Friday, February 26, 2021
'टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद घटिया है अहमदाबाद जैसी पिच' February 26, 2021 at 06:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81240219/photo-81240219.jpg)
गौरव गुप्ता, मुंबईअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बहस जारी है और इसमें पूर्व भारतीय कप्तान भी शामिल हो गए हैं। वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के विकेट की आलोचना की है और इसे 'टेस्ट क्रिकेट के लिए खराब' करार दिया। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच केवल 2 दिन तक चला और केवल 842 गेंद फेंकी गईं। वेंगसरकर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक घटिया विकेट था। टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए इस तरह के विकेट खराब हैं। लोग एक अच्छी क्वॉलिटी का क्रिकेट देखने के लिए पैसे खर्च करते हैं और मैच देखने के लिए आते हैं।' करियर में 116 टेस्ट मैच खेलने वाले वेंगसरकर ने आगे कहा, 'दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब आप जो रूट जैसे महान बल्लेबाज को एक महान गेंदबाज बनते देखते हैं तो जाहिर तौर से लगता है कि विकेट में कुछ गड़बड़ है।' इंग्लैंड के कप्तान और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर रूट ने इस मैच में 8 रन देकर 5 विकेट झटके। नैशनल चीफ सिलेक्टर रहे वेंगसरकर ने इंग्लिश बल्लेबाजों की रक्षात्मक तकनीक पर भी सवाल उठाए, जो पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में मात्र 81 रन ही बना सके। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के पास संघर्ष करने की इच्छाशक्ति नहीं थी। गेंद सीधे जा रही थी, जो टर्न नहीं कर रही थी। उनकी रक्षात्मक तकनीक खराब दिखी। उनके पास इस तरह के विकेट खेलने के लिए कोई कौशल नजर नहीं आया।' देखें, 2006 से 2017 के बीच मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) के लिए विकेट तैयार करने वाले पूर्व वानखेड़े क्यूरेटर सुधीर नाइक ने भी इस विकेट की आलोचना की। उन्होंने बताया कि साल 2004 मे वानखेड़े में एक टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हो गया था तो आईसीसी ने जगमोहन डालमिया (तब बीसीसीआई अध्यक्ष) को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि हमें एक कारण बताएं कि एमसीए की टेस्ट-होस्टिंग स्थिति को वापस नहीं लिया जाना चाहिए।
कोरोना के मामले बढ़े, अब IPL का क्या होगा? टेंशन में BCCI February 26, 2021 at 05:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81239395/photo-81239395.jpg)
नई दिल्लीदुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल (Indian Premier League) के आगामी सीजन के आयोजन को लेकर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुश्किल में नजर आ रहा है। घातक कोरोना वायरस के कारण पिछला सीजन संयुक्त अरब अमीरात में दर्शकों की मौजूदगी के बिना खेला गया था। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आगामी सीजन के मुकाबले मुंबई में नहीं खेले जाएंगे। बीसीसीआई इस साल आईपीएल को भारत में आयोजित करने को लेकर विचार कर रहा है। अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बोर्ड को अब दूसरे ऑप्शन तलाशने पर मजबूर होना पड़ा है। कई शहरों में बढ़े कोरोना के मामलेमुंबई समेत राज्य के कुछ शहरों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस साल अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के आयोजन को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अब आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन के लिए 4-5 आयोजन स्थलों पर विचार कर रहा है। अप्रैल-मई में होना है अगला सीजनइससे पहले मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और रिलायंस स्टेडियम में बायो बबल बनाकर टूर्नमेंट का आयोजन होने की बात चल रही थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल का 14वां सीजन अप्रैल-मई में होना है। पढ़ें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल?मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अब बीसीसीआई को दूसरे ऑप्शन तलाशने होंगे। हालांकि लीग शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। बीसीसीआई ऐसे में हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में मैच कराए जा सकते हैं। अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल-14 के प्लेऑफ और फाइनल मैच कराए जा सकते हैं। इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले खेले गए हैं। 19 सितंबर से शुरू हुआ था पिछला सीजनआईपीएल का पिछला सीजन करीब 6 महीने देरी से शुरू हुआ था। आईपीएल-13 यूएई में दुबई, शारजाह और अबु धाबी, तीन स्थलों पर आयोजित किया गया था। 19 सितंबर से शुरू हुए सीजन का फाइनल दुबई में 10 नवंबर को खेला गया था जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता।
ब्लॉगः क्या मतलब IPL नीलामी का जब अच्छे प्लेयर्स को बेस प्राइस भी नहीं मिलता February 26, 2021 at 05:54PM
दुनिया की सबसे महंगी टी-20 लीग आईपीएल में जब भी नीलामी होती है, तो यह बहस छिड़ जाती है कि आखिर खिलाड़ियों को खरीदने के पीछे क्या लॉजिक काम करता है। मैच शुरू होने से पहले जिस तरह टॉस की उछाल के बारे में कोई नहीं जानता कि यह किसके पक्ष में गिरेगा, उसी तरह इस लीग की नीलामी में भी कोई नहीं जानता कि किस खिलाड़ी पर धन वर्षा होने जा रही है और किसके नाम पर सूखा देखने को मिलने वाला है। इससे साफ है कि इस नीलामी में कोई बाहरी लॉजिक नहीं चलता है। इसे संचालित करने के अपने नियम हैं। ये नियम टीमें अपनी जरूरतों के हिसाब से तय करती हैं।
शॉटगन वर्ल्ड कप : भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल February 26, 2021 at 04:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81239151/photo-81239151.jpg)
नई दिल्लीभारतीय पुरुष स्कीट टीम ने शुक्रवार को काहिरा में में टीम ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम में अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा शामिल हैं। भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 6-2 से शिकस्त दी। भारतीय निशानेबाज हालांकि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रभावशाली नहीं थे और वे छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। सीजन की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य जीतने के लिए उन्होंने खुद का प्रदर्शन सुधारा और एक टीम के तौर पर सराहनीय प्रदर्शन किया। ओलिंपिक खेलों के कोटा विजेता बाजवा और खान से बहुत उम्मीद की गई थी, लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उच्च प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों ताल नहीं मिला सके।
ISL : केरला ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी बार प्लेऑफ में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड February 26, 2021 at 04:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81232668/photo-81232668.jpg)
वास्को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराकर दूसरी बार (आईएसएल) के प्लेऑफ में जगह बना ली। नॉर्थईस्ट टीम की तरफ से सुहैर वेदाकेपीडिका ने 34वें और लालेंगमाविया ने 45वें मिनट में गोल किए। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पिछले नौ मैचों से अजेय है और 20 मैचों में उसकी यह आठवीं जीत है। उसके अब 33 अंक हो गए हैं और उसने नॉकआउट में पहुंचने के साथ ही तालिका में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। केरला ब्लास्टर्स को 20 मैचों में नौवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम ने 17 अंकों के साथ 10वें नंबर पर रहते हुए सीजन का समापन किया। केरला ब्लास्टर्स को पिछले आठ मैचों में एक भी जीत नहीं मिली और उसे हार के साथ इस सत्र को अलविदा कहना पड़ा। पढ़ें, एक बदलाव के साथ उतरी ब्लास्टर्स टीम को सातवें मिनट में ही गोल करने का मौका मिला, लेकिन बेकेरी कोने का हेडर टारगेट पर नहीं लग पाया। यहां से हाईलैंडर्स ने बॉल पर अपना नियंत्रण रखना शुरू कर दिया और 25वें मिनट तक टीम 55 फीसदी बॉल पजेशन के साथ खेल रही थी। नॉर्थईस्ट ने फिर ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 34वें मिनट में शानदार गोल के साथ अपना खाता खोल लिया। हाईलैंडर्स के लिए यह गोल सुहैर वेदाकेपीडिका ने दागा। हाईलैंडर्स ने पहले हाफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही 2-0 की शानदार बढ़त बना ली। अपूइया के नाम से मशहूर युवा खिलाड़ी लालेंगमाविया ने 45वें मिनट में बॉक्स के बाहर से शानदार शॉट लगाते हुए बॉल को नेट में पहुंचा दिया और हाईलैंडर्स की बढ़त को दोगुना कर दिया। फरवरी के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले हाईलैंडर्स के उभरते खिलाड़ी लालेंगमाविया का आईएसएल के इतिहास में यह पहला गोल है। दूसरी हाफ में ब्लास्टर्स टीम एक बदलाव के साथ उतरी। हाईलैंडर्स ने दूसरे हाफ में भी अपना आक्रमण जारी रखा और 59वें मिनट में टीम के पास अपना तीसरा गोल करने का मौका था, लेकिन देशोर्न ब्राउन का शॉट पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया। 74वें मिनट में जैक्सन सिंह केरला का खाता खोलने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन हेडर से लगाया गया उनका शॉट उपर से निकल गया। हाईलैंडर्स इसके बाद 77वें और फिर 85वें मिनट में भी 3-0 की बढ़त बनाने से चूक गई और निर्धारित समय तक उसके पास दो गोलों की लीड थी। इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में गया जहां नॉर्थईस्ट ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।
इंग्लैंड की करारी हार पर इंग्लिश मीडिया का फूटा गुस्सा, जानें किसने क्या लिखा February 26, 2021 at 12:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81227073/photo-81227073.jpg)
लंदनब्रिटिश मीडिया ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में अपनी क्रिकेट टीम के भारत से दो दिन में हारने की आलोचना की और इसके लिए विवादास्पद रोटेशन नीति और अपने बल्लेबाजों की तकनीकी असफलताओं को जिम्मेदार ठहराया जबकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर भी ऊंगली उठायी गयी। इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट में स्पिनरों के मुफीद पिच पर भारत से 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गयी। मैच दो दिन में खत्म हो गया जिससे पिच की भी आलोचना की गयी जिसमें कुछ पूर्व खिलाड़ियों जैसे माइकल वॉन ने कहा कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श पिच नहीं थी। लेकिन ‘द गार्डियन’ अखबार ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन की आलोचना की। इसकी रिपोर्ट का शीर्षक था, ‘इंग्लैंड के दो दिन में हारने की जांच में कोई आसान जवाब नहीं मिलेगा।’ इसमें लिखा, ‘भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली निराशाजनक हार के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, यह काफी मुश्किल है क्योंकि इतनी सारी चीजें गलत हुईं।’ अखबार ने फिर रोटेशन नीति को इसका जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण सीरीज के कारण मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया। इसके अलावा टीम के परिस्थितियों को नहीं पढ़ पाने के लिए भी दोषी माना और लिखा, ‘पिछले हफ्ते चेन्नई में मिली करारी शिकस्त का हैंगओवर।’ इस लेख में कहा गया, ‘पहली पारी में जब स्कोर दो विकेट पर 74 रन था तो बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके, ऐसा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की बेकार प्राथमिकताओं के कारण स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अनुभव की कमी, गुलाबी गेंद, पिच की प्रकृति के कारण हुआ और सबसे महत्वपूर्ण कि वे एक बेहतर टीम के खिलाफ थे।’ ‘द सन’ ने इंग्लैंड को अयोग्य बताते हुए उसकी चयन नीति की आलोचना की। डेव किड ने अपने कॉलम में लिखा, ‘अयोग्य इंग्लैंड टीम को अहमदाबाद की टर्निंग पिच पर भारत के हाथों शर्मसार होना पड़ा जिसमें टीम एक स्पिनर और चार ‘11वें नंबर’ के बल्लेबाजों के साथ उतरी।’ ‘विजडन’ ने इस हार के लिए लिखा, ‘इस देश के टेस्ट मैचों के इतिहास में कभी भी इंग्लिश क्रिकेट इतना खराब नहीं लगा।’ लेकिन कुछ अखबार और विशेषज्ञ ऐसे भी थे जिन्होंने टेस्ट को दिन का मुकाबला बनने के लिए पूरी तरह से मोटेरा की टर्निंग पिच को जिम्मेदार ठहराया। ‘द मिरर’ में एंडी बन ने अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत इस पिच से खेल भावना की सीमाओं को लांघने के करीब पहुंच गया - यह टेस्ट क्रिकेट नहीं था।’ इसमें लिखा गया, ‘घरेलू हालात का फायदा उठाना सही है लेकिन यह पांच दिवसीय मैच के लिए फिट पिच नहीं थी जिससे इंग्लैंड करीब 90 साल में भारत से इतने कम समय में टेस्ट मैच हार गया।’ वहीं ‘द टेलीग्राफ’ के मशहूर क्रिकेट लेखक सिल्ड बैरी के अनुसार, ‘यह अनफिट पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं थी - भारत के विश्व चैम्पियनशिप अंक काट देने चाहिए।’ बैरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को इस घटिया पिच को तैयार करने के लिए प्रतिबंधित करने की भी मांग की। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विश्व संस्था इतनी साहसिक है क्योंकि इस मैदान का नाम भारत के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है। बैरी ने लिखा, ‘आईसीसी नियमों के अनुसार नरेंद्र मोदी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 12 से 14 महीने के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर देना चाहिए।’ उन्होंने साथ ही लिखा, ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम को नाम की वजह से प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा। स्टेडियम का नाम भारत के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है, जो तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी।’
पेसर विनय ने लिया संन्यास, बोले- 'देवंगरे एक्सप्रेस' रिटायरमेंट स्टेशन पर पहुंची February 25, 2021 at 11:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81226752/photo-81226752.jpg)
नई दिल्ली तेज गेंदबाज (R Vinay Kumar) विनय कुमार ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। विनय कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। 37 साल के विनय ने ट्वीट किया, 'आज देवंगेरे एक्सप्रेस अपने क्रिकेट करियर में 25 साल तक दौड़ने और कई स्टेशनों को पार करने के बाद अपने आखिरी स्टेशन 'रिटायरमेंट' पर पहुंच गई है। कई मिली-जुली भावनाएं हैं। मैं विनय कुमार यहां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करता हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह आसान फैसला नहीं था। हालांकि यह वक्त हर खिलाड़ी के जीवन में आता है। उसे एक ना एक दिन संन्यास की घोषणा करनी पड़ती है।' इस तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि वह खुशकिस्मत रहे कि उन्हें दिग्गज सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। विनय कुमार ने अपने इंटरनैशनल करियर में 31 वनडे और 9 टी20 मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेला। उनके नाम वनडे में 38, टी20 इंटरनैशनल में 10 और टेस्ट में एक विकेट दर्ज है। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बड़े लोगों जैसे अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा आदि के साथ खेला। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि जब मैं मुंबई इंडियंस में था तो मुझे सचिन तेंडुलकर मेंटॉर के रूप में मिले।'
POLL: IND vs ENG: क्या आप चौथे टेस्ट में भी ऐसी ही पिच देखना चाहते हैं? February 25, 2021 at 11:42PM
IND vs ENG: क्या आप चौथे टेस्ट में भी ऐसी ही पिच देखना चाहते हैं।
भारतीय जिम्नास्टों के तोक्यो ओलिंपिक में पहुंचने की उम्मीदें खत्म February 25, 2021 at 11:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81226082/photo-81226082.jpg)
नई दिल्लीविश्व कप के एक सीरीज के रद्द होने से महिला जिम्नास्ट सहित अन्य भारतीय जिम्नास्टों के इस साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) ने मार्च में होने वाले एक अन्य विश्व कप को स्थगित कर दिया है। रद्द किए गए वर्ल्ड कप में से एक का आयोजन इस महीने तथा दूसरे का अगले महीने होना था। द्रोणाचार्य अवॉर्डी और दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी ने कहा, ‘हम तैयार हैं लेकिन ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन प्रणाली में बड़ा बदलाव आया है। क्वॉलिफिकेशन अंक हासिल करने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट नहीं है। मुझे नहीं पता कि आगे की क्या प्रक्रिया होगी।’ पढ़ें, नंदी के अनुसार, ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन अंक हासिल करने के लिए तीन ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में भाग लेना जरूरी है। रियो ओलिंपिक में भाग लेने वाली 27 वर्षीय दीपा को मार्च 2019 में घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में भाग नहीं ले सकी थीं। कोच नंदी ने कहा, ‘ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के लिए ऐथलीट को 90 अंक चाहिए होते हैं और फिलहाल दीपा के पास इसके आधे से भी कम अंक हैं। हम विश्व संस्था का आधिकारिक रुप से कुछ कहने का इंतजार कर रहे हैं।’ यूरोप में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से एफआईजी ने 25 फरवरी से होने वाले कोटबस वर्ल्ड कप और अगले महीने चार मार्च से बाकु में होने वाले विश्व कप को रद्द कर दिया जबकि दोहा में 10 मार्च से होने वाले वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया। दीपा ने 2016 में हुए रियो ओलिंपिक में चौथा स्थान हासिल कर इतिहास रचा था। हालांकि वह .150 के अंतर से ब्रॉन्ज जीतने से चूक गई थीं। दीपा ने 15.066 का स्कोर किया था जबकि स्विट्जरलैंड की गियुलिया स्टेइनग्रबर ने 15.216 का स्कोर कर ब्रॉन्ज जीता था।
पीटरसन ने कसा अहमदाबाद पिच पर तंज, जाफर ने कहा 'भैया आप कितना ड्रामा करते हैं' February 25, 2021 at 10:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81225329/photo-81225329.jpg)
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दो दिन से भी कम वक्त में समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने इस मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय स्पिनर्स- अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि इसके बाद पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ-साथ कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस पिच से नाराज नजर आए। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा कि जब वह पांच विकेट ले रहे हैं तो इसी से पिच के मिजाज को समझा जा सकता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल थे जिन्होंने पिच पर अपनी राय रखी। पीटरसन आजकल हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं। भारत व इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत से ही हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं। गुरुवार को तीसरे टेस्ट के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज की स्किल और तकनीक का टेस्ट होता है। लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते। बहुत अच्छे, इंडिया।' पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने पीटरसन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। जाफर खुद भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने एक वेबसीरीज की तस्वीर के साथ कोट ट्वीट किया, 'आप कितना ड्रामा करते हैं।' भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मैच इसी मैदान पर 4 मार्च से खेला जाएगा। यह मैच सुबह 9:30 पर शुरू होगा।
खेलो इंडिया का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले-जम्मू कश्मीर को बनाएंगे विंटर गेम्स का गढ़ February 25, 2021 at 10:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81224105/photo-81224105.jpg)
नई दिल्लीप्रधानमंत्री ने शुक्रवार को गुलमर्ग में दूसरे शीतकालीन खेलों (Khelo India Winter Games) का उद्घाटन किया। वह वर्चुअल तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को शीत खेलों का गढ़ बनाने की दिशा में यह अहम कदम है। दो मार्च को खत्म हो रहे इन खेलों में 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पढ़ें, मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भारत की उपस्थिति दर्ज कराने और जम्मू कश्मीर को शीत खेलों का गढ़ बनाने की दिशा में एक कदम है।’ उन्होंने कहा, ‘ये खेल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूत करेंगे। मुझे बताया गया है कि इस बार प्रतियोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। यह शीतकालीन खेलों के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान का संकेत है।’ इन खेलों में अल्पाइन स्कीइंग, नोर्डिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की पर्वतारोहण, आइस हॉकी और आइस स्केटिंग शामिल है ।
मोटेरा के विकेट पर रन बनाने का इरादा जरूरी था, यह सामान्य विकेट थी : रोहित February 25, 2021 at 06:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81222350/photo-81222350.jpg)
अहमदाबाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भले ही मोटेरा की पिच कठिन (Motera Pitch) और चुनौतीपूर्ण लगी हो लेकिन भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पिच को ‘दिलचस्प लेकिन सामान्य’ करार देते हुए कहा कि इस पर विकेट बचाकर खेलने से ज्यादा रन बनाने का इरादा होना जरूरी था। इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए मैच की एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली जबकि घरेलू टीम के स्पिनरों ने 19 विकेट झटके। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अक्षर पटेल (Axar Patel) की सीधी गेंदों ने चकमा दिया जो टर्न लेने के बजाय सीधे ‘स्किड’ कर रही थीं। रोहित (Rohit) ने मैच के समाप्त होने के बाद वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब आप ऐसी पिच पर खेलते हो तो आपके अंदर इरादा होना चाहिए और साथ ही आपको रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए। आप सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते। जैसा कि आपने देखा कि कोई कोई गेंद टर्न भी ले रही थी और जब आप टर्न के लिये खेलते तो कोई गेंद स्टंप की ओर फिसल भी रही थी।’ रोहित (Rohit Sharma) को लगता है कि 66 रन की पारी के दौरान वह इंग्लैंड के गेंदबाजों से दो कदम आगे थे। उन्होंने कहा कि अक्षर (Axar Patel) की स्टम्प पर गेंद डालने की रणनीति कारगर साबित हुई । उन्होंने कहा,‘अक्षर (Axar) ने कमाल की गेंदबाजी की। अचानक से टीम में आकर इस तरह से प्रदर्शन करना आसान नहीं होता। वह चोटिल था लेकिन चेन्नई में उसने वापसी करके उम्दा प्रदर्शन किया। यहां उसने सीधे स्टम्प पर गेंद डाली जिसे खेल पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था।’ रोहित ने चेपॉक (Chennai Test Match) पर दूसरे टेस्ट की पिच को अधिक चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा,‘दूसरे टेस्ट में गेंद यहां से ज्यादा टर्न ले रही थी। वह पिच अधिक चुनौतीपूर्ण थी लेकिन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शतक जमाया और विराट (Virat Kohli) ने भी अर्धशतक बनाया। इसलिए अपने बेसिक्स पर डटे रहकर आप रन बना सकते हैं।’ रोहित (Rohit) ने स्वीकार किया कि गुलाबी गेंद (Pink Ball Test) से स्पिनरों को खेलने पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा,‘हमें इस पर काम करना होगा। ज्यादातर बल्लेबाज सीधी गेंद पर आउट हुए। ’
पीटरसन बोले, अगर इंग्लैंड जीत जाता अहमदाबाद टेस्ट तो पिच पर नहीं होती कोई बात February 25, 2021 at 09:24PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81224395/photo-81224395.jpg)
अहमदाबादभारत ने जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दो दिन में ही 10 विकेट से हरा दिया। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Kevin Pietersen) ने कहा कि मेहमान टीम के खिलाड़ियों को पिच का बहाना नहीं बनाना चाहिए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन ही बना पाया। भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए जिसके बाद मेजबानों ने 49 रन के टारगेट को 7.4 ओवर में हासिल कर लिया। पढ़ें, केविन पीटरसन इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़ियों और प्रशंसकों से खुश नहीं थे जिन्होंने भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम के हाल के दो मैचों में हार के लिए पिच को दोषी ठहराया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, माइकल वॉन, एंड्रयू स्ट्रॉस और एलेस्टेयर कुक ने कहा था कि पिच की स्थिति मेहमान टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पिच भी जिम्मेदार है। भारत ने पहले टेस्ट मैच में 227 रन की हार झेलने के बाद चेन्नै में दूसरे टेस्ट में 317 रन से जीत दर्ज की थी। पीटरसन ने टॉकस्पोर्ट से कहा, 'अगर इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच जीत लिया होता तो ऐसी कुछ नहीं होता कि हम यहां बैठकर बात कर रहे होते। इस विकेट के बारे में कुछ भी खतरनाक नहीं था। उस पर आईसीसी की नजर है।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर विकेट खतरनाक है, तो जब आईसीसी अंक घटाने का फैसला कर सकती है। हां, इस टेस्ट मैच में निश्चित रूप से बल्ले पर गेंद की जीत हुई और यह एकतरफा रहा। आप भारतीय उप-महाद्वीप में हैं। जब आप पर्थ जाते हैं, तो वहां क्या होता है?' इससे पहले जो रूट ने कहा था कि उनकी टीम की बल्लेबाजी खराब रही। रूट ने दो दिन में मैच खत्म होने को लेकर कहा, 'यह शर्म की बात है क्योंकि यह एक शानदार स्टेडियम है और करीब 60 हजार लोग इस उम्मीद से आए थे कि एक बेहतरीन और यादगार मैच देखने को मिलेगा। मुझे लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ।' सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में ही 4 मार्च से खेला जाएगा।
डेविड लॉयड ने कहा 'लॉटरी' बन गया है टेस्ट क्रिकेट, इसका होगा काफी असर February 25, 2021 at 09:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81224095/photo-81224095.jpg)
नई दिल्ली अहमदाबाद टेस्ट मैच दूसरे दिन समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के कॉमेंटेटर डेविड लॉयड की पिच की आलोचना की है। लॉयड ने अहमदाबाद टेस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप एक 'लॉटरी' बन कर रह गया है जिसका दुनिया के क्रिकेट पर 'काफी बड़ा असर' होगा। भारत ने तीसरा टेस्ट मैच दूसरे ही दिन 10 विकेट से जीत लिया। गुरुवार को भारतीय टीम ने चौथी पारी में जीत के लिए जरूरी 49 रन बनाकर मैच अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहला टेस्ट मैच है जो इतने कम वक्त में समाप्त हुआ। मैच में 140 के करीब ओवर फेंके गए। इस मैच में गिरने वाले 30 में से 28 विकेट स्पिनर्स ने हासिल किए। ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अपने कॉलम में लॉयड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से विकेट की प्रतिस्पर्धा को लेकर जवाब मांगा। उन्होंने लिखा, 'जब मैच इस तरह की लॉटरी हो सही मायनों में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीत रहा है। यह कोई मुकाबला नहीं था। हां, तकनीक खराब रही है लेकिन अगर यह पिच आईसीसी को स्वीकार्य है तो ऐसा और होगा और इसका वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट पर काफी गहरा असर होगा। बोर्ड्स को, खास तौर इंग्लैंड में, काफी कमाई इस बात से होती है कि मैच कितना लंबा चलता है। छोटे टेस्ट मैचों से आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होता है। ' उन्होंने कहा, 'पहले दिन मैंने इस पिच को बेनेफिट ऑफ डाउट दिया लेकिन माफी चाहता हूं यह पिछली पिच जैसी ही खराब थी। ऐसे में एक बार फिर सवाल आईसीसी से पूछा जाना चाहिए। क्या आप खेल को ऐसे चलते हुए देखना चाहते हैं? टेस्ट मैच समय से इतना पहले खत्म हो जाए। यह मैच तो दो दिन भी नहीं चला? मैं दुबई (आईसीसी) से जवाब मांगता हूं लेकिन मुझे वहां से कोई जवाब नहीं मिलेगा।'
Subscribe to:
Posts (Atom)