![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75514995/photo-75514995.jpg)
Saturday, May 2, 2020
'कोरोना के कारण पाक में धीमी मौत मर सकती है हॉकी' May 02, 2020 at 08:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75514995/photo-75514995.jpg)
वनडे में 3 दोहरे शतक लगा चुके रोहित ने कहा- मेरे पास टी-20 में 200 रन बनाने का अच्छा मौका था May 02, 2020 at 07:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/rohit2_1588485418.jpg)
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा लॉकडाउन के दौरान घर की बालकनी में ही फिटनेस प्रैक्टिस कर रहे हैं। खाली समय में उन्होंने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फैन्स से लाइव चैटिंग भी की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि उनके पास इंदौर टी-20 में 200 रन बनाने का शानदार मौका था। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ 2017 में खेला गया था। इससे पहले रोहित वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। ऐसा करने वाले वे दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
रोहित से चैटिंग का वीडियो फ्रेंचाइजी ने खुद शेयर किया है। इसमें एक फैन ने रोहित से इंदौर टी-20 का जिक्र किया था। इसके जवाब में रोहित ने कहा, ‘‘उस मैच में मेरे पास 200 रन बनाने का शानदार मौका था। जिस वक्त में आउट हुआ, तब 9 ओवर और बचे हुए थे। कोई बात नहीं, मैच मैंने 35 गेंद पर 100 रन बनाए थे, यह मैं हमेशा याद रखूंगा।’’ इस मैच में रोहित ने लोकेश राहुल के साथ 165 रन की साझेदारी भी की थी।
रोहित ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए
कोरोनावायरस (कोविड-19) और लॉकडाउन के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। उन्होंने टीम को तीन बार खिताब जिताया है। रोहित ने वनडे में 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 208 रन बनाए थे। उन्होंने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। आईपीएल के 188 मैच में रोहित के नाम 4898 रन हैं।
‘बल्लेबाजी को मिस कर रहा हूं’
वहीं, रोहित ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली से फिटनेश को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि जिम जल्द ही खुल जाएं, जिससे मैं फिटनेस प्रैक्टिस कर सकूं। मैं बल्लेबाजी को बहुत मिस कर रहा हूं। काश मेरे पास भी क्रिकेट खेलने के लिए इंडोर जगह होती, लेकिन मुंबई में ऐसा होना मुश्किल है। हम आपकी तरह खुशनसीब नहीं हैं, जिनके पास खेलने के लिए खुद का बैकयार्ड होता है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/rohit2_1588485418.jpg)
जब दर्शकों का उत्पात देख अंपायर ही नहीं उतरे May 02, 2020 at 06:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75514495/photo-75514495.jpg)
ICC टि्वटर क्विज- टैटू दिखा पूछा- पहचान कौन? May 02, 2020 at 06:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75514397/photo-75514397.jpg)
लॉकडाउन में टेनिस, ना कोई बॉल गर्ल और ना लाइन जज May 02, 2020 at 05:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75514098/photo-75514098.jpg)
लक्ष्मण की तकनीक उम्दा, टफ रहा उनका विकेट: ब्रेट ली May 02, 2020 at 05:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75514002/photo-75514002.jpg)
शमी ने बुरे दौर को याद किया, बोले- तीन बार खुदकुशी करने का सोचा, लगता था 24वें माले से कूद जाऊं May 02, 2020 at 05:28PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/mohammed-shami_1588477116.jpg)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने बुरे दौर को याद करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शमी ने शनिवार को रोहित शर्मा से इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग के दौरान कहा कि 2015 वर्ल्ड कप के बाद उनके जीवन में काफी बुरा समय आया था। उन्होंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था। शमी का फ्लेट 24वीं माले पर है। उन्हें लगता था कि वे कहीं अपार्टमेंट से कूद न जाएं। दरअसल, शमी इस दौरान चोट के कारण करीब 18 महीने टीम से बाहर रहे। 2018 में पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था।तेज गेंदबाज ने 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 और 11 टी-20 में 12 विकेट लिए हैं।
शमी ने कहा, ‘‘इस दौरान मैं निजी जीवन में भी काफी परेशानियों से गुजर रहा था। आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन मैंने इस संकट के समय में तीन बार खुदकुशी के बारे में सोचा था। मेरे परिवार वाले मुझे लेकर काफी चिंतित रहते थे। उन्हें भी डर था कि कहीं मैं कुछ गलत कदम न उठा लूं। तब मैं क्रिकेट के बारे में नहीं सोचता था। ऐसा लगता था कि मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा।’’
परिवार के सपोर्ट से वापसी कर पाया: शमी
तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘परिवार ने मेरा काफी सपोर्ट किया। उन्होंने मुझे समझाया कि समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी, सबका समाधान होता है। मेरे भाई ने बहुत साथ दिया। मेरे साथ 24 घंटे 2-3 दोस्त साथ रहा करते थे। माता-पिता ने समझाया कि परेशानियों से उबरने के लिए मुझे सिर्फ क्रिकेट पर ही ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा किसी के भी बारे में सोचने से मना करते थे। मैंने फिर ट्रेनिंग शुरू की और देहरादून की एक एकेडमी में खूब मेहनत कर वापसी की।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/mohammed-shami_1588477116.jpg)
शमी बोले- तब 3 बार सोचा था आत्महत्या कर लूं May 02, 2020 at 04:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75513578/photo-75513578.jpg)
10 हजार की आबादी वाले जर्मनी के गांव में टेनिस टूर्नामेंट शुरू, 8 खिलाड़ी उतरे May 02, 2020 at 04:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/tennis-germany_1588473076.png)
कोई दर्शक नहीं, कोई लाइन जज नहीं, कोई बॉल किड्स नहीं। यह नजारा दिखा जर्मनी में शुरू हुए टेनिस पॉइंट एग्जिबीशन इवेंट में। 10 हजार की आबादी वाले गांव होर-ग्रेनजॉसेन में हो रहे टूर्नामेंट में 8 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 12 दिन का इवेंट 3 सेशन में होगा। पहला सेशन 1 मई से शुरू हुआ, यह 4 को खत्म होगा। दूसरा 7-10 और तीसरा 14-17। यह पहली बार है, जब मार्च में टेनिस बंद होने के बाद प्रोफेशनल खिलाड़ी कोर्ट पर उतरे।
इस टूर्नामेंट में डस्टिन ब्राउन, हाफमैन, हाएरटेस, चोइन्स्की, बेंजामिन हसन, कोन्स्टाटिन शमिट्ज, जीन-मार्क वर्नर, फ्लोरियन ब्रोस्का जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर सिर्फ 3 लोग, दो खिलाड़ी और अंपायर ही होंगे।
सुरक्षा के उपाय
- खिलाड़ी अलग-अलग दरवाजे से आते-जाते हैं, एक दूसरे से दूर बैठते हैं, नेट क्रॉस नहीं करते
- खाने-पीने का सामान पहले से पैक कर दे दिया जाता है, खिलाड़ी अकेले बैठकर खाते हैं
- खिलाड़ियों को सामान रखने के लिए दोxदो की जगह दी गई है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/tennis-germany_1588473076.png)
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अभी से प्लान करना होगा, भारत के पास बेस्ट टीम साबित करने का अच्छा मौका May 02, 2020 at 04:02PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/india-vs-australia_1588471893.jpg)
टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के नीचे आने से कई फैंस अचंभित हैं। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है। भारतीय टीम अभी भी टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे पर है। भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज के बाद क्रिकेट रुका हुआ है। इसके बाद आईसीसी ने रैंकिंग को अपडेट करना शुरू किया। मई 2016 से अप्रैल 2017 के बीच भारत ने 12 टेस्ट जीते, 1 हारा। मौजूदा रैंकिंग में इसे नहीं गिना जाएगा। इस कारण रैंकिंग बदली।
मई 2017 से अप्रैल 2019 के बीच हमने 11 टेस्ट जीते जबकि 7 हारे। वहीं ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 9-7 था। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमों ने 9-9 टेस्ट खेले। दोनों ने 7 जीते। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को अधिक पॉइंट मिले। क्योंकि उसने कोई सीरीज नहीं गंवाई। वहीं टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में हार मिली। अगर यह सीरीज ड्रॉ रहती तो कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया रैंकिंग में टॉप पर रहती। पिछली सीरीज के रिजल्ट को बदला तो नहीं जा सकता लेकिन अच्छे भविष्य के लिए प्रयास किया जा सकता है।
इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरा आसान नहीं होगा
लॉकडाउन जारी रहता है और सितंबर-अक्टूबर से पहले कोई क्रिकेट नहीं होता है तो भारत को अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में नवंबर-दिसंबर में खेलनी है। 2018 में भारत ने सीरीज 2-1 से जीती थी। इस बार यह आसान नहीं होगा। स्मिथ और वॉर्नर की टीम में वापसी हो चुकी है जबकि मार्नस लबुशेन जैसा बड़ा बल्लेबाज भी टीम के पास है। लेकिन कोहली और टीम को खुद को दुनिया की बेस्ट टीम साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा। कोहली और कोच को अभी से गेम प्लान तैयार करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/03/india-vs-australia_1588471893.jpg)
अनूठा चैंलैंज, अपने-अपने घर से पोल वॉल्ट में हिस्सा May 02, 2020 at 04:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75513489/photo-75513489.jpg)
आईओए अध्यक्ष बोले- भारत 2032 ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल करने की कोशिश करेगा, क्वींसलैंड और शंघाई से चुनौती मिल सकती है May 02, 2020 at 01:49AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/olympics-ifnla_1588421201.png)
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए हालात ठीक होने के बाद भारत 2032 ओलिंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की कोशिशें तेज कर देगा। आईओए अध्यक्ष ने कहा कि 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से देश ने काफी सीखा है।
बत्रा ने कहा कि हम हम 2026 के यूथ ओलिंपिक गेम्स और 2032 के ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए गंभीर हैं। इस संबंध में भारत ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ को चिठ्ठी लिखकर मेजबानी को लेकर अपनी रूचि दिखाई है। हालांकि, भारत के लिए राह आसान नहीं होगी। क्योंकि 2026 के यूथ गेम्स को लेकर उसे थाईलैंड, रूस और कोलंबिया जैसे देशों से कड़ी चुनौती मिलेगी। यह देश भी मेजबानी हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं, 2032 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया), शंघाई और सियोलके बीच भी प्रतिस्पर्धा हो
सकती है।
'2032 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए भारत की तैयारी जारी'
आईओए अध्यक्ष ने आगे कहा कि 2032 के खेलों के लिए डॉक्युमेंटशन शुरू हो गया था। लेकिन कोविड-19 की वजह से फिलहाल सारा काम बंद है। उन्होंने कहा कि मेजबानी से जुड़ी प्रक्रिया लंबी होती है। इससे जुड़ीटीम अलग-अलग वेन्यू पर जाती है और इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैवल और सुरक्षाके अलावा गेम्स के सफल आयोजन से जुड़ी दूसरीजानकारी हासिल करती है।इसके बाद वे रिपोर्ट पेश करते हैं। हालांकि, मौजूदा हालात में मुझे दिसंबर तक इससे जुड़ा कोई काम होने की उम्मीद है। वैसे भी यह ऐसा वक्त नहीं है कि सरकार और कॉरपोरेट हाउसेस से ओलिंपिक की दावेदारी को लेकर कुछ बात की जाए। हमारे सामने पहली प्राथमिकता कोरोना से निपटना है।
कॉमनवेल्थ गेम्स की कामयाबी से भारत का दावा मजबूत: बत्रा
दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के दौरान भ्रष्टाचार और हाल में ही 2021 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी छिनने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे बॉक्सिंग विवाद के बारे में तो नहीं पता। हां, लेकिन 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का सफल आयोजन करके भारत ने यह दिखाया था कि वे ओलिंपिक जैसे बड़े खेलों की मेजबानी करने में भी सक्षम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/olympics-ifnla_1588421201.png)
कोरोना खत्म होने के बाद आर. अश्विन की ये है चाहत May 02, 2020 at 12:18AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75504939/photo-75504939.jpg)
अहंकारी पर लगाम कैसे? कोच का धांसू जवाब May 02, 2020 at 01:04AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75505585/photo-75505585.jpg)
इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन 30 पूर्व खिलाड़ियों की सहायता करेगी, कपिल और गावस्कर मुहिम से जुड़े; अब तक 39 लाख रु. जमा हुए May 02, 2020 at 12:19AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/kapi-final_1588414127.png)
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिशन (आईसीए)30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को आर्थिक मदद देगी। आईसीए की इस मुहिम से पूर्व कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर भी जुड़े हैं। आईसीए अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने बताया कि अब तक संगठन ने जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए 39 लाख रुपए जुटा लिए हैं। आईसीए ने खुद अपने फंड से इसमें 10 लाख रुपए दान दिए हैं।
मल्होत्रा ने कहा- सुनील गावस्कर, कपिल देव, गौतम गंभीर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी हमसे जुड़ गए हैं और हमारी पहल का सपोर्ट कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने हमारी मदद की है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस हफ्ते के शुरू में वित्तीय सहयोग का वादा किया है। गुजरात केएक कॉर्पोरेट ग्रुप ने भी मदद की पेशकश की है।
आईसीए 15 मई तक स्वीकार करेगा दान
आईसीए 15 मई तक दान स्वीकार करेगा। इसके बाद हर जोन (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य) से 5-6 जरूरतमंद क्रिकेटरों को चुना जाएगा और इन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी।
आईसीए अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे क्रिकेटरों की सहायता की जाएगी, जिनके पास कोई नौकरी नहीं है और न ही कमाई का कोई जरिया। इसके अलावा उन पूर्व क्रिकेटरोंकी भी मदद की जाएगी,जिन्हें बोर्ड या स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से पेंशन नहीं मिलती।
कई खिलाड़ी पीएम केयर्स फंड में दे चुके हैं दान
कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी कोरोना के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड और राज्य सरकार के रिलीफ फंड में दान कर चुके हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा के अलावा कई और क्रिकेटर शामिल हैं। तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए, रोहित ने 80 लाख रुपए दान किया है। इसके अलावा, बीसीसीआई ने भी 50 करोड़ रुपए दिए हैं। वहीं, अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी मदद के लिए आगे आए हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपए, पहलवान बजरंग पूनिया ने एक महीने की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/kapi-final_1588414127.png)
बुंडेसलीगा के कोलोन क्लब में 3 को कोरोना May 01, 2020 at 11:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75504233/photo-75504233.jpg)
पंत ने धोनी को बताया मेंटर, कहा- उन्होंने हमेशा मदद की, लेकिन इस बात का ध्यान रखा कि मैं पूरी तरह उन पर निर्भर न रहूं May 01, 2020 at 11:14PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/dhoni-final_1588410399.png)
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी उनके मेंटर हैं। धोनी मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह उनका मार्गदर्शन करते हैं। पंत के मुताबिक, मैं किसी भी परेशानी से निपटने के लिए उनकी मदद मांग सकता हूं। लेकिन वे सिर्फ रास्ता बताते हैं, ताकि मैं खुद अपनी समस्या से बाहर निकलूं और पूरी तरह उन पर निर्भर न रहूं।
पंत का कहना है कि धोनी के ऐसा करने से मेरा आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है।इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही।
इस लाइव चैट के दौरान पंत ने कहा किधोनी उनके चेहते बैटिंग पार्टनर में से एक हैं। बल्लेबाजी के दौरान जब वे दूसरे छोर पर मौजूद रहते हैं तो मुझे अलगसी ताकत महसूस होती है। उनके दिमाग में हमेशा सामने वाले के लिए योजना रहती है। पंत ने कहा कि धोनी और एडम गिलक्रिस्ट उनके आदर्श खिलाड़ी हैं। हालांकि, उनका मानना है कि अपने आदर्श खिलाड़ी से सीखना
चाहिए, लेकिन उसकी कॉपी करने से बचना चाहिए।
टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद: पंत
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है। क्योंकि इस फॉर्मेट में आपको पांच दिनों तक असल चुनौती मिलती है।टेस्ट क्रिकेट में आप खुद को परखते हैं। इसफॉर्मेट में सफल होने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
दिल्ली के मोतीबाग गुरुद्वारा में बिताई कई रातें
पंत ने लाइव चैट के दौरान अपने शुरूआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए बताया कि मैं उत्तराखंड में रहता था। तब राज्य की अपनी कोई क्रिकेट टीम नहीं थी। ऐसे में प्रैक्टिस के लिए मुझे उत्तराखंड से दिल्ली आना पड़ता था। इसके लिए रात 2 बजे ही बस पकड़नी पड़ती थी। उस समय सड़क के रास्ते दिल्ली पहुंचने में 6 घंटे लगते थे।
पंत ने बताया कि कई बार तो मां के साथ रात में दिल्ली के मोतीबाग गुरूद्वारे में ही रूकता था। मां गुरूद्वारे के रोजमर्रा के काम में मदद करती थी। उसे यकीन था कि गुरुघर में की गई सेवा आशीर्वाद के रूप में मेरे काम आएगी।
पंत ने आईपीएल मेें 1700 से ज्यादा रन बनाए
पंत ने आईपीएल के 54 मैच में 1736 रन बनाए हैं। अभी फिलहाल इंडिया टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह के एल. राहुल को ही बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/dhoni-final_1588410399.png)
धोनी मदद देते हैं लेकिन पूर्ण समाधान नहीं: ऋषभ पंत May 01, 2020 at 11:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75504048/photo-75504048.jpg)
T20 में शतक, आज पहले भारतीय बने थे रैना May 01, 2020 at 10:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75503658/photo-75503658.jpg)
दिग्गजों संग पुराने दिनों को यूं याद कर रहे रवि शास्त्री May 01, 2020 at 09:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75503158/photo-75503158.jpg)
जनवरी में श्रीलंका दौरे पर आएगी इंग्लैंड: श्रीलंका क्रिकेट May 01, 2020 at 10:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75502685/photo-75502685.jpg)
अमेरिका की पॉइंट पार्क यूनिवर्सिटी की टीम से खेलेंगे भारत के जगशानबीर, 2020-21 सीजन के लिए हुआ करार May 01, 2020 at 09:31PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/jag-final_1588406070.png)
अमेरिका के पीटसबर्ग शहर मेंस्थित पॉइंट पार्क यूनिवर्सिटी ने भारतीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी जगशानबीर सिंह के साथ 2020-21 सीजन के लिए करार किया है। पंजाब के रहने वाले जगशानबीर भारत के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 में थाईलैंड में खेली गई फीबा अंडर-18 एशियाई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था।
पॉइंट पार्क यूनिवर्सिटी के मुख्य कोच जोए लेवानदोवस्की ने कहा कि जगशानबीरके यूनिवर्सिटी के साथ जुड़ने से वह खुश हैं। जगशान की लंबाई का उन्हें फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी में खेल की बेहतर समझ है और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खेल चुके हैं। ऐसे में टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी उनके अनुभव का फायदा मिलेगा।
एनबीए एकेडमी इंडिया के हिस्सा रह चुके हैं जगशानबीर
जगशानबीर सिंह देश में 2017 में शुरू की गई एनबीए एकेडमी में शामिल शुरुआती खिलाड़ियों में से एक हैं। देश में चलाए गए टैलेंट हंट प्रोग्राम के तहतउन्हें एकेडमी में चुना गया था। एनबीए एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद उन्होंने कैलिफोर्निया में गोल्डन स्टेट प्रेप में हिस्सा लिया था। वे 2017 में हुए एनबीए एकेडमी गेम्स में भी हिस्सा ले चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/jag-final_1588406070.png)
2032 ओलिंपिक मेजबानी की कोशिश में भारत! May 01, 2020 at 09:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75503046/photo-75503046.jpg)
स्पोर्ट्स सेक्टर को 90 हजार करोड़ रु. के नुकसान का अनुमान; बिना दर्शकों के बेसबॉल लीग होने पर भी रोज 15 हजार करोड़ रु. की कमाई कम होगी May 01, 2020 at 09:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/nba-final_1588403723.png)
कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका के स्पोर्ट्स सेक्टर को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, शटडाउन के कारण देश के 100 बिलियन डॉलर( 7 लाख 54 हजार करोड़) वाले स्पोर्ट्स सेक्टर को करीब 12 बिलियन डॉलर ( 90 हजार 491 करोड़) का नुकसान होगा।
वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स बिजनेस प्रोग्राम डायरेक्टर पैट्रिक रिशे ने यह रिपोर्ट बनाई है।इसमें उन्होंने शटडाउन की वजह से देश के मेजर स्पोर्ट्स और कॉलेज लीग को होने वाले नुकसान का अध्ययन किया है। स्टडी के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से यूएस प्रो स्पोर्ट्स को करीब 5.5 बिलियन डॉलर( 41 हजार 250 करोड़) जबकि कॉलेज से जुड़ी स्पोर्ट्स लीगको 3.9 बिलियन डॉलर (29 हजार 250 करोड़) केराजस्व का नुकसान होगा।
एनएफएल रद्द से नुकसान और बढ़ जाएगा
नेशनल फुटबॉल लीग यानी एनएफएल के रद्द होने पर यह नुकसान और बढ़ जाएगा। इसमें बड़े खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलरी के अलावा स्टेडियम में काम करने वाले कर्मचारियों की तनख्वाह भी शामिल है। हालांकि, रिपोर्ट में नुकसान का आकलन कम किया गया है। क्योंकि इसमेंगैम्बलिंग (जुआ), आउटडोर स्पोर्ट्स, गोल्फ, टेनिस और नैसकार जैसीऑटो रेसिंग इवेंट के रद्द या टलने से होनेवाले आर्थिक नुकसानको नहीं जोड़ा गया है।
प्रो स्पोर्ट्स लीग में दर्शकों से होने वाली 24 हजार करोड़ की कमाई नहीं होगी
लॉकडाउन की वजह से पूरे अमेरिका में खेल गतिविधियां ठप हैं। ऐसे में टिकटों से होने वाली कमाई पर भी असर पड़ा है। अकेलेप्रो स्पोर्ट्स लीग में दर्शकों द्वारा टिकटों और बाकी चीजों पर खर्च की जाने वाली करीब 3.25 बिलियन डॉलर( 24 हजार 375 करोड़) की राशि का नुकसान होगा। इसके अलावा, टेलीविजन राइट्स के जरिए होने वाली 2.2 बिलियन डॉलर(16 हजार 500 करोड़ रुपए) की कमाई भी नहीं होगी।
बिना दर्शकों के बेसबॉल लीग होने पर भी बड़ा नुकसान
नेशनल फुटबॉल लीग के रद्द होने से टीवी राइट से होने वाली 11.5 बिलियन डॉलर(86 हजार 250 करोड़ रुपए) की कमाई भी नहीं होगी।अगर मेजर लीग बेसबॉल का आधा सीजन बिना दर्शकों के भी खेला जाता है तो भी मैच के दौरान एक दिन में दर्शकों द्वारा खर्च की जाने वाली 2 बिलियन डॉलर (15 हजार करोड़ रुपए) की राशि का नुकसान होगा।
30 लाख नौकरियों पर भी संकट
अमेरिका में करीब 30 लाख नौकरियां स्पोर्ट्स सेक्टर से जुड़ी हैं। इसमें ट्रेनर, गार्ड, स्काउट शामिल हैं। शट़डाउन बढ़ने का इस पर भी असर पड़ेगा।रिशे ने कहा कि बतौर इकोनॉमिस्ट हम कुछ नहीं कर सकते। जिस तरह का नुकसान कोरोना की वजह से हुआ है, वो हैरान करने वाला है। क्योंकि आज से पहले हमने ऐसा कुछ नहीं देखा।
मेजर सॉकर लीग के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बुधवार से शुरू होगी
इधर, मेजर लीग सॉकर को लेकर अच्छी खबर आई है। लीग में शामिल खिलाड़ी अगले हफ्ते बुधवार से प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नियमों का पालन करना होगा। मैदान को चार अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा। हर खिलाड़ी अपने जोन में हीरहेगा। इससे पहले एनबीए ने भी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग की मंजूरी दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/02/nba-final_1588403723.png)
लॉकडाउन: जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय मदद देगा ICA May 01, 2020 at 09:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75502781/photo-75502781.jpg)
वसीम अकरम बनना चाहते थे कुलदीप यादव, फिर May 01, 2020 at 08:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75502251/photo-75502251.jpg)