पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेडिकल टीम ने कोरोनावायरस के बाद खेल शुरू करने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए साल में 4 बार खिलाड़ियों के खून और आंखों की जांच को अनिवार्य कर दिया है। वहीं, पीसीबी ने जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।
पीसीबी ने बुधवार को लाहौर में बने क्वारैंटाइन ट्रेनिंग कैम्प में करीब 30 खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की अनुमति दी है। नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में बने इस कैम्प में जल्द ही खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा।
खेल के लिए आंखों की जांच जरुरी
मेडिकल टीम के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों साल में दो बार जांच करानी होती है, लेकिन कोरोना के बाद परिस्थिति बदल जाएगी। इस कारण यह फैसला लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए खून की जांच बहुत जरूरी होती है। वहीं, खेल के लिए आंखों की रोशनी का अच्छा होना बेहद जरूरी है।
25 खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे
पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, इन 30 में से ही 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा। पाकिस्तान को इंग्लैंड में 3 टेस्ट और 3 हीटी-20 खेलने हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से ले जाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) आज 54 वर्ष के हो गए। 3 जून, 1966 को जन्मे इस धुरंधर तेज गेंदबाज को दुनिया का बेस्ट लेफ्ट आर्म पेसर माना जाता है। खतरनाक यॉर्कर और गेंद को स्विंग कराने की अद्भुत प्रतिभा जो वसीम के पास थी वह किसी और के पास नहीं देखी गई। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें...