल के अल्ट्रा-ट्राएथलीट पास्कल पिच, अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में खिलाड़ी को 3.8 किमी स्वीमिंग, 180 किमी साइक्लिंग और एक मैराथन पूरी करनी होती है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान वे एक दूसरे मिशन पर हैं। वे अपने 14 x 14 के छोटे से कमरे में स्टेशनरी बाइक पर साइक्लिंग कर रहे हैं। वे 8 हजार किमी साइक्लिंग करेंगे।
उनका उद्देश्य देश के हेल्थ वर्कर्स की जिंदगी को आसान बनाना है। वे इन्हीं की मदद करने के लिए राशि जुटा रहे हैं।
पिच सोशल मीडिया के जरिए मदद की राशि इकठ्ठा कर रहे
पिच ने एक बार टूर डि फ्रांस के रूट पर 8 दिन और 8 रात साइक्लिंग की थी। टूर डि फ्रांस 3500 किमी की साइकल रेस है। पिच हर दिन साइक्लिंग के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव होते हैं। उन्हें जितने लाइक्स मिलते हैं, उसी के अनुसार स्पॉन्सर से उन्हें राशि मिलेगी। इस फंड से वे हेल्थ-केयर वर्कर के लिए इक्विपमेंट, कॉफी मशीन, माइक्रोवेव, टेबल-टेनिस टेबल आदि खरीदेंगे।
लोग क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: पिच
पिच कहते हैं- सौ मशीनें 28 अलग-अलग अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को दी जा चुकी हैं। सभी अपने-अपने हिसाब से मदद कर रहे थे। मैं वो कर रहा हूं, जो करना चाहता हूं। लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इसकी मुझे परवाह नहीं।
एक हफ्ते की रिकवरी की थी
पिच 8 हजार किमी में से 3471 किमी साइक्लिंग कर चुके हैं। उन्होंने रिकवरी के लिए एक हफ्ते का ब्रेक लिया था। अब फिर से स्टेशनरी बाइक पर साइक्लिंग शुरू कर दी है। वे 6 दिन में 54 किमी साइक्लिंग और कर चुके हैं। अब वे 8 घंटे साइक्लिंग कर 8 घंटे रिकवरी कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 7 दिन में 88 किमी साइक्लिंग करना है। वे 8 घंटे के अपने सेशन में 250 से 320 किमी कवर करेंगे। उनके सामने एक टाइमर, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन है, जिसपर वे फिल्में देखते रहते हैं। पिच स्टेशनरी बाइक पर 3165 किमी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/pascal-final_1588557881.png)
नहीं भूलेंगे यह बलिदान... हंदवाड़ा के शहीदों को विराट कोहली ने दी श्रद्धांजलि May 03, 2020 at 11:02AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75524645/photo-75524645.jpg)
6 देशों का ऑनलाइन नेशंस कप कल से, 10 मई को फाइनल; विश्वनाथन आनंद भी भारत के लिए खेलेंगे May 03, 2020 at 03:48PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/anand-final_1588556391.png)
कोरोनावायरसके बीच अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉमऑनलाइन नेशंस कप कराने जा रहा है। यह टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होगा और फाइनल10 मई को खेला जाएगा। इसमें 6 देश भारत, रूस, अमेरिका, चीन, यूरोप और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड (बाकी दुनिया) टीमें शामिल होंगी। इनके बीच 9 मई तक राउंड रॉबिन में मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच 10 मई को फाइनल होगा। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियनविश्वनाथन आनंद भी खेलेंगे।
कोरोना महामारी के कारण जून-जुलाई तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट टाले या रद्द किए जा चुके हैं। खेल के सबसे बड़े इवेंट टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। वहीं, क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगितकिया गया है। ऐसे में यह ऑनलाइन टूर्नामेंट खेल प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर की तरह है।
व्लादिमीर होंगे भारत के कप्तान
इस टूर्नामेंट की ईनाम राशि 1 लाख 80 हजार डॉलर (करीब 1.38 करोड़ रुपए) है। संन्यास ले चुके दिग्गज गैरी कास्परोव और व्लादिमीर क्रेमनिक भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे। जो क्रमशः यूरोप और भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इन सभी टीमों में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे,जबकि मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियनमैग्नस कार्ल्सन इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।
हर टीम में एक महिला खिलाड़ी होना जरूरी
सभी 6 टीमों में कप्तान समेत 7-7 खिलाड़ी होंगे, जिनमें एक महिला का होना जरूरी है। भारत की ओर से कप्तान व्लादिमीर के अलावा विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पेंतला हरिकृष्णा, कोनेरू हम्पी, अधिबन भास्करन और हरिका द्रोणावल्ली टीम में शामिल हैं। हर टीम से सिर्फ चार खिलाड़ी (तीन पुरुष और एक महिला) ही मुकाबले में खेलेंगे। इन खिलाड़ियों का चयन कप्तान ही करेगा। बाकी रिजर्व में रहेंगे।
हर चाल के लिए खिलाड़ी को 25 मिनट मिलेंगे
खेल में हर चाल के बाद खिलाड़ी को 25 मिनट और एक्स्ट्रा टाइम के तौर पर 10 सेकंड दिए जाएंगे। राउंड रॉबिन के बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होगा। यह 10 राउंड तक चलेगा। फाइनल टाई होने की स्थिति में उस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा, जिसने राउंड रॉबिन में सबसे पहले क्वालिफाई किया था। सभी मैच 4 बोर्ड पर खेले जाएंगे और हर दिन दो राउंड में मुकाबले होंगे।
मुकाबलों के दौरान कड़ी निगरानी होगी
मुकाबलों के दौरान अनुचित तरीकों का तो इस्तेमाल नहीं हो रहा, इसे देखने के लिए खिलाड़ीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेगा। साथ ही चेस.कॉम और फिडे के द्वारा सीसीटीवी, डेस्क स्कैन, रूम स्कैन, स्क्रीन शेयर, मॉनिटर चेक समेत अन्य प्रकार से निगरानी रखी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/anand-final_1588556391.png)
स्प्रिंटर दुती चंद ने कहा- डेढ़ महीने से प्रैक्टिस छूटी, ओलिंपिक के लिए लय हासिल करने में 6 महीने लगेंगे May 03, 2020 at 02:23PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/duti-chand_1588536625.jpg)
स्प्रिंटर दुती चंद ने कहा कि लॉकडाउन के कारण डेढ़ महीने से खिलाड़ी प्रैक्टिस से दूर हैं। ऐसे में ओलिंपिक के लिएफिर से लय हासिल करने के लिए लगभग छह महीने लगेंगे। हालांकि अभी भी लॉकडाउन को लेकर स्थिति साफ नहीं है। जानकारी के बाद ही वे ओलिंपिक की तैयारी के लिए प्लान कर सकेंगी।
कोरोनावायरस के कारण ओलिंपिक भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब गेम्स 2021 में जुलाई-अगस्त में होंगे। दुती क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर क्वालिफाई करने उतरेंगी। वे 2016 रियाे ओलिंपिक गेम्स में भी उतर चुकी हैं। हालांकि वे तब कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं।
दुती ने कहा-स्प्रिंट में कम ही खिलाड़ी हैं
दुती ने कहा कि 100 और 200 मीटर रेस पर सरकार का फोकस नहीं है। लॉन्ग डिस्टेंस रेस में कई धावक मिल जाएंगे, लेकिन स्प्रिंट में कम ही खिलाड़ी हैं। ओलिंपिक स्थगित होने के कारण नुकसान हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि मैं ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकूंगी।
दुती ने 100 और 200 मीटर दोनों में सिल्वर मेडल जीता था
2018 एशियन गेम्स में दुती ने 100 और 200 मीटर दोनों में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा 2019 में एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन ने 30 नवंबर तक ओलिंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट को स्थगित कर दिया है।
5 दिन ट्रेनिंग करना छोड़ दे तो शून्य पर आ जातेहैं: दुती
मूलत: ओडिशा की रहने वाली 24 साल की दुती ने कहा कि एथलीट लगातार पांच दिन ट्रेनिंग करना छोड़ दे तो वह फिर से शून्य पर आ जाता है। आपघर पर सिर्फ खुद को सिर्फ फिट रख सकते हैं। मेडल जीतने के लिए मैदान पर प्रैक्टिस करना जरूरी है। साल के अंत तक विदेश में भी ट्रेनिंग पर रोक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/04/duti-chand_1588536625.jpg)
रोहित vs विराट: गंभीर ने बताया कौन ज्यादा खतरनाक May 03, 2020 at 01:02AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75517213/photo-75517213.jpg)
ब्रेट ली के बाद इस बोलर ने उड़ाई रोहित की नींद May 03, 2020 at 12:29AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75516090/photo-75516090.jpg)
वर्ल्ड कप के बाद खुद खेलना नहीं चाहते थे धोनी: प्रसाद May 03, 2020 at 12:11AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75517276/photo-75517276.jpg)
स्कॉट मैकलॉगलिन ने दूसरी वर्चुअल रेस भी जीती May 02, 2020 at 11:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75516960/photo-75516960.jpg)
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने अमेरिकी महिला टीम से कहा- समान वेतन की लड़ाई जारी रखो, प्रेसिडेंट बनता हूं तो मांग पूरी करूंगा May 02, 2020 at 10:13PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/american-football-team1_1588497660.jpg)
अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम को पुरुषों के समान वेतन का समर्थन डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंट पद के प्रस्तावित उम्मीदवार जो बिडेन ने भी किया है। उन्होंने कहा है कि वे राष्ट्रपति बनते हैं, तो टीम की मांग पूरी करेंगे। इससे पहले कोर्ट ने यूनाइटेड स्टेट वुमन सॉकर टीम की समान वेतन की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि कोर्ट ने यात्रा, आवास और स्वास्थ्य के मुद्दे पर महिला खिलाड़ियों से भेदभाव के खिलाफ सुनवाई की अनुमति दे दी थी। इस पर 16 जून को सुनवाई होगी।
जो बिडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपनी लड़ाई को मत छोड़ो। इसे जारी रखो। मैं प्रेसीडेंट बनता हूं तो समान वेतन मिलेगा या फिर वर्ल्ड कप फंड के लिए महिला टीम कहीं भी खेलने जा सकेगी।’’ इससे पहले महिला टीम ने समान वेतन कानून के तहत 498 (66 मिलियन डॉलर) करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की थी। जिस पर सेंट्रल कैलिफोर्निया की जिला अदालत के जज गैरी क्लूजनर ने याचिका खारिज करते हुए 32 पेज का फैसला दिया था।
खिलाड़ी मायूस, कहा-लड़ाई जारी रहेगी
फैसले से महिला फुटबॉल टीम मायूस है। स्टार खिलाड़ी मेगन रेपिनो ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद भी हम हार नहीं मानेंगे। समान वेतन की मांग को लेकर लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- फैसला हमारे पक्ष में नहीं है। लेकिन, हम नहीं रुकेंगे। बल्कि संघर्ष जारी रहेगा। टीम की प्रवक्ता मॉली लेविन्सन ने कहा- कोर्ट के फैसले से निराश हैं। लेकिन, लड़कियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
महिला टीम 4 बार वर्ल्ड कप जीती
महिला फुटबॉल टीम ने चार बार वर्ल्ड कप जीता है। पुरुष टीम एक बार भी चैम्पियन नहीं बन पाई है। महिला टीम ने 1991 में पहली बार फुटबॉल वर्ल़्ड कप जीता था। इसके बाद 1999, 2015 और 2019 में भी टीम विश्व चैम्पियन बनी।
2019 में वर्ल्ड कप जीतने पर 45 करोड़ रुपए मिले
अमेरिका की महिला टीम को 2019 में वर्ल्ड कप जीतने पर इनाम के तौर पर 45 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की पुरुष टीम को 286 करोड़ रूपए और 2014 में विश्व चैम्पियन बनने वाले जर्मनी को 262 करोड़ रुपए मिले थे। जो अमेरिका की महिला टीम को मिली इनामी राशि से करीब 6 गुना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/american-football-team1_1588497660.jpg)
जर्मन मंत्री ने बुंडेसलीगा शुरू करने का सपॉर्ट किया May 02, 2020 at 11:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75516708/photo-75516708.jpg)
मई के अंत से नैशनल कैंप फिर से शुरू करेंगे: खेल मंत्री May 02, 2020 at 11:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75516656/photo-75516656.jpg)
गांगुली ने कहा- मौजूदा हालात खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसे, बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइस बहुत कम है May 02, 2020 at 09:20PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/ganguly1_1588491084.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोनावायरस (कोविड-19) को कठिन टेस्ट मैच बताया है। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने रेडियो स्टेशन फीवर नेटवर्क के ‘100 घंटे 100 स्टार्स’ प्रोग्राम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसी है। यहां बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। गांगुली ने लोगों से बगैर विकेट गंवाए यह टेस्ट जीतने की अपील की है।
गांगुली ने कहा, ‘‘यह स्थिति बहुत खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने की तरह है। यहां बॉल सीम हो रही है। स्पिन भी कर रही है। इस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। इसी खतरे के साथ बल्लेबाज को यहां रन भी बनाने हैं और विकेट भी सुरक्षित रखना है। यह बहुत मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि साथ मिलकर हम यह मैच जीत लेंगे।’’
‘अचानक आई महामारी को अब तक कोई नहीं समझ सका’
पूर्व क्रिकेटर गांगुली ने कहा, ‘‘लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इससे पहले मैंने इतना समय परिवार को कभी नहीं दिया। रोज यात्राएं करना ही मेरा शेड्यूल रहा है, लेकिन 30-32 दिन से पत्नी, बेटी, मां और भाई के साथ ही समय बिता रहा हूं। मैं इस समय को एंजॉय कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखकर काफी दुखी हूं। इस महामारी को अब तक कोई समझ नहीं सका है। यह अचानक आई है। कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था। हजारों लोग मर चुके हैं। कई संक्रमित हैं। मैं चाहता हूं कि यह जल्द खत्म हो जाए।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/ganguly1_1588491084.jpg)
उमर के डर से टीम छोड़कर भागना पड़ा था: जुल्करनैन May 02, 2020 at 07:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75514952/photo-75514952.jpg)
पूर्व चीफ सिलेक्टर प्रसाद ने कहा- धोनी खुद नहीं खेलना चाहते थे, इसलिए हमने पंत को मौका दिया May 02, 2020 at 08:55PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/3_1588489023.jpg)
विश्व कप 2019 के बाद से महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर नजर नहीं आए हैं। उनके भविष्य को लेकर आए दिन कयास लगाए जाते हैं। अब पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि माही खुद कुछ वक्त तक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे, इसीलिए उन्हें टीम में भी शामिल नहीं किया गया।
बता दें कि धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। अनिश्चितकाल के लिए यह टूर्नामेंट रद्द किए जाने से पहले धोनी फ्रेंचाइजी के होम ग्राउंड पर पहुंचे थे। कुछ दिन प्रैक्टिस भी की थी।
धोनी नहीं थे, इसलिए पंत को मौका दिया
फेनकोड वेबसाइट को दिए वीडियो इंटरव्यू में प्रसाद ने धोनी के टीम से बाहर रहने पर नई जानकारी दी। कहा, “मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं। पहले भी की है। हमने माही से खेलने के बारे में बातचीत की थी। लेकिन, वो खुद कुछ वक्त तक नहीं खेलना चाहते थे। लिहाजा, उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया। हम उनका पूरा समर्थन भी कर रहे हैं।”
रिटायरमेंट पर रिएक्शन नहीं
बीसीसीआई ने कुछ महीने पहले जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी एमएस को नहीं रखा था। इसके बाद कयास लगने शुरू हुए कि वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, माही ने अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की। प्रसाद ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा।
सवाल इसलिए भी
केएल राहुल न सिर्फ आईपीएल बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के कई मैचों में विकेटकीपर-बल्लेबाज की दोहरी भूमिका रहे हैं। पंत नहीं चले तो राहुल ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। यानी इन दो भूमिकाओं में धोनी के दो परखे हुए विकल्प टीम इंडिया के पास मौजूद हैं। प्रसाद ने कहा, “न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज के दौरान राहुल ने बेहतरीन खेल दिखाया। अगर आईपीएल होता है तो हमारे पास धोनी का पुराना रंग देखने का मौका होगा। लेकिन, स्थितियां अभी जटिल हैं।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/3_1588489023.jpg)
लॉकडाउन में डोपिंग के बारे में सोचना भी मूर्खतापूर्ण: वाडा May 02, 2020 at 09:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75515657/photo-75515657.jpg)
मुश्किल पिच पर टेस्ट जैसा है कोविड 19: सौरभ गांगुली May 02, 2020 at 08:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75515258/photo-75515258.jpg)