![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86470307/photo-86470307.jpg)
नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के 34वें मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। कार्तिक ने इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया। इयॉन मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में दिनेश कार्तिक तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार का कैच लपकते ही आईपीएल में सबसे अधिक कैच लपकने वाले विकेटकीपर बन गए। इससे पहले यह रेकॉर्ड धोनी के नाम था। धोनी ने आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 114 कैच लपके थे जबकि कार्तिक के 115 कैच हो गए हैं। इस लिस्ट में पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (65) तीसरे जबकि नमन ओझा (65) चौथे नंबर पर है। रिद्धिमान साहा 59 कैच के साथ पांचवें नंबर पर हैं। केकेआर ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर टॉप 4 में बनाई जगह नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली। मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी। अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अय्यर ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं राहुल त्रिपाठी 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने मुंबई को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने के बाद 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी। केकेआर के गेंदबाजों ने आखिर दस ओवर में सिर्फ 75 रन देकर पांच विकेट लिए। शुभमन गिल और अय्यर ने केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई। ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने पहले दो ओवर में 15 . 15 रन दिए। तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गिल को आउट किया। इसके बाद अय्यर और त्रिपाठी ने 88 रन की साझेदारी करके केकेआर की जीत तय कर दी।