Monday, January 11, 2021
पंत ने चार महीने में घटाया 10 किलो वजन, ऑफ साइड के खेल में किया सुधार January 11, 2021 at 08:02PM
Australia vs India: डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को कहा, 'कुछ टिप्स चाहिए तो मुझे मेसेज करना' January 11, 2021 at 06:37PM
Australia vs India: जसप्रीत बुमराह चोटिल, चौथे टेस्ट से हुए बाहर: रिपोर्ट्स January 11, 2021 at 05:56PM
सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने पर कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, दिल खुश कर देगा ये वीडियो January 11, 2021 at 05:35PM
पेन के पास कप्तान के तौर पर गिनती के दिन बचे, बर्खास्त हुए तो हैरानी नहीं होगी: गावसकर January 11, 2021 at 04:35AM
सैंडपेपर गेट से मिली थी कड़ी सजा, पर नहीं सुधरे स्टीव स्मिथ, अब क्रिकेट फैंस ने जमकर लगाई लताड़ January 11, 2021 at 03:57PM
Steve Smith Trolls By Cricket Fans: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ उस वक्त क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए, जब वह ऋषभ पंत का गार्ड मिटाते पकड़े गए। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत का गार्ड मिटाते हुए देखा गया। इस पर स्मिथ की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। आखिरी दिन के पहले सत्र में स्टम्प के कैमरा ने स्मिथ को पंत का गार्ड मिटाते हुए देखा। पंत ने इसके बाद दोबारा गार्ड लिया और 118 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली।
#SteveSmith once a cheater always a cheater...😡😡😡 Cricket Don't Deserve You... https://t.co/ChxUGPubHk
— STR (@AmourAnand) 1610341089000
#stevesmith Rishab pant to Steve Smith after scurrfing batsmen mark: https://t.co/ses1EsydWN
— Shivam👻 (@wtf_shivam) 1610349435000
#cheatersmith I apologize on behalf of smith. Trust me. He will not cheat again in next last test match. #Smith… https://t.co/gFcYueijAt
— BHAGWAN NILE (@NileBhagwan) 1610402829000
@virendersehwag #stevesmith cheater ! Cheater ! CHEATER !
— chinesedumpling (@chinesedumplin2) 1610398006000
#SteveSmith #stevesmithcheater Great cricketer, poor sportsman. Ball tampering, pitch tampering, what next? Very disappointing!
— Happy Ozzie (@chrisp9au) 1610407115000
Once a cheat.... Always a cheat! #SteveSmith
— Adam Dunleavy (@dunleavy_adam) 1610394538000
Yes #SteveSmith is known helper of opposition batsmen through #SandpaperGate and opposition bowlers through brain f… https://t.co/BEiFzrKTTi
— Chandan 🇮🇳 (@TilaiyanCKS) 1610412887000
... Cheater award goes to..... #Cheating #IndiavsAustralia #INDvAUS #cheatersmith #stevesmith https://t.co/Py0GJpHGR1
— Bharat Upadhyay (@Bharat3862) 1610409768000
भारत की फिटनेस समस्याओं का चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा : पॉन्टिंग January 11, 2021 at 03:20AM
स्कोरकार्ड पर भले ही यह ड्रॉ हो पर यह किसी जीत से कम भी नहीं January 11, 2021 at 03:52AM
पेन ने नस्ली टिप्पणी पर कहा, भारतीयों को महसूस कराना चाहता था कि हम इसके खिलाफ है January 11, 2021 at 12:50AM
11 जनवरी 2021 और 14 मार्च 2001....तब द्रविड़-लक्ष्मण अब हनुमा विहारी और अश्विन की ऐतिहासिक पारी January 11, 2021 at 01:35AM
भारत ने दिखाया जज्बा- तेंडुलकर, गांगुली, पॉन्टिंग समेत सभी हुए मुरीद January 11, 2021 at 01:27AM
आप नतीजा देखेंगे तो आपको ड्रॉ नजर आएगा लेकिन उसके पीछे की मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कई बार ड्रॉ किसी जीत से कम नहीं होती। जब सामने वाली टीम, क्रिकेट के जानकार, दर्शक और यहां तक कि आपके प्रशंसक भी यह मान रहे हों कि अब हार निश्चित है तो वहां से मैच को पहले जीत की ओर ले जाना और फिर वहां से ड्रॉ करवा लेना कोई छोटी बात नहीं भारत ने सिडनी में वही किया। लग रहा था कि 407 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। ऋषभ पंत के धमाके ने उम्मीद जताई। उनके आउट होने के बाद भारत ने रणनीति बदली और यह सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया को कोई बढ़त न मिले।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच सोमवार को यहां ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत के सामने 407 रन का लक्ष्य था। उसने पांचवें और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाये थे।
Really proud of #TeamIndia! Special mention to @RishabhPant17, @cheteshwar1, @ashwinravi99 and @Hanumavihari for t… https://t.co/aHzJ9TnfFH
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1610350178000
Hope all of us realise the importance of pujara,pant and Ashwin in cricket teams..batting at 3 in test cricket agai… https://t.co/1vP0RSlteh
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) 1610357328000
Tried all tricks including Steve Smith trying to remove Pant's batting guard marks from the crease. Par kuch kaam n… https://t.co/HL66KPoVi2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 1610349159000
Bruised. Broken. But never short of character. Really happy with how the boys fought till the end. Lots to learn an… https://t.co/R9mOH6z4lV
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) 1610353940000
'Cometh the hour, cometh the man, and cometh the team'. Extremely proud of #TeamIndia for putting up a fight on Day… https://t.co/zIpw78u5Jd
— Jay Shah (@JayShah) 1610349173000
A win or a loss defines the result in a test match... but an effort like this defines the character of the team. Re… https://t.co/T9Jj9P9Tks
— Anjum Chopra (@chopraanjum) 1610349743000
Never giving up. Never backing down from a challenge. Great character and resilience displayed by the team. 🇮🇳… https://t.co/gJDNgiUiEg
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) 1610350780000
Test Cricket ✨
— Sir Vivian Richards (@ivivianrichards) 1610351089000
Loved the fight and determination of India all day today. Starting with Pant and Pujara, and then for Vihari and As… https://t.co/M9Og0DeJy4
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) 1610350580000
Even a half-strength, battled, bruised, injured, ridiculed, abused, bio-bubble fatigued India is difficult for a fu… https://t.co/plo2JVvymY
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 1610349729000
Birthday special! Rahul Dravid, always the team man, donned the keeper's gloves to help India accommodate an extra… https://t.co/XhUZaoDeES
— ICC (@ICC) 1610362801000
Hard work truly pays off 💪. Happy to contribute to the team. Well done boys. 👏 On to Brisbane. ⏭️ @BCCI https://t.co/RIhpNUsFoI
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) 1610353347000
@ajinkyarahane88 Well done...ajju & team 👏🏼
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) 1610354128000
Excellent test match cricket. Great resilience on display by Team India . Both @Hanumavihari @ashwinravi99 showed g… https://t.co/WtRmRsuUKI
— Mithali Raj (@M_Raj03) 1610358717000
पंत को पांच नंबर पर भेजना मास्टर स्ट्रोक; कितनी स्लो थी विहारी की पारी? भारत को इस मैच से क्या मिला? January 11, 2021 at 12:36AM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। जीत के लिए 407 रन का पीछा कर रहे भारत ने पांचवें दिन दो विकेट के नुकसान पर 96 रन से आगे पारी शुरू की। रहाणे जल्दी आउट हो गए। लेकिन, उसके बाद पुजारा और पंत ने 148 रन की साझेदारी करके स्कोर 250 पहुंचाया। इसी स्कोर पर पंत 97 रन बनाकर आउट हो गए। 272 के स्कोर पर पुजारा के आउट होते ही लगा भारत के लिए अब मैच बचाना मुश्किल होगा। लेकिन, इसके बाद हनुमा विहारी और आर अश्विन ने 256 गेंद पर 62 रन की साझेदारी करके मैच बचा लिया।
अपनी पारी के दौरान विहारी हैम-स्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे। वहीं, अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की कई गेंदें शरीर पर झेलीं। पहली पारी में बैटिंग के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में विकेट कीपिंग नहीं कर सके। लेकिन चोट के बावजूद आज उन्होंने अपनी बैटिंग से एक समय ऑस्ट्रेलिया को हार की ओर धकेल दिया था।
रहाणे की कप्तानी कितनी कारगर?
कप्तान के तौर पर ये रहाणे का चौथा मैच था। इससे पहले के तीनों मैच वो जीते थे। पहली बार उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने मैच ड्रॉ कराया। टीम में उन्होंने लड़ने का जज्बा पैदा किया है। मैच के बाद रहाणे ने कहा कि दिन शुरू होने से पहले ही हमने अंत तक लड़ने का फैसला किया था, नतीजा भले ही कुछ भी हो। हमारे खिलाड़ियों ने ये जज्बा दिखाया भी।
पंत को पांच नंबर पर भेजकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया। वहीं, पंत की पारी से टीम को जीत की उम्मीद तक दिखाई देने लगी। एक दिन पहले तक जो एक्सपर्ट कह रहे थे कि ये मैच या तो भारत हारेगा या ड्रॉ होगा। उन्हें भी कुछ अलग होता दिखा।
रहाणे ने इससे पहले दूसरे टेस्ट में भी शानदार कप्तानी की थी। उस टेस्ट के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि जिस भी व्यक्ति ने उन्हें 2017 के धर्मशाला टेस्ट में कप्तानी करते देखा होगा, वह यह समझ गया होगा कि रहाणे का जन्म ही क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए हुआ है।
सिराज और बुमराह के साथ की गई नस्लवादी टिप्पणी ने भी टीम में लड़ने का जज्बा डाला। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा भी था कि सिडनी में दर्शकों का इस तरह का व्यवहार नया नहीं है। हमें सिडनी में पहले भी इस तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है। मैदान के अंदर पहले ही खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही टीम को मैदान के बाहर हुई इस घटना ने अपना जज्बा दिखाने के लिए एकजुट किया।
क्या अब पंत की कीपिंग पर सवाल नहीं उठेंगे?
आज जिस तरह से पंत ने बल्लेबाजी की है, उसी वजह से टीम मैनेजमेंट विदेश दौरों में उन्हें ऋद्धिमान साहा पर वरीयता देता है। पंत अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं। आज उन्होंने ये दिखाया भी। लेकिन, उनकी कीपिंग पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। इसमें सुधार नहीं हुआ तो आगे भी उठेंगे।
पंत को पांच नंबर पर उतारे जाने के फैसले को सुनील गावस्कर ने मास्टर स्ट्रोक बताया। उन्होंने कहा कि आगे चलकर ऐसा हो सकता है कि टीम इंडिया उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर पांच नंबर पर उतारे।
विहारी की पारी कितनी स्लो थी?
विहारी ने 161 गेंद पर 23 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 14.28 का रहा। पारी में सौ या उससे ज्यादा गेंद खेलने के बाद स्ट्राइक रेट के लिहाज से ये किसी भारतीय की पांचवीं सबसे धीमी पारी थी। इस लिस्ट में यशपाल शर्मा टॉप पर हैं। शर्मा ने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ एडिलेड में 157 गेंद खेलकर 13 रन बनाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉन मरे के नाम है। उन्होंने 1963 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 गेंद खेलने के बाद महज 3 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेफ एलट 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खोल सके थे।
भारतीय बल्लेबाजों की सबसे धीमी पारियां
गेंद |
रन |
स्ट्राइक रेट |
|
यशपाल शर्मा |
157 |
13 |
8.28 |
एमएल जयसिम्हा |
102 |
13 |
12.74 |
राहुल द्रविड़ |
109 |
14 |
12.84 |
राहुल द्रविड़ |
114 |
16 |
14.03 |
हनुमा विहारी |
161 |
23* |
14.28 |
पुजारा की पारी के क्या मायने?
पुजारा के खेलने का तरीका यही है। आज की उनकी पारी की तारीफ हो रही है। वहीं, पहली इनिंग में इसी तरह की बल्लेबाजी पर उनकी आलोचना हो रही थी। सुनील गावस्कर ने सोनी टेन से कहा कि भारत में टोपी घुमाने का चलन है। ये चलता रहेगा, लेकिन पुजारा का जो खेल है, वो ऐसा ही है। यही उनकी खासियत है। टेस्ट में इस तरह के बल्लेबाज अब कम हैं, लेकिन मुश्किल हालात में ऐसा खेलने वालों की बहुत जरूरत होती है।
जडेजा के इंजर्ड होने के बाद क्या अश्विन उनका रोल निभा सकते हैं?
जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के साथ ही भारत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अश्विन का बल्ले से बेहतर परफॉर्मेंस भारत के लिए बोनस हो सकता है। अश्विन ऐसा कर भी चुके हैं। 2016 के दौर में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को कई मैच में जीत दिलाने में अहम रोल प्ले किया था।
इस मैच से भारत को क्या मिला?
- इस ड्रॉ के साथ भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 10 प्वाइंट मिले। 12 मैच के बाद भारत के 400 प्वाइंट हो गए हैं। वो रैंकिंग में अभी भी दूसरे नंबर पर बना हुआ।
-
इस मैच के बाद भारतीय टीम में ये भरोसा आया है कि वो चौथा टेस्ट जीत सकते हैं। विराट कोहली के बिना भी टीम इंडिया ने लड़ने का जज्बा दिखाया है।
-
पंत एक बल्लेबाज के रूप में मैच का रुख किसी भी समय पलट सकते हैं। इस मैच में उन्होंने एक बार फिर ये साबित किया है। पुजारा इस दौर में टीम इंडिया के सबसे बड़े फाइटर बनकर उभरे हैं।
-
अश्विन एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को सपोर्ट कर सकते हैं। शुभमन गिल के रूप में एक बेहतर टेक्नीक वाला ओपनर भी इस मैच में मिला है। रोहित शर्मा को टीम इंडिया आगे भी ओपनर के रूप में इस्तेमाल करेगी।
-
41 साल साल बाद भारत ने चौथी इनिंग में इतने ज्यादा ओवर खेलकर मैच ड्रॉ कराया। इस मैच में टीम इंडिया ने 131 ओवर बैटिंग की और पांच विकेट पर 334 रन बनाए। 1979 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 438 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चौथी इनिंग में आठ विकेट पर 429 रन बनाए और मैच ड्रा करा लिया। इस मैच में टीम ने 150.5 ओवर बैटिंग की। पुजारा, पंत, विहारी और अश्विन ने 100 से ज्यादा गेंदें खेली।
40 साल बाद टीम इंडिया ने चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर खेले
ओवर |
खिलाफ |
ग्राउंड |
साल |
150.5 |
इंग्लैंड |
ओवल |
1979 |
136.0 |
वेस्ट इंडीज |
कोलकाता |
1948-49 |
132.0 |
वेस्ट इंडीज |
मुंबई |
1958-59 |
131.0 |
पाकिस्तान |
दिल्ली |
1979-80 |
131.0 |
ऑस्ट्रेलिया |
सिडनी |
2020-21 |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IND vs AUS Sydney Test: ये हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट मैच के 5 टर्निंग प्वाइंट्स January 11, 2021 at 12:12AM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 4 चोटिल प्लेयर्स ने तीसरा टेस्ट बचाया, हैमस्ट्रिंग के बावजूद विहारी ने 161 गेंदें खेलीं January 11, 2021 at 12:05AM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 407 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। यह मैच भले ही ड्रॉ पर समाप्त हुआ हो, लेकिन चोट से जूझ रही टीम इंडिया के लिए यह कोई जीत से कम नहीं है।
इस टेस्ट में भारत के 4 खिलाड़ी चोटिल थे- ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन। इसके बावजूद टीम ने लड़कर मैच ड्रॉ कराया। साथ ही यही चोटिल खिलाड़ी मैच के हीरो भी बने। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे। साथ ही पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान 37 बॉल पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
जडेजा का अंगूठा टूटा फिर भी बल्लेबाजी करने को तैयार थे
पहली पारी में ही बैटिंग के दौरान उनके बाएं अंगूठे पर मिचेल स्टार्क की बॉल आकर लगी। इसके बाद स्कैन कराया गया, जिसमें अंगूठे में फ्रैक्चर पाया गया। उन्हें फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट से बाहर कर दिया गया, लेकिन तीसरे टेस्ट से बाहर नहीं किए गए। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान टूटे अंगूठे के साथ पैड और ग्लव्स भी पहन लिए थे। हालांकि, उनकी बैटिंग नहीं आई।
कमिंस का बाउंसर पंत की कोहनी पर लगा
भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत को बैटिंग के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर कोहनी पर लगा। वे दर्द से कराह रहे थे। इसके बावजूद वे बैटिंग करते रहे। इस दौरान उन्हें पेन किलिंग स्प्रे दिया गया था। एल्बो बैंडेज भी लगाया गया। वे पहली पारी में 36 रन बनाकर आउट हुए।
विकेटकीपिंग नहीं की, बल्लेबाजी में बिखेरा जलवा
इसके बाद उनके कोहनी का स्कैन कराया गया, लेकिन सबकुछ ठीक-ठाक था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान वे विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे। दूसरी पारी में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा ने संभाली। ऐसा लग रहा था कि वे भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ पाएंगे, लेकिन चोटिल होने के बावजूद उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस की।
पंत ने मैच की सूरत बदली
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक किसी टीम ने 288 से ज्यादा रन चेज नहीं किए थे। 407 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया ने चौथे दिन 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम पांचवें दिन मैच बचा पाएगी या नहीं। भारत की दूसरी पारी में पांचवें दिन कप्तान रहाणे के जल्दी आउट होने के बाद ऋषभ पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और मैच की सूरत ही बदल दी।
नर्वस-90 में आउट हुए पंत, 82 का रहा स्ट्राइक रेट
उनके बल्लेबाजी के वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच जीत जाएगी। वे 118 बॉल पर 97 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.20 का रहा। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर टारगेट चेज करते हुए चौथे विकेट के लिए सबसे भारत की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 148 रन की पार्टनरशिप की।
पंत का ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग एवरेज 56.88 का
पंत का ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग एवरेज 56.88 का है। ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पिछले 60 साल में पंत का बैटिंग एवरेज सबसे ज्यादा है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी बल्लेबाजी औसत 146 की है। 2018 में इसी ग्राउंड पर उन्होंने 159 रन की पारी खेली थी।
संकटमोचक बनकर आए विहारी और अश्विन
उनके आउट होते ही पुजारा भी आउट हो गए। 5 विकेट गंवा टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी। ऐसे में पूरी जिम्मेदारी हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन पर आ गई। टूटे अंगूठे के साथ जडेजा इसके बाद बल्लेबाजी करने आते। हालांकि, विहारी और अश्विन ने यह नौबत नहीं आने दी।
साढ़े 3 घंटे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया
दोनों ने लगभग साढ़े 3 घंटे मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और टेस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 बॉलर पैट कमिंस जैसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया। यह वही बॉलिंग लाइन अप है, जिसने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 36 रन पर ऑल आउट कर दिया था।
हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे थे विहारी
बैटिंग के विहारी के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। फीजियो भी बुलाए गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दर्द के साथ बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने दौड़ने में भी परेशानी हो रही थी। सोमवार को खेले गए 97 में से 27 ओवर वे मैदान पर गेंदबाजों का सामना करते रहे।
पांचवीं सबसे धीमी पारी
विहारी ने 161 गेंद पर 23 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 14.28 का रहा। पारी में सौ या उससे ज्यादा गेंद खेलने के बाद स्ट्राइक रेट के लिहाज से ये किसी भारतीय की पांचवीं सबसे धीमी पारी थी। इस लिस्ट में यशपाल शर्मा टॉप पर हैं। शर्मा ने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ एडिलेड में 157 गेंद खेलकर 13 रन बनाए थे।
अश्विन के कमर में चोट लगी, फिर भी खेलते रहे
स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड की बॉल अश्विन के कमर में लगी। इसके बाद वे भी दर्द से कराहते दिखे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें शॉर्ट बॉल फेंकते रहे और वे उसका सामना करते गए। दर्द में रहने के बावजूद उन्होंने अकेले 21 ओवर (128 गेंद) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डट कर सामना किया।
अश्विन-विहारी ने 90 में से 43 ओवर बल्लेबाजी की
अश्विन और विहारी ने 259 गेंदों में 62 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। यह छठवें विकेट के लिए गेंद के हिसाब से भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। इस जोड़ी ने न केवल मैच बचाया, बल्कि भारतीय दर्शकों को विश्वास दिलाया कि विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में भी टीम अच्छा कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के काम नहीं आया मैदान के बाहर डर्टी गेम
सिडनी टेस्ट में लगातार दो दिन मंकीगेट विवाद हुआ। टेस्ट के चौथे दिन भी भारतीय बॉलर मो. सिराज पर दर्शकों ने नस्लभेदी टिप्पणी की। बाउंड्री के करीब बैठे दर्शकों की एक टोली लगातार सिराज को ब्राउन मंकी और बिग डॉग बोल रही थी। ऑस्ट्रेलिया की यह स्ट्रैटजी भी काम नहीं आई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस घटना पर टीम इंडिया से माफी मांगनी पड़ी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेन की स्लेजिंग का अश्विन ने दिया ऐसा जवाब, दोबारा मुंह नहीं खोलेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान January 10, 2021 at 09:50PM
गावसकर बोले, सिडनी टेस्ट से वर्ल्ड क्रिकेट को मेसेज- हम कभी नहीं झुकेंगे January 10, 2021 at 10:44PM
बीवी के मेसेज पर अश्विन इमोशनल, निकले 'आंसू', बोले- आपके साथ के लिए शुक्रिया January 10, 2021 at 11:38PM
हाथ, पैर, पसलियां तक चोटिल, टीम इंडिया के जख्मी शेरों ने उड़ाए कंगारुओं के होश January 10, 2021 at 08:10PM
Ind vs Aus, 3rd test 2021: सिडनी टेस्ट 2021 का आखिरी दिन भारतीय क्रिकेटर्स के जज्बे के लिए हमेशा याद किया जाएगा। चोटिल होने के बावजूद, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने जिस तरह मैच बचाने के लिए बल्लेबाजी की, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 सीरीज का तीसरा टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। टीम इंडिया के जख्मी शेरों ने कंगारुओं की आक्रामकता को अपने जज्बे से कुंद कर दिया। पांच घायल क्रिकेटर्स के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारतीय क्रिकेट टीम का ड्रेसिंग रूम किसी अस्पताल के वार्ड जैसा लग रहा है। इसके बावजूद, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन... इन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी की, उसने सबको अपना मुरीद बना दिया। टेस्ट मैच के पांचवें दिन मौका आया तो एक ने भी अपने कदम पीछे नहीं खींचे। दर्द कम करने को एक-चौथाई भारतीय टीम ने दवाएं खाईं। कुछ को इंजेक्शन लगवाना पड़ा मगर ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स का सामना करने में कोई जरा भी नहीं हिचका। विहारी और अश्विन ने मैच ड्रॉ कराके ही दम लिया।
Regardless of what happens in the final session, Sunil Gavaskar says he's 'very proud of what this Indian team has… https://t.co/VEYIfxSRXq
— 7Cricket (@7Cricket) 1610339281000
क्रिटिक्स को चेतेश्वर पुजारा का जवाबपहली पारी में 150 से ज्यादा गेंदें खेलकर 35 से भी कम रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा फैंस के निशाने पर थे। ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स ने तो ऑन-एयर पुजारा की 'स्लो बैटिंग' की आलोचना की थी। पुजारा की खासियत ये है कि वे हर जवाब अपने बल्ले से देते हैं। सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन जब भारत को मैच बचाने के लिए पूरे दिन बैटिंग करनी थी तो वही फैंस जो कल तक पुजारा को खरी-खोटी सुना रहे थे, उम्मीद लगाए बैठे थे कि पुजारा अपने अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे। पुजारा ने वही किया। 205 गेंदें खेलीं और 77 रन बनाए। सबसे अहम बात, ऋषभ पंत के साथ मिलकर उन्होंने वो साझेदारी की जिसने ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावनाओं को और कम कर दिया। इस दौरान पुजारा ने टेस्ट करियर में 6,000 रन भी पूरे किए।
खुद पानी भी नहीं पी रहे थे पंत
ऋषभ पंत की हालत का अंदाजा इस बात से लगाइए कि जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो वह खुद पानी भी नहीं पी रहे थे। सब्स्टीट्यूट ने उनके मुंह में बोतल लगाई ताकि उन्हें अपनी बांह पर जोर न देना पड़े। जब लंच हुआ तो पंत अपना हेलमेट और ग्लव्स पिच पर ही छोड़ गए थे। पंत के जज्बे को भारतीय ड्रेसिंग रूम से भी शाबासी मिली। पंत ने तेज रफ्तार में बैटिंग की और 97 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार हुए।
ड्रेसिंग रूम में बैठ तक नहीं पा रहे थे अश्विन
भारतीय टीम का वो खिलाड़ी जिसका काम विकेट लेना है, बैटिंग करना नहीं। अश्विन की पसलियों में चोट है। उनके कंधे में भी दर्द था। ड्रेसिंग रूम में बैठा तक नहीं जा रहा था मगर जब पंत आउट हुए तो बैट उठाकर चल पड़े। बीच-बीच में फिजियो बुलाकर वह दर्द में थोड़ा आराम पाते रहे मगर क्रीज नहीं छोड़ी। पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की गेंदों को शरीर पर झेलते रहे मगर उफ नहीं की। हालात ऐसे भी आए जब वो और हनुमा विहारी आपस में थाई पैड्स एक्सचेंज कर रहे थे।
शायद अगले टेस्ट में न खेल पाएं विहारी
हनुमा विहारी की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। वह दौड़ नहीं पा रहे मगर उन्हें रनर नहीं मिल सकता। अश्विन के साथ क्रीज पर डटे विहारी से जब फिजियो नितिन पटेल ने पूछा कि क्या वह इस हालत में खेल सकते हैं तो उन्होंने दर्द सहने का फैसला किया। विहारी की चोट ऐसी है कि वह अगले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे मगर उन्होंने मैच बचाने के लिए शायद अपना करियर तक दांव पर लगा दिया है।
बॉल पर बॉल, बस डिफेंड करते गए विहारी
हनुमा विहारी ने जैसी जीवटता सिडनी के मैदान पर दिखाई, वैसी विरले ही दिखा पाते हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 100 से ज्यादा गेंदें खेल ली थीं और सिर्फ 7 रन बनाए थे। कारण, दर्द की वजह से दौड़ नहीं सकते और शॉट खेलकर विकेट नहीं गंवाना चाहते हैं। विहारी ने इस पारी में टेस्ट क्रिकेट के भीतर 100 से ज्यादा गेंदें खेलकर दूसरा सबसे धीमा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
बार-बार मैदान पर आते रहे फिजियो
रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने करीब तीन घंटे क्रीज पर बिताए। एक-एक कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आते गए और पस्त होकर जाते रहे। बीच-बीच में दोनों फिजियो को बुलाते रहे, पैड्स बदलते रहे, दवाएं लेते रहे मगर मैदान नहीं छोड़ा।
इंजेक्शन लगाकर बैटिंग को तैयार जडेजा
रवींद्र जडेजा का बायां अंगूठा अपनी जगह पर नहीं है। वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में पहले दो टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। मगर जज्बा देखिए, अगर आज जरूरत पड़ी तो इंजेक्शन लेकर बैटिंग करने सिडनी के मैदान पर उतरेंगे। फैंस तो यही दुआ कर रहे हैं कि इसकी जरूरत न पड़े।
बहुत कुछ कहती है टिम पेन की यह तस्वीर
मिशेल स्टार्क की गेंद पर टिम पेन ने हनुमा विहारी का कैच छोड़ दिया। पेन ने इस पारी में तीन कैच छोड़े जिसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को भुगतना पड़ा।