Saturday, November 20, 2021
न्यूजीलैंड का सफाया करने उतरेगा भारत, कोलकाता में रविवार को आखिरी T20 November 19, 2021 at 09:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87814540/photo-87814540.jpg)
कोलकातान्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक तेवर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन रविवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। दुनिया भर में अनेक निजी लीगों के कारण द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखलाओं की चमक कम हो रही है, लेकिन विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस श्रृंखला को जीतने से भारत के जख्मों पर मरहम लगेगा। दूसरी ओर विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से दो सप्ताह के भीतर पांच मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिये यह मैच औपचारिकता मात्र है। इतने बेरहम शेड्यूल और कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी के कारण 0-3 से हार की कगार पर पहुंची कीवी टीम का मानमर्दन तो हुआ होगा, लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के नतीजे से उतना फर्क नहीं पड़ता। जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिये ईडन गार्डन से बेहतर जगह नहीं हो सकती। बतौर पूर्णकालिक टी-20 कप्तान रोहित की यह पहली श्रृंखला है, जिसमें पहले दोनों टॉस उन्होंने जीते, इससे हालात का फायदा उठाने में मदद मिली और गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। रोहित ने ईडन गार्डन पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रन बनाए थे और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली श्रृंखला 3-0 से जीतना उनके लिए सोने पे सुहागा होगा। कोच राहुल द्रविड़ को इस तरह की शानदार जीत के बाद नई भूमिका में ढलने में मदद मिलेगी। इसके एक सप्ताह के भीतर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने वाली है। रोहित और द्रविड़ अब रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर परखना चाहेंगे। छठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है चूंकि हुगली नदी से उठने वाली हवाओं से उन्हें अतिरिक्त स्विंग मिलेगी। रूतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे। आईपीएल में आरेंज कैप रहे गायकवाड़ पहले तीन स्थानों में से किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ।इसके लिये कप्तान रोहित या उपकप्तान के एल राहुल को बाहर बैठना होगा । राहुल को बाहर करना सटीक होगा क्योंकि चार दिन बाद उन्हें टेस्ट श्रृंखला खेलनी है । इसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है । अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल खेल सकते हैं । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से लगातार खेल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। इस श्रृंखला का सबसे बड़ा हासिल अश्विन का फॉर्म रहा, जिन्होंने दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी करके 23 और 19 रन देकर क्रमश: दो और एक विकेट लिया। वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज’ पुरस्कार के दावेदार बन गए हैं जबकि चार साल तक उन्हें सीमित ओवरों की टीम में उतारा नहीं गया। न्यूजीलैंड के लिए दिक्कत 15वें से 20वें ओवर के बीच है जिसमें उनके बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे। ईडन गार्डन बल्लेबाजों की ऐशगाह रहा है और नवंबर में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिये ओस के कारण आसानी होगी। भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
वीडियो: छक्का पड़ा तो झल्ला गए शाहीन अफरीदी, बांग्लादेशी बल्लेबाज को मारी बॉल November 20, 2021 at 08:22AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87823269/photo-87823269.jpg)
ढाका पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को यहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने गुस्से में विरोधी बल्लेबाज को बॉल मार दी। मुकाबले में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पारी का तीसरा ओवर शाहीन शाह आफरीदी लेकर आए। दूसरी गेंद पर अफीफ हुसैन ने छक्का जड़ दिया, जिससे अफरीदी बुरी तरह झल्ला गए थे। अगली बॉल अफीक ने डॉट खेली, जो सीधे अफरीदी के पास गई। छक्का का बदला लेते हुए शाहीन ने गेंद अफीफ की ओर फेंकी, जो सीधे जाकर बल्लेबाज के पैर में लगी और हड़बड़ाहट में वह गिर पड़े। आनन-फानन में सारे पाकिस्तानी खिलाड़ी अफीफ के पास पहुंचे और उनका हाल जाना। शाहीन ने भी बाद में माफी जरूर मांगी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी भी हुई। मैच के बाद भी उन्होंने खुद सामने से बल्लेबाज से माफी मांगी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले मैच को चार विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी। जमां ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
बेमतलब की सीरीज है... भारत के साथ क्रिकेट मैच पर बोले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज November 20, 2021 at 05:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87821945/photo-87821945.jpg)
आकलैंडन्यूजीलैंड की टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी-20 श्रृंखला को ‘अर्थहीन’ करार दिया। भारत लगातार दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है। मैकलेनाघन ने ट्विटर पर एबी डिविलियर्स के संन्यास पर टिप्पणी की जिसके बाद एक क्रिकेट प्रशंसक ने उन्हें न्यूजीलैंड को भारत से टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में मिली हार की याद दिला दी। इस पर मैकलेनाघन ने उत्तर दिया, ‘क्या वे हार गए? आपका मतलब है कि टी-20 विश्व कप के 72 घंटे बाद पांच दिन में तीन मैच खेलने की एक ‘बेमतलब’ की श्रृंखला जिसमें वे ऐसी टीम के साथ खेल रहे हैं जो अपनी घरेलू परिस्थितियों में 10 दिन के आराम के बाद खेल रही है?’ मैकलेनाघन ने न्यूजीलैंड के लिये अंतिम मैच 2018 में खेला था। वह टी-20 विश्व कप के फाइनल में 14 नवंबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड को मिली हार का जिक्र कर रहे थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला 17 नवंबर से शुरू हुई। न्यूजीलैंड ने पहला मैच पांच और दूसरा मैच सात विकेट से गंवा दिया। तीसरा मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। 35 वर्षीय मैकलेनाघन ने 2012 में पदार्पण के बाद 48 वनडे और 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच होगी खिताबी जंग November 20, 2021 at 07:40AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87822911/photo-87822911.jpg)
नई दिल्ली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक ने शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में विदर्भ को चार रनों से हरा दिया। रोहन कदम (56 गेंदों में 87 रन) और कप्तान मनीष पांडे (42 गेंदों में 54 रन) के अर्धशतकों के बाद कर्नाटक ने 20 ओवर में 176/7 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ अंतिम ओवर में 14 रन नहीं बना सका, जिसके कारण कर्नाटक फाइनल में जगह बना ली। अब सोमवार को फाइनल में तमिलनाडु और कर्नाटका का आमना-सामना होगा। पहले बल्लेबाजी करने उतरे कर्नाटक के कदम और पांडे ने 132 रनों की साझेदारी की। कदम को शुरुआत में विकेटकीपर ने जीवनदान दिया था। जिसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने तेज गति से रन जोड़ते हुए स्कोर को 180 रन के करीब पहुंचा दिया। तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 19वें ओवर में करुण नायर को सिर्फ पांच रन पर आउट करते हुए केवल आठ रन दिए। वहीं, अंतिम ओवर में ऑलराउंडर दर्शन नालकांडे ने चार विकेट हासिल कर विदर्भ की मैच में वापसी करवा दी। नालकांडे राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बाद मौजूदा टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने और कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन के बाद चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। जवाब में, अथर्व ताएदे ने 16 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार गणेश सतीश ने 27 गेंदों में 31 रन बनाए। इस तरह विदर्भ के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उनमें से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कर्नाटक के स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिससे टीम को मैच में फायदा मिला। अंतिम तीन ओवरों में विदर्भ को 42 की जरूरत थी। कर्नाटक ने 18वें और 19वें ओवर में 13 और 15 रन दिए। इसके बाद 20वें ओवर में विद्याधर पाटिल ने 14 रन का बचाव करते हुए कर्नाटक को फाइनल में जगह दिलाई।
नाबालिग लड़की से की थी 'गंदी बात', छह साल बाद बुरे घिरे पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक November 20, 2021 at 06:59AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87822518/photo-87822518.jpg)
लंदननस्लवाद के आरोपों से इंग्लैंड क्रिकेट में चर्चा का केंद्र बनने वाले यॉर्कशायर के पूर्व स्पिनर अजीम रफीक पर छह साल पहले एक किशोर लड़की को ‘अश्लील’ संदेश भेजने का आरोप लगाया गया है। यॉर्कशायर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार गायत्री अजीत जब 16 साल की थी तब वह रफीक से मिली थी। उसने हालांकि बताया कि 'थोड़ी बड़ी' दिखने के लिए उसने रफीक को अपनी उम्र 17 साल बताई थी। रिपोर्ट के अनुसार, उसने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने मैनचेस्टर से दुबई की उड़ान में मिलने के तीन महीने बाद दिसंबर 2015 में उसे अनुचित व्हाट्सएप संदेश भेजे। इसके अलावा, उसने दुबई में रात के खाने के लिए रफीक के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। गायत्री ने रफीक के मोबाईल नंबर से दिसंबर 2015 में भेजे गए संदेश का स्क्रीनशॉट अखबार को दिये, जिसमें अभ्रद भाषा का इस्तेमाल था। गायत्री ने कहा, ‘मैं उन संदेशों की क्रूरता से हैरान थी। वे काफी अश्लील थे।’ रफीक के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर अखबार से कहा, ‘यह मामला हमारे सामने शुक्रवार की देर शाम आया है। हमें इस पर गौर करने की जरूरत है, इसलिए अभी टिप्पणी नहीं कर सकते।’
भारी बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है आखिरी T-20 में Playing XI November 20, 2021 at 06:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87822300/photo-87822300.jpg)
कोलकाता जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिए ईडन गार्डन से बेहतर जगह नहीं हो सकती। बतौर कोच-कप्तान रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ का यह पहला प्रोजेक्ट भी है। वैसे तो यह मैच किसी औपचारिकता से कम नहीं, लेकिन बावजूद इसके रविवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। टीम में कई बदलाव संभव छठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है चूंकि हुगली नदी से उठने वाली हवाओं से उन्हें अतिरिक्त स्विंग मिलेगी। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे। राहुल को मिल सकता है आरामआईपीएल में आरेंज कैप रहे गायकवाड़ पहले तीन स्थानों में से किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, इसके लिए कप्तान रोहित या उपकप्तान केएल राहुल को बाहर बैठना होगा। राहुल को बाहर करना सटीक होगा क्योंकि चार दिन बाद उन्हें टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। गेंदबाजी में होंगे प्रयोगइसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है। अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल खेल सकते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से लगातार खेल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। अश्विन की धमाकेदार वापसी इस श्रृंखला का सबसे बड़ा हासिल अश्विन का फॉर्म रहा, जिन्होंने दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी करके 23 और 19 रन देकर क्रमश: दो और एक विकेट लिया। वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज’ पुरस्कार के दावेदार बन गए हैं जबकि चार साल तक उन्हें सीमित ओवरों की टीम में उतारा नहीं गया। भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
पाकिस्तान के कब्जे में टी-20 सीरीज, बांग्लादेश को हराकर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त November 20, 2021 at 04:44AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87821212/photo-87821212.jpg)
ढाका गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद फखर जमां की 57 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को यहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी। जमां ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान (12 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कप्तान बाबर आजम (एक रन) का विकेट गंवा दिया, लेकिन जमां और रिजवान ने शानदार साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। मैन ऑफ द मैच जमां ने 51 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े। रिजवान ने 45 गेंद में चार चौके की मदद से 39 रन बनाये। हैदर अली छह रन पर नाबाद रहे। इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी (15 रन देकर दो विकेट) और शादाब खान (22 रन देकर दो विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर शुरू से शिकांजा कसे रखा। नजमुल हसन शंटो (40 रन) और अफीफ हुसैन (20 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के अलावा कप्तान महमूदुल्लाह (12) और नुरुल हसन (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले मैच को चार विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा।
प्यारे धोनी... हम चाहते हैं आप CSK की कप्तानी करते रहें, सीएम ने की फरमाइश November 20, 2021 at 03:54AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87820696/photo-87820696.jpg)
चेन्नई भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स को चार बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं। तमिलनाडु की राजधानी में शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी मन की बात कह डाली। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने धोनी से एक भावुक अपील भी कर डाली सीएम स्टालिन ने खुद को बताया धोनी का फैन स्टालिन ने कहा कि, 'मैं यहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि धोनी फैन के रूप में आया हूं। सिर्फ मैं ही नहीं यहां मौजूद मेरे नाती-पोते भी उनके चाहने वाले हैं। यहां तक कि मेरे स्वर्गवासी पिता भी उन्हें चाहते थे। मैं धोनी से अपील करता हूं कि अभी संन्यास की न सोचे क्योंकि अगले कई साल तक हम उन्हें चेन्नई की कप्तानी करते देखना चाहता हूं। कब लेंगे आईपीएल से संन्यास ? वैसे माही ने इस लुभावने टूर्नामेंट से संभावित संन्यास के बारे में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 2021 चरण का खिताब जीतने के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने यह बात की। 'चेन्नई में ही हो आखिरी मैच' धोनी ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है और उन्होंने याद किया कि उन्होंने अपना अंतिम वनडे अपने गृहनगर रांची में खेला था। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि मेरा अंतिम टी-20 मैच चेन्नई में ही होगा। यह अगले साल होगा या फिर अगले पांच वर्षों में, हम इसके बारे में नहीं जानते।’ भारत में ही होगा आईपीएल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन हिंदुस्तानी सरजमीं पर ही खेला जाएगा। साल 2022 में होने वाले इस एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन भी जल्द ही होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इस दौरान जय शाह ने वर्ल्ड टी-20 में बतौर मेंटॉर माही के रोल को भी सराहा। किस्से को याद करते हुए शाह कहते हैं, 'मैंने एमएस से कहा कि भारत को आपकी जरूरत है। आपके साथ की दरकार है। तभी उन्होंने इस काम के लिए कोई भी रुपये न लेने की बात कह दी थी। 8 से 10 हुई IPL टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई फ्रैंचाइजी भी एक्शन में नजर आने वाली है। टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो चुकी है। आईपीएल की नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत पुरानी टीमें अधिकतम चार खिलाड़ी ही बरकरार रख सकते हैं। मगर नई टीमों के लिए नियम में थोड़ी शिथिलता है। की मेगा नीलामी की तारीखों के लिए थोड़ा अभी भी इंतजार करना होगा। एजेंसिंयों से इनपुट के साथ
कहां होगा IPL 2022, कब होगा मेगा ऑक्शन, BCCI सचिव जय शाह का खुलासा November 20, 2021 at 03:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87820410/photo-87820410.jpg)
चेन्नई इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन हिंदुस्तानी सरजमीं पर ही खेला जाएगा। साल 2022 में होने वाले इस एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन भी जल्द ही होगा। बीसीसीआई के ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। चेन्नई सुपरकिंग्स के एक कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कई दिग्गजों के बीच में जय शाह ने प्लान के बारे में बताया। भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, सीएसके के चेयरमैन एन श्रीनिवासन और कई खिलाड़ियों ने चेन्नई में हुए कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान जय शाह ने वर्ल्ड टी-20 में बतौर मेंटॉर माही के रोल को भी सराहा। किस्से को याद करते हुए शाह कहते हैं, 'मैंने एमएस से कहा कि भारत को आपकी जरूरत है। आपके साथ की दरकार है। तभी उन्होंने इस काम के लिए कोई भी रुपये न लेने की बात कह दी थी। मेगा नीलामी की तारीखों पर इंतजार इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई फ्रैंचाइजी भी एक्शन में नजर आने वाली है। टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो चुकी है। आईपीएल की नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत पुरानी टीमें अधिकतम चार खिलाड़ी ही बरकरार रख सकते हैं। मगर नई टीमों के लिए नियम में थोड़ी शिथिलता है। की मेगा नीलामी की तारीखों के लिए थोड़ा अभी भी इंतजार करना होगा। एमएस धोनी का चेन्नई प्रेम कार्यक्रम के स्टार महेंद्र सिंह धोनी ही थे। चेन्नई सुपरकिंग्स को चार बार चैंपियन बनाने वाले माही ने कहा कि, 'मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है। आखिरी मैच जो मैंने खेला वह रांची में था। ODI का आखिरी घरेलू मैच मेरे गृहनगर रांची में था इसलिए मुझे उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में होगा। यह अगले साल है या 5 साल में ये हम नहीं जानते।
धोनी से पूछा गया, क्या अगले साल IPL में खेलोगे? माही अंगुलियों में गिनाने लगे महीने November 20, 2021 at 02:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87818811/photo-87818811.jpg)
चेन्नई जब भी आईपीएल 2022 का जिक्र आता है। एक सवाल सभी फैंस के जेहन में घूम जाता है। सवाल कि क्या धोनी अगले साल एक्शन में दिखेंगे। सवाल कि क्या माही पीली जर्सी में कमाल करेंगे। और सवाल कि क्या वह आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे। एक बार फिर यही सवाल उनके सामना था। चेन्नई में जब एक इवेंट के दौरान उनसे यह प्रश्न किया गया तो जानिए क्या था 'थाला धोनी' का रिएक्शन.... 'सोचने के लिए काफी वक्त है ' अपनी मस्ती में मगन रहने वाले माही ने बड़ी बेफिक्री के साथ इस सवाल को ऐसे टाल दिया जैसे वह मैच के दौरान दबाव वाले हालातों से डील करते थे। धोनी ने कहा कि अभी तो आईपीएल 2022 शुरू होने में काफी वक्त है। टूर्नामेंट अप्रैल में खेला जाएगा और अभी तो नवंबर चल रहा है। मुझे इस बारे में सोचना होगा। मैं कोई भी फैसला हड़बड़ी में नहीं लेना चाहता। 'मैं नहीं टीम अहम' साथ ही साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी फिक्रकमंद नजर आए। कहा सीएसके की भलाई ही हमारी प्राथमिकता है। यह अहम नहीं कि मेरी क्या भूमिका होगी। महत्यपूर्ण यह है कि कोर टीम तैयार करनी है, जो अगले 10 साल तक फ्रैंचाइजी के साथ रहे। किसी के भी वजह से टीम परेशानी में नहीं जानी चाहिए, उसके प्रदर्शन पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए।' चार बार की चैंपियन है CSK साल 2021 में धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने दुबई में चौथी बार आईपीएल खिताब जीता, इससे पहले धोनी ने कहा था कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वह टीम की योजना में फिट बैठते हैं या नहीं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल की जीत के बाद कहा था, ‘मैंने पहले भी कहा था कि यह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पर निर्भर करता है। दो नई टीमें आ रही हैं और हमें देखना है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सही है।’
सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी सेमीफाइनल में दर्शन नालकंडे का कमाल, 4 गेंदों पर 4 विकेट्स, देखें VIDEO November 19, 2021 at 11:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87816397/photo-87816397.jpg)
नई दिल्ली सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के फाइनल में तमिलनाडु की एंट्री हो चुकी है। दूसरे फाइनलिस्ट के लिए कर्नाटक और विदर्भ में जंग चल रही है। विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। आखिरी ओवर फेंकने आए नालकंडे ने दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट्स लिए। पहली पारी का आखिरी ओवर लेकर आए दर्शन नालकंडे ने दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी को 1 के निजी स्कोर पर आउट किया। तीसरी गेंद पर बीआर शरत और चौथी गेंद पर जगदीश सुचित डक का शिकार हुए। बेहतरीन कैमियो खेल रहे अभिनव मनोहर नालकंडे की पांचवीं गेंद पर कैच थमा बैठे। नालकंडे ने अपने चार ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। 170+ का स्कोर करने में कामयाब रही कर्नाटककर्नाटक के सलामी बल्लेबाजों- रोहन कदम और कप्तान मनीष पांडे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने विदर्भ के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। रोहन ने 56 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। पांडेय ने 42 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इनके अलावा सिर्फ अभिनव मनोहर (13 गेंद में 27 रन, दो छक्के दो चौके) ही कुछ जौहर दिखा सके। तमिलनाडु पहुंची फाइनल मेंमीडियम पेसर पी सवर्ण कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने हैदराबाद को पहले सेमीफाइनल में रौंदकर रख दिया। कुमार ने 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। दिल्ली में ही हुए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 90 रन पन आउट हो गए। सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सका। जवाब में तमिलनाडु ने 34 गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया।
IND vs NZ: रांची टी20 में टेप लगी जर्सी पहनकर विकेटकीपिंग क्यों कर रहे थे ऋषभ पंत? November 19, 2021 at 11:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87814932/photo-87814932.jpg)
रांची न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में फैन्स के लिए चर्चा की वजह बन गई। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवियों को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जब विकेटकीपर पंत मैदान पर आए तो उनकी जर्सी पर टेप लगा हुआ था। कई लोगों को यह देखकर अचरज हुआ क्योंकि बाकी प्लेयर्स की जर्सी एकदम दुरुस्त थी। टेप लगी जर्सी क्यों पहने थे पंत?असल में पंत इसी महीने खत्म हुए ICC T20 वर्ल्ड कप की जर्सी पहनकर आ गए थे। उसपर वर्ल्ड कप का लोगो बना हुआ था। 24 साल के पंत ने टेप से उसे छिपाया हुआ था। हालांकि कुछ देर बाद शायद पंत को उनकी जर्सी मिल गई। बैटिंग करते वक्त उन्होंने ठीक जर्सी पहन रखी थी। दो छक्के लगाकर दिलाई जीतपहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद टिम साउदी ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। 18वें ओवर में पंत ने लगातार दो छक्के लगाकर 155 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंत और अय्यर ने 12-12 नाबाद रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। 'क्लीन स्वीप' के लिए नया कॉम्बिनेशन आजमाएगी टीम?न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक तेवर नहीं छोड़ेंगे। रविवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिये ईडन गार्डन से बेहतर जगह नहीं हो सकती। रूतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)