![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76228300/photo-76228300.jpg)
नई दिल्ली और की पार्टनरशिप मैदान पर तो कमाल करती ही है लेकिन मैदान के बाहर भी दोनों का रिश्ता जबर्दस्त है। ये दोनों काफी समय से साथ खेल रहे हैं और पारी की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों की खिलाड़ियों को मस्ती पसंद है। शुक्रवार को इनकी मस्ती की एक और झलक देखने को मिली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 'ओपन नेट्स विद मयंक (अग्रवाल)' के दूसरे एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया। इसमें रोहित ने बताया कि कैसे एक मैच के बीच में ही धवन गाना गाने लग गए थे। इस एपिसोड का पूरा वीडियो जल्द ही सामने आएगा। रोहित ने अग्रवाल को बताया, 'साल 2015 में हम बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे थे। मैं पहली स्लिप में था शायद और शिखर तीसरी स्लिप में। अचानक धवन ने तेज-तेज गाना शुरू कर दिया। गेंदबाज अपना रनअप ले चुका था और बल्लेबाज तमीम इकबाल अचानक हैरान हो गया कि यह आवाज कहां से आ रही है।' रोहित ने बताया कि आज हो सकता है कि आज इसे सुनकर बहुत मजेदार न लग रहा हो लेकिन उस वक्त सबका हंस-हंसकर बुरा हाल था।
No comments:
Post a Comment