![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78457754/photo-78457754.jpg)
Friday, October 2, 2020
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा October 02, 2020 at 07:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78457754/photo-78457754.jpg)
प्रियम गर्ग ने माना केन विलियमसन का रन आउट होना गलती थी; विलियमसन 11 वें ओवर में 13 रन पर आउट हो गए थे October 02, 2020 at 06:38PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/kane_1601699843.jpg)
आईपीएल-13 में शुक्रवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
सनराइज हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन प्रियम गर्ग ने नाबाद 26 बॉल पर 51 रन बनाए। वहीं केन विलियमसन ने 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर गर्ग थे। मैच के बाद गर्ग ने माना कि विलियमसन का रन आउट होना गलती थी। उन्होंने कहा- मुझे इसके लिए पछतावा था। मैने अभिषेक से कहा तो, उसने मुझसे इन सबको भूलकर अपने खेल पर फोकस करने के लिए कहा।
विलियमसन मिड विकेट पर एक रन लेना चाह रहे थे
11 वें ओवर में केन विलियमसन ने मिड विकेट पर शॉट मारकर एक रन लेना चाह रहे थे। नॉन स्ट्राइक पर गर्ग थे। वह अभी खाता भी नहीं खोल सके थे। िवलियमसन ने शॉट मारने के बाद रन के लिए दौड़ पड़े। लेकिन गर्ग ने मना कर दिया। उधर मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे अंबाती रायडू ने बॉल को पकड़ कर विकेट कीपर धोनी को दे दिया। धोनी ने बिना कोई गलती किए स्टंप को उखाड़ दिया। विलियमसन रन आउट हो गए थे।
धोनी-जडेजा ने 72 रन की पार्टनरशिप की
एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने 5वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। जडेजा ने 35 बॉल पर 50 रन बनाए। जडेजा को नटराजन ने आउट किया। धोनी 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इन दोनों के अलावा सिर्फ फाफ डु प्लेसिस ही 22 रन बना सके। बाकी बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/kane_1601699843.jpg)
IPL-13 : अबू धाबी में दो-दो हाथ करेंगे कोहली-स्मिथ, किसका पलड़ा है भारी October 02, 2020 at 06:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78457231/photo-78457231.jpg)
IPL 2020: अब्दुल समद को आखिरी ओवर देने पर बोले वॉर्नर, मुझे उन पर भरोसा था October 02, 2020 at 05:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78456830/photo-78456830.jpg)
पूर्व क्रिकेटर सहवाग बोले-अंडर-19 के खिलाड़ियों ने सीनियर् गेंदबाजों की खूब पिटाई की,युवाओं के लिए अब तक का शानदार टूर्नामेंट; कप्तान वॉर्नर ने कहा-युवाओं ने परिस्थितियों का आंकलन कर बेहतर खेला October 02, 2020 at 05:16PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/priyam-garg_1601694396.jpg)
आईपीएल-13 में शुक्रवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
पूर्व क्रिकेट विरेन्द्र सहवाग ने सनराइज हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा - अंडर-19 के खिलाड़ियों ने अनुभवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यह युवाओं के लिए अब तक का सबसे शानदार टूर्नामेंट रहा है। सहवाग ने युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग की भी तारीफ की और कहा उनका भविष्य उज्जवल है।
#CSKvsSRH pic.twitter.com/XEUGMaq4Nu
p>हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की तारीफ की। वॉर्नर ने कहा- इन दोनों खिलाड़ियों ने परिस्थितियों का सही से आंकलन करते हुए बेहतर खेला। वॉर्नर ने कहा-प्रेस कांफ्रेंस मैं कह चुका हूं कि जब तक इन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता, तब तक इन्हें अपने को साबित करना कठिन होगा।
प्रियम गर्ग ने नाबाद 51 रन बनाए
सनराइज हैदराबाद के जीत के हीरो प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा रहे। प्रियम गर्ग ने 26 बॉल पर नाबाद 51 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए। इनके अलावा मनीष पांडे ने 29 और वाॅर्नर ने 28 रन बनाए।
प्रियम गर्ग- मैने अपना नेचुरल गेम खेला
प्रियम गर्ग ने कहा- मैं यहां अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ बड़ा मंच है। मैं बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल अपना नेचुरल गेम खेल रहा हूं। पहले मैच में असफल होने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने मेरा साथ दिया। गर्ग पहले मैच में 12 रन ही बना पाए थे।
गर्ग ने कहा- यहां मेरी योजना शॉट खेलना था। मुझे बॉल भी उसी तरह के मिले। ऐसे में शॉट खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अभिषेक के साथ बचपन से बैटिंग कर रहा था। इसलिए भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/priyam-garg_1601694396.jpg)
IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद बोले धोनी, मैं गेंद को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहा था October 02, 2020 at 04:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78456457/photo-78456457.jpg)
IPL 2020: प्रियम-अभिषेक ने आईपीएल में किया एक रोचक रेकॉर्ड अपने नाम October 02, 2020 at 04:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78456294/photo-78456294.jpg)
रैना और हरभजन से करार खत्म कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, अगले सीजन में भी टीम की तरफ से खेलने पर संशय October 02, 2020 at 03:48PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/raina-harbhajan_1601671461.jpg)
आईपीएल-13 के शुरू होने के पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह निजी कारणों से हट गए थे। रैना तो टीम के साथ यूएई भी गए थे और मैनेजमेंट के साथ उनके विवाद की भी खबर आई थी। इसके बाद टीम ने दोनों का नाम अपने वेबसाइट से हटा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाते हुए दोनों खिलाड़ियों के साथ अपने अनुबंध को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आईपीएल की नीलामी की गाइडलाइन के मुताबिक 2018 में हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने सीएसके के साथ तीन साल का अनुबंध साइन किया था, जो 2020 में खत्म हो रहा था। सुरेश रैना को हर सीजन के 11 करोड़ और हरभजन को 2 करोड़ रुपए मिलते थे।
दोनों खिलाड़ियों को इस साल सैलरी नहीं मिलेगी
जानकारी के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों को इस साल उनकी सैलरी नहीं दी जाएगी। हालांकि फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या इन खिलाड़ियों को सैलरी दी जाएगी, तो इस पर उन्होंने साफ कर दिया कि खिलाड़ियों को पैसे तभी दिए जाएंगे, जब वो खेलेंगे। जो नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाएगा।
2020 तक ही कॉन्ट्रैक्ट था दोनों खिलाड़ियों का
दोनों का अनुबंध सीएसके के साथ 2020 तक का ही था। अगर फ्रेंचाइजी इनके साथ अनुबंध खत्म कर देती है, तो इसका दोनों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। अगले साल समय की कमी के कारण बीसीसीआई की ओर से बड़े ऑक्शन की उम्मीद कम है। अगले साल नए सिरे से नीलामी होनी थी। ऐसे हालात में रैना और हरभजन के पास सीएसके के साथ कोई अनुबंध नहीं रहेगा। हो सकता है कि उन्हें 2021 आईपीएल सीजन से भी बाहर रहना पड़े। हालांकि सभी टीम को कुछ खिलाड़ियों को बदलने का मौका दिया जा सकता है। ऐसे में अगर इन्हें मौका मिलता भी है तो भी सैलरी में बड़ी कटौती हो सकती है। रैना ने अगस्त में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। हरभजन को 2016 के बाद भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।
रैना ने चेन्नई की ओर से तीन टाइटल जीते
रैना 2008 से चेन्नई की ओर से खेल रहे हैं। टीम ने तीन बार टाइटल जीता और रैना इस दौरान टीम का हिस्सा रहे। दो सीजन के लिए टीम के बैन होने पर वे गुजरात लायंस से खेले। लीग के 193 मैच में रैना ने 33 की औसत से 5368 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। ओवरऑल टी20 करिअर की बात की जाए तो उन्होंने 319 मैच में 8392 रन बनाए हैं। 4 शतक और 51 अर्धशतक भी लगाया। 53 विकेट भी झटके।
हरभजन मुंबई और चेन्नई दोनों से खेले, चार टाइटल जीते
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लीग की शुरुआत 2008 में मुंबई की ओर से की। 2017 तक वे मुंबई में ही रहे और टीम के लिए 136 मैच खेले। 2018 में वे चेन्नई से जुड़े और अब तक 24 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने मुंबई की ओर से तीन और चेन्नई की ओर से एक टाइटल जीता है। लीग के रिकॉर्ड की बात की जाए तो हरभजन ने 160 मैच में 150 विकेट लिए हैं। लीग के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 गेंदबाज ही 150+ विकेट ले सके हैं। उन्होंने एक बार पांच और एक बार चार विकेट भी लिए हैं। ओवरऑल टी20 में हरभजन ने 265 मैच में 235 विकेट लिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/raina-harbhajan_1601671461.jpg)
लगातार तीसरी हार बाद बोले निराश धोनी, बार-बार गलतियां दोहरा रहे हैं October 02, 2020 at 03:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78455910/photo-78455910.jpg)
पहले राजस्थान का मुकाबला बेंगलुरु से, शाम को दिल्ली से भिड़ेगी कोलकाता; सीजन में चारों टीम 3 में से 2-2 मैच जीत चुकीं October 02, 2020 at 02:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/gfx-1-1_1601665639.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/03/gfx-2-long-vertical-1_1601665576.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) आज से शुरू होगा। पहला मुकाबला दोपहर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच शाम को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह में होगा। सीजन में इन चारों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले, जिनमें 2-2 मैच जीते और 1-1 में हार मिली।
हेड-टु-हेड में पिछले 3 मैचों की बात करें, तो आरसीबी के खिलाफ राजस्थान ने तीनों मुकाबले जीते हैं। वहीं, दिल्ली ने भी कोलकाता को पिछले तीनों मैच में शिकस्त दी है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/03/gfx-1n_1601665609.jpg)
मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 20 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, शारजाह में भी आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
पिच रिपोर्ट
अबु धाबी और शारजाह दोनों जगह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम अबु धाबी में पहले गेंदबाजी और शारजाह में टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है। वहीं, शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।
अबु धाबी में रिकॉर्ड
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
शारजाह में रिकॉर्ड
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
लीग में राजस्थान रॉयल्स का सक्सेस रेट 51.68% है। राजस्थान ने कुल 150 मैच खेले हैं, जिसमें 77 में उसे जीत मिली और 71 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.50% है। बेंगलुरु ने कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें 86 में उसे जीत मिली और 94 में हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/03/gfx-2-long-vertical-2_1601665882.jpg)
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.76% है। कोलकाता ने कुल 181 मैच खेले हैं, जिसमें 94 में उसे जीत मिली और 87 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 44.10% है। दिल्ली ने कुल 180 मैच खेले हैं, जिसमें 79 में उसे जीत मिली और 99 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।
दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) और कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/gfx-1-1_1601665639.jpg)
MS धोनी ने छुआ IPL का नया मुकाम, बने सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी October 02, 2020 at 03:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78448024/photo-78448024.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स में रायडू की वापसी संभव, ब्रावो के लिए मुश्किलें; सनराइजर्स हैदराबाद में विजय शंकर भी कमबैक कर सकते हैं October 02, 2020 at 02:56AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/jadeja-1_1601641692.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/02/gfx-2-long-vertical-1_1601641481.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 14वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई में थोड़ी देर में खेला जाएगा। सीएसके में मुरली विजय या रितुराज गायकवाड़ की जगह अंबाती रायडू की वापसी हो सकती है। वहीं, प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी प्लेयर खिलाने के नियम के चलते ड्वेन ब्रावो को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
वहीं, सनराजइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर भी पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उनकी भी टीम में वापसी हो सकती है। शंकर के लिए टीम से प्रियम गर्ग को बाहर किया जा सकता है।
धोनी की टीम के पास जीत की पटरी पर लौटने का मौका
पिछले दोनों मैच हारने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम के पास जीत की पटरी पर लौटने का मौका होगा। सनराइजर्स के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले 6 मैचों की बात करें, तो चेन्नई ने 5 में जीत दर्ज की है।
शुरुआती 2 मैच हारने के बाद हैदराबाद ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। ऐसे में हैदराबाद चेन्नई के खिलाफ भी अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 7वें और चेन्नई 8वें नंबर पर है।
आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके
सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।
हैदराबाद में वॉर्नर, बेयरस्टो और विलियम्सन पर जिम्मेदारी
हैदराबाद की बैटिंग में लाइन-अप में केन विलियम्सन के शामिल होने से गहराई आ गई है। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे टॉप में टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान और भुवनेश्वर पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। वहीं, सीएसके में शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं बॉलिंग में दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला की भूमिका अहम हो सकती है।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।
सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 6 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/02/gfx-1_1601641468.jpg)
पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। दूसरी ओर हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
चेन्नई ने लीग में अब तक 168 मैच खेले, जिसमें 101 जीते और 66 हारे हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, सनराइजर्स ने अब तक 111 में से 59 मैच जीते और 52 हारे हैं। इस तरह लीग में सुपरकिंग्स की जीत का सक्सेस रेट 60.77% और हैदराबाद का 53.15% रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/jadeja-1_1601641692.jpg)
पोलार्ड IPL की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में, यह हमारे लिए अच्छे संकेत: जहीर खान October 02, 2020 at 02:16AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78446612/photo-78446612.jpg)
RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, विराट कोहली को टेंशन दे रही होंगी ये बातें October 02, 2020 at 02:46AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78447068/photo-78447068.jpg)
IPL 2020: पंत या रसल कौन बनेगा सिक्सर किंग? शारजाह में होगी फाइट October 02, 2020 at 01:46AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78446239/photo-78446239.jpg)
IPL: पोलार्ड को पता था आखिरी 4 ओवर में आएगा 'तूफान', नहीं रोक पाएगा पंजाब October 02, 2020 at 01:03AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78445562/photo-78445562.jpg)
ICC महिला टी20 रैंकिंग: टीम इंडिया तीसरे पायदान पर पहुंची October 02, 2020 at 01:35AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78446134/photo-78446134.jpg)
बरमुडा के पूर्व खिलाड़ी डेविड हेम्प पाकिस्तान वुमन टीम के नए कोच होंगे; कटनी वॉल्श वेस्टइंडीज वुमन के कोच नियुक्त October 02, 2020 at 12:59AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/walsh_1601636287.jpg)
बरमुडा के पूर्व खिलाड़ी डेविड हेम्प को पाकिस्तान वुमन टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। वह इकबाल इमाम का स्थान लेंगे। पीसीबी की ओर से जारी बयान में महिला चयन समिति की अध्यक्ष अरुज मुमताज ने बताया कि डेविड पांच साल ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न और विक्टोरिया की महिला टीम के साथ काम कर चुके हैं। वह इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।
हेम्प बुरमुडा के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं
डेविड हेम्प ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले है। उन्होंने बरमुडा के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं। वहीं ग्लोमोर्गन, फ्री स्टेट, वारविकशायर के लिए 271 मैच खेले हैं। वह ग्रेट ब्रिटेन के लेवल- 4 क्वॉलिफाई कोच हैं। वे 2015 से 2020 के बीच वुमन बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार और विक्टोरिया वुमन क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं।
वॉल्श वेस्टइंडीज वुमन टीम के नए कोच
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी कटनी वॉल्श को वेस्टइंडीज वुमन टीम का कोच नियुक्त किया गया है। वह 2022 तक टीम के कोच रहेंगे। इस बीच टी-20 वर्ल्डकप अौर वनडे वर्ल्डकप होना है। वॉल्श बंगलादेश पुरुष टीम के सहायक कोच रहे हैं। वह इस साल के शुरुआत में अाॅस्ट्रेलिया में हुई वुमन टी-20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज टीम के साथ काम कर चुके हैं।
वॉल्श वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं
वॉल्श वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 132 मैच में 519 विकेट लिए थे। वॉल्श ने एक बयान में कहा, "मैं इस साल की शुरुआत में आस्ट्रेलिया में महिला टी-20 विश्व कप में टीम के साथ था और भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी। इसलिए मुझे पता है कि किस चीज की जरूरत होती है। योग्यता और प्रतिभा टीम में है। हमारी वेस्टइंडीज टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/walsh_1601636287.jpg)
मुंबई के जीत के बाद हार्दिक पंड्या बोले- पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने आखिरी ओवर ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा को सौंपा तो वह बहुत खुश हुए; आखिरी ओवर में 25 रन बने थे October 01, 2020 at 11:15PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/hardik_1601630013.jpg)
आईपीएल-13 में गुरुवार की रात को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने192 रन का टारगेट पंजाब किंग्स इलेवन को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
पंड्या और पोलार्ड के बीच 67 रन की पार्टनरशिप
मुंबई के जीत के हीरो हार्दिक पंड्या और किरोन पोलार्ड रहे। मुंबई के 191 रन की पारी में कप्तान रोहित शर्मा (70) के अलावा पोलार्ड ने 20 बॉल पर नाबाद 47 रन और हार्दिक पंड्या ने 11 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए थे। इन दोनों के बीच 23 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप भी हुई।
आखिरी ओवर में बने थे 25 रन
पोलार्ड और हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाए थे। पंजाब के कप्तान ने पारी की आखिरी ओवर की जिम्मेवारी ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को सौंपी थी। हार्दिक पंड्या ने कहा - जब आखिरी ओवर में बाॅलिंग करने के लिए कृष्णप्पा गौतम आए तो, मैं काफी खुश हुआ। मैने और पोलार्ड ने आपस में बात की, जो भी बॉल को मिस करेगा, वह एक रन लेकर दूसरे को स्ट्राइक देगा। हमारी योजना काम आई।
इस ओवर में कुल 25 रन बने थे और चार चौक्के लगे थे। ओवर के दूसरे बॉल पर हार्दिक पंड्या ने छक्का मारा था। तीसरे बॉल पर एक रन बने थे। जबकि अंतिम तीन बॉलों पर पोलार्ड ने छक्का मारा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/hardik_1601630013.jpg)
डॉनल्ड ट्रंप को कोरोना, बाबा सहवाग ने आशीर्वाद में दिया कोरोना भगाओ मंत्र October 02, 2020 at 12:57AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78445447/photo-78445447.jpg)
युजवेंद्र चहल की मंगेतर संग तस्वीर, कैप्शन है काफी स्पेशल October 02, 2020 at 12:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78444746/photo-78444746.jpg)
मुंबई-पंजाब मैच में रोहित की टीम की जीत से ज्यादा उस '1 रन' की चर्चा October 01, 2020 at 11:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78444168/photo-78444168.jpg)
IPL: धोनी की टीम में लौटेगा मैच विनिंग प्लेयर! क्या होगी प्लेइंग-XI October 01, 2020 at 09:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78442729/photo-78442729.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बोले- हमने गलतियां की, इसलिए हारे; रोहित ने कहा-शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन पोलार्ड और हार्दिक ने पारी को संभाला October 01, 2020 at 09:12PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/pollard_1601610299.jpg)
आईपीएल-13 में गुरुवार की रात को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने192 रन का टारगेट पंजाब किंग्स इलेवन को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
पंजाब के हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने माना की टीम ने गलतियां की, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़़ा। उन्होंने कहा- नई गेंद से विकेट शुरुआत में अच्छी दिख रही थी। लेकिन बाद में विकेट स्लो हो गई। हमारे लिए एक और गेंदबाज को खिलाने का विकल्प अच्छा रहेगा। एक ऑलराउंडर का विकल्प ज्यादा सही रहेगा जो बैट और बॉल दोनों में अच्छ कर सकता है। इसको लेकर कोच के साथ बैठकर तय करेंगे की हम एक्सट्रा बॉलर खिलाना चाहते हैं।
मयंक अग्रवाल के पास ऑरेंज कैप
राहुल ने मयंक के पास ऑरेंज कैप आने पर कहा- जब तक पंजाब के पास ऑरेंज कप रहेगा, मुझे खुशी होगी। मयंक काफी मेहनत कर रहा है। मयंक ने मुंबई के खिलाफ मैच में 25 रन बनाए। अब वह मैच में सबसे ज्यादा 246 रन बना चुके हैं। जबकि राहुल के 239 रन हैं।
पोलार्ड और पा़ड्या ने जीत दिलाई
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- डेथ ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। काईरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। रोहित ने 5000 रन पूरा करने पर कहा कि वह खुश हैं, लेकिन टीम की जीत से उन्हें ज्यादा खुशी हुई। पोलार्ड ने नाबाद 20 बॉल पर 47 और हार्दिक पांड्या ने 11 बॉल पर 30 रन बनाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/pollard_1601610299.jpg)
पीसीबी के घरेलू टूर्नामेंट के लिए एक महीने के क्रॉन्ट्रैक्ट के प्रस्ताव पर पांच क्रिकेटरों ने साइन करने से किया इंकार; वसीम अकरम पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के प्रस्ताव को ठुकराया October 01, 2020 at 09:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/wasim-akram_1601621213.jpg)
पाकिस्तान के टॉप पांच क्रिकेटरों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से मना कर दिया है। पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 6 क्रिकेटरों मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, बिलावल भट्ट, कमरान अकमल, व्हाब रियाज और मोहम्मद आमिर कॉन्ट्रैक्ट के प्रस्तावों से संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि मोहम्मद ने आमिर के अलावा अन्य पांच खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है। आमिर ने नेशनल टी-20 और नेशनल वनडे टूर्नामेंट के लिए अपने को उपलब्ध बताया है। मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, बिलावल भट्ट, वहाब रियाज खैबर पख्तूनख्वा की टीम में शामिल हैं। जबकि कमरान अकमल सेंट्रल पंजाब की टीम में शामिल है।
पाकिस्तान का घरेलू नेशनल टी-20 टूर्नामेंट रावल पिंडी और मुल्तान में हो रही है। इसका फाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाएगा।
पीसीबी ने कॉन्ट्रैक्ट में ये किए बदलाव
पीसीबी ने टी-20 कप फर्स्ट इलेवन शुरु होने से पहले, बदलाव करते हुए खिलाड़ियों को एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है। इसके तहत खिलाड़ियों को रावल पिंडी और मुल्तान में होने वाले घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने पर केवल मैच फीस और डेली अलाउंस ही मिलेगा। क्रॉन्ट्रैक्ट के प्रावधानों के तहत खिलाड़ियों को 20 अक्टूबर तक बोर्ड की सभी रुल्स का पालन करना होगा। खिलाड़ी 20 अक्टूबर के बाद ही अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं।
पीसीबी ने हाल में 2020-21 घरेलू सीजन के लिए 192 खिलाड़ियों के साथ सेन्ट्रैल कॉन्ट्रेक्ट करने की घोषणा की थी।
वसीम अकरम ने कहा- हितों के टकराव का लग सकता है आरोप
पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के प्रस्ताव को पूर्व क्रिकेट वसीम अकरम ने इंकार कर दिया है। उन्होंने पीसीबी से माफी भी मांगी है। पीसीबी ने क्रिकेट समिति के चेयरमैन इकबाल कासिम के रिजाइन देने के बाद वसीम अकरम को इस पद के लिए ऑफर किया था। अकरम पहले वसीम खान, मोहसिन खान और इकबाल कासिम के साथ क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं।
अकरम ने कहा- मुझ पर हितों के टकराव का आरोप लगाया जा सकता है। मैं नहीं चाहता की किसी की ओर से यह आरोप लगाया जाए। इसलिए मैं स्वतंत्र रूप से काम करना पसंद करूंगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/02/wasim-akram_1601621213.jpg)