![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77030856/photo-77030856.jpg)
Friday, July 17, 2020
फैन पर 'आलू' कहने पर नहीं भड़के थे इंजी: वकार July 17, 2020 at 07:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77030856/photo-77030856.jpg)
इंग्लैंड में अक्टूबर से फैंस को भी स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है, 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी इसी देश से हुई July 17, 2020 at 07:06PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/engvswi1_1595048722.png)
कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड सरकार अक्टूबर से दर्शकों के साथ खेल शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके लिए सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट भी तैयार किया है। इससे पहले कोरोना के बीच इंग्लैंड में जून से ही क्रिकेट, फुटबॉल और स्नूकर समेत कुछ खेल शुरू कर दिए गए हैं। यह सभी गेम्स बगैर दर्शकों के ही हो खेले जा रहे हैं।
इंग्लैंड से ही 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हुई है। यहां वेस्टइंडीज के साथ 8 जुलाई से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। फिलहाल, 16 जुलाई से इंग्लैंड-विंडीज के बीच मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने सुरक्षित माहौल में फैंस की एंट्री की बात कही
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘हम अक्टूबर से स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री देने के साथ बिजनेस मीटिंग समेत कुछ जरुरी कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति दे सकते हैं। हालांकि, यह सब पूरी तरह सुरक्षित माहौल में ही होगा।’’
जुलाई के आखिर में कुछ संख्या में दर्शकों को एंट्री मिल सकती है
सूत्रों की मानें तो ट्रायल के तौर पर जुलाई के आखिर या फिर अगस्त के शुरुआत में सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जा सकती है। 31 जुलाई से वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप और 1 अगस्त से शुरु होने वाले हॉर्स रेसिंग फेस्टिवल में यह ट्रायल किया जा सकता है।
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और इतने टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को सितंबर के आखिर से इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 की सीरीज खेलना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/engvswi1_1595048722.png)
कोरोना मृतकों को दफना रहा यह वेटलिफ्टर July 17, 2020 at 06:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77029716/photo-77029716.jpg)
बॉम्बे कोर्ट का आदेश- बीसीसीआई जुर्माने के तौर पर डेक्कन को 4800 करोड़ रुपए चुकाएगा; क्रिकेट बोर्ड फैसले को चुनौती दे सकता है July 17, 2020 at 06:14PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/ipl-daccan_1595045527.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआती टीमों मे से एक डेक्कन चार्जर्स को बॉम्बे हाईकोर्ट से शुक्रवार को एक खुशखबरी मिली है। डेक्कन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ आईपीएल से गलत तरीके से हटाने का आरोप लगाते हुए केस किया था। कोर्ट ने इस मामले में एक आर्बिट्रेटर नियुक्त किया था, जिसने डेक्कन के पक्ष में फैसला सुनाया। आर्बिट्रेटर ने बीसीसीआई को जुर्माने के दौर पर डेक्कन को 4800 करोड़ रुपए देने का फैसला सुनाया।
आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई है। इस दौरान डेक्कन क्रॉनिकल्स होल्डिंग्स लिमिटेड (डीसीएचएल) की टीम डेक्कन चार्जर्स ने बीसीसीआई के साथ 10 साल का करार किया था। हालांकि, अब बीसीसीआई आर्बिट्रेटर के फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दे सकता है।
अगस्त 2012 में डेक्कन को आईपीएल से हटाया
इसी बीच 11 अगस्त 2012 को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए डेक्कन को बर्खास्त कर दिया था। इसके खिलाफ डीसीएचएल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद सितंबर 2012 में हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सीके ठक्कर को मामले में आर्बिट्रेटर नियुक्त किया था। डेक्कन के हटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उसकी जगह ली थी।
डेक्कन ने 2009 में आईपीएल खिताब जीता था
डेक्कन चार्जर्स टीम आईपीएल में 4 साल (2008 से 2012) तक खेली। टीम ने एडम गिलक्रिष्ट की कप्तानी में 2009 में खिताब अपने नाम किया था। तब इन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकर टूर्नामेंट जीता था। डीसीएचएल का पक्ष धीर एंड धीर एसोसिएट्स ने रखा था। वहीं, बीसीसीआई का पक्ष मनियर श्रीवास्तव एसोसिएट्स ने रखा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/ipl-daccan_1595045527.jpg)
कोनेरू हंपी चौथे लेग के फाइनल में पहुंची, चीन की वर्ल्ड नंबर-1 होऊ यिफान को 6-5 से हराया; 20 जुलाई को होगा ग्रैंड फाइनल July 17, 2020 at 05:27PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/koneru-humpy3_1595042800.jpeg)
भारत की स्टार चेस प्लेयर कोनेरू हंपी ऑनलाइन स्पीड महिला चेस चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी लेग के फाइनल में पहुंच गईं हैं। वर्ल्ड नंबर-2 हंपी ने सेमीफाइनल में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 होऊ यिफान को 6-5 से शिकस्त दी। यह चीनी खिलाड़ी चार बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीत चुकी है।
चौथे लेग का दूसरा सेमीफाइनल रूस की एलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक और ईरान की सारसादत खादेमलशरिया के बीच होना है। इसकी विजेता का फाइनल वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरू हंपी के साथ होगा।
20 जुलाई को होगा सुपर फाइनल
चैम्पियनशिप को चार लेग के साथ खेला जा रहा है। इसमें दुनियाभर के 21 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। हर एक खिलाड़ी को तीन लेग खेलना होगा। तीनों लेग के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट वाले दो खिलाड़ियों के बीच 20 जुलाई को सुपर फाइनल खेला जाएगा।
हंपी ने क्वार्टरफाइनल में रूस की वेलेंटीना हराया था
इससे पहले हंपी क्वार्टरफाइनल में रूस की वेलेंटीना गुनिना को हरा चुकी हैं। यह मुकाबला भी हंपी ने 6-5 से जीता था। वहीं, क्वार्टरफाइनल में भारत की हरिका द्रोणवल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। हरिका को रूस की ही पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन एलेक्जेंड्रा कोस्तेन्युक ने 9-3 से शिकस्त दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/koneru-humpy3_1595042800.jpeg)
662 विकेट ले चुके मखाया एनटिनी ने कहा- मैं हमेशा अकेला ही रहा, टीम का कोई साथी मेरे साथ खाना नहीं खाता था July 17, 2020 at 05:04PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/ntini1_1595041021.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी (43) ने शुक्रवार को कहा कि वे भी रंगभेद का शिकार हुए हैं। टीम में वे हमेशा से अकेले ही रहे हैं। कोई साथी खिलाड़ी उनके साथ बैठकर खाना भी नहीं खाता था। एनटिनी अपने करियर में 662 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं। इसमें 390 टेस्ट, 266 वनडे और 6 टी-20 विकेट शामिल हैं।
अमेरिका में 25 मई को पुलिस की बर्बरता के कारण अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट शुरू हुआ। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भी खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर इसका सपोर्ट किया।
‘टीम की रणनीति से भी मुझे दूर रखा जाता था’
एनटिनी ने दक्षिण अफ्रीका के मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं हमेशा अकेला ही रहा हूं। खाना खाने के लिए भी मुझे कोई बुलाने नहीं आता था। अकेले ही खाना खाता था। साथी खिलाड़ी मैच की रणनीति बनाने में भी मुझे शामिल नहीं करते थे। जब मैं ब्रैकफास्ट रूम में जाता था, तब भी कोई मेरे साथ नहीं बैठता था।’’ एनटिनी अपने दौर में शॉन पोलाक, जैक कैलिस, लांस क्लूसनर और मार्क बाउचर जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं।
‘हार की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर डाल दी जाती थी’
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हम एक जैसी ड्रेस पहनते और एक जैसा ही नेशनल एंथम भी गाते थे, लेकिन मैं हमेशा अलग ही रहा। मैंने कभी इस बारे में किसी साथी से शिकायत नहीं की। बस मैं अपना काम करता रहता था। मैं बस में सबसे पीछे बैठता था, तो साथी खिलाड़ी उठकर आगे बैठने चले जाते थे। टीम की जीत में सभी मिलकर जश्न मनाते थे, लेकिन हार की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर ही डाल दी जाती थी।’’
‘मेरा बेटा थांडो भी नस्लवाद का शिकार है’
एनटिनी ने कहा, ‘‘मेरा बेटा थांडो भी नस्लवाद का शिकार हुआ है और उसने भी अकेलापन महसूस किया। जब वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेला, तो उसे कैंप में जाने से रोक दिया गया था।’’ 20 साल के थांडो ने अब तक नेशनल टीम में डेब्यू नहीं किया है। थांडो ने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 20 विकेट लिए हैं।
फाफ डु प्लेसिस और लुंगी एनगिडी समेत 30 द.अफ्रीकी क्रिकेटर्स का सपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट का समर्थन किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि जब तक दुनिया अश्वेत लोगों को अहमियत नहीं देती, तब तक किसी की भी जिंदगी मायने नहीं रखती। डु प्लेसिस से पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी समेत 30 से ज्यादा द.अफ्रीकी क्रिकेटर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट कर चुके हैं। हालांकि, इस पर टीम के ही बोएता डिपेनार, पैट सिमकॉक्स और रुडी स्टेन जैसे कुछ खिलाड़ियों ने आलोचना भी की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/ntini1_1595041021.jpg)
क्रिकेट में आज एक साथ खेलेंगी 3 टीमें- कब, कहां देखें लाइव July 17, 2020 at 04:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77029171/photo-77029171.jpg)
आर्चर की गलती से करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था, उन पर कार्रवाई जरूर होगी : इंग्लैंड बोर्ड July 17, 2020 at 03:57PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/jofra-1149561154-1584434141_1595037431.jpg)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा कि जोफ्रा आर्चर पर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इससे करोड़ों का नुकसान हो सकता था। दरअसल, आर्चर ने इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नियम तोड़ा था, जिसके कारण उन्हें मैच से भी बाहर कर दिया गया।
तीन टेस्ट की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला 16 जुलाई से खेला जा रहा है। नियम तोड़ने के बाद आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद उनका दो बार कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनका आइसोलेशन खत्म होगा।
गलत काम के लिए कार्रवाई जरूरी
जाइल्स ने कहा, ‘गलत काम के लिए कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में भी यही प्रक्रिया होगी। इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी। इसका प्रभाव पूरे सीजन पर पड़ सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे इसके संभावित प्रभावों के बारे में पता था। वह युवा है और युवा गलतियां करते हैं। उसे इससे सबक लेना होगा।’
आर्चर ने माफी मांगी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने जो किया उससे खुद को नहीं, बल्कि पूरी टीम को खतरे में डाला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/jofra-1149561154-1584434141_1595037431.jpg)
सेरेना अगले महीने से हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करेंगी, टॉप सीड ओपन 10 से July 17, 2020 at 02:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/untitled-6_1595013435.jpg)
अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अगले महीने केंटुकी में होने वाले नए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी कर सकती हैं। 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना फरवरी में हुए फेड कप के बाद किसी टूर्नामेंट में नहीं उतरी हैं। महिला और पुरुष प्रोफेशनल टेनिस टूर अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहते हैं।
केंटुकी में होने वाले टूर्नामेंट को टॉप सीड ओपन नाम से जाना जाता है। आयोजकों ने बताया कि सेरेना और 2017 की यूएस ओपन चैंपियन फ्लोएन स्टीफंस 10 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी। सेरेना पहले ही कह चुकी है कि वे अगले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में हिस्सा लेंगी, जो 31 अगस्त से खेला जाना है।
अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए सस्पेंड किया गया था
फिक्सिंग मामले में अंपायर, टूर्नामेंट डायरेक्टर सस्पेंडटेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में बेलारूस के चेयर अंपायर और यूनान के टूर्नामेंट डायरेक्टर को सस्पेंड करके जुर्माना भी लगाया है। अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए सस्पेंड करने के साथ लगभग 7.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर एंटोनिस कलिट्जकिस को 20 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। उन पर लगभग 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
- न्यूयॉर्क टाइम्स से विशेष अनुबंध के तहत
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/untitled-6_1595013435.jpg)
गहलोत-पायलट विवाद के बीच वसुंधरा और गजेंद्र सिंह भी चर्चा में; साउथ अफ्रीका में आज से क्रिकेट का एक्सपेरिमेंटल फॉर्मेट July 17, 2020 at 02:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/18/vasundhara_1594998955.jpg)
1. राजस्थान की सियासत
राजस्थान में कांग्रेस की कलह कठघरे तक जरूर पहुंच गई है, लेकिन दो दिन तक नेताओं के लिए बयानबाजी पर लौटने का पूरा स्कोप रहेगा। दरअसल, पायलट खेमे के 19 विधायकों को स्पीकर सीपी जोशी ने नोटिस भेजा था। इसके खिलाफ बागी विधायक हाईकोर्ट पहुंच गए थे, जहां सुनवाई सोमवार तक टल गई है। हाईकोर्ट ने स्पीकर को विधायकों के बारे में फैसला करने से मंगलवार शाम तक के लिए रोक दिया है। जिक्र बयानों का हो रहा है, तो पायलट की बात कर लेते हैं। वे दो दिन पहले तकइंटरव्यू दे रहे थे, लेकिन अब कोई बड़ा बयान नहीं दे रहे।
लोगों की नजर गहलोत और पायलट पर है, लेकिन चर्चा में दो नाम और हैं। पहला नाम है- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे। पिछले आठ दिन से सियासत जोरों पर है, लेकिन वसुंधरा ने चुप्पी साध रखी है। उन पर गहलोत सरकार को बचाने के आरोप लग रहे हैं। भाजपा के 72 में से 45 विधायक वसुंधरा समर्थक बताए जा रहे हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के चीफ भी वसुंधरा के भरोसेमंद माने जाते हैं।
दूसरा नाम है- गजेंद्र सिंह शेखावत। वे केंद्रीय मंत्री हैं। गहलोत सरकार का दावा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा जो ऑडियो गुरुवार को लीक हुआ, उसमें एक आवाज गजेंद्र सिंह शेखावत की है। वसुंधरा विरोधी गुट के माने जाने वाले शेखावत इस दावे को खारिज कर रहे हैं।
2. रक्षा मंत्री का लद्दाख दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ने 3 जुलाई को लद्दाख का दौरा किया था। ठीक दो हफ्ते बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे। प्रधानमंत्री ने उस दिन विस्तारवाद को खराब बताकर चीन की नीतियों का विरोध किया था। कल जब राजनाथ वहां पहुंचे, तो उन्होंने हाथ में मशीन गन उठाकर देखने के बाद जमीनी हकीकत बयां कर दी। उन्होंने वही बात कही, जो चीन को लेकर लोगों के दिल में है। उन्होंने कहा- सीमा विवाद सुलझाने के लिए बातचीत का दौर चल रहा है, लेकिन गारंटी नहीं दे सकते कि इसका कितना हल निकलेगा।
3. रोशनी नडार बनीं एचसीएल की चेयरपर्सन
अब बात कॉर्पोरेट की। डेढ़ लाख इम्प्लॉइज और सालाना 17 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाने वाली भारतीय टेक कंपनी एचसीएल में लीडरशिप में बदलाव हुआ है। 75 साल के शिव नाडर चेयरमैन थे। अब उनकी 38 साल की बेटी राेशनी नाडर चेयरपर्सन होंगी। अब तक वे एचसीएल की सीईओ थीं। रोशनी फोर्ब्स की द वर्ल्ड्स 100 मोस्ट पावरफुल वुमन की 2019 की लिस्ट में 54वें नंबर पर थीं। वे देश की सबसे अमीर महिला हैं। 2019 में उनकी वैल्थ 36,800 करोड़ रुपए थी।
4. आज से जुड़ी दो बातें
- अफ्रीका में क्रिकेट का एक्सपेरिमेंटल फॉर्मेट
कोरोना के बीच साउथ अफ्रीका में आज से क्रिकेट की वापसी हो रही है और यह वापसी एक्सपेरिमेंटल है। साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क स्टेडियम में थ्री टीम मैच खेला जाएगा। यह सिर्फ 36 ओवर का होगा और इसमें एक साथ 3 टीमें खेलेंगी। हर टीम में 8-8 खिलाड़ी होंगे। एक टीम 6-6 ओवर में दो टीमों के खिलाफ बैटिंग करेगी। 7 विकेट गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बैटिंग कर सकेगा। डिविलयर्स, डीकॉक, रबाडा और शम्सी जैसे खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। भारत में इसे दोपहर 2 बजे से देखा जा सकेगा।
- राम मंदिर निर्माण की तारीख
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कब से शुरू होगा, इसकी तारीख पर आज फैसला हाे सकता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज दोपहर 3 बजे से बैठक है। इसमें यह चर्चा होगी कि कौन-सा दिन मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए ठीक है और क्या उस दिन नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री आ सकते हैं।
5. आज का दिन कैसा रहेगा?
शनिवार को वज्र नाम का अशुभ योग बन रहा है। इस वजह से मेष, वृष, धनु, कर्क, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि वाले परेशान हो सकते हैं। वहीं, मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए दिन ठीक रहेगा। इस तरह 12 में से 7 राशियों के लिए दिन ठीक नहीं है और 5 राशियों के लिए दिन ठीक है।
6. आखिर में चार खबरें, जिन्हें शायद आप पढ़ना चाहें
- खजाने का राज
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन की बागडोर त्रावणकोर राजपरिवार के हाथ में सौंपी है। इस मंदिर के पास करीब एक लाख करोड़ की संपत्ति बताई जाती है। इसके तहखाने में क्या-क्या है, यह राज ही है। इसी तरह विजयनगर साम्राज्य का खजाना भी आज तक रहस्य बना हुआ है। कर्नाटक के हम्पी से लेकर तेलंगाना के हैदराबाद तक के जंगलों में यह खजाना खोजा जा रहा है। पढ़ें: श्रीशैलम् की पहाड़ियों में 2500 टन सोना है... - सरकार की 4 गलतियां
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के ऊपर पहुंच गया है। ऑक्सफोर्ड के गवर्नमेंट रिस्पॉन्स ट्रैकर के मुताबिक, भारत में जितना सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था, उतनी सख्ती दुनिया के किसी देश में नहीं दिखाई गई, लेकिन सरकार की तरफ से 4 गलतियां हुईं। लॉकडाउन का सही इस्तेमाल नहीं हुआ। सरकार को पता नहीं था कि प्रवासी मजदूर सड़कों पर निकल आएंगे। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से कोरोना के मामले बढ़े। केस बढ़ रहे थे, तब शराब की दुकानें खोल दी गईं। पढ़ें: 6 तरीके, जिनसे कोरोना को कंट्रोल कर सकते थे... - शुभ कामों का समय
सावन के आखिरी 15 दिनों यानी 20 जुलाई से 3 अगस्त तक कई पर्व आ रहे हैं। इस दौरान दुर्लभ योग भी बन रहे हैं। इनमें 7 दिन शुभ मुहूर्त हैं। इस बार 20 साल बाद सावन में सोमवती अमावस्या का शुभ योग बन रहा है। पढ़ें: हरियाली अमावस्या पर 5 ग्रह अपनी-अपनी राशि में रहेंगे... - स्कूल कैसे खुल सकते हैं
अमेरिका, भारत समेत तमाम देशों में स्कूलों को दोबारा खोलने पर विचार चल रहा है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि स्कूलों में कोरोना टेस्ट की सुविधा होनी चाहिए। क्लास रूम में लगातार फ्रेश एयर आनी चाहिए। पढ़ें:दुनिया के जिन देशों में स्कूल शुरू हुए, वहां क्या तैयारियां की गईं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/17/vasundhara_1594998955.jpg)
रोहित का विकेट है पाक बोलर का गोल्डन ड्रीम July 17, 2020 at 02:36AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77019662/photo-77019662.jpg)
ला लीगा खिताब जीतने के बाद बोले जिदान, सबसे खुश इंसान July 17, 2020 at 02:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77019394/photo-77019394.jpg)
रोहित शर्मा के लिए 'गुड न्यूज', शेयर की खुशी July 17, 2020 at 12:56AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77017821/photo-77017821.jpg)
इंग्लैंड में अक्टूबर से स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री! July 17, 2020 at 01:39AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77018907/photo-77018907.jpg)
छेत्री बोले, बाढ़ प्रभावित असम को हमारी मदद की जरूरत July 17, 2020 at 01:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77018049/photo-77018049.jpg)
ला लिगा: रोनाल्डो के बिना जिदान ने यूं दिखाया जादू July 17, 2020 at 01:41AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77013580/photo-77013580.jpg)
रन बनाने के बाद भी टीम से हटाया गया: गांगुली July 17, 2020 at 12:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77017288/photo-77017288.jpg)
'तोक्यो में ओलिंपिक मेडल जीत सकती है भारतीय हॉकी टीम' July 17, 2020 at 12:43AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77016420/photo-77016420.jpg)
LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरा दिन @ मैनचेस्टर July 16, 2020 at 11:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77016607/photo-77016607.jpg)
लगता नहीं कि अगले मैच में भी खेलेंगे आर्चर: वॉन July 16, 2020 at 09:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77015011/photo-77015011.jpg)
वसीम-वकार जैसी है ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी: कॉर्क July 16, 2020 at 08:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77013579/photo-77013579.jpg)
पीटरसन ने क्यों कहा, जो के साथ अच्छा नहीं हुआ July 16, 2020 at 10:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77015243/photo-77015243.jpg)
हार्दिक पंड्या की गोद में नताशा, बगल में पपी July 16, 2020 at 09:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2077015008/photo-77015008.jpg)
शुक्रवार को एक बार फिर हार्दिक पंड्या ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम और टि्वटर पर शेयर की। ब्लू कलर के सोफे पर बैठे हार्दिक की गोद में अपना सिर रखकर नताशा स्टैनकोविच भी आराम फरमा रही हैं। इसके अलावा तीन पपीज भी पंड्या के साथ हैं। नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on
पंड्या ने इस तस्वीर के कैप्शन में सिर्फ एक शब्द फैमली लिखा है। येलो ग्लास वाले गॉगल्स पहने हार्दिक यहां अपने एक पपी को किस भी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इस तस्वीर के फोटोग्राफर और अपने-अपने स्टायलिस्ट का नाम भी लिखा है। हार्दिक की यह तस्वीर राहुल झांगियानी ने क्लिक की है। हार्दिक की स्टायलिस्ट निकिता जयसिंघानी हैं, जबकि नताशा के स्टायलिस्ट प्रणव सूद हैं।
View this post on InstagramHappiness is on the way. 🥰@hardikpandya93 ❤️ #grateful #blessed
A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on
View this post on InstagramLive simply, love generously & learn constantly. ✨❣️
A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on
अश्वेतों की जिंदगी के बिना कोई जिंदगी मायने नहीं रखती : डुप्लेसिस July 16, 2020 at 10:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77015244/photo-77015244.jpg)
'दुती को विवाद पैदा करने की पुरानी आदत' July 16, 2020 at 09:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77014546/photo-77014546.jpg)
'आर्चर की गलती से करोड़ों के नुकसान का खतरा' July 16, 2020 at 07:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77012901/photo-77012901.jpg)
मुझे 3 महीन दीजिए, मैं फिर बनाऊंगा रन: सौरभ गांगुली July 16, 2020 at 08:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77013887/photo-77013887.jpg)