![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2082898074/photo-82898074.jpg)
Sushil Kumar Latest News: 23 साल के सागर धनखड़ की हत्या छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी। आरोपी पहलवान सुशील कुमार 18 दिन तक भागते फिरे। आखिरकार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
![18 दिन, 5 राज्य... भागता फिर रहा था सुशील कुमार, कौन हैं वे 6 रसूखदार जिन्होंने दी पनाह? 18 दिन, 5 राज्य... भागता फिर रहा था सुशील कुमार, कौन हैं वे 6 रसूखदार जिन्होंने दी पनाह?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82898074,width-255,resizemode-4/82898074.jpg)
दो बार के ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार और दिल्ली पुलिस के बीच 18 दिन तक चूहे-बिल्ली का खेल चला। आखिरकार रविवार सुबह सुशील को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास, मुंडका से पकड़ा गया। सुशील के साथ अजय नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उसका सहयोगी है। दोनों को एक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में पकड़ा गया।
सागर की हत्या नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी। फरार रहने के दौरान इन 18 दिनों में सुशील कुमार 5 राज्यों में छिपता फिरा। इस दौरान छह रसूखदारों पर उसे शह देने का शक है। इनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं।
इन 18 दिनों में सुशील कुमार कहां-कहां गया?
![इन 18 दिनों में सुशील कुमार कहां-कहां गया? इन 18 दिनों में सुशील कुमार कहां-कहां गया?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82898301,width-255,resizemode-4/82898301.jpg)
4-5 मई की रात:
छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में सुशील कुमार और उसके साथियों ने कथित तौर पर सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
5 मई:
सुशील अलसुबह घर पहुंचता है। केस दर्ज होने के बाद वह ऋषिकेश भाग जाता है।
6 मई की रात:
इनोवा में बैठकर मथुरा जाता है। टोल बूथ के सीसीटीवी में नजर आता है।
7 मई के बाद:
दिल्ली में रुकता है, फिर बहादुरगढ़ के लिए निकलता है। छापेमारी के बाद चंडीगढ़ भाग जाता है। फिर बठिंडा और उसके बाद फिर चंडीगढ़।
22 मई:
शराब के एक सप्लायर से पैसे लेने गुड़गांव आता है। हरि नगर जाकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलता है। उसकी स्कूटी लेता है और फिर पैदल ही मुंडका जाता है किसी परिचित से मिलने। पुलिस गिरफ्तार कर लेती है।
पहले खूब चलाया मोबाइल फिर शुरू कर दी भागमभाग
![पहले खूब चलाया मोबाइल फिर शुरू कर दी भागमभाग पहले खूब चलाया मोबाइल फिर शुरू कर दी भागमभाग](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82898246,width-255,resizemode-4/82898246.jpg)
धनखड़ की पिटाई के बाद सुशील कुमार घर जाकर सो गया। अगली दोपहर जब उसे पता चला कि हत्या की FIR में उसका नाम है तो वह ऋषिकेश भाग गया। शुरुआती तीन दिन तो उसने अपने मोबाइल फोन का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया लेकिन बाद में उसे तोड़ दिया। जब छापेमारी तेज हो गई तो वह एक इनोवा में ऋषिकेश से भागकर मथुरा पहुंचा। एक टोलबूथ के सीसीटीवी में उसकी तस्वीर सामने आई।
अगले कुछ दिन वह दिल्ली और बहादुरगढ़ के बीच भागदौड़ करता रहा, फिर चंडीगढ़ भाग गया। उसके बाद वहां से बठिंडा और जालंधर गया लेकिन फिर चंडीगढ़ वापस आना पड़ा। शनिवार को वह एक शराब सप्लायर से पैसा कलेक्ट करने गुड़गांव आया था। तबतक पुलिस की तीन टीमें शिकंजा कस चुकी थीं।
गिरफ्तारी की झूठी खबरें उड़ाते रहे साथी और फिर...
![गिरफ्तारी की झूठी खबरें उड़ाते रहे साथी और फिर... गिरफ्तारी की झूठी खबरें उड़ाते रहे साथी और फिर...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82898245,width-255,resizemode-4/82898245.jpg)
इस वक्त तक सुशील के साथी सोशल मीडिया पर उसकी पंजाब और न जाने कहां-कहां से गिरफ्तारी की झूठी खबरें चलाते रहे। मगर पुलिस को उसकी लोकेशन गुड़गांव में मिली। मगर उस रात वह चकमा देने में कामयाब हो गया। फिर वह पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर गया। यहां एक महिला मित्र से मुलाकात हुई। सुशील ने यहां से एक स्कूटी उठाई मगर रविवार की सुबह उसे छोड़ दिया। गुड़गांव से कुमार का पीछा कर रही टीम को वह स्कूटी मिली।
पता चला कि सुशील ने एक कार पकड़ ली थी और फिर पैदल ही दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास अपने किसी कॉन्टैक्ट से मिलने जा रहा था। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, "जैसे ही वह मुंडका की ओर बढ़ा, इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने उसे घेर लिया और सुबह सवा नौ बजे के आसपास अरेस्ट कर लिया।
दिल्ली पुलिस के हाथ कैसे लगा सुशील कुमार?
![दिल्ली पुलिस के हाथ कैसे लगा सुशील कुमार? दिल्ली पुलिस के हाथ कैसे लगा सुशील कुमार?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82898247,width-255,resizemode-4/82898247.jpg)
सुशील कुमार ने इन 18 दिनों में दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खाक छानी। मोबाइल में सिम कार्ड नहीं डाला हुआ था। उसपर इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए एक डोंगल का इस्तेमाल करता था। वह इंटरनेट के जरिए अपने तीन साथियों के संपर्क में था। पुलिस इसी नंबर को ट्रैक कर रही थी। दिल्ली पुलिस की 14 अलग-अलग टीमें सुशील कुमार की तलाश में लगी थीं।
कौन हैं वो 6 लोग जिन्होंने सुशील को दी पनाह?
![कौन हैं वो 6 लोग जिन्होंने सुशील को दी पनाह? कौन हैं वो 6 लोग जिन्होंने सुशील को दी पनाह?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82898244,width-255,resizemode-4/82898244.jpg)
सुशील कुमार से पूछताछ के दौरान पुलिस उन लोगों की पहचान जानने की कोशिश करेगी जिन्होंने उसे शरण दी। सूत्रों के अनुसार, किसी और राज्य के दो पुलिस अधिकारियों समेत कुछ 6 रसूखदार लोग पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस को छह दिन की कस्टडी मिली है। केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया है। सुशील के भगोड़े गैंगस्टर्स के साथ लिंक्स की भी जांच होगी।
सागर को पीटते हुए वीडियो भी बनवाया था...
![सागर को पीटते हुए वीडियो भी बनवाया था... सागर को पीटते हुए वीडियो भी बनवाया था...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82898243,width-255,resizemode-4/82898243.jpg)
4-5 मई की रात में छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग लॉट में धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या हुई थी। सुशील कुमार और उसके साथियों का नाम आया। कुमार ने शुरुआत में अपनी संलिप्तता से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने उसके साथ प्रिंस को अरेस्ट किया और प्रिंस के पास से एक वीडियो मिला जिसमें सुशील और अन्य धनखड़ को पीटते नजर आ रहे थे, तो सुशील फरार हो गया।
कुमार ने प्रिंस से यह वीडियो इसलिए बनवाया था ताकि अपने दुश्मनों को 'मेसेज' दे सके। पुलिस ने स्टेडियम के बाहर से चार गाड़ियां सीज की थीं और उनमें से एक में डबल बैरल की गन बरामद हुई थी। धनखड़ की अटॉप्सी दिखाती है कि उसे बुरी तरह पीटा गया था। कई फ्रैक्चर्स थे और सेरेब्रल डैमेज के चलती उसकी मौत हुई। उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मौजूद थे।