Thursday, May 13, 2021
आज ही हुआ था क्रिकेट कोचिंग को बदलने वाले बॉब वूल्मर का जन्म, भारत से था खास नाता May 13, 2021 at 07:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82625729/photo-82625729.jpg)
नई दिल्ली बॉब वूल्मर यह नाम आते ही क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में कई किस्से उबर आते हैं। वूल्मर को कोचिंग की दुनिया में नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है। वूल्मर के पिता उत्तर प्रदेश के लिए एक रणजी ट्रोफी मैच खेले। वहीं उन्होंने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया लेकिन भारत से उनका नाता था। आज ही के दिन सन 1948 को भारत के कानपुर में उनका जन्म हुआ था। वूल्मर ने कंप्यूटर और अपनी इच्छाशक्ति से क्रिकेट कोचिंग के परंपरागत तरीकों को बदलकर रख दिया। इंग्लैंड में वारविकशर काउंटी के लिए 1994 में उनकी कोचिंग ने कई अच्छे नतीजे लाए। लेकिन वूल्मर की कोचिंग का सबसे शानदार कहा जाने वाला दौर साउथ अफ्रीकी टीम के साथ आया। तब के कप्तान हैंसी क्रोन्ये के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी। क्रोन्ये ईयरफोन लगाकर मैदान पर होते और बाहर से उन्हें गाइड करते रहते। हालांकि यह ज्यादा चल नहीं पाया और आईसीसी ने इस पर रोक लगा दी। यही वूल्मर थे जिन्होंने पाकिस्तानी टीम में अनुशासन लाने का काम किया। बल्लेबाज के तौर पर वूल्मर ने इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट मैच भी खेले। लेकिन उन्हें याद हमेशा उनकी कोचिंग स्टाइल के लिए ही किया जाता है। जब आए चौंकाने वाले नतीजे साल 2007 पहले वेस्ट इंडीज में 50 ओवर का वर्ल्ड कप चल रहा था। 17 मार्च को इस टूर्नमेंट में भारत और बांग्लादेश व पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। दोनों मैचों के नतीजों ने क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया। बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से, तो आयरलैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से मात दी। इसके बाद दोनों टीमों के लिए टूर्नमेंट में आगे का सफर मुश्किल हो गया और अंत में दोनों बाहर हो गईं। फिर आई बुरी खबर मैच खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान टीम के कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। कहा गया आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से पाकिस्तान की हार से वूल्मर बेहद तनाव में थे। इसी के चलते उन्होंने खूब शराब पी और बाद में उन्हें उनके होटल के कमरे में बेहोश पाया गया। बेहोश वूल्मर को जमैका के एक हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत से क्रिकेट की दुनिया में शोक इन संदिग्ध हालात में पाकिस्तान के कोच की मौत से क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। जमैका पुलिस मर्डर के एंगल से मामले की जांच में जुट गई। वूल्मर की मौत के तीन दिन बाद जमैका पुलिस ने कहा कि उसे शक है कि वूल्मर का मर्डर हुआ है। हालांकि बाद में पुलिस ने इस केस को यह कहकर बंद कर दिया है उसकी जांच से वह इस नतीजे पर पहुंची है कि उनकी मौत कोई मर्डर नहीं बल्कि स्वाभाविक थी।
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री बोले-मुझे बिंदास खिलाड़ियों के इस ग्रुप पर गर्व है May 13, 2021 at 06:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82624726/photo-82624726.jpg)
नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत कायम है। आईसीसी की सालाना अपडेट में टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज है वहीं न्यूजीलैंड की टीम चोटी के और करीब पहुंच गई है। वह भारत से सिर्फ एक अंक पीछे है। आईसीसी ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की। भारत ने एक रेटिंग पॉइंट हासिल की है। इससे उसके कुल 121 अंक हो गए हैं। इस बीच न्यूजीलैंड ने अपने खाते में दो अंक जोड़े हैं। अब उसके 120 अंक हैं। ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग से भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में एक नया आयाम जुड़ जाएगा। यह मैच अगले महीने 18 जून से साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड (Ravi Shastri) ने टीम को बधाई दी है। शास्त्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ' इस भारतीय टीम ने नंबर वन टीम बनने के लिए मजबूत संकल्प और अटूट समर्पण दिखाया है। बीच में नियम बदले लेकिन टीम इंडिया ने हर बाधा को पार किया। मेरे खिलाड़ियों ने मुश्किल घड़ी में मुश्किल समय में अच्छी क्रिकेट खेली। मुझे बिंदास खिलाड़ियों के इस ग्रुप पर गर्व है।' 18 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां उसे 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
विराट कोहली और बाबर आजम ही दो ऐसे बल्लेबाज जिनका स्टाइल की नकल की जाती है: जहीर अब्बास May 13, 2021 at 05:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82624292/photo-82624292.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का कहना है कि आज के दौर में विराट कोहली और बाबर आजम ही ऐसे दो बल्लेबाज हैं जिनकी नकल बाकी बल्लेबाज करना चाहेंगे। पाकिस्तान के कप्तान रहे जहीर अब्बास ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे आज के दौर के तीन चोटी के बल्लेबाजों के बारे में पूछा गया तो अब्बास ने सिर्फ दो का नाम लिया। विराट कोहली और बाबर आजम। कई फैंस ने विराट कोहली को आज के दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं। लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी अपने शानदार प्रदर्शन से कई लोगों का सम्मान हासिल किया है। अब्बास ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया के चोटी के बल्लेबाज हैं। फिर हमारा हीरो है, बाबर आजम। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर उन्हें लंबा करियर दे और उससे अच्छा प्रदर्शन करवाए। वह बहुत अच्छे हैं। आपने मुझसे एक मुश्किल सवाल पूछा है लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली और बाबर आजम ही आज के वक्त के ऐसे दो बल्लेबाज हैं जिनके स्टाइल को कॉपी किया जा सके।' विराट और बाबर ही ऐसे दो बल्लेबाज हैं जो खेल के तीनों प्रारूपों में आईसीसी की टॉप 10 रैंकिंग में शामिल हैं। इससे पता चलता है कि इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता है। जहीर अब्बास ने कहा कि कुछ आईपीएल के सितारों ने विराट कोहली और बाबर आजम के शॉट खेलने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि कुछ बल्लेबाज ऐसा कर रहे थे। मैंने आईपीएल के कुछ मैच देखे और उसमें बल्लेबाज स्लिप और गली की दिशा में कट शॉट खेल रहे थे। तो इस तरह के शॉट अब सामान्य हो गए हैं और कई बल्लेबाज उसे खेल रहे हैं।'
सर्जरी के बाद रिकवर हो रहे हैं बल्लेबाज केएल राहुल, डॉग्स के साथ फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट May 13, 2021 at 05:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82623738/photo-82623738.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल में अपेंडिक्स की सर्जरी कराई है। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की अगुआई करने वाले राहुल को इसकी वजह से टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद राहुल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जिसके बाद टेस्ट रिपोर्ट में एपेंडिसाइटिस की परेशानी सामने आई, जिसे दूर करने के लिए सर्जरी की गई। राहुल को यह समस्या दिल्ली के खिलाफ मैच से ऐन वक्त पहले शुरू हुई थी जिसके बाद वह उस मैच में नहीं खेल सके थे। राहुल ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हेल्थ अपडेट देते हुए एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह डॉग्स के साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कैप्शन लिखा, ' हीलिंग।' मौजूदा आईपीएल के 7 मैचों में राहुल 331 रन बनाए केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए (Punjab Kings) IPL के 7 मैचों में कुल 331 रन बनाए। राहुल ने इस दौरान चार अर्धशतक लगाए। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 91 रन रहा जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाए थे। आईपीएल 2021 को किया गया निलंबित कड़े बायो बबल में कोविड-19 के मामले में बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया। इस सीजन आईपीएल के कुल 29 मुकाबले खेले गए जबकि 31 मुकाबले खेला जाना बाकी है।
VIDEO : डेढ़ महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे आर्चर, लगातार ओवर में 2 विकेट लेकर मनाया वापसी का जश्न May 13, 2021 at 04:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82623251/photo-82623251.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की है। आर्चर ने काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) ससेक्स की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ पहले दिन लगातार ओवरों में 2 विकेट चटकाए। 26 वर्षीय दाएं हाथ के पेसर आर्चर दाएं हाथ में चोट की वजह से इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर हैं। चोट की वजह से आर्चर ने आईपीएल 2021 में भी हिस्सा नहीं लिया था। उन्हें आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी के लिए खेलना था। लगभग डेढ़ महीने बाद आर्चर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी हुई है। केंट के खिलाफ आर्चर ने गुरुवार को डेनियल बेल ड्रूमंड को पवेलियन की राह दिखाई। तीसरे ओवर में जोफ्रा की गेंद केंट के कप्तान के बैट को गेंद चूमती हुई दूसरे स्लिप में पहुंची जहां फील्डर ने कोई गलती नहीं की। आर्चर ने अपने चौथे ओवर में ओपनर जैक क्राउली (Zak Crawley) को आउट किया। क्राउली गेंद को समझ नहीं सके और गेंद बैट का बाहरी किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर के ग्लव्स में पहुंची। ससेक्स काउंटी क्लब (Sussex v Kent) ने आर्चर के उस वीडियो को अपने ऑफशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है जिसमें वह क्राउली को अपना शिकार बना रहे हैं। आर्चर ने 13 ओवर में 4 ओवर मेडन डालते हुए 2 विकेट चटकाए। जनवरी में घर की सफाई करते समय आर्चर के हाथ में चोट लगी थी आर्चर को इस साल जनवरी में घर की सफाई करते हुए हाथ में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्होंने 29 मार्च को इसकी सर्जरी कराई थी। इंग्लैंड की टीम जब इस साल भारत आई थी तब आर्चर इस दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। चोट के बावजूद उन्होंने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट और 5 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले थे। आर्चर की चोट पर ससेक्स की मेडिकल टीम इस समय नजर बनाए हुए है। ईसीबी के लिए अच्छी खबर जोफ्रा आर्चर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लौटना इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के लिए अच्छी खबर है। इंग्लैंड को अगले महीने 2 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी।
फाइटर मैकग्रेगर बने इस साल सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी, पिछड़े मेसी-रोनाल्डो May 13, 2021 at 01:44AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82604228/photo-82604228.jpg)
फोर्ब्स पत्रिका (Forbes magazine) ने साल 2021 के Highest Paid Athlete यानी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडियों की सूची जारी है। लिस्ट में पहली बार दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैकग्रेगर पहले पायदान पर आए हैं, आयरलैंड के इस लड़ाके ने इस साल 1325 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि बीते साल वह लिस्ट में 16वें स्थान पर थे।
विराट कोहली ने ईद की दी बधाई, सोशल मीडिया पर लिखा खास मेसेज May 13, 2021 at 01:29AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82603781/photo-82603781.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ईद के मुबारक मौके पर अपने चाहने वालों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- इस मुश्किल समय में ईद का यह पवित्र प्योहार सभी के लिए प्यार, शांति और खुशी लाए। ईद मुबारक। सुरक्षित रहें। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अचानक सस्पेंड होने के बाद विराट कोहली फैमिली के साथ बीता रहे हैं। कोरोना महामारी काल के इस खौफनाक समय में विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा कोविड-19 के खिलाफ जंग में जीवटता के साथ जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि विराट और अनुष्का ने भारत में कोविड से राहत देने के लिए 7 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। अभी तक इस कपल ने बुधवार तक 11 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कोहली और अनुष्का ने खुद दो करोड़ रुपये दिए हैं। इस अभियान से एकत्र धनराशि एक्ट ग्रांट्स को कोरोना राहत कार्यों के लिए दी जाएगी। शुरुआत में उनका लक्ष्य ‘केटो’ के तहत सात करोड़ रुपये एकत्र करने का था लेकिन उससे ज्यादा धन इकट्ठा हो गया है। एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन ने भी पांच करोड़ रुपये दिए हैं।
मुंबई इंडियंस में कैसे आए कायरन पोलार्ड? ड्वेन ब्रावो ने बताई रोचक कहानी May 13, 2021 at 01:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82603539/photo-82603539.jpg)
नई दिल्लीवेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने उस पल को एक बार फिर से याद किया है, जब उन्होंने कायरन पोलार्ड का मुंबई इंडियंस टीम से जोड़ने में अपनी भूमिका निभाई थी। ब्रावो 2008 और 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए थे और ब्रावो के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के बाद मुंबई की टीम ब्रावो का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही थी। ब्रावो ने क्रिकबज से कहा, ‘जब मुंबई इंडियंस को मेरे रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी की तलाश थी, तो मैंने उन्हें पोलार्ड का नाम दिया था। जब उन्होंने पोलार्ड से बात की तो उस समय वह किसी क्लब के लिए खेल रहे थे। इसलिए मैंने फिर ड्वेन स्मिथ का नाम लिया और बाद में मुंबई ने उन्हें ही मेरे रिप्लेसमेंट के तौर पर रख लिया।’ उन्होंने कहा, ‘अगले साल चैंपियंस लीग के दौरान मैंने राहुल संघवी से बात की और उनसे कहा, ‘पोलार्ड यहां हैं। उनके पास जाओ और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके साथ करार कर लो।’ उस साल राहुल संघवी और रोबिन सिंह मुंबई को छोड़कर हैदराबाद से जुड़ गए थे। दोनों पोलार्ड के पास दो लाख यूएस डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट लेकर गए थे। पोलार्ड ने जब वह कॉन्ट्रैक्ट देखा तो उन्हें उस पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने बाद में ब्रावो से पूछा भी कि क्या तुम सीरियस हो।’ पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 150.87 के करिश्माई स्ट्राइकरेट से 3191 रन बनाए हैं और साथ ही 63 विकेट भी लिए हैं।
युजवेंद्र चहल पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता अस्पताल में भर्ती, मां भी कोरोना पॉजिटिव May 13, 2021 at 12:28AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82602905/photo-82602905.jpg)
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के पिता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। दूसरी ओर मां की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई जा रही है, हालांकि उनका इलाज घर पर ही जारी है। युजी की पत्नी और यूट्यूबर धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पिता की हालत ज्यादा खराबधनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया, ‘मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैं अस्पताल में थी और मैंने बहुत खराब हालत देखी है। दोनों में गंभीर लक्षण हैं। ससुर भर्ती हैं जबकि सास का घर पर ही उपचार हो रहा है। मैं पूरा ध्यान दे रही हूं, लेकिन आप सब घर पर रहिए और परिवार का पूरा ध्यान रखिए।’ धनश्री की मां और भाई भी हुए थे संक्रमितजिस वक्त धनश्री अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र का मनोबल बढ़ाने के लिए आईपीएल के बायो-बल में थीं तभी उनकी मां और भाई भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि अब दोनों ठीक हो चुके हैं। धनश्री ने उस वक्त को भी काफी मुश्किल बताया। खुद को लाचार और मजबूर कहने से भी नहीं हिचकिचाई। ऐसे नाजुक मौके पर परिवार से दूर रहने को काफी मुश्किल बताया। हालांकि अब दोनों पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
ऋषभ पंत को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा, तस्वीर के साथ फैंस से की यह अपील May 12, 2021 at 11:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82601486/photo-82601486.jpg)
नई दिल्लीभारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कोरोना के टीके का पहला डोज गुरुवार को लगवा लिया। भारत के इस 23 वर्षीय क्रिकेटर ने टीका लेते हुए अपनी तस्वीर ट्वीट की है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘टीके का पहला डोज लग गया। अगर आप टीका लगवाने के योग्य हैं तो देर मत कीजिए। जितनी जल्दी हम टीका लगवाएंगे, वायरस को हरा सकेंगे।’ इससे पहले कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने भी अलग अलग केंद्रों पर टीके का पहला डोज ले लिया। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सबसे पहले मार्च में ही टीका लगवा लिया था। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है।
टिम पेन ने दिया ऑस्ट्रेलिया के एशेज जीतने पर कप्तानी छोड़ने का संकेत May 13, 2021 at 12:27AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82602895/photo-82602895.jpg)
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने संकेत दिया है कि अगर उनकी टीम इस साल एशेज क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह कप्तानी से विदा ले लेंगे। उन्होंने स्टीव स्मिथ को अगला कप्तान बनाए जाने की भी हिमायत की। सत्र की शुरूआत में सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से 36 वर्ष के पेन पर कप्तानी से हटने का दबाव है । वहीं स्मिथ 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। पेन ने न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं फैसले नहीं लेता लेकिन मैने जितना समय स्टीव की कप्तानी में खेला, वह शानदार था । वह तकनीक का धनी है।’ उन्होंने कहा, ‘वह बहुत कुछ मेरी तरह ही है ।उसे काफी कम उम्र में कप्तानी सौंप दी गई जिसके लिए वह तैयार नहीं था। लेकिन जब तक मैं आया , वह परिपक्व हो गया था। उसके बाद साउथ अफ्रीका वाली घटना (गेंद से छेड़खानी) हो गई । लेकिन मैं उसे अगला कप्तान बनाये जाने का समर्थक हूं।’ पेन ने संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर इस साल एशेज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा,‘कम से कम अगले छह टेस्ट तक तो हूं। मुझे लगेगा कि समय सही है और हम एशेज में ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर देते हैं तो वह जाने का सही समय होगा।’ भारत के खिलाफ सीरीज के बारे में उन्होंने कहा, ‘वे आपका ध्यान हटाने में माहिर है। हम उसी में फंस गए। जैसे उन्होंने कहा कि वे गाबा नहीं जायेंगे तो हमें पता ही नहीं था कि हम कहां खेलेंगे। इससे हमारा फोकस हट गया।’ ऐसी अटकलें थी कि भारतीय टीम उस दौरे पर ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती थी लेकिन भारत ने खेला और आखिरी दिन मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
'साइडशो' में एक्सपर्ट है टीम इंडिया, इससे हमारा ध्यान भटक गया था- भारत से हार पर बोले टिम पेन May 12, 2021 at 11:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82601156/photo-82601156.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने दावा किया कि उनकी टीम का 2020-21 के बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के दौरान भारतीय टीम के 'साइडशोज' से ध्यान भटक गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने नए खिलाड़ियों के साथ ही सीरीज जीत ली थी। टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी। टिम पेन ने फॉक्स क्रिकेट पर भारत के खिलाफ सीरीज पर काफी चर्चा की। पेन ने कहा, 'भारत के खिलाफ खेलने की एक चुनौती यह भी है कि वे आपको परेशान करने और ऐसी चीजों में आपका ध्यान लगाने में काफी माहिर हैं जिनका असल में कोई मायने नहीं होता। सीरीज में ऐसे मौके आए भी थे जब हम इसमें फंस गए। इसका एक क्लासिक उदाहरण है जब उन्होंने कहा कि हम गाबा नहीं जाएंगे। हम सब सोचने लगे कि आखिर यह क्या हो रहा है। वे इस तरह के साइडशो में काफी अच्छे हैं और इस चक्कर में हमारा ध्यान खेल से भटक गया।' ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से की थी। उसने ऐडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में भारत को दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर आउट कर दिया था। लेकिन इसके बाद भारत ने मेलबर्न में दमदार वापसी की, सिडनी टेस्ट में भी भारतीय टीम ने दम दिखाया और मैच ड्रॉ करवा लिया। इसके बाद ब्रिसबेन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।
रीजीजू ने दिवंगत हॉकी दिग्गजों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया May 13, 2021 at 12:00AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82601936/photo-82601936.jpg)
नई दिल्ली खेल मंत्री किरन रीजीजू ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह और एम के कौशिक के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है । कौशिक और सिंह दोनों 1980 की मॉस्को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य थे। रीजीजू ने ट्वीट किया,‘हमने दो हॉकी दिग्गजों को कोरोना के कारण खो दिया। भारतीय खेलों में कौशिक जी और रविंदर पाल सिंह जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’ उन्होंने कहा,‘सहायता के तौर पर खेल मंत्रालय उनके शोकाकुल परिवार को सहायता के तौर पर पांच पांच लाख रूपये देगा । दुख की इस बेला में हम उनके साथ है ।’ 60 वर्ष के सिंह का दो सप्ताह कोरोना से जूझने के बाद लखनऊ में निधन हो गया। वहीं 66 वर्ष के कौशिक ने तीन सप्ताह जूझने के बाद दम तोड़ दिया। कौशिक सीनियर महिला और पुरुष टीमों के कोच रहे भी थे। उनकी कोचिंग में दोनों टीमों ने एशियाई खेलों में पदक जीते।
इजराल-फिलिस्तीन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही जंग, क्रिकेटर इरफान पठान ने कंगना को सुनाया May 12, 2021 at 09:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82599588/photo-82599588.jpg)
नई दिल्ली फिलिस्तीन मुद्दे पर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और अभिनेत्री अनजाने में 'आमने-सामने' आ गए हैं। इरफान ने मंगलवार को ट्वीट कर फिलिस्तीन का समर्थन किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'अगर आपमें जरा सी भी मानवता है तो आप जो फिलिस्तीन में हो रहा है उसका समर्थन नहीं करेंगे।' इस पर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर मेसेज किया। उनका टि्वटर अकाउंट बैन किया जा चुका है और इस पर कंगना ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में विधायक दिनेश चौधरी का ट्वीट शेयर किया। इस ट्वीट में लिखा था- इरफान पठान को दूसरे देश से तो इतना लगाव है लेकिन खुद के देश में बंगाल पर ट्वीट नहीं डाल पाए। अब इसके जवाब में इरफान पठान ने जवाब दिया- 'मेरे सारे ट्वीट मानवता या देशवासियों के लिए होते हैं। इसमें उस आदमी का नजरिया होता है जिसने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। दूसरी ओर मुझे कंगना, जिनका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया और कुछ ऐसे लोग जिनके पेड अकाउंट से सिर्फ नफरत फैलाई जाती है, से सुनना पड़ता है। '
ICC टेस्ट टीम रैंकिंग, भारत टॉप पर कायम, न्यूजीलैंड ने कम किया अंतर May 12, 2021 at 09:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82598788/photo-82598788.jpg)
नई दिल्ली भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का स्थान फिर कब्जा लगा लिया है। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम चोटी के और करीब पहुंच गई है। वह भारत से सिर्फ एक अंक पीछे है। आईसीसी ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। उसने सोशल मीडिया पर ताजा रैंकिंग साझा की है। भारत ने एक रेटिंग पॉइंट हासिल की है। इससे उसके कुल 121 अंक हो गए हैं। इस बीच न्यूजीलैंड ने अपने खाते में दो अंक जोड़े हैं। अब उसके 120 अंक हैं। ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग से भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक नया आयाम जुड़ जाएगा। यह मैच अगले महीने 18 तारीख से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
कर्टली ऐम्ब्रोस जैसे नजर आए थे जोफ्रा आर्चर, Ashes में हो सकते हैं इंग्लैंड के ट्रंप कार्ड: स्टीव वॉ May 12, 2021 at 08:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82598158/photo-82598158.jpg)
नई दिल्ली स्टीव वॉ ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज रहे कर्टली ऐम्ब्रोस की तुलना की है। वॉ का मानना है कि आने वाली एशेज सीरीज के लिए आर्चर इंग्लैंड का ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। इंग्लैंड ने पिछली बार 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उस दौरे वह कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया था। ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी। एक हालिया पॉडकास्ट में स्टीव वॉ से जब पूछा गया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में असली अंतर कौन सा खिलाड़ी पैदा कर सकता है तो उन्होंने आर्चर का नाम लिया। वॉ ने 'रोड टू एशेज' नाम के पॉडकास्ट में कहा, 'पहली बार जब मैंने आर्चर को देखा तो मुझे लगा वह काफी हद तक कर्टली ऐम्ब्रोस जैसे हैं। इसका अर्थ है कि वह अपने खेल को अलग स्तर पर ले जा सकते हैं जिससे चीजें काफी जल्दी बदलती हैं। तो, मेरे लिए वह ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के लिए ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। मुझे लगता है कि वह अहम खिलाड़ी होंगे।' वॉ ने कहा कि आर्चर को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी करना पसंद आएगा। उन्होंने कहा, 'वह कुछ अलग हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई की तेज और उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी करना पसंद आएगा। वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।' जोफ्रा आर्चर ने 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यह सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2010-11 में एशेज जीती थी। तब इंग्लैंड की कमान ऐंड्रू स्ट्रॉस के पास थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)