Thursday, February 24, 2022
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मिलाकर खेलीं 9 गेंदें, कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? February 24, 2022 at 02:39AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89802630/photo-89802630.jpg)
अहमदाबाद: भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के दो प्रमुख बल्लेबाज () और () के लिए परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। दोनों अभी खेल रहे हैं। रहाणे मुंबई और पुजारा सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं। गुरुवार को रणजी ट्रॉफी () के अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई का सामना गोवा से हुआ। इस मैच में अजिंक्य रहाणे सिर्फ तीन गेंद पिच पर टिक सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें लक्षय गर्ग ने एलबीडब्ल्यू किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में रहाणे ने सौराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाकर वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन एक बार फिर फेल होने से भारतीय टीम में उनके लिए वापसी और मुश्किल हो गई है। मैच के पहले दिन मुंबई की टीम सिर्फ 163 रनों पर सिमट गई। शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान ने 63 रनों की पारी खेली। पृथ्वी साव का बल्ला भी शांत रहा और वे 9 रन बनाकर आउट हुए। गोवा के लिए लक्षय ने 6 विकेट लिए। एलीट ग्रुप डी के इस मैच में गोवा ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। वहीं, ग्रुप डी के ही मैच में चेतेश्वर पुजारा की टीम का सामना ओडिशा से हो रहा है। मैच के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते डिफेंडिंग सौराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट पर 325 रन बना लिए हैं। चिराज जानी 125 रन बनाकर पिच पर हैं, लेकिन चेतेश्वर पुजारा का बल्ला शांत रहा। 34 साल के पुजारा 6 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देवव्रत प्रधान की गेंद पर देबाशीष सामंत्रे ने उनका कैच लिया। टूर्नामेंट के पहले मैच की पहली पारी में पुजारा खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन दूसरी पारी में 91 रन बनाकर टीम का हार से बचाया था।
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को दिया झटका, केएल राहुल के खास दोस्त को मिलेगी टीम की कमान February 23, 2022 at 09:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89794442/photo-89794442.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल () का आगामी इंडियन प्रीमियर लीग () में () का कप्तान बनना तय है। भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य मयंक उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने इस महीने के शुरू में हुई नीलामी से पहले अपनी टीम में बनाये रखा था। दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे। कप्तान को लेकर औपचारिक घोषणा जल्द किये जाने की संभावना है। के सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘पूरी संभावना है कि मयंक टीम की अगुवाई करेंगे। इस बारे में इस सप्ताह के आखिर में घोषणा की जाएगी।’ पंजाब से सबसे अधिक धनरााशि के साथ नीलामी में उतरा था। उसने नीलामी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ और तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को खरीदकर पैसे का अच्छा इस्तेमाल किया। धवन का नाम भी कप्तान के लिए चल रहा है लेकिन प्रबंधन नीलामी से पहले ही मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने का इच्छुक था। सूत्रों ने कहा, ‘धवन का टीम में स्वागत है और टीम की शुरू से उन पर निगाह थी। वह चैंपियन बल्लेबाज है लेकिन लगता है कि केएल राहुल के टीम से हटने के बाद से ही पंजाब मयंक को कप्तान बनाने का इच्छुक था।’ मयंक ने पिछले सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी। दिल्ली के खिलाफ उस मैच में मयंक ने 58 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। राहुल और मयंक करीबी दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ करियर की शुरुआत की थी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 में राहुल और मयंक एक साथ टीम का हिस्सा थे। कई मौकों पर दोनों खिलाड़ियों अपनी दोस्ती के बारे में बातें कर चुके हैं।
फर्जी विज्ञापनों से परेशान सचिन तेंदुलकर, इस कसीनो लेंगे बड़ा एक्शन February 23, 2022 at 11:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89797352/photo-89797352.jpg)
मुंबई: दिग्गज क्रिकेटर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए उनकी बदली तस्वीरों का इस्तेमाल करने वाले एक कसीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। पता चला है कि गोवा के एक कसीनो ‘बिग डैडी’ ने प्रचार के लिए तेंदुलकर की तस्वीरों का उपयोग किया। बता दें कि इस महान क्रिकेटर ने आजीवन जुआ, तंबाकू और शराब का विज्ञापन नहीं किया। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मेरी कानूनी टीम जरूरी कार्रवाई कर रही होगी, लेकिन मुझे लगा कि यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है।' उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर कई विज्ञापन दिखाये जा रहे हैं, जिसमें बदली हुई तस्वीर के साथ मुझे एक कसीनो का समर्थन करते हुए दिखाया गया है।’ तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुआ, तंबाकू या शराब का प्रचार नहीं किया है। यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों का उपयोग लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।’
Subscribe to:
Posts (Atom)