वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि आईपीएल की सफल टीमों में से एक चेन्नई के पॉइंट टेबल में नीचे रहने का मुख्य कारण युवा खिलाड़ियों की जगह अनुभवी खिलाड़ियों को तव्वजो देना है। जबकि दूसरी टीमों ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। यह बात लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों को तव्वजो देने के कारण ही धोनी की टीम को डैड आर्मी कहा जाता है। उन्हाेंने सुझाव दिया कि अब बचे हुए मैच में चेन्नई को युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा - मेरा मानना है कि उनके पास सीनियर्स खिलाड़ी ही है। शायद उनके पास यंग प्लेयर्स नहीं है। वही विदेशी खिलाड़ी भी काफी सालों से टीम से जुड़े हुए हैं।”
पहली बार चेन्नई प्ले ऑफ की दौर से बाहर है
उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि चेन्नई प्लेऑफ की दौर से बाहर है। अब तक लीग के खेले 13 मैचों में से 5 जीते हैं और 10 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। तीन बार की चैम्पियन के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं और टीम के कप्तान धोनी की आलोचना हो रही है।
चेन्नई से थी काफी उम्मीदें
लारा ने कहा - जब टूर्नामेंट शुरू हुआ था तब चेन्नई की टीम से काफी उम्मीदें थी। हम उम्मीद कर रहे थे कि चेन्नई एक बार फिर चैम्पियन बनने के लिए उतरेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें अब अगले साल की तैयारी करने के लिए मैच खेलना पड़ रहा है।
दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 53 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर चेन्नै ने 6 विकेट से जीत हासिल की। गायकवाड़ को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 5 मैचों में उन्होंने 142 रन बनाए हैं। मैच के बाद प्रजेंटेशन में जब इस 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज से उनके शॉट्स के पीछे की ताकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह जिम में कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जिम में कड़ी मेहनत करता हूं और मेरे सिक्स पैक्स भी हैं।' 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नै के गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। वह 18वें ओवर में आउट हुए। रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ पारी ने यह पूरी कोशिश की इस युवा बल्लेबाज की पारी बेकार न जाए। गायकवाड़ ने पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर चेन्नै की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 51 गेंद पर 65 रन की पारी खेली थी। उस मैच में भी उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। गायकवाड़ ने आगे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण ने उन्हें काफी मजबूत बनाया। यूएई में टूर्नमेंट की शुरुआत से पहले उन्हें कोरोना हो गया था और इससे रिकवर होने में उन्हें 20 दिन लगे थे। इस दौरान वह आइसोलेशन में रहे थे। गायकवाड़ ने यह भी बताया कि धोनी ने उन्हें सलाह दी थी कि मुश्किलों का सामना मुस्कुराकर करना चाहिए।
दुबईचेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में गुरुवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ करीबी मुकाबले में अंतिम गेंद पर छह विकेट की जीत के बाद कहा कि इस मैच उनकी टीम की सभी योजनाएं सफल रहीं। नाइट राइडर्स (KKR) ने सलामी बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) की 61 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन की पारी से पांच विकेट पर 172 रन बनाए। अंतिम पायदान पर चल रही और प्ले आफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने इसके जवाब में रुतुराज () की 53 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 72 रन की पारी और अंबाती रायुडू (38) (Ambati Rayudu) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की सझेदारी के बाद जडेजा (11 गेंद में नाबाद 31, दो चौके, तीन छक्के) के तूफान से 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। | धोनी (MS Dhoni) ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मैच में योजनाएं हमारे पक्ष में रहीं। खुशी है कि टॉस का नतीजा हमारे पक्ष में रहा। जडेजा (Ravindra Jadeja) इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। वह हमारी टीम में एकमात्र बल्लेबाज है जो अंतिम ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी उठा रहा है। मुझे लगता है कि पूरे सत्र के दौरान हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी तो उसका साथ दे।’ धोनी (Dhoni) ने लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले रुतुराज (Ruturaj) की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रुतुराज को हमने नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा था लेकिन इसके बाद वह कोविड-19 पॉजिटिव (Ruturaj Gaikwad Corona Positive) पाया गया और 20 दिन बाहर हो गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन वह इस सत्र को याद रखेगा। वह सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक है। वह हालांकि काफी कम बोलता है जिसके कारण कभी-कभी टीम प्रबंधन को खिलाड़ी को परखने में दिक्कत होती है। जब उसने बल्लेबाजी शुरू की तो आप देख सकते हैं कि वह गेंद को उसी तरह हिट कर रहा था जैसे चाहता था और जो उसने योजना बनाई थी।’ नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से वरूण चक्रवर्ती ने 20 जबकि पैट कमिंस ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने स्वीकार किया कि गेंदबाजों ने सब कुछ झोंक दिया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। मोर्गन (Morgan) ने मैच के बाद कहा, ‘टॉस हमारे पक्ष में नहीं रहा। हमारे गेंदबाजों ने अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन कौशल के मामले में कुछ चूक कर गए। हमें इस हार से उबरना होगा। हमारे पास एक विश्व स्तरीय स्पिनर है और दूसरा भारत के लिए खेलने की दहलीज पर है। ये शानदार स्पिनर हैं। मैं गेंदबाजों की गलती नहीं निकाल सकता। नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) को अंतिम ओवर में बचाव करने के लिए पर्याप्त रन नहीं मिले। अगर 16-17 रन होते तो बेहतर रहता।’ मोर्गन ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनकी टीम का स्कोर पर्याप्त होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि रन पर्याप्त होंगे। हमें लगा कि हम मैच में बने हुए हैं। संभवत: इस विकेट पर 165 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर था अगर विकेट और हालात समान रहते। मुझे लगता है कि आज हमने अच्छी बल्लेबाजी की।’
जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को बेंगलुरू के खिलाफ 3 विकेट लिए। इसके साथ उनके आईपीएल में 100 विकेट भी पूरे हुए। वे अब तक 102 विकेट ले चुके हैं। ओवरऑल टी-20 में बुमराह के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
इसके पहले हमारे पांच स्पिन गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं। बुमराह आईपीएल में 100+ विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज हैं। सबसे ज्यादा 170 विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं। बुमराह टी20 में अब तक पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सके हैं।
IPL 2020 में टीम के कप्तानों ने कई ऐसे फैसले लिए, जो कभी सही साबित हुए और कभी उस फैसले के लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने लोकी फर्ग्यूसन को पहली बार टीम में शामिल किया। उन्होंने अपने दम पर मैच अपनी टीम के नाम किया। इसी तरह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सुपर ओवर में मुंबई को जीतने नहीं दिया।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एबी डिविलियर्स को 6 नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना भारी पड़ा। हम आपको सीजन के ऐसे ही 5 टर्निंग पॉइंट्स के बारे में बता रहे हैं...
1. फर्ग्यूसन ने KKR के लिए अपने पहले ही मैच में पासा पलटा (KKR vs SRH, मैच नंबर- 35)
कोलकाता ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की थी। उसे अपने पहले 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल की। इसके बाद अगले दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद KKR ने लोकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया। सीजन का 35वां मैच फर्ग्यूसन का पहला मैच रहा।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 163 रन बनाए। जवाब में फर्ग्यूसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद की टीम 163 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
इसके बाद सुपर ओवर में कोलकाता की ओर से फर्ग्यूसन ही बॉलिंग करने आए। उन्होंने 3 बॉल पर हैदराबाद के 2 विकेट लिए और सिर्फ 2 रन ही दिए। 3 रन के टारगेट को कोलकाता ने 4 बॉल में हासिल कर लिया। इस तरह कोलकाता को फर्ग्यूसन को टीम में शामिल करने का फैसला मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
2. शमी के यॉर्कर गेंदों ने मुंबई से जीत छीनी (KXIP vs MI, मैच नंबर- 36)
किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच 36वें मैच में दो सुपर ओवर खेले गए थे। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने 5 रन बनाए थे। इसके जवाब में मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई भी 5 रन ही बना सकी थी। शमी ने 6 में से 4 बॉल यॉर्कर फेंकी थी। किसी ने नहीं सोचा था कि पंजाब यह मैच इस तरह बचा ले जाएगी।
इसके बाद मैच दूसरे सुपर ओवर में गया। मुंबई ने 12 रन का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 4 बॉल में ही हासिल कर लिया।
3. नरेन की डेथ ओवर में घातक गेंदबाजी (KKR vs KXIP, मैच नंबर- 24)
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने सीजन के 24वें मैच में सुनील नरेन को डेथ ओवर्स में गेंदबाजी दी। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ और कोलकाता ने ये मैच अपने नाम किया। 24वें मैच में कोलकाता ने पंजाब के सामने 165 रन का टारगेट रखा था। पंजाब 17 ओवर में 1 विकेट खोकर 143 रन बना लिए थे।
ऐसा लग रहा था पंजाब यह मैच बेहद आसानी से जीत जाएगी। उस वक्त केएल राहुल 70 रन और निकोलस पूरन 9 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी नरेन की कमाल की बॉलिंग ने पंजाब को बैकफुट पर खड़ा कर दिया। पंजाब को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे।
18वें ओवर में बॉलिंग करने आए नरेन ने पहले तो पूरन को बोल्ड किया। फिर ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए। आखिरी ओवर में किंग्स को जीत के लिए 14 रन की दरकार थी। नरेन एक बार फिर बॉलिंग करने आए। उनके सामने मैक्सवेल और मनदीप बल्लेबाजी कर रहे थे। नरेन ने इस ओवर में 11 रन दिए और मनदीप का विकेट लिया। कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से हरा दिया था।
4. डिविलियर्स को बेंगलुरु ने 6वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतारा, मैच हारे (RCB vs KXIP, मैच नंबर-31)
पंजाब के खिलाफ सीजन के 31वें मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम मैनेजमेंट ने एबी डिविलियर्स को 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। बेंगलुरु के कप्तान कोहली का यह निर्णय उनकी टीम के लिए भारी पड़ा। बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी। पंजाब ने यह मैच जीत कर टूर्नामेंट में वापसी की।
डिविलियर्स ने आईपीएल में सिर्फ 4 बार 6वें नंबर या इससे नीचे बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 33 रन रहा है। 2012 में बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए डिविलियर्स ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 33 रन बनाए थे। चारों मैच में उन्होंने कुल 51 (33, 10, 6, 2) रन बनाए हैं।
5. 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए धोनी, हाथ से फिसला मैच (CSK vs RR, मैच नंबर- 4)
चेन्नई ने सीजन की शुरुआत काफी अच्छे नोट पर की थी। पहले ही मैच में उन्होंने मुंबई को हराया था। हालांकि, इसके बाद उनकी ट्रेन पटरी से उतर गई और प्ले-ऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।
217 रन का पीछा कर रही CSK की टीम को 8वें ओवर में दूसरा झटका लगा। सबको लगा कि धोनी अब बल्लेबाजी करने आएंगे। लेकिन वह 14वें ओवर में केदार जाधव (5वां विकेट) के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए। तब CSK को जीत के लिए 36 बॉल पर 101 रन चाहिए थे और मैच हाथ से फिसलता जा रहा था।
हालांकि, इसके बाद डु प्लेसिस ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और मैच को करीब ले गए। आखिरी 12 बॉल पर CSK को जीत के लिए 48 रन की दरकार थी। धोनी उस वक्त 11 बॉल पर 8 रन बनाकर खेल रहे थे। 19वें ओवर में डु प्लेसिस आउट हुए। अंतिम ओवर चेन्नई को जीत के लिए 6 बॉल पर 38 रन चाहिए थे। धोनी ने इस ओवर में 3 छक्के भी लगाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हरा दिया। इस हार के बाद चेन्नई लगातार हारती गई और प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई।
IPL के 13वें सीजन का 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान के लिए यह मैच एलिमिनेटर की तरह है। अगर स्मिथ की टीम यह मैच हारती है, तो उनके लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे और वह चेन्नई के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं, पंजाब सीजन की 7वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार रहना चाहेगी।
पंजाब के खिलाफ दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत
पंजाब के खिलाफ ही राजस्थान ने IPL का सबसे टारगेट चेज किया था। शारजाह में खेले गए सीजन के 9वें मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। जवाब में राहुल तेवतिया की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत राजस्थान ने 3 बॉल शेष रहते ही 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया था।
पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे और राजस्थान 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो पंजाब 12 पॉइंट्स के साथ चौथे और राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। लगातार 5 मैच हारने वाली पंजाब ने पिछले 5 मैच लगातार जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की है। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं। पंजाब ने कोलकाता और राजस्थान ने मुंबई को हराया था।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50-12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
राहुल-मयंक पंजाब के टॉप स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं। राहुल सीजन में सबसे ज्यादा 595 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, मयंक अग्रवाल ने सीजन में अब तक 398 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ी इस सीजन में शतक भी जड़ चुके हैं।
सैमसन-स्मिथ पर रहेगा दारोमदार
राजस्थान की बल्लेबाजी का दारोमदार संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ पर रहेगा। सैमसन ने सीजन में 326 और स्मिथ ने 276 रन बनाए हैं। पिछले मैच में शतक लगाने वाले बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना राजस्थान के लिए अच्छा संकेत है।
शमी के नाम 20 विकेट
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीजन में अब तक 20 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे तीसरे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा (23) और दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (20) हैं।
आर्चर पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी
राजस्थान के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर रहेगी। आर्चर ने सीजन में अब तक 17 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी आर्चर सबसे आगे हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 147 डॉट बॉल फेंकी हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 159 मैच खेले, जिसमें 80 जीते और 77 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही पंजाब ने अब तक 188 में से 88 मैच जीते और 100 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.63% और पंजाब का 46.27% रहा।
दुबई तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल के इस सीजन प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। आज उसका सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से है जो 12 मैचों से 12 पॉइंट्स लेकर प्ले ऑफ के लिए संघर्ष कर रही है। आज के मुकाबले में हार-जीत से चेन्नै को कोई खास असर तो नहीं पड़ेगा लेकिन कोलकाता के लिए राह जरूर मुश्किल हो जाएगी। चेन्नै ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। प्लेइंग XIकोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मॉर्गन (c), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटि और वरुण चक्रवर्ती चेन्नै सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (wk/ c), एन जगदीशन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और लुंगी गिडी प्लेइंग- XI में किए बदलाव चेन्नै की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। फॉफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर को टीम से बाहर कर दिया गया है इनके जगह पर शेन वाट्सन और लुंगी नगिडी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बदलाव हुआ है, प्रसिद्द कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई है। चेन्नै ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजीचेन्नै ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नै की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। फॉफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर को टीम से बाहर कर दिया गया है इनके जगह पर शेन वाट्सन और लुंगी गिडी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बदलाव हुआ है, प्रसिद्द कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई है। चेन्नै बिगाड़ सकती है खेलपिछले कुछ मुकाबलों से किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद (Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे प्ले ऑफ का समीकरण रोचक बन गया है। लिहाजा, कोलकाता की टीम आज के मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी लेकिन अब सम्मान के लिए खेल रही चेन्नै की टीम भी पूरी ताकत झोंककर पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान से ऊपर उठने की कोशिश जरूर करेगी। बल्लेबाजी है चिंतादोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन को देखें तो चेन्नै ने मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। दूसरी तरफ कोलकाता को किंग्स इलेवन पंजाब ने बुरी तरह पीटा था। पंजाब के खिलाफ मैच में केवल शुभमान गिल और खुद कप्तान इयोन मॉर्गन ही कुछ देर टिक सके थे। इन दोनों के अलावा अंत में लॉकी फर्ग्युसन ने कुछ आकर्षक शॉट खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। ऐसे में टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता बनी हुई है। खासकर नीतीश राणा और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी साफ देखी जा रही है। हालांकि गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है। खासकर वरुण चक्रवर्ती अहम समय पर टीम को विकेट निकालकर दे रहे हैं। पिछले कुछ मुकाबलों से पैट कमिंस की रफ्तार भी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर रही है। कमिंस मौका पड़ने पर बैट से भी अच्छा योगदान कर रहे हैं। युवाओं पर दारोमदारजहां तक चेन्नै की बात है तो बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि अब वह युवाओं को अधिक से अधिक मौका देंगे। धोनी का यह प्रयोग साबित भी हुआ था और ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर के टीम में आने से स्पिन विभाग भी पहले से काफी मजबूत हुई है। ऑलराउंडर सैम कुरन तो पहले मुकाबले से ही टीम के लिए अहम योगदान कर रहे हैं। अब बारी है अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कि वह औपचारिकता भर रह गए बाकी दो मुकाबलों में कुछ आकर्षक पारी खेल अपने फैंस का मनोरंजन करें। --------- आमना सामनाकुल मैच 22 KKR जीता 8 CSK जीता 13 नो रिजल्ट 1 ---------- टॉप परफॉर्मर बैटिंग: KKR: शुभमान गिल (12 मैच, 278 रन) CSK: फाफ डु प्लेसिस (12 मैच, 401 रन) बोलिंग: KKR: वरुण चक्रवर्ती (11 मैच, 13 विकेट) CSK: सैम कुरन (12 मैच, 13 विकेट) ----------- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल-13 मैच हुए: 21 रन बने: 7141 फोर : 575 सिक्स : 254
नई दिल्लीभारतीय टेनिस स्टार ने उन सभी रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उनके फार्म हाउस में किसी गाय को गोली मार दी थी। सानिया ने गुरुवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि पारिगी में उनका कोई फार्म हाउस नहीं है और इस तरह की खबरें पूरी तरह गलत हैं। बीजेपी विधायक राजा सिंह ने आरोप लगाए थे कि सानिया मिर्जा के फार्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड ने पारिगी में एक गाय पर गोली चलाई थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि सानिया उस वक्त फार्म हाउस में ही मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में जांच करानी चाहिए। पढ़ें, अब सानिया ने कहा, 'निहित स्वार्थों से मीडिया के कुछ वर्गों में गलत और दुर्भावनापूर्ण खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि विखराबाद जिले के पारिगी में एक फार्म हाउस में एक गाय को गोली मार दी गई, जिसका मुझसे संबंध है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने वास्तव में इस झूठी और गलत खबर का जवाब देने के बारे में नहीं सोचा था लेकिन मामले पर अपनी बात स्पष्ट कर रही हूं। पारिगी में मेरा कोई फार्म हाउस नहीं है। जिस व्यक्ति का ताल्लुक उस फार्म हाउस और गाय को गोली मारने की खबर में बताया गया है, उस नाम का कोई भी शख्स मेरे यहां काम नहीं करता। अंत में यही कहना चाहती हूं कि मैं सितंबर की शुरुआत से ही देश के बाहर रही हूं।' सानिया ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह इस गलत और झूठे दावे पर विराम लगाएगा और भविष्य में मेरा नाम ऐसी आधारहीन खबरों से नहीं जोड़ा जाएगा।'
IPL के 13वें सीजन का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता को हर हाल में चेन्नई को हराना होगा। अगर टीम हारी, तो प्ले-ऑफ के लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों का इंतजार करना होगा। चेन्नई टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में वह अपने बचे मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी।
पिछले मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को हराया था
सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तो कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हराया था। अबु धाबी में खेले गए सीजन के 11वें मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 168 रन का टारगेट दिया था। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 167 रन ही बना पाई थी।
कोलकाता 5वें और चेन्नई 8वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में कोलकाता 12 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है। कोलकाता ने सीजन में 12 में से 6 मैच जीत और इतने ही हारे हैं। वहीं, चेन्नई 8 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर है। उसने सीजन में 12 में से सिर्फ 4 मैच जीते और 8 हारे हैं।
कोलकाता पिछले मैच में हारी, चेन्नई को मिली थी जीत
अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को पंजाब ने 8 विकेट से हराकर खुद को प्ले-ऑफ की रेस में आगे कर लिया था। वहीं, चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया था।
गिल-मॉर्गन कोलकाता के टॉप स्कोरर
शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने कोलकाता के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गिल ने अब तक कुल 378 और मॉर्गन ने 335 रन बनाए हैं। इसके बाद नीतीश राणा का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 265 रन बनाए हैं।
डु प्लेसिस-रायडू ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
फाफ डु प्लेसिस चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 401 रन बनाए हैं। अंबाती रायडू 291 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, शेन वॉटसन 285 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
वरुण चक्रवर्ती के नाम 13 विकेट
कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सीजन में अब तक 13 विकेट लिए हैं, जिसमें से 5 विकेट तो उन्होंने एक ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लिए थे। इस प्रदर्शन की बदौलत वरुण को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम में भी चुना गया।
करन-चाहर चेन्नई के टॉप विकेट टेकर
चेन्नई के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सैम करन पहले और दीपक चाहर दूसरे स्थान पर हैं। करन के नाम अब तक 13 और चाहर के नाम 12 विकेट हैं। इनके अलावा शार्दूल ठाकुर ने सीजन में अब तक 9 विकेट लिए हैं।
पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
चेन्नई ने 3 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही।
चेन्नई का सक्सेस रेट कोलकाता से ज्यादा
IPL में चेन्नई का सक्सेस रेट 59.37% है। चेन्नई ने लीग में अब तक कुल 177 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 104 जीते और 72 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, कोलकाता का सक्सेस रेट 52.10% है। कोलकाता ने अब तक कुल 190 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 98 जीते और 92 हारे हैं।
कराचीपाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने गुरुवार को उन रिपोर्टों को महज अफवाह करार दिया जिनमें कहा गया था कि वह अपना पद गंवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मसले पर अभी तक उनसे बात नहीं की। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा था कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए अजहर कप्तान बने रहेंगे या नहीं। इसके बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि अजहर की जगह बाबर आजम को टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंपी जा सकती है। पढ़ें, अजहर ने कराची में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘पीसीबी ने अभी तक मुझसे इस बारे में चर्चा नहीं की और मुझे भी इस अफवाह के बारे में मीडिया से ही पता चला। इसलिए मैं अभी इस बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं।’ अभी तक 81 टेस्ट मैच खेलने वाले अजहर को पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था तथा मई में पीसीबी ने उन्हें 2020-21 के लिए कप्तान बनाए रखने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं क्या कह सकता हूं जबकि किसी ने मुझसे इस बारे में बात ही नहीं की। मैं यही मान रहा हूं कि यह अफवाह है और कुछ नहीं।’
सारब्रकेन (जर्मनी)भारत के अजय जयराम और शुभंकर डे कोरोना पॉजिटिव पाए गए गत चैंपियन के पिता और कोच के संपर्क में आने के कारण बैडमिंटन से बाहर होकर आइसोलेशन में हैं। 19 साल के लक्ष्य पहले ही नाम वापिस ले चुके हैं जिनके पिता डीके सेन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। उनमें फिलहाल कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने एक बयान में कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ इसकी पुष्टि करता है कि सरलोरलक्स ओपन 2020 से तीन खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर नाम वापस ले लिया है चूंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए उनकी टीम के एक सदस्य के संपर्क में थे।’ पढ़ें, इसमें कहा गया, ‘ये तीन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, अजय जयराम और शुभंकर डे टूर्नमेंट में आगे भाग नहीं लेंगे।’ तीनों खिलाड़ियों और टीम को आइसोलेशन में रखा गया है। टूर्नमेंट से पहले लक्ष्य, जयराम और डे निगेटिव पाए गए थे। लक्ष्य और डे को पहले दौर में बाइ मिला था जबकि जयराम ने पहले दौर का मुकाबला जीता था। इसके साथ ही टूर्नमेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल बैडमिंटन कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस महीने डेनमार्क ओपन के जरिए खेल की बहाली हुई है।
पूर्व क्रिकेट श्रीकांत ने पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की आलोचना की है। मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाया था। मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर- गवस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में वापसी हुई है।
मांजरेकर ने कहा था कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किसी खिलाड़ी की टेस्ट में वापसी गलत परंपरा को जन्म देगी। इससे रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
श्री कांत बोले- सवाल करना मांजरेकर के काम का हिस्सा
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर चिका- चेका पर कहा” सवाल खड़ा करना संजय मांजरेकर के काम का हिस्सा है, इसलिए उन्हें अकेला छोड़ दें।”
उन्होंने कहा- संजय टेस्ट टीम में राहुल के चयन पर सवाल उठा रहे हैं। आपको कंट्रवर्सी पैदा करना है, इसलिए सवाल नहीं उठाना चाहिए।केएल राहुल ने सभी फॉर्मेट में बेहतर खेला है। उनके टेस्ट रिकॉर्ड को उठाकर देखना चाहिए। मैं संजय से सहमत नहीं हूं। राहुल ने इंडिया के लिए 36 टेस्ट खेले हैं। उसमें 2006 रन हैं। इसमें 5 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी शामिल है।
फास्ट बॉलर के खिलाफ राहुल बेहतर खेलते हैं
उन्होंने कहा संजय मांजरेकर जो बात कर रहे हैं, वह सब बकवास है। मैं बिल्कुल उनसे सहमत नहीं हूं। मैं मानता हूं कि उनका प्रदर्शन हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में सेंचुरी बनाया था। वह फास्ट बॉलर के खिलाफ अच्छा खेलते हैं। उन्हें पता है कि फास्ट बॉलर के खिलाफ किस तरह से खेलना है।
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद से राहुल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं
राहुल को पिछले साल वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उस सीरीज में उन्होंने चार पारियों में 101 रन बनाए थे। वहीं इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें इंडिया ए टीम में भी शामिल नहीं किया गया था।
नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि चेन्नै सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के बीच आपसी विश्वास का इतना अच्छा रिश्ता है कि वह इस साल खराब प्रदर्शन के बावजूद 2021 में टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। तीन बार की चैम्पियन चेन्नै टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम रही और 12 में से आठ मैच हारकर आखिरी स्थान पर है। बदली हुई टीम के कप्तान नजर आएंगे- गंभीरगंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘मैं हमेशा कहता हूं कि सीएसके को बनाने में मालिकों और कप्तान के बीच संबंधों का बड़ा हाथ है ।उन्होंने एम एस को पूरी आजादी दी और उसे मालिकों से पूरा सम्मान मिला ।’ उन्होंने कहा ,‘यदि वे उसे बरकरार रखते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी । वह तब तक खेल सकता है, जब तक वह चाहे । हो सकता है कि अगले साल बदली हुई चेन्नई टीम के साथ वह कप्तान के रूप में नजर आये । ’ इस सम्मान के हकदार हैं माहीगंभीर ने कहा ,‘मालिकों से इस तरह के सम्मान के वह हकदार हैं ।’ उन्होंने कहा ,‘ उसने जो टीम के लिये किया और टीम मालिकों ने उसे जो सम्मान दिया, वह शानदार रिश्ता है ।हर टीम को अपने कप्तान के साथ ऐसे ही पेश आना चाहिये ।’ उन्होंने कहा ,‘एम एस ने उन्हें तीन आईपीएल खिताब, दो चैम्पियंस लीग खिताब दिये और मुंबई इंडियंस के बाद सबसे कामयाब टीम बनाया। रिश्ता है आपसी विश्वास का सीएसके अगर एम एस को ही कप्तान रखती है तो यह उनका रिश्ता और आपसी विश्वास है । यही वजह है कि एम एस टीम के प्रति वफादार रहा। उसने अपना सब कुछ दिल , दिमाग, पसीना, रातों की नींद टीम को दी ।’
नई दिल्ली पूर्व मुख्य चयकर्ता कृष्णमनचारी श्रीकांत ने क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने संजय मांजरेकर पर निशाना साधा है। मांजरेकर ने केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाया था। राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में शानदार फॉर्म में हैं। वह इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने दिसंबर-जनवरी में होने वाली बॉर्डर-गावसकर सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। मांजरेकर ने कहा था कि यह एक गलत परंपरा शुरू हो रही है जब किसी खिलाड़ी को आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चुना जा रहा है। उन्होंने कहा था कि रणजी ट्रोफी खेलने वाले खिलाड़ियों को बहुत निराश करने वाला है। श्रीकांत मांजरेकर की इस बात से बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'चीकी चीका' में कहा, 'यह संजय मांजरेकर का काम है कि वह सवाल पूछें, तो उन्हें छोड़ ही दें।' श्रीकांत ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल को शामिल किए जाने पर सवाल? उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं सिर्फ इसी वजह से किसी बात से सहमत नहीं हो सकता कि संजय मांजरेकर ने इस पर सवाल पूछा है। मुझे नहीं लगता कि मैं इसस सहमत हो सकता हूं। आपको सिर्फ विवाद पैदा करने के लिए कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। केएल राहुल ने हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। एक बार उनका टेस्ट रेकॉर्ड देखिए।' राहुल ने भारत के लिए 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक और 11 हाफ सेंचुरी की मदद से 2006 रन बनाए हैं। श्रीकांत ने कहा, 'संजय मांजरेकर बेकार की बात कर रहे हैं। मैं इससे सहमत नहीं।' उन्होंने कहा, 'राहुल के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव हो सकता है लेकिन यह वही राहुल हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू किया और सेंचुरी लगाई। वह तेज गेंदबाजी के खिलाफ एक अच्छे खिलाड़ी हैं। यह बात समझ लीजिए, वह तेज गेंदबाजी के खिलाफ बहुत अच्छा खेलते हैं।' राहुल को पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। इस सीरीज में राहुल ने चार पारियों में सिर्फ 101 रन बनाए थे। इस साल भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्हें शामिल नहीं किया गया था। श्रीकांत ने मांजरेकर को आगे सलाह दी कि उन्हें सिर्फ मुंबई के खिलाड़ियों के अलावा देश के अन्य क्रिकेटर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। 60 वर्षीय इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'संजय मांजरेकर, आप बॉम्बे से आगे सोच नहीं पाते। यही समस्या है। हम सही बात कर रहे हैं। मांजरेकर बॉम्बे के अलावा सोच नहीं सकते। मांजरेकर जैसे लोगों के लिए, सब कुछ बॉम्बे ही है, बॉम्बे और बॉम्बे। उन्हें बॉम्बे से आगे सोचना चाहिए।' विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले उसे सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है।
नई दिल्ली जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से युवा क्रिकेटरों के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का रास्ता आसान हो गया है। वहीं टीम के सेलेक्टरों के पास के भी काफी ऑप्शन रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसे नाम सामने आए हैं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में चयनित होने का दावा किया है। ऐसा ही एक नाम है सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का। ने की तारीफसूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। उनका परफॉर्मेंस बहुत शानदार रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनका चयन नहीं हुआ। जिसको लेकर भी टीम सेलेक्टर्स के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी सूर्य कुमार यादव की तारीफ की है। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खुद ट्वीट करते हुए सूर्यकुमार को सलाम किया था और उनको धैर्य रखने की सलाह दी थी। मनोज तिवारी का छलका दर्दरवि शास्त्री के इस ट्वीट पर मनोज तिवारी () का अब दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कहा कि काश उनके समय में भी रवि शास्त्री हेड कोच होते। मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'मैं ऐसी विश करता हूं कि काश आप उस सीरीज टीम इंडिया के कोच होते, जब मैंने सेंचुरी लगाई थी।आपके इस तरह के मैसेज ने मेरे इंटरनेशल करियर को जरूर आगे बढ़ा दिया होता। आपका ये ट्वीट देखकर सूर्य काफी खुश होगा।' सूर्य कुमार यादव की धांसू पारीयादव को अबू धाबी में खेले गए बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मैच में 43 गेंद पर 79 रन की उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पविलियन लौटा। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। लगातार तीसरी बार उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए। नहीं हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन30 वर्षीय इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलने का मौका अभी नहीं मिला है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सिलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज करते आए हैं। यादव ने इस सीजन में अभी तक तीसरी हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। उनका घरेलू रेकॉर्ड भी शानदार है। 77 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर यादव ने लिस्ट ए में 35.26 के औसत से 2447 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
नई दिल्लीवेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि युवाओं पर अनुभव को तरजीह देने से इस आईपीएल सत्र में चेन्नै सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब हुआ और अब उसे बाकी मैचों में युवा क्रिकेटरों को मौके देने चाहिए। टूर्नमेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नै अंकतालिका में सबसे नीचे है। दूसरी टीमें जहां युवाओं को मौके दे रही हैं, वहीं चेन्नै ने कोर टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए जिसकी वजह से अक्सर इसे ‘बूढों की फौज’ भी कहा जाता रहा। लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘सिलेक्ट डगआउट’ में कहा, ‘चेन्नै टीम में काफी उम्रदराज खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी दिखते ही नहीं। विदेशी खिलाड़ी भी लंबे समय से खेल रहे हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘इस टीम ने अनुभव को युवाओं पर तरजीह दी लेकिन वह खराब प्रदर्शन का कारण रहा।’ लारा ने कहा, ‘यह सत्र उनके लिए बहुत खराब रहा। हर बार टीम मैदान पर उतरती तो हम दुआ करते थे कि इस मैच से पासा पलट जाएगा। मैच दर मैच हम उम्मीद लगाए रहे कि धोनी अब टीम को जीत तक ले जाएंगे लेकिन बस उम्मीदें ही रह गई।’ 51 वर्षीय लारा ने कहा, ‘अब ऐसी स्थिति है कि उनका फोकस अगले साल के लिए टीम बनाने पर रहना चाहिए। बाकी मैचों में युवाओं को मौके मिलने चाहिए। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै ने इस सीजन में अब तक 12 में से केवल 4 ही मैच जीते हैं।
आईपीएल-13 में बुधवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खेले मैच में कई ऐसी घटनाएं हुई। जो सोशल मीडिया पर चर्चा बनी और इसके फोटो और विडियो वायरल हो रहे हैं।
पहला -विराट और यादव के बीच बातचीत
मैच के दौरान एक ओवर के आखिरी गेंद के बाद यादव और कोहली के बीच बातचीत का विडियो वायरल हो रहा है। इन दोनों के बीच क्या बात हुई। यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस पर यूजर्स कयास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कोहली यादव के साथ डील करना चाहते थे। वहीं एक यूजर ने लिखा कि वह गाली दे रहे थे।
##
दूसरा- यादव मैच जिताने के बाद डग आउट की तरफ इशारा कर रहे हैं
इस विडियो में मैच जिताने के बाद यादव डग आउट की तरफ इशारा कर रहे हैं। यह विडियो मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया है। उनके इशारे से यह अंदाजा लग रहा है कि वह कह रहे हैं- मैं हूं। चिंता न करें।
##
वहीं एक यूजर ने लिखा- मैं इधर ही हूं। ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहा।
##
तीसरा- बुमराह के पहले और 100 वें विकेट की फोटो
जसप्रीत बुमराह ने पहला और 100 वां विकेट विराट का लिया। बुमराह ने बेंगलुरु के खिलाफ बुधवार को खेले मैच में अपना 100 वां विकेट पूरा किया। उन्होंने अपना 100 वां शिकार विराट कोहली को बनाया। यह संयोग ही रहा है कि उनका पहला शिकार भी विराट ही थे। साल 2013 मे मुंबई की ओर से बुमराह ने पहले मैच में पहला विकेट कोहली का िलया था। यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। विराट तब तक भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम हो चुके थे। बुमराह के पहले 3 गेंदों पर विराट ने चौके जड़े। उसके बाद चौथे गेंद पर कैच देकर आउट हो गए थे।
वहीं बुधवार को पारी 12 वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट का विकेट लेकर अपने 100 वां विकेट पूरा किया। विराट का कैच सौरभ तिवारी ने लिया। इस मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि कोहली ने 14 गेंद पर 9 रन ही बनाए। जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन के12 मैचों में 7.18 इकोनॉमी रेट से 20 विकेट ले चुके हैं। वहीं अब उनके कुल 102 विकेट हो चुके हैं।
##
चौथा- यादव के नए लुक की फोटो
वहीं सोशल मीडिया पर यादव के क्लीन सेव को लेकर भी चर्चा है। यादव इस मैच में क्लीन सेव नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने भी उनके नए लुक का विडियो शेयर किया है।
दुबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी और इसमें उसका पहला निशाना जीत के लिए बेताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) होगा जिसके खिलाफ उसे गुरुवार को यहां मैच खेलना है। केकेआर (KKR) के 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह सुरक्षित करने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। चेन्नै (CSK) आठ टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है और उसकी टीम अब प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी। टूर्नमेंट के इस दौर में कुछ टीमों की हार जीत से कई टीमें 14 या 16 अंक तक पहुंच सकती हैं और ऐसे में बेहतर रन गति से प्लेऑफ के स्थानों का निर्धारण होगा। इसे ध्यान में रखते हुए केकेआर (KKR) के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है। केकेआर (KKR) के लिए चेन्नै (CSK) के खिलाफ काम आसान नहीं होगा। चेन्नै (CSK) ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। केकेआर का बल्लेबाजी क्रम इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) के लिए चिंता का विषय है और उन्हें उम्मीद होगी कि अब जबकि टीम को सख्त जरूरत है तब पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। नितीश राणा (Nitish Rana) का प्रदर्शन भी उतार चढ़ाव वाला रहा है। उसके बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव है। गेंदबाजों ने केकेआर (KKR) की तरफ से अभी तक अच्छी भूमिका निभायी है। तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती प्रभावशाली रहे हैं और अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टी20 टीम में भी जगह मिली है। केकेआर के गेंदबाजों को चेन्नै के बल्लेबाजों के सामने किसी भी तरह की ढिलायी बरतने से बचना होगा। चेन्नै (CSK) के बल्लेबाज भी निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन जब उनका दिन होता है तो वे किसी भी तरह के आक्रमण धज्जियां उड़ा सकते हैं। पहली बार प्लेऑफ (IPL Playoffs) की दौड़ से बाहर होने वाले चेन्नै (CSK) के सामने कोलकाता के बल्लेबाजों को विविधतापूर्ण आक्रमण की चुनौती से पार पाना होगा। मिशेल सेंटनर (Mitchell Santer) को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने के बाद चेन्नै (CSK) की गेंदबाजी को मजबूती मिली है। आरसीबी पर जीत से चेन्नै के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा। युवा रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) उनसे इसी फॉर्म की उम्मीद कर रहे होंगे। उनके अन्य बल्लेबाज भी अब स्वच्छंद होकर बड़ी पारियां खेलने पर ध्यान देंगे। चेन्नै सुपर किंग्स रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), एन. जगदीशन, रविंद्र जडेजा, सैम करन, मिशेल सैंटरन, दीपक चाहर, मोनू कुमार, इमरान ताहिर कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयॉन मॉर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
मेलबर्न भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवा हरफनमौला को अपनी टी20 और एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है जबकि बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते मोइजेस हेनरिक्स ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया में तीन वनडे (27 नवंबर, 29 नवंबर , दो दिसंबर) और तीन टी20 (4, 6 , 8 दिसंबर) खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, ‘कैमरन का घरेलू फॉर्म शानदार रहा है। भविष्य के खिलाड़ी के रूप में उसके लिए यह सीरीज सीखने का मौका होगी।’ ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की टीम में बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को तरजीह दी है। ग्रीन का चयन तय ही माना जा रहा था। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा था कि उन्होंने रिकी पॉन्टिंग के बाद पहली बार इतना प्रतिभाशाली क्रिकेटर देखा है। वहीं हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग खिताब जीता। उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब था। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए मिशेल मार्श के नाम पर विचार नहीं किया गया लेकिन वह टेस्ट सीरीज से पहले ए टीम में लौट सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ , मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा ।
अबू धाबी (Mumbai Indians) के कप्तान () ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के मैच में शानदार पारी खेलने वाले () की तारीफ करते हुए कहा कि उसके भीतर भारत के लिए खेलने की जबर्दस्त इच्छा है। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन (India Tour of Australia) नहीं हुआ। इसे भुलाकर उन्होंने RCB के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 79 रन बनाकर Mumbai Indians को पांच विकेट से जीत दिलाई। पोलार्ड (Keiron Pollard) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यादव की पारी काफी उपयोगी थी। हम हमेशा शीर्ष तीन या चार बल्लेबाजों में से एक की बात करते हैं जो हमारे लिए पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाता है। सूर्यकुमार ने यह कई बार किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा अच्छा खेलना चाहते हैं और एक बार फिर उसने अपनी ‘क्लास’ दिखाई है। वह भारत के लिए खेलने को बेताब है और लगातार अच्छा खेल रहे हैं। वह इतना ही कर सकते हैं।’ पोलार्ड (Pollard) ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘एक समय तो लगा था कि वे 190-200 रन बना लेंगे लेकिन हमने बेहतरीन वापसी की। आरसीबी को 164 रन पर रोकना सराहनीय रहा। बुमराह (Jasprit Bumrah), बोल्ट (Trent Bolt), क्रुणाल (Krunal Pandya) सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। यह जीत टीम प्रयासों का नतीजा रही।’
अबू धाबी () का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद से लोग दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बारे में बात कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। बुधवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 गेंद पर 79 रन की पारी खेली। उन्होंने टीम में नहीं चुने जाने का जवाब अपने बल्ले से दिया। यादव की पारी की मदद से मुंबई ने पांच गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के कप्तान की टीम के खिलाफ यह पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने शानदार जवाब दिया है। सूर्यकुमार यादव मैदान पर बहुत ही प्रतिबद्ध नजर आए। उन्होंने शांतचित होकर बल्लेबाजी की। हालांकि उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपना संयम और धैर्य नहीं खोया। हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद उन्होंने बहुत ही आराम से सेलिब्रेट किया। जीत दिलाने के बाद उन्होंने 'चिंता की कोई बात नहीं, मैं हूं ना' का इशारा किया। मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब सूर्यकुमार यादव ने को सिर्फ नजरों में ही सारी बात कह दी। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेल स्टेन की गेंद पर कवर्स में शॉट खेला। कोहली ने गेंद को फील्ड किया। अब चूंकि यह ओवर की आखिरी गेंद थी तो कोहली गेंद लेकर उस छोर पर आ गए जहां सूर्यकुमार खड़े थे। सूर्यकुमार ने चेहरे पर कोई भाव नहीं था और वह कोहली को घूर रहे थे। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को देख रहे थे तभी सूर्यकुमार वहां से चले गए। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के स्टैंड-इन कप्तान कायरन पोलार्ड ने भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलेंगे।