![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74535783/photo-74535783.jpg)
Saturday, March 7, 2020
देखें- सचिन तेंडुलकर संग इरफान के बेटे की 'बॉक्सिंग' March 07, 2020 at 09:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74535783/photo-74535783.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला; दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं March 07, 2020 at 08:51PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/aus2_1583647738.jpg)
खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न मेंफाइनल थोड़ी देर में शुरू होगा। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनोंटीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन है। वे 31 साल की हो गईं।उनकी मां इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। टॉस के बाद और मैच से पहले सिंगर केटी पैरी ने स्टेडियम में शानदार इंग्लिश गानों से समा बांधा।
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।
दोनों टीमें
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना,तानिया भाटिया (विकेटकीपर),हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज,दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे,राधा यादव,पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया: एश्ले गार्डनर,बेथ मूनी,मेग लेनिंग (कप्तान),जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर,रशेल हेन्स,निकोला कैरी,सोफी मोलिनिक्स,जॉर्जिया वेरहैम,डेलिसा किमिंस और मेगन शूट।
हेड टू हेड
भारत ने अब तक कुल 122 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 67 जीते और 53 हारे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक 19 मैच खेले हैं। इसमें 6 जीते, जबकि 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में भी 4 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारतीय टीम ने 2 जीते और इतने ही मैच हारे हैं।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/final_1583650187.jpg)
इस बार गेंदबाजों के दम पर भारत फाइनल में
भारत गेंदबाजों के दम पर 11 साल में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के टॉप-3 गेंदबाजों ने 4 मैच में 21 विकेट लिए हैं, जबकि मौजूदा चैम्पियनऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 3 गेंदबाजों ने भारत से एक मैच ज्यादा खेलने के बाद भी 2 विकेट कम लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 4 मैच में कुल 35 विकेट लिए। इसमें से60 फीसदी विकेट पूनम यादव, शिखा पांडे और राधा यादव ने लिए हैं।
पूनम यादव टूर्नामेंट कीसबसे सफल गेंदबाज रही हैं। वे अब तक 4 मैच में 9.88 की औसत से 9 विकेट ले चुकी हैं।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वे हर 11वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। भारत के लिए दूसरी सफल गेंदबाज शिखा पांडे हैं। उन्होंने 4 मैच में 12 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 13 का है। राधा यादव भी इस टूर्नामेंट में असरदार रही हैं। उन्होंने सिर्फ 2 दो मैच ही खेले हैं,लेकिन 5 विकेट लेने में कामयाब रहीं। वो भी सबसे कम 9.6 की औसत से।
मेगन ने पूनम के बराबर 9 विकेट लिए, लेकिन 1 मैच ज्यादा खेला
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुल 31 विकेट लिए। इसमें से 19 विकेट मेगन शूट, जेस जोनासेन और जॉर्जिया वेरहैम ने लिए। शूट सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज पूनम के बराबर 9 विकेट लिए हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक मैच ज्यादा खेला।उनका स्ट्राइक रेट भारतीय गेंदबाज से कम है। वे हर 12वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। जेस जोनासेन ने 5 मैच में 17 की औसत से 7, जबकि जॉर्जिया वेरहैम ने 3 मैच में 11 की औसत से 3 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज टूर्नामेंट के एक मैच में 4 विकेट नहीं ले पाया, जबकि भारत की पूनम और राधा यादव ऐसा करने में सफल रहीं।
ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में36 और भारत ने सिर्फ 26 की औसतसे रन बनाए
बल्लेबाजी के मामले में ऑस्ट्रेलिया का टीम इंडिया पर पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 5 मैच में करीब 36 की औसत से 716 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम ने 4 मैच में करीब 26 की औसत से 523 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से एक मैच कम खेला है। क्योंकि भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में से 2 ऑस्ट्रेलिया के हैं। इसमें बेथ मूनी तीसरे स्थान पर हैं। वे 5 मैच में 2 अर्धशतक की बदौलत 181 रन बना चुकी हैं। एलिसा हिली पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 16 साल की शेफाली वर्मा इकलौती भारतीय हैं। वे 4 मैच में 161 रन बना चुकी हैं। वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 4 मैच में 85 और दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं। कोई भी भारतीय बल्लेबाज टूर्नामेंट में अर्धशतक नहीं लगा पाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/aus2_1583647738.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/katy-pary_1583650271.jpg)
LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला March 07, 2020 at 08:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74535193/photo-74535193.jpg)
पूरा परिवार खिलाफ था, तब पूनम के साथ मां खड़ी हुई, आज बेटी वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगी March 07, 2020 at 07:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/poonam-yadav_1583606312.jpg)
आगरा.‘‘बेटी जबछोटे बालों में स्टेडियम जातथी,दिन भर खेलतथी,तब रिश्तेदार और नातेदारन ने खूब ताना मारो,यहां तक सास-ससुर ने भी खूब तंज कसो। कहते थे कि क्या लड़की को खेलने भेजती हो,ये भी कोई खेल है क्या...ये सब सुन मैं कभी-कभी अकेले में खूब रोती थी, लेकिन कभी किसी से बताती नहीं थी। इन सबके बावजूद मैंने पूनम पर भरोसा किया और आज वह दूसरी बार महिला क्रिकेट वर्ल्डकप खेल रही है। मुझे उस पर गर्व है।’’
यह कहना है टी-20वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची इंडिया टीम की खिलाड़ी पूनम यादव की मां मुन्नीदेवी का। वहहंसते हुए बताती हैं- ‘‘मैं8वीं तक पढ़ी हूं। पति आर्मी में थे तो लगभग बाहर ही रहते थे। मैंने बच्चों को कभी उनके सपनों को पूरा करने से नहीं रोका। पहले जो लोग ताने मारते थे, वेआज कहते हैं कि हमारी बिटिया को भी पूनम की देखरेख में छोड़ दो।’’
आगरा में ईदगाह स्टेशन से तकरीबन एक किमी दूर पूनम यादव को रेलवे की तरफ से घर मिला हुआ है। दोपहर एक बजे हम वहां पहुंचे।पिता रघुबीर यादव बागवानी करते मिले। बातचीत के दौरान रघुबीर के पास लगातार फोन आते रहे। कोई अग्रिम शुभकामनाएं दे रहा था तो कोई जीत के बाद आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने की गुजारिश कर रहा था।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/07/poonam-yadav-house-1_1583604180.jpg)
पूनम की मां बताती हैं,‘‘दूसरों को क्या कहूं भाई साहब, जब इन्हें (पूनम के पिता) ही अपनी बेटी पर विश्वास न था। जब उसे2011में खेलते हुए रेलवे की नौकरी मिली तो इन्हें विश्वास हुआ कि खेलन से भी कुछ होए है।’’ बीच में बात काट रघुबीर बताते हैं- ‘‘मैं आर्मी में एजुकेशन सेक्टर में था। हमारे खानदान में कोई खिलाड़ीन बना,इसलिए चिंता रहती थी।’’
रघुबीर बताते हैं कि पूनम हमेशा लड़कों की तरह रहती थी। भाई की हमेशा नकलकरती थी। लड़कों के साथ खेलना,लड़कों के साथ ही उठना बैठना भी था। वह सोचती थी कि जब लड़के कोई काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते। 10साल की उम्र में पूनम ने स्टेडियम जाना शुरू किया। पहले पूनम को बास्केटबॉल में रुचि थी, लेकिन हाइट कम होने की वजह से उसने क्रिकेट खेलना शुरू किया। लोगों के तानों से तंग आकर मैंने स्टेडियम जाने से मना किया तो उस वक्त इंडियन टीम में आगरा से खेल रही हेमलता काला को वह घर ले आई।उन्होंने समझाया तो हमने उसे फिर स्टेडियम भेजना शुरू किया।
मुन्नी देवी कहती हैं- ‘‘उसे तो जैसे लड़कियों की तरह रहना ही नहीं आता था। सजती-संवरती नहीं थी। शादी ब्याह में जाने का भी कोई शौक नहीं था। उसकी बड़ी बहनउसे समझाती थी, लेकिन उसे खेल का जुनून सवार था।पूनम को खेलने की वजह से नॉनवेज भी खाना पड़े है। पूरे घर में मैं नहीं खाती, लेकिन उसके लिए अंडा उबाल कर दे देती हूं।’’
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/07/poonam-yadav-family_1583604277.jpg)
मुन्नी देवी यह भी बताती हैं- ‘‘जब पूनम हमारे पास रहती है तो बहुत समय नहीं रहताउसके पास,लोगों का मिलना जुलना,ऑफिस जाना और फिर प्रैक्टिस रहती है। अब बस उसमें एक बदलाव आया है कि वह अपनी जिम्मेदारी समझने लगी है। परिवार में किसी को क्या दिक्कत है या किसी को क्या जरूरत है, सबका ध्यान रखती है।2017में जब वर्ल्डकप खेल कर लौटी तब इतने लोग स्वागत में उमड़े कि उसे घर पहुंचने में शाम हो गई। मैं सुबह से उसे देखना-मिलना चाहती थी, लेकिन सीधे शाम को ही मुलाकात हो पाई।’’
मां कहती हैं- ‘‘पूनम ने अपनी कमाई से गाड़ी खरीदी है और एक घर भी लिया है, लेकिन बहुत बड़ा न होने की वजह से वहां नहीं रहती। हर बच्चे की तरह वह सब बातें मुझे बताती है। मैं उसका चेहरा देखकर ही बताती थी कि उसे कोई दिक्कत है। मुझे बहुत जानकारी नहीं थी क्रिकेट की, लेकिन वह बताती थी। आज बॉलिंग नहीं ठीक कर पाई,आज कोच ने डांटा...,इस तरह की बातें बताती रहती थी।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/poonam-yadav_1583606312.jpg)
कोरोनावायरस के कारण भारतीय टीम का फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर टला March 07, 2020 at 07:23PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/football-team1_1583645415.png)
खेल डेस्क. भारतीय फुटबॉल टीम का कतर से होने वाला वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच टाल दिया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने कहा, ‘मैच 26 मार्च को भुवनेश्वर में होना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण मैच पोस्टपोन कर दिया। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ 9 जून को होने वाला मैच भी टाल दिया गया है। नई तारीख अगले हफ्ते तक घोषित कर दी जाएगी।’
फ्रेंच फुटबॉल लीग ने पीएसजी और स्ट्रासबर्ग का शनिवार को होने वाला मैच भी पोस्टपोन कर दिया। इस बीच, 15 मार्च को होने वाली बार्सिलोना मैराथन भी अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई। इसमें 17 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
भारत-ताजिकिस्तान मुकाबला भी टल सकता है
कोरोनावायरस के कारण भारत और ताजिकिस्तान की फुटबाल टीमों के बीच 31 मार्च को ताजिकिस्तान में होने वाला दोस्ताना मुकाबला भी कारण रद्द हो सकता है। भारत को फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में अपना अगला मुकाबला अब 4 जून को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/football-team1_1583645415.png)
देश की 5 महिला क्रिकेटरों की कहानी: 9 साल की उम्र में अंडर 15 खेलीं स्मृति, राधा ने झुग्गी से तय किया टीम इंडिया का सफर March 07, 2020 at 07:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/woman-cricket1_1583603256.jpg)
खेल डेस्क. टीम इंडिया आज महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी। दोनों ही टीमें मजबूत हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम चार बार यह वर्ल्डकप अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। आंकड़े भले ही मेजबान टीम के पक्ष में हों, लेकिनटीम इंडिया फाइनल के तक अपराजेय रही। यहां हम इस टीम की पांच खिलाड़ियों की जिंदगी से जुड़ीपांच कहानियां बता रहे हैं। इनसे पता लगता है कि टीम इंडिया का सफर तय करने के लिए ये प्लेयर्स और उनके परिवार मुश्किलों के बावजूद कितने समर्पित रहे।
स्मृति मंधाना
24 साल की स्मृति का जन्म मुंबई में हुआ। कुछ साल बाद फैमिली सांगली शिफ्ट हो गई। उनके भाई श्रवण के मुताबिक, “स्मृति ने 6 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और मैंउनके साथ ही मैदान पर जाताथा। वेइतनी प्रतिभाशाली हैकि 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र अंडर 15 में सिलेक्ट हो गईं। जब 11 साल की हुईं तो अंडर 19 खेल रहीं थी। इसके बाद पलटकर नहीं देखा।” मंधाना मराठी हैं, लेकिन उन्हेंपंजाबी संगीत पसंद है। पुरानी हिंदी फिल्में की वेदीवानी हैं। जींस और टी-शर्ट फेवरेट ड्रेस कॉम्बिनेशन है,लेकिनआईने के सामने खड़ा होना नापसंद है। स्मृति कॉमर्स ग्रेजुएट हैं।
राधा यादव
राधा प्रकाश यादव। प्रकाश पिता का नाम है। जैसा नाम, वैसा काम। पिता ने तमाम मुश्किलों के बावजूद बेटी का सपना साकार किया। खुद घर-घर जाकर दूध बेचते और बाकी वक्त झुग्गीमें एक छोटी से किराना दुकान चलाते। बेटी गली में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती तो कुछ लोग पिता पर तंज कसते। भाई राहुल बताते हैं, “पड़ोस में एक क्रिकेट कोच रहते थे। एक दिन राधा को खेलते देखा तो पिता से कहा- इसे खेलने दीजिए, बहुत नाम कमाएगी। कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे। वहां की फीस माफ हो गई। किट खरीदने के लिए कई लोगों से उधार लिया। पिता के साथ साइकिल पर 3 किलोमीटर दूर प्रैक्टिस के लिए जाती। कई बार पैदल ही लौटना पड़ता,क्योंकि टैम्पो के लिए किराया नहीं होता था।”
हरलीन देओल
21 साल की हरलीन चंडीगढ़ के उच्चमध्यमवर्गीय परिवार से हैं। पिता बिजनेसमैन हैं और भाई डॉक्टर। मां चरनजीत कौर बताती हैं, “स्पोर्ट्स तो जैसे उसके खून में था। वहहॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल भी खेलती थी। क्रिकेट तो 8 साल की उम्र में गली से शुरू किया। अगले ही साल नेशनल स्कूल टीम में सिलेक्ट हो गई। जिद ठान ली कि प्रोफेशनल क्रिकेटर ही बनना है। जो लोग पहले लड़कों के साथ खेलने पर तंज कसते थे,आज वेही उसे बेटी बताते नहीं थकते। दरअसल, हमने लोगों की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया। अलसुबह प्रैक्टिस पर जाना होता था। टेबल पर चढ़कर कुंडी खोल लेती थी,ताकि किसी की नींद में खलल न पड़े। चोट लगती तो खुद दवाई कर लेती। हरलीन मानसिक तौर पर बहुत मजबूत है, अच्छी एक्टर भी है।”
तान्या भाटिया
विकेटकीपर बल्लेबाज तान्या भाटिया। पिता संजय प्रोफेशनल क्रिकेटर के बाद बैंकर बन गए। भाई सहज चंडीगढ़ से खेलता है। पिता बताते हैं, “मैं सख्त मिजाज हूं। क्रिकेटर रहा हूं, इसलिए सोच भी वैसी ही है। तान्या को हमेशा कमियां बताते हुए, उन्हें दूर करने को कहता हूं। वहमुझसे डरती भी बहुत है। 7 साल की उम्र में उसने खेलना शुरू किया। पहले योगराज (युवराज सिंह के पिता) और फिर आरपीसिंह ने कोचिंग दी। तान्या बहुत रिजर्व नेचर की है। उसके दोस्त भी नहीं हैं। 11 साल की उम्र में वो अंडर 19 के बॉलर्स का सामना करती थी। मैंने कई बार उसे छुपकर खेलते हुए देखा। कोचिंग के लिए कभी लेट हो जाती तो घर पर हंगामा खड़ा कर देती थी।”
जेमिमा रोड्रिग्ज
मुंबई के भांडुप की जेमिमा रोड्रिग्ज। भाई ईवान क्रिकेट कोच हैं। 19 साल की जेमिमा ने दो साल पहले साऊथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया। भाई को देखकर 4 साल की उम्र में खेलना शुरू किया। जेमिमा हॉकी की भी बेहतरीन प्लेयर हैं। 2017 में जब उनका चयन दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए हुआ तो सचिन तेंदुलकर ने जेमिमा को अपने घर बुलाया। एक घंटे की इस मुलाकात को जेमिमा जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा बताती हैं। हालांकि, वहफैन रोहित शर्मा की हैं। जेमिमा को संगीत का बहुत शौक है। खुद भी बेहतरीन गिटार प्लेयर और डांसर हैं। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/07/woman-cricket1_1583603256.jpg)
इंडिया लीजेंड्स ने विंडीज को 7 विकेट से हराया, सहवाग ने 74 रन की नाबाद पारी खेली March 07, 2020 at 07:02PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/sehwag_1583643983.jpg)
खेल डेस्क. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने विंडीज लीजेंड्स को सात विकेट से हराया। विंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 150 रन बनाए। उसकी ओर से चंद्रपाल ने 61 और लारा ने 17 रन बनाए। जहीर खान, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में इंडिया ने लक्ष्य 18.2 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 74 रन बनाकर नाबाद रहे।
सहवाग ने सचिन (36) के साथ 83 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 57 गेंदों का सामना किया। सहवाग ने 11 दफा बॉल को रस्सी के पार पहुंचाया। जबकि सचिन ने 29 गेंद का सामना किया और सात चौके जमाए। मोहम्मद कैफ ने 14 और युवराज सिंह ने नाबाद 10 रन जोड़े। कॉर्ल हूपर को दो सफलताएं मिली। जबकि सुलेमान बेन के हिस्से में एक विकेट आया। उन्होंने सचिन को आउट किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/sehwag_1583643983.jpg)
घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी जाफर ने 42 की उम्र में संन्यास लिया March 07, 2020 at 06:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/jaffer-1583564285_1583643417.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी वसीम जाफर ने शनिवार को सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। मुंबई में जन्मे जाफर ने भारतीय टीम में ओपनर की भूमिका भी निभाई। 42 साल के जाफर ने 25 साल क्रिकेट खेला। उन्होंने 1996 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वे रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने रणजी में 12038, ईरानी ट्राॅफी में 1294 और दलीप ट्रॉफी में 2545 रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा 156 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मुंबई को दो बार रणजी चैंपियन बनाया। वे दो बार रणजी टाइटल जीतने वाली विदर्भ टीम के सदस्य थे। वे रणजी में 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
जाफर ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं खुदा का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे इस खूबसूरत खेल को खेलने की प्रतिभा दी। मैं परिवार, माता-पिता, भाई और पत्नी का धन्यवाद करता हूं, जिसने मेरे क्रिकेट करिअर को आगे बढ़ाने में मदद दी। इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद अब मूव ऑन करने का समय आ गया है। रेड बॉल क्रिकेट हमेशा से मेरे दिल के करीब रहेगा। मेरी पहली पारी खत्म हुई। अब दूसरी पारी शुरू करूंगा। उसमें कोचिंग, कमेंट्री या ऐसा ही कुछ करूंगा, जिससे इस खेल से जुड़ा रहूं। क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है।’’
जाफर ने कोच, चयनकर्ताओं समेत सभी का धन्यवाद किया
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्कूल के दिनों से लेकर प्रोफेशनल क्रिकेट में कोचिंग देने वाले सभी कोच का धन्यवाद करता हूं। उन सभी लोगों का शुक्रिया, जिसने मेरे स्किल को निखारा। चयनकर्ताओें का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। अपने अब तक के सभी कप्तान, साथियों और सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद करता हूं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। मैं खासतौर पर द्रविड़, गांगुली, अनिल कुंबले, लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया करता हूं। सचिन तेंदुलकर के बारे में क्या कहूं, वे तो मेरे रोल मॉडल थे।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/jaffer-1583564285_1583643417.jpg)
अपूर्वी अभिनव बिंद्रा के इंटरव्यू से मोटिवेट हुईं, जबकि अंजुम ने शूटर मां से इंस्पिरेशन लेकर राइफल थामी March 07, 2020 at 06:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/apurvi-anjum_1583642678.png)
खेल डेस्क. राइफल शूटिंग में दुनिया की टॉप-2 शूटर हमारे देश हैं। जयपुर की अपूर्वी चंदेला पहले और चंडीगढ़ की अंजुम मुदगिल दूसरे नंबर पर हैं। अपूर्वी बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा का इंटरव्यू देखकर मोटिवेट हुईं थीं। अंजुम को मां से मोटिवेशन मिली। उनकी मां भी शूटर थीं। दोनों ओलिंपिक के लिए कोटा दिला चुकी हैं।
ट्रेनिंग व प्रोसेस मेरे हाथ में, आप 100% देते हैं तो सब कुछ मिल जाता है: अंजुम
मैं 2007 में मां शुभ मुदगिल मुझे शूटिंग रेंज लेकर गईं। तब मुझे पता नहीं था कि उस दिन शुरू हुआ सफर ओलिंपिक तक पहुंचेगा। मां खुद शूटर थीं, उन्होंने ही पहली बार मुझे गन थमाई थी। गेम ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सिर्फ शूटिंग की बदौलत मैं माइंड और बॉडी को समझ सकी हूं। ये मेरे लिए स्पोर्ट्स से बढ़कर है। मैं सिर्फ इस बात पर फोकस करती हूं कि मेरे हाथ में क्या है। ट्रेनिंग व प्रोसेस मेरे हाथ में हैं और जब आप अपना 100% देते हैं तो सब कुछ मिल जाता है। मेडल आपकी उपलब्धिओं को नहीं दिखाते, बल्कि ये तो आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं।
प्रकृति का साथ मुझे कठिन परिस्थितियों में भी शांत बनाए रखता है: अपूर्वी
मैं 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा का इंटरव्यू देख रही थी। उस इंटरव्यू से इतना मोटिवेट हुई कि ठान लिया अब शूटिंग ही करनी है। पिता मुझे जयपुर के एसएमएस स्टेडियम की शूटिंग रेंज पर ले गए। तभी से मेरा निशानेबाजी का सफर शुरू हुआ। खेल में आगे बढ़ने आैर टॉप पर बने रहने के लिए योग करती हूं, जॉगिंग और मेडिटेशन करती हूं। मोटिवेशनल बुक्स पढ़ती हूं। प्रकृति और जानवरों का साथ मुझे कठिन परिस्थितियों में भी शांत बनाए रखता है। इतना ही नहीं अपनी डाइट के प्रति भी उतनी ही सजग रहती हूं जितनी कि खेल के प्रति।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/apurvi-anjum_1583642678.png)
कब और कहां देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया फाइनल LIVE March 07, 2020 at 05:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74533976/photo-74533976.jpg)
फाइनल के लिए टीम को एडुलजी ने दी बेहद अहम सलाह March 07, 2020 at 06:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74534142/photo-74534142.jpg)
INDW vs AUSW : फाइनल आज, जानें मौसम, पिच रिपोर्ट March 07, 2020 at 04:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74533669/photo-74533669.jpg)
- कुल मैच 19
- ऑस्ट्रेलिया जीता 13
- भारत जीता 6
- ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया
- बांग्लादेश को 18 रन से हराया
- न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
- श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
- इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द। ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण भारत पहुंचा फाइनल में
- भारत से हारे 17 रन से
- श्रीलंका को हराया 5 विकेट से
- बांग्लादेश को हराया 86 रन से
- न्यूजीलैंड को हराया 4 रन से
- सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस पद्धति से 5 रन से हराया
1973 में हैंडबॉल कोच ने बनाया था भारत का महिला क्रिकेट एसोसिएशन, टीम ने 3 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज खेली March 07, 2020 at 05:16PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/woman-cricket_1583603441.jpg)
खेल डेस्क. दुनिया के कई देशों में पुरुष क्रिकेट की तरह ही महिला क्रिकेट का भी क्रेज बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो वुमन इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन 1926 में बना। हालांकि, इस एसोसिएशन के बनने के बाद पहला महिला टेस्ट मैच 1934 में खेला गया। इस दौरान भारत में महिला क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां शुरू ही नहीं हुई थीं। करीब चार दशक बाद हमारे देश में महिला क्रिकेट से जुड़ी हलचल शुरू हुई।
भारतीय महिला क्रिकेट एसोसिएशन
बात 1973 की है। हैदराबाद में हैंडबॉल और सॉफ्टबॉल के एक कोच और प्रशंसक थे। नाम था महेंद्र कुमार शर्मा। एक बार उनकी कुछ स्टूडेंट्स ने लड़कों को क्रिकेट खेलते देखा। उन्हें पसंद आया तो वो भी खेलने चली गईं। बस, यहीं से शर्मा के दिमाग में महिला क्रिकेट एसोसिएशन बनाने का विचार जन्मा। इसी साल भारतीय महिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WCAI) अस्तित्व में आया। शर्मा ने इंग्लैंड के महिला क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया। उनके प्रयास रंग लाए। कुछ महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी डब्लूसीएआई को मान्यता दे दी।
पहला दौरा और बराबरी की टक्कर
1976 में वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई। यह किसी भी विदेशी महिला क्रिकेट टीम का पहला भारत दौरा था। कुल 6 टेस्ट मैच इस सीरीज में खेले गए। तीसरा टेस्ट पटना में 25 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया। इसे भारत ने जीता। हालांकि, छठवां और आखिरी टेस्ट जीतकर विंडीज ने सीरीज 1-1 से बराबर करा ली। इसके दो साल बाद यानी 1978 में दूसरे महिला विश्वकप का आयोजन भारत में किया गया। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी।
फिर बदले हालात
1997 में भारत ने दूसरी बार महिला क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी की। हमारी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 19 रन से हार गई। ईडन गार्डन्स में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला गया। इसे करीब 80 हजार फैन्स ने देखा। 2005 में भारत ने पहली बार महिला विश्वकप फाइनल खेला। कप्तान थीं मिताली राज। उस वक्त राज 22 साल की थीं। 2006 में डब्लूसीएआई का विलय बीसीसीआई में हो गया। 2017 में भी टीम इंडिया विश्वकप के फाइनल में पहुंची। लेकिन, इंग्लैंड ने 9 रन से खिताबी जीत हासिल कर ली।
शांता रंगास्वामी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान थीं शांता रंगास्वामी। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से पहला टेस्ट शतक भी शांता के ही नाम दर्ज है। 2017 में बीसीसीआई ने रंगास्वामी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/07/woman-cricket_1583603441.jpg)
भारत गेंदबाजी की बदौलत लगातार 4 मैच जीता, टॉप-3 गेंदबाजों ने 21 विकेट लिए, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर 5 मैच में 19 विकेट ले सकीं March 07, 2020 at 04:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/world-cup-bollwar-1_1583608603.jpg)
खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में रविवार को फाइनल खेला जाएगा। भारत गेंदबाजों के दम पर 11 साल में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के टॉप-3 गेंदबाजों ने 4 मैच में 21 विकेट लिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 3 गेंदबाजों ने भारत से एक मैच ज्यादा खेलने के बाद भी 2 विकेट कम लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 4 मैच में कुल 35 विकेट लिए। इसमें से60 फीसदी विकेट पूनम यादव, शिखा पांडे और राधा यादव ने लिए हैं।
पूनम यादव टूर्नामेंट कीसबसे सफल गेंदबाज रही हैं। वे अब तक 4 मैच में 9.88 की औसत से 9 विकेट ले चुकी हैं।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वे हर 11वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। भारत के लिए दूसरी सफल गेंदबाज शिखा पांडे हैं। उन्होंने 4 मैच में 12 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 13 का है। राधा यादव भी इस टूर्नामेंट में असरदार रही हैं। उन्होंने सिर्फ 2 दो मैच ही खेले हैं,लेकिन 5 विकेट लेने में कामयाब रहीं। वो भी सबसे कम 9.6 की औसत से।
औसत के मामले में राधा यादव सबसे बेहतर
गेंदबाज |
मैच | विकेट | औसत | बेस्ट |
पूनम यादव | 4 | 9 | 9.88 | 4/19 |
शिखा पांडे | 4 | 7 | 12.00 | 3/14 |
राधा यादव | 2 | 5 | 9.60 | 4/23 |
मेगन ने पूनम के बराबर 9 विकेट लिए, लेकिन 1 मैच ज्यादा खेला
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुल 31 विकेट लिए। इसमें से 19 विकेट मेगन शूट, जेस जोनासेन और जॉर्जिया वेरहैम ने लिए। शूट सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज पूनम के बराबर 9 विकेट लिए हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक मैच ज्यादा खेला।उनका स्ट्राइक रेट भारतीय गेंदबाज से कम है। वे हर 12वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। जेस जोनासेन ने 5 मैच में 17 की औसत से 7, जबकि जॉर्जिया वेरहैम ने 3 मैच में 11 की औसत से 3 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज टूर्नामेंट के एक मैच में 4 विकेट नहीं ले पाया, जबकि भारत की पूनम और राधा यादव ऐसा करने में सफल रहीं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ सेजॉर्जिया वेरहैम का औसत सबसे कम
गेंदबाज | मैच | विकेट | औसत | बेस्ट |
मेगन शूट | 5 | 9 | 12.88 | 3/21 |
जेस जोनासेन | 5 | 7 | 17.14 | 2/17 |
जॉर्जिया वेरहैम | 3 | 3 | 10.66 | 3/17 |
ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में36 और भारत ने सिर्फ 26 की औसतसे रन बनाए
बल्लेबाजी के मामले में ऑस्ट्रेलिया का टीम इंडिया पर पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 5 मैच में करीब 36 की औसत से 716 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम ने 4 मैच में करीब 26 की औसत से 523 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से एक मैच कम खेला है। क्योंकि भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में से 2 ऑस्ट्रेलिया के हैं। इसमें बेथ मूनी तीसरे स्थान पर हैं। वे 5 मैच में 2 अर्धशतक की बदौलत 181 रन बना चुकी हैं। एलिसा हिली पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 16 साल की शेफाली वर्मा इकलौती भारतीय हैं। वे 4 मैच में 161 रन बना चुकी हैं। वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 4 मैच में 85 और दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं। कोई भी भारतीय बल्लेबाज टूर्नामेंट में अर्धशतक नहीं लगा पाया है।
भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/08/world-cup-bollwar-1_1583608603.jpg)
फाइनल आज, महिला दिवस पर इतिहास रचेगा भारत! March 07, 2020 at 04:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74533614/photo-74533614.jpg)
- ऑस्ट्रेलिया 1
- भारत 4
- कुल मैच 19
- ऑस्ट्रेलिया जीता 13
- भारत जीता 6
- ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया
- बांग्लादेश को 18 रन से हराया
- न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
- श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
- इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द। ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण भारत पहुंचा फाइनल में
- भारत से हारे 17 रन से
- श्रीलंका को हराया 5 विकेट से
- बांग्लादेश को हराया 86 रन से
- न्यूजीलैंड को हराया 4 रन से
- सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस पद्धति से 5 रन से हराया
महिला टी-20 विश्व कप फाइनल : इतिहास लिखने की तैयारी में भारतीय टीम March 07, 2020 at 04:56AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74529669/photo-74529669.jpg)
विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं में सुरक्षित दिन चाहते हैं स्टार्क March 07, 2020 at 01:45AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74527348/photo-74527348.jpg)
India Legends vs West Indies Legends: लाइव मैच अपडेट March 07, 2020 at 03:48AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74528744/photo-74528744.jpg)
मोदी को उम्मीद, नीले रंग में रंगा होगा MCG March 07, 2020 at 01:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74527406/photo-74527406.jpg)
PCB के मुखिया मनि ने किया गांगुली की बात का समर्थन March 07, 2020 at 12:35AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74526459/photo-74526459.jpg)
हरमनप्रीत के शब्दों ने प्रेरित किया: पूनम March 06, 2020 at 11:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74525335/photo-74525335.jpg)
मैदान पर उतरेंगे सचिन, शेयर किया विडियो March 07, 2020 at 01:37AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74526980/photo-74526980.jpg)
भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की खास तैयारी March 06, 2020 at 10:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74525030/photo-74525030.jpg)
ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में गिरफ्तार, नकली दस्तावेज देने वाला कारोबारी भी पकड़ाया March 07, 2020 at 12:11AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/07/111_1583565393.jpg)
खेल डेस्क.ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को पैराग्वे में फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीते बुधवार को उन्हें राजधानी असुनसियान के एक होटल से हिरासत में लिया गया। वहां वे बच्चों के लिए काम करने वाली एक संस्था की ओर से बुक लॉन्चिंगके लिए पहुंचे थे।पैराग्वे सरकार ने ट्वीट किया, ‘‘अटार्नी जनरल के कार्यालय की ओर से रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रॉबर्टो डि असिस मरिरो की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। उन पर सार्वजनिक दस्तावेज में गलत जानकारी देने का आरोप है।’’ सरकारी वकील फेडरिको डेलफिनो ने कहा- अभी तक की जांच में पता चल चुका है कि उन्होंने जानबूझकर पैराग्वेमें झूठे दस्तावेज का इस्तेमाल किया।
असुनसियान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान अधिकारियों ने रोनाल्डिन्हो और उनके भाई के दस्तावेज फर्जी होने की आशंका जताई थी।बुधवार को दोनों को उनकेहोटल से हिरासत में लिया गया। गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनसे सात घंटे पूछताछ की गई। शुक्रवार को भी उनसे पूछताछ हुई। इसके बाद, अधिकारियों ने उन दोनों के साथउनके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। रोनाल्डिन्हो के वकील एडोल्फो मरिन ने कहा, ‘‘हम यह नहीं समझ पा रहे कि उन्हें किस अधिकार के तहत गिरफ्तार किया गया।’’ जांच का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर के अनुसार रोनाल्डिन्हो को फर्जी पासपोर्ट ब्राजीलियन बिजनेसमैन विलमंडेस सूसा लीरा ने उपलब्ध कराए थे। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
रोनाल्डिन्हो 2004 और 2005 में प्लेयर ऑफ द ईयर रहे थे
ब्राजीलियन फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो 2004 और 2005 में प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए थे। वह स्पेनिश क्लब बर्सिलोना के लिए भी खेल चुकेहैं। वह 2002 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजील की टीम में भी शामिल रहे हैं। उन्होंने 1999 से 2013 तक ब्राजील के लिए 97 मैच खेले और 33 गोल दागे। उन्होंने अपने करियर में दो फीफा वर्ल्ड कप खेले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/07/111_1583565393.jpg)
1 लाख दर्शक क्षमता वाले एमसीजी में 75 हजार टिकट बिके, भारत आर्मी का रहेगा दबदबा March 06, 2020 at 09:36PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/07/womens-wc-t20-final_1583570436.jpg)
खेल डेस्क. महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल रविवार 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेलने जाने वाले इस मैच को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख से कुछ ज्यादा है। शुक्रवार शाम तक 75 हजार टिकट बिक चुके थे। माना जा रहा है कि विदेश में टीम इंडिया की हौसलाअफजाई करने वाले ग्रुप भारत आर्मी की स्टैंड्स में अच्छी मौजूदगी रहेगी।
8 मार्च को ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। टीम इंडिया अपनी कप्तान के जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेगी।
शुक्रवार को 15 हजार टिकट बिके
आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार शाम तक फाइनल के 75 हजार टिकट बिक चुके थे। आईसीसी को उम्मीद है कि रविवार को एमसीजी दर्शक संख्या के मामले में इतिहास रच सकता है। 1999 में अमेरिका में खेले गए फीफा महिला विश्वकप के फाइनल के दौरान 90,185 दर्शक मौजूद थे। आईसीसी को उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में यह रिकॉर्ड टूट सकता है। पॉप सिंगर कैटी पैरी फाइनल से पहले दो गाने गाएंगी। उन्होंने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन से पहले भारतीय टीम से भी मुलाकात की।
##
##
भारत आर्मी भी तैयार
मेलबर्न और आसपास के क्षेत्रों में भारतीयों की खासी तादाद है। यहां भारत आर्मी भी काफी सक्रिय है। बता दें कि भारत आर्मी विदेश में रहने वाले भारतीयों का ग्रुप है। 1999 में बने इस ग्रुप के करीब 11 हजार एक्टिव मेंबर हैं। इसकी वेबसाइट और ट्विटर हैंडल भी हैं। भारत आर्मी ने एक ट्वीट में कहा कि वो रोमांचक फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। महिला विश्वकप के शुरू होने के पहले सचिन तेंडुलकर ऑस्ट्रेलिया में थे। तब उन्होंने एक ट्वीट में कहा था फाइनल में मेलबर्न पूरी तरह भरा रहेगा। ##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/07/womens-wc-t20-final_1583570436.jpg)
ऑस्ट्रेलिया से फाइनल कल, हरमनप्रीत क्यों हैं 'परेशान' March 06, 2020 at 09:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74523945/photo-74523945.jpg)
...तो क्या दर्शकों के बगैर होंगे IPL 2020 के मुकाबले? March 06, 2020 at 11:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74525343/photo-74525343.jpg)