![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/05/football-wc-u-17_1591343732.jpg)
महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी। यह फैसला एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी की मीटिंग में लिया गया।
महिला कमेटी ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) को पत्र लिखकर जानकारी दी। इससे पहले फरवरी में महिला कमेटी ने ही भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी देने की सिफारिश की थी।
भारत ने सीधे क्वालिफाई किया
यह टूर्नामेंट 2022 के आखिर में होगा। इसमें 12 टीमें शामिल होंगी। पहले इनकी संख्या 8 थी। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी है। साथ ही यह इवेंट 2023 फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए आखिरी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होगा।
महिला फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि देश में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने में इस टूर्नामेंट की अहम भूमिका रहेगी। अगले साल होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की तैयारियां भी चल रही हैं।
एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप 2016 भी भारत में हुई थी
इससे पहले भारत में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप 2016 और फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप भी हो चुका है। अब अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भी भारत की मेजबानी में ही होना है।भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment