![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79504493/photo-79504493.jpg)
Monday, November 30, 2020
मेरा बेटा कहता है कि जब कोहली बल्लेबाजी करने आएं तो जगा देना: माइकल वॉन November 30, 2020 at 07:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79504493/photo-79504493.jpg)
विराट कोहली ने की पत्नी अनुष्का शर्मा को शीर्षासन करने में मदद, ऐक्टर्स ने शेयर की तस्वीर November 30, 2020 at 08:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79505973/photo-79505973.jpg)
रोनाल्डो के मैच को करेंगी ऑफिशिएट, 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं November 30, 2020 at 07:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/steph-final_1606799152.jpg)
स्टेफनी फ्रेपर्ट इटैलियन क्लब युवेंटस और डायनमो कीव के बीच बुधवार को होने वाले UEFA चैम्पियंस लीग मैच में ऑफिशिएट करेंगी। वे UEFA चैम्पियंस लीग में ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी बन जाएंगी। वे UEFA के किसी भी मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी भी हैं। वे 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं हैं।
UEFA के मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला
इससे पहले फ्रेपर्ट लिवरपूल और चेल्सी के बीच पिछले साल हुए UEFA यूरोपा लीग फाइनल में भी रेफरी बनी थीं। मैच से पहले फेपर्ट ने मेन्स और वुमन्स फुटबॉल के बीच ज्यादा अंतर नहीं बताया था। सुपर कप फाइनल से पहले फ्रेपर्ट ने कहा था, मुझे लगता है ज्यादा अंतर नहीं है।
UEFA सुपर कप से पहले दिया था बयान
फ्रेपर्ट ने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा गेम फुटबॉल दोनों में कॉमन है। मेन्स और वुमन्स फुटबॉल में रूल भी सेम हैं। इसलिए मैं वुमन्स लीग के ही एक्सपीरियंस का मेन्स फुटबॉल में भी इस्तेमाल करूंगी।
2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल मैच में रेफरी थीं फ्रेपर्ट
फ्रेपर्ट 2019 में यूनाइटेड स्टेट्स और नीदरलैंड्स के बीच हुए फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी बनी थीं। साथ ही अक्टूबर में उन्होंने यूरोपा लीग में लीसेस्टर सिटी और जोर्या लुहांस्क के बीच हुए मैच को भी ऑफिशिएट किया था। साथ ही पिछले हफ्ते वे ग्रेनाडा और ओमोनोइया निकोसिया के बीच हुए मैच में भी रेफरी बनी थीं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/01/steph-women-final_1606799209.jpg)
लिवरपूल के मैनेजर कर चुके हैं तारीफ
पिछले साल हुए सुपर कप मैच के बाद लिवरपूल के मैनेजर जुर्गेन क्लोप्प भी फ्रेपर्ट की तारीफ कर चुके हैं। क्लोप्प ने कहा था, मैंने रेफरी की टीम से बातचीत की। उन्होंने शानदार तरीके से मैच को ऑफिशिएट किया। उनपर काफी प्रेशर था, लेकिन वे कूल और कंपोज्ड थे। मैं उनका सम्मान करता हूं।
युवेंटस चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर में पहुंचा
बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की युवेंटस और डायनमो कीव की बीच बुधवार रात को मैच खेला जाएगा। युवेंटस पहले ही UEFA चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में पहुंच चुका है। वे ग्रुप-G में बार्सिलोना (12 पॉइंट्स) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। युवेंटस के 4 मैच में 9 पॉइंट्स हैं। जबकि डायनमो कीव के 4 मैच में 1 पॉइंट है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/steph-final_1606799152.jpg)
IPL और CPL के बाद USA टी-20 लीग में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के मालिक होंगे November 30, 2020 at 06:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/aryan-khanshahrukh-khan-and-jay-mehta-co-owner-of-_1606797364.jpg)
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अमेरिकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के बाद अब USA टी-20 लीग में भी टीम खरीदेंगे। वे लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स टीम के मालिक होंगे।
अमेरिका क्रिकेट इंटरप्राइजेस (ACE) ने भी नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के इन्वेस्ट करने की पुष्टि की है। अमेरिकी टी-20 लीग में 6 टीमें होंगी। यह टीमें न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास और लॉस एंजिलिस होंगी। सूत्रों के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू होगा।
नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने IPL में 2 और CPL में 4 बार खिताब जीते
शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और CPL त्रिनिदाद एंड टोबेगो नाइट राइडर्स (TKB) टीम के मालिक हैं। KKR दो बार 2012 और 2014 में खिताब जीता है। वहीं TKB 4 बार 2020, 2018, 2017 और 2015 में CPL चैम्पियन रही है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/01/kkr-co-owner-juhi-chawla-and-supporters-during_1606797392.jpg)
नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्लोबल तौर पर बढ़ाएंगे
हाल ही में शाहरुख ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘‘कुछ समय से हम नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्लोबल तौर पर बढ़ाने का मौका तलाश रहे थे। इसी के तहत हम USA में शुरू होने वाली टी-20 लीग ऑर्गनाइजर्स के संपर्क में भी थे। मैं आपको बता दूं कि दुनिया में जहां भी कोई बड़ी क्रिकेट लीग होगी, हम वहां निवेश करने के मौके तलाशेंगे।’’
अमेरिकी क्रिकेट के लिए यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट
ACE के को-फाउंडर्स में से एक विजय श्रीनिवासन ने क्रिकबज से कहा, ‘‘नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी इस लीग का हिस्सा बन रही है। इस बात को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। इससे अमेरिकी क्रिकेट को फायदा और बढ़ावा मिलेगा। वे लीग के साथ शुरुआत से ही जुड़ रहे हैं। यह अच्छी बात है। उनका इन्वेस्टमेंट हमारे प्लान को भी वैलिडेट करता है। अमेरिकी क्रिकेट के लिए यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट है।’’
USA में क्रिकेट के लिए मार्केट बेहद अच्छा
नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने पिछले साल कहा था- दुनियाभर की बड़ी स्पोर्टिंग लीग में इन्वेस्टमेंट करने का प्रस्ताव मिल रहा है। वर्ल्ड में अमेरिकी मीडिया मार्केट सबसे बड़ा है। इसमें हमें बिल्कुल ही अलग तरह के मौके मिलेंगे। USA में क्रिकेट के लिए मार्केट बेहद अच्छा है। वहां क्रिकेट को विज्ञापन के तौर पर देखने वाले कई बड़े ब्रांड्स भी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/aryan-khanshahrukh-khan-and-jay-mehta-co-owner-of-_1606797364.jpg)
टीम इंडिया को चाहिए ऐसा बल्लेबाज जो बोलिंग में आजमा सके हाथ November 30, 2020 at 06:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79503661/photo-79503661.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार पर कहा- विराट के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं, वे चुनौतियां का सामना करते हैं November 30, 2020 at 05:23PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/harbhajan-singh-virat-kohli-1593758027_1606792903.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका सपोर्ट किया। भज्जी ने कहा कि कोहली के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं है। वे चुनौतियां का सामना करना जानते हैं।
सीरीज के दूसरे वनडे में 390 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि वे टीम को जिता नहीं सके और भारत ने यह मैच 51 रन से हारकर सीरीज भी गंवा दी। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी को सबसे खराब बताया था।
कोहली पर कोई दबाव नहीं
भज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली कप्तानी समेत किसी भी दूसरे दबाव में हैं। मैं नहीं मानता कि कोहली कप्तानी को बोझ समझते हैं। मुझे लगता है कि वे चुनौतियों को एंजॉय कर रहे हैं। वह एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है।’’
टीम के पास कोहली-रोहित जैसे प्लेयर हैं
हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली की कप्तानी किसी तरह से प्रभावित हो रही है। यह जरूर है कि वह व्यक्ति आपके लिए मैच नहीं जीत सका। मैं वर्ल्ड कप के बाद भी यह बात कह चुका हूं कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर हैं। उन्होंने खड़े रहकर टीम के लिए बड़े स्कोर बनाए हैं।’’
राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है
उन्होंने कहा, ‘‘लोकेश राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, लेकिन आपके पास ऐसे भी कुछ प्लेयर होने चाहिए, जो टीम के लिए लगातार रन बनाएं। इस तरह विराट कोहली पर से कुछ दबाव हटेगा और वे बल्लेबाजी को एंजॉय कर सकेंगे।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/harbhajan-singh-virat-kohli-1593758027_1606792903.jpg)
पाकिस्तान बोर्ड ने कहा- बाबर टीम के कप्तान बने रहेंगे, वे ही हमारा भविष्य November 30, 2020 at 04:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/babar-azam1_1606790944.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20, टेस्ट) टीम के कप्तान बाबर आजम पर लगे यौन शोषण के मामले पर चुप्पी साध रखी है। हाल ही में एक लड़की ने बाबर पर 10 साल तक यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने PCB से बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग भी की थी।
इस पर PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने कहा कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं। वे तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे।
बाबर टीम की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं: वसीम
वसीम ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि जब तक पाकिस्तान बोर्ड में एहसान मनी (चेयरमैन) और मैं रहूंगा, तब तक बाबर भी कप्तान बने रहेंगे। हमने उन्हें कप्तान बनाया, क्योंकि वे हमारे बेस्ट बैट्समैन हैं। युवा और मानसिक तौर पर वे काफी मजबूत हैं। वे तीनों फॉर्मेट की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।’’
यह समय बाबर के साथ आगे बढ़ने का है: वसीम
CEO ने कहा, ‘‘वह हमारा सबसे अच्छा सिलेक्शन है, क्योंकि वह बेहतर भविष्य है। वह हमारा सबसे अच्छा बल्लेबाज है और दिन ब दिन उनका खेल बेहतर हो रहा है। उनकी मजबूत मानसिक स्थिति का पता व्हाइट बॉल फॉर्मेट (सीमित ओवरों) के पहले ही मैच में पता चल गया था। जब अजहर अली शानदार खेल रहे थे, तब हमने उन्हें कमान सौंपी थी। अब बाबर के साथ आगे बढ़ने का समय है। वे टेस्ट में भी बेस्ट कैप्टन बनेंगे।’’
शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पीड़ित हामीजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बाबर ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। 2015 में प्रेग्नेंट हुई तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तानी न्यूज चैनल '24 न्यूज HD' ने दिखाया था।
बाबर तीनों फॉर्मेट के कप्तान
बाबर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 45.44 की औसत से 2045 रन बनाए हैं। वहीं, 77 वनडे मैच में उन्होंने 55.94 की औसत से 3,580 रन बनाए। बाबर ने 44 टी-20 मैच में 50.94 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/babar-azam1_1606790944.jpg)
विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी टीम इंडिया, बॉलर्स का फॉर्म में आना जरूरी November 30, 2020 at 02:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/ind-vs-aus-3rd-odi-preview-30-nov-1_1606750789.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा। मनुका ओवल मैदान पर जब भारत मैदान पर उतरेगा, तब उसके सामने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। इसके साथ ही टीम विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। इससे पहले जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को कीवी टीम ने 3-0 से हराया था।
कैनबरा के मैदान की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले अपने चारों मुकाबले जीते हैं। वहीं, भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारतीय बॉलर्स स्ट्रगल करते नजर आए हैं। ऐसे में अगर भारत को जीत दर्ज करनी है, तो बॉलर्स को लय में आना होगा।
सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बोलबाला
सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से भारतीय बॉलर्स पर हावी रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने पिछले दोनों वनडे में शतक जड़ा। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने पहले वनडे में शतक और दूसरे मुकाबले में फिफ्टी लगाई। चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर ने भी दोनों मुकाबलों में फिफ्टी लगाई। स्मिथ-फिंच के अलावा मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छी फॉर्म में हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/30/ind-vs-aus-3rd-odi-preview-30-nov2_1606747517.jpg)
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो उन्हें शुरुआत तो मिली, लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने पहले वनडे में फिफ्टी लगाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान लोकेश राहुल ने फिफ्टी लगाई, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाकर टीम को जीत दिलानी होगी।
भारतीय गेंदबाज लय में नहीं दिखे
टीम की गेंदबाजी भारत की हार का सबसे बड़ी वजह रही है। भारतीय बॉलर्स शुरुआती ओवर में विकेट नहीं ले पा रहे हैं। यही नहीं, भारतीय बॉलर्स को जमकर रन पड़ रहे हैं। मोहम्मद शमी-जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज भी रन रोकने में नाकाम साबित हुए हैं। ऐसे में अगर टीम को जीतना है, तो बॉलर्स को जिम्मेदारी लेनी होगी और कंगारू टीम के विकेट निकालने होंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/30/ind-vs-aus-3rd-odi-preview-30-nov3-1_1606750815.jpg)
वॉर्नर-कमिंस की गैर-मौजूदगी भारत के लिए मौका
चोट की वजह से वॉर्नर टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, पैट कमिंस को टेस्ट सीरीज की तैयारी के मद्देनजर आराम दिया गया है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के न होने से भारत के पास अच्छा मौका होगा। भारतीय बॉलर्स पिछले 5 मुकाबले से पावर-प्ले के दौरान चले आ रहे विकेटों के सूखे को दूर कर सकते हैं और भारतीय बल्लेबाज कमिंस की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया पर अटैक कर सकते हैं।
कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका
भले ही भारत यह सीरीज हार चुका है, लेकिन तीसरे वनडे में कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी कोहली और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 41-41 शतक दर्ज हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/30/ind-vs-aus-3rd-odi-preview-30-nov4_1606747555.jpg)
ऑस्ट्रेलिया से 7वीं सीरीज हारा भारत
शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज को मिलाकर कुल 13 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 और भारत ने 6 सीरीज अपने नाम कीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घर में भारत के खिलाफ 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलीं, जिसमें दो जीती और एक हारी है।
मौसम और पिच रिपोर्ट
कैनबरा में सामान्य रूप से आसमान साफ रहेगा। बीच-बीच में बादल छा सकते हैं। अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां खेले गए पिछले 9 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 77.77% है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/30/ind-vs-aus-3rd-odi_1606747580.jpg)
हेड-टू-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 142 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 80 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 53 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 38 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।
भारतीय वनडे टीम
- बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, लोकेश राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
- ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा।
- बॉलर्स: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
- बैट्समैन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डी'आर्की शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)।
- ऑलराउंडर: मार्नस लाबुशाने, मोइसेस हेनरिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और कैमरॉन ग्रीन।
- बॉलर्स: पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एंड्र्यू टाई और एडम जम्पा।
भारत ने पिछली सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया था
पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे की सीरीज खेली थी। पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। तब भी भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में ही थी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी एरॉन फिंच के ही पास थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/ind-vs-aus-3rd-odi-preview-30-nov-1_1606750789.jpg)
India vs Australia: इरफान पठान बोले, क्वॉलिटी गेंदबाज लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव November 30, 2020 at 02:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79492858/photo-79492858.jpg)
सीरीज में 2 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज ने कहा- मैच से पहले आ रहे थे चक्कर, खेलने को लेकर भी था सस्पेंस November 30, 2020 at 02:22AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/smith1_1606738778.jpg)
भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में 2 मैचों में 2 शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे वनडे में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था, क्योंकि मैच के दिन सुबह ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें सुबह से ही चक्कर आ रहे थे।
इसके बावजूद स्मिथ ने मैच में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने मैच में 64 बॉल पर 104 रन की शानदार पारी खेली थी। यही नहीं, उन्होंने श्रेयस अय्यर का शानदार कैच भी पकड़ा। भारत के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 66 और दूसरा वनडे 51 रन से जीता था।
टीम के जीतने से अच्छा लगा
उन्होंने बताया कि जब मैं सुबह उठा, तो मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था। मैं नीचे आया और वर्कआउट करने की कोशिश की, लेकिन मुझे कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। इसके बाद मैंने टीम के डॉक्टर से संपर्क किया।
वॉर्नर-कमिंस लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर
भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के कारण सीरीज के आखिरी वनडे और 3 टी-20 की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वर्क लोड के चलते आराम दिया गया है।
डी'आर्की शॉर्ट होंगे वॉर्नर का रिप्लेसमेंट
वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर डी'आर्की शॉर्ट का नाम तय किया गया। शॉर्ट बिग बैश लीग के दो सीजन में टॉप स्कोरर रहे हैं।
स्टोइनिस पहले ही बाहर हो चुके, मार्श भी तैयार नहीं
पहले वनडे में चोटिल हो चुके ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी टीम से बाहर चल रहे हैं। वे दूसरा मैच नहीं खेले थे। वहीं, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले मिशेल मार्श टूर्नामेंट के दौरान ही चोटिल हो गए थे। वे अब तक तैयार नहीं हो सके हैं।
2 दिसंबर को खेला जाएगा तीसरा वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद टीम को 3 टी-20 और 4 टेस्ट की सीरीज भी खेलना है। पहला टी-20 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/smith1_1606738778.jpg)
9 महीने बाद भारतीय महिला टीम का पहला ट्रेनिंग कैंप कल से, गोवा में बायो-बबल बनाया गया November 30, 2020 at 01:57AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/aiff_1606737270.jpg)
भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार से गोवा में अपने पहले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी। कोरोना के बीच कोच मेयमोल रॉकी के अंडर में 9 महीने के बाद टीम मैदान पर वापसी करेगी। इसके लिए गोवा में बायो-बबल तैयार किया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के मुताबिक, कैम्प के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) जारी की गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।
टीम पूरी तरह तैयार
कोच रॉकी ने बताया कि टीम ट्रेनिंग फिर से शुरू करने को लेकर पूरी तरह तैयार है। हमारा फोकस 2022 में होने वाले AFC वुमन्स एशियन कप पर है। उन्होंने कहा कि एशियन कप हमारी वुमन्स सीनियर नेशनल टीम के एक अहम इवेंट है। हमने ओलिंपिक क्वालिफायर में भी हिस्सा लिया था, लेकिन एशियन कप अपने आप में एक अलग चुनौती है।
इन प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा
- अपने होमटाउन से निकलने से पहले खिलाड़ी को ICMR से मान्यता प्राप्त लैब से कोरोना टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वह सावधानी के साथ ट्रैवल कर सकते हैं।
- गोवा पहुंचकर सभी को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही खिलाड़ी अपने रूम में जा सकेंगे।
- खिलाड़ियों को यहां 7 दिन तक क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान खिलाड़ियों की सेहत की मॉनिटरिंग की जाएगी।
- 8वें दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग से जुड़ सकेंगे।
- इस दौरान हेल्थ मिनिस्ट्री और लोकल अथॉरिटी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा
2022 में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भारत में होने वाला दूसरा फीफा टूर्नामेंट है। इससे पहले देश को 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल चुकी है। वहीं, महिला एशियन फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/aiff_1606737270.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती, फर्ग्यूसन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने November 30, 2020 at 01:22AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/nz-vs-wi_1606735072.jpg)
न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में सिर्फ 2.2 ओवरों का खेल ही हो सका जिसमें वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 25 रन बनाए थे। इसके बाद मैच को रद्द करने की घोषणा कर दी गई।
इसी के साथ कीवी टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज में 7 विकेट लेने वाले लोकी फर्ग्यूसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
सैंटनर ने की कीवी टीम की कप्तानी
पहली बार न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लोकी फर्ग्यूसन ने दूसरे ओवर में ब्रेंडन किंग को 11 के निजी स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। आंद्रे फ्लैचर 4 और काइल मायेर्स 5 रन बनाकर नाबाद रहे। तभी बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा है।
शुरुआती दोनों टी-20 कीवी टीम ने जीते
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दोनों टी-20 मैच जीत अपने नाम कर ली थी। पहले टी-20 में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 29 नवंबर को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 72 रन से जीत दर्ज की थी। अब यह दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। पहला टेस्ट मैच गुरुवार से सेडन पार्क में शुरू हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/nz-vs-wi_1606735072.jpg)
India in Australia- विराट कोहली के बिना अगर जीता भारत, तो सालभर तक मनाएंगे जश्न: माइकल क्लार्क November 30, 2020 at 01:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79491677/photo-79491677.jpg)
आशीष नेहरा ने की विराट कोहली की कप्तानी की आलोचना, कहा जल्दबाजी में ले रहे हैं फैसले November 30, 2020 at 12:51AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79490432/photo-79490432.jpg)
मलान की फिफ्टी ने दिलाई इंग्लैंड को आसान जीत, साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया November 30, 2020 at 12:14AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/malan_1606730958.jpg)
बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। सीरीज आखिरी टी-20 मैच एक दिसंबर को केप टाउन में खेला जाएगा।
अफ्रीका ने दिया 146 रन का टारगेट
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। अफ्रीका के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके और टीम लगातार विकेट खोती रही। टीम के लिए कप्तान क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने 29, रासी वान डर डुसैन ने 25 रनों की पारी खेली।
19.5 ओवर में जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड ने एक गेंद पहले छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आसान से लक्ष्य की पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने जेसन रॉय (14) का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद जोस बटलर (22) भी पवेलियन लौट लिए। जॉनी बेयरस्टो तीन रन ही बना सके।
मलान बने मैन ऑफ द मैच
मलान को फिर बेन स्टोक्स (16) और कप्तान इयोन मॉर्गन का साथ मिला। 134 के कुल स्कोर पर लुंगी एनगिदी ने मलान (55) को आउट कर दिया। सैम करन (1) भी आउट हो गए। कप्तान मॉर्गन ने 26 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। उनके साथ क्रिस जॉर्डन एक रन बनाकर नाबाद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/malan_1606730958.jpg)
कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और रेकॉर्ड, बनाएसबसे तेज 22 हजार इंटरनैशनल रन November 29, 2020 at 11:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79489647/photo-79489647.jpg)
मैच से पहले पहले बीमार हो गए थे स्मिथ, बुरी हालत में उतरे मैदान पर और जड़ा शतक November 29, 2020 at 11:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79489248/photo-79489248.jpg)
कहा- खराब कप्तानी से भारतीय टीम की हार हुई, विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते November 29, 2020 at 09:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/kohli-gambhir_1606722187.jpg)
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर लगातार खराब कप्तानी को लेकर विराट कोहली पर बयान देते आ रहे हैं। रविवार को दूसरे वनडे के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर उन्होंने कोहली की कप्तानी को फिर खराब बताया। उन्होंने कहा कि विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते।
रविवार को खेले गए सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 389 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया 338 रन ही बना सकी।
बुमराह जैसे बॉलर से शुरू में 2 ही ओवर कराए
गंभीर ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैं उनकी कप्तानी समझ नहीं सकता। हम हमेशा बात करते हैं कि यदि इस तरह की (ऑस्ट्रेलियाई) बल्लेबाजी लाइनअप को रोकना है, तो विकेट लेना बेहद जरूरी है। लेकिन आप अपने प्रमुख गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह) से शुरुआत में सिर्फ 2 ओवर ही करा रहे हैं। आमतौर पर वनडे में बॉलिंग स्पेल 4-3-3 ओवर्स का कराया जाता है।
यह टी-20 क्रिकेट नहीं है
गंभीर ने कहा, ‘‘यदि आप अपने फ्रंट लाइन फास्ट बॉलर्स को 2 ओवर कराकर ही रोक लेते हैं, तो इस तरह की कप्तानी मेरे समझ से परे है। मैं उस तरह की कप्तानी को समझा भी नहीं सकता। यह टी-20 क्रिकेट नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो भारतीय टीम की हार खराब कप्तानी के कारण ही हुई।’’
युवाओं को वनडे में मौका देना चाहिए
पूर्व क्रिकेटर ने युवाओं को मौका देने की बात पर कहा- उन्हें (टीम सिलेक्टर) अगले मैच में टीम में वाशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे या किसी दूसरे युवा को मौका देना चाहिए। साथ ही देखें कि यह युवा प्लेयर वनडे में कैसे खेलते हैं। यदि आप इनमें से किसी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं ले गए हैं, तो यह सिलेक्शन लेवल पर बड़ी गलती है।
विराट बुरे कप्तान नहीं, लेकिन रोहित उनसे कहीं ज्यादा बेहतर
हाल ही में गंभीर ने कहा था, ‘‘विराट कोहली बुरे कप्तान नहीं, लेकिन रोहित शर्मा बेहतर कैप्टन हैं। दोनों की कप्तानी में क्वालिटी का यही सबसे बड़ा अंतर है। यदि हम IPL में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में सिलेक्ट कर सकते हैं, तो कप्तान क्यों नहीं?’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/30/kohli-gambhir_1606722187.jpg)
डॉक्टर की लापरवाही से हुई माराडोना की मौत? बेटियों ने सबूत के साथ लगाया गंभीर आरोप November 29, 2020 at 09:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79488061/photo-79488061.jpg)
टी-20: डेविड मलान की धांसू फिफ्टी, इंग्लैंड ने सा. अफ्रीका को हराकर जीती सीरीज November 29, 2020 at 09:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79487291/photo-79487291.jpg)