![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74667604/photo-74667604.jpg)
Monday, March 16, 2020
महिला बॉक्सर संग ट्रेन में यौन उत्पीड़न, कोच गिरफ्तार March 16, 2020 at 07:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74667604/photo-74667604.jpg)
स्पेन के फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का निधन, एटलेटिको क्लब ने कहा- उनके बिना हम क्या कर पाएंगे March 16, 2020 at 06:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/9_1584419328.jpg)
खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको पोरडाटा के कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। मंगलवार को एटलेटिको पोरटाडा ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। ग्रेसिया एटलेटिको की यूथ टीम के हेड कोच थे। कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। क्लब ने एक बयान में ग्रेसिया के देहांत पर गहरा दुख जताते हुए कहा- हम ग्रेसिया के बिना क्या कर पाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि ग्रेसिया ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थे।
मंगलवार सुबह तक स्पेन में कोरोनावायरस के कुल 9,942 मामले सामने आए। इस दौरान 342 लोगों की मौत हो चुकी है। 532 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हैं।
कोच और मैनेजर की दोहरी जिम्मेदारी
ग्रेसिया को स्पेन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता था। उनके पास एटलेटिको पोरडाटा के कोच के साथ ही मैनेजर की भी जिम्मेदारी थी। गोल डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेसिया की उम्र महज 21 साल थी लेकिन फुटबॉल कोच और मैनेजर के रूप में उनकी रणनीतियां बेहद कारगर थीं। यूथ क्लब के कोच के तौर पर उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी। जानकारी के मुताबिक, ग्रेसिया का निधन रविवार रात हुआ था। हालांकि, क्लब ने इसकी जानकारी मंगलवार सुबह दी।
क्लब ने क्या कहा?
एटलेटिको पोरडाटा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में ग्रेसिया के निधन की जानकारी दी। कहा, “हम फ्रांसिस्को ग्रेसिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में क्लब ग्रेसिया के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। ग्रेसिया के बिना हम कुछ भी नहीं हैं। हम उनके बिना क्या कर पाएंगे? एटलेटिको पोरडाटा को जब भी आपकी जरूरत हुई, आप हमेशा साथ खड़े नजर आए। हम जानते हैं कि आपके बिना हमारा सफर मुश्किल होगा लेकिन आपके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे। आप हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। अलविदा।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/9_1584419328.jpg)
इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे के 6 खिलाड़ी सेल्फ आईसोलेशन में; पीएसएल छोड़कर लौटे जेसन रॉय March 16, 2020 at 04:57PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/17oval_1584416646.jpg)
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के चलते इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट भी प्रभावित हो रही है। सरे काउंटी के 6 खिलाड़ियों को गले में दर्द और बुखार के बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने को कहा गया है। पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे इंग्लैंड के आखिरी खिलाड़ी जेसन रॉय भी सोमवार रात लंदन लौट आए। उधर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि देश में अगले आदेश तक सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट और प्रैक्टिस सेशन जल्द ही बंद किए जा सकते हैं।
सरे की दिक्कत
सरे काउंटी के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। इस सीजन की शुरुआत में कोरोनावायरस की परेशानी सामने आ गई। उसके 6 खिलाड़ियों को सेल्फ आईसोलेशन में भेज दिया गया है। इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये सभी प्लेयर बुखार और गले में दर्द से पीड़ित थे। हालांकि, सैम करेन, बेन फोक्स, ओली पोप और जेसन रॉय टीम में लौट आए हैं। द ओवल में टीम का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है।
पीएसएल से लौटे प्लेयर
पाकिस्तान सुपर लीग में इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजीस में थे। ये सभी अब देश लौट चुके हैं। जेसन रॉय सोमवार देर रात लंदन पहुंचे। रॉय के बारे में कहा गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पीएसएल से लौटने को कहा था। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने देश में सभी क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द करने के संकेत दिए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा- दुनिया में कई खेल आयोजन रद्द किए गए हैं। हम विचार कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में सभी क्रिकेट गतिविधियां कुछ वक्त के लिए बंद कर दी जाएं।
बीसीसीआई में अब वर्क फ्रॉम होम
देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुएभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार से मुख्यालयबंद रखने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है। न्यूज एजेंसी ने बोर्ड के इस फैसले की पुष्टि की है। बोर्ड पहले ही आईपीएल समेतसभी तरह के घरेलू टूर्नामेंट को टाल चुकाहै।इससे पहले,इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी आठों फ्रेंचाइजी ने अगले आदेश तक अपने ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर दिए हैं। बेंगलुरु टीम ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/17oval_1584416646.jpg)
'विराट कोहली को लोग नीचा क्यों दिखाना चाहते हैं?' March 16, 2020 at 05:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74666052/photo-74666052.jpg)
कोरोना काल में यूं जारी पहलवानों का मिशन तोक्यो March 16, 2020 at 04:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74665179/photo-74665179.jpg)
- 4 भारतीय रेसलर्स अब तक ओलिंपिक्स के लिए कर चुके हैं क्वॉलिफाइ
- 2 मौके अभी और भारतीय पहलवानों को मिलेंगे क्वॉलिफाइ करने के लिए
- 3 बार से लगातार भारतीय पहलवान ओलिंपिक्स में जीत रहे हैं मेडल
- 5 मेडल अब तक भारत ने ओलिंपिक्स में रेसलिंग में जीते हैं
- 18 वर्गों (फ्री स्टाइल, महिला, ग्रीको रोमन) में कुल ओलिंपिक्स में रेसलिंग में होती हैं स्पर्धाएं
कोरोना ने ली स्पेन के युवा फुटबॉल कोच की जान March 16, 2020 at 03:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74665105/photo-74665105.jpg)
देश में ओलिंपिक पर दो सर्वे; एक में 45% लोगों ने कहा तारीख बढ़ाई जाए, दूसरे में 70% ने माना गेम्स समय पर होना मुश्किल March 16, 2020 at 03:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/_1584408570.jpg)
टोक्यो.कोरोनावायरस के कारण दुनिया के सभी खेल इवेंट स्थगित हो गए हैं। अब 24 जुलाई से टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जापान में हुए एक सर्वे में 45% लोगों ने कहा कि खतरे को देखते हुए गेम्स के आयोजन की तारीख बढ़ानी चाहिए जबकि 40% समय से गेम्स के आयोजन के पक्ष में हैं। एक अन्य सर्वे में 70% लोगों ने कहा कि गेम्स का समय पर होना मुश्किल है। इस बीच इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी मंगलवार को स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ बैठक करने जा रही है। बैठक में ओलिंपिक क्वालिफायर जैसे इवेंट के रद्द होने के बाद उसकी दूसरी तारीख क्या हो, इस पर चर्चा होगी। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ओलिंपिक को समय से कराने की बात कह चुके हैं। यूरोप के बॉक्सिंग क्वालिफायर सोमवार से शुरू हुए।
एनएचके ने 6 से 9 मार्च के बीच सर्वे किया
जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग आर्गनाइजेशन एनएचके ने 6 से 9 मार्च तक गेम्स के आयोजन को लेकर सर्वे किया। इसमें 45% लोगों ने कहा कि गेम्स के आयोजन को बढ़ाना चाहिए। जबकि 40% लोगों ने कहा कि गेम्स समय पर हो। वहीं सोमवार को क्योडो न्यूज एजेंसी ने 1 हजार लोगों पर सर्वे किया। सर्वे के 69.9% लोग ने कहा कि आयोजक समय पर गेम्स का आयोजन नहीं कर सकेंगे। टोक्यो गवर्नर यूरिको कोइकी कह चुकी हैं ओलिंपिक के रद्द होने के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता।
ट्रंप भी ओलिंपिक टालने की बात कह चुके हैं
अमेरिका में एनबीए टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए रद्द किया जा चुका है। जापान के सभी खेल रोक दिए गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ओलिंपिक को टालने की बात कह चुके हैं। जापान में कोरोनोवायरस के 814 पॉजिटिव मरीज हैं जबकि 24 की मौत हाे चुकी है। जापान के 27 साल के कोकी मिउरा ने कहा कि इन हालात में गेम्स के आयोजन से खतरा हो सकता है। इसे जिंदगी दांव पर लगाकर आयोजित नहीं किया जा सकता। अगर इसे रद्द नहीं किया जा सकता है तो इसकी तारीख बढ़ा देनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/_1584408570.jpg)
इवेंट रद्द होने के बाद फुटबॉलर खेल रहे ऑनलाइन गेम तो फॉर्मूला-1 रेसर हैमिल्टन सर्फिंग करते दिखे March 16, 2020 at 09:43AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/_1584388096.jpg)
लंदन.कोरोनावायरस की वजह से दुनिया भर के सभी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं। इसी वजह से अधिकतर खिलाड़ी घर पर हैं। कुछ खिलाड़ी घर से दूर भी हैं। ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री रद्द होने के बाद फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन सर्फिंग का मजा ले रहे हैं। हैमिल्टन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया। वे मेलबर्न में हैं और इंडोर रॉक इक्लाइमिंग करते भी दिखे।
सर्जिया रामोस ट्रेडमिल पर दौड़ते दिखाई दिए
स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मैं बगीचे में हूं और यहां करने के लिए कुछ नहीं है। क्लब के कप्तान सर्जियो रामोस ने ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए फोटाे पोस्ट की है। डिफेंडर एसेंसियो जो घुटने की चोट से उबर रहे हैं अपने गार्डन में रिकवरी करते दिखे। लिवरपूल डिफेंडर एलेक्स चेम्बरलेन डांस करते देखे। लोन पर इंटर मिलान के लिए खेलने वाले एलेक्सिस सांचेज कटी हुई लकड़ियों को इकट्ठा करते हुए दिखे हैं। साथ ही अपने पालतू कुत्तों के साथ समय बिता रहे हैं।
शकोदरन मुस्तफी ने घर में खेलाफुटबॉल
नेपोली के बेल्जियम फॉरवर्ड ड्रीस मर्टेंस ने वर्कआउट की तस्वीरें पोस्ट की है। ला लिगा स्टार थिबाउट कर्टियस, हकीमी, सर्जियो रेगिलोन और बोरजा इग्लेसियस ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं। बोरजा ने रेगिलोन को फीफा ऑनलाइन गेम में हराया। आर्सनल के शकोदरन मुस्तफी घर में हैंड वॉश करते हुए फुटबॉल खेल रहे हैं। उनके मैनेजर मिकेल आर्टेटा कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। वाटफोर्ड एफसी के 3 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया है। टीम के गोलकीपर बेन फोस्टर पर इसका प्रभाव नहीं है। उन्होंने कार और बाईक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, एक खाली शनिवार जो भी मुझे चाहिए, वही कर रहा हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/_1584388096.jpg)
अमेरिका में 11.85 लाख करोड़ रुपए का स्पोर्ट्स मार्केट प्रभावित, 2008 की आर्थिक मंदी के बाद पहली बार इतना असर March 16, 2020 at 09:34AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/_1584387536.jpg)
न्यूयॉर्क (मैथ्यू फटरमेन, केविन ड्रेपर, केन बेलसन, एलन ब्लाइंडर).कोरोनावायरस ने दुनिया के स्पोर्ट्स मार्केट को बुरी तरह प्रभावित किया है। सिर्फ अमेरिका में ही 160 बिलियन डॉलर (करीब 11.85 लाख करोड़ रुपए) का मार्केट प्रभावित हुआ है। वहां पर बास्केटबॉल, बेसबॉल, हॉकी, कॉलेज बास्केटबॉल, टेनिस, गोल्फ सहित लगभग सभी खेलों के टूर्नामेंट और लीग अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। टूर्नामेंट नहीं यानी टिकट बिक्री नहीं, स्पॉन्सरशिप नहीं, एडवरटाइजिंग, नहीं, मीडिया पेमेंट्स नहीं। करीब दो दशक में ऐसा पहली बार हुआ है, जब खेल बाजार पूरी तरह ठप हो गया है। अब इन लीग के मालिकों और स्टेक होल्डर्स को इंश्योरेंस पॉलिसी से ही उम्मीदें हैं। इन खेलों के कैंसल और पोस्टपोन होने का असर खिलाड़ियों, टीम, लीग और आर्गनाइजेशन पर भी पड़ा है।
जेम्स को प्रति मैच 2.96 करोड़ रुपए का नुकसान
एनबीए के सबसे बड़े खिलाड़ी लेब्रन जेम्स को प्रति मैच 2.96 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इससे पहले, खेलों पर इतना असर 2001 में 9/11 हमले अौर 2008 में आर्थिक मंदी के दौरान दिखा था। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कंसल्टेंट और स्पोर्ट्स मार्केटिंग फॉर वीसा के पूर्व डायरेक्टर माइकल लिंच ने कहा, ‘ये बड़ा असर है। इसने आर्थिक क्षति तो पहुंचाई ही है। कुछ टीमों और लीग के पास कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े प्रावधान और इंश्योरेंस पॉलिसी हैं, जिनसे कुछ रेवेन्यू कवर हो सकता है। लेकिन इसका आंकड़ा बहुत छोटा है।’
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/_1584387584.jpg)
एनबीए: 33 हजार करोड़ का नुकसान टीवी कॉन्ट्रैक्ट से
एनबीए को कमाई में बड़ा नुकसान टीवी कॉन्ट्रैक्ट से हुआ है। एनबीए कुल 9 बिलियन डाॅलर (करीब 67 हजार करोड़ रुपए) का रेवेन्यू जनरेट करता है। इसका अाधा मीडिया फीस से आता है।, टिकट की बिक्री से भी उसे बहुत नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी भी टीम ने घोषणा नहीं की है कि वह टिकट की राशि कब रिफंड करेंगी। हालांकि, एनबीए के लेबर कॉन्ट्रैक्ट में प्रावधान है कि टीम प्रत्येक गेम के लिए खिलाड़ियों की सैलरी का एक प्रतिशत वापस ले सकता है। टीमों को यात्रा या गेम पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ता।
एनएचएल: कॉन्सर्ट कराकर रेवेन्यू जनरेट नहीं होगा
एनएचएल के रेवेन्यू का सबसे बड़ा हिस्सा टिकट से आता है क्योंकि अमेरिका में इसका टीवी दर्शक बहुत कम है। लेकिन इस बार मैच नहीं होने से वह रेवेन्यू जनरेट नहीं कर सकेगा। दूसरी लीग की तुलना में नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) अपने नुकसान की भरपाई के लिए मैचों की संख्या कम कर देती है। लॉकआउट में कई टीमें रेवेन्यू बढ़ाने के लिए अपने स्टेडियम में काॅन्सर्ट, दूसरे खेलों के इवेंट कराने की अनुमति दे देती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर पाएगा। लॉकआउट के समय एनएचएल खिलाड़ियों को सैलरी नहीं देता।
एमएलबी : केबल कंपनियों से फीस नहीं मिलेगी
मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) भी अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस लीग में हर टीम का अपना स्पेार्ट्स नेटवर्क है। इसलिए टीमों पर दोहरी मार पड़ी है। उन्हें टिकट की बिक्री का रेवेन्यू नहीं मिलेगा। साथ ही केबल कंपनियाें से भी फीस नहीं मिलेगी क्योंकि मैच नहीं होने से टेलीकास्ट भी नहीं हो रहा। खिलाड़ियों को फीस भी नहीं मिलेगी क्योंकि इसके प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, अगर नेशनल इमरजेंसी घोषित हो जाती है और खेल नहीं होते तो कमिश्नर खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर सकता है।
चैरिटी नहीं जुटा पाएंगे, पिछले साल 1500 करोड़ मिले थे
अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि टेनिस और गोल्फ के टूर्नामेंट पर कितना असर हुआ है, क्योंकि इसके सभी खिलाड़ियों का अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट होता है। उन्हें सिर्फ प्राइज मनी का नुकसान होगा। लेकिन गोल्फ में कई पीजीए टूर चैरिटी नहीं जुटा पाएंगे। उन्होंने पिछले साल चैरिटी के लिए करीब 1500 करोड़ रुपए जुटाए थे। वहीं, नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसका सीजन फरवरी में खत्म हो चुका है। लीग ने मार्च के अंत में होने वाली एनुअल मीटिंग भी कैंसल कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/17/_1584387536.jpg)
T20 में भी 200 मार सकते हैं रोहित: AUS खिलाड़ी March 16, 2020 at 02:21AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74655162/photo-74655162.jpg)
रोहित शर्मा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की, कहा-एकजुट होकर बीमारी से लड़ें, ताकि जिंदगी पटरी पर लौटे March 16, 2020 at 02:12AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/16/rohit-final_1584361481.png)
खेल डेस्क. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और सावधान रहने की अपील की।
रोहित ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं और पूरी दुनिया इस समय ठहर-सी गई है, जो काफी बुरा है। जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटे, इसके लिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ें। यह ऐसा वक्त है, जब हमें थोड़ा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। अपने आसपास के बारे में जानें और जैसे ही कोई लक्षण दिखे, तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ अधिकारी से संपर्क करें।’’
डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कोशिश सराहनीय : रोहित
इस बीमारी से निपटने के लिए कई राज्य सरकारों ने स्कूल, मॉल और सिनेमा हॉल बंद कर दिए हैं। साथ ही बड़े आयोजनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि ऐसाइसलिए किया गया, क्योंकि हम सब चाहते हैं कि हमारे बच्चे दोबारा स्कूल और मॉल जाएं। हम थिएटर में फिल्म देख सकें। मैं सभी डॉक्टरों और पूरीदुनिया के मेडिकल स्टाफ की कोशिशों की तारीफ करता हूं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल उन लोगों की देखभाल की जो इस वायरस संक्रमित हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए
देश के 15 राज्य कोरोनावायरस के चपेट में हैं। अब तक 117 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भारत आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है। ओडिशा में भी संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यहां इटली से लौटे 33 वर्षीय रिसर्चर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसबीच, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को सोमवार शाम 7 बजे से अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी 31 मार्च तक भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/16/rohit-final_1584361481.png)
कोरोना वायरस: रोहित शर्मा की अपील- स्मार्ट बन दें मात March 16, 2020 at 01:47AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74654405/photo-74654405.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज हॉग बोले- रोहित शर्मा इकलौते ऐसे बल्लेबाज जो टी-20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं March 16, 2020 at 01:43AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/16/rohit-sharma-final_1584358274.png)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग की नजर में मौजूदा दौर में सिर्फ रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक भारतीय फैन के सवाल के जवाब में यह बात कही। हॉग ने कहा कि रोहित का स्ट्राइक रेट और टाइमिंग अच्छी है। वह मैदान के हर कोने में शॉट्स लगा सकते हैं। ऐसे में उनके लिए यह करना मुश्किल नहीं।
अब तक टी-20 क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी दोहरा शतक नहीं बना पाया है। ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम इस फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन बनाए थे। 2013 में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंदों पर 156 रन बनाए थे, लेकिन इस फॉर्मेट में फिंच के शानदार रिकॉर्ड के बावजूद हॉग ने टी-20 में दोहरा शतक बनाने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ियों में एक भारतीय को चुना।
रोहित वनडे में 3 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं
रोहित ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। तब से वह 108 टी-20 मैचों में 32.62 की औसत से 2773 रन बना चुके हैं। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (2794 रन) उनसे आगे हैं। रोहित का टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रन बनाए थे। यह इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। वे इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जमा चुके हैं। रोहित ने अब तक 224 वनडे में 9115 रन बनाए हैं। इसमें29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/16/rohit-sharma-final_1584358274.png)
ग्लेन मैक्सवेल ने अब भारतीय परंपरा से की सगाई March 16, 2020 at 01:11AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74653565/photo-74653565.jpg)
वेलेंसिया के 5 फुटबॉलर संक्रमित होने के बाद अटलांटा टीम खुद आइसोलेट हुई; बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरा टाला March 16, 2020 at 12:01AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/16/i_1584352126.jpg)
खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब वेलेंसिया के 5 खिलाड़ी कोरोनावायरस पोजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ इटली के क्लब अटलांटा के सभी खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेट (घर में बंद) कर लिया है। साथ ही सभी खिलाड़ियों की जांच भी की जा रही है। वेलेंसिया-अटलांटा के बीच यूईएफए चैम्पियंस लीग में प्री-क्वार्टरफाइनल के लेग-2 का मैच 11 मार्च को ही हुआ था। वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। दोनों के बीच 1 अप्रैल से 1-1 वनडे और टेस्ट होना था।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रिस लिन कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से हट गए हैं। वे सोमवार को अपने देश वापस लौट गए। शुक्रवार को ही 9 खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़कर चले गए। पीएसएल की 6 टीमों में 122 पाकिस्तानी जबकि 34 विदेशी खिलाड़ी हैं। पीएसएल का फाइनल 22 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान कप वनडे टूर्नामेंट को भी टाल दिया गया है। यह 24 मार्च से होना था।
बार्सिलोना समर ओलिंपिक स्टेडियम बनाने वाले आर्किटेक्ट का निधन
इटली के आर्किटेक्ट विटोरियो ग्रेगोटी (92) की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गई। उन्होंने 1992 में स्पेन के बार्सिलोना समर ओलिंपिक स्टेडियम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने इटली के जिनौआ में 1990 वर्ल्ड कप के लिए मेरासी स्टेडियम को भी डिजाइन किया था। साथ ही ग्रेगोटी ने इटली के ही मिलान में आर्किम्बोल्दी ओपेरा थिएटर को भी डिजाइन किया था।
बास्केटबॉल खिलाड़ी रुडी की अपील- सावधानी बरतें, कोरोना रोकें
राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एनबीए) में यूटा जैज टीम के खिलाड़ी रुडी गोबेर्ट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने रविवार को एक वीडियो शेयर कर कहा कि वे अब हर दिन बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। रुडी के मुताबिक, उन्होंने चीजों को बहुत गंभीरता से ले लिया था, इसलिए उन्हें काफी दिक्कत हुई थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस को रोकने के लिए सावधानी बरतें। एनबीए के क्रिस्टियन वूड और डोनोवन मिशेल भी संक्रमित हैं। इनके अलावा सुपर लीग ग्रीस (एसएलजी) के फुटबॉल क्लब ओलिंपिकस के मालिक वेंगेलिस मारिनकिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ी पॉजिटिव
इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा है। फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने, जर्मन पेजेला और दुसान वाहोविच समेत 4 खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है। कुछ और प्लेयर्स का टेस्ट भी कराया गया है। यूसी सांपडोरिया क्लब के 7 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए। इनमें फेबियन देपाओली और बार्तोज बेरसिंस्की भी शामिल हैं।
24 घंटे में खेलों पर असर...
- कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड की इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने सभी मैच 3 अप्रैल तक टाले
- फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने सभी इवेंट्स को अगले नोटिस तक स्थगित किए
- ब्राजीलियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन ने अगले आदेश तक सभी टूर्नामेंट्स को टाल दिया है
- मैक्सिकन फुटबॉल लीग (एमएफएल) ने अपनी फर्स्ट और सेकंड डिविजन के इवेंट्स को सस्पेंड किया
- एमएफएल में 10वें राउंड का एक मुकाबला अमेरिका और क्रूज अजूल के बीच खाली स्टेडियम में खेला गया
- जापान के फुटबॉलर कैसुके होंडा ने ब्राजीलियन क्लब बोटाफोगो के लिए खाली स्टेडियम में डेब्यू गोल किया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/16/i_1584352126.jpg)
कोरोना का असर: पीएसएल छोड़ स्वदेश लौटे क्रिस लिन March 15, 2020 at 11:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74652017/photo-74652017.jpg)
शोएब अख्तर बोले- भारत के लोगों से बेइंतहा मोहब्बत, उनके विकास का रास्ता पाकिस्तान से होकर जाता है March 15, 2020 at 11:16PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/16/akhtar-111final_1584350353.png)
खेल डेस्क. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। उन्होंनेपाकिस्तान के टीवी चैट शो में कहा कि भारत शानदार देश है। मैंने कभी महसूस नहीं किया कि वह हमसे नफरत करते हैं या किसी तरह की जंग चाहते हैं। मैं दावे से यह सकता हूं कि भारत की तरक्की का रास्ता पाकिस्तान से गुजरता है। हालांकि, यह अलग बात है कि जब मैं वहां के टीवी चैनल में जाता हूं। तो वहां जरूर ऐसा लगता है कि अगले दिन ही दोनों मुल्कों के बीच जंग हो जाएगी। मैंने भारत को बड़े करीब से देखा है। इसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि भारत हमारे साथ काम करना चाहता है।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोनावायरस के कारण आईपीएल पर भी असर पड़ा है। इससे भारत को भी नुकसान होगा। मौजूदा हालात दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि, मैं उम्मीद करता हूं कि लीग जल्दी शुरू हो और पड़ोसी मुल्क को किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े।
पीएसएल से विदेशी खिलाड़ियों के जाने से अख्तर मायूस
इससे पहले, उन्होंने कोविड-19 के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का कार्यक्रम छोटा होने पर मायूसी जताई थी। अख्तर ने इसके लिए चीन के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि चीन ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। इतना कुछ खाने के लिए है, फिर भी वहां के लोगों को चमगादड़ खाने या उसका खून पीने की क्या जरूरत है। कैसे कोई कुत्ते और बिल्लियों को खा सकता है। यह वाकई हैरान करने वाला है।देश में सालों बाद क्रिकेट लौटा है और पहली बार पीएसएल का पूरा सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा है और यह भी अब खतरे में है। एक-एक कर विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा रहे हैं। मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/16/akhtar-111final_1584350353.png)
पाक में खेलकर लौटा घर तो बीवी ने यूं किया वेलकम March 15, 2020 at 10:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74651034/photo-74651034.jpg)
कोरोना इफेक्ट: बांग्लादेश का पाक दौरा स्थगित March 15, 2020 at 11:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74651408/photo-74651408.jpg)
रोनाल्डो के होटल्स बनेंगे अस्पताल? मिला जवाब March 15, 2020 at 10:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74650849/photo-74650849.jpg)