![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75153723/photo-75153723.jpg)
Tuesday, April 14, 2020
टूर डि फ्रांस स्थगित, अगस्त में फिर शुरू हो सकती है रेस April 14, 2020 at 08:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75153723/photo-75153723.jpg)
सभी खेलों को पटरी पर लाना होगा, 14 साल पुराने बेसबॉल मैच देखकर थक गया: डोनाल्ड ट्रम्प April 14, 2020 at 08:09PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/donald-trump-baseball-games_1586931490.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दुनियाभर में खेलों को फिर से शुरू करना चाहते हैं। फिलहाल, कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण दुनियाभर में जुलाई-अगस्त तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमें अपने सभी खेलों को पटरी पर लाना होगा। मैं 14 साल पुराने बेसबॉल मैच देखकर थक चुका हूं।’’ वहीं, अमेरिका की प्रमुख बेसबॉल, फुटबॉल, रग्बी और हॉकी लीग के प्रमुख कोरोना को लेकर चिंतित हैं।
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की यूटा जैज टीम के खिलाड़ी रूडी गोबेर्ट 11 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तभी से अमेरिका में एनबीए, नेशनल हॉकी लीग, फुटबॉल लीग और बेसबॉल लीग समेत सभी टूर्नामेंट्स को टाल दिया गया। विश्व की बात करें तो जापान में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को 1 साल और भारत में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
अमेरिका में कोरोना से 26 हजार से ज्यादा मौत
अमेरिका में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या 26 हजार से ज्यादा हो गई है। यहां 24 घंटे में दो हजार 407 लोगों की जान गई है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 6 लाख 14 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 19 लाख 97 हजार 906 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 26 हजार 604की मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/donald-trump-baseball-games_1586931490.jpg)
मैच फिक्सिंग रोकने के लिए कानून बनवाना चाहता है PCB April 14, 2020 at 07:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75152659/photo-75152659.jpg)
पीसीबी ने सरकार से कहा- मैच फिक्सिंग के खिलाफ कानून बने, ताकि अपराधियों को सजा मिल सके April 14, 2020 at 07:28PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/pakistan-cricket1_1586928288.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इमरान खान की सरकार से मैच फिक्सिंग औरस्पॉट फिक्सिंग के खिलाफ सख्त आपराधिक कानून बनाने की मांग की है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि इस कानून के बनने से खिलाड़ियों में डर बैठेगा। साथ ही अपराधियों को सजा भी दिलाई जा सकेगी। पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आए हैं। इनमें कुछ पूर्व टेस्ट कप्तान सलीम मलिक, दानिश कनेरिया, सलमान बट्ट, मो. आसिफ, मो. आमिर और शर्जील खान जैसे उदाहरण हैं।
एहसान मनी ने कहा, ‘‘आज के समय में हमारे पास ऐसी कोई अथॉरिटी या कानून नहीं है, जिसकी मदद से हम गवाहों को बुलाकर, बैंक खाते जांच कर या अन्य तरीकों से जांच कर सकें। मैं पहले ही सरकार को इसके (कानून बनाने) बारे में कह चुका हूं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे देशों में इसके लिए अलग से कानून बना हुआ है। इन देशों के कानून के मुताबिक, स्पॉट या मैच फिक्सिंग को अपराध माना गया है।’’
किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहा: मनी
मनी ने कहा, ‘‘हम सभी देशों की कानूनी प्रक्रिया के बारे में गहनता से अध्यन कर रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट में भ्रष्टाचार या आपराधिक कानून बनाया जाए, ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिला सकें। मैं किसी व्यक्ति विशेष को लेकर यह बात नहीं कह रहा हूं, लेकिन अभी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना प्रतिबंध पूरा कर लिया है और रिहेब में हैं। साथ ही वे क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इन सभी पर यह कानून लागू होगा।’’
रमीज और मियांदाद ने टिप्पणी की
हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा और जावेद मियांदाद ने भी पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। रमीज ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘मेरा उस वक्त खून खोल गया था, जब मैंने देखा कि तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध के बाद टीम में वापस ले लिया गया।’’ वहीं, मियांदाद ने मैच फिक्सर की तुलना हत्यारे से की थी। उन्होंने कहा था कि मैच फिक्सर को फांसी की सजा देनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/pakistan-cricket1_1586928288.jpg)
गांगुली ने याद किया 2001, बोले क्या जीत थी! April 14, 2020 at 07:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75152643/photo-75152643.jpg)
खेलों को दोबारा शुरू करने को लेकर ट्रंप उत्सुक April 14, 2020 at 06:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75152301/photo-75152301.jpg)
कोरोनावायरस एक तरह से बॉलिंग मशीन है: पठान April 14, 2020 at 06:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75152212/photo-75152212.jpg)
गावस्कर बोले- लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन सीरीज नहीं; पीसीबी ने कहा- भारत के बिना भी जी सकते हैं April 14, 2020 at 06:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/india-vs-pakistan_1586923590.jpg)
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही बयानबाजी के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि लाहोर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज ऐसी स्थिति में तो बिल्कुल नहीं हो सकती। सबसे पहले सीरीज का प्रस्ताव पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रखा था। उन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ फंड जुटाने के लिए सीरीज की बात कही थी। इसे 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने नकार दिया। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि हमें अस्तित्व बनाए रखने और जीवन जीने के लिए भारत के सहयोग की जरूरत नहीं है।
गावस्कर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा से उनके यूट्यूब चैनल पर बात की। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना हो सकती है, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती। दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स और वर्ल्ड कप में एकदूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है।’’
हमें भरणपोषण के लिए भारत की जरूरत नहीं: पीसीबी
पीसीबी ने एहसान मनी का एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘हम नुकसान से गुजर रहे हैं, लेकिन वह (भारत) हमारी सोच या योजना में नहीं है। यह सिर्फ आसमान में बातें करना जैसा है। हम उनके बिना भी रह सकते हैं। हमें अपना भरणपोषण करने और अस्तित्व बचाए रखने के लिए उनकी (भारत) की जरूरत नहीं है। हमारा स्पष्ट कहना है कि यदि भारत हमारे साथ नहीं खेलना चाहता है, तो हमारे पास भी कई और विकल्प हैं। उन्होंने (भारत) एक-दो बार हमारे साथ खेलने का वादा किया, लेकिन आखिरी पल में वे पीछे हट जाते हैं।’’
35 दर्शकों के साथ होना चाहिए सीरीज: अख्तर
शोएब ने कहा था, ‘‘मैं चाहता हूं कि इस संकट के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में मैच होना चाहिए। इस दौरान सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स चैनल समेत 35 दर्शक ही मौजूद रहें, जो इस मैच को टेलिकास्ट करेंगे। यदि दोनों देशों के बीच 3 वनडे या टी-20 की सीरीज होती है, तो करोड़ों लोग इसे घर बैठे देखेंगे। कई कंपनियां इस पर खुलकर पैसा लगाएंगी। इससे 200 से 300 मिलियन डॉलर (करीब 1500 से 2 हजार करोड़ रुपए) कमाई हो सकती है, जिसे दोनों देश आधा-आधा रख सकते हैं।’’
मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते: कपिल देव
कपिल देव ने जवाब देते हुए कहा था, ‘‘भारत को पैसों की जरूरत नहीं है। हम एक क्रिकेट मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते हैं। इस समय जरूरी है कि हम अपने प्रशासन से मिलकर कोरोनावायरस के संकट से लड़ें। क्रिकेट सीरीज खेलना खतरे से खाली नहीं है। और आप तीन मैच खेलकर कितना पैसा कमा लेंगे? मेरा मानना है कि हमें अगले 6 महीने तक के लिए सभी खेलों भूल ही जाना चाहिए।’’
दोनों टीमों के बीच पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। सीरीज में भारत को अपने ही घर में 1-2 से हार मिली थी। यदि मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/india-vs-pakistan_1586923590.jpg)
कोरोना का कई खेल प्रतियोगिताओं पर पड़ रहा असर April 14, 2020 at 04:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75150685/photo-75150685.jpg)
आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी कमिंस मंगेतर के साथ समय बिता रहे, फॉर्महाउस की तस्वीरें शेयर की April 14, 2020 at 04:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/pat-cummins1_1586918786.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इन दिनों मंगेतर बेकी बोस्टन के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। वे साउदर्न हाइलेंड्स एस्टेट में अपने फॉर्महाउस में वक्त बिता रहे हैं। यहां उन्होंने अस्थाई जिम भी बना रखा है, जहां वे आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं। कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वे बिना फैंस के भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ में बिके। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा। कमिंस उन 7 खिलाड़ियों में शामिल थे, जो सबसे ज्यादा 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली लिस्ट में थे। इस लीग में सबसे महंगे बिकने वाले युवराज सिंह हैं। उन्हें दिल्ली ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/pat-cummins3_1586918822.jpg)
खाली स्टेडियम में खेलने को तैयार कमिंस
कमिंस खाली स्टेडियम में भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने ने बीबीसी से कहा, ‘‘बिल्कुल मैं इसके लिए तैयार हूं। हर वह फैसला या चीज जो इस तरह के बड़े टूर्नामेंट्स को सफलतापूर्वक कराए, मैं उसका समर्थन करूंगा। यदि बगैर दर्शकों के भी यह टूर्नामेंट कराया जाता है, तो मुझे कोई शक नहीं है कि यह बहुत शानदार होगा। हां, भारत में खेलने पर हर गेंद पर चौका और छक्का लगने पर काफी शोर उठता है, जो मुझे पसंद है। मैं इस चीज को जरूर मिस करूंगा।’’ हालांकि, उन्होंने लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दी है।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/pat-cummins2_1586918844.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/pat-cummins1_1586918786.jpg)
जून से खेली जा सकती है फ्रेंच लीग-1, जबकि इंटरनेशनल मैच अगले साल तक के लिए टाले जा सकते हैं April 14, 2020 at 04:10PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/psg1_1586917217.jpg)
फुटबॉल की वर्ल्ड संस्था फीफा के उपाध्यक्ष विक्टर मोंटेगलियानी ने कहा है कोरोनावायरस के कारण इंटरनेशनल मैच को 2021 तक के लिए टाला जा सकता है। मोंटेगलियानी फीफा के उस समिति के प्रमुख हैं, जिसे वर्ल्ड में फुटबाल गतिविधियों पर रोक के बाद योजना तैयार करने का जिम्मा मिला है। फीफा पहले ही मार्च और अप्रैल में होने वाले मैचों को रद्द कर चुका है। मोंटेगलियानी ने कहा है कि सितंबर से नवंबर के बीच होने वाले मैचों को भी रद्द किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘यह मेरी निजी राय है कि केवल स्वास्थ्य कारणों से ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल ट्रेवल बैन के कारण भी यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा। घरेलू फुटबॉल प्राथमिकता होगी। अगर हमें फुटबॉल मैच खेलने की अनुमति मिल भी जाती है तो मुझे संदेह है कि पहला मैच प्रशंसकों की मौजूदगी में खेला जाएगा। मुझे लगता है कि इंटरनेशनल मैचों के लिए मार्च 2021 का समय सही होगा।’ इसके पहले यूरो कप और कोपा अमेरिका कप को एक साल तक के लिए टाल दिया गया है। कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है।
2 अगस्त तक चलेगी फ्रेंच लीग-1
फ्रेंच फुटबॉल लीग-1 के मुकाबले जून में शुरू हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीग के मुकाबले 17 जून से शुरू होंगे। यदि मुकाबले 17 जून से शुरू होते हैं तो सभी टीम को हर तीसरे दिन मुकाबले खेलने होंगे। यह 25 जुलाई तक चलेगा। रेलिगेशन और प्रमोशन प्लेऑफ के मुकाबले 2 अगस्त तक पूरे होंगे।पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) पिछले 2 बार से फ्रेंच लीग-1 खिताब जीतता आ रहा है। इस बार भी 27 मैच में 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/psg1_1586917217.jpg)
कोहली सुपरस्टार हैं, उन्हें खाली स्टेडियम में खेलते देखना दिलचस्प होगा: लियोन April 14, 2020 at 03:50PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/virat-kohli-surpasses-tendulkar-sehwag-for-record-_1586915886.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने कहा कि कोहली को खाली स्टेडियम में खेलते देखना दिलचस्प होगा। भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दौरे पर चार टेस्ट होने हैं। कोरोनावायरस के कारण सीरीज बिना दर्शकों के हो सकती है। लायन ने कहा, ‘कोहली किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बैठाने में माहिर हैं। लेकिन मैं स्टार्क से बात कर रहा था। अगर हम दर्शकों के बिना खेलते हैं तो विराट को खाली सीटों में जान भरने की कोशिश करते हुए देखना दिलचस्प होगा।’भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं।
लायन भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्साहित हूं। यह एशेज की ही तरह बड़ी सीरीज होती है। भारत वर्ल्ड क्रिकेट की महाशक्ति है और उनका यहां खेलना शानदार होगा।’ लायन को अब भी उम्मीद है कि यह सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित हाेगी। उन्होंने कहा, ‘दर्शकों के सामने खेलना या दर्शकों के बिना खेलना यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमें दुनिया भर के डॉक्टर की सलाह माननी होगी।’
खाली स्टेडियम खचाखच भरे रहने के बारे में नहीं सोच रहा
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दर्शकों के बिना खेलने या स्टेडियम खचाखच भरे रहने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल भारत के खिलाफ खेलने के मौके के बारे में सोच रहा हूं।’’ ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में पहली बार भारत के हाथों घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। उस समय स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर बॉल टेम्परिंग के कारण बैन लगा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/15/virat-kohli-surpasses-tendulkar-sehwag-for-record-_1586915886.jpg)
मि. क्रिकेट बोले- धोनी से सीखा मैच फिनिश करना April 14, 2020 at 12:51AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75139055/photo-75139055.jpg)
सफेद दाढ़ी में गावसकर, बोले- लॉकडाउन का पड़ा असर April 14, 2020 at 12:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75139173/photo-75139173.jpg)
डि विलियर्स ने मुझे न्यूजीलैंड का क्रिकेटर समझ लिया था: जोस बटलर April 14, 2020 at 12:00AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75139008/photo-75139008.jpg)
खाली स्टेडियम में WC? कल्पना नहीं कर सकता : बॉर्डर April 13, 2020 at 10:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75138153/photo-75138153.jpg)
लाहौर में बर्फबारी संभव लेकिन भारत-पाक सीरीज नहीं: गावसकर April 13, 2020 at 10:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75138143/photo-75138143.jpg)
लायन ने विराट की तारीफ में कही बड़ी बात April 13, 2020 at 10:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75137473/photo-75137473.jpg)
लॉकडाउन बढ़ा, बीसीसीआई का IPL पर अपडेट April 13, 2020 at 10:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75137438/photo-75137438.jpg)
टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए यह है नासिर हुसैन का प्लान April 13, 2020 at 09:17PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75136428/photo-75136428.jpg)
कोरोना: अगले साल तक टल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच April 13, 2020 at 09:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75136746/photo-75136746.jpg)
लॉकडाउन बढ़ा, SAI में भी 3 मई तक नहीं चलेंगे ट्रेनिंग कैंप April 13, 2020 at 09:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75136988/photo-75136988.jpg)