महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्त अरुण पांडे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी के लिए काफी सीरियस रहा करते थे। अरुण इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी
थे। उन्होंने बताया- सुशांत कहता था कि फिल्म में यदि अच्छा काम नहीं कर पाया, तो धोनी के फैन्स उसे कभी माफ नहीं करेंगे।
34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस पर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग समेत कई खेल दिग्गजों ने दुख जताया है। हालांकि, धोनी या उनकी पत्नी साक्षी का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
‘फिल्म रिलीज से पहले भी टेंशन में था सुशांत’
अरुण ने कहा, ‘‘वह (सुशांत) धोनी के जीवन को स्क्रीन पर सही से उतार पाएगा या नहीं, इसको लेकर वह हमेशा चिंतित रहता था। फिल्म रिलीज (2016) से पहले भी वह टेंशन में ही था। वह मुझसे कहता था कि उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, वरना माही के लाखों फैन्स मुझे कभी माफ नहीं करेंगे। लेकिन मुझे उस पर विश्वास था और उसने अच्छा काम भी किया।’’
‘मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी प्रैक्टिस करता रहा सुशांत’
को-प्रोड्यूसर अरुण ने कहा, ‘‘हेलिकॉप्टर शॉट की उसने काफी प्रैक्टिस की थी। एक दिन उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। हमें लगा आराम करेगा, लेकिन वह जुटा रहा। वह नहीं चाहता था कि उसके कारण फिल्म में देरी हो।’’
‘धोनी की तरह जमीन पर लेट जाता था सुशांत’
पांडे ने कहा, ‘‘छोटी-छोटी चीजों में अंतर न आए, इसलिए वह माही से काफी सवाल पूछता था। दोनों बिहार से ही थे, इसलिए तालमेल भी शानदार था। मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया वाले मकान में गए थे। माही घर में जहां बैठते थे और खाना खाते थे, किरदार में ढलने के लिए सुशांत भी उनकी तरह वैसा ही करते थे। घर में एक जगह ऐसी थी, जहां धोनी जमीन पर लेट जाते थे। सुशांत ने भी वैसा ही किया। धोनी के किरदार को निभाने के लिए वे खुद को खुशनसीब मानते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा, वह इतना जिंदादिल था।’’
कोहली ने कहा- खबर सुनकर मुझे सदमा लगा
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ है। वे युवा और प्रतिभाशाली एक्टर थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’ वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘सुशांत के बारे में सुनकर मुझे सदमा लगा है। वे हमारे बीच नहीं रहे, यह मानना मुश्किल है।’’
####
##
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जीवन पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni: The Untold Story) में धोनी का किरदार निभाकर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सभी की तारीफें बटोरी थीं। धोनी की फिल्म में धोनी जैसा बनने के लिए सुशांत ने काफी मेहनत की थी और इसके लिए वे धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी के पास भी गए थे ताकि भारतीय कप्तान के बहुचर्चित हेलिकॉप्टर शॉट को लगाना सीख सकें।
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर निक कॉम्पटन (Nick Compton) ने एक चैट में दावा किया है कि 2012 में भारत दौरे पर कुछ ऐसा हुआ थ जो विराट कोहली (Virat Kohli) को पसंद नहीं आया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त एक शाम वह विराट की प्रेमिका से मिले और बात की, जो मौजूदा भारतीय कप्तान को पंसद नहीं आया था। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रेमिका को लेकर इंग्लिश टीम ने विराट पर फब्तियां भी कसी थीं। बता दें कि इस दौरे पर आई इंग्लिश टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में एलिस्टर कुक की कप्तानी में 2-1 से जीत दर्ज की थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) थे।
क्रिकट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar), मौजूदा दौर के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) और 1983 वर्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव (Kapil Dev) के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। ऑस्ट्रेलिया में इन सभी के नाम पर सड़कें हैं। वहां मेलबर्न के पश्चिमी उपनगर रॉकबैंक में एक विकासशील हाउस एस्टेट ने ऐसा किया है। दरअसल, मेलबर्न के पश्चिमी भाग में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।


पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के लीड हीरो ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऑटोबायोग्रफी में धोनी के किरदार को बखूबी जीने वाला यह स्टार ऐक्टर क्रिकेट फैन्स के आंखों में आसू दे गया। इस दुखद खबर से स्पोर्ट्स वर्ल्ड भी हैरान है। क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, इरफान पठान से लेकर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा तक ने पसंदीदा हीरो के निधन पर शोक व्यक्त किया है।