![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72824535/photo-72824535.jpg)
Monday, December 16, 2019
लेसनर ने लिया केन से बदला, इस साल छाए ये मुकाबले December 16, 2019 at 09:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72824535/photo-72824535.jpg)
CAA विरोध: रणजी के दो मैच पूर्वोत्तर से शिफ्ट December 16, 2019 at 09:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72822277/photo-72822277.jpg)
0 पर टीम आउट...रेकॉर्ड जिनके लिए याद रहेगा साल December 16, 2019 at 07:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72819014/photo-72819014.jpg)
डुप्लेसिस ने कहा- डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी हो सकती है, उनसे बातचीत जारी December 16, 2019 at 09:01PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/17/duplesis-and-devilersjpg2_1576564869.jpg)
खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका केकप्तान फाफ डुप्लेसिस ने ने कहा किएबी डिविलियर्स जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। डुप्लेसिस के मुताबिक पिछले दो-तीन महीनों से उनकी वापसी को लेकर बातचीत जारी है।वे दक्षिण अफ्रीका की अगली टी-20 सीरीज से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं। डुप्लेसिस ने सोमवार को मजांसी सुपर टी-20 लीग के फाइनल के बाद इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को देखते हुए डिविलियर्स को टीम में लाने की कोशिशें जारी हैं। टीम के नए मुख्यकोच मार्क बाउचर ने हाल ही में कहा था कि वे टीम में डिविलियर्स का स्वागत करना पसंद करेंगे।
डिविलियर्स अलग-अलग देशों में टी-20 सीरीज खेल रहे
डुप्लेसिस ने कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है। सीजन के दौरान टीम को ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेलने हैं। उनसे बातचीत हुई है। वे अगली अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं।' डिविलियर्स ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिलहाल वे दुनिया के अलग-अलग देशों में होने वाली टी-20 लीग में ही खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद 12 फरवरी से 26 फरवरी के बीच उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैचों की सीरीज खेलना है।
फिलहाल टेस्ट सीरीज पर पूरा ध्यान
डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘फिलहाल उनका पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज पर है। पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। बेशक फिलहाल टेस्ट सीरीज सबसे जरूरी चीज है और टी-20 क्रिकेट बिल्कुल अलग फॉर्मेट है।' डुप्लेसिस ने पिछले एक हफ्ते के दौरान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड में हुए नाटकीय बदलावों का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को बोर्ड का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया और बाउचर को मुख्य कोच बना दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/17/duplesis-and-devilersjpg2_1576564869.jpg)
लारा बोले, भारत है क्रिकेट का मौजूदा पावरहाउस December 16, 2019 at 08:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72820476/photo-72820476.jpg)
ISL: तय कार्यक्रम के अनुसार नॉर्थ ईस्ट- बेंगलुरु मैच December 16, 2019 at 07:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72817858/photo-72817858.jpg)
लाबुशाने को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया, भारत दौरे से मैक्सवेल-स्टोइनिस बाहर December 16, 2019 at 08:00PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/17/_1576562226.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाले तीन वनडे की सीरीज के लिए मंगलवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशाने को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया। वहीं, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को टीम से बाहर कर दिया गया। इन दोनों के अलावा नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श को भी जगह नहीं मिली। मैक्सवेल आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ की टॉप बेस प्राइस में हैं।
लाबुशाने ने इस साल 10 टेस्ट में 68.13 की औसत से 1022 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाया। तीनों शतक पिछले तीन टेस्ट में ही लगाए। लाबुशाने को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ की जगह कनक्शन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली थी। वे 142 साल के क्रिकेट इतिहास में पहले कनक्शन रिप्लेसमेंट थे। मुख्य कोच जस्टिन लेंगर निजी कारणों से टीम के साथ नहीं आएंगे। असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड उनकी जगह लेंगे।
हेजलवुड और एश्टन एगर टीम में शामिल
ऑलराउंडर सीन एबॉट को 5 साल बाद वनडे टीम में शामिल किया गया। उन्होंने पिछला वनडे अक्टूबर 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। एबॉट अब तक सिर्फ एक ही वनडे खेल सके हैं। उसमें उन्होंमे तीन रन बनाए थे। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी टीम में जगह दी गई है। वे चोटिल हैं। हेजलवुड के साथ-साथ स्पिनर एश्टन एगर को भी टीम में रखा गया है।
मैक्सवेल पर नजर रखी जा रही: मुख्य चयनकर्ता
मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘‘मैक्सवेल ने मानसिक तनाव के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया था। वे अब घरेलू मैचों में लौट आए हैं। उन पर नजर रखी जा रही है। मैक्सवेल को वापसी करते देखना सुखद है।’’ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को भी टीम में जगह दी गई है। एरॉन फिंच कप्तान होंगे। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुंबई में 14 जनवरी, दूसरा वनडे राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा वनडे बेंगलुरु में 19 जनवरी को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/17/_1576562226.jpg)
पंत के बल्ले में कैसे आई धार, कोच ने बताई कहानी December 16, 2019 at 06:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72815612/photo-72815612.jpg)
भारत के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल पाने का मलाल: शाह December 16, 2019 at 04:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72765301/photo-72765301.jpg)
टेनिस में फिक्सिंग, टॉप-30 के एक खिलाड़ी पर संदेह December 16, 2019 at 04:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72808079/photo-72808079.jpg)
आई लीग: बागान ने गोकुलम को हराया, गोंजालेज का 'डबल' December 16, 2019 at 04:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72769572/photo-72769572.jpg)
इन 10 सवालों से समझें आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले नियम December 16, 2019 at 05:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/17/frenchies_1576505556.jpg)
खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता में नीलामी होगी। 332 खिलाड़ियों में से इस लीग के लिए अधिकतम 73 खिलाड़ी चुने जाएंगे। इस बार नीलामी की शुरुआत बल्लेबाजों से होगी। इसके बाद ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर्स पर बोली लगेगी। नीलामी के दौरान सबकी नजर किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लगी, कौन सा खिलाड़ी, किस टीम में गया, किस फ्रेंचाइजी ने कितने खिलाड़ी खरीदे, इस पर रहती है। लेकिन इसके लिए जरूरी नियम क्या हैं, इस बारे में लोग कम ही जानते हैं। हम आपको आसान सवाल-जवाबों के जरिए नीलामी से जुड़े तमाम छोटे-बड़े नियम समझाएंगे।
1. आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया क्या है?
नीलामी के दिन फाइनल लिस्ट में शामिल 332 खिलाड़ियों को उनके रोल के हिसाब से बल्लेबाजों, गेंदबाजों, विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स के अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा। सबसे पहले बल्लेबाजों पर बोली लगेगी और नीलामीकर्ता खिलाड़ी का बेस प्राइस पुकारेगा। फिर फ्रेंचाइजी पैडल उठाकर बोली लगाना शुरू करेंगी। यह उस सूरत में बढ़ जाएगी जब एक से ज्यादा टीम खिलाड़ी पर बोली लगाएगी।
आखिर में जिस फ्रेंचाइजी ने सबसे बड़ी बोली लगाई होगी, खिलाड़ी उसका हो जाएगा। ऐसा खिलाड़ी ‘सोल्ड’श्रेणी में चला जाएगा और नीलामी खत्म होगी। खिलाड़ी उस सूरत में नहीं बिकेगा, जब किसी भी फ्रेंचाइजी ने उसके लिए बोली नहीं लगाई या नीलामीकर्ता को प्रक्रिया में किसी तरह गतिरोध लगता है।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/ipl-auction-procecc_1576502532.jpg)
2 क्या अनसोल्ड खिलाड़ी बिकेंगे ?
अनसोल्ड खिलाड़ी तभी बिकेंगे, जब फ्रेंचाइजी इन्हें दोबारा खरीदने की इच्छा जताएगी। यह नीलामी के अंतिम चरण में होगा।
3. कैप्ड-अनकैप्ड प्लेयर का मतलब ?
ऐसा खिलाड़ी जो टेस्ट, वनडे और टी-20 में से किसी एक में भी अपने देश के लिए खेला हो वह कैप्ड श्रेणी में आता है। वहीं अनकैप्ड का मतलब ऐसे प्लेयर से है, जो अपने देश के लिए तीनों में से किसी भी फॉर्मेट में न खेला हो।
4. राइट टू मैच कार्ड (जोकर कार्ड) क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है ?
राइट टू मैच कार्ड के जरिए फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ी को नीलामी में वापस हासिल कर सकती है। इसके लिए उसे नीलामी में खिलाड़ी पर लगी सर्वाधिक बोली के बराबर की कीमत चुकानी होगी। उदाहरण के लिए कोलकाता ने रॉबिन उथप्पा को इस सीजन में रिटेन नहीं किया है। नीलामी के दौरान अगर किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर सबसे बड़ी बोली लगाई तो कोलकाता आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में ले सकती है। अधिकतम 5 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी इसके जरिए (आरटीएम कार्ड) रिटेन कर सकती है।
5. एक टीम में अधिकतम और न्यूनतम कितने खिलाड़ी होंगे?
सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं। किसी भी टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
6. प्लेइंग-11 में कितने विदेशी खिलाड़ी होंगे?
प्लेइंग-11 में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। कोई भी टीम मैच के किसी भी समय चार से ज्यादा खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं रख सकती। अगर कोई टीम शुरुआती एकादश में चार विदेशी खिलाड़ियों को रखती है, तो एक विदेशी खिलाड़ी दूसरे की जगह सिर्फ सब्स्टीट्यूट के तौर पर ही उतरेगा। अगर टीम शुरुआती एकादश में 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करती है तो विदेशी खिलाड़ी मैच के दौरान सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतर सकते हैं। इसका मतलब कभी भी मैच के दौरान एक टीम के 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी मैदान में नहीं होंगे।
7. किसी फ्रेंचाइजी का पर्स क्या होता है, इस बार यह कितना है?
-आईपीएल के इस सीजन में फ्रेंचाइजी का सैलरी पर्स (बजट) 82 करोड़ है। जबकि 2018 में यह 80 करोड़ था और 2020 में बढ़कर 85 करोड़ हो जाएगा। इस बार पंजाब के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 42.5 करोड़ रुपए हैं। नियमों के तहत टीम का न्यूनतम खर्च 60 करोड़ होना चाहिए यानी सैलरी कैप वैल्यू का 75%।
8. खिलाड़ियों की बेस प्राइज कितनी और कैसे तय होती है?
पिछले सीजन में ही अनकैप्ड और कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइस में बदलाव किया गया था। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए अब 20, 30 और 40 लाख की नई श्रेणी बनाई गई है। पहले यह 10, 20 और 30 लाख थी। नीलामी में कैप्ड खिलाड़ियों को पांच अलग-अलग बेस प्राइस में रखा गया है। इसमें 50 लाख, 70 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और दो करोड़ है।
9. टाइम-आउट से संबंधित नियम क्या है?
मैच के दौरान टाइम आउट 2.30 मिनट का होगा। एक पारी में दोनों टीमों सिर्फ एक बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। टाइम आउट के दौरान पूरी टीम रणनीति बनाने के लिए जुट सकती है। दो मिनट के बाद अंपायर और खिलाड़ी मैच के दोबारा समय से शुरू करने के लिए अपनी जगह पर चले जाएंगे। टाइम-आउट के दौरान ड्रिंक्स लाए जा सकते हैं। यह(टाइम आउट) फील्डिंग करने वाली टीम के द्वारा छठे, सातवें, आठवें और नौवें ओवर के समाप्त होने के दौरान लिया जा सकता है। वहीं, बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 से 16वें ओवर के बीच टाइम-आउट का फायदा उठा सकती है।
10. इस बार ऑक्शनर कौन होंगे?
ऑक्शन की जिम्मेदारी ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स संभालेंगे। वे नीलामी के लिए खिलाड़ियों के नाम पुकारेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/frenchies_1576505556.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/ipl-auction-procecc_1576502591.jpg)
हर सीजन के दौरान नीलामी में सबसे महंगे बिके भारतीय क्रिकेटर, युवराज को मिल चुके 16 करोड़ रु December 16, 2019 at 01:23AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/yuvraj-singh_1576494374.jpg)
खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन यानी आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। इस दौरान 12 देशों के 332 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे, जिनमें से 186 भारतीय हैं। ऑक्शन के लिए बेस प्राइज के आठ स्लॉट (2 करोड़ रुपए, 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख) निर्धारित किए गए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा कीमत वाले टॉप-3 स्लॉट में हमारे सिर्फ 4 खिलाड़ी ही है, लेकिन इसके बाद भी उम्मीद की जा रही है कि हर सीजन की तरह ही इस बार भी कई भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी और उन्हें अपने बेस प्राइज से कहीं ज्यादा कीमत पर खरीदा जाएगा।
आईपीएल के कुल 12 सीजन हुए हैं और सभी सीजनों को मिलाकर नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले भारतीय की बात करें तो इस मामले में युवराज सिंह टॉप पर हैं। जिन्हें साल 2015 में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रु में खरीदा था। इस खबर में हम हर सीजन के दौरान सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले भारतीय खिलाड़ी और उनकी टीम के बारे में बता रहे हैं। शुरुआती छह सीजन (साल 2013 तक) में नीलामी की कीमत डॉलर में होती थी। जिन्हें 63.67 रु के आधार पर निकाला गया है।
आईपीएल 2008
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/ms-dhoni_1576495205.jpg)
खिलाड़ी- एमएस धोनी
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
कीमत- 9.5 करोड़ रु
आईपीएल 2009
नीलामी में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था
आईपीएल 2010
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/mohammad-kaif_1576495224.jpg)
खिलाड़ी- मोहम्मद कैफ
टीम- किंग्स XI पंजाब
कीमत- 1.5 करोड़ रु
आईपीएल 2011
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/gautam-gambhir_1576495260.jpg)
खिलाड़ी- गौतम गंभीर
टीम- कोलकाता नाइटराइडर्स
कीमत- 14.9 करोड़ रु
आईपीएल 2012
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/ravindra-jadeja-2012_1576495277.jpg)
खिलाड़ी- रवींद्र जडेजा
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
कीमत- 12.8 करोड़ रु
आईपीएल 2013
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/abhishek-nair-2013_1576495292.jpg)
खिलाड़ी- अभिषेक नायर
टीम- सहारा पुणे वॉरियर्स
कीमत- 4.8 करोड़ रु
आईपीएल 2014
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/yuvraj-2_1576495316.jpg)
खिलाड़ी- युवराज सिंह
टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
कीमत- 14 करोड़ रु
आईपीएल 2015
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/yuvraj-singh_1576495329.jpg)
खिलाड़ी- युवराज सिंह
टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स
कीमत- 16 करोड़ रु
आईपीएल 2016
खिलाड़ी- पवन नेगी
टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स
कीमत- 8.5 करोड़ रु
आईपीएल 2017
खिलाड़ी- कर्ण शर्मा
टीम- मुंबई इंडियन्स
कीमत- 3.2 करोड़ रु
आईपीएल 2018
खिलाड़ी- जयदेव उनादकट
टीम- राजस्थान रॉयल्स
कीमत- 11.5 करोड़ रु
आईपीएल 2019
खिलाड़ी- वरुण चक्रवर्ती और
टीम- किंग्स XI पंजाब
कीमत- 8.4 करोड़ रु
खिलाड़ी- जयदेव उनादकट
टीम-राजस्थान रॉयल्स
कीमत- 8.4 करोड़ रु
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/yuvraj-singh_1576494374.jpg)
CAA विरोध के बीच IPL नीलामी, फ्रैंचाइजी चिंतित December 16, 2019 at 01:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72753150/photo-72753150.jpg)
कोहली टेस्ट में नंबर-1, बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में जगह बनाने वाले पहले पाकिस्तानी December 16, 2019 at 01:07AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/virat-2_1576494404.jpg)
दुबई. भारतीय कप्तान विराट कोहलीटेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे स्थान पर लुढ़क गए। कोहली के 928 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे हैं। चेतेश्वर पुजारा(791), अजिंक्य रहाणे (759) चौथे और छठे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की बात की जाए तो पैट कमिंस और कगिसो रबाडा पहले और दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, कीवी गेंदबाज नील वेग्नरतीसरेस्थान पर हैं।
बल्लेबाजों में सबसे लंबी छलांग ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने लगाई। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए।25 साल का यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है और पिछले 3 टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में 185 रन, 162 रन (पाकिस्तान, एडिलेड टेस्ट) और 143 रन (न्यूजीलैंड, पर्थ टेस्ट) की पारी खेली।
बाबर आजम 4 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-10 में शामिल
पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 4 स्थानों की छलांग लगाकर टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए। वह 9वें स्थान पर हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने का फायदा मिला। आजम तीनों फॉर्मेट (टेस्ट,वनडे और टी-20) में टॉप-10 में जगह बनाने वाले पहले पाकिस्तानी हैं। बाबर टी-20 में नंबर 1, वनडे में नंबर 3 और टेस्ट में 9वें स्थान पर हैं। वहीं, कोहली भी तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में शामिल हैं। वह वनडे और टेस्ट में नंबर 1तो टी-20 रैंकिंग में 10वें पायदान पर हैं।
उधर, ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में डेविड वार्नर को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह पांचवें से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड केजो रूट को भी एक पायदान का नुकसान हुआ। रूट7वें स्थान से लुढ़ककर 8वें पायदान पर आ गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/virat-2_1576494404.jpg)
टेस्ट रैंकिंग: विराट टॉप पर कायम, बुमराह खिसके December 16, 2019 at 12:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72751503/photo-72751503.jpg)
लारा बोले, क्रिकेट के रोनाल्डो हैं विराट कोहली December 15, 2019 at 11:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72742113/photo-72742113.jpg)
चेन्नै : स्पिनरों का हाल, 198 गेंद और नतीजा '0' December 15, 2019 at 11:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72749788/photo-72749788.jpg)
पाक के नए स्टार आबिद ने कभी मोटापे के कारण झेली उपेक्षा December 15, 2019 at 11:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72743846/photo-72743846.jpg)
क्रिकेटर से पूछा, टिकटॉक पर हो? मिला जवाब December 15, 2019 at 10:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72746568/photo-72746568.jpg)
लारा ने कहा- कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, वह किसी भी दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे December 15, 2019 at 10:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/virat-final_1576486608.png)
खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली खेल के प्रति समर्पण के मामले मेंक्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर हैं। वहीं केएल राहुल भी टैलेंट के मामले में भारतीय कप्तान के समकक्ष हैं। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही।
लारा ने कहा,‘‘बल्लेबाजी को अविश्वसनीय स्तर तक ले जाने के लिए वह कोहली के फैन हैं। उन्होंने आगे कहा, यह विराट की तैयारी के अलावा क्रिकेट के प्रति असाधारण समर्पण की भी बात है। मुझे नहीं लगता कि वह (कोहली) केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। लेकिन खुद को तैयार करने में उनका (कोहली) समर्पण ही उन्हें अलग बनाता है।’’
वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली किसी भी दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे। फिर वह क्लाइव लॉयड की 70 के दशक की अपराजेय टीम हो या सर डॉन ब्रैडमेन की 1948 की विश्व विजेता टीम। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें किसी भी दौर में छोड़ा नहीं जा सकता। खेल के हर फॉर्मेट में जिसका औसत 50 से ज्यादा हो, ऐसे खिलाड़ी के बारे में कम ही सुना जाता है।
'बेन स्टोक्स की एशेज के हेडिंग्ले टेस्ट की पारी असाधारण थी'
इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की विश्व कप फाइनल और एशेज सीरीज में खेली पारी की भी तारीफ की। उन्होंनेहेडिंग्ले टेस्ट में स्टोक्स की 135 रन की नाबाद पारी के बारे में कहा,‘‘वह असाधारण थी। उसे (स्टोक्स) न सिर्फ उस पारी का बल्कि विश्व कप फाइनल में 84 रन की नाबाद पारी का श्रेय देना चाहिए। पिछले कुछ सालों में स्टोक्स काफी बुरे दौर से गुजरे हैं। इसमें ब्रिस्टल पब विवाद है, जिसमें उन्हें सस्पेंड तक किया गया था। उससे उबरकर एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने(स्टोक्स) वापसी की।’’
लारा नेकहा- टी-20 लीग खेलकर पैसा कमाना बुरा नहीं
वेस्टइंडीज के अधिकतर खिलाड़ियों के टी-20 लीग में खेलने के बारे में उन्होंने कहा, हर क्रिकेटर की अपनी पसंद होती है। 70 के दशक में कैरी पैकर के समय भी ऐसा देखा गया था। यह नई बात नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘हर खिलाड़ी को तो वेस्टइंडीज टीम में मौका नहीं मिलेगा, तो अगर टी-20 लीग खेलकर पैसा कमाने का मौका मिलता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं।’’ लारा ने कहा भारतीय क्रिकेट टीम को देखिए,उसके पास आईपीएल है। लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट और बाकी फॉर्मेट को लेकर भी उत्साहित रहते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/16/virat-final_1576486608.png)
जामिया के छात्रों को लेकर इरफान पठान ने जताई चिंता December 15, 2019 at 10:17PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72734171/photo-72734171.jpg)