![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73134980/photo-73134980.jpg)
Monday, January 6, 2020
NZ दौरा चैलेंजिंग लेकिन मैं तैयार हूं: रोहित शर्मा January 06, 2020 at 09:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73134980/photo-73134980.jpg)
जोकोविच की जीत से सर्बिया एटीपी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में, नडाल-अगुट ने स्पेन को सुपर-8 में पहुंचाया January 06, 2020 at 08:40PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/3_1578379099.jpg)
खेल डेस्क. एटीपी कप टूर्नामेंट के चौथे दिन सोमवार को सर्बिया और स्पेन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। फ्रांस के बेनोइट पियरे ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-2, 6-7 (6), 6-4 से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने अपना सिंगल और डबल मुकाबला जीतकर सर्बिया को फ्रांस के खिलाफ 2-1 की जीत दिलाई। वहीं, स्पेन ने उरुग्वे पर 3-0 से हराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/3_1578379099.jpg)
टि्वटर अकाउंट हैक होने से लेहमैन दुखी, लेंगे ब्रेक January 06, 2020 at 07:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73133434/photo-73133434.jpg)
धुएं के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, ऑस्ट्रेलियन ओपन पर खतरा; आग में अब तक 2 हजार घर जले January 06, 2020 at 07:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/2_1578373463.jpg)
खेल डेस्क. दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में सितंबर से लगी आग से अब तक 2 हजार से ज्यादा घर जल चुके हैं। करीब 1.2 एकड़ जंगल में फैली आग के कारण 25 लोग और 48 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी। मेलबर्न और सिडनी समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। प्रशासन ने सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी जारी की है। इसके कारण 20 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन पर भी खतरा मंडरा रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आग को नियंत्रण में करने के लिए मदद की पेशकश की है। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी बात की है। आग से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। मॉरिसन ने सोमवार को नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का गठन कर दो अरब डॉलर देने की घोषणा की थी।
‘ऑस्ट्रेलियन ओपन तय समय पर होगा’
दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी और 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके नोवाक जोकोविच ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मेलबर्न में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच चर्चा हो सकती है। संभावना है कि टूर्नामेंट की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया प्रमुख क्रैग टिले ने उम्मीद जताई है कि टूर्नामेंट तय समय पर हो सकता है।
विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स सबसे ज्यादा प्रभावित
यह आग ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स राज्य के तटीय इलाके में सबसे ज्यादा फैली है। यहां के सिडनी, माल्लाकूटा, वॉलेमी नेशनल पार्क, पोर्ट मैक्यूरी, न्यूकॉस्टल और ब्लूमाउंटेन्स इलाके के जंगलों में सबसे ज्यादा असर हुआ।
बार्टी ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट की अपनी प्राइज मनी दान देंगी
ऑस्ट्रेलिया में 4 जनवरी से ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने कहा कि वे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल की अपनी प्राइज मनी पीड़ितों को देंगी। ऑस्ट्रेलिया की बार्टी जानवरों के लिए काम कर रही रॉयल सोसाइटी को 15 लाख रुपए दे चुकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे कम से कम 1.8 करोड़ रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी को देंगी। क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन, मैथ्यू रेनशॉ और डीआर्सी शॉर्ट भी बिग बैश लीग के अपने हर छक्के पर 18 हजार रुपए पीड़ितों को देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/2_1578373463.jpg)
ग्रेग चैपल ने की इरफान की तारीफ, याद आई हैटट्रिक January 06, 2020 at 06:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73132524/photo-73132524.jpg)
आईसीसी मार्च में 4 दिन के टेस्ट को लेकर चर्चा करेगा, 2023 से आयोजन की तैयारी January 06, 2020 at 05:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/1_1578369513.jpg)
खेल डेस्क. आईसीसी क्रिकेट कमेटी मार्च में होने वाली बैठक में चार दिन के टेस्ट को लेकर चर्चा करेगी। बैठक 27 से 31 मार्च तक दुबई में होनी है। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले कमेटी के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा, 'मैं समिति का सदस्य हूं। इस समय नहीं बता सकता हूं कि मैं इसके बारे में क्या सोचता हूं। हम बैठक में इस बारे में चर्चा करेंगे। उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।' आईसीसी 2023 से 4 दिन का टेस्ट कराने की तैयारी में हैं।
आईसीसी कमेटी में एंड्रयू स्ट्रॉस, राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक भी हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि प्रस्ताव आने के बाद भी वे इस पर कुछ कह सकेंगे। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली चार दिन के टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और नाथन लायन भी इसके विरोध में हैं। वहीं शेन वॉर्न, मार्क टेलर और माइकल वॉन पक्ष में हैं।
शोएब अख्तर ने 4 दिन के टेस्ट को बकवास बताया
पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 4 दिन के टेस्ट का विरोध किया है। अख्तर ने इसे बकवास बताया। उन्होंने कहा, 'ये एशियाई टीमों के खिलाफ एक साजिश है और बीसीसीआई इसे लागू नहीं होने देगा। सौरव गांगुली एक बुद्धिमान और समझदार व्यक्ति हैं। वे कभी भी टेस्ट को नुकसान पहुंचते हुए नहीं देखना चाहेंगे।' अख्तर ने कहा, 'इन दिनों एशियाई टीमों के खिलाफ हर जगह एक साजिश रची जा रही है। मुझे लगता है कि ये भी एशियाई टीमों के खिलाफ है। किसी को इसमें दिलचस्पी नहीं लेना चाहिए।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/1_1578369513.jpg)
संन्यास के बाद फिल्मों में ऐक्टिंग करेंगे इरफान पठान January 06, 2020 at 05:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73132108/photo-73132108.jpg)
दूसरा T20 आज, भारत को यहां हराना मुश्किल January 06, 2020 at 04:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73131343/photo-73131343.jpg)
भारत vs श्रीलंका दूसरा टी-20, जानें कब कहां होगा मैच January 06, 2020 at 04:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73131389/photo-73131389.jpg)
T20I: जानें, कैसा है इंदौर का मौषम, पिच और रेकॉर्ड January 06, 2020 at 05:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73131764/photo-73131764.jpg)
- 24 रन और चाहिए को बतौर कप्तान टी20 इंटरनैशनल मैचों में 1000 रन पूरे करने के लिए। उन्होंने बतौर कप्तान 30 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 976 रन बनाए हैं।
- 260 रन हाईएस्ट स्कोर है भारत का टी20 इंटरनैशनल मैचों में जो उसने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में बनाया था।
- भारत के खिलाफ 10 साल से अधिक समय से किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज जीतने में नाकाम रहे श्रीलंका को मेजबान टीम को हारने के लिए विशेष प्रदर्शन करना होगा।
- जसप्रीत बुमराह के नाम 51 टी-20 इंटरनैशनल विकेट हैं, जबकि युजवेंद्र चहल के नाम 52। चहल को अगर मौका मिलता है तो वह आर. अश्विन के 52 विकेटों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। बुमराह के पास भी यह मौका होगा। बता दें कि अश्विन और चहल इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले बोलर हैं।
भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20 आज, पिछली 13 पारियों से अर्धशतक नहीं लगाने वाले धवन पर दबाव January 06, 2020 at 04:28PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/insl-t-20_1578363914.jpg)
खेल डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में होने वाला पहला मैच रविवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं, ओपनर शिखर धवन के पास फॉर्म में वापस आने का मौका है। वे पिछली 13 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में 72 रन की पारी खेली थी।
धवन ने पिछले साल 12 मैच में 110 की स्ट्राइक रेट से 272 रन ही बनाए थे। 34 साल के इस खिलाड़ी की नजर टीम में अपनी जगह फिर से पक्की करने पर होगी। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर उनके स्थान पर अपना दावा ठोका है। उन्होंने टी-20 और वनडे की कुल छह पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाया था।
दो साल बाद दोनों टीमें इंदौर में आमने-सामने
दोनों टीमों इस मैदान पर दिसंबर 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। तब टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रन से हराया था। भारत के लिए उस मैच में रोहित शर्मा ने 118 और लोकेश राहुल ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में राहुल तो खेल सकते हैं, लेकिन रोहित टीम से बाहर हैं। उन्हें आराम दिया गया है।
धवन अनुभवी, लेकिन राहुल ने बेहतर प्रदर्शन किया: कोहली
कप्तान विराट कोहली ने भी गुवाहाटी टी-20 से पहले कहा था, ‘जिस दिन रोहित की वापसी होगी तो आप जानते हैं कि मुश्किलें होंगी। धवन अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि हम मैच से पहले बेहतर कॉम्बिनेशन के आधार पर दोनों में से किसी एक के साथ जाएंगे।’
चहल-जडेजा अंतिम एकादश से बाहर रह सकते हैं
कोहली ने पहले मैच में मनीष पांडेय, युजवेंद्र चहल, रविद्र जडेजा और संजू सैमसन को अंतिम एकादश से बाहर रखा था। माना जा रहा है कि वे इंदौर में भी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। चोट के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी। उनके साथ शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारत अब तक श्रीलंका से टी-20 सीरीज नहीं हारा
दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी-20 सीरीज हुई हैं। इसमें भारत ने 5 सीरीज जीतीं, एक ड्रॉ रही। यानी टीम इंडिया आज तक श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं हारी।दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 16 टी-20 में भारत ने 11 में जीत दर्ज की। श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली।दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 12 मार्च 2018 को हुआ था। इसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/insl-t-20_1578363914.jpg)
61 के हुए कपिल देव, दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं January 06, 2020 at 01:47AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73123479/photo-73123479.jpg)
मार्च में 4डे टेस्ट के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी आईसीसी January 06, 2020 at 12:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73122583/photo-73122583.jpg)
परेरा ने बताया, भारत को हराने के लिए क्या करेंगे January 06, 2020 at 12:54AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73122524/photo-73122524.jpg)
टी-20 विश्व कप में टीम के लिए ज्यादा प्रभावी बनना चाहते हैं धवन January 06, 2020 at 12:58AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73122605/photo-73122605.jpg)
पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2020 में भारत का हिस्सा लेना मुश्किल, अंतिम फैसला जून में होगा January 05, 2020 at 10:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/india-vs-pakistan-asia-cup_1578304613.jpg)
खेल डेस्क. पाकिस्तान में इसी साल सितंबर में होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया संभवत: भाग नहीं ले सकेगी। इसकी वजह दोनों मुल्कों के तनावपूर्ण संबंध है। दो साल पहले पाकिस्तान को एशिया कप 2020 की मेजबानी सौंपी गई थी। हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि जून में होने वाली अहम बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप में शिरकत पर अंतिम फैसला लेगा। पाकिस्तान 12 साल बाद इस कप की मेजबानी करने जा रहा है।
जून में होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून में एशिया कप में भाग लेने से संबंधित मुद्दे पर बीसीसीआई की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसके बाद ही बोर्ड अंतिम फैसला लेगा। इस मामले में बोर्ड को भारत सरकार की मंजूरी भी दरकार होगी। 2018 में एशिया क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में पाकिस्तान को एशिया कप 2020 की मेजबानी सौंपी गई थी। इसके पहले 2008 में पाकिस्तान ने इसका आयोजन किया था। 2009 में यहां श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ। करीब 10 साल बाद श्रीलंका ने ही पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अकाल खत्म किया। उसने यहां हाल ही में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले।
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम द्विपक्षीय श्रंखला आठ साल पहले यानी 2012 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान दो टी20 और तीन वनडे मैच खेले गए थे। इसके बाद से दोनों देशों का मुकाबला सिर्फ आईसीसी इवेंट्स जैसे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप में ही हुआ।
टीम इंडिया ने 7 बार जीता एशिया कप
एशिया कप का पहली बार आयोजन 1984 में किया गया था। हर दो साल बाद यह टूर्नामेंट खेला जाता है। आखिरी बार यह यूएई में खेला गया था। टीम इंडिया अब तक सात बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी है। पांच बार श्रीलंका और दो बार पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल में अब तक कभी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नहीं हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/india-vs-pakistan-asia-cup_1578304613.jpg)
भारत vs श्रीलंका: पिच गीली होने से BCCI नाराज January 05, 2020 at 11:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73120990/photo-73120990.jpg)
मलयेशिया मास्टर्स: 2020 की अच्छी शुरुआत चाहेगी सिंधू & कंपनी January 05, 2020 at 11:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73121094/photo-73121094.jpg)
बीसीसीआई गुवाहाटी टी-20 रद्द होने से नाराज, चीफ क्यूरेटर से पिच गीली होने पर रिपोर्ट मांगी January 05, 2020 at 11:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/virat-kohli-pitch_1578302531.png)
खेल डेस्क. बीसीसीआई गुवाहाटी टी-20 मैच रद्द होने से नाराज है। बोर्ड ने चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारसपारा स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बारिश का पानी पिच पर चले जाने से मैच रद्द करना पड़ा।
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने एजेंसी को बताया, इससेराज्य क्रिकेट संघ की अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन को लेकर अनुभवहीनता सामने आ गई। उन्होंने पिच क्यूरेटर भौमिक और सीईओ राहुल जौहरी की तैयारियों की कमी पर भी ध्यान दिलाया। इस पदाधिकारी ने कहा, ‘‘किसी एसोसिएशन को इस तरह की चुनौती से निपटना नहीं सिखाया जाता है। मेरे हिसाब से पिच क्यूरेटर और सीईओ इसके जिम्मेदार हैं। इनको सभी मैदानकर्मी को पहले से ही बुनियादी बातें बतानी चाहिए थी। ताकि मैच रद्द होने की नौबत नहीं आती।’’
बोर्ड पदाधिकारी ने कहा-राज्य क्रिकेट संघ बदलाव के दौर से गुजर रहे
उन्होंनेआगे बताया, ‘‘लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के लागू होने के बाद ऐसा होना स्वभाविक भी है। राज्य क्रिकेट संघ भी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। नए पदाधिकारियों को क्रिकेट या उससे जुड़े आयोजन का पर्याप्त अनुभव नहीं है।’’
बीसीसीआई ने माना पूर्व पदाधिकारियों की कमी खली
एक दूसरे बोर्ड पदाधिकारी ने कहा, ‘‘यहां पूर्व पदाधिकारियों की कमी खली। क्योंकि अगर वो सलाहकार की भूमिका में रहते तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था। भले ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में हमें बतौर सलाहकार पूर्व पदाधिकारियों की मददलेने की इजाजत दी है। फिर भी हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे। हम क्रिकेट फैंस के लिए दुखी हैं। क्योंकि कईप्रशंसक काफी दूर से मैच देखने के लिए गुवाहाटी पहुंचे थे।’’हालांकि, पदाधिकारियों को विश्वास है कि नए अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुआई वाला बोर्ड जल्द ही इस दिशा में जरूरी कदम उठाएगा, जिससे राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ही फैंस कोदोबारा ऐसे हालात का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बीसीसीआईजीएम सबा करीम ने कहा- रिपोर्ट मिलने पर कुछ कहूंगा
बीसीसीआई के जीएम सबा करीम ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। उन्होंने साफ कर दिया, मैं पिच क्यूरेटर से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद भी इस विषय पर कुछ कह पाऊंगा।
इससे पहले टीम इंडिया ने मैच मेंटॉस जीतकरगेंदबाजी का फैसला किया था। तीन बार अंपायरों ने पिच का निरीक्षण किया।ग्राउंड स्टाफ हेयर ड्रायर और आयरन (प्रेस) से पिच को सुखाते नजर आए। हालांकि, बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/virat-kohli-pitch_1578302531.png)
सिडनी टेस्ट जीत कंगारुओं ने कीवियों को 3-0 से चटाई धूल January 05, 2020 at 10:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73120534/photo-73120534.jpg)
पहला T20I धुलने से शिखर धवन पर बढ़ा दबाव January 05, 2020 at 10:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73120277/photo-73120277.jpg)
शेन वॉर्न टेस्ट करियर के दौरान पहनी हरी टोपी नीलाम करेंगे, प्राप्त राशि से जंगलों में लगी आग के प्रभावितों की मदद करेंगे January 05, 2020 at 08:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/shane-warne_1578298405.jpg)
खेल डेस्क. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी उनकी हरे रंग की बैगी कैप को नीलाम करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस नीलामी से प्राप्त राशि को वो ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद करेंगे। इस बात की घोषणा उन्होंने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए की। नीलामी शुरू होने के शुरुआती कुछ घंटों में बोली 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रु) को पार कर गई। बोली 12 जनवरी तक लगाई जा सकती है।
वॉर्न ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयावह आग ने हमारा भरोसा डगमगा दिया है। इस विनाशकारी आग का असर इतने लोगों पर हुआ है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, उसने हम सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस आग की वजह से कई जिंदगियां चली गईं, घर जलकर खाक हो गए और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए। मुश्किल की इस घड़ी में हर कोई एक-दूसरे के साथ है और हम दैनिक आधार पर पीड़ितों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे हैं। इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी 'बैगी ग्रीन कैप (350)' को नीलाम करने का फैसला किया है, जिसे मैंने अपने पूरे (तब जब मैं अपनी सफेद फ्लॉपी हेट नहीं पहनता था) टेस्ट करियर के दौरान पहनता था।'
कई क्रिकेटर्स ने मदद की घोषणा की
आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा, 'मुझे उम्मीद है मेरी ये बैगी ग्रीन कैप उन सभी लोगों की मदद के लिए कुछ महत्वपूर्ण धनराशि जुटा सकती है, जिन्हें मदद की बेहद ज्यादा जरूरत है।' इसके साथ ही वॉर्न उन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो आग पीड़ितों की मदद करने के लिए धनराशि जुटा रहे हैं। उनसे पहले क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बिग बैश लीग में अपनी ओर से मारे जाने वाले हर सिक्स पर 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान देने की घोषणा कर चुके हैं।
वॉर्न ने पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी यही कैप
नीलामी के लिए वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न ने टेस्ट करियर में खेले सभी 145 मैचों के दौरान इस कैप को पहना था। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 708 विकेट लिए थे। ये कैप वॉर्न द्वारा प्रामाणिकता के साथ ऑटोग्राफ किए गए प्रमाण पत्र के साथ आएगी। ऑनलाइन नीलामी से प्राप्त आय का 100% हिस्सा बुशफायर पीड़ितों को दान किया जाएगा।
शारापोवा और जोकोविच 25-25 हजार डॉलर देंगे
अन्य खेलों के एथलीट भी मदद के लिए राशि जुटाने के इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और नोवाक जोकोविच ने भी ऑस्ट्रेलिया बुशफायर रिलीफ फंड के लिए अपनी ओर से 25-25 हजार डॉलर देने का फैसला किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में हैं। जिसकी वजह से ना केवल हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, बल्कि 50 करोड़ के करीब जानवर भी मारे जा चुके हैं। आग की वजह से करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं और इसकी वजह से 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/shane-warne_1578298405.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/shane-warne-post_1578298540.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/shane-warnejpg2_1578298544.jpg)
ऑस्ट्रेलिया 279 रन से जीता, न्यूजीलैंड को 7वीं बार सीरीज के सभी मैचों में हराया January 05, 2020 at 09:24PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/_1578297762.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में 279 रन से हरा दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के चौथे दिन सोमवार को उसने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 136 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7वीं बार सीरीज के सभी मैच में हराया। किवी टीम के खिलाफ यह उसकी कुल 15वीं सीरीज जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2016 में न्यूजीलैंड को सीरीज में हराया था।
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 454 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 256 रन ही बना सकी थी। इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी को दो विकेट पर 217 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 416 रन का लक्ष्य दिया था।
वॉर्नर ने करियर का 24वां शतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर डेविड वॉर्नर ने नाबाद 111 रन बनाए। यह उनके करियर का 24वां शतक है। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले मार्नश लबुशाने ने दूसरी पारी में 59 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में 91.5 की औसत से कुल 549 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच चुना गया। जो बर्न्स ने 40 रन बनाए।
लियोन ने तीसरी बार टेस्ट में 10 विकेट लिए
नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। लियोन ने तीसरी बार एक टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए। साथ ही 18वीं बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। लियोन के टेस्ट में कुल 390 विकेट हो गए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी के बराबर पहुंच गए। उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम (383) को पीछे छोड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/_1578297762.jpg)
विडियो: वॉर्नर की गलती, AUS पर 5 रन की पेनल्टी January 05, 2020 at 09:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73118869/photo-73118869.jpg)