![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77700620/photo-77700620.jpg)
Saturday, August 22, 2020
विराट की कप्तानी वाली टीम भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम: सुनील गावस्कर August 22, 2020 at 07:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77700620/photo-77700620.jpg)
युवी ने रोहित को किया ट्रोल, बोले- मुंह में गुलाब जामुन फिर भी कर रहे बात August 22, 2020 at 06:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77700184/photo-77700184.jpg)
मेरे पति की याद दिलाते हैं एमएस धोनी: सानिया मिर्जा August 22, 2020 at 05:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77699890/photo-77699890.jpg)
पहले ही शतक को बनाया विशाल, दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने क्राउली August 22, 2020 at 05:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77699625/photo-77699625.jpg)
- रेगिनाल्ड फोस्टर (287) vs ऑस्ट्रेलिया 1903/04
- जैक क्राउली (267) vs पाकिस्तान 2020
- वैली हैमंड (251) vs ऑस्ट्रेलिया 1928/29
- रॉबर्ट की (221) vs वेस्टइंडीज 2004
- विलियम एडरिच (219) vs साउथ अफ्रीका 1938/39
'खुद को इतना व्यस्त कर लीजिए कि भावनाएं हावी ही ना हो पाएं, मैंने भी ऐसा ही किया और हमेशा कूल महसूस किया' August 22, 2020 at 02:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/23/untitled-35_1598123339.jpg)
एमएस धोनी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। धोनी से जानिए- कैसे विपरीत हालातों में भी वे मन को शांत रख पाते हैं-
‘मुझे भी हर आम इंसान की तरह परेशानी होती है, चिढ़ भी आती है, खासकर, तब ज्यादा जब चीजें अपने पक्ष में नजर नहीं आतीं। लेकिन मैं हमेशा सोचता हूं कि क्या ये फ्रस्ट्रेशन हमारी टीम के लिए अच्छा है? ऐसे हालात में मैं यह सोचने की कोशिश करता हूं कि क्या किया जाना चाहिए।
गलती किसी से भी हो सकती है...किसी एक से हो सकती है...पूरी टीम से हो सकती है कि हमारा जो प्लान था, चीजें उसके मुताबिक हो नहीं पाईं। ऐसे में सोचने की कोशिश करता हूं कि फिलहाल क्या बेहतर हो सकता है। फ्रस्ट्रेशन, चिढ़, गुस्सा, निराशा...इनमें से कुछ भी रचनात्मक नहीं है।
इसलिए मैं खुद को समझाता हूं कि इन सब भावनाओं से ऊपर वो काम है जो इस वक्त मैदान पर किया जाना है। ऐसे में मैं यह भी सोचने लगता हूं कि मुझे किस खिलाड़ी को क्या जिम्मेदारी देनी चाहिए, किस योजना पर काम करना चाहिए... इससे मुझे खुद पर काबू पाने में मदद मिलती है।
मैं खुद को इतना व्यस्त कर लेता हूं कि भावनाएं हावी नहीं हो पातीं। शायद इसीलिए आपको मैं मैदान पर ‘कूल’ महसूस होता हूं। मैं मानता हूं कि इंसानों में कई तरह की भावनाएं होती हैं और भारतीय तो भावनाओं में कुछ ज्यादा ही बहते हैं। इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि मेरे मन में भावनाएं नहीं आती हैं।
लेकिन मैं हर वक्त कोशिश करता हूं, इन भावनाओं पर नियंत्रण हासिल करने की, क्योंकि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि अगर मैं भावनाएं काबू कर पाया तो ही ज्यादा रचनात्मक हो पाऊंगा।
क्रिकेट मैं सिर्फ खुश रहने के लिए खेलता था, बाद में लक्ष्य बनाया
क्रिकेट जब मेरे जीवन में आया था, तो मैं इसे सिर्फ मज़े के लिए खेलता था। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए खेलूंगा। मैं तो सिर्फ खुश रहने और अपने स्कूल की टीम के लिए खेलता था। फिर जब वहां अच्छा खेलने लगा तो आगे देखा... अंडर सिक्सटीन नजर आया... उसे खेला।
फिर जिले की टीम का हिस्सा बना तो राज्य के लिए खेलने की इच्छा भी जागी। धीरे-धीरे भारतीय टीम तक पहुंच गया। मैंने छोटे-छोटे लक्ष्य बनाए और उन्हें हासिल करके इंडियन क्रिकेट टीम तक पहुंच गया।
मुझे लगता है छोटे लक्ष्य हासिल करना ज्यादा आसान और मजेदार है, बड़े लक्ष्य सबको परेशान कर देते हैं। क्रिकेट को मैं जीवन समान ही मानता हूं, जिसमें कुछ तय नहीं होता और थोड़ा लक तो होता ही है। कितना रोचक है कि आप क्रिकेट मैच को एक सिक्का उछालने से शुरू करते हैं, जो किसी के भी पक्ष में गिर सकता है।
परिवार की चिंता मैं दूर कर चुका था
ओपनर के लिए पहली गेंद से ही अनिश्चितता शुरू होती है। तीसरे नंबर का बल्लेबाज दूसरे ओवर में पिच पर आ सकता है और 25वें ओवर में भी। मेरे मामले में मैं मानता हूं कि अनिश्चितता कुछ कम रही क्योंकि भारतीय परिवार की सबसे बड़ी चिंता को मैं पहले ही दूर कर चुका था।
रेलवे की नौकरी के बाद मेरे घरवाले निश्चिंत थे कि क्रिकेट में इसका कुछ नहीं हुआ तो ये तो कर ही लेगा। लेकिन इसकी नौबत ही नहीं आई। मैं हर आने वाली कमियों को स्वीकारता चला गया। मैं अपने आप से ईमानदार रहा। जब तक आप खुद से ईमानदार नहीं रहेंगे, दूसरों से कैसे रह सकते हैं।
इससे आपको अपनी कमियां स्वीकारने में परेशानी नहीं होती। भले ही आप अच्छे खिलाड़ी नहीं हो, अच्छे इंसान नहीं हो लेकिन कमियों को स्वीकार करेंगे तो उन्हें दूर करने की कोशिश भी उतनी ही ईमानदारी से करेंगे। आप अपने परिवार से मदद मांगेंगे, सीनियर्स से या दोस्तों से मदद लेंगे।
मैंने ऐसा ही किया और आगे बढ़ता गया। मेहनत, किस्मत, सब्र, समर्पण...सब अपनी जगह ठीक है लेकिन मेरा मानना है कि खुद से ईमानदार होना सबसे अहम है। अगर मूल रूप से आप ईमानदार नहीं हैं तो आप चीजों को खुद ही उलझाते चले जाएंगे। ईमानदारी से ही मैं वहां पहुंच पाया जिसकी कल्पना मुझे खुद भी नहीं थी।’
मेरी सफलता का मंत्र
मेहनत, किस्मत, सब्र, समर्पण ... सब अपनी जगह है लेकिन मेरा मानना है कि खुद से ईमानदार होना सबसे अहम है। अगर मूल रूप से आप ईमानदार नहीं हैं तो आप चीजों को खुद ही उलझाते चले जाएंगे।
मास्टरकार्ड के एक इवेंट में महेंद्र सिंह धोनी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/23/untitled-35_1598123339.jpg)
एम्बाप्पे की टीम पीएसजी 50 साल में पहली बार फाइनल खेलेगी, बायर्न के पास छठा खिताब जीतने का मौका; ट्रेबल यानी तीन जीत के अचीवमेंट पर भी नजर August 22, 2020 at 02:36PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/23/champions-league_1598079002.jpg)
यूरोप में फुटबॉल का नया सिकंदर कौन बनेगा। इसका फैसला रविवार रात को पुर्तगाल में होगा। इस दिन यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में 5 बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख का सामना 50 साल में पहली बार फाइनल खेल रहे फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा।
अगर पीएसजी चैम्पियंस लीग जीत जाती है, तो इस दशक में ट्रेबल (दो घरेलू और चैम्पियंस लीग जीतने वाली टीम) पूरा करने वाली तीसरी टीम हो जाएगी। इससे पहले, बार्सिलोना ने 2014-15 में ट्रेबल पूरा किया था। इससे पहले बायर्न ने भी 2012-13 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
बार्सिलोना ने 2 बार ट्रेबल पूरा किया है
बार्सिलोना ने इससे पहले 2008-09 में भी ट्रेबल पूरा किया था। बार्सिलोना दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाला इकलौता क्लब है। अगर बायर्न फाइनल जीतता है, तो वह भी 2 बार ट्रेबल पूरा करने वाला क्लब बन जाएगा। इसके अलावा मैनचेस्टर यूनाइटेड (1998-99), बायर्न म्यूनिख (2012-13), इंटर मिलान (2009-10), सेल्टिक (1966-67), एएफसी अजाक्स (1971-72) और पीएसवी ईंधोवेन (1987-88) भी ट्रेबल कर चुके हैं।
ट्रेबल किसे कहते हैं
एक सीजन में अगर कोई क्लब घरेलू लीग और कप के साथ चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने में कामयाब रहता है, तो इसे ट्रेबल कहते हैं। यानी एक ही सीजन में तीन बड़े खिताब जीतने का रिकॉर्ड। इस लिहाज से यह क्लब फुटबॉल में बड़ी उपलब्धि होती है। क्योंकि एक सीजन में घरेलू लीग और घरेलू कप के साथ यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग का खिताब जीतना आसान नहीं होता है।
पीएसजी 16 साल बाद फाइनल में पहुंचने वाला पहला फ्रेंच क्लब
पीएसजी 16 साल बाद चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचने वाला पहला फ्रेंच क्लब है। पिछली बार एएस मोनाको ने 2003-04 सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन वह खिताब जीतने से चूक गया था।
तब फाइनल में एफसी पोर्टो ने उसे 3-0 से हराया था। अब तक सिर्फ एक ही फ्रेंच क्लब चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है। 1992-93 सीजन में मार्सेल ने चैम्पियंस लीग के फाइनल में एसी मिलान को हराया था। मार्सेल दो बार फाइनल खेला है।
पीएसजी 110 मैच खेलने के बाद फाइनल में पहुंचा
पीएसजी ने चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा 110 मैच खेले हैं। इससे पहले आर्सेनल ने 90 मैच के बाद 2006 में फाइनल खेला था। पीएसजी फाइनल में पहुंचने वाली फ्रांस की 5वीं टीम है। सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 8, जर्मनी और इटली के 6-6 क्लब ऐसा कर चुके हैं।
यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में फ्रेंच क्लब का प्रदर्शन
क्लब | साल | नतीजा |
स्टेड डे रेम्स | 1958-59 | रियाल मैड्रिड ने हराया |
सेंट एटिने | 1975-76 | बायर्न म्यूनिख से हारा |
मार्सेल | 1990-91 | रेड स्टार बेलग्रेड ने शिकस्त दी |
मार्सेल | 1992-93 | एसी मिलान को मात दी |
एएस मोनाको | 2003-04 | एफसी पोर्टो से हारा |
पीएसजी | 2019-20 | मैच खेला जाना है |
बायर्न 11वीं बार चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलेगी
बार्यन म्यूनिख 11वीं बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचा है। लीग के इतिहास में रियाल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 16 फाइनल खेले हैं और 13 बार खिताब जीता है। बायर्न म्यूनिख ने पिछला खिताब 2013 में जीता था। तब उसने जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड को फाइनल में हराया था। अब तक यह जर्मन क्लब पांच खिताब जीत चुका है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/08/22/champions-league1_1598081850.jpg)
दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर
यूईएफए रैंकिंग में 7वें स्थान पर काबिज पीएसजी ने इस सीजन में 10 में से 8 मैच जीते हैं, जबकि एक ड्रॉ रहा और एक मैच में उसे हार मिली। पीएसजी इस सीजन में 25 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है। यह टीम लीग स्टेज में ग्रुप-ए की विनर थी। फ्रेंच क्लब ने राउंड-16 में 3-2 के एग्रीगेट के आधार पर बोरुसिया डॉर्टमंड को हराया। क्वार्टर फाइनल में अटलांटा को शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में आरबी लिपजिग को मात दी। पिछले सीजन में यह टीम प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज तक ही पहुंचीं थी।
बायर्न म्यूनिख के पास सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड बनाने का मौका
इधर, यूईएफए रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद बार्यन ने इस सीजन में सभी 10 मैच जीते हैं और सबसे ज्यादा 42 गोल किए। म्यूनिख के खिलाफ दूसरी टीमें सिर्फ 8 गोल ही कर पाईं हैं। बायर्न अपने सभी 6 मैच जीतकर ग्रुप-बी की विनर था। इसने प्री-क्वार्टर फाइनल में 7-1 के एग्रीगेट के आधार पर चेल्सी को शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को 8-2 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में लियोन को मात देकर रिकॉर्ड 11वीं बार फाइनल में जगह पक्की की।
अगर पीएसजी के खिलाफ फाइनल में बायर्न 3 गोल करता है, तो एक सीजन में सबसे ज्यादा 45 गोल करने के बार्सिलोना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। बार्सिलोना ने 1999-2000 सीजन में 45, रियाल मैड्रिड ने 2013-14 में 41 और 2017-18 में लिवरपूल ने भी इतने ही गोल किए थे।
हेड टू हेड
चैम्पियंस लीग में अब तक पीएसजी और बायर्न म्यूनिख के बीच 8 मुकाबले हुए हैं। इसमें पीएसजी ने 5 और बायर्न म्यूनिख ने तीन जीते हैं। पीएसजी ने बायर्न के खिलाफ 12, तो जर्मन क्लब ने उसके विरुद्ध 11 गोल किए हैं। दोनों टीमों के बीच दिसंबर 2017 में हुए पिछले मैच में बायर्न ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें अब तक सिर्फ ग्रुप स्टेज में ही आमने-सामने हुईं हैं। यह पहला मौका है, जब लीग के फाइनल में इनकी टक्कर होगी।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
चैम्पियंस लीग के फाइनल में दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। इसमें बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवनडॉस्की, सर्ज नाबरी और पीएसजी के किलियन एम्बाप्पे, माउरो इकार्डी और नेमार शामिल हैं। म्यूनिख के लेवनडॉस्की इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं। वे अब तक 9 मैच में 15 गोल कर चुके हैं।
लेवनडॉस्की एक सीजन में 15 गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी
वे किसी एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 17 गोल 2013-14 में, 2015-16 में 16 और 2017-18 में 15 गोल किए हैं। नाबरी भी इस सीजन में गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 9 गोल किए हैं। इसमें सेमीफाइनल में लियोन के खिलाफ उनके 2 गोल भी हैं।
इधर, पीएसजी की उम्मीदें 22 साल के किलियन एम्बाप्पे पर होगी। एम्बाप्पे ने इस सीजन में पीएसजी के लिए सबसे ज्यादा 5 गोल किए हैं। माउरो इकार्डी ने भी इतने ही गोल किए हैं। इसके अलावा एंजेल डी मारिया पर भी सबकी नजर होगी। इस सीजन में गोल असिस्ट करने के मामले में पीएसजी का यह खिलाड़ी पहले नंबर पर है।
मारिया ने सबसे ज्यादा 6 गोल, तो एम्बाप्पे ने 5 असिस्ट किए हैं। डी मारिया लीग की ऑल टाइम असिस्ट लिस्ट में रोनाल्डो (40), मेसी (35), रायन गिग्स(31) के बाद चौथे नंबर पर हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/08/22/champions-league2_1598081924.jpg)
टूर्नामेंट के 196 मैच में 543 गोल हुए
टूर्नामेंट में अब तक 118 मैच खेले गए हैं, जिसमें 385 गोल हुए। इस दौरान प्रति मैच गोल औसत 3.26 रहा। लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा 78 गोल मैच के 76 से 90वें मिनट के बीच हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/22/champions-league_1598079002.jpg)
21 साल के एम्बाप्पे ने वर्ल्ड कप और घरेलू टूर्नामेंट जीते, आज चैम्पियंस लीग जीतते ही मेसी-रोनाल्डो को काफी पीछे छोड़ देंगे August 22, 2020 at 02:36PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/23/football1_1598122554.jpg)
फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे इस साल 20 दिसंबर को 22 साल के हो जाएंगे। एम्बाप्पे की उम्र इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इस उम्र में जो किया है, वह अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 33 की उम्र और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 35 की उम्र तक भी नहीं कर पाए हैं। यह बड़ी उपलब्धि अपने देश के लिए फीफा वर्ल्ड कप जीतना है। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबॉलर एम्बाप्पे आज बायर्न म्यूनिख के खिलाफ यूईएफए चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलने उतरेंगे।
2015 में प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने वाले एम्बाप्पे ने 2018 में अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप जिताया है। फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराया था। इस मैच में एम्बाप्पे ने 1 गोल भी दागा था। इसी के साथ वे ब्राजील के लेजेंड पेले के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे।
एम्बाप्पे के पास अपना पहला चैम्पियंस लीग खिताब जीतने का मौका
वहीं, दूसरी ओर मेसी ने 2005 और रोनाल्डो ने 2002 में प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। तब से दोनों ने अपने-अपने क्लब को कई बार घरेलू टूर्नामेंट के साथ यूरोपा और चैम्पियंस लीग खिताब जिताए, लेकिन अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप में चैम्पियन नहीं बना सके। यदि एम्बाप्पे अपना पहला चैम्पियंस लीग खिताब जिताते हैं, तो वे मेसी और रोनाल्डो को और भी पीछे छोड़ देंगे।
एम्बाप्पे वर्ल्ड कप फाइनल में गोल करने करने वाले दूसरे युवा प्लेयर
एम्बाप्पे ने अपना पहला इंटरनेशनल गोल भी 2018 फीफा वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ किया था। 2017 में एम्बाप्पे ने 18 की उम्र में फ्रांस के लिए डेब्यू किया था। वे सबसे कम उम्र में देश के लिए खेलने वाले मार्यन विस्नीस्की के बाद दूसरे खिलाड़ी बने थे।
पिछले 6 वर्ल्ड कप में फ्रांस ने दो बार खिताब जीता
विजेता | किसको हराया | कब | कहां |
फ्रांस | क्रोएशिया | 2018 | रूस |
जर्मनी | अर्जेंटीना | 2014 | ब्राजील |
स्पेन | नीदरलैंड | 2010 | दक्षिण अफ्रीका |
इटली | फ्रांस | 2006 | जर्मनी |
ब्राजील | जर्मनी | 2002 | साउथ कोरिया, जापान |
फ्रांस | ब्राजील | 1998 | फ्रांस |
5 साल के करियर में एम्बाप्पे ने 6 घरेलू क्लब खिताब जीते
एम्बाप्पे पिछले 4 सीजन से फ्रांस के घरेलू टूर्नामेंट लीग-1 की चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे हैं। 2017 में मोनाको ने खिताब जीता था। इसके बाद से लगातार तीन बार पीएसजी चैम्पियन रही है। उन्होंने पीएसजी को फ्रेंच कप और लीग कप भी जिताया है। वे अब तक चैम्पियंस लीग खिताब नहीं जीत सके हैं।
मेसी ने बार्सिलोना को 34 खिताब जिताए
मेसी ने 1 मई 2005 को बार्सिलोना के लिए खेलते हुए डेब्यू किया। उन्होंने बार्सिलोना को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। उनके रहते हुए बार्सिलोना ने रिकॉर्ड 2 बार ट्रेबल भी किया है। एक सीजन में दो घरेलू टूर्नामेंट के साथ चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर ट्रेबल माना जाता है।
रोनाल्डो ने 27 क्लब खिताब जीते
पुर्तगाली स्टार ने क्लब स्तर पर 27 खिताब जीते हैं। उन्होंने स्पेनिश टीम रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 15 खिताब जीते। रोनाल्डो ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड, मैड्रिड और इटेलियन क्लब युवेंटस को 2-2 घरेलू खिताब जिताए हैं। उन्होंने मेसी से एक ज्यादा यानि 5 बार चैम्पियंस लीग खिताब जीते। इसमें 4 बार मैड्रिड और एक बार यूनाइटेड को चैम्पियन बनाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/23/football1_1598122554.jpg)
क्वारंटीन में भारत के बेहतरीन ओलिंपिक इतिहास को जाना: ग्राहम रीड August 21, 2020 at 11:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77690631/photo-77690631.jpg)
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- फरवरी 2021 में भारत इंग्लैंड की मेजबानी करेगा और अप्रैल में आईपीएल का 14वां सीजन होगा August 21, 2020 at 10:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/22/india-final_1598084738.png)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेट के साथ ही टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की तैयारी शुरू कर दी है। भारत अगले साल फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा, तो वहीं अप्रैल में आईपीएल का 14वां सीजन खेला जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को चिठ्ठी लिखकर यह जानकारी दी।
बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने लिखा कि भारतीय टीम इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इसके बाद 2021 फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इस सीरीज के बाद अप्रैल में आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होगा। 2021 भारतीय क्रिकेट के लिए व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि भारत में अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा और टीम इंडिया कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कई देशों के साथ सीरीज भी खेल सकती है।
कोरोना के कारण इंग्लैंड ने इस साल भारत दौरा टाला
कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड ने इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाला भारतीय दौरा टाल दिया था। दोनों टीमों के बीच सितंबर-अक्टूबर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज होनी थी। अब यह सीरीज 2021 की शुरुआत में होगी। इंग्लैंड टीम अगले साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आएगी। वनडे के अलावा इस दौरे पर इंग्लैंड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत के खिलाफ 5 मैच की सीरीज भी खेलेगी। हालांकि, अभी इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से पहला टेस्ट
उधर, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल 3 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दौरे पर 14 दिन खुद को आइसोलेशन में रखना होगा। इसलिए टीम इंडिया नवंबर के दूसरे हफ्ते में ही ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी।
सुरक्षित माहौल में ही घरेलू क्रिकेट सीजन शुरू होगा: गांगुली
गांगुली ने आगे कहा कि बीसीसीआई को उम्मीद थी कि अगले कुछ महीनों में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होगा और घरेलू क्रिकेट सुरक्षित माहौल में शुरू हो पाएगा। हालांकि, अभी ऑफ सीजन है और जब स्थिति ठीक होगी, तो डोमेस्टिक क्रिकेट दोबारा शुरू किया जाएगा। बीसीसीआई के लिए जरूरी है कि घरेलू क्रिकेट में शामिल खिलाड़ियों और सभी स्टेकहोल्डर्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखा जाए और हम इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से घरेलू सीजन शुरू होगा
भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत अगस्त में होती है। लेकिन कोरोना के कारण इस बार क्रिकेट सीजन शुरू नहीं हो पाया है। अब घरेलू सीजन सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के साथ शुरू होने की संभावना है। यह टूर्नामेंट नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/22/india-final_1598084738.png)
रैना बोले, टीम में होता यह खिलाड़ी तो भारत 2019 में जीतता वर्ल्ड कप August 21, 2020 at 10:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77690235/photo-77690235.jpg)
धोनी ने फिर दिखाई दरियादिली, हर तरफ हो रही तारीफ August 21, 2020 at 09:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77689760/photo-77689760.jpg)
गणेश चतुर्थी: आईपीएल टीमों ने यूं मांगा गणपति का आशीर्वाद August 21, 2020 at 08:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2077689238/photo-77689238.jpg)
देशभर में मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी के पर्व पर आईपीएल टीमों में गणेश भगवान से आशीर्वाद मांगा और शुभकामनाएं दीं। आईपीएल का अगला सीजन यूएई में 19 सितंबर से खेला जाना है।
![देशभर में मनाई जा रही गणेश चतुर्थी देशभर में मनाई जा रही गणेश चतुर्थी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77689621,width-255,resizemode-4/77689621.jpg)
आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार, विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसी तिथि को श्री गणेश जन्मोत्सव या गणेशोत्सव के रूप में मनाते हैं और इसे गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है।
This #GaneshChaturthi, may Lord Ganesha keep you safe & bless you with health and prosperity ✨ #YehHaiNayiDilli https://t.co/dkYHbcI4ty
— Delhi Capitals (Tweeting from 🏠) (@DelhiCapitals) 1598067000000
May this day bring about good beginnings and big innings! #HappyVinayakaChaturthi #WhistlePodu 🦁💛 https://t.co/qTt4IRFgFb
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) 1598065793000
🎵 'तुझको फिरसे जलवा दिखाना ही होगा!' 🙏 It's that time of the year 🥁😍💙 #GaneshChaturthi #OneFamily #MumbaiIndians… https://t.co/zK4eR26KuB
— Mumbai Indians (@mipaltan) 1598067911000
Best wishes on the auspicious occasion of Ganesh Chaturthi 💜 May the lord bring happiness to you and your loved on… https://t.co/93R8Nr7VX8
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) 1598063571000
Oh my friend Ganesha tu rehna saath hamesha! ♥️🥰 #HappyGaneshChaturthi https://t.co/gatPkvVuym
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) 1598071214000
To a new beginning ✨ To a fresh new season 😍 To #IPL2020... 🏏 #HappyGaneshChaturthi 🙏🏻🧡 https://t.co/RVTIxkcvq5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) 1598067885000
“Bappa ne sab thik kar dena hai!” 🙏♥️ Here’s our sher Darshan Nalkande wishing everyone a happy #GaneshChathurthi… https://t.co/dNEZ5p4fs1
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) 1598077800000
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">🙏 <a href="https://twitter.com/hashtag/HappyGaneshChaturthi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyGaneshChaturthi</a> to everyone. 🙏<a href="https://twitter.com/hashtag/HallaBol?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HallaBol</a> <a href="https://t.co/olhhbso2z2">pic.twitter.com/olhhbso2z2</a></p>— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) <a href="https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1297069092621303808?ref_src=twsrc%5Etfw">August 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
From all the way in the UAE, Here’s wishing everyone celebrating a very Happy Ganesha Chaturthi! 🙏🏻 #PlayBold… https://t.co/i9yLdg6khX
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) 1598067000000
डि विलियर्स ऐंड कंपनी भी पहुंची दुबई, RCB ने शेयर किया वीडियो August 21, 2020 at 08:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77689140/photo-77689140.jpg)
सौरभ गांगुली ने बताया, देश में कब शुरू होगा घरेलू क्रिकेट August 21, 2020 at 09:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77689856/photo-77689856.jpg)
बीसीसीआई ने देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर रोहित को बधाई दी, कहा- हमें आप पर गर्व है हिटमैन August 21, 2020 at 08:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/22/rohit-sharma-final_1598077806.png)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बधाई दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया- रोहित शर्मा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने पर आपको बधाई, भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान। यह पुरस्कार पाने वाले चौथे क्रिकेटर। हमें आप पर गर्व है, हिटमैन!। रोहित को 2015 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है।
तेंडुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्हें 1998 में खेल रत्न दिया गया था। धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था।
खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को ही रोहित शर्मा समेत पैरा-एथलीट मारियप्पन थंगावेलु, टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा, रेसलर विनेश फोगाट और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया था।
रोहित ने पिछले साल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए थे
इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों का चयन जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 के बीच किए प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। पिछले तीन सालों में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित ने पिछले साल वर्ल्ड कप के 9 मैच में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे। उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक भी लगाए थे।
##इसके अलावा चार बार मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। इस दौरान उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। युवराज ने 2011 वर्ल्ड कप में चार बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।
महिला क्रिकेटर दीप्ति और ईशांत शर्मा को भी अर्जुन अवॉर्ड
बोर्ड ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए महिला क्रिकेटर दीप्ति और इशांत शर्मा को भी ट्वीट कर बधाई दी। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इन दोनों के साथ 27 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा की थी।
इशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा 163 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। वे डे-नाइट टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय हैं।
##रोहित का वनडे और टेस्ट रिकॉर्ड
रोहित ने 224 वनडे में 49.27 की औसत से 10250 रन बनाए हैं। वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने वनडे में सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोंटिंग (30) के बाद सबसे अधिक 29 शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 32 टेस्ट में 6 शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत 2141 रन बनाए हैं।
कोरोना के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह नहीं होगा
कोरोना के कारण पहली बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 29 अगस्त को वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे। हर साल 29 अगस्त यानी नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के जरिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/22/rohit-sharma-final_1598077806.png)
अर्जुन पुरस्कार की सूची से बाहर होने पर बोलीं साक्षी- मेरा दिल टूट गया August 21, 2020 at 08:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77688576/photo-77688576.jpg)