![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76973539/photo-76973539.jpg)
Tuesday, July 14, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 बिग बैश लीग का पूरा शेड्यूल जारी किया July 14, 2020 at 07:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76973539/photo-76973539.jpg)
वनडे में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले भारतीय July 14, 2020 at 06:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076972598/photo-76972598.jpg)
साल 2007 था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। भारतीय टीम को उस समय तक किसी ने इस टूर्नमेंट का दावेदार नहीं माना था। खुद भारतीय टीम ने भी। और बात पहुंची 2011 वर्ल्ड कप तक पहुंची। यहां टीम इंडिया फेवरिट थी। धोनी की अगुआई में भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड जीता। फिर 2013 में चैंपियंस ट्रोफी जीती। धोनी ने 11 साल तक भारतीय टीम की कप्तानी की। वह भारतीय टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार हुए। वह तीनों आईसीसी ट्रोफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 200 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले और 110 जीते, 74 हारे, 5 टाई रहे और 11 का कोई नतीजा नहीं निकला। उनका जीत का औसत 59.52 है।
अजहर का बल्ला किसी कलाकार की मानिंद चलता था। साल 2000 उनके करियर का बुरा दौर आया जब उन पर मैच-फिक्सिंग के आरोपों के बाद आजीवन बैन लगाया गया। साल 2012 में अदालत में अजहर ने इसके खिलाफ केस जीता और फिर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष बने। अजहर की जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव रहे। 1990 से लेकर 1990 तक अजहर ने भारतीय टीम की कमान संभाली। उन्होंने 174 वनडे इंटरनैशनल मैचों में भारत की कप्तानी की। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा ODI में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर हैं। 1985 में डेब्यू करने वाले अजहर को पांच साल बाद कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने अपनी कप्तानी में 90 मैच जीते और 76 हारे। उनकी जीत का औसत 54.16 का रहा।
भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तानों में शामिल। गांगुली ने एक मजबूत भारतीय टीम का आधार रखा। उन्होंने टीम की कमान उस समय संभाली जब भारतीय क्रिकेट मैच-फिक्सिंग के बुरे दौर से गुजर रहा था। गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का काम किया। उन्होंने 146 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कप्तानी की। भारतीय टीम उनकी अगुआई में साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची। हालांकि दुर्भाग्य से वहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। गांगुली की कप्तानी मे भारत ने 76 मैच जीते, 65 हारे, पांच का कोई नतीजा नहीं निकला। उनकी जीत का औसत रहा 53.90 का।
कोहली का बल्ला तो कमाल है ही उनके कप्तानी भी रंग में नजर आ रही है। वह टेस्ट क्रिकेट में तो भारत के सबसे कामयाब कप्तान तो बन चुके हैं ही लेकिन वनडे मे भी उनका खेल नजर आ रहा है। उन्होंने 89 वनडे इंटरनैशनल मैचों में भारत की कप्तानी भी की है। इसमें से भारत ने 62 मैच जीते हैं, 24 हारे हैं, 1 टाई रहा है और 2 का कोई नतीजा नहीं निकला है। उनका जीत का औसत 71.83 रहा है। कोहली ने दुनिया के कई देशों में जीत हासिल की है लेकिन आईसीसी ट्रोफी न जीत पाना एक कमी जरूर है।
क्रिकेट की दुनिया के गुडबॉय हैं राहुल द्रविड़। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने दौर में द्रविड़ ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई यादगार पारियां खेलीं। द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 79 वनडे खेले और 42 जीते। उनका जीता का औसत 56 रहा जो काफी अच्छा कहा जा सकता है। उनकी कप्तानी में भारत ने रनों का पीछा करते हुए लगातार 16 मैच जीतने का रेकॉर्ड भी बनाया। हां, एक बड़ा झटका आप 2007 वर्ल्ड कप में पहले दौर में बाहर हो जाना भी रहा।
हंसीन जहां का नया वीडियो, जिम में बहा रहीं पसीना July 14, 2020 at 07:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076972796/photo-76972796.jpg)
इस वीडियो में हंसीन जहां जिम में हैं। यहां वह साइकलिंग, लेग एक्सरसाइज और लटकने वाली एक्सरसाइज कर रही हैं। जहां के इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चूल' सॉन्ग भी बज रहा है और इस गाने पर उन्होंने मौज लेने वाले एक्सप्रेशन भी दिए हैं।
View this post on InstagramA post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
यह वीडियो किसी ने हंसीन जहां को डराने के मकसद से सेंड किया था। हंसीन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए। ऐसे वीडियो बनाने वाले लोगों को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने लिखा, 'बहुत बुरे हो तुम लोग, जो ऐसे वीडियो बनाते हो।' इसके साथ ही उन्होंने उस शख्स को भी बुरा का है, जिसने उन्हें यह वीडियो सेंड किया था।
View this post on InstagramBahut bure ho tumlog ese videos banate ho😡😡😥😥😫😫tum bhi bure ho jisne Mujhe ye video send kia 😡😡
A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जिंदगी की हर एक लड़ाई को जीतने के लिए आपकी स्टेपिंग स्टोन्स है।' इस कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा, 'डेयर टू ड्रीम, डेयर टू ट्राई, डेयर टू फेल, डे टू सक्सीड।'
View this post on InstagramA post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
कोविड-19 से उबरकर ठीक हुए मशरफे मुर्तजा July 14, 2020 at 07:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76973117/photo-76973117.jpg)
शोएब अख्तर का ट्वीट- बॉर्डर पार के फैंस भी आपके लिए दुआ कर रहे; यूजर्स ने कहा- बॉर्डर पार आतंकी रहते हैं, नहीं चाहिए आपकी दुआ July 14, 2020 at 06:59PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/amitabh-bachchan-akhtar_1594789061.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना से संक्रमित अमिताभ बच्चन के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की है। अख्तर ने ट्वीट किया कि बॉर्डर के पार भी अमिताभ के फैंस हैं, जो उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस पर यूजर्स ने अख्तर को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि बॉर्डर के पार आतंकी रहते हैं। उनकी दुआएं नहीं चाहिए।
11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके अगले दिन उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी संक्रमित पाई गईं। इसमें जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और मोहम्मद शमी समेत खेल जगत की कई हस्तियों ने सभी के ठीक होने की दुआ की।
नहीं चाहिए आतंकियों की दुआएं
अख्तर ने ट्वीट किया था, ‘‘जल्दी ठीक हो जाइए अमित जी। हम भी आपके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।’’ इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘‘बॉर्डर के पार आतंकवादी रहते हैं। नहीं चाहिए कोई भी जल्द से जल्द ठीक होने वाली दुआ।’’
अख्तर ने यूजर को जवाब दिया
यूजर को अख्तर ने जवाब दिया, ‘‘सुनने वाली ऊपर वाले की जात है। क्या पता किसकी सुन ले भाई। आपके लेबल करने से कोई लेबल नहीं हो जाता। खुदा आपको सलामत रखे।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/amitabh-bachchan-akhtar_1594789061.jpg)
लॉकडाउन से ऊबे खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया लेगा इनकी मदद July 14, 2020 at 06:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76971806/photo-76971806.jpg)
विंडीज टीम दूसरा मैच जीतते ही इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी, 1988 में इंग्लिश टीम को 4-0 से हराया था July 14, 2020 at 06:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/engvswi1_1594786145.png)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में कल से खेला जाएगा। यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।
कोरोना के बीच खेली जा रही मौजूदा 3 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 5 विकेट लेने वाले शेनन गेब्रियल मैन ऑफ द मैच रहे थे।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 158 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 49 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 87 में से 34 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
मौसम रिपोर्ट: पहले मैच में साउथैम्पटन में पहले दो दिन बारिश के कारण धुल गए थे, लेकिन मैनचेस्टर में ऐसा नहीं होगा। यहां पहले दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन अगले 4 दिन आसमान साफ रहेगा और धूप भी देखने को मिलेगी।
पिच रिपोर्ट: मैनचेस्टर की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पहले बेटिंग करने वाली टीम का इस पिच पर 37.97% सक्सेस रेट रहा है। इस मैदान पर अब तक 79 टेस्ट हुए। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैच जीती और 14 हारी है।
इस स्टेडियम मेंकुल टेस्ट: 79
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 30
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 14
- पहली पारी का औसत स्कोर: 333
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 270
- तीसरी पारी का औसत स्कोर: 229
- चौथी पारी का औसत स्कोर: 166
कप्तान जो रूट की वापसी होगी
इस मैच में रेगुलर कप्तान जो रूट की वापसी होगी। रूट पिता बन गए हैं। इस कारण पहले मुकाबले में नहीं खेले थे। उनकी जगह बेन स्टोक्स ने कप्तानी की थी। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है। रूट के लिए जो डेनली या जैक क्रॉवली को टीम से बाहर किया जा सकता है।
दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जर्मेन ब्लैकवुड, नकरमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, राहीकेन कॉर्नवाल, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ,शेनन गेब्रियल, रेमन रीफर और केमार रोच।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉवल, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले, क्रिस वोक्स और जो रूट।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/engvswi1_1594786145.png)
इंग्लैंड vs विंडीज टेस्ट: बिना लार, इंग्लैंड क्यों हुआ 'लाचार' July 14, 2020 at 05:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76971406/photo-76971406.jpg)
रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा 2-1 से हराया, 34वीं बार ला लिगा चैम्पियन बनने से एक जीत दूर July 14, 2020 at 04:25PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/real-madrid_1594779936.jpg)
स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा को हराकर खिताब की दावेदारी मजबूत कर ली है। रियाल ने ग्रेनाडा पर 2-1 से जीत दर्ज की है। टीम के लिए फरलेंड मेंडी ने 10वें और करीम बेंजेमा ने 16वें मिनट में गोल किए। ग्रेनाडा के लिए अकेला गोल डार्विन मशी ने 50वें मिनट में किया।
पॉइंट टेबल में रियाल 36 मैच से 83 अंक के साथ टॉप पर है। टीम 34वीं बार लीग चैम्पियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर है। वहीं, बार्सिलोना के इतने ही मैच से 79 पॉइंट हैं। दोनों टीमों के अब 2-2 मैच बाकी हैं।
ईपीएल में मैन. यूनाइटेड और साउथैम्प्टन के बीच का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा
इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड और साउथम्प्टन का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। आखिरी क्षणों में साउथैम्प्टन के माइकल ओबाफेमी (90+6) के बूट से आए गोल के कारण उसकी जीत ड्रॉ में तब्दील हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/real-madrid_1594779936.jpg)
होल्डर करियर की बेस्ट दूसरी रैंकिंग पर पहुंचे, 20 साल में सबसे ज्यादा 862 रेटिंग हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज बने July 14, 2020 at 04:08PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/jasonholderpa_1594778824.jpg)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह विंडीज टीम के कप्तान होल्डर की करियर बेस्ट रैंकिंग है। होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लिए थे।
होल्डर के 862 रेटिंग पॉइंट हैं। वे 20 साल में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले, कर्टनी वॉल्श के अगस्त 2000 में 866 रेटिंग पॉइंट थे। होल्डर दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर भी हैं।
बल्लेबाजी में स्मिथ टॉप पर
बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ पहले और भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। पुजारा 7वें और रहाणे नौवें नंबर पर हैं। वहीं, गेंदबाजी रैंकिंग में आॅस्ट्रेलिया के पैट कमिंस नंबर-1 पर हैं। बुमराह (7) टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/jasonholderpa_1594778824.jpg)
खेल शुरू होने के बाद बढ़ रहे कोरोना के मामले; हॉकी लीग में पॉजिटिव टेस्ट रेट 5.8 जबकि एनबीए में खिलाड़ियों का पॉजिटिव टेस्ट रेट 7.1 July 14, 2020 at 02:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/untitled-58_1594754853.jpg)
(एंड्रयू केह) अमेरिका में स्पोर्ट्स लीग शुरू होने से सभी को उम्मीद थी कि चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खेल की वापसी पर असर पड़ रहा है। अमेरिका में पहले से ही पॉजिटिव मामले बढ़ रहे थे। अब खेल शुरू होने से खिलाड़ियों और स्टाफ के पॉजिटिव होने की संख्या बढ़ रही है।
खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद इनके आयोजन पर संशय की स्थिति है। मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) 8 जुलाई से शुरू हो चुकी है जबकि एनबीए 22 जुलाई, मेजर लीग बेसबॉल 24 जुलाई और नेशनल हॉकी लीग 1 अगस्त से शुरू होनी है। नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) ने घोषणा की कि क्लब की सुविधाओं का उपयोग करने वाले 396 खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ, जिसमें से 23 पॉजिटिव पाए गए।
एनबीए में एक हफ्ते में 25 खिलाड़ी और 10 स्टाफ पॉजिटिव हुए
पिछले हफ्ते एनबीए ने घोषणा की कि 23 से 29 जून के बीच 351 खिलाड़ियों के टेस्ट हुए, जिसमें से 25 पॉजिटिव रहे। इसी एक हफ्ते के दौरान 884 स्टाफ का टेस्ट हुआ, जिसमें से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेजर लीग बेसबॉल ने 3748 लोगों के सेंपल लिए थे।
इसमें से 58 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट पॉजिटिव आया। लेकिन, एनबीए के हाल के टेस्टिंग नंबर के अनुसार, खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर के बीच पॉजिटिव टेस्ट रेट में काफी अंतर है। एनबीए में टेस्ट रेट 7.1 फीसदी है जबकि स्टाफ में 1.1 फीसदी। एमोरी यूनिवर्सिटी के एक महामारी विशेषज्ञ जाचरी बिने बताते हैं, ‘इसका मतलब है कि खिलाड़ी के व्यवहार में कुछ अंतर है, जो उन्हें स्टाफ से ज्यादा बार बीमार कर रहा है।’
लीग के कारण खिलाड़ियों पर तैयारी का दबाव
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एनएचएल में पॉजिटिव टेस्ट रेट 5.8 फीसदी है। यह सामान्य जनसंख्या के पॉजिटिव टेस्ट रेट से ज्यादा है। वांडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विलियम शेफनर कहते हैं, ‘एनएचएल के खिलाड़ी काफी एनर्जेटिक हैं। वे सोशल एक्टिविटीज में हिस्सा नहीं लेते। लेकिन सारा दोष खिलाड़ियों को नहीं दिया जा सकता।
लीग शुरू होने के कारण उन पर बाहर निकलकर तैयारी करने का दबाव है। यह उनके काम का हिस्सा है कि उन्हें जिम जाना पड़ रहा है, वर्कआउट करना पड़ रहा है। टूर्नामेंट की तैयारी करनी पड़ रही है।’ मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) और एनबीए दोनों की टीमें फ्लोरिडा के डिज्नी वर्ल्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हैं।
अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत: एक्सपर्ट्स
बिने ने कहा, ‘कोरोनावायरस 5 दिन से लेकर दो हफ्ते तक रहता है। ऐसे में छोटी अवधि में टेस्टिंग कर हम इसे नहीं पकड़ सकते। इसलिए लीग शुरू होने से पहले कई बार टेस्ट करना चाहिए, ताकि वायरस फैल न सके।’ संक्रामक रोगों की विशेषज्ञ ब्रियाना फर्च ने कहा, ‘खिलाड़ियों को एक्सरसाइज करते समय लगातार सावधानी बरतनी चाहिए।
उन्हें मास्क पहनना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, जहां तक संभव हो सतह साफ करते रहने चाहिए। तभी वे बच सकते हैं।‘ बिने ने कहा, ‘24 से 48 घंटे में लगातार टेस्ट करने होंगे। हालात इतने खराब हैं कि खिलाड़ियों का बार-बार टेस्ट करना होगा। इसके बावजूद उनके संक्रमित होने की आशंका बनी रहेगी।’
- न्यूयॉर्क टाइम्स से अनुबंध के तहत
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/15/untitled-58_1594754853.jpg)
वर्ल्ड कप का फिल्मी सुपर ओवर, कब क्या हुआ July 14, 2020 at 12:58AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076959349/photo-76959349.jpg)
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/-nNJVv48OZM" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/YuaGKDxkG5Q" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
फाइनल मुकाबला टाइ रहा था और इसके बाद सुपर ओवर भी बराबरी पर जाकर छूटा था। लगाातार दूसरी बार फाइनल खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर 241 रन का स्कोर बनाया था। इसमें हेनरी निकोलस ने 55 और टॉम लाथम ने 47 रनों का योगदान दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने एक समय तक 86 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद बेन स्टोक्स (84) और जोस बटलर (59) ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 203 रनों के स्कोर पर तक पहुंचाया। इंग्लैंड जब जीत की दहलीज पर पहुंचने वाली थी कि तभी जिम्मी नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन लगातार विकेट झटककर न्यूजीलैंड को जीत की तरफ लेकर गए। मैच के अंतिम ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनने के लिए 9 रनों की दरकार थी।
स्टोक्स चौथी गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे जबकि उनके टीम साथी आदिल राशिद दूसरे छोर पर थे। स्टोक्स ने चौथी को डीप मिडविकेट पर खेलकर दो रन बटोरे। पांचवीं गेंद पर स्टोक्स ने खेलकर दूसरे छोर पर जा ही रहे थे कि मार्टिन गप्टिल का थ्रो स्टोक्स के बल्ले से टकराकर सीमा रेखा के पार चली गई और इंग्लैंड को छन रन दे दिया गया। इस तरह मैच टाइ हो गया और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।
सुपर ओवर में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोस बटलर क्रीज पर उतरे, न्यू जीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में कुल 15 रन बने जिसमें 2 चौके शामिल रहे। सुपर ओवर में न्यू जीलैंड के लिए जिम्मी नीशम और मार्टिन गप्टिल ने कमान संभाली जबकि गेंद जोफ्रा आर्चर को सौंपी गई। पहली गेंद वाइड रही जिसके बाद दूसरी गेंद पर नीशम ने सिक्स जड़ा। अंतिम गेंद पर 2 रन जीत के लिए चाहिए थे, लेकिन गप्टिल रन आउट हो गए।
विश्व कप इतिहास के अब तक के पहले सुपर ओवर में दोनों ही टीमें 15-15 रन ही बना पाई। न्यू जीलैंड ने अपनी पारी में 2 छक्के और 14 चौके जमाए थे, जबकि मेजबान इंग्लैंड ने यहां 2 छक्के और 22 चौके जमाए थे। इंग्लैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर विजेता घोषित किया गया।
70222143
'फ्लॉप' बटलर को फिर मौका, जानें क्यों सपॉर्ट में हैं कोच July 14, 2020 at 01:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76960180/photo-76960180.jpg)
मैं दुखी था कि टीम की जीत से पहले आउट हो गया: ब्लैकवुड July 14, 2020 at 12:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76958233/photo-76958233.jpg)
आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन होंगे बोर्ड के अंतरिम सीईओ, 6 दिन पहले सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा मंजूर हुआ था July 13, 2020 at 11:59PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/14/amin-final_1594719781.png)
हेमंग अमीनभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतरिम सीईओ होंगे। अमीन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हैं। 6 दिन पहले ही सीईओ का पद राहुल जौहरी के इस्तीफे के कारण खाली हुआ था। अमीन 2017 से ही आईपीएल के ऑपरेशन का काम देख रहे हैं।
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अमीन इस पद के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं और बीसीसीआई में उनका योगदान पूर्व सीईओ जौहरी से कहीं ज्यादा है।
बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में अंतिम फैसला होगा
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, दो महीने के भीतर नया सीईओ ढूंढ लिया जाएगा। 17 जुलाई को होने वाली बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में भी इस पर चर्चा होगी।
अमीन ने पुलवामा के शहीदों के परिवारों को मदद पहुंचाई
अमीन आईपीएल के सीओओ हैं। पिछले साल लीग की ओपनिंग सेरेमनी न कराने के फैसले के पीछे उनकी बड़ी भूमिका थी। उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी में खर्च होने वाली सारी राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को डोनेट की थी। उनके इस कदम की भी काफी तारीफ हुई थी। पिछले साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएल के 40 जवान शहीद हो गए थे।
पिछले हफ्ते जौहरी का इस्तीफा मंजूर हुआ
बीसीसीआई ने बीते गुरुवार को सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा मंजूर किया था। उन्होंने पिछले साल 27 दिसंबर को ही पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, तब बोर्ड ने इसे मंजूर नहीं किया था और उन्हें इस साल 30 अप्रैल तक एक्सटेंशन दिया था। लेकिन गुरुवार को अचानक उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर गोपनीय जानकारी मीडिया को लीक करने का शक है था।
जौहरी को 2016 में बीसीसीआई का पहला सीईओ बनाया गया था। तब शशांक मनोहर बोर्ड अध्यक्ष थे।
जौहरी के पास ज्यादा जिम्मेदारी नहीं थी
गांगुली की अगुआई वाली कमेटी के हाथों में बोर्ड की कमान आने के बाद से ही जौहरी की जिम्मेदारी बहुत कम हो गई थी। आईसीसी से जुड़े मामले भी सचिव जय शाह ही देख रहे थे। ऐसे में वे बोर्ड में रहना नहीं चाह रहे थे।
जौहरी का कार्यकाल विवादों में रहा
बीसीसीआई के सीईओ के तौर पर राहुल का कार्यकाल विवादों में घिरा रहा था। उन पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उस वक्त पूरी दुनिया में मीटू कैम्पन चल रहा था। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। हालांकि, जांच कमेटी ने जौहरी को क्लीन चिट दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/14/amin-final_1594719781.png)
गैरी क्रर्स्टन की एक सलाह ने बदली विराट कोहली की जिंदगी July 13, 2020 at 11:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76957979/photo-76957979.jpg)
कोविड-19 के कारण शिकागो मैराथन रद्द July 13, 2020 at 11:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76957356/photo-76957356.jpg)
टोक्यो गेम्स के लिए तैयार नेशनल स्टेडियम में 23 अगस्त को गोल्डन ग्रांप्री रेस होगी, पहले 10 मई को होनी थी July 13, 2020 at 10:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/14/japan-stadium-final_1594716527.png)
टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयार किए गए जापान के नेशनल स्टेडियम में पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट होगा। जापान एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (जेएएएफ) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
इस स्टेडियम में 23 अगस्त को द गोल्डन ग्रांप्री 2020 रेस होगी। पहले यह रेस ओलिंपिक के टेस्ट इवेंट के तौर पर 10 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था।
सिर्फजापान के एथलीट भाग लेंगे
जेएएएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस ग्रां प्री रेस में केवल जापान के एथलीट ही हिस्सा लेंगे। इसमें देश के टॉप एथलीट्स के अलावा हाई स्कूल के एथलीट्स भी हिस्सा लेंगे। क्योंकि इस साल कोरोना के कारण नेशनल हाई स्कूल चैम्पियनशिप या दूसरे सभी इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है।
गोल्डन ग्रांप्री रेस देखने के लिए फैन्स को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। वे टीवी पर लाइव एक्शन देख सकेंगे।
इस महीने शुरू होने था टोक्यो ओलिंपिक
टोक्यो ओलिंपिक गेम्स इसी महीने 24 जुलाई से शुरू होने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया। अब यह 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे।
स्टेडियम बनाने में 87 फीसदी लकड़ी का इस्तेमाल हुआ
टोक्यो गेम्स के लिए तैयार हुआ स्टेडियम में 87% लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 2000 घन मीटर देवदार की लकड़ी इस्तेमाल की गई है। यह लकड़ी जापान के उन 47 प्रांत के जंगलों से लाई गई, जो 2011 में आई सुनामी से तबाह हो गए थे।
इसका मकसद है- दर्शक प्रकृति से जुड़े रहें और उन्हें गर्मी न लगे। इसके लिए यहां 185 बड़े पंखे और 8 स्थानों पर कूलिंग नोजल भी लगाए गए हैं। 5 मंजिला मुख्य स्टेडियम करीब 10 हजार करोड़ रु. की लागत से तैयार हुआ है। यहां 60 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।
जापान को 56 हजार करोड़ रु. का नुकसान
ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को पहले ही 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।
टोक्यो ओलिंपिक रद्दहोने की अटकलें
टोक्यो ओलिंपिक के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने 12 जून को कहा था कि एक साल के लिए टाले गए ओलिंपिक गेम्स को रद्द करने को लेकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी (आईओसी) के साथ कोई बात नहीं की गई थी। उन्होंने आयोजन समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा था कि आईओसी को हर पहलू पर समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।
ओलिंपिक को 2021 से आगे टालना मुश्किल
व्यस्त शेड्यूल के चलते ओलिंपिक का अगले साल टलना मुश्किल लग रहा है। 2022 में फुटबॉल का वर्ल्ड कप कतर में होना है। वहीं, बीजिंग में 2022 विंटर ओलिंपिक भी होने हैं। ऐसे में अगर कोरोना का खतरा बढ़ता है, तो टोक्यो टलने को टालने की बजाए रद्द करने की पूरी आशंका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/14/japan-stadium-final_1594716527.png)
तो धोनी की वजह से CSK ने चावला पर खर्च की इतनी रकम July 13, 2020 at 10:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76956647/photo-76956647.jpg)
ग्रेनाडा पर जीत से रियाल मैड्रिड स्पेनिश लीग खिताब के करीब July 13, 2020 at 10:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76956944/photo-76956944.jpg)
विश्व कप फाइनल के बीच सेकेंड भर के लिए लगा था कि अब हार गए : मोर्गन July 13, 2020 at 08:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76954246/photo-76954246.jpg)
वर्ल्ड कप में सुपर ओवर से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर इतने तनाव में थे कि सिगरेट ब्रेक लिया था July 13, 2020 at 09:51PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/14/ben-stokes-final_1594712979.png)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर एक किताब में खुलासा हुआ है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर से पहले उन्होंने तनाव कम करने के लिए सिगरेट ब्रेक लिया था। इंग्लैंड की जीत से जुड़ी किताब 'मॉर्गन मेन: द इनसाइड स्टोरी ऑफ इंग्लैंड राइज ऑफ क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्यूमिलिएशन टू ग्लोरी' में यह खुलासा किया गया है कि उस दिन लॉर्ड्स में स्टोक्स कितने दबाव में थे।
निक हॉल्ट और स्टीव जेम्स द्वारा लिखी गई किताब के कुछ हिस्से स्टफ. सीओ. एनजेड में प्रकाशित हुए हैं, जिसके मुताबिक सुपर ओवर से पहले 27 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम और हर तरफ लगे टीवी कैमरों के बीच एकांत ढूंढना कितना मुश्किल था।
किताब में बताया गया है कि बेन स्टोक्स कई बार लॉर्ड्स मैदान पर खेल चुके थे। वे इसके चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे। उधर, इयोन मॉर्गन इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तनाव कम करने और सुपर ओवर की रणनीति बनाने में जुटे थे। इसी दौरान स्टोक्स ने अपने लिए सुकून के पल ढूंढ लिए।
स्टोक्स ने बाथरूम में सिगरेट जलाई थी
किताब के मुताबिक, स्टोक्स धूल और पसीने से लथपथ थे। उन्होंने मैदान पर तनाव भरे लम्हों के बीच 2 घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। इसके बाद वे इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में लौटे और सीधे नहाने चले गए। वहीं, उन्होंने सिगरेट जलाई और कुछ मिनट ऐसे ही बिताए।
स्टोक्स फाइनल में मैन ऑफ द मैच थे
वर्ल्ड कप फाइनल में स्टोक्स ने नाबाद 84 रन की पारी खेली थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस ऑलराउंडर ने सुपर ओवर में भी 8 रन बनाते हुए इंग्लैंड की जीत तय की।
इंग्लैंड ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से वर्ल्ड चैम्पियन बना
पिछले साल 14 जुलाई को हुई वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए 242 रन का टारगेट मिला था, लेकिन मेजबान टीम भी निर्धारित 50 ओवरों में 241 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।
सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए थे। इसके बाद आईसीसी के बाउंड्री काउंट नियम के तहत विजेता का फैसला हुआ। मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड पहली बार वनडे का वर्ल्ड चैम्पियन बना था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/14/ben-stokes-final_1594712979.png)
एरॉन फिंच ने नन्हे छात्र को दिया क्रिकेट का यह प्रॉजेक्ट July 13, 2020 at 08:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076954746/photo-76954746.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में कोविड- 19 की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। करीब 7 लाख स्टूडेंट्स इस महामारी के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और सभी अब अपनी एजुकेशनल के लिए ऑनलाइल क्लास पर निर्भर हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के 9000 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां का विक्टोरिया प्रांत में इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है। इसलिए सरकार पूरे देश में स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया में भी सभी तरह की आउटडोर गतिविधियों पर रोक है और यहां सामुदायिक खेल न होने से स्टूडेंस्ट को सिर्फ घर पर रहकर पढ़ाई करने में मुश्किल हो रही है। युवा क्रिकेट प्रेमी और मेलबर्न की ब्लैकबर्न लेक प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र अलेक्स अल्ट्यूड के लिये घर से पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा था। फिर फिंच उसकी मदद के लिए आगे आए।
क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार फिंच ने अलेक्स की शिक्षिका कैथरीन टेलर के माध्यम से वीडियो संदेश भेजकर लॉकडाउन के दौरान विशेष प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए कहा है। फिंच ने दूसरी कक्षा के इस छात्र को क्रिकेट मैगजीन तैयार करने को कहा है, जिसमें नियमों का विस्तार से विवरण हो। उसमें फील्डिंग पोजिशन और क्रिकेट कैसे खेल जाता है, इनके बारे में भी बताया गया हो।
अलेक्स की टीचर टेलर ने कहा, 'पिछले एक साल में यह उसका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह ऊब गया था। अब छात्र इससे बहुत खुश है कि एरॉन फिंच ने उसे निजी तौर पर संदेश भेजा है।
विश्व कप सुपर ओवर से पहले स्टोक्स ने लिया था ‘सिगरेट ब्रेक’ July 13, 2020 at 08:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76954652/photo-76954652.jpg)
जडेजा हर फॉर्मेट में नंबर 1 बोलर: दिलीप दोशी July 13, 2020 at 09:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76954977/photo-76954977.jpg)