![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74787702/photo-74787702.jpg)
Monday, March 23, 2020
कोरोना में नहीं सुधार, IPL पर बड़ी मीटिंग रद्द March 23, 2020 at 08:24PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74787702/photo-74787702.jpg)
आईपीएल की उम्मीद बेहद कम, बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ और हर एक फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रु. का नुकसान हो सकता है March 23, 2020 at 08:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/289153_1585031683.jpg)
खेल डेस्क. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण इस साल आईपीएल होने की संभावना बेहद कम है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हाल ही में टूर्नामेंट को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। हालांकि, अभी यह भी तय नहीं है कि यह टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मई के शुरुआत में आईपीएल कराने का आखिरा मौका रहेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस साल इसके होने उम्मीद नहीं है। यदि ऐसा होता है तो बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होगा। जबकि हर एक फ्रेंचाइजी को 100-100 करोड़ की हानि हो सकतीहै। आईपीएल रद्द होने की स्थिति में फ्रेंचाइजी को मुआवजा भी नहीं मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल के इस साल होने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि, बीसीसीआई भी इन हालात में आईपीएल को कराने के पक्ष में नहीं है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘भविष्य में क्या होना है, यह कोई नहीं जानता। हम नहीं जानते की जब यात्रा और वीजा प्रतिबंध लागू होगा, ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट किस प्रकार कराया जाएगा। फिलहाल किसी के पास कोई पक्का प्लान नहीं है। आईपीएल समेत सभी टूर्नामेंट्स से बड़े इवेंट ओलिंपिक पर भी खतरा मंडरा रहा है। मेजबान जापान सरकार इसे टालने पर विचार कर रही है।’’
सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है
बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, ‘‘उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल अप्रैल के आखिर या मई के शुरुआत में हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसका फॉर्मेट भी छोटा होगा। जिस तरह बोर्ड ने 2009 में लोकसभा चुनाव के समय टूर्नामेंट कराया था, ठीक वैसा ही इस बार भी हो सकता है। तब 37 दिन में 59 मुकाबले हुए थे।’’ कुछ अधिकारियों ने आईपीएल को सितंबर में कराए जाने की बात भी रखी है, लेकिन इसमें ज्यादा दम नहीं दिखा। क्योंकि इस दौरान एशिया कप और फिर अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है।
आंकड़ों की मानें तो आईपीएल रद्द होने पर बीसीसीआई को4000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बोर्ड को अकेले ब्रॉडकास्टर से एक सीजन के 3 हजार 269 करोड़ मिलते हैं।
- एक मैच के लिए 55 करोड़ मिलते: स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपए में खरीदे। एक मैच के लिए 55 करोड़ यानी प्रति बॉल 23.3 लाख रुपए।
- ब्रॉडकास्टर स्टार को 3300 करोड़ का नुकसान: ब्रॉडकास्टर स्टार को उम्मीद थी कि 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करेगा। उसने पहले ही 90% विज्ञापन स्लॉट बेच दिए थे।
- फेसबुक से डिजिटल राइट्स का 399 करोड़ का करार: बीसीसीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच के टेलीकास्ट के लिए फेसबुक से 399 करोड़ का करार किया था। टूर्नामेंट नहीं हुआ तो बोर्ड को घाटा उठाना पड़ेगा।
- खिलाड़ियों को करीब 680 करोड़ का नुकसान: एक फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को देने के लिए 85 करोड़ की राशि मिलती है। आईपीएल नहीं होने पर 8 टीमों को खिलाड़ियों को 680 करोड़ नहीं देने पड़ेंगे।
- फ्रेंचाइजी को 2.5 से 4 करोड़ का नुकसान: आईपीएल रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को हर मैच से ढाई से 4 करोड़ का नुकसान हो सकता है। फ्रेंचाइजी होर्डिंग, जर्सी विज्ञापन से प्रति मैच इतनी कमाई करती हैं।
- टाइटल स्पॉन्सर भी 439 करोड़ नहीं देगा: वीवो ने पांच साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 2 हजार 199 करोड़ रुपए में हासिल की थी। यानी एक सीजन के लिए करीब 439 करोड़ रुपए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/289153_1585031683.jpg)
आइसोलेशन में ईश सोढ़ी गा रहे धांसू रैप सॉन्ग March 23, 2020 at 07:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74786633/photo-74786633.jpg)
कोरोना से जंग- अश्विन ने बदला अपना नाम March 23, 2020 at 06:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74785852/photo-74785852.jpg)
ओलिंपिक रद्द हों, जापान सोच भी नहीं सकता March 23, 2020 at 04:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74784745/photo-74784745.jpg)
बीसीसीआई को आईपीएल की चिंता, जबकि श्रीलंका बोर्ड ने अपने लोगों की मदद के लिए 1 करोड़ डोनेट किए March 23, 2020 at 05:06PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/coronavirus_1585019058.jpg)
खेल डेस्क. बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर ही चिंतित है। उसने किसी भी तरह की आर्थिक मदद की पेशकश नहीं की है। जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देश के कोरोना फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन ने इलाज के लिए एकेडमी की डोरमेट्री खोलने का फैसला किया है। वहीं, अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी हिगुएन 14 दिन के क्वारेंटाइन को छोड़कर देश लौट आए। वे युवेंटस से खेलते हैं। हिगुएन की मां कैंसर पीड़ित हैं। अजरबेजान ग्रांप्री फॉर्मूला-1 रेस रद्द कर दी गई है। यह 7 जून को होनी थी। इससे पहले 7 रेस रद्द की जा चुकी हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियन, बहरीन, वियतनाम, चाइनीज, डच, स्पेनिश और मोनाको ग्रांप्री शामिल हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) खिलाड़ियों, अधिकारियों को मेडिकल इंश्योरेंस देगी। बंगाल के लिए खेले पूर्व खिलाड़ी भी शामिल। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपना दुबई स्थित मुख्यालय बंद करने का फैसला किया है। सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। ये कब तक रहेगा, इसका फैसला नहीं किया गया है।
ब्राजीलियन फुटबॉल लीग रद्द
ब्राजीलियन फुटबॉल लीग कोरोनावायरस की वजह से रद्द है। ऐसे में वहां के ज्यादातर क्लब ने अपने स्टेडियम को सरकार को सौंपने का फैसला किया है। इसमें पीड़ितों के लिए अस्पताल बनाया जा सकता है। स्पेन ने घरेलू लीग ला लिगा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/coronavirus_1585019058.jpg)
62% लोगों ने कहा- भारतीय महिला खिलाड़ियों को पुरुष के बराबर वेतन मिले; 64% ने माना खेल जिंदगी के लिए अहम March 23, 2020 at 04:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/maryani_1585017216.jpg)
खेल डेस्क. देश के 62% लोग महिला खिलाड़ियों को पुरुष के बराबर वेतन देने के पक्ष में हैं। लेकिन सिर्फ 36% ही फिजिकल एक्टिविटी से जुड़े हैं। बीबीसी के 14 राज्यों के 10,181 लोगों पर सर्वे में यह बात सामने आई है। इसके मुताबिक 38 फीसदी लोगों का मानना है कि महिला खिलाड़ियों के इवेंट पुरुष के मुकाबले मनोरंजक नहीं होते। 42 फीसदी पुरुष जबकि सिर्फ 29 फीसदी महिलाएं किसी ना किसी खेल से जुड़े हैं।
सर्वे के मुताबिक अधिकतर 15 से 24 साल के लोग खेल से जुड़े हैं। सर्वे में महिला खिलाड़ियों के लिए बॉक्सिंग को सही नहीं माना गया है। लेकिन एमसी मेरीकॉम ने खुद को साबित किया है। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी (महिला या पुरुष) हैं।
जेंडर इक्वेलिटी की बात अब आम : शांतनु
ऑडियंस रिसर्च के प्रमुख शांतनु चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘सर्वे दिखाता है कि भारत में महिलाओं और महिलाओं के खेल के प्रति दृष्टिकोण अभी भी जटिल और विरोधाभासी हैं। महिलाओं के खेल के प्रति दृष्टिकोण के मामले में अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन कुछ पुरानी सोच अभी भी बरकरार है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/maryani_1585017216.jpg)
कनाडा-ऑस्ट्रेलिया टोक्यो ओलिंपिक से हटे, जापानी के प्रधानमंत्री बोले- गेम्स टल सकते हैं March 23, 2020 at 04:01PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/bhopal230320afp1q42jw_1585015872.jpg)
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के बीच कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने टोक्यो ओलिंपिक को लेकर बड़ा फैसला किया है। दोनों देशों ने कहा है कि वे अपने खिलाड़ियों को टोक्याे गेम्स में नहीं भेजेंगे। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) और मेजबान देश जापान लगातार कह रहे थे कि वह ओलिंपिक का आयोजन तय समय पर करेंगे। लेकिन अब उन्होंने अपने रुख में नरमी लाते हुए संकेत दिया है कि ओलिंपिक स्थगित किया जा सकता है। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि अगर टोक्यो ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ही होते हैं तो वे गेम्स का बायकॉट करेंगे।
कनाडा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कनाडा ओलिंपिक कमेटी (सीओसी) और कनाडा पैरालिंपिक कमेटी (सीपीसी) ने एथलीट आयोग, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन और कनाडा सरकार से चर्चा कर अपने खिलाड़ियों को टोक्यो नहीं भेजने का कठिन फैसला लिया है। हमारे लिए खिलाड़ियों और विश्व समुदाय के स्वास्थ्य के अलावा कुछ महत्वपूर्ण नहीं है।’
ओलिंपिक कैंसल करना एजेंडे में नहीं: आईओसी
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि ओलिंपिक को स्थगित करने का एक विकल्प है। लेकिन कैंसल करना हमारे एजेंडे में नहीं है। बाक ने कहा, ‘हमने साझीदारों के साथ दुनियाभर के हालात और ओलिंपिक पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा की थी। इसमें गेम्स को स्थगित करना भी शामिल है। फैसला अगले 4 सप्ताह में ले लिया जाएगा।’
स्थगित करना जरूरी हो सकता है: शिंजो आबे
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि टोक्यो गेम्स को स्थगित करना जरूरी हो सकता है। आबे ने कहा, ‘अगर महसूस हुआ कि ओलिंपिक को सुरक्षित रूप से आयोजित नहीं किया जा सकेगा, तो स्थगित कर सकते हैं।’ आबे ने सोमवार को संसद में कहा, ‘हम गेम्स के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं हो सकता।’
चीन ने कहा- आईओसी के फैसले को मानेंगे
ऑस्ट्रेलिया की ओलिंपिक कमेटी (एओसी) ने कहा, ‘हमने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि वे 2021 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयारी करें। मौजूदा हालात में हमारे खिलाड़ियों के लिए एक जगह इकट्ठा होना या फिर विदेश जाना बहुत मुश्किल होगा।’ इस बीच, चीन ने कहा कि जापान और आईओसी जो भी फैसला करेंगे, हम उसका सम्मान करेगा।
‘वेट एंड वॉच’ की नीति पर चलेंगे, खेल मंत्रालय से भी चर्चा: आईओए
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने कहा है कि वह ओलिंपिक में हिस्सा लेने पर अगले एक महीने तक ‘वेट एंड वाॅच’ की नीति पर चलेगा। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हम अगले एक महीने तक देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रहे हैं। फैसला आईओसी और खेल मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद लेंगे।’ खेल मंत्रालय ने सभी सेंटर बंद कर दिए हैं। सारे टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं। सिर्फ वही कैंप जारी हैं, जहां ओलिंपिक की ट्रेनिंग चल रही है।
अमेरिका के 70 फीसदी खिलाड़ी ओलिंपिक को टालने के पक्ष में: सर्वे
अमेरिका के 70 फीसदी से ज्यादा खिलाड़ी ओलिंपिक को टालने के पक्ष में हैं। अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे ने 300 अमेरिकी खिलाड़ियों से ओलिंपिक के आयोजन को लेकर सवाल पूछे। 70 फीसदी खिलाड़ियों ने कहा कि गेम्स स्थगित हो जाने चाहिए जबकि 23 फीसदी ने कहा कि यह उस समय के हालात पर निर्भर करेगा कि गेम्स होने चाहिए या नहीं। जब उन खिलाड़ियों से पूछा गया कि टोक्यो ओलिंपिक तय समय पर होना चाहिए तो 41 फीसदी ने कहा कि यह सही आइडिया नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/bhopal230320afp1q42jw_1585015872.jpg)
घर में रोहित शर्मा, बेटी को दे रहे क्रिकेट की ट्रेनिंग March 23, 2020 at 06:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74781187/photo-74781187.jpg)
वर्ल्ड चैंपियनशिप आगे खिसकाने को तैयार वर्ल्ड ऐथलेटिक्स March 23, 2020 at 07:18AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74780815/photo-74780815.jpg)
इटली के डॉक्टर, नर्स को अख्तर ने बताया- हीरो March 23, 2020 at 05:35AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74779963/photo-74779963.jpg)
कोरोना: पठान बंधुओं ने दान किए 4000 मास्क March 23, 2020 at 05:04AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74778747/photo-74778747.jpg)
गांगुली को ‘कूलिंग ऑफ’ से छूट के लिए अपील करेंगे वर्मा March 23, 2020 at 04:59AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74779354/photo-74779354.jpg)
कोरोना: घर पर टेनिस स्टार, मिल रहे डेटिंग प्रस्ताव March 23, 2020 at 03:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74777312/photo-74777312.jpg)
वनडे में लोकेश राहुल पांचवें क्रम पर बेस्ट ऑप्शन: मांजरेकर March 23, 2020 at 01:46AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74774772/photo-74774772.jpg)
हालात सुधरे तो PSL के बचे मैच नवंबर में: सीईओ March 23, 2020 at 02:00AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74763819/photo-74763819.jpg)
बंगाल बोर्ड ने राज्य के 3200 प्लेयर और स्टाफ को कोविड 19 बीमा कवर दिया, महिला क्रिकेटर भी शामिल March 23, 2020 at 12:49AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/23/1_1584961130.jpg)
खेल डेस्क. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि उसके 3200 क्रिकेटर्स और स्टाफ मेंबर्स कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। कोरोनावायरस का असर खेलों की दुनिया पर भी पड़ा है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल खेल आयोजन बंद हैं। सीएबी अपने प्लेयर्स और स्टाफ का पहले से बीमा कराता आया है। बीमारियों में कोविड-19 को भी शामिल किया गया है।
प्रेसिडेंट ने जारी किया बयान
सीएबी प्रेसिडेंट अभिषेक डालमिया ने कोविड-19 बीमा कवर पर बयान जारी किया। कहा, “हम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेटर्स, अम्पायर्स, स्कोरर्स आदि को भरोसा दिलाने चाहते हैं कि आप सभी कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। इसलिए, डरने की कोई बात नहीं है। लेकिन, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनका सख्ती से पालन करें। हम सभी के सकुशल होने की कामना करते हैं।”
महिला और पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल
बीमा कवर की खास बात ये है कि इसमें महिला और राज्य की सीनियर टीम से खेल चुके पूर्व क्रिकेटर्स को भी शामिल किया गया है। सीएबी की अपनी मेडिकल कमेटी है। इसके चेयरमैन प्रदीप डे और मेंबर शांतनु मित्रा ने एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी। कंपनी ने उन्हें बताया कि बीमा पॉलिसी में कोविड-19 भी कवर होगा। सीएबी ऑफिस को पहले 21 मार्च तक बंद किया गया था। अब यह 27 मार्च तक बंद रहेगा। राज्य सरकार ने भी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/23/1_1584961130.jpg)
पॉन्टिंग का 2003 वर्ल्ड कप बैट, लोग बोले- स्प्रिंग कहां? March 23, 2020 at 12:19AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74773870/photo-74773870.jpg)
वर्क फ्रॉम होम करेंगे आईसीसी के ज्यादातर कर्मचारी March 22, 2020 at 11:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74773321/photo-74773321.jpg)
जिंदगी रही तो खेल पाएंगे ओलिंपिक: बजरंग पूनिया March 22, 2020 at 10:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74771972/photo-74771972.jpg)
ऑस्ट्रेलिया बोला- ओलिंपिक 2021 की तैयारी करें खिलाड़ी March 22, 2020 at 09:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74771201/photo-74771201.jpg)
एक महीने बाद ओलिंपिक पर फैसला लेगा भारत March 22, 2020 at 09:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74770655/photo-74770655.jpg)
श्रीलंकाई पूर्व कप्तान संगकारा भी क्वॉरेंटाइन में March 22, 2020 at 08:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74770199/photo-74770199.jpg)