![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78632657/photo-78632657.jpg)
Monday, October 12, 2020
बेन स्टोक्स ने क्यों कहा, चहल को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच October 12, 2020 at 06:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78632657/photo-78632657.jpg)
कप्तान काेहली बोले- डीविलियर्स जीनियस हैं, ऐसी पिच पर वही कर सकते हैं ऐसी बल्लेबाजी October 12, 2020 at 05:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/ab-divil_1602561082.jpg)
आईपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)के बीच मैच हुअा। आरसीबी ने केकेआर को 82 रन से हरा दिया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया। कोलकाता ने 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी।
बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने जीत का श्रेय एबी डीविलियर्स और गेंदबाजों को दिया। डीविलियर्स ने 33 बॉल पर 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे। जबकि कोहली ने 28 बॉल पर 33 रन बनाए। दाेनों ने आखिरी 5 ओवर में 83 रन बनाए।
आने के बाद ही तीसरे बॉल से हिट करने लगे डीविलियर्स
कोहली ने डीविलियर्स को जीनियस बताया। कोहली ने कहा- शारजाह की जिस तरह पिच थी, उस पर 165 रन के करीब बनने के बारे में ही मैं सोचा रहा था। लेकिन डीविलियर्स की बेहतर बल्लेबाजी की वजह से हम 195 रन बना सके। उनकी पारी काफी बेहतरीन रही। जिस तरह से इस पिच पर गेंदे आ रही थी, मैं कुछ गेंदे खेलकर स्ट्राइक देने की सोच रहा था। लेकिन वह (डिविलियर्स) आया और तीसरी गेंद से ही हिट करने लगा। ऐसा एबी ही कर सकता है। उसकी यह लाजवाब पारी थी।
मॉरिस के आने के बाद बॉलिंग मजबूत हुइ है
कोहली ने कहा- हमने इस सीजन में बेहतर खेला है। यहां हमारी शुरुआत अच्छी रही। वहीं टीम के जरूरत के मुताबिक बॉलरों ने व्यक्तिगत रूप से बेहतर प्रदर्शन किया। मॉरिस के आने के बाद बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत हुई। मैं खुश हूं। अगर आपकी बॉलिंग यूनिट मजबूत होगी, तो टूर्नामेंट में आपके जीतने के चांस ज्यादा रहते हैं।
तीन हफ्ते के कैंप से मिला फायदा
कोहली ने कहा कि टीम की तैयारी काफी अच्छी रही है। तीन हफ्ते का कैंप हमारे लिए फायदेमंद रहा। हमें इससे योजना बनाने में काफी मदद मिली। वहीं अगर आप सकारात्मक सोचते हैं, तो आपको पता होता है कि हमें मैदान पर क्या करना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/ab-divil_1602561082.jpg)
वॉर्नर, मोर्गन, फिंच, बेयरस्टो जैसे स्टार खिलाड़ियों के विकेट लेकर रवि बेस्ट October 12, 2020 at 02:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/orig_38_1602549966.jpg)
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-13 का आधा सफर हो चुका है। सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं। इस आईपीएल में राजस्थान के भी 8 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में शामिल हैं। इनमें से दो का अभी डेब्यू नहीं हुआ है। हां, अलग-अलग टीमों में खेल रहे राजस्थान के गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, राहुल चाहर और मीडियम पेसर दीपक चाहर, खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी शामिल हैं।
इन पांचों गेंदबाजों के अभी तक के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो बेस्ट प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब से खेल रहे युवा रवि बिश्नोई का रहा है। उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 8 विकेट लिए। उन्होंने जिन-जिन बल्लेबाजों का शिकार किया है उनमें डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत, आरोन फिंच, इयोन मोर्गन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
राहुल चाहर ने अब तक लिए 7 विकेट
मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे राहुल चाहर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 7 विकेट लिए हैं इनमें विराट कोहली, के.एल. राहुल, ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं।
खलील अहमद और दीपक चाहर ने लिए 6-6 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे खलील औऱ चेन्नई सुपरकिंग्स के स्ट्राइक गेंदबाज दीपकचाहर ने 6-6 विकेट लिए हैं। खलील के बड़े शिकार बेन स्टोक्स और जोस बटलर रहे हैं जबकि दीपक के बेयरस्टो और आरोन फिंच।
कमलेश नागरोटी ने भी किया प्रभावित
करीब 30 महीने के इंतजार के बाद आईपीएल खेल रहे कमलेश नागरकोटी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 4 विकेट लिए हैं इनमें उथप्पा, पृथ्वी शॉ और रायुडू के विकेट शामिल हैं। उन्होंने शानदार फील्डिंग से भी प्रभावित किया।
लोमरोर ने एक मैच में आरसीसी के खिलाफ की अच्छी बल्लेबाजी
मध्य क्रम के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने राजस्थान के लिए तीन मैचों में बल्लेबाजी की। इसमें आरसीबी के खिलाफ उन्होंने तेज बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए थे। ये राजस्थान टीम की ओर से इस मैच में बेस्ट स्कोर भी था। अन्य दो मैचों में वे 17 और 1 रन ही बना सके।
आकाश और तेजेन्दर का डेब्यू नहीं
राजस्थान रॉयल्स से जुड़े भरतपुर के आकाश सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े और राजस्थान से रणजी खेल चुके तेजेन्दर पाल का अभी आईपीएल में डेब्यू नहीं हुआ है।
खलील अहमद (हैदराबाद)
कोलकाता 3-0-28-1
दिल्ली 4-0-43-1
चेन्नई 3.5-0-34-0
पंजाब 3-0-24-2
राजस्थान 3.5-0-37-2
कमलेश नागरकोटी (कोलकाता)
हैदराबाद 2-0-17-0
राजस्थान 2-0-13-2
दिल्ली 3-0-35-1
चेन्नई 3-0-21-1
पंजाब 4-0-40-0
बेंगलुरु 4-0-36-0
राहुल चाहर (मुंबई)
चेन्नई 4-0-36-1
कोलकाता 4-0-26-2
बेंगलुरु 4-0-31-1
पंजाब 4-0-26-2
हैदराबाद 1-0-16-0
राजस्थान 3-0-24-1
दिल्ली 4-0-27-0
दीपक चाहर (चेन्नई)
मुंबई 4-0-32-2
राजस्थान 4-0-31-1
दिल्ली 4-0-38-0
हैदराबाद 4-0-31-2
पंजाब 3-0-17-0
कोलकाता 4-0-47-0
बेंगलुरु 3-0-10-1
रवि बिश्नोई (पंजाब)
दिल्ली 4-0-22-1
बेंगलुरु 4-0-32-3
राजस्थान 4-0-34-0
मुंबई 4-0-37-0
चेन्नई 4-0-33-0
हैदराबाद 3-0-29-3
कोलकाता 4-0-25-1
महिपाल लोमरोर (राजस्थान)
बेंगलुरु 47 रन, 1*4, 3*6
मुंबई 17 रन
दिल्ली 1 रन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/orig_38_1602549966.jpg)
सबसे ज्यादा रन, फिफ्टी और सेंचुरी राहुल के नाम, फिर भी उनकी टीम पंजाब सबसे नीचे; विदेशियों पर भारी भारतीय खिलाड़ी October 12, 2020 at 02:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/orringe-cap_1602533906.jpg)
आईपीएल सीजन-13 में लीग स्टेज के 56 में से 28 मुकाबले हो चुके हैं। अब तक के सफर में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। किंग्स इलेवन पंजाब इतने ही मैच में एक जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है। जबकि टीम के कप्तान लोकेश राहुल सीजन में सबसे ज्यादा 387 रन के साथ ऑरेंज कैप की दावेदारी में सबसे आगे हैं।
इस दौरान राहुल ने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस शानदार फॉर्म के बावजूद वे अपनी पंजाब टीम को सिर्फ एक ही जीत दिला सके। राहुल के अलावा भी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिवम मावी, राहुल तेवतिया और मयंक अग्रवाल जैसे भारतीय खिलाड़ी विदेशी प्लेयर्स पर भारी पड़ रहे हैं।
3 सबसे प्रॉमिसिंग प्लेयर
आईपीएल में इस सीजन में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया है। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल, किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बिश्नोई और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। पडिक्कल ने 7 मैचों में 3 फिफ्टी समेत 243 रन बनाए हैं। बिश्नोई ने 7 मैचों में 7.85 की इकोनॉमी के साथ 8 विकेट लिए हैं। वहीं, नटराजन ने 7 मैचों में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। नीचे देखिए आईपीएल के फर्स्ट हाफ में बने रिकॉर्ड्स...
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/purple-cap_1602533989.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/century_1602534025.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/top-50_1602534299.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/over_1602534319.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/dot-balls-2_1602535516.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/top-six_1602534329.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/top-four_1602534338.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/expensive-player-1_1602535543.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/expensive-player2-1_1602535556.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/orringe-cap_1602533906.jpg)
सीजन में दो टीमों के बीच दोबारा मुकाबले आज से शुरू, सनराइजर्स से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी सुपर किंग्स October 12, 2020 at 02:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/gfx-1-13_1602522399.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/12/gfx-2-long-vertical-14_1602522412.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का अब सेकेंड हाफ शुरू हो गया है। लीग में सभी टीमों ने एक-दूसरे से एक-एक मुकाबला खेल लिया है। ऐसे में लीग में आज से सभी टीमें दोबारा आमने-सामने होंगी। लीग का 29वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई के पास हैदराबाद के खिलाफ मिली पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा।
लीग के 14वें मैच में दुबई में ही हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रन से हराया था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 165 रन का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 157 रन ही बना पाई थी।
चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ 13 में से 9 मुकाबले जीते
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिनमें चेन्नई ने 9 और हैदराबाद ने 4 मुकाबले जीते हैं। इस सीजन में दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकबला हारा है। ऐसे में दोनों के पास इस मैच को जीतकर लय हासिल करने का मौका होगा।
चेन्नई के लिए डु प्लेसिस ने बनाए सबसे ज्यादा रन
चेन्नई की बल्लेबाजी की बात करें, तो फाफ डु प्लेसिस ही फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने सीजन में खेले 7 मैचों में 307 रन बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 87 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा शेन वॉटसन ने अब तक लीग में 199 रन बनाए हैं।
चेन्नई में शार्दुल और करन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाजी में सैम करन और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है। करन ने सीजन में 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं। वहीं शार्दुल ने 4 मैचों में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने 7 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
हैदराबाद के लिए वॉर्नर-बेयरस्टो टॉप स्कोरर
हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टॉप स्कोरर रहे हैं। वॉर्नर ने 7 मैचों में 2 फिफ्टी के साथ 275 रन और बेयरस्टो ने 7 मैचों में 3 फिफ्टी के साथ 257 रन बनाए हैं। इसके अलावा मनीष पांडे ने भी लीग में अब तक 202 रन बनाए हैं।
हैदराबाद के राशिद पर्पल कैप की रेस में
हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। राशिद ने अब तक सीजन में 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वहीं, टी नटराजन ने अब तक सीजन में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में रविंद्र जडेजा का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। दूसरी ओर हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट हैदराबाद से ज्यादा
चेन्नई ने लीग में अब तक 172 मैच खेले, जिसमें 102 जीते और 67 हारे हैं। 1 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सनराइजर्स ने अब तक 115 में से 61 मैच जीते और 54 हारे हैं। इस तरह लीग में सुपरकिंग्स की जीत सक्सेस रेट 59.94% और हैदराबाद का 53.04% रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/12/gfx-1-13_1602522399.jpg)
ICC के नए चेयरमैन का चुनाव, 18 अक्टूबर तक होगा संभावित उम्मीदवारों का नॉमिनेशन October 12, 2020 at 02:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78620699/photo-78620699.jpg)
भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान कार्लटन चैपमेन का निधन October 12, 2020 at 12:03AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78618393/photo-78618393.jpg)
पूर्व कप्तान कार्लटन चैपमैन का निधन, AIFF ने जताया शोक October 12, 2020 at 01:14AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78619709/photo-78619709.jpg)
माता-पिता बनने वाले हैं जहीर खान और सागरिका घाटगे: रिपोर्ट्स October 11, 2020 at 10:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78616769/photo-78616769.jpg)
आईपीएल में तेवतिया की पारी पर सहवाग बोले-राजस्थान के लिए तेवतिया प्राण हैं; पठान ने कहा- युवा खिलाड़ी गेम जिताते हैं, तो अच्छा लगता है October 11, 2020 at 08:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/12/twieta_1602484397.jpg)
आईपीएल में रविवार को डबल हैडर के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने 159 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 28 गेंद पर 45 रन और रियान पराग ने 26 गेंद पर 42 रन बनाए। दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे और आखिरी 5 ओवरों में 69 रन बनाकर हैदराबाद से जीत छीन ली। तेवतिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तेवतिया और पराग की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की जा रही है। पूर्व क्रिकेट विरेंद्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कहा-तेवतिया एक क्रांति हैं, बॉलर्स की शांति हैं। तेवतिया एक बाण हैं, राजस्थान के प्राण हैं, तो बोलो तेवतिया भगवान की जय। अविश्वसनीय जीत, रियान पराग और तेवतिया के दम पर राजस्थान ने की शानदार वापसी और अविश्वसनीय जीत।
वहीं इरफान पठान ने भी दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा-जब आपके पास मैच जिताने वाले चार विदेशी खिलाड़ी हों, लेकिन दो भारतीय युवा आपको इस तरह का गेम जिताते हैं तो सिर्फ wowwwww है।
##पराग-तेवतिया के बीच मैच विनिंग पार्टनरशिप
पराग और तेवतिया ने छठवें विकेट के लिए नाबाद 85 रन की पार्टनरशिप की। यह 6वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी मैच विनिंग पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर अंबाती रायडू और कीरोन पोलार्ड हैं, जिनके बीच 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 122 रन की पार्टनरशिप हुई थी।
तेवतिया ने राशिद खान के ओवर में लगाए लगातार 3 चौके
तेवतिया ने राशिद खान के 18 वें ओवर में लगातार तीन चौके मारे थे। इस ओवर में कुल 14 रन बने थे। राशिद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे। तेवतिया ने कहा- राशिद के खिलाफ हमने प्लान तैयार किया था। मैने पहले से बनाई गई योजना के तहत उनके गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला। मैने रियान से कहा कि धीमी विकेट है और हम जितनी देर बल्लेबाजी करेंगे, हमारी जीत की आसार बढ़ जाएगी। अगर अंतिम चार ओवरों में 50 रन की भी जरूरत होगी, तो हमलोग बना सकते हैं। रियान ने मुझसे कहा था कि अच्छी गेंदों का सम्मान करके खेलूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/12/twieta_1602484397.jpg)
हमने बोलिंग यूनिट के रूप में शानदार प्रदर्शन किया: क्रुणाल पंड्या October 11, 2020 at 08:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78615063/photo-78615063.jpg)