![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74001277/photo-74001277.jpg)
- भारत 2
- न्यू जीलैंड 3
- कुल मैच 108
- भारत 55
- न्यू जीलैंड 47
- टाई 1
- नो रिजल्ट 5
मैच | vs | विनर |
ग्रुप-ए, लीग मैच | श्रीलंका | भारत 90 रनों से जीता |
ग्रुप-ए, लीग मैच | जापान | भारत 10 विकेट से जीता |
ग्रुप-ए, लीग मैच | न्यू जीलैंड | भारत 44 रनों से जीता |
सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल-1 | ऑस्ट्रेलिया | भारत 74 रनों से जीता |
सुपर लीग सेमीफाइनल-1 | पाकिस्तान | भारत 10 विकेट से जीता |
मैच | vs | विनर |
ग्रुप-सी, लीग मैच | जिम्बाब्वे | बांग्लादेश 9 विकेट से जीता (DLS) |
ग्रुप-सी, लीग मैच | स्कॉटलैंड | बांग्लादेश 7 विकेट से जीता |
ग्रुप-सी, लीग मैच | पाकिस्तान | बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ |
सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल-3 | साउथ अफ्रीका | बांग्लादेश 104 रनों से जीता |
सुपर लीग सेमीफाइनल-2 | न्यू जीलैंड | बांग्लादेश 6 विकेट से जीता |
खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग कोपा डेल रे के क्वार्टरफाइनल में दो बड़े उलटफेर हुए। बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड टूर्नामेंट से बाहर हो गए। एथलेटिक बिल्बाओ ने शुक्रवार को बार्सिलोना को 1-0 से हराया। मैच में बार्सिलोना के ही सर्जियो बस्केट्स ने 90+3वें मिनट आत्मघाती गोल किया। वहीं, गुरुवार को रियाल मैड्रिड को रियाल सोसियाडैड ने 4-3 से शिकस्त दी। दोनों विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
रियाल मैड्रिड के लिए मर्सेलो विएरा (59वें मिनट), रोड्रिगो (81वें मिनट) और नाचो (90+3वें मिनट) में गोल किए। वहीं, सोसियाडैड की ओर से एलेक्जेंडर इसाक ने दो गोल 54वें और 56वें मिनट में किए। इनके अलावा मार्टिन ओडेगार्ड ने 22वें औरमिकेल मेरिनो ने 69वेंमिनट में गोल किया।सोसियाडैड के एंडोनी गोरोसबेल को 90+5वें मिनट में रेड कार्ड मिला था।
रियाल मैड्रिड पहले और बार्सिलोना दूसरे स्थान पर
स्पेन की सबसे बड़ी लीग ‘ला लीगा’ की अंक तालिका में रियाल मैड्रिड पहले और बार्सिलोना दूसरे स्थान पर काबिज हैं। मैड्रिड ने 22 में से 14 मैच जीतकर 49 अंक हासिल किए। टीम ने 1 मैच हारा, जबकि 7 ड्रॉ रहे। वहीं, बार्सिलोना के 46 पॉइंट हैं। उसने 22 में से 14 मैच जीते और 4 हारे। टीम ने 4 मुकाबले ड्रॉ खेले।
ला लिगा में सोसियाडैड और बिल्बाओ टॉप-5 से बाहर
वहीं, रियाल सोसियाडैड और एथलेटिक बिल्बाओ अंक तालिका में 8वें और 9वें स्थान पर हैं। सोसियाडैड ने 22 में से 10 मैच जीते, 8 हारे हैं। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। टीम के 34 अंक हैं। जबकि बिल्बाओ 22 मैच में 31 पॉइंट हैं। टीम ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की, 5 हारे हैं। 10 मैच ड्रॉ खेले।
खेल डेस्क. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) और हॉकी इंडिया देश में हॉकी के 7 हाई परफॉर्मेंस सेंटर खोलने जा रहे हैं। 2024 और 2028 ओलिंपिक की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियाों को सेंटर में मौका दिया जाएगा। चार सेंटर अगले तीन महीने में जबकि तीन अन्य सेंटर एक साल के अंदर शुरू होंगे। हर सेंटर में 14 से 24 साल के 72 पुरुष और 72 महिला खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। खेलो इंडिया स्कीम के तहत ये सेंटर बनाए जा रहे हैं। सेंटर को हाॅकी इंडिया और उनके हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर देखेंगे। यहां के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल एक्सपोजर टूर पर भी भेजा जाएगा।
साई के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान ने कहा, ‘मंत्रालय की ओर से युवा खिलाड़ियों की पहचान के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत की गई है। देश के विभिन्न जोन में हॉकी सेंटर खोले जाने से युवा खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘सेंटर शुरू होने से युवा खिलाड़ियों की बड़ी टीम तैयार हो सकेगी। इससे हमें ओलिंपिक के अलावा यूथ ओलिंपिक, जूनियर वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे इवेंट में भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।’ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि इस तरह की शुुरुआत से बड़े टूर्नामेंट में हमारे मेडल की उम्मीद बढ़ेगी।
ये 4 सेंटर अगले 3 महीने में शुरू हो जाएंगे
ये तीन सेंटर अगले एक साल में खोले जाएंगे
सिलेक्शन के लिए ओपन ट्रायल भी होंगे
शुरुआत में इस सेंटर में हॉकी इंडिया नेशनल चैंपियनशिप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रखा जाएगा। इसके अलावा इन सेंटर में ट्रेनिंग के लिए खिलाड़ियों का चयन ओपन ट्रायल से भी होगा। पहली बार यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन भुवनेश्वर में 22 फरवरी से 01 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।
हर सेंटर में वीडियो एनालिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की सुविधा
इन सेंटर्स में इंटरनेशनल लेवल के इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा स्पोर्ट्स साइंस की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें सीनियर कैटेगरी के खिलाड़ियों की तरह ही सुविधाएं दी जाएगी। इससे अच्छे खिलाड़ियों की पहचान की जा सकेगी। हर सेंटर में 14 से 24 साल के खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। हर सेंटर में 72 महिला और 72 पुरुष खिलाड़ियों यानी 144 को जगह दी जाएगी। सेंटर में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट ओर मसाजर की सुविधाएं होंगी। इंजरी से उबरने के लिए रिहैब सेंटर बनाए जाएंगे। साथ ही वीडियो एनालिसिस की सुविधा भी होगी। सेंटर में खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने के अलावा उन्हें शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
खेल डेस्क. बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने 22 साल में पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। फाइनल में बांग्लादेश का सामना डिफेंडिंग चैंपियन भारत से रविवार को होगा। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 44.1 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। महमूदुल हसन ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए।
महमूदुल वर्ल्ड कप के नॉकआउट में शतक बनाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने चौथे विकेट के लिए शहादत हुसेन (40*) के साथ 101 रन की साझेदारी की। तौहीद ने भी 40 रन की पारी खेली। इससे पहले, न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मारियू (1) दूसरे ही ओवर में आउट हुए। टीम ने 74 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लिंड्सटोन (44) और बेकहम व्हीलर ग्रीनेल (75*) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। ग्रीनेल की यह साल की तीसरी फिफ्टी है।
शरीफुल ने45 रन देकर तीन विकेट लिए
न्यूजीलैंड की पारी में फेर्गुस लेलमैन ने 24, ओली व्हाइट ने 18, जो जॉय फील्ड ने 12 और कप्तान जेसे टाश्कॉफ ने 10 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शरीफुल इस्लाम ने 45 रन देकर तीन विकेट, शमीम हुसैन ने 31 रन और हसन मुराद ने 34 रन देकर दो-दो विकेट लिए, जबकि रकीबुल हसन को 35 रन देकर एक विकेट मिला।
खेल डेस्क. अमेरिका की 75 साल की शेरन क्राफोर्ड मल्टीस्पोर्ट्स एथलीट हैं। वे इस उम्र में भी स्कीइंग कर रही हैं। उन्होंने कोलोराडो में ब्रेकेनरिज एसेंट सीरीज अपहिल स्की रेस में हिस्सा लिया। इसमें हिस्सा लेने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थीं। इस रेस में 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समुद्रतल से 9600 फीट ऊंचाई पर 3.2 किमी की यह रेस जिल सोरेनसन ने जीती। उन्होंने 32 मिनट का समय लिया। क्राफोर्ड ने एक घंटे 2 मिनट में अपहिल स्की रेस पूरी की।
रिटायर सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्राफोर्ड कहती हैं, ‘मैं एंड्यूरेंस एथलीट से भी ज्यादा फिट हूं। मैं कभी स्पीड पर फोकस नहीं करती। मेरा मकसद जीतना नहीं, बल्कि रेस में हिस्सा लेकर उसे पूरा करना होता है।’ वे हर उस रेस में हिस्सा लेती हैं, जिसमें एंड्यूरेंस की जरूरत होती है, जिसमें उन्हें अपने शरीर की क्षमता से ज्यादा मेहनत करनी होती है। रिटायर सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्राफोर्ड बोस्टन मैराथन में दौड़ चुकी हैं।
शेरन ने 30 की उम्र में करियर शुरू किया था
क्राफोर्ड का एथलेटिक करियर 30 की उम्र से शुरू हुआ। वे मैराथन, ट्राएथलॉन, क्रॉस-कंट्री स्की रेस, ओरियनटियरिंग व मल्टीपल-डे इवेंट, अपहिल स्कीइंग, स्की माउंटेनियरिंग में कई मेडल जीत चुकी हैं। वे कहती हैं, ‘मुझे बचपन से ही खेल में रुचि थी। स्कूल में मैं हमेशा खेल में हिस्सा लेती। मेरे दोनों भाई भी क्रॉस-कंट्री और बास्केटबॉल खेलते। नौकरी करते समय भी रनिंग और ओरियनटियरिंग में हिस्सा लेती। मैंने 70 के दशक में बोस्टन मैराथन में भी हिस्सा लिया था।’
खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल ऑकलैंड में खेला जाएगा। यदि भारत यह मैच गंवाता है, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल बाद वह वनडे सीरीज हारेगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। पिछली बार जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था। टीम इंडिया ने पिछली तीन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था।
हैमिल्टन में खेले गए पहले मैच में भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मेजबान ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। मैच में बड़े स्कोर के बावजूद टीम इंडिया ने हार गई। कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।
पिच और मौसम रिपोर्ट: शनिवार को ऑकलैंड का तापमान 17 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। इस मैदान पर भारत ने अब तक 9 मैच में से 4 में जीत दर्ज की। इतने ही मुकाबलों में हार मिली, जबकि 1 वनडे टाई रहा।
हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 108 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 47 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 40 में से 14 ही मुकाबले जीते। 23 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन, स्कॉट कुगलेजिन, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर।
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर हैं। उनका वर्क एथिक्स और अनुशासन उन्हें दुनिया के बेस्ट एथलीट में शामिल करता है। वे चुनिंदा फुर्तीले फील्डर में तो शामिल हैं ही, उनकी रनिंग बिटवीन द विकेट भी अन्य खिलाड़ियों को इंस्पायर करती है। कोहली कह चुके हैं कि अगर कोई बल्लेबाज फिट है तो वह रन लेते समय सिंगल को डबल में बदल देता है। इससे विराेधी टीम के फील्डर पर दबाव बनता है। फिट फील्डर मुश्किल से मुश्किल कैच को पकड़ने में एक्स्ट्रा एफर्ट लगाता है। कोहली ऑफ सीजन में भी फिटनेस पर फोकस करते हैं। इसके लिए जिम में पसीना बहाते हैं, ताकि मैदान पर 200 फीसदी दे सकें। उनका फिटनेस लेवल दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी जैसा है।
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि कोहली के आने के बाद टीम इंडिया के फिटनेस लेवल में काफी सुधार हुआ है। प्रसाद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कोहली जब किसी मैच में एक अच्छी पारी खेलते हैं तो वे औसतन 17 किमी दौड़ते हैं जबकि एक फुटबॉलर औसतन 8 से 13 किमी तक दौड़ता है। कोहली रोनाल्डो और मेसी से दोगुना दौड़ते हैं। रोनाल्डो 90 मिनट के एक मैच के दौरान 8.38 किमी जबकि मेसी 7.6 किमी दौड़ते हैं। कोहली फिटनेस के अलावा टीम की फील्डिंग पर भी काफी फोकस करते हैं। आज टीम इंडिया की फील्डिंग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।
बीसीसीआई का फिजियो वर्कलोड मॉनिटर करता है
प्रसाद ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों का बीसीसीआई से करार होता है, उन्हें जीपीएस परफॉर्मेंस और ट्रैकिंग एनालिसिस सिस्टम से ट्रैक किया जाता है। ताकि उनका वर्कलोड पता चल सके। फिजियो इसी वर्कलोड के आधार पर टीम और खिलाड़ियों का प्रैक्टिस शेड्यूल बनाता है। सभी टीमें ऐसा करती हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम टीम के ट्रेनर शंकर बासु लेकर आए थे। वे इसी के हिसाब से शेड्यूल बनाते हैं।’
‘मैं भी महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं’
इस महीने के अंत तक सिलेक्टर पद से रिटायर होने जा रहे प्रसाद ने कहा कि वे भी धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। धोनी ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का दर्जा दिलवाया है। इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। उनके करिअर की बात करें तो वे खुद इस पर फैसला करेंगे। चयनकर्ता के तौर पर हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होती है और नए जनरेशन के खिलाड़ियों को मौका देना होता है।
वहीं, रायडू के वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर प्रसाद ने कहा, ‘मुझे रायडू को लेकर काफी बुरा लगा था। यह फैसला बहुत ही मुश्किल था। हमने रायडू की फिटनेस पर भी ध्यान दिया था। उनका वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना काफी अलग मुद्दा था। हमने एक महीने तक एनसीए में उनकी फिटनेस पर फोकस किया और मदद की थी।’
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली फोर नेशन वनडे सीरीज को लेकर काफी गंभीर हैं। इसी के चलते गांगुली इंग्लैंड गए हैं, जहां वे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करेंगे। माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी इस बातचीत का हिस्सा हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि चार देशों के प्रस्तावित टूर्नामेंट के मुद्दे पर बात करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष बुधवार को ब्रिटेन रवाना हो गए हैं। जिन मुद्दों पर बात की जानी है, उनमें सबसे अहम फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इस टूर्नामेंट को फिट करना है। इसके अलावा टूर्नामेंट की रूपरेखा कैसी रहेगी, इसे लेकर भी संबंधित पक्षों के बीच चर्चा होनी है।
गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभालने के कुछ दिन बाद ही ऐलान किया था कि बोर्ड हर साल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और एक अन्य शीर्ष देश के साथ फोर नेशनटूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार कर रहा है। इसे लेकर उन्होंने ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से दिसंबर में भी बात की थी। इस बैठक के बाद ईसीबी ने बयान जारी कर कहा था कि हम नियमित तौर पर अलग-अलग क्रिकेट बोर्ड से उन मुद्दों पर बात करते हैं, जिससे खेल पर असर पड़ता है। हम 4 देशों केटूर्नामेंट मेंदूसरे क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं।
4 देशों के टूर्नामेंट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सकारात्मक रुख दिखाया है
बीसीसीआई के इस प्रस्ताव पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिय़ा ने भी सकारात्मक रुख दिखाया था। सीए के चीफ एक्जीक्यूटिव केविन रॉबर्ट्स ने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा था कि बीसीसीआई अध्यक्ष की सोच अभिनव है। अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने सफलतापूवर्क डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करके दिखाया और अब सुपर सीरीज की बात।
टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की मंजूरी जरूरी
ईसीबी और सीए की मंजूरी के बाद भी प्रस्तावित फोर नेशन टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की मंजूरी की जरूरत होगी। क्योंकि इसमें तीन से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं और वर्तमान में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है। आईसीसी अगले 8 साल (2023-2031) के एफटीपी के दौरान हर वर्ष एक बड़ा टूर्नामेंट कराना चाह रहा है। लेकिन बीसीसीआई इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं है।
लंदन. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के 13वें सीजन में चोट के कारण नहीं खेलेंगे। गुरुवार को यह जानकारीइंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी। आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए थे। उनकीदाहिने कोहनी में चोट लगी थी। आर्चर इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलने अगले महीने श्रीलंका भी नहीं जाएंगे। वहीं, आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा।
आर्चर को राजस्थान ने 2018 में नीलामी के दौरान 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।ईसीबी ने कहा, "‘आर्चर ने बुधवार को ब्रिटेन में दाहिने कोहनी का स्कैन करवाया। स्कैन में ही फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब वे ईसीबी मेडिकल टीम के साथ रिहैबलिटेशन की शुरुआत करेंगे।’’
आर्चर ने आईपीएल में 23.69 की औसत से 26 विकेट लिए
बारबाडोस में जन्मे 24 साल के आर्चर ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट और 14 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 30 और वनडे में 23 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक टी-20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल में उन्होंने 21 मैच खेले। इस दौरान 23.69 की औसत से 26 विकेट अपने नाम किए। 2018 में वे पहली बार आईपीएल खेले थे। तब 10 मैच में 21.66 की औसत से 15 विकेट लिए थे। उसके अगले साल 26.45 की औसत से 11 विकेट झटके थे।
खेल डेस्क. जापान में इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलिंपिक गेम्स होंगे। इस दौरान वहां जाने वाले मुस्लिम एथलीट, अधिकारी और समर्थकों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है। गेम्स की शुरुआत से पहले निर्माणाधीन एथलीट के गांव में प्रार्थना कक्ष उपलब्ध होंगे। हालांकि, कुछ स्थानों में यह नहीं भी हो सकता है। जापान की राजधानी मेंहोटल और सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रार्थना स्थलों की कमी है। इन्हीं कारणों से मोबाइल मस्जिद की व्यवस्था की गई है। इसमें नमाज पढ़ने के लिए 48 वर्ग मीटर की जगह रहेगी।
मोबाइल मस्जिद के पिछले हिस्से को सेकंडों में चौड़ा किया जा सकता है। इसमें नमाज से पहले हाथ-पैर की सफाई के लिए पानी के नल लगे होंगे। इसे पूरा करने वाली कंपनी यासु प्रोजेक्ट के सीईओ यासुहारु इनुओ को उम्मीद है कि एथलीट और समर्थक समान रूप से ट्रक का उपयोग करेंगे।
‘गैर-भेदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स को बढ़ावा मिलेगा’
यासुहारु इनुओ ने कहा, ‘"मैं चाहता हूं कि एथलीट्स अपनी पूरी प्रेरणा के साथ प्रतिस्पर्धा करें। इसी वजह से हमने इसे बनाया है। मुझे उम्मीद है कि यह इस बात की जागरूकता लाने में सफल रहेगा कि दुनिया में कई अलग-अलग लोग हैं। इससे गैर-भेदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स को बढ़ावा मिलेगा। वे सभी धर्म के लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने में लगे हैं।’’
जापान में 2018 तक 105 मस्जिदें थीं
वासेदा यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, 2018 के अंत में जापान में 105 मस्जिदें थीं। लेकिन, ये देश के अलग-अलग जगहों में है। इनमें से कई छोटे और टोक्यो से बाहर हैं। इससें दिन में 5 बार नमाज पढ़ने में मुश्किल हो सकती है। इनुओ ने कहा, ‘‘हमने कई एथलीट्स की सुविधाओं के लिए ओलिंपिक समितियों से बात की है। इनमें इंडोनेशिया भी शामिल है।’’
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से प्रभावितों की मदद के लिए होने वाले चैरिटी क्रिकेट मैच की तारीख और स्थान बदल दिया गया है। 8 फरवरी को सिडनी में होने वाला पोंटिंग-11 और वॉर्न-11 के बीच अब 10 को मेलबर्न में होगा। सिडनी में भारी बारिश की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है। तारीख बदलने से शेन वॉर्न मैच से हट गए हैं। उन्हें 10 फरवरी को पहले से निर्धारित कुछ काम है। उनकी जगह वॉर्न-11 की कप्तानी एडम गिलक्रिस्ट करेंगे।
पोंटिंग-11 के कप्तान रिकी पोंटिंग ही रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस मैच को बुशफायर क्रिकेट बैश नाम दिया गया। पोंटिंग-11 के कोच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वॉर्न-11 के वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श हैं।
मैच में लारा, अकरम और हैडन खेलेंगे
यह मैच 10-10 ओवर का होगा। इसमें 5 ओवर का पॉवरप्ले खेला जाएगा। इस मैच में ब्रायन लारा, युवराज सिंह, वसीम अकरम, जस्टिन लेंगर, मैथ्यू हैडन, शेन वॉटसन, एंड्र्यू साइमंड, ब्रैड हेडिन और ब्रैट ली खेलेंगे। वहीं, 8 फरवरी को बिग बैश लीग का फाइनल भी होगा। इसी दिन मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला टीम के बीच टी-20 मैच भी खेला जाएगा।
50 करोड़ जीव-जंतु मारे गए
दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगल में सितंबर 2019 से लगी भीषण आग में 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु मारे जा चुके हैं। करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं। 30 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 5 हजार घर जलकर नष्ट हो गए हैं।
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजेरकर ने लोकेश राहुल कीहैमिल्टन वनडे में खेली 88 रन की नाबाद पारी की तारीफ की। इस पारी में राहुल ने 49वें ओवर में जेम्स नीशम की गेंद पर स्विच हिट के जरिए छक्का लगाया था। इसी शॉटको देखकर मांजरेकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने राहुल को 'मिस्टर 360' डिग्री बल्लेबाज बताया। उनके मुताबिक, केवल राहुल ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अलग-अलग तरह के शॉट खेलने के बाद भी क्लासिकल नजर आते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में एक बार फिर राहुल बदले हुए बैटिंग ऑर्डर पर खेलने उतरे। लेकिन इसका उनकी बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ा। पांचवें नंबर पर खेलने आए इस बल्लेबाज ने 64 गेंद पर नाबाद 88 रन की पारी खेली। इस दौरान राहुल ने तीन चौके और 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 137.50 का रहा। उनकी पारी की बदौलत ही भारत निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना सका।
राहुल ने पिछली 10 पारियों में 5 अर्धशतक जमाए
राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। बतौर सलामी बल्लेबाजी उन्होंने 5 मैच में दो अर्धशतक की बदौलत 224 रन बनाए। इस दौरान इस बल्लेबाज ने एक बार 40+ स्कोर भी बनाया। वे पिछली10 पारियों(वनडे और टी-20) में पांच बार पचास का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
गंभीर ने भी केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ को गलत बताया
इससे पहले पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने लोकेश राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ को गलत बताया था। उन्होंने अंग्रेजी अखबार के एक कॉलम में यह बात लिखी थी। गंभीर ने कहा था कि मुझे नहीं लगता है कि यह अच्छी सोच है कि उन्हें(राहुल)टॉप ऑर्डर से हटाया जाए। इसके बजाए टीम मैनेजमेंट राहुल और मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत करा सकती है।’’