दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ दी। उसके बाद इयॉन मॉर्गन को टीम की कप्तानी सौंप दी गई। हालांकि मॉर्गन की कप्तानी में भी टीम को शुक्रवार रात भी मुंबई इंडियंस से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मॉर्गन को कप्तान बनाए जाने पर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि विरासत को बनाने में काफी समय लग जाता है। लेकिन इसको नष्ट होने में एक मिनट भी नहीं लगता है।
गौतम ने साल 2011 और 2017 के बीच केकेआर के कप्तान रहे थे। उनकी कप्तानी में केकेआर ने साल 2012 और 2014 में चैम्पियन बनी थी।
गंभीर ने कहा कि टूर्नामेंट के बीच में कप्तान को चेंज करना समझ से परे है। ऐसे में जब दिनेश कार्तिक बेहतर कप्तानी कर रहे थे। टीम चौथे स्थान पर थी और सात मैचों में से चार मैच में जीता था। ऐसा नहीं है कि मॉर्गन टीम में कोई बहुत बड़ा बदलाव कर देंगे। अगर केकेआर को कप्तान को बदलना ही था तो वह मैच से पूर्व ही बदल देते। तब मॉर्गन कोई बदलाव करने की स्थिति में होते है। कप्तान और टीम कोच बेहतर संबंध होना भी जरूरी है।
बैटिंग पर ध्यान देने के लिए कोई बीच में कप्तानी नहीं छोड़ेगा
उन्होंने कहा- मैं इससे सहमत नहीं हूं कि ढाई साल से कप्तानी करने वाला कोई व्यक्ति बैटिंग पर ध्यान देने के लिए टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़े। मेरा मानना है कि आप ऐसा टीम मैनेजमेंट के खुशी और नाराजगी के आधार पर करते हैं। यह सही नहीं है।
टूर्नामेंट के बीच में कप्तान चेंज करना सही नहीं
वहीं पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा है कि टूर्नामेंट के बीच कप्तान चेंज करने का सही समय नहीं है। उम्मीद है कि केकेआर रास्ते से नहीं भटकेगी। केकेआर प्लेऑफ के पहुंचने के दौर में सबसे आगे है।
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में शनिवार को दो मुकाबले हैं। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। बैंगलोर को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मात दी। इस मैच में बैंगलोर की बल्लेबाजी तो चल गई लेकिन एबी डिविलियर्स को नीचे भेजने के फैसले की काफी आलोचना हुई। हालांकि कप्तान ने मैच के बाद इस फैसले का बचाव किया। राजस्थान के खिलाफ डि विलियर्स से पहले वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे भेजे जाएंगे, ऐसा लगता नहीं है, इसलिए एक बार फिर डि विलियर्स को चौथे नंबर पर देखा जा सकता है। बैंगलोर की बैटिंग है दमदार बैंगलोर की बल्लेबाजी फॉर्म में है, पिछले मैच में टीम अच्छे स्कोर की ओर जाती नहीं दिख रही थी, लेकिन तभी क्रिस मॉरिस ने अपनी उपयोगिता साबित की और बताया कि वह बल्ले से भी कितना अहम रोल निभा सकते हैं। उन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए। बेंगलोर की गेंदबाजी हालांकि पंजाब के खिलाफ नहीं चली। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने शुरुआत में उनका मनोबल तोड़ा और बाद में क्रिस गेल ने बेंगलोर के गेंदबाजों को हावी होने का किसी भी तरह का मौका नहीं दिया। हां, मैच जरूर आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया,लेकिन इसमें पंजाब के बल्लेबाजों की गलती कही जा सकती है। गेंदबाजी भी फॉर्म में वैसे बैंगलोर की गेंदबाजी भी अच्छी रही है। बल्ले से पहले मॉरिस गेंद से अपना कमाल दिखा चुके हैं। वहीं युजवेंद्र चहल को संभालना भी राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहेगा। सुदंर और इसुरू उदाना भी फॉर्म में हैं। राजस्थान की बैटिंग में नहीं है संतुलन राजस्थान की टीम अभी तक सही संतुलन नहीं बना पाई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में वो जीतती दिख रही थी, लेकिन अपनी गलतियों से हार बैठी। स्टोक्स के साथ पारी की शुरुआत कराना भी राजस्थान के लिए काम नहीं आ रहा है। स्टोक्स ने दिल्ली के खिलाफ 41 रन जरूर बनाए थे लेकिन टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके थे। टीम प्रबंधन स्टोक्स को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही आजमाएगा या इसमें बदलाव करेगा- यह मैच में देखने वाली बात होगी। उथप्पा को करना होगा कुछ खास जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन का बल्ला भी चलना राजस्थान के लिए बेहद जरूरी है। रॉबिन उथप्पा टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए हैं। पिछले मैच में वो टीम को जीत दिलाने की राह पर थे, लेकिन बीच में ही पिच छोड़कर चल दिए । उथप्पा के साथ हुई गलतफहमी के चलते रियान पराग रन आउट हुए थे। राहुल तेवतिया कभी भी कुछ भी कर सकते हैं यह वो दो मैचों मे बता चुके हैं। इसलिए बेंगलोर को अंत तक राजस्थान को हल्के में नहीं लेना होगा। आर्चर के अलावा नहीं चला कोई तीर गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के अलावा कोई और गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका है। हां, युवा कार्तिक त्यागी ने मैच को प्रभावित जरूर किया है और इस मैच में विश्व के दो दिग्गज बल्लेबाजों के सामने वो कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखने लायक होगा। संभावित एकादशरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेन स्टोक्स, जोस बटलस (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकत, कार्तिक त्यागी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
आईपीएल में शुक्रवार रात को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि प्लेयर्स को 6 महीने से खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें जो भी मौका मिल रहा है, उसको छोड़ना नहीं चाहते हैं। बल्कि इस मौके का फायदा उठाते हुए सभी खिलाड़ी अपने को साबित करना चाहते हैं। ऐसे में कोई भी टीम मैच को जीत या हार सकती है।
क्रुणाल और ईशान में बेहतर करने की ललक है
उन्होंने कहा कि क्रुणाल और ईशान (किशन) को बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है। इन दोनों के अंदर बेहतर करने की ललक है। इन्हें जो भी मौका मिलेगा, उसमें वह अपने को साबित करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा- हमारे लिए जरूरी है कि हम अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखे। इसमें जरा सी भी ढील टीम को संकट में डाल सकती है। हमने देखा है कि किसी भी समय कोई भी टीम हार सकती है।
अब चेज करके भी टीम जीतेगी
रोहित ने कहा “चेज करके जीतना हमेशा अच्छा लगता है। इससे खुद पर भरोसा बढ़ता है। टूर्नामेंट के शुरुआती आधे हिस्से में यह ट्रेंड देखा गया कि जो टीम चेज कर रहीं थीं, उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, अब मुझे लगता है कि यह ट्रेंड बदल रहा है। हमने बैट और बॉल दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया। जब चार में चार मैच जीत जाते हैं ताे आपके पास हमेशा चुनौती रहती है कि आप उस विशेष दिन को कैसा प्रदर्शन करते हैं। मेरा मानना है कि शुरु से ही बेहतर खेला।
डिकॉक ने 78 रन बनाए
रोहित ने ओपनर क्विटन डिकॉक की तारीफ की। डिकॉक ने 44 गेंद पर 78 रन बनाए। डिकॉक और रोहित के बीच 94 रन की साझेदारी हुई। उन्होंने कहा‘मुझे डिकॉक के साथ खेलना पसंद है। ज्यादातर समय वह आक्रामक रवैया अपनाते हैं और मैं उनका साथ देता हूं।”
आईपीएल में रसेल, पंड्या और पोलार्ड बिग हिटर माने जाते हैं। इनके खिलाफ गेंदबाज पिटाई से बचने के लिए अतिरिक्त रन भी देते हैं। 2016 से गुरुवार तक हुए मैचों को देखें तो गेंदबाजों ने रसेल के खिलाफ हर 12वीं गेंद पर एक वाइड गेंद फेंकी जबकि विलियम्सन के सामने यह 62 गेंद है। ओवरऑल हर 28 गेंद के बाद गेंदबाज एक वाइड गेंद फेंकता है। रसेल का स्ट्राइक रेट 186 का है, लेकिन 100 गेंद पर उन्हें 8 वाइड भी मिल जाती हैं।
डेथ ओवर में अधिक वाइड फेंकते हैं गेंदबाज
पावरप्ले में हर 28 गेंद पर एक वाइड फेंकी जाती है। 7-15 ओवर में हर 34 गेंद पर और डेथ ओवर में हर 21 गेंद पर वाइड गेंद फेंकी जाती है। यानी अधिक रन रोकने के लिए प्रयास में गेंदबाज अतिरिक्त रन देते हैं।
मौजूदा सीजन में पोलार्ड का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा
इस बार 150+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट की बात की जाए पोलार्ड 189 के साथ टाॅप पर हैं। डिविलियर्स (185) दूसरे, पूरन (177) तीसरे, जडेजा (168) चौथे, स्टोइनिस (162) पांचवें पर हैं।
आईपीएल-2020 के शुरुआती 31 मुकाबले खत्म हो चुके हैं। यानी लीग के 13वें सीजन ने आधा सफर पूरा कर लिया है। गुरुवार तक हुए मैचोें को देखें तो मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह हावी रहे हैं। चाहे पावरप्ले की बात की जाए, मिडिल ओवर की या फिर डेथ ओवर की। वहीं, गेंदबाजी में पंजाब के गेंदबाज डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन दे रहे हैं।
टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की चौकड़ी सबसे सफल, सबसे ज्यादा 42 विकेट झटके हैं
गुरुवार को हुए मैचों में गेंदबाजी की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा, एनरिच नोतर्जे, आर. अश्विन और अक्षर पटेल की चौकड़ी ने सबसे ज्यादा 42 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा 101 डाॅट गेंद राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने डाली हैं। वहीं, बेंगलुरू के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने सबसे कम 4.83 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।
पंजाब के कप्तान केएल राहुल पावरप्ले के हाइएस्ट स्कोरर
ओवर
खिलाड़ी
टीम
रन
1-6
केएल राहुल
पंजाब
170
7-16
श्रेयस अय्यर
दिल्ली
177
17-20
डीविलियर्स
बेंगलुरू
158
दिल्ली के कागिसो रबाडा डेथ ओवर में सबसे खतरनाक
ओवर खिलाड़ी टी
ओवर
खिलाड़ी
टीम
विकेट
1-6
ट्रेंट बोल्ट
मुंबई
6
7-16
राशिद खान
हैदराबाद
9
17-20
कागिसो रबाडा
दिल्ली
13
मुंबई इंडियंस का रनरेट पावरप्ले, मिडिल ओवर और डेथ ओवर तीनों में 8+ का है
मुंबई ने गुरुवार तक 7 मैच खेले। इनके पावरप्ले (1-6), मिडिल ओवर (7-16), डेथ ओवर (17-20) में टीम ने 8+ के रनरेट से रन बनाए हैं। अन्य कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी है। पावरप्ले में चेन्नई ने सबसे कम 7.12 के रनरेट से रन बनाए हैं।
मुंबई पावरप्ले में 8 रन प्रति ओवर बना रही
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज पावरप्ले और डेथ ओवर में सबसे कम रन देते हैं
दिल्ली के गेंदबाजों की इकोनॉमी सभी 8 टीमों में सबसे कम है। मिडिल ओवर में हैदराबाद की इकोनॉमी सबसे कम है। पावरप्ले में कोलकाता ने सबसे ज्यादा 8.1, मिडिल ओवर में राजस्थान ने 8.58, डेथ ओवर में पंजाब ने सबसे ज्यादा 13.8 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) है। पहला मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होगी।
सीजन में 5 मैच हार चुकी राजस्थान की टीम बेंगलुरु के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। सीजन में पिछली बार जब दोनों के बीच मैच हुआ था, तो बेंगलुरु ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया था। ऐसे में राजस्थान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। वरना टूर्नामेंट में आगे उसकी राह और भी मुश्किल हो जाएगी।
इसके बाद शाम को शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दिल्ली सीजन में 6 मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर बढ़ती दिख रही है। वहीं, चेन्नई का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उसे अब हर मैच बेहतर प्रदर्शन करना होगा। सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराया था।
राजस्थान-बेंगलुरु के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु टॉप-3 में, राजस्थान नंबर-7 पर
आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु ने सीजन में अब तक खेले 8 में से 4 मैच जीते हैं और उसके 8 पॉइंट्स हैं। वहीं, राजस्थान 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। राजस्थान ने 8 में से 3 मैच जीते और 5 हारे हैं।
दिल्ली-चेन्नई के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
दिल्ली फॉर्म में, चेन्नई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली ने सीजन में अब तक खेले 8 में से 6 मैच जीते हैं और वह 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, चेन्नई की फॉर्म सीजन में कुछ खास नहीं रही है। चेन्नई 6 पॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर हैं। चेन्नई ने सीजन में 8 में से 3 मैच जीते और 5 हारे हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई और शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दुबई में तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस और शारजाह में 23 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों ही जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। वहीं, शारजाह में हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।
दुबई में रिकॉर्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
शारजाह में रिकॉर्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।
दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली; चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही।
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
लीग में राजस्थान रॉयल्स का सक्सेस रेट 50.65% है। राजस्थान ने कुल 155 मैच खेले हैं, जिसमें 78 में उसे जीत मिली और 75 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.83% है। बेंगलुरु ने कुल 189 मैच खेले हैं, जिसमें 89 में उसे जीत मिली और 96 में हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे।
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.17% है। सीएसके सके ने अब तक कुल 173 मैच खेले हैं। 103 मैच जीते हैं और 69 मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 45.08% है। दिल्ली ने अब तक कुल 185 मैच खेले हैं। 83 मैच जीते हैं और 100 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 13 का 32वां मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। अब तक केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने खुद को कप्तानी से दूर कर लिया है। कार्तिक ने ये भार इयोन मॉर्गन को सौंपा है। आज केकेआर की टीम मॉर्गन की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।
दुबई आईपीएल टीम-दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच () ने कहा है कि उनकी टीम ने लीग के 13वें सीजन में अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली है। टीम हालांकि आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के करीब है। दिल्ली को शनिवार को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘इस सीजन अभी तक चीजें अच्छी रही हैं। लेकिन मैं वो इंसान नहीं हूं जो ज्यादा दूर देखने की कोशिश करता हो क्योंकि मैं जानता हूं कि कितनी जल्दी आईपीएल बदल सकता है। हमने पहले देखा है कि टीम ने अपने शुरुआती सभी छह मैचों में जीत हासिल की लेकिन फिर भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम चीजों पर नजर रखेंगे। मुझे लगता है कि हमने भले ही आठ में से छह मैच जीते हों लेकिन हमने अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली है।’ पॉन्टिंग ने कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों से कह रहे हैं कि दूसरे हाफ में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने पर ध्यान दें। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘एक चीज मैं टूर्नमेंट की शुरुआत से ही कह रहा हूं कि मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी दूसरे हाफ में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें, पहले हाफ में चाहे भले ही न खेलें।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस तरफ काम करना जारी रखेंगे, लेकिन इस समय टीम में काफी अच्छा माहौल है और जब यह आपकी टीमें में होता है तो टीम ज्यादा मैच जीतती है। इसलिए हम इस पर ध्यान देना जारी रखेंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हमारी प्लानिंग और तैयारी अच्छी हो और परिणाम हमारे पक्ष में आएं।’ चेन्नै के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर पॉन्टिंग ने कहा, ‘हमने हर टीम के खिलाफ मैच खेला है और राजस्थान के साथ दो मैच खेल चुके हैं। चेन्नै के साथ भी हम दूसरा मैच खेलेंगे। आप इस टूर्नमेंट में किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते। वह साबित कर चुके हैं कि वो कितनी शानदार टीम है, आईपीएल में शायद सर्वश्रेष्ठ टीम, पहले दिन से। आपके पास जब शेन वॉटसन, धोनी, जडेजा और फाफ डु प्लेसिस टीम में हो तो आप उस टीम को हल्के में नहीं ले सकते।’
आईपीएल के 13वें सीजन का 32वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच अबु धाबी में थोड़ी देर में खेला जाएगा। मैच से पहले ही दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में केकेआर अब नए कप्तान इयोन मॉर्गन के सामने फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी। वहीं, मुंबई इस मैच को जीतकर फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी।
पिछले 10 मैचों की बात करें, तो केकेआर मुंबई के खिलाफ हमेशा दबाव में ही रही है। 9 बार मुंबई ने केकेआर को हराया है। वहीं, इस सीजन के 5वें मैच में भी मुंबई ने केकेआर को 49 रन से हराया था।
मुंबई पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर
रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। उसने अब तक सीजन में 7 मैच खेले हैं, 5 जीते और 2 हारे हैं। उसके कुल 10 पॉइंट हैं। वहीं, केकेआर ने सीजन में 7 में से 4 जीते हैं और उसके 8 पॉइंट हैं। पॉइंट्स टेबल में केकेआर चौथे स्थान पर है।
सूर्यकुमार यादव मुंबई के टॉप स्कोरर
मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 233 रन बनाए हैं। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है। उन्होंने सीजन में अब तक 216 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल केकेआर के टॉप स्कोरर
केकेआर की तरफ से युवा ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 254 रन बनाए हैं। टीम के लिए गिल अब तक फॉर्म में दिखे हैं। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने लगातार रन नहीं बनाए हैं। गिल के बाद सीजन में सबसे ज्यादा रन इयोन मॉर्गन (175) के नाम हैं।
पर्पल कैप की दावेदारी में मुंबई के 2 गेंदबाज
सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट दो गेंदबाज टॉप-5 में हैं। बुमराह और बोल्ट ने अब तक 11-11 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा 18 विकेट के साथ टॉप पर हैं। केकेआर का कोई भी गेंदबाज टॉ-20 में भी नहीं है।
पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.8% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 45
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है।
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट कोलकाता से ज्यादा
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 58.50% है। उसने अब तक कुल 194 मैच खेले हैं, जिसमें 114 जीते हैं और 80 हारे हैं। वहीं, कोलकाता का सक्सेस रेट 52.70% है। उसने लीग में 185 मैच खेले हैं, जिसमें 96 जीते और 89 हारे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के विरोध के चलते अंपार पॉल राइफल अपना एक फैसला बदलते दिखे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर फाफी विवाद होते दिखा। अब सीएसके के ही खिलाड़ी हरभजन सिंह ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनकी मजाक बनाने वाली इमोजी हालांकि धोनी के चाहने वालों को पसंद नहीं आई। लोग भज्जी पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने धोनी के वाइड बॉल विवाद पर प्रतिक्रिया दी जो सीएसके और धोनी के फैन्स को पसंद नहीं आ रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के विरोध के चलते अंपार पॉल राइफल अपना एक फैसला बदलते दिखे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर फाफी विवाद होते दिखा। अब सीएसके के ही खिलाड़ी हरभजन सिंह ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनकी मजाक बनाने वाली इमोजी हालांकि धोनी के चाहने वालों को पसंद नहीं आई। लोग भज्जी पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I don't know why you guys hate him too much but I know everyone has two faces.🖤 <a href="https://t.co/1EJAhLVGri">pic.twitter.com/1EJAhLVGri</a></p>— 👉👉👉👉 (@savagebudddy) <a href="https://twitter.com/savagebudddy/status/1316409646517645312?ref_src=twsrc%5Etfw">October 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">If Betrayal has a human form, it is <a href="https://twitter.com/harbhajan_singh?ref_src=twsrc%5Etfw">@harbhajan_singh</a> 💔<br /><br />I'm not sure what's going on within the CSK team cuz Raina and Bhajji left for unknown reasons but he shouldn't have trolled his own team and his captain. Absolutely cheap sportsmanship. <a href="https://twitter.com/hashtag/CSK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CSK</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/WhistlePodu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WhistlePodu</a> <a href="https://twitter.com/msdhoni?ref_src=twsrc%5Etfw">@msdhoni</a> <a href="https://t.co/m4ksDzenZs">https://t.co/m4ksDzenZs</a></p>— A N B A A N A • F A N ˢᵒᵒʳᵃʳᵃⁱ ᵖᵒᵗᵗʳᵘ (@anbaana__fan) <a href="https://twitter.com/anbaana__fan/status/1316590961917476864?ref_src=twsrc%5Etfw">October 15, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">What can we expect from someone who give funds to Pakistan 😂 <a href="https://t.co/ExnHcBtt1Y">https://t.co/ExnHcBtt1Y</a></p>— Raj (@error_407_error) <a href="https://twitter.com/error_407_error/status/1316475990978166784?ref_src=twsrc%5Etfw">October 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
क्या है पूरा मामला
दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में यह सनराइजर्स की पारी का 19वां ओवर चल रहा था। मैच संतुलन में था। 18वें ओवर में हैदराबाद की टीम ने 19 रन बटोरे थे। अब उसे जीत के लिए दो ओवरों में 27 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने दो रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की अगली गेंद वाइड हो गई। इससे अगली गेंद भी वाइड लग रही थी। अंपायर पॉल राइफल ने इशारा करने की शुरुआत भी की लेकिन अंत में उसे वाइड नहीं दिया। अंपायर ने जब वाइड करार करने के लिए इशारा करना शुरू किया ही था कि धोनी ने विकेट के पीछे से विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद ही राइफल ने अपना फैसला बदला।
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज (Dinesh Karthik) ने कोलकाता नाइड राइडर्स () की कप्तानी (KKR Captaincy News) छोड़ दी हैं। कार्तिक के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया में भी इसको लेकर खासी बहस छिड़ी हुई है। कोई इस फैसले को सही समय पर लिया गया सही फैसला बता रहा है तो कोई कह रहा है कि कार्तिक केकेआर की नैय्या मझधार में फंसाकर निकल गए। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पठान ने लिखा है कि सीजन के बीच में कप्तानी में बदलाव होने से टीम के सदस्यों के लिए कभी भी आरामदायक स्थिति नहीं होती है। आशा है कि केकेआर की टीम यहां से नहीं भटगेगी। वे प्लेऑफ की दौड़ में बहुत आगे हैं! भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी रीमा मल्होत्रा का कहना है कि केकेआर की कप्तानी इयोन मॉर्गन को दिए जाने की तो खूब चर्चाएं हो रही हैं लेकिन सीजन के मिड सीजन में ऐसा क्यों। कोई बात नहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे केकेआर यहां से कैसे आगे बढ़ती है और दिनेश कार्तिक के पास बल्लेबाज के रूप में बहुत कुछ है करने के लिए। क्रिकेट के जानकरा रौनक कपूर का कहना है कि ईमानदारी से मेरे लिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। बहुत अच्छा फैसला। मॉर्गन को कप्तानी का अनुभव है। दिनेश कार्तिक को अब खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक टीवी शो का लिंक शेयर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि जो मैं 4 अक्टूबर को सोच रहा था वो सच साबित हुआ। दिनेश कार्तिक एक बल्लेबाजी की भूमिका में बहुत अच्छा करेंगे। टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम खुशकिस्मत हैं कि हमें डीके (दिनेश कार्तिक) जैसा नेतृत्वकर्ता मिला, जिन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा। किसी के लिए भी इस तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल होता है। हम खुद भी उनके इस फैसले से हैरान हैं, लेकिन उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं।' सीजन में केकेआर के प्रदर्शन की बात करें तो उसने 7 में से 4 मैच जीते हैं और टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आरसीबी (10 अंक) से एक पायदान नीचे चौथे नंबर पर है। उसका आज ही यानी शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से मुकाबला होना है।
नई दिल्ली पंजाब के बल्लेबाज () ने कहा कि (Chris Gayle) की क्रीज पर मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है और ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर इस धाकड़ क्रिकेटर ने किंग्स इलेवन पंजाब की इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर मिली जीत के दौरान अर्धशतक जड़कर अपनी अहमियत साबित भी की। जनवरी के बाद पहला मैच खेल रहे थे गेलगेल जनवरी के बाद से अपना पहला मैच खेल रहे थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धीमी शुरूआत के बाद अपनी 53 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और एक चौका जड़ा जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच मैचों में हार का क्रम तोड़ा। पूरन ने आईपीएल टी-20 डॉट कॉम पर मैच के बाद साथी मयंक अग्रवाल से कहा, ‘उसने धीमी शुरूआत की, जो स्वीकार्य है क्योंकि वह काफी लंबे समय बाद क्रिकेट खेल रहा था। उसने फिर दिखा दिया कि वह महानतम टी-20 बल्लेबाज क्यों है। उसे रन बनाते हुए देखना शानदार है। ’ क्रिस गेल जब क्रीज पर होते हैं तो मूड अलग होता हैवेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि जमैका का यह 41 साल का धुरंधर जब क्रीज पर होता है है तो खेमे के अंदर का माहौल ही अलग होता है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये वह महानतम टी-20 खिलाड़ी है। जब क्रिस बल्लेबाजी कर रहा होता है तो आप हमेशा महसूस करते हो कि आपके पास मैच जीतने का मौका है। जब वह क्रीज पर होता है तो खेमे के अंदर अलग ही मूड होता है। हम बतौर बल्लेबाज उस जैसे खिलाड़ी को क्रीज पर देखना चाहेंगे। ’
दुबईइंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Kevin ) शुक्रवार को अपने घर रवाना हो गए। वह यहां चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कॉमेंटरी पैनल का हिस्सा थे और अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने यह फैसला किया। कॉमेंटरी करने से पहले वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार विभिन्न टीमों के साथ खेल चुके थे। वह लंदन पहुंच भी गये हैं। पीटरसन की पत्नी गायिका जेसिका टेलर हैं और उनके दो बच्चे हैं। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘मैंने आईपीएल छोड़ दिया क्योंकि यह मेरे बच्चों का ‘हॉफ टर्म’ (स्कूल सत्र में एक हफ्ते की छुट्टियां) है और मैं उनके साथ घर पर रहना चाहता हूं।' उन्होंने आगे लिखा- यह साल अजीब रहा है इसलिये अब उनकी छुट्टी है तो मैं पूरे दिन, हर दिन उनके साथ रहना चाहता हूं। उन्होंने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच में कॉमेंटरी की थी।
नई दिल्लीकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फैन्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब कप्तान () ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। मुंबई के खिलाफ टीम की कप्तानी वर्ल्ड कप विनर इयान मोर्गन करेंगे। केकेआर की ओर से कहा गया कि कार्तिक अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं, लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो टीम का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रह रहा था। मौजूदा सत्र में चौथे नंबर पर है टीममौजूदा सत्र पर निगाह डाली जाए तो कोलकाता पॉइंट टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर है। उसने 7 मैच खेलते हुए 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच में उसे हार मिली है। अब बात करते हैं कप्तान कार्तिक की। उन्होंने इस दौरान 15.42 की औसत से 108 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। यह अलग बात है कि उनके अलावा शुभमन गिल को छोड़ दिया जाए तो टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी औसत ही रहा है। ऐसे में कार्तिक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। पढ़ें-ऐसा रहा पिछले दो सत्र में टीम और कार्तिक का प्रदर्शनदिनेश कार्तिक 2018 में इस फ्रैंचाइजी से पहली बार जुड़े थे। उनपर केकेआर ने 7.4 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दो बार चैंपियन गौतम गंभीर की जगह कप्तानी सौंपी। 2018 में टीम तीसरे स्थान पर ही, जबकि 2019 में टीम का सफर 5वें स्थान पर खत्म हुआ। पिछले तीन सत्र के दौरान कार्तिक ने इस टीम के लिए 146 के शानदार स्ट्राइकरेट से 859 रन बनाए। इसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे। पढ़ें-रसल कई बार दिखे कप्तानी से असहमतअब बात करते हैं टीम की। दुनिया के टॉप ऑलराउंडरों में शामिल आंद्रे रसल कई बार दिनेश कार्तिक की कप्तानी से अलग विचार रखते नजर आए। चौके-छक्के की बौछार करने का दम रखने वाले रसल टॉप ऑर्डर में बैटिंग करना चाहते हैं और उन्होंने इस बात का जिक्र भी खुलकर किया। इशारे ही इशारे में कार्तिक की कप्तानी पर सवाल भी खड़े किए। हालांकि, किसी ने कभी खुलकर बात नहीं की। टीम मैनमेंट का दबाव भी रहा होगा!!अब बात करते हैं टीम मैनेजमेंट के दबाव की। गौतम गंभीर की जगह जब कार्तिक को कप्तानी सौंपी गई तो उम्मीद की जा रही थी कि कुछ बेहतर होगा और को खिताब तक ले जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टीम मैनेजेंट की अपेक्षाओं की बात करें तो गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने टीम को दो बार चैंपियन जरूर बनाया, लेकिन दबाव इतना था कि कभी चैन से नहीं सो सके।
नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार रहे भारत के पूर्व कप्तान और उनके फैंस के लिए 16 अक्टूबर का दिन बेहद खास है। इसी दिन साल 1978 में कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कपिल देव 8वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और मात्र 8 रन बनाकर मुश्ताक मोहम्मद का शिकार बन गए। गेंदबाजी में भी वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 1 ही विकेट ले सके। पढ़ें, भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। तब भारतीय टीम की कमान दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के हाथों में थी और पाकिस्तान की कप्तानी मुश्ताक मोहम्मद संभाल रहे थे। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 503 रन बनाकर घोषित की जबकि भारत ने 9 विकेट पर 462 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। दूसरी पारी पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित कर दी जिसके बाद 306 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने बिना कोई विकेट खोए 43 रन बनाए और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत को 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने टेस्ट करियर में 131 मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट झटके। वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के साथ-साथ 253 विकेट भी अपने नाम किए।
दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी इयोन मोर्गन को सौंप दी है। कार्तिक ने कहा कि वह अपने बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए ऐसा किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स अभी पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। उसके आठ पॉइंट हैं। अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीता है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने कोलकाता के सीईओ वैंकी मैसूर के हवाले से लिखा है, "हम भाग्यशाली थे कि हमारे पास कार्तिक जैसा कप्तान था, जिसने हमेशा टीम को पहले रखा। इस तरह के फैसले लेने के लिए हिम्मत चाहिए।"
उन्होंने कहा, "हम उनके फैसले से हैरान हैं। लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हम इस बात से भी खुश हैं कि 2019 में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व कप दिलाने वाले मौजूदा उप-कप्तान मोर्गन कप्तानी करने को तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि यह बदलाव टीम के हित में काम करेगा।" मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है
माेर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है। उन्हें नाइट राइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मोर्गन ने अब तक खेले 7 मैचों में 35 की औसत से 175 रन बनाए हैं। जबकि कार्तिक ने 7 मैचों में 15.42 की औसत से 108 रन बनाए हैं। कार्तिक 2018 से टीम के कप्तान हैं। इन्हें 2018 में टीम ने 7.4 करोड़ में खरीदा था। उस साथ केकेआर चौथे स्थान पर थी। जबकि 2019 में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी।
पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बैट्समैन राशिद लतीफ ने कहा है की मुख्य कोच मिस्बाह- उल-हक के मेन्स टीम के चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद इस पद पर पूर्व महिला क्रिकेटर की नियुक्ति की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कमेंट्री में महिलाओं को बढ़ावा देकर बेहतर काम कर रही है। ऐसे में वह पूर्व महिला क्रिकेटरों को मैनेजमेंट पद पर नियुक्त कर, वह अपने काम को और अधिक आगे बढ़ा सकते हैं। लतीफ ने सुझाव देते हुए कहा कि उरोज मुमताज को पुरुषों के चयन कमेटी का चीफ सेलेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए। इसमें कोई बुराई नहीं है और कई समस्याओं से भी निजात मिल जाएगी।
उरोज मुमताज, सना मीर और बिस्माह मरुफ चीफ सेलेक्टर पद के लिए उपयुक्त
लतीफ ने कहा कि उरोज मुमताज के अलावा सना मीर और बिस्माह मरुफ भी इस पद के लिए उपयुक्त होंगी। ये पुरुष और महिला दोनों टीमाें को एक साथ देख सकती हैं। लतीफ ने पीसीबी के संविधान पर भी महिलाओं को ऊंचे पद पर आसानी से नहीं पहुंचने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा” यह निश्चित रूप से होना चाहिए। सभी लोग यही सोचते हैं कि पूर्व पुरुष क्रिकेटर को ही इस पद पर नियुक्त करना चाहिए। ऐसा क्यों होना चाहिए? अपने संविधान में चेयरमैन क्यों है, चेयरपर्सन क्यों नहीं है? ऐसा इसलिए कि कहीं आसानी से महिलाएं इस पर कब्जा कर सकती हैं। संविधान को इस पर ध्यान देना चाहिए।
अकरम नहीं स्वीकार करेंगे चीफ सेलेक्टर के प्रस्ताव को
उन्होंने कहा कि मोहम्मद अकरम चीफ सेलेक्टर पद के मुख्य दावेदारों में से एक हैं। लेकिन वह इस पद को स्वीकार नहीं करेंगे।” मेरा सोचना है कि अकरम इस पद पर नियुक्त नहीं होंगे। वह मेरे काफी नजदीकी हैं। लेकिन इस विषय पर मेरी उनसे बात नहीं हुई है।”
नई दिल्ली अनुभवी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 13वें सीजन के बीच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने शुक्रवार को कप्तानी छोड़ दी जिसे इंग्लैंड के विश्व विजेता इयोन मॉर्गन को सौंपा गया है। इस बीच केकेआर के पूर्व कप्तान ने एक ट्वीट किया जिसका इशारा टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करता नजर आ रहा है। आईपीएल-13 के बीच सीजन में ही दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता फ्रैंचाइजी के कप्तान बदल गए हैं। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान और KKR के अहम सदस्य इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंपी है। मॉर्गन पहली बार केकेआर की कप्तानी करेंगे। पढ़ें, इस बीच केकेआर के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'किसी विरासत को बनाने में कई साल लग जाते हैं लेकिन उसे खराब करने में एक मिनट लगता है।' गंभीर ने उठाए मैनेजमेंट पर सवाल?उनके इस ट्वीट के बाद लोग सोच रहे हैं कि उन्होंने केकेआर की टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। केकेआर टीम के सह-मालिक बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान हैं जो केकेआर के पिछले कुछ मैचों में स्टेडियम में नजर आए थे। कार्तिक की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अब तक 7 मैचों में 108 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपने करियर में 189 मैचों में 19 अर्धशतकों की मदद से कुल 3762 रन बनाए हैं। 'कार्तिक के फैसले का सम्मान' टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम खुशकिस्मत हैं कि हमें डीके (दिनेश कार्तिक) जैसा नेतृत्वकर्ता मिला, जिन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा। किसी के लिए भी इस तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल होता है। हम खुद भी उनके इस फैसले से हैरान हैं, लेकिन उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं।' सीजन में अब तक जीते 4 मैचसीजन में केकेआर के प्रदर्शन की बात करें तो उसने 7 में से 4 मैच जीते हैं और टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आरसीबी (10 अंक) से एक पायदान नीचे चौथे नंबर पर है। उसका आज ही यानी शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से मुकाबला होना है।
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अब दिनेश कार्तिक नहीं होंगे। आईपीएल के 13वें सीजन में दो बार की चैंपियन इस टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने शुक्रवार को कप्तानी पद छोड़ दिया। इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान और KKR के अहम सदस्य इयोन मॉर्गन इस टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। मॉर्गन पहली बार केकेआर की कप्तानी करेंगे। में केकेआर चौथे पायदान पर है। उसने अपने पिछले 5 में से दो मैच हारे हैं। देखें, टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम खुशकिस्मत हैं कि हमें डीके (दिनेश कार्तिक) जैसा नेतृत्वकर्ता मिला, जिन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा। किसी के लिए भी इस तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल होता है। हम खुद भी उनके इस फैसले से हैरान हैं, लेकिन उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं।' अब मुंबई से है KKR की भिड़ंतआईपीएल में आज कोलकाता नाइड राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होना है। कोलकाता अभी तक सही संयोजन नहीं खोज पाई है, खासकर उसकी बल्लेबाजी में कई पेंच हैं। सलामी जोड़ी उसे अब तक मजबूत नहीं मिली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन फिर वह पटरी से उतर गए। वह फॉर्म से बाहर चल रहे हैं और उनके प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही थी।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के शानदार मूव्स का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के शानदार मूव्स का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट ने दिखाए शानदार मूव्स
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के शानदार मूव्स का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन के दौरान, कोहली ने अपने कुछ डांसिंग मूव्स दिखाए, जो मस्ती से भरे थे। कुछ ही समय में क्लिप वायरल हो गया।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और आठ में से पांच मैच जीते। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी को गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब से आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन उसके पास अब भी प्ले-ऑफ में जाने के अच्छे मौके हैं। इस बीच विराट का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज में डांस मूव्स दिखा रहे हैं।
IPL में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं विराट
विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में 8 मैचों में कुल 304 रन बनाए हैं और वह अपनी टीम के लिए फिलहाल टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 2 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 90 रन की नाबाद पारी भी शामिल है।
शारजाह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल-13 के मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के धुरंधर एबी डि विलियर्स को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा गया। हालांकि यह फैसला सही साबित हुआ और टीम को मुकाबले में अंतिम गेंद पर शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन कप्तान ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति थी। विराट ने कहा कि यह रणनीति किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में नहीं चल पाई। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाये थे। पंजाब ने इसके जवाब में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। पढ़ें, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 73 रन बनाने वाले डि विलियर्स को चौथे नंबर के बजाय छठे नंबर पर भेजा गया। वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा गया। कोहली ने कहा कि यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई लेकिन गेंदबाजों को 171 रन का बचाव करना चाहिए था। आरसीबी कैप्टन कोहली ने कहा, ‘हम ने इस बारे में बात की थी, हम चाहते थे कि बल्लेबाजी के दौरान दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन रहे क्योंकि दो लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती हैं। हम चाहते थे कि शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिले।’ उन्होंने इसके साथ ही हैरानी जताई कि जिस मैच को 18वें ओवर में समाप्त हो जाना चाहिए था, उसे पंजाब ने मैच की आखिरी गेंद पर जीता। कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह काफी हैरान करने वाला था। हमें लगा था कि मैच 18वें ओवर में खत्म हो सकता है। आखिरी ओवरों में थोड़ा सा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है और ऐसे में कुछ भी संभव है।’ कोहली ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी टीम मैच में बेहतर स्थिति में नहीं थी। मैच में 39 गेंद में 48 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नहीं थे।’ मैच में नाबाद 61 रन की पारी खेलने वाले पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच रहे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में क्रिकेट सीरीज खेली जानी है, जो मार्च के बाद से टीम इंडिया का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को टीम के पेस अटैक को लेकर जरूर पसीने छूट रहे होंगे क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा चोटिल चल रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी का बचाव करने उतरेगी लेकिन विराट सेना भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा के बिना ही इस दौरे पर जा सकती है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भी अनिश्चितता है। मार्च के बाद से यह टीम इंडिया का पहला दौरा होगा। ऐसे में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में क्रिकेट सीरीज खेली जानी है, जो मार्च के बाद से टीम इंडिया का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को टीम के पेस अटैक को लेकर जरूर पसीने छूट रहे होंगे क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा चोटिल चल रहे हैं।
IPL में चोटिल हुए भुवी और इशांत
भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं और आईपीएल के पूरे सीजन से हट गए हैं। भुवी को कूल्हे और जांघ में चोट है और आगामी सीरीज के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं लग रही है। इशांत ने रिब इंजरी हुई है, और उनका भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध लग रहा है। हार्दिक पंड्या ने अभी तक आईपीएल के 13वें सीजन में गेंदबाजी नहीं की है, क्योंकि वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं।
'हार्दिक लंबे फॉर्मेट के लिए तैयार नहीं'
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि पेस ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बॉडी लंबे फॉर्मेट का दबाव नहीं झेल सकती है। हां, वह छोटे फॉर्मेट में जरूर फिट हो सकते हैं। हार्दिक की पिछले साल लंदन में सर्जरी हुई थी। ऐसी जानकारी मिली है कि मुंबई इंडियंस टीम में पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान की निगरानी में अपने बोलिंग ऐक्शन में बदलाव करने की कोशिशों में जुटे हैं।
नवदीप पर नजरें
भुवी और इशांत आईपीएल के दौरान चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में सभी की नजरें नवदीप सैनी पर लगी हैं, जो दिसंबर में शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं। इस सीरीज में तीन टी20 और तीन ही वनडे इंटरनैशनल मैच भी खेले जाने हैं।
कार्तिक त्यागी को भी मिल सकता है मौका
यदि आईपीएल में गेंदबाजी को आधार बनाया गया तो यूपी के हापुड़ से ताल्लुक रखने वाले पेसर कार्तिक त्यागी को भी मौका मिल सकता है। हालांकि उनके पास अनुभव के नाम पर मात्र एक ही फर्स्ट क्लास मैच है लेकिन वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर चुके हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल में उनकी गेंदबाजी की तारीफ दिग्गज सुनील गावसकर भी कर चुके हैं।