Wednesday, March 3, 2021
IND vs ENG: विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय रेकॉर्ड की बराबरी की March 03, 2021 at 05:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81323192/photo-81323192.jpg)
अहमदाबाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। कोहली (Kohli) का बतौर कप्तान यह 60वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। धोनी ने भी भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में यह मुकाम हासिल किया। कोहली भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 59 में से 35 टेस्ट मैच जीते हैं और 14 में उन्हें हार मिली है। 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं धोनी की बात करें तो उन्होंने 60 में से 27 मुकाबले जीते हैं और 18 हारे हैं और 15 ड्रॉ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रेकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने साउथ अफ्रीका/आईसीसी की कुल 109 मैचों में कप्तानी की है। वह 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले इकलौते कप्तान हैं। स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (93) और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (80) का नंबर आता है। रिकी पॉन्टिंग 77 मैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) ने 74 मैचों में कप्तानी की है। इंग्लैंड ने जीता टॉस अहमदाबाद में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने इस मैच में जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड के स्थान पर डेन लॉरेंस और डॉम बेस को जगह दी है। वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।
भारत vs इंग्लैंड, चौथा टेस्ट @ अहमदाबाद, LIVE अपडेट्स March 03, 2021 at 05:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81322754/photo-81322754.jpg)
अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में बचाना होगा। टीम इंडिया इस टेस्ट को ड्रॉ या टाई भी करा देता है तो भी वह 18 जून को लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। बुमराह बाहर, सिराज को मौका इस मैच के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है। पेसर जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से पहले ही इस मुकाबले से हट गए थे, उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड टीम में दो बदलाव किए गए हैं, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड बाहर हैं जबकि उनकी जगह डोम बेस और डैनियल लॉरेंस को शामिल किया गया है। प्लेइंग-XI भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड- डोमिनिक सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डॉम बेस, जैक लीच और जेम्स एंडरसन इंग्लैंड ने टॉस जीता, चुनी बल्लेबाजी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम में इस मैच के लिए 3 स्पिनर, एक फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर और एक पेसर के अलावा 6 बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अहमदाबाद में ही खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से पराजित कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और कप्तान विराट कोहली ने इस मैच से पहले बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम इंडिया तैयारी करती दिख रही है। बोर्ड ने लिखा- भारतीय क्रिकेटर कैचिंग, बैटिंग और बोलिंग की प्रैक्टिस करते हुए। चौथे और फाइनल टेस्ट के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयार हैं। बता दें कि भारत अगर यह मुकाबला जीत जाता है या इसे ड्रॉ कराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करता है तो वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगा। यहां उसका सामना जून में न्यूजीलैंड की टीम से होगा जो पहले ही खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर चुकी है। कोहली के कप्तानी वाली टीम इंडिया ड्रॉ के लिए नहीं जानी जाती है। यह टीम जीत के लिए उतरती है और ड्रॉ इस टीम का आखिरी विकल्प है। यह बात हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में हुए चौथे टेस्ट में साबित हुई थी जहां टीम इंडिया ने ड्रॉ की ओर जा रहे मैच को जीत में बदल दिया था।
अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट, यहां देखिए मैच का स्कोरकार्ड March 03, 2021 at 05:58PM
IND vs ENG 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां देखिए मैच का स्कोरकार्ड
देखें- कैसे कायरन पोलार्ड ने एक ही ओवर में जड़े छह छक्के, हैटट्रिक लेने वाले धनंजय चित March 03, 2021 at 05:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81322748/photo-81322748.jpg)
एंटीगा वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में एक ही ओवर में छह छक्के लगा दिए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले हर्शल गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप और युवराज सिंह ने भी 2007 में ही पहले वर्ल्ड टी20 यह कारनामा किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। पोलार्ड ने ऐसे लगाए एक ओवर में छह छक्के 5.1 धनंजय पोलार्ड को- पोलार्ड एक घुटने पर बैठे और लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑन के ऊपर से हिट किया। हालांकि एक बार कैच इट की आवाज भी आई। लेकिन गेंद सीमा रेखा के बाहर गई। 5.2 धनंजय पोलार्ड को- एक और सिक्स- सीधी गेंद को पोलार्ड ने साइटस्क्रीन पर हिट किया। धनंजय ने फुल लेंथ गेंद पर सीधे बल्ले से प्रहार किया। 5.3 धनंजय पोलार्ड को- सिक्स की तिकड़ी- एक और फुल लेंथ बॉल, लेकिन थोड़ा सा बाहर। पर पोलार्ड को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने इस गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारा। पोलार्ड को धनंजय की हैटट्रिक की परवाह नहीं। 5.4 धनंजय पोलार्ड को- सिक्स का चौका- के लिए आज का दिन बहुत अजीब रहा। एक ओवर पहले ही उन्होंने हैटट्रिक ली और अगले ही ओवर में उन पर इतना आक्रामक प्रहार हुए। इस बॉल लेंथ बॉल पोलार्ड ने उसे मिड-विकेट से ऊपर से स्लॉग कर दिया। पोलार्ड ने विद द स्पिन गेंद को हिट किया। 5.5 धनंजय पोलार्ड को- एक और सिक्स- पोलार्ड का शानदार पंच- पोलार्ड ने ओवर में लगातार पांचवां छक्का लगाया। ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल। पोलार्ड ने इसे सीधा बोलर के सिर के ऊपर से मारा। 5.6 धनंजय पोलार्ड को- इस बार राउंड द विकेट। क्या किस्मत बदलेगी। जी, नहीं। पोलार्ड ने एक ही ओवर में छह छक्के लगा दिए। युवराज सिंह को कंपनी मिल गई। धनंजय ने पैड पर तेज गेंद फेंकी। पोलार्ड ने उसे आसानी से मिडविकेट के ऊपर से दे मारा। पोलार्ड ने अपने टीम के साथियों का अभिवादन स्वीकार किया।
पोलार्ड का धमाल, एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर युवराज के रेकॉर्ड की बराबरी March 03, 2021 at 04:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81322432/photo-81322432.jpg)
एंटिगावेस्टइंडीज के कप्तान (Kieron Pollard) ने गुरुवार को युवराज सिंह और हर्शल गिब्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली। उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है। पोलार्ड ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडियन क्रिकेटर हैं। उन्होंने श्रीलंका के अकीला धनंजय की गेंदों पर यह कारनामा किया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ऐसा किया। अकीला धनंजय ने इस मैच में हैट-ट्रिक भी ली। उन्होंने इविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया। धनंजय ने अपने चार ओवरों में 62 रन दिए। वेस्टइंडीज ने 41 गेंद बाकी रहते चार विकेट से मैच जीत लिया। पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने 131 रन का स्कोर बनाया। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 19 सितंबर 2007 को पहले वर्ल्ड टी20 में यह कारनामा किया था। हर्शल गिब्स, वनडे इंटरनैशनल में यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। गिब्स ने साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। उन्होने लेग स्पिनर डान वेग बंग के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।
सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन बिशन सिंह बेदी March 03, 2021 at 04:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81322658/photo-81322658.jpg)
नई दिल्लीभारतीट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Bishan Singh Bedi) सर्जरी के बाद अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। उनका कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन हुआ था। 74 साल की बेदी कुछ समय से ठीक नहीं थे। पहले वह फिसल गए थे और फिर उसके बाद उन्हें अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ा। एक सूत्र ने बुधवार को कहा, ‘उनके कई ऑपरेशन हुए हैं। उनकी एक सफल हार्ट बाईपास सर्जरी भी हुई है। फिर उन्हें अपने मस्तिष्क में रक्त के थक्के (Blood Clot in Brain) को हटाने के लिए एक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा लेकिन वह अब ठीक हो रहे हैं। वह जल्द आईसीयू से बाहर आ सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बेदी ‘पाजी’ एक बहुत ही निजी व्यक्ति हैं, और वह नहीं चाहते कि लोग उनकी बीमारियों पर चर्चा करें। उन्हें एक सप्ताह में छुट्टी दी जा सकती है।’ बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट और 10 वनडे मैचों में क्रमश: 266 और सात विकेट लिए हैं।
वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेडर सीरीज: शरत की अच्छी शुरुआत, साथियान बाहर March 03, 2021 at 04:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81315738/photo-81315738.jpg)
दोहाअनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत (Sharath Kamal) ने वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर सीरिज में शानदार शुरुआत की। शरत ने पहले राउंड में चेक गणराज्य के पावेल सिरूसुक को शिकस्त दी। भारतीय स्टार ने पावेल को 3-2 से हराकर सीरीज में विजयी शुरुआत की । शरत ने सिरूसेक को 17-15, 9-11, 11-6, 8-11, 11-9 से मात दी। पढ़ें, वहीं, शरत के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले साथियान ज्ञानशेखरन को पहले दौर में दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी अरूणा कादरी ने 11-7, 11-4, 11-8 से हराया। शरत का सामना अब दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के लिन युन जू से होगा। अन्य भारतीय जी साथियान को राउंड-32 के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर-20 अफ्रीका के टेबल टेनिस खिलाड़ी अरुणा कादरी ने साथियान को 11-7, 11-4, 11-8 से पराजित किया। प्री-क्वॉर्टर फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।
पूर्व कप्तान कपिल देव ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, दूसरे क्रिकेटर March 03, 2021 at 01:55AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81311871/photo-81311871.jpg)
नई दिल्लीभारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने बुधवार को यहां शहर के एक मशहूर अस्पताल में लिया। विश्व कप विजेता कप्तान ने शहर के फोर्टिस अस्पताल में यह टीका लगवाया। इस तरह वह कोविड-19 टीका लेने वाले दूसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अहमदाबाद में यह टीका लगवाया था। देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। कपिल की पिछले साल अक्टूबर में एंजियोप्लास्टी हुई थी। इससे पहले ब्राजील के फुटबॉल लीजेंड पेले ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है। 1958, 1962 और 1970 फुटबॉल विश्व कप विजेता पेले ने कोरोना टीका लेते अपनी एक फोटो शेयर की।
T20I: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया, एगर, मैक्सवेल और फिंच की धूम March 03, 2021 at 01:30AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81311422/photo-81311422.jpg)
वेलिंगटन के अर्धशतक के बाद के छह विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 64 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रखी है। मैक्सवेल ने 31 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली जबकि फिंच ने 44 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जोश फिलिप ने भी 43 रन का योगदान दिया। मैक्सवेल ने सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अपनी पारी के दौरान जिमी नीशाम के एक ओवर में दो छक्के और चार चौके की मदद से 28 रन जुटाए। इसके जवाब में एगर (30 रन पर छह विकेट) और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे रिली मेरेडिथ (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 17.1 ओवर में 144 रन पर ढेर हो गई। मेरेडिथ ने टिम सीफर्ट (04) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (09) को जल्द पवेलियन भेजा जिसके बाद एगर ने लगातार छह विकेट चटकाए। एगर ने डेवोन कॉनवे (38) को आउट करने के बाद ग्लेन फिलिप्स (13), नीशाम (00) और टिम साउथी (05) को पांच गेंद के भीतर पवेलियन भेजा। बायें हाथ के इस स्पिनर ने मार्क चैपमैन (18) और काइल जेमीसन (11) को भी आउट करके टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी पारी पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने पहले दो मैचों की असफलता को पीछे छोड़ते हुए अर्धशतक जड़ा। पहले दो मैचों में 12 और 01 रन की पारियां खेलने वाले फिंच ने फिलिप के साथ 83 और मैक्सवेल के साथ 64 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। फिंच ने लेग स्पिनर ईश सोढी की फ्री हिट पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने फिलिप के साथ मिलकर 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 89 रन तक पहुंचाया। फिलिप के आउट होने के बाद उतरे मैक्सवेल ने शुरू से ही तूफानी तेवर दिखाए। मैक्सवेल ने पहली सात गेंद में तीन सिंगल लिए लेकिन इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने नीशाम के पारी के 17वें ओवर में 28 रन बटोरे जिससे वह 30 से 58 रन पर पहुंच गए। मैक्सवेल 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए जिसके बाद टीम अंतिम दो ओवर में सिर्फ 14 रन ही बना सकी।
डेल स्टेन को हुआ 'गलती' का अहसास, IPL की आलोचना के लिए माफी मांगी March 03, 2021 at 12:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81310770/photo-81310770.jpg)
नई दिल्लीसाउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आलोचना करने के लिए बुधवार को माफी मांगते हुए कहा कि उनका दुनिया के सबसे बड़े फ्रैंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट टूर्नमेंट को ‘नीचा दिखाने या अपमान करने’ का कोई इरादा नहीं था। स्टेन ने कहा कि उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि आईपीएल में पैसों की बात के बीच कई बार क्रिकेट को भुला दिया जाता है। स्टेन ने ट्वीट किया, ‘मेरे करियर में आईपीएल शानदार रहा, अन्य खिलाड़ियों के लिए भी। मेरा इरादा कभी इसे नीचा दिखाने, अपमान करने या किसी अन्य लीग से तुलना करने का नहीं था। सोशल मीडिया और शब्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से कई बार ऐसा हो जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने इससे किसी को निराश किया है तो इसके लिए काफी मांगता हूं।’ स्टेन ने पाकिस्तान सुपर लीग छह के इतर दावा किया था कि आईपीएल में खेल से अधिक पैसे को महत्व दिया जाता है जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। स्टेन इस लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं। स्टेन ने कहा था कि यह उन कारणों में से एक है जिसके कारण वह नियमित रूप से इस टूर्नमेंट में हिस्सा नहीं लेते। क्या कहा था स्टेन नेपाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे स्टेन ने एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में यह कहते हुए चौंका दिया था कि इंडियन लीग में सिर्फ नेम-फेम है। खेल पर ध्यान नहीं दिया जाता। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल से बेहतर बताया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं- जब आप आईपीएल खेलने जाते हैं तो वहां इतने बड़े स्क्वाड होते हैं। ढेर सारे बड़े नाम होते है और खिलाड़ियों का कमाई पर खूब जोर दिया जाता है, जिससे क्रिकेट को भुला दिया जाता है। नहीं खेल रहेडेल आईपीएल 2021 में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में ही ट्वीट करते हुए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस बात से अवगत करा दिया था। की कप्तानी वाली RCB ने स्टेन के फैसले का स्वागत किया था और उन्हें रिलीज कर दिया था। देखा जाए तो पीसीएल में भी उनका इस सीजन में बहुत प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए उन्होंने एक मैच में 4 ओवरों में 44 रन देकर दो विकेट झटके हैं।
विराट कोहली बोले, स्पिन फ्रेंडली पिचों के बारे में हो-हल्ला, डिफेंस पर फोकस करिए March 03, 2021 at 12:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81309802/photo-81309802.jpg)
अहमदाबादभारतीय कप्तान (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले देश में स्पिनरों के लिए मुफीद पिचों के बारे में लगातार सवालों के जवाब में कहा कि हो-हल्ला बंद करके अपने डिफेंस को मजबूत कीजिए और मैच खेलिए। भारत ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुलाबी गेंद के टेस्ट में इंग्लैंड को दो दिन के अंदर पस्त कर दिया था। इससे कुछ दिन पहले ही उसने चेन्नै में दूसरे टेस्ट में स्पिनरों की मुफीद पिच पर मेहमान टीम को हराया था। इंग्लैंड की टीम रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन के आगे अहमदाबाद टेस्ट में दोनों पारियों में 112 और 81 रन ही बना सकी थी जबकि चेन्नै में उसने 134 और 164 रन बनाए थे। कोहली ने गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘स्पिन फ्रेंडली पिचों के बारे में हमेशा ज्यादा हो-हल्ला और ज्यादा ही बातचीत होती है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हमारी मीडिया उन विचारों का खंडन करने और ऐसे विचारों को पेश करने की स्थिति में है कि केवल स्पिन पिचों की ही आलोचना करना अनुचित है तो ही यह संतुलित बातचीत होगी।’ कोहली ने तीसरे टेस्ट के अंत में मोटेरा की पिच पर अपनी विफलता के लिए बल्लेबाजों की तकनीक को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण चीज यह है कि हर कोई स्पिन पिच के राग के साथ खेलता रहता है और जहां तक यह उपयोगी रहता है तब तक इसे खबर बनाए रखता है। फिर एक टेस्ट मैच होता है, अगर आप चौथे या पांचवें दिन जीत जाते हो तो कोई भी कुछ नहीं कहता लेकिन अगर यह दो दिन में खत्म हो जाता है तो हर कोई इसी मुद्दे को आलापता रहता है।’ कैप्टन कोहली ने न्यूजीलैंड में भारत को मिली एक हार का जिक्र किया जिसमें टीम तेज गेंदबाजों के मुफीद पिच पर जूझ रही थी। उन्होंने कहा कि किस तरह तब पिच की नहीं बल्कि बल्लेबाजों की तकनीक की आलोचना की गई थी। उन्होंने कहा, ‘हम न्यूजीलैंड में 36 ओवर में तीसरे दिन ही हार गए थे। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे यहां किसी ने भी पिच के बारे में नहीं लिखा था। इसमें सिर्फ यही था कि भारत न्यूजीलैंड में कितना खराब खेला।’ कोहली ने कहा, ‘किसी भी पिच की आलोचना नहीं की गई थी, पिच कैसा बर्ताव कर रही थी, गेंद कितनी मूव कर रही थी, पिच पर कितनी घास थी, इसे देखने कोई नहीं आया।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम इनकी शिकायत करने के बजाय परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की वजह से ही पिछले कुछ समय से सफलता हासिल कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सफलता का राज यही है कि हम जिस भी तरह की पिच पर खेले हों, हमने किसी भी पिच के बारे में शिकायत नहीं की और हम इस तरह से खेलना जारी रखेंगे। हमें खुद से ईमानदार होने की जरूरत है कि इस चीज को बार बार दोहराने के पीछे वजह क्या है और इसका उद्देश्य उन लोगों के लिए क्या है जो एकतरफा बातें जारी रखते हैं।’
बुमराह के बाद इस ऐक्ट्रेस ने भी ली छुट्टी. कहीं कुछ और इशारा तो नहीं ? March 02, 2021 at 11:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81309461/photo-81309461.jpg)
नई दिल्लीभारतीय पेसर (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बुमराह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें रिलीज करने के लिए कहा था जिसे बोर्ड ने मान भी लिया। बुमराह के साथ ही साउथ इंडियन फिल्मों की ऐक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) ने भी छुट्टी ली है जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया। बुमराह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए चौथे टेस्ट मैच से हटने की बात कही है। इस बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि इसका कारण चोट हो सकती है, लेकिन अब अलग ही मामला सामने आ रहा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि बुमराह ने अपनी शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी ली है। उम्मीद है कि इस सप्ताह उनकी शादी हो सकती है। हालांकि शादी किससे होगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है। पढ़ें, एएनआई के अनुसार, अधिकारी ने कहा, 'बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं। उन्होंने तैयारियों के लिए ही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से हटने का फैसला किया था।' हालांकि, उनकी शादी किससे और कब होनी है इसकी जानकारी नहीं हुई है। 25 साल की अनुपमा तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कुछ वक्त पहले बुमराह और अनुपमा की डेटिंग की खबरें भी सामने आई थीं। अनुपमा ने मंगलवार को एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वह गाल पर रंग लगाए हुई हैं। उन्होंने लिखा, 'हैपी हॉलिडे टू मी।' इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए इमोजी भी शेयर की। बीसीसीआई की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, व्यक्तिगत कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं करेगा। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट के लिए भारत के प्लेइंग-XI में थे, लेकिन पहले दिन से स्पिन की मददगार साबित हुई उस पिच पर पहली पारी में उन्होंने सिर्फ छह ओवर फेंके। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट मैचों में 4 विकेट झटके और केवल 48 ओवर ही गेंदबाजी की। उन्हें टीम के वर्कलोड मैनेजमेंट के तौर पर चेन्नै में दूसरे टेस्ट मैच में भी आराम दिया गया था।
बुमराह बाहर, अहमदाबाद टेस्ट की प्लेइंग-XI में शामिल हो सकते हैं उमेश यादव March 02, 2021 at 11:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81309277/photo-81309277.jpg)
अहमदाबादतेज गेंदबाद (Umesh Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए जा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच से निजी कारणों से हट गए हैं। उनकी जगह उमेश को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को बताया कि उमेश अच्छी लय में हैं। रहाणे ने कहा, ‘उमेश खेलने के लिए तैयार हैं और वह इसके लिए फिट हैं। उन्होंने नेट्स पर अच्छा सत्र बिताया है। खुशी है कि उनकी टीम में वापसी हुई है।’ पढ़ें, उमेश के पास रिवर्स स्विंग कराने की कला है जो टीम के काम आ सकती है। हालांकि तीसरे टेस्ट की तरह इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच होने की संभावना है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एकादश कैसा रहेगा। 33 वर्षीय उमेश के अलावा टीम के अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी एकादश में शामिल होने की दौड़ में हैं। सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा गया था। उमेश का हालांकि घरेलू जमीन पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है और एकादश में जगह बनाने के लिए वह प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बुमराह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें रिलीज करने के लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया है। उन्होंने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। इस बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि चोट हो सकती है, लेकिन अब अलग ही मामला सामने आ रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह ने अपनी शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी ली है।
NZ vs AUS: मैक्सवेल की आंधी, एक ही ओवर में 28 रन और तोड़ दी स्टैंड में रखी कुर्सी March 02, 2021 at 10:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81308333/photo-81308333.jpg)
वेलिंग्टनऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 में धमाल मचा दिया। उन्होंने वेलिंग्टन में इस मुकाबले में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के जड़े। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल (70), कप्तान (69) और जोश फिलिप (43) की बदौलत 4 विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर बनाया। मैक्सवेल का अंदाज इस कदर खतरनाक था कि उन्होंने जेम्स नीशम के पारी के 17वें ओवर में कुल 28 रन ठोक दिए। उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद को सिक्स के लिए भेज दिया। तीसरी, चौथी और 5वीं गेंद पर लगातार चौके लगाए और अंतिम गेंद पर फिर शानदार छक्का जड़ा। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टैंड में रखी कुर्सी को भी तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका तो जल्दी लग गया जब मैथ्यू वेड (5) को ट्रेंट बोल्ट ने पविलियन की राह दिखा दी। इसके बाद फिंच ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 69 रनों की पारी खेली। फिंच ने जोश फिलिप (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। फिलिप ने 27 गेंदों का सामना किया और 3 चौके, 1 छक्का लगाया। फिंच और मैक्सवेल ने फिर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। फिंच को 153 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के तौर पर सोढ़ी ने काइल जैमीसन के हाथों कैच कराया। आरोन फिंच ने 44 गेंदों पर 69 रन की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 9 और मिशेल मार्श ने नाबाद 6 रन बनाए। ईश सोढ़ी ने 32 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 विकेट मिला।
80 साल के महान फुटबॉलर पेले को लगी कोरोना वैक्सीन, बोले- कभी ना भूलने वाला दिन March 02, 2021 at 10:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81307508/photo-81307508.jpg)
साओ पाउलोदुनियाभर में घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर वैक्सीन लगाई जा रही है। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले (Pele) को भी मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन लगी जिसके बाद उन्होंने इसे कभी नहीं भुलाया जाने वाला दिन करार दिया। ब्राजील के 80 साल के महान फुटबॉलर पेले ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर इस खबर को साझा करते हुए तस्वीर भी डाली जिसमें उनके दाएं हाथ में टीका लगाया जा रहा है। तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजील की टीम का हिस्सा रहे पेले ने यह जानकारी नहीं दी कि उन्हें यह वैक्सीन कहां लगाई गई। एक साल पहले ब्राजील में महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से पेले साओ पाउलो के बाहर गुआरुजा में अपने घर में रह रहे हैं। देखें, पेले ने टीके की पहली डोज लगने के बाद कहा, ‘आज का दिन कभी नहीं भुलाने वाला है... मुझे टीका लगा।’ उन्होंने कहा, ‘महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। जीवन को बचाने के लिए हमें अनुशासन बनाए रखना होगा जब तक कि काफी लोग टीका नहीं लगा लेते।’ अब तक ब्राजील की कुल जनसंख्या के चार प्रतिशत से भी कम लोगों का टीकाकरण हो पाया है। कोरोना वायरस से मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां इस संक्रमण से अब तक लगभग 2,60,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
डेविड वॉर्नर ने माना, चोट से वापसी में जल्दबाजी करना एक बड़ी गलती थी March 02, 2021 at 09:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81307357/photo-81307357.jpg)
सिडनीऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज (David Warner) ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ सीरीज (IND vs AUS Series) में खेलने के लिए चोट से वापसी में जल्दबाजी करना संभवत: सही फैसला नहीं था। इसी के चलते उनका रिहैबिलिटेशन का समय लंबा हो गया। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ग्रोइन की चोट के कारण वॉर्नर पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे लेकिन सिडनी और ब्रिसबेन में हुए अंतिम दो टेस्ट खेले थे। वॉर्नर ने दो टेस्ट की चार पारियों में 5, 13, 1 और 48 रन बनाए और साफ दिख रहा था कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं हैं। भारत ने गाबा में जीत के साथ टेस्ट सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पढ़ें, 34 साल के वॉर्नर ने 'क्रिकइंफो’ से कहा, ‘मैंने उन टेस्ट मैचों में खेलने का फैसला किया, मैंने महसूस किया कि मुझे वहां होना चाहिए और साथी खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। पीछे मुड़कर देखता हूं तो शायद मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जहां तक चोट का सवाल है तो मुझे थोड़ा नुकसान हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं अपने बारे में सोच रहा होता तो शायद मैं मना कर देता लेकिन मैंने वह किया जो मुझे टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ लगा और मुझे लगा कि मेरा पारी का आगाज करना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा।’ वॉर्नर ने कहा कि उनकी चोट की हालत काफी खराब थी और उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह महसूस नहीं किया था। वॉर्नर को अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में खेलना है जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और वॉर्नर को इसके बाद जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में हंड्रेड सीरीज में भी खेलना है। इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज की नजरें भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप पर हैं लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट से दूर होने के बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं करियर के अंत के बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहा, मेरी नजरें 2023 वर्ल्ड कप पर हैं।’
जानिए, 3 मार्च क्यों है क्रिकेट इतिहास का काला दिन March 02, 2021 at 09:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81306977/photo-81306977.jpg)
नई दिल्ली3 मार्च, इस दिन को शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी याद करना चाहेगा। इसे क्रिकेट इतिहास का काला दिन (Black Day in Cricket History) कहा जाता है। इसी दिन साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमला हुआ था। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम साल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। लाहौर में जब उनकी टीम बस से सफर कर रही थी, तब ही आतंकवादियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। यह ऐसी घटना थी, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। पढ़ें, लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम के करीब आतंकवादियों ने टीम बस पर हमला किया था। इस घटना में श्रीलंका के 6 क्रिकेटर घायल हो गए थे। पाकिस्तान के 6 पुलिसकर्मी और दो नागरिक हमले में मारे गए थे। इस घटना का काफी बुरा असर हुआ, इतना ही नहीं पाकिस्तान में तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया था। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, गद्दाफी स्टेडियम के पास दो गाड़ियों से करीब 12 आतंकवादी पहुंचे और सरेआम गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इन आतंकियों ने रॉकेट और हैंड ग्रेनेड से भी हमले करना चाहा लेकिन पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। तब सभी खिलाड़ी बस में बैठे थे, जैसी ही हमले की जानकारी मिली तो सभी सीटों के नीचे झुक गए। गोलियां बस के शीशे और बॉडी को पार कर रही थीं। ज्यादातर शीशे टूट गए थे। सुरक्षाकर्मियों ने जल्दी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग करते हुए कवर कर बस को स्टेडियम में पहुंचा दिया। कुछ खिलाड़ियों को हालांकि चोट आई थीं। यह हमला काफी भयानक था, सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से खिलाड़ियों की जान बच गई लेकिन 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं, टीम ने तुरंत वापस लौटने का फैसला किया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में 6 श्रीलंकाई क्रिकेटर घायस हुए थे और 2 सपॉर्ट स्टाफ को गंभीर चोट आई थीं। एक रिजर्व अंपायर भी हमले में घायल हो गए थे। एक गोली तो तत्कालीन कप्तान महेला जयवर्धने के टखने को छूते हुए निकली थी। कुमार संगकारा के कंधे पर भी एक छर्रा लगा, थिलन समरवीरा के भी पैर में गोली लगी। सबसे गंभीर चोट थरंगा परनाविथाना के सीने पर लगी। इस हमले ने दुनियाभर में पाकिस्तान की छवि खराब कर दी थी। पड़ोसी देशों तक ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के अखबारों में यह हमला हेडलाइंस था। तब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने तुरंत घर वापस लौटने का फैसला किया। मैदान पर सेना का हेलिकॉप्टर उतारा गया। इससे दुनिया की क्रिकेट टीमों में इतना डर बैठ गया कि कई साल किसी ने भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। हालांकि पिछले एक-दो साल में कुछ ने हिम्मत जुटाई है। अक्टूबर 2017 में श्रीलंकाई टीम ने हिम्मत जुटाते हुए पाकिस्तान का फिर दौरा किया और गद्दाफी स्टेडियम में ही एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला।
Subscribe to:
Posts (Atom)