![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/90126992/photo-90126992.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर () महान स्पिनर (Shane Warne) के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। वॉर्नर का चार मार्च को थाईलैंड के एक होटल में निधन () हो गया था। 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वॉर्नर ने कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न ( Death Update) नहीं रहे। वॉर्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम, जो इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, को इस महान लेग स्पिनर के निधन पर काफी झटका लगा। उन्होंने कहा, 'अभी तक यकीन नहीं हो रहा है।' पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से कराची में खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'जब हमने पहली बार सुना तो लगा कि मजाक है।' वॉर्नर ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच के बाद घर जाएंगे। तीसरा टेस्ट मैच 25 मार्च से लाहौर में खेला जाएगा। वॉर्नर ने कहा चूंकि वह सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं इस वजह से वह लौट जाएंगे। वॉर्न का अंतिम संस्कार 30 मार्च को होगा और वॉर्नर ने कहा कि वह उसमें जरूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं वहां 100 प्रतिशत रहूंगा।' उन्होंने कहा, 'यह हर किसी के लिए भावुक लम्हा होगा। कई लोग अपनी ओर से सम्मान देने के लिए आएंगे। आप दुनियाभर से मिलने वाली श्रद्धांजलियों को देखें- उन्होंने अलग-अलग देशों से करोड़ो-करोड़ लोगों के दिल को छुआ है।' वॉर्नर ने कहा कि वह बड़ा होते समय वॉर्न उनके आइडियल थे। उन्होंने कहा, 'बचपन में मेरे कमरे की दीवार पर वॉर्न का पोस्टर था। मैं शेन वॉर्न जैसा बनना चाहता था।'