![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73631065/photo-73631065.jpg)
Saturday, January 25, 2020
'पद्म श्री' अवॉर्ड मिलने पर ये बोलीं हॉकी कैप्टन रानी रामपाल January 25, 2020 at 09:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73631065/photo-73631065.jpg)
15 साल की कोको गॉफ चौथे दौर में बाहर, अमेरिका की केनिन ने हराया; जोकोविच और क्वितोवा क्वार्टर फाइनल में January 25, 2020 at 08:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/28_1580020437.jpg)
खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के 7वें दिन रविवार को एक और उलटफेर हुआ। 15 साल की अमेरिकी स्टार कोको कोरी गॉफ चौथे दौर में बाहर हो गईं। उन्हें हमवतन सोफिया केनिन ने 7-6, 6-3, 6-0 से हराया। वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
जोकोविच ने 2 घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले में अर्जेंटिना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी। वहीं दुनिया की नंबर-8 खिलाड़ी क्वितोवा ने वर्ल्ड नंबर-23 ग्रीस की मारिया सकारी को 7-6, 6-3, 6-2 से हराया।
कियांग वांग चौथे दौर में बाहर
2014 के यूएस ओपन चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच भी चौथे दौर में बाहर हो गए। उन्हें कनाडा के मिलोस राओनिक ने 6-4, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। वहीं, ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर ने पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओन्स ने चीन की कियांग वांग को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से हराया। वांग ने तीसरे दौर में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराया था।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/28_1580020437.jpg)
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा- पंत प्रतिभाशाली, आलोचकों को गलत साबित करना उनका काम January 25, 2020 at 08:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/pant-123_1580020824.png)
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने शनिवार को कहा कि ऋषभ पंत को खुद ही अपने आलोचकों को गलत साबित करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पंत प्रतिभाशाली हैं। वे किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। उन्हें खुद ही अपना करियर संवारना होगा। उसका एक ही रास्ता है कि वे रन बनाएं। वे ऐसा करके ही लोगों को गलत साबित कर सकते हैं।’’
पूर्व कप्तान इंग्लैंड में 1983 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित फिल्म ‘83’ के प्रचार के लिए चेन्नई में मौजूद थे। उन्होंने केएल राहुल द्वारा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग किए जाने पर पूछे सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे इस बारे में नहीं पता। इस पर फैसला करना टीम मैनेजमेंट का काम है। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को खुद का आकलन करना होगा। उन्हें चयनकर्ताओं को टीम से बाहर करने या आराम देने का विकल्प कभी नहीं देना चाहिए।’’
कप्तान कोहली भी कह चुके कि राहुल आगे भी विकेटकीपिंग करेंगे
इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में पंत के सिर में पैट कमिंस की गेंद लग गई थी। चक्कर आने की वजह से वे बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनकी जगह केएल राहुल से विकेटकीपिंग करने को कहा। उन्होंने राजकोट में हुए दूसरे वनडे में न सिर्फ विकेट के पीछे अच्छा किया, बल्कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 80 रन बनाए। पंत के ठीक होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने राहुल से ही विकेटकीपिंग कराई। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद रोहित के जोड़ीदार के रूप में टॉप ऑर्डर में एक बल्लेबाज की जगह खाली थी। लेकिन फिर भी पंत को एक मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे के लिए टीम से बाहर किया। टीम इंडिया के नए प्लान में राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज फिट होंगे। खुद कप्तान विराट कोहली भी यह बात कह चुके हैं।
पंत ने पिछले 1 साल में 13 वनडे में 333 रन बनाए
पंत ने पिछले एक साल में 13 वनडे, 2 टेस्ट और 18 टी-20 में 23.85 की औसत से सिर्फ 644 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा। उन्होंने इस साल2 टेस्ट में 58,13 वनडे में 333 और18 टी-20 में 253 रन बनाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/pant-123_1580020824.png)
भारत vs न्यू जीलैंड, दूसरा टी20: LIVE अपडेट्स January 25, 2020 at 08:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73629381/photo-73629381.jpg)
देखें: डेविड वॉर्नर की इस तस्वीर पर कोहली ने लिए मजे January 25, 2020 at 08:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73630072/photo-73630072.jpg)
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला January 25, 2020 at 08:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/kane_1580019546.jpg)
खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने 4 विकेट पर 204 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी या स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
कोहली इस मैच में रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव को भी मौका दे सकते हैं। पहले मैच में जडेजा और चहल ने कुल 6 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं, शार्दुल के अलावा मोहम्मद शमी भी 4 ओवर में 53 देकर काफी महंगे रहे थे। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था।
राहुल-अय्यर फॉर्म में
पहले मैच में भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 56, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत भारत ने यह टी-20 केवल 19 ओवर में जीत लिया था।
गणतंत्र दिवस पर 2 साल बाद मैच जीतने का मौका
भारतीय टीम ने गणतंत्र दिवस पर 2 ही मैच खेले हैं। पहला मैच 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। यह मैच भारत ने 37 रन से जीता। इसके बाद उसका 2017 में अपने ही घर में इंग्लैंड से सामना हुआ। कानपुर में खेले गए इस मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों संभावित टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/kane_1580019546.jpg)
गणतंत्र दिवस: सचिन से सानिया तक ने यूं दी बधाई January 25, 2020 at 07:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73628686/photo-73628686.jpg)
तोक्यो में खिलाड़ियों को देश का पूरा समर्थन: कोविंद January 25, 2020 at 07:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73616386/photo-73616386.jpg)
ISL: गोवा ने रोमांचक मुकाबले में केरल को दी मात January 25, 2020 at 07:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73618893/photo-73618893.jpg)
सचिन, गावसकर की लिस्ट में शामिल होंगे रोहित! January 25, 2020 at 07:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73628118/photo-73628118.jpg)
खराब फॉर्म के लिए खुद ऋषभ पंत जिम्मेदार: कपिल January 25, 2020 at 06:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73618561/photo-73618561.jpg)
LIVE स्कोर: भारत vs न्यू जीलैंड टी-20, ऑकलैंड January 25, 2020 at 06:41PM
T20: जानें, ऑकलैंड की पिच, मौसम और रेकॉर्ड January 25, 2020 at 05:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73626863/photo-73626863.jpg)
- भारत 5
- न्यू जीलैंड 6
- कुल मैच 12
- भारत जीता 4
- न्यू जीलैंड जीता 8
जिसने एक भी रणजी मैच खेला हो, उसे पेंशन मिलना चाहिए: क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष January 25, 2020 at 05:18PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/11_1580008920.jpg)
खेल डेस्क. नवंबर में बीसीसीआई के चुनाव हुए और सौरव गांगुली अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) बना। पूर्व चीफ सिलेक्टर अशोक मल्होत्रा इसके अध्यक्ष बने। आईसीए का मकसद क्रिकेटर्स की भलाई और उनके सम्मान के लिए काम करना है। मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों के लिए काम करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई अभी 25+ रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को ही पेंशन देती है। हम चाहते हैं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी को पेंशन मिले, चाहे उसने सिर्फ एक ही रणजी मैच क्यों न खेला है।’’
मल्होत्रा ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिले। हालांकि, अभी तक हमें फंड नहीं मिला है। लेकिन फंड तो मिलना ही है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। तीन साल बाद बीसीसीआई अस्तित्व में आई है। सेटल होने में थोड़ा समय लगता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस महीने आईसीए को फंड मिल जाएगा।’’ गांगुली के अध्यक्ष बनने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार एक क्रिकेटर बीसीसीआई का अध्यक्ष बना है। हर क्रिकेटर को उनसे काफी उम्मीद है। हमारी भी बात हुई है। जल्द ही क्रिकेटर्स की पेंशन और मेडिकल इंश्योरेंस आदि को लेकर कोई फैसला लेंगे।’’
खिलाड़ियों की पत्नियों को भी पेंशन मिले
अभी बीसीसीआई सिर्फ इंटरनेशनल खिलाड़ियों की पत्नियों को ही पेंशन देती है। हम बीसीसीआई से बात करेंगे कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की पत्नियों को भी पेंशन मिले। वैसे भी पुराने खिलाड़ियों को पैसे की ज्यादा जरूरत है। मल्होत्रा ने बताया कि फंड मिलने के बाद हम मुंबई में अपना ऑफिस बनाएंगे। इसके बाद बीसीसीआई के साथ-साथ राज्य क्रिकेट संघों से भी विचार-विमर्श करेंगे। आईसीए सिलेक्टर्स, कोच, अंपायर, रेफरियों का पैनल भी बनाएगी और भविष्य में राज्य क्रिकेट संघों को उपलब्ध कराएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/11_1580008920.jpg)
साइना-श्रीकांत वापसी करेंगे, सिंधु का फॉर्म चिंता नहीं; ओलिंपिक साल है समाधान निकाल लेंगे: गोपीचंद January 25, 2020 at 05:01PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/10_1580008025.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधु की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं, लेकिन उन्होंने माना है कि यह भारतीय बैडमिंटन के लिए मुश्किल समय है क्योंकि यह ओलंपिक का साल है और साइना नेहवाल तथा किदाम्बी श्रीकांत इस समय संघर्ष कर रहे हैं। गोपीचंद यहां ‘ड्रीम्स ऑफ बिलियन : इंडिया एंड द ओलिंपिक गेम्स’ किताब के लांच पर आए थे।
गोपीचंद ने कहा, ‘‘सिंधु थोड़ा बहुत संघर्ष कर रही हैं, लेकिन वह ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार बड़े टूर्नामेंट्स में अच्छा किया है। यह ओलिंपिक का साल है और मुझे भरोसा है कि, हमें पता कि कहां काम करना है तो हम इस बात का समाधान निकाल लेंगे। सिंधु ने बीते साल विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था। वह इस समय क्वालीफिकेशन रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं जबकि साइना 22वें। साइना को क्वालीफिकेशन पीरियड खत्म होने तक 16वें स्थान पर आना होगा। यह पीरियड अप्रैल में खत्म होगा और तब टोक्यो के लिए भारतीय दल का चुनाव होगा। श्रीकांत की रैंकिंग में भी यहां 26वीं है। उन्हें भी 16 स्थान के अंदर आना होगा।
‘श्रीकांत के सामने मुश्किल टास्क’
गोपीचंद ने कहा, ‘‘यह मुश्किल समय है। क्वालीफिकेशन खत्म होने में सात-आठ टूर्नामेंट बचे हैं और उन्हें वाकई अच्छा खेलना होगा। मुझे लगता है कि श्रीकांत के सामने मुश्किल टास्क है। उन्होंने कहा, पिछले दो टूर्नामेंट अच्छे नहीं गए हैं लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद है कि यह लोग वापसी करेंगे और कुछ अच्छे प्रदर्शन करेंगे। कोच ने कहा, साइना के एक-दो अच्छे प्रदर्शन उन्हें ओलिंपिक कोटा दिला देगा।
उन्होंने मलेशिया ओपन में एन से यंग जैसी खिलाड़ी को हराया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले टूर्नामेंट्स में वह मजबूत वापसी करेंगी। अपनी किताब में गोपीचंद ने लिखा है कि वह साइना के प्रकाश पादुकोण अकादमी जाने से कितना निराश थे। 2016 से उन्होंने अच्छी वापसी की है। 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों तथा एशियाई खेलों में पदक अपने नाम किया।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/10_1580008025.jpg)
IND vs NZ 2nd T20I: ऑकलैंड में दूसरा मैच आज, छोटी बाउंड्री में मिलेगी बड़ी चुनौती January 25, 2020 at 04:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73625822/photo-73625822.jpg)
कब और कहां देखें भारत vs न्यू जीलैंड टी-20 मैच January 25, 2020 at 01:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73623978/photo-73623978.jpg)
भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा मैच आज, टीम इंडिया में शार्दुल की जगह नवदीप या कुलदीप को मौका मिल सकता है January 25, 2020 at 03:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/virat-nz_1580002470.jpg)
खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने 4 विकेट पर 204 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी या स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
कोहली इस मैच में रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव को भी मौका दे सकते हैं। पहले मैच में जडेजा और चहल ने कुल 6 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं, शार्दुल के अलावा मोहम्मद शमी भी 4 ओवर में 53 देकर काफी महंगे रहे थे। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था।
राहुल-अय्यर फॉर्म में
पहले मैच में भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 56, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत भारत ने यह टी-20 केवल 19 ओवर में जीत लिया था।
गणतंत्र दिवस पर 2 साल बाद मैच जीतने का मौका
भारतीय टीम ने गणतंत्र दिवस पर 2 ही मैच खेले हैं। पहला मैच 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। यह मैच भारत ने 37 रन से जीता। इसके बाद उसका 2017 में अपने ही घर में इंग्लैंड से सामना हुआ। कानपुर में खेले गए इस मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
मौजूदा टीम में कोहली ने न्यूजीलैंड और मुनरो ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए
खिलाड़ी | टीम | टी-20 | रन |
कॉलिन मुनरो | न्यूजीलैंड | 8 | 307 |
विराट कोहली | भारत | 6 | 242 |
रॉस टेलर | न्यूजीलैंड | 9 | 237 |
केन विलियम्सन | न्यूजीलैंड | 9 | 216 |
रोहित शर्मा | भारत | 10 | 205 |
पिच और मौसम रिपोर्ट
ऑकलैंड में मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका है। तापमान 18 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के शुरुआत में गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। उन्हें अच्छा बाउंस मिलेगा। इसके बाद यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 21 टी-20 हुए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 मैच जीती, जबकि इतने ही हारी है।
हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 12 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 4 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 6 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 2 में ही मिली। भारत ने 8 फरवरी 2019 को ऑकलैंड में पहला टी-20 खेला था। इसमें मेजबान को 7 विकेट से हराया था।
दोनों संभावित टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/26/virat-nz_1580002470.jpg)
AO: राफेल नडाल और सिमोना हालेप ने जीत दर्ज की January 25, 2020 at 01:19AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73609221/photo-73609221.jpg)
भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी भारत नहीं जाएंगे: पीसीबी January 25, 2020 at 12:25AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73610333/photo-73610333.jpg)
स्टोक्स ने लाइव मैच के दौरान दर्शक को गाली दी, वीडियो सामने आने पर कहा- मैं अपनी हरकत पर शर्मिंदा हूं January 25, 2020 at 12:11AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/25/stokes-final_1579947351.png)
खेल डेस्क. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लाइव मैच के दौरान दर्शक को गाली देने के मामले में माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी मांगता हूं, जिसे मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट पर सबने सुना। मैं जब आउट होकर पवेलियन लौट रहा था, तो दर्शकों ने मेरे लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए मैं आपा खो बैठा और गाली दे दी।’’
उन्होंने आगे लिखा,‘‘मैंने जो भी किया वह गैर पेशेवर था।मैं अपनी हरकत के लिए युवा फैन्स से माफी मांगता हूं, जो लाइव मैच देख रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक टेस्ट सीरीज में प्रशंसकों ने काफी हौसलाअफजाई की। मेरी इस हरकत से यह सीरीज खराब नहीं होना चाहिए, जिसे हम जीतने के लिए जी-जान से जुटे हैं।’’
स्टोक्स की फैन को गाली देखने की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी
स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट टेस्ट के पहले दिन 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। वे पवेलियन लौट रहे थे तो कुछ फैन्स उनका मजाक उड़ा रहे थे। इससे बेन का खुद पर काबू नहीं रहा और उन्होंने एक फैन को गाली दे दी। यह वाकया न केवल रिकॉर्ड हुआ, बल्कि लाइव मैच के दौरान टेलिकास्ट भी हुआ।
आईसीसी के नियमों के तहत उन पर प्रतिबंध तक लग सकता है
इंग्लिश खिलाड़ी ने भले ही माफी मांग ली है। लेकिन उनके खिलाफ आईसीसी के नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी का अपशब्द कहना लेवल-1 का उल्लंघन है। हालांकि, यह गंभीर श्रेणी में नहीं आता है। इसके लिए खिलाड़ी पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती। उस पर केवल एक डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगता है। अगर स्टोक्स द्वारा कहे शब्दों को हमले की धमकी माना जाता है, तो उस सूरत में इंग्लिश खिलाड़ी पर लेवल-3 के तहत आरोप तय होंगे। ऐसे में उन पर प्रतिबंध लग सकता है।
स्टोक्स को एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसा व्यवहार नहीं करना था : ईसीबी
इस बीच, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर एशले जाइल्स ने बाकी बचे मैच के लिए मैदान पर माकूल सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक फैन ने स्टोक्स को अपशब्द गए। हालांकि, एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें यह पता था कि ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। हमारे सपोर्ट स्टाफ को भी दर्शकों ने गाली दी।’’
शुक्रवार को पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। मैच खत्म होने पर इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। जो रूट 25 और ओली पोप 22 रन पर नाबाद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/25/stokes-final_1579947351.png)
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट January 24, 2020 at 11:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/25/untitled-1wa-1_1579946277.jpg)
धर्मशाला.धौलाधार की तलहटी में निर्मित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने दौरा किया। उन्होंने एचपीसीए अकादमी की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला और इसका फिल्मांकन भी किया। स्टीव वॉ स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुस्तक के लिए लिखते हैं। इसके चलते वह एचपीसीए की महिला खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने आए हैं।
स्टीव वॉ विश्व क्रिकेट पर एक लघु फिल्म के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ भारत सहित दुनिया के विभिन्न क्रिकेट स्टेडियमों को दौरा कर रहे हैं। भारत में मुंबई, दिल्ली सहित अन्य स्टेडियमों में दौरा कर चुके हैं।
लघु फिल्म के नाम और थीम को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है महिला क्रिकेट को लेकर विशेष तौर पर लघु फिल्म में उल्लेख किया जाएगा। वर्ष के अंत तक लघु फिल्म आने की संभावना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/25/untitled-1wa-1_1579946277.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/25/wa3_1579946290.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/25/untitled-1wa-2_1579946290.jpg)
LIVE स्कोर: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, लाहौर T20 January 24, 2020 at 11:29PM
टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन, इंग्लैंड ने बनाया रेकॉर्ड January 24, 2020 at 11:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73609500/photo-73609500.jpg)
हॉकी कैंप के लिए 32 खिलाड़ियों की घोषणा की January 24, 2020 at 09:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73607216/photo-73607216.jpg)
अब जॉर्डन की मेजबानी में ओलिंपिक बॉक्सिंग क्वॉलिफायर January 24, 2020 at 09:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73606349/photo-73606349.jpg)
हॉकी: महिला टीम ने न्यू जीलैंड को हराया, रामपाल छाईं January 24, 2020 at 09:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73606138/photo-73606138.jpg)
साइना, श्रीकांत वापसी करेंगे, सिंधु की फॉर्म चिंता नहीं: गोपी January 24, 2020 at 10:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73608296/photo-73608296.jpg)