![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76209596/photo-76209596.jpg)
कराचीकोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच जुलाई में अपनी टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए शिविर आयोजित करने की सरकार से मंजूरी मांगेगा। पीसीबी के आला अधिकारी शिविर की तैयारियों की योजना बनाने में मसरूफ है जबकि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है लेकिन सबसे अहम यह है कि बोर्ड को सरकार से मंजूरी मिले।’ बोर्ड लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में शिविर लगाना चाहता है लेकिन वहां एक समय में 20 खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता कम से कम 25 खिलाड़ियों को शिविर में चाहते हैं और सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले बोर्ड को सेंटर पर जैविक सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा ताकि सभी सुरक्षित रहें।’ पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 85000 से अधिक मामले आ चुके हैं जबकि ब्रिटेन में दो लाख 70 हजार का आंकड़ा पार हो चुका है।
No comments:
Post a Comment