Monday, June 14, 2021
PHOTOS: मुंबई पहुंची शिखर धवन की टीम इंडिया, श्रीलंका दौरे के लिए होंगे क्वारंटीन June 14, 2021 at 08:20AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83521064/photo-83521064.jpg)
मुंबई भारतीय टीम को 13 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है। छह मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंचना शुरू हो चुके हैं। यहां टीम 14 से 28 जून तक क्वारंटीन में रहेगी। कोलंबो रवाना होने से पहले खिलाड़ियों के एक दिन छोड़कर छह आरटी-पीसीआर परीक्षण होंगे। मुंबई एयरपोर्ट पर आज कई खिलाड़ी स्पॉट किए गए। शिखर धवन नए कप्तान तीन मैच की वनडे सीरीज और इतने ही टी-20 मुकाबलों के लिए टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। विराट कोहली की अगुवाई में एक स्क्वॉड इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की लंबी टेस्ट सीरीज खेली जानी है। कुलदीप यादव को फिर मिला मौका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुलदीप यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्हें गिने चुने मौके ही मिले। आईपीएल में इसके पहले वह केकेआर की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाते, टूर्नामेंट ही टाल दिया गया। इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में न चुने जाने के बाद यह चाइनामैन बुरी तरह टूट चुका है। उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ वह जोरदार प्रदर्शन कर दोबारा टीम में अपनी जगह बनाएंगे। दीपक चाहर और राहुल चाहरउम्मीद है कि भारतीय टीम को व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के बाद मैच की परिस्थितियों का अभ्यास कराया जाएगा। इससे पहले उन्हें कोलंबो में टीम होटल में तीन दिन तक कमरे में अलग रहना होगा। आईपीएल की खोज माने जाने वाले चाहर बंधु एक बार फिर श्रीलंका दौरे से चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे। दीपक चाहर जहां अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए माने जाते हैं तो राहुल चाहर आक्रामक लेग स्पिनर हैं। डेब्यू को बेकरार नीतिश राणा नीतिश राणा लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस खब्बू बल्लेबाज को पहली बार भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। श्रीलंका जाने वाली टीम के लिए सभी मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) समान होंगी जैसे इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और पांच मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटेन में मौजूद भारत की टेस्ट टीम के लिए अपनायी गई थीं। श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम ऐसा है पूरा कार्यक्रम
कहां होगा World T-20 का आयोजन, ICC सीईओ ने दिया बड़ा बयान June 14, 2021 at 05:39AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83515120/photo-83515120.jpg)
नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण यात्रा पाबंदियों ने ‘जटिलताओं की परत’ पैदा की है और आईसीसी को भारत के की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतिम फैसले का इंतजार है। बीसीसीआई को भारत में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी है या नहीं इसे लेकर फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय मांगा है। भारत में अक्टूबर-नवंबर के दौरान कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल विकल्प के रूप में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान को रखा गया है। अलार्डिस ने चुनिंदा मीडिया संस्थानों से कहा, ‘हमें टूर्नामेंट के लिए स्वीकृत समय सीमा के दौरान पूर्ण प्रतियोगिता कराने की जरूरत है। योजना बनाने के नजरिए से, हमें निश्चितता चाहिए, कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के समय वैश्विक प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर जटिलताओं की एक अतिरिक्त परत पैदा हो गई है।' अलार्डिस ने कहा कि अंतिम फैसले में अब भी कुछ दिन का समय बाकी है। उन्होंने कहा, 'यात्रा को लेकर पाबंदियां हैं और अन्य देशों में प्रवेश को लेकर नियम हैं, होटलों में इंतजाम आदि। हमें फैसले को लेकर निश्चितता की जरूरत है, टूर्नामेंट का आयोजन कहां किया जा सकेगा। हम मैचों का कार्यक्रम तैयार करना शुरू कर सकते हैं और सभी योजनाएं बना सकते हैं, बोर्ड महीने के अंत में फैसला करेगा और इस समय हम रोजाना बीसीसीआई के साथ चर्चा कर रहे हैं जिससे कि मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का प्रयास कर सकें।' अलार्डिस ने आश्वासन दिया कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होता है तो ऐसा सभी सदस्य देशों को भरोसे में लेने के बाद किया जाएगा। अलार्डिस ने कहा, ‘बजट और अन्य मुद्दे भी हैं। इस समय मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता कि फैसला महीने के अंत में किया जाएगा। आईसीसी के सारे फैसले बोर्ड करता है और इसमें सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। मैचों का आयोजन कहां हो इससे जुड़ा फैसला करते हुए उनके (आईसीसी बोर्ड) नजरिए में हमेशा उनके सदस्य देशों और खिलाड़ियों के नजरिए की झलक मिलती है।’
अफगानिस्तान से आत्मविश्वास के साथ भिड़ेगा भारत, छेत्री कर सकते हैं महान पेले की बराबरी June 13, 2021 at 11:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83507984/photo-83507984.jpg)
दोहाभारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप 2022 और में मंगलवार को यहां जब अफगानिस्तान का सामना करेगी तो गोल मशीन सुनील छेत्री की निगाह एक और गोल करके विश्व में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलरों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल होने पर टिकी रहेगी। ओमान की अफगानिस्तान पर शुक्रवार को 2-1 से जीत के बाद भारत को अब एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए इस मैच में केवल ड्रॉ की जरूरत है। छेत्री यदि मैच में हैट्रिक बना देते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में महान पेले की बराबरी कर लेंगे। छेत्री को सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के लिए केवल एक गोल की जरूरत है, जिसे वह अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से हासिल कर सकते हैं। छेत्री की अगुवाई में भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराकर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लंबे समय से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म किया था। इस मैच में छेत्री ने दो गोल किए थे। इसके बाद भारत के इस करिश्माई फुटबॉलर पर ही सभी की नजरें टिकी हैं जो लियोनेल मेसी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक गोल करने वाले सक्रिय फुटबॉलरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। छत्तीस वर्षीय छेत्री ने अब तक 74 गोल किए हैं और वह अगले मैच में इसमें और गोल जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारतीय टीम यदि अगले मैच में हार टाल देती है तो वह ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहकर अभियान का अंत करेगा। यह पिछली बार के पांचवें स्थान से बेहतर परिणाम होगा। भारत विश्व कप क्वालीफाईंग से पहले ही बाहर हो चुका है और उसकी निगाह 2023 में चीन में होने वाले एशियाई कप में जगह बनाने पर टिकी है। भारतीय टीम इस मैच में बढ़े आत्मविश्वास और जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। बांग्लादेश के खिलाफ जीत से इगोर स्टिमक की कोचिंग वाली टीम का मनोबल बढ़ा है। उस मैच में शुरू से लेकर आखिर तक भारत ने दबदबा बनाए रखा था। भारत को यदि अपने प्रदर्शन दोहराना है तो अग्रिम पंक्ति में छेत्री और मनवीर सिंह तथा मध्यपंक्ति में ब्रैंडन फर्नाडिस को अच्छा खेल दिखाना होगा। स्टिमक का फर्नाडिस पर बहुत भरोसा है जिन्होंने खुद को देश के सर्वश्रेष्ठ प्लेमेकर के रूप में स्थापित किया है। भारत ने क्वालीफाईंग दौर में जो पांच गोल किए हैं उनमें से तीन में उन्होंने मदद पहुंचाई। फॉर्म और पिछला रिकार्ड दोनों भारत के पक्ष में हैं और वे जीत से कम पर संतुष्ट नहीं होंगे। जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है तो वह भारत के खिलाफ पिछले मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा जो गोलरहित छूटा था। ओमान से हार के कारण यह तय हो गया है कि अफगानिस्तान विश्व कप क्वालीफायर्स की शीर्ष चार टीमों में जगह नहीं बना पाएगा तथा भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं करने पर वह एशियाई क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए प्लेऑफ में चला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
सीने में दर्द छिपाकर फाइनल में उतरे थे सितसिपास, पांच मिनट पहले हुआ था दादी का निधन June 14, 2021 at 06:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83514992/photo-83514992.jpg)
पेरिसफ्रेंच ओपन फाइनल में रविवार रात नोवाक जोकोविच को कड़ी टक्कर देते हुए स्टेफानोस सितसिपास भारी सदमे से गुजर रहे थे। खिताबी मुकाबला शुरू होने से ठीक पांच मिनट पहले उन्हें पता लगा कि दादी की मौत हो गई। इस दर्द के साथ ही वह फाइनल में कोर्ट पर उतरे और जोकोविच का सामना किया। हालांकि चार घंटे चले फाइनल में वह दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को नहीं हरा पाए। यूनान के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है। सितसिपास का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था। उन्होंने अपने पिता का ध्यान रखने के लिए दादी को धन्यवाद किया और उन्हें ऐसी बुद्धिमान महिला करार दिया, जिनकी जीवन में विश्वास और दूसरों की मदद करने के मामले में किसी से तुलना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘दुनिया को ऐसे और लोगों की जरूरत है। क्योंकि उसके जैसे लोग आपको जिंदादिल बनाते हैं। आपको सपने देखना सिखाते हैं।’ ऐसा रहा था फाइनलइस ग्रीक खिलाड़ी को जोकोविच ने फाइनल में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया था। पांचवीं सीड सितसिपास भारी पड़ रहे थे। 7-6, 6-2 से शुरुआती दो सेट जीत भी चुके थे, लेकिन विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी ने जोरदार तरीके से वापसी की और अगले तीन सेट अपने नाम कर फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया। जोकोविच इसके साथ ही सभी चार ग्रैंडस्लैम को कम से कम दो बार जीतने वाले ओपन ऐरा के पहले और ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस खिलाड़ी रॉय एमर्सन और ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व खिलाड़ी रॉड लेवर ने यह कारनामा किया था। सर्बियाई खिलाड़ी ने इससे पहले 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।
World Blood Donor Day 2021: सचिन तेंदुलकर ने किया रक्तदान, फैंस से भी की अपील June 14, 2021 at 06:19AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83510802/photo-83510802.jpg)
मुंबई रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना है। महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस मौके पर रक्तदान किया। साथ ही अपने फैंस से भी ऐसा करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। अक्सर सामाजिक मुद्दों से जुड़ने वाले मास्टर-ब्लास्टर अपने स्तर पर सरकार और लोगों की मदद करते रहते हें। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच भारत रत्न से सम्मानित इस पूर्व बल्लेबाज ने एक करोड़ रुपये दान दिए थे। बाद में खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उबरने के बाद प्लाज्मा दान करने की घोषणा के साथ दूसरों से भी ऐसा करने की अपील की थी। दुनिया को ब्लड ग्रुप के बारे में बताने वाले वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टेनर को साल 1930 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। उनके जन्मदिन 14 जून के मौके पर रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2004 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। इस साल की थीम है, 'खून दो और दुनिया को धड़कने दो' है।
WTC के नियमों में होंगे भारी बदलाव, अगले साल बदल जाएंगे पुराने समीकरण! June 14, 2021 at 03:59AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83512948/photo-83512948.jpg)
नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद () के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ अलार्डिस ने सोमवार को कहा कि बहुचर्चित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली में दूसरे सत्र (चक्र) के दौरान एक बदलाव हो सकता है, जिसमें प्रति श्रृंखला 120 अंक आवंटित करने के बजाय हर मैच जीतने पर ‘एक समान अंक’ का प्रावधान होगा। कोरोना ने बिगाड़े थे समीकरण पिछले चक्र में हर श्रृंखला के लिए 120 अंक आवंटित था, जिसमें भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए हर मैच के 60 अंक थे जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की श्रृंखला में हर मैच के लिए अधिकतम 30 अंक का प्रावधान था। कोरोना वायरस के कारण पिछले चक्र में कई श्रृंखलाएं रद्द हो गई, जिससे आईसीसी को प्रतिशत अंक प्रणाली का सहारा लेना पड़ा। इसमें टीम की रैंकिंग का आकलन प्राप्त अंकों को मैचों की संख्या से विभाजित कर के निकाला गया। हर मैच के मिलेंगे समान अंक अलार्डिस ने कहा, ‘हमने इस चक्र को आखिर तक देखा है और दूसरा चक्र डेढ़ महीने में शुरू हो रहा है। ऐसे में अंक प्रणाली में कुछ बदलाव होंगे। हम प्रति टेस्ट मैच के लिए अंकों की एक मानक तय कर सकते है, ताकि इससे कोई फर्क नहीं पड़े कि यह दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला है या पांच टेस्ट मैचों श्रृंखला है। ऐसे में खेले जाने वाले प्रत्येक मैच के लिए समान अंक उपलब्ध होंगे। हर टीम को हालांकि कुल अंकों की जगह उसकी जीत के अंक प्रतिशत के आधार पर आंका जाएगा।' क्या बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट में होगा फाइनल? भारतीय कोच रवि शास्त्री ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तीन मैचों की श्रृंखला का सुझाव दिया था। अलार्डिस ने उनके विचार का समर्थन किया, लेकिन इसके लिए व्यावहारिक कठिनाइयों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘एक आदर्श तरीके से तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला डब्ल्यूटीसी तय करना शानदार होगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम की वास्तविकता ऐसी है कि हमें इसके लिए एक महीना नहीं मिलने वाला है। टूर्नामेंट के फाइनल के लिए सभी टीमों का एक महीने के लिए रोकना संभव नहीं है, इसलिए एक मैच के फाइनल का फैसला किया गया।’
7 साल बाद टेस्ट खेलने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम , रहाणे ने दिया जीत का मंत्र June 14, 2021 at 01:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83510378/photo-83510378.jpg)
नई दिल्ली पिछले सात साल में पहला टेस्ट खेलने जा रही को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने अहम दिए हैं। रहाणे के टिप्स में शरीर के पास खेलना, मानसिक पहलू पर काम करना और छोटे लक्ष्य बनाना शामिल है। करीबी सूत्रों के अनुसार रहाणे से महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने बल्लेबाजों के लिए एक सत्र का आग्रह किया था। सूत्र ने कहा , 'रमेश और अजिंक्य साथ खेल चुके हैं। चूंकि हमारी लड़कियां सात साल बाद टेस्ट खेल रही हैं तो कोच को लगा कि सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहाणे के साथ सत्र उपयोगी होगा।' एक सीनियर अधिकारी ने कहा , 'यह 50 मिनट का जूम सत्र था और जब दोनों टीमें मुंबई में क्वारंटीन पर थीं, तब इसका आयोजन किया गया था।' मैच बुधवार से शुरू होगा। समझा जाता है कि , उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और सभी बल्लेबाजों ने रहाणे से टेस्ट बल्लेबाजी के बारे में बात की। सूत्र ने कहा , 'अजिंक्य ने उन्हें कहा कि पारी की शुरुआत में ज्यादा ड्राइव लगाने से बचें क्योंकि ब्रिटेन में गेंद बहुत स्विंग लेती है । उन्होंने बल्लेबाजों को गेंद को शरीर के करीब खेलने की सलाह दी। उनका मानना है कि स्विंग के कारण कवर ड्राइव खेलने का लालच होगा लेकिन शुरुआत में इस स्ट्रोक से बचना चाहिए।' रहाणे का मानना है कि एक टेस्ट पारी की नींव बड़े नहीं बल्कि छोटे लक्ष्यों पर टिकी होनी चाहिए । सूत्र ने कहा , 'उन्होंने बल्लेबाजों को कहा कि पहले 15, फिर 25 और फिर 30 रन , ऐसे लक्ष्य बनाने चाहिए।' हरमनप्रीत ने बल्लेबाजों की मानसिकता को लेकर भी सवाल पूछा । सूत्र ने कहा , 'अजिंक्य ने कहा कि साझेदारी चलते समय स्विच ऑन और ऑफ होना चाहिए। आपस में बात करो, कॉफी पियो या मालिश करवा लो। कुछ समय खेल से इतर रहना जरूरी है ताकि खेलते समय पूरा फोकस रहे।'
भारतीय युवती से रचाई थी शादी, अब शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहा यह पाकिस्तानी क्रिकेटर June 14, 2021 at 02:29AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83511236/photo-83511236.jpg)
अबु धाबीइस्लामाबाद यूनाईटेड के तेज गेंदबाज हसन अली ने पारिवारिक मसला सुलझने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे टूर्नामेंट में खेलते रहने का फैसला किया है। हसन को रविवार को स्वदेश लौटना था, लेकिन अब वह अबु धाबी में ही रहेंगे और पीएसएल टी-20 लीग में खेलते रहेंगे। हसन ने सोमवार को बयान जारी करके कहा, ‘मैं निजी पारिवारिक समस्या का सामना कर रहा था जो मेरी पत्नी की बदौलत हल गई है। उसने मुझे आश्वासन दिया है कि वह उस मामले को देख लेंगी और मुझे अपने क्रिकेट और करियर पर ध्यान लगाने को कहा है।’ हसन ने कहा, ‘इतने अच्छे जोड़ीदार का शुक्रगुजार हूं। मुश्किल के समय में वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है और उसके सलाह मशविरे के बाद पीएसएल छह के बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए मैंने इस्लामाबाद यूनाईटेड के साथ ही रहने का फैसला किया है।’ हसन रविवार को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ इस्लामाबाद की 28 रन की जीत के दौरान नहीं खेले थे। इस्लामाबाद की टीम ने 20 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज की थी। याद हो कि पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को भारतीय लड़की शामिया आरजू से निकाह किया। दोनों की शादी दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में हुई थी। सामिया का संबंध हरियाणा के नूंह शहर से है। एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर रहीं शामिया आरजू ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (एरोनेटिकल) की डिग्री ली है। पहले उनकी जेट एयरवेज में नौकरी लगी थी। शादी से पहले वह एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर थीं। (एजेंसी से इनपुट के साथ)
दूधमुंहे बच्चे और पत्नी के साथ अनजान जगह पहुंचे हार्दिक, हवा में भरी थी उड़ान June 14, 2021 at 02:43AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83511224/photo-83511224.jpg)
नई दिल्ली स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय छुट्टियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। श्रीलंका दौरे से पहले पंड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और बेटे अगस्त्य के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को हाल में श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। भारतीय टीम श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। टीम की अगुआई शिखर धवन करेंगे। नताशा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वह पति हार्दिक और बेटे अगस्त्य के साथ नजर आ रही हैं। यह फोटो चार्टर्ड विमान से उतरने के बाद ली गई है। जगह का खुलासा नहीं किया गया है कि दोनों पति पत्नी बेटे के साथ कहां गए हैं। तीनों के पीछे चार्टर्ड विमान दिखाई दे रहा है। हार्दिक ने बेटे को पकड़ रखा है जबकि नताशा हैंडबैग के साथ डेनिम जींस और सफेद टॉप में दिखाई दे रही हैं। हार्दिक ने इस फोटो पर दो रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट कर अपना रिएक्शन दिया है। इससे पहले पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह फ्लाइट में बैठे कुछ पीते हुए नजर आ रहे थे। हार्दिक ने फोटो का कैप्शन लिखा था, ' चिलिंग इन द क्लाउड्स।' हार्दिक के इस फोटो पर नताशा ने दो हार्ट वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया था। एक दिन पहले हार्दिक ने पत्नी, बेटे, बड़े भाई क्रुणाल के साथ फ्लाइट्स में बैठे हुए फोटो शेयर की थी। बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे (India tour of SriLanka) पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए दूसरे दर्ज की टीम चुनी है। पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) श्रीलंका में टीम इंडिया की उप कप्तानी करेंगे।
WTC Final जीतने वाली टीम पर होगी धनवर्षा, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये June 14, 2021 at 02:25AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83510936/photo-83510936.jpg)
नई दिल्ली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आईसीसी ने इनामी राशि का ऐलान कर दिया है। खिताबी मुकाबला जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे जो भारतीय रुपये लगभग 12 करोड़ रुपये होते हैं। रनरअप के खाते में लगभग 6 करोड़ रुपये आएंगे। मुकाबला ड्रॉ या टाई होने पर प्राइज मनी दोनों ही टीम में आपस में बांट दी जाएगी। फाइनल के लिए खास नियम आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने सोमवार को इसकी घोषणा की। याद हो कि इससे पहले आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कई अलग नियम भी बनाए हैं, जिसमें खराब मौसम के लिए छठा दिन रिजर्व रखा गया है जबकि मैच टाई या ड्रॉ होने पर दोनों ही टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। खिताबी मुकाबला ड्यूक बॉल से होगा। 18 जून से जंग इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने ही अपनी कमर कस ली है। कीवियों ने जहां मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलकर अपनी तैयारियों का पुख्ता किया तो भारतीय दल इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले से खुद को ब्रिटिश कंडिशंस के लिए मजबूत बना रहा है। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि अंग्रेजों को 22 साल बाद उसी की सरजमीं पर हराकर न्यूजीलैंड टेस्ट की नंबर एक टीम भी बन चुकी है, इससे पहले भारत पहले पायदान पर मौजूद था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में भारत ने 17 में से 12 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने सात मुकाबलों में जीत हासिल कर 70 प्रतिशत विनिंग परसेट के बाद दूसरे स्थान पर फिनिश किया।
WTC फाइनल में कोहली एंड कंपनी का रहेगा दबदबा, प्रसाद ने बताई ये वजह June 13, 2021 at 09:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83505343/photo-83505343.jpg)
नई दिल्ली भारत के पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारतीय टीम के पास विकल्प की कमी नहीं है। प्रसाद का कहना है कि उनके खेल के दिनों से अलग, मौजूदा भारतीय टीम के पास तीसरा या चौथा तेज गेंदबाज उस स्तर का है जो नई गेंद से बनाए गए दबाब को बरकरार रख सकता है। उन्हें लगता है कि टीम के पास हर परिस्थिति में लगभग 350 रन बनाने की क्षमता वाली बल्लेबाजी इकाई भी है। प्रसाद ने कहा, 'दो बेहतरीन टीमें फाइनल खेल रही हैं। भारत के पास बहुत सारे विकल्प हैं क्योंकि उसके अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने वाले खिलाड़ी भी बहुत मजबूत है।' उन्होंने कहा, 'पिच चाहे बल्लेबाजी के लिए आसान हो या तेज गेंदबाजों की मददगार हो, भारतीय टीम के पास दबदबा बनाने की क्षमता है। नब्बे के दशक और 2000 के दशक की शुरूआत में टीम के पास दो अच्छे तेज गेंदबाज होते थे लेकिन तीसरा या चौथा विकल्प उतना मजबूत नहीं होता था। अब टीम में वह ताकत है और कुछ बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं। हमारे पास हमेशा विश्व स्तरीय स्पिनर रहे हैं लेकिन अब हमारे पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण भी है।' प्रसाद ने अपने सुनहरे दिनों में पूर्व दिग्गज जवागल श्रीनाथ के साथ नई गेंद से गेंदबाजी के लिए जोड़ी बनाई थी। प्रसाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मैच में भारत का दबदबा रहेगा। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच रहे प्रसाद ने कहा, 'इसके साथ ही हमारे पास स्कोर बोर्ड पर 350 रनों बनाने वाली बल्लेबाजी भी है। अब हमने हर खामियों को दूर कर लिया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस तरह की पिच होगी। वहां हर तरह से भारत का दबदबा होना चाहिए।' न्यूजीलैंड ने भी मेजबान इंग्लैंड को दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में हराकर शानदार लय में होने का सबूत दिया। इंग्लैंड की सरजमीं पर 22 साल के बाद टीम ने टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की। 'कप्तान विराट कोहली के लिए ज्यादा मुश्किल फैसला नहीं होगा' भारतीय टीम के अंतिम एकादश के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा यह कप्तान विराट कोहली के लिए ज्यादा मुश्किल फैसला नहीं होगा। वह खुद चाहेंगे की दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के साथ तीन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेले। उन्होंने कहा, 'अश्विन और जडेजा के साथ तीन तेज गेंदबाजों का संयोजन सबसे अच्छा लगता हैं। बुमराह, शमी और इशांत शर्मा को अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है, वे अपनी भूमिकाएं बखूबी जानते हैं। रणनीति बहुत सरल है। नई गेंद का बेहतर उपयोग कौन कर सकता है? बुमराह और शमी दोनों का सीम के साथ सही दिशा में गेंदबाजी करने के मामले में बहुत अच्छा नियंत्रण है। मुझे आश्चर्य है कि इशांत को 100 टेस्ट खेलने के बाद भी गेंदबाजी में तीसरे विकल्प के तौर पर देखे जा रहे है। उन्हें इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का भी काफी अनुभव है।' भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 एकदिवसीय खेलने वाले इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच खेलने के कारण न्यूजीलैंड की टीम बेहतर स्थिति में है लेकिन भारतीय टीम को तैयारी करने का पूरा मौका मिला है।
'पारी की शुरुआत में रोहित के पैर ज्यादा नहीं चलते...स्विंग गेंदबाजी बनेगी उनकी समस्या' June 14, 2021 at 12:54AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83509270/photo-83509270.jpg)
नई दिल्ली न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारत के को स्विंग होती गेंद का सामना करने में परेशानी हो सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। साउथम्पटन के मुख्य पिच क्यूरेटर साइमन ली ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका लक्ष्य तेज और उछाल भरी पिच बनाना है और स्टाइरिस का मानना है कि यह रोहित के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। स्टाइरिस ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' में कहा, 'यह पिच पर निर्भर करता है... मुझे लगता है कि अगर गेंद मूव करती है तो रोहित को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पारी की शुरुआत में रोहित के पैर काफी नहीं चलते। अगर ऐसा होता है तो स्विंग होती गेंद उनके लिए समस्या हो सकती है।' स्टाइरिस ने कहा कि न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और उसमें नील वेगनर की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी योजना में कुछ भी छिपा हुआ नहीं है, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के साथ काइल जैमीसन या कोलिन डि ग्रैंडहोम तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे और ये नई गेंद से 22वें से 28वें ओवर तक गेंदबाजी करेंगे।' स्टाइरिस ने कहा, 'इसके बाद नील वेगनर की भूमिका आएगी। इसलिए जब आप वेगनर के बारे में बात करते हैं तो आक्रामक गेंदबाजी करने की उसकी क्षमता है और दूसरी नई गेंद मिलने तक बीच के ओवरों में वह विराट कोहली जैसे के खिलाफ विकेट हासिल करने के लिए वास्तविक विकल्प है।' भारत को फाइनल से पहले तैयारी का अधिक समय नहीं मिला है जबकि न्यूजीलैंड इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद उतरेगा। पार्थिव पटेल ने कही ये बात भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि कोहली को क्रीज पर जमने के लिए समय देना होगा और 2018 के इंग्लैंड दौरे से प्रेरणा लेनी होगी। पार्थिव ने कहा, 'मुझे लगता है कि उसे खुद को थोड़ा समय देना होगा और 2018 में जो किया उसके बारे में सोचना होगा जहां उसने कई शतक बनाए थे।' उन्होंने कहा, 'इसलिए वह 2014 की तुलना में बेहतर तैयार था लेकिन चुनौतियां होंगी और विविधता भरे तेज गेंदबाजों की चुनौती होगी। इसका कारण यह है कि यह एक आयामी तेज गेंदबाजी आक्रमण नहीं है।'
श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम को ICC ने इस पुरस्कार से नवाजा June 13, 2021 at 11:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83507260/photo-83507260.jpg)
दुबई बांग्लादेश के और स्कॉटलैंड की हरफनमौला कैथरीन ब्राइस को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में मई के लिए आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विजेताओं की घोषणा की। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे खेले। उन्होंने दूसरे एकदिवसीय में 125 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ पहली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने में सफल रही। मुशफिकुर के प्रदर्शन पर भारत के पूर्व बल्लेबाज और आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद भी मुशफिकुर की रन बनाने की ललक कम नहीं हुई है।' उन्होंने कहा, 'उनकी इस उपलब्धि के मायने और बढ़ जाते है क्योंकि बांग्लादेश ने 1996 विश्व कप विजेता टीम के खिलाफ पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला जीती है।' भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'मध्यक्रम को मजबूत करने और विकेटकीपिंग करने से उनकी फिटनेस और कौशल का पता चलता है।' आयरलैंड की कैथरीन ने टॉप 10 में बनाई थी जगह महिला वर्ग में कैथरीन हाल में जारी रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बनी थीं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 96 रन बनाने के अलावा पांच विकेट चटकाए और इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 4.76 रन प्रति ओवर रही।
India's intra-squad match : 'सर...क्या हुआ? शार्दुल नेट्स पर चला गया सीधा' June 13, 2021 at 11:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83506878/photo-83506878.jpg)
नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ये कमी पूरी कर सकती है। हालांकि इसके लिए उसे कड़ी मेहनत करनी होगी। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साउथम्प्टन में इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस ( ) मैच खेल रही है। खेल के तीसरे दिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के अलावा अन्य बल्लेबाज भी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे। पेसर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का जब बल्लेबाजी में नंबर आया तो उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद बैट और पैड पहने सीधा नेट्स का रूख किया। ये देख विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जमकर मजे लिए। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को बतौर ऑलराउंडर शार्दुल से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शार्दुल को नेट्स की ओर जाता देख बाउंड्री के नजदीक खड़े पंत ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से उनकी शिकायत कर दी जो ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठे थे। पंत ने कहा-सर, रवि शास्त्री ने कहा-क्या हुआ? इस पर पंत ने इशारा कर बताया-शार्दुल! शास्त्री बोले-वो, उधर गया है? पंत ने जवाब दिया-नेट्स पे चला गया सीधा। जडेजा ने नाबाद 54 रन जड़े बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। तीसरे दिन इंट्रा मैच की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने 76 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली वहीं मोहम्मद सिराज ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पंत ने नाबाद 121 रन की पारी खेली इससे पहले पंत ने 94 गेंदों पर नाबाद 121 रन की पारी खेली वहीं ओपनर शुभमन गिल ने 85 रन बनाए। अनुभवी पेसर इशांत शर्मा ने पहले दिन 3 विकेट चटकाए थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। इशांत, शमी और बुमराह की जगह लगभग पक्की देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं। स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी एक को बाहर बिठाना टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगा। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जगह लगभग पक्की है।
WTC फाइनल के लिए तेज और उछाल वाली पिच बनाना चाहते हैं क्यूरेटर June 13, 2021 at 07:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83502928/photo-83502928.jpg)
साउथम्पटन साउथम्पटन के मुख्य क्यूरेटर साइमन ली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए तेज और उछाल वाली पिच तैयार करना चाहते हैं जिसमें बाद में स्पिनरों को भी कुछ मदद मिलेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ली ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'इस टेस्ट के लिए पिच तैयार करना थोड़ा आसान है क्योंकि यह तटस्थ स्थल है, हमें आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के निर्देशों का पालन करना है लेकिन हम अच्छी पिच तैयार करना चाहते हैं जिसमें दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हो।' उन्होंने कहा, 'निजी तौर पर मैं ऐसी पिच तैयार करना चाहता हूं जिसमें गति और उछाल हो। '' ली ने कहा, ''इंग्लैंड में ऐसा करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि अधिकतर समय मौसम साथ नहीं देता है लेकिन इस मैच के लिये भविष्यवाणी अच्छी है। काफी धूप रहेगी इसलिए हमें उम्मीद है कि इसमें तेजी होगी और अधिक रोलर न चलाने पर यह कड़ी पिच होगी।' दोनों टीमों के पास उच्च क्षमता के तेज गेंदबाज हैं और ली मैच में हर समय उनका प्रभाव देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''तेजी लाल गेंद की क्रिकेट को रोमांचक बनाती है। मैं क्रिकेट प्रशंसक हूं और मैं ऐसी पिच तैयार करना चाहता हूं जिसमें क्रिकेट प्रेमी प्रत्येक गेंद देखना चाहता हो, चाहे वह शानदार बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी में बेहतरीन स्पैल।' ली ने कहा, 'यदि गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कौशल की जंग होती है तो फिर एक मेडन ओवर काफी रोमांचक हो सकता है। इसलिए यदि पिच से कुछ तेजी और उछाल मिलती है लेकिन बहुत अधिक एकतरफा मूवमेंट नहीं होता है तो मुझे खुशी होगी।' स्पिन विभाग में भारत का पलड़ा भारी है। उसके पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दो विश्वस्तरीय स्पिनर हैं। ली ने कहा कि मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों की भूमिका भी होगी। उन्होंने कहा, 'जैसा मैंने कहा कि मौसम की भविष्यवाणी अच्छी है और यहां पिचें बहुत जल्दी शुष्क पड़ जाती है क्योंकि यहां की मिट्टी में थोड़ा बजरी भी है। इससे स्पिन हासिल करने में भी मदद मिलती है।'
Subscribe to:
Posts (Atom)