आईपीएल-13 में मंगलवार को खेले एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 45 गेंद पर 87 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद पर 66 रन बनाए।
साहा की पारी की तारीफ करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि साहा काे खेलाना सही फैसला था। साहा ने शानदार दस्तक दी और शानदार शॉट्स खेले। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा- यही राइट चॉइस बेबी- साहा
कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा कि विस्फोटक पारी। ऐसे में साहा से प्यार करना तो बनता ही है।
##
इंडिया टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि साहा दुनिया के सबसे अच्छा विकेटकीपर हैं।
##
दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने भी की तारीफ
पोंटिंग ने कहा”साहा आज बेहतर खेले’ “उसने मुझे थोड़ा हैरान किया। मुझे पता था कि वह खतरनाक खिलाड़ी हो सकते हैं। लेकिन वापसी करके बेहतर पारी खेलना वाकई में काबिले तारीफ है। उनकी खेल के प्रति ईमानदारी ही उन्हें दूसरे से अलग करती है। ”
साहा का दिल्ली के खिलाफ सीजन का दूसरा मैच
साहा की दिल्ली के खिलाफ सीजन का दूसरा मैच था। उन्हाेंने 2 मैचों में 117 रन बनाए। वहीं पिछले साल उन्होंने 5 मैचों में 86 रन ही बनाए थे। वहीं अब तक खेले कुल 122 मैचों में 24.76 की औसत से 1882 रन बनाए हैं। वहीं साहा ने इंडिया के लिए खेले 37 टेस्ट मैचों में 30.2 की औसत से 1238 रन बनाए हैं।
नई दिल्ली भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल कन्फर्म हो गया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऐडिलेड में होने वाला मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इसके अलावा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में परंपरागत रूप से मेलबर्न में ही होगा। तीन वनडे सीरीज में 27 और 29 नवंबर और 2 दिसंबर को मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा टी20 इंटरनैशनल मुकाबले 4, 6 और 8 दिसंबर में खेले जाएंगे। और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। टेस्ट सीरीज से पहले भारत-ए, ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ 6 से 8 दिसंबर के बीच मुकाबला होगा और 11-13 दिसंबर के बीच सिडनी में डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने दमदार गेंदबादी की। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में उन्होंने इस सीजन का सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल फेंका। (फोटो- BCCI/IPL)
राशिद खान को इस समय दुनिया का बेस्ट लेग स्पिनर कहा जाता है। राशिद की घूमती गेंदों को पढ़ पाना और उसके खिलाफ रन बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम है। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राशिद ने सिर्फ 7 रन देकर तीन विकेट लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने दमदार गेंदबादी की। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में उन्होंने इस सीजन का सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल फेंका। (फोटो- BCCI/IPL)
कुल 17 डॉट गेंद फेंकी
22 साल के इस अफगान गेंदबाज ने 4 ओवरों में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट लिए। राशिद की गेंदबाजी पर रन बनाना कितना मुश्किल हो रहा था इस बात का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि उन्होंने कुल 17 गेंद डॉट फेंकी। (फोटो- BCCI/IPL)
छठा सबसे किफायती स्पेल
राशिद खान का दिल्ली के खिलाफ फेंका गया यह स्पेल आईपीएल इतिहास का छठा सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल है। इससे पहले आशीष नेहरा 1/6 (vs KXIP, 2009), फिडेल एडवर्ड्स 0/6 (vs KKR, 2009), युजवेंद्र चहल 1/6 (vs CSK, 2019), राहुल शर्मा 2/7 (vs MI, 2011), और लॉकी फर्ग्युसन 2/7 (vs RCB, 2017) का नाम आता है। (फोटो- BCCI/IPL)
पहले ही ओवर में लिए दो विकेट
राशिद की गेंदबाजी की बात करें तो वह पारी के सातवें ओवर में बोलिंग करने आए। उस समय दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 54 रन था। राशिद ने अपनी पहली ही गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को आउट किया। इसी ओवर में फिर उन्होंने अजिंक्य रहाणे को LBW कर दिया। (फोटो- BCCI/IPL)
अक्षर पटेल बने तीसरे शिकार
अपने अगले दो ओवरों में उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए। राशिद ने अक्षर पटेल को प्रियम गर्ग के हाथ कैच करवाकर अपना तीसरा विकेट लिया। राशिद का स्पेल जब खत्म हुआ तो दिल्ली का स्कोर 13 ओवर बाद छह विकेट पर 83 रन था। (फोटो- BCCI/IPL)
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में भी किया था अच्छा प्रदर्शन
दिल्ली के खिलाफ इस सीजन के पिछले मैच में उन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट लिए थे। यानी इस सीजन में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 8 ओवर में 20 रन देकर छह विकेट लिए। (फोटो- BCCI/IPL)
वॉर्नर-साहा की दमदार पारी
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 2 विकेट पर 219 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 45 गेंद पर 87 रन की पारी खेली और डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद पर 66 रन बनाए। वहीं मनीष पांडे ने भी तेज 44 रन की पारी खेली। (फोटो- BCCI/IPL)
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऑफिशियल शेड्यूल जारी हो गया है। दौरे में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेले जाएंगे। पहला टेस्ट एडिलेड में डे नाइट होगा। ये 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबोर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।
वनडे और टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहले दो वनडे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल वनडे मैच कैनबरा के मानुका ओवल में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर कैनबरा में ही होगा। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। जहां बचे हुए दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल के बाद सिडनी पहुंचेंगे खिलाड़ी
आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम और आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीधे सिडनी पहुंचेगे। वहां पर उन्हें 14 क्वारैंटाइन रहना होगा। वह क्वारैंटाइन पीरियड में भी ट्रेनिंग कर सकेंगे। इसके लिए पिछले हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यू वेल्स की सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने क्या कहा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, “इंडिया और ऑस्ट्रेलिया तीनों फॉर्मेट में एक-दूसरे के लिए सबसे बड़े चैलेंजर हैं। हम विराट की टीम का स्वागत करते हैं। हमने बीसीसीआई के साथ इस टूर को प्लान किया है।”
बॉक्सिंग डे टेस्ट में फैन्स को मिल सकती है इंट्री
क्रिसमस के बाद पहले हफ्ते में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होगा। इसमें फैन्स को एंट्री मिल सकती है। हॉकले ने कहा- बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब के साथ बातचीत कर रहे हैं।
दुबई सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों 88 रन से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उनकी टीम ने पावरप्ले (SRH beat DC) में ही मैच गंवा दिया था लेकिन उन्हें अगले दो मैचों में एक जीत दर्ज करके प्लेऑफ (IPL Playoffs) में प्रवेश का यकीन है। अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘यह बड़ी हार है लेकिन इस समय हार का गम नहीं मना सकते। अभी हमें दो मैच और खेलने हैं और बस एक जीत की जरूरत है। हम पिछले तीन मैचों से उस जीत का इंतजार कर रहे हैं। इस हार से हमें बाकी मैचों में अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी।’ | उन्होंने कहा, ‘सनराइजर्स (Sunrisers) पावरप्ले में 70 रन बना लिए और हम वहीं मैच गंवा बैठे थे। हमें मजबूत और सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरना है। इन पराजयों से मनोबल नहीं टूटना चाहिए। इन तीन मैचों से पहले के प्रदर्शन को ध्यान में रखना होगा।’ सनराइजर्स (SRH) के कप्तान () ने कहा कि अगले दो मैचों में भी उनका लक्ष्य बड़े स्कोर बनाने का होगा ताकि प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीद बनी रहे। उन्होंने कहा, ‘हम आज टॉस जीतने पर भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते। हमें उनके तेज गेंदबाजों को निशाना बनाना था। जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) को बाहर रखने का फैसला कठिन था लेकिन हमें लगा कि चौथे नंबर पर केन विलियमसन (Kane Williamson) की जरूरत है।’ उन्होंने 87 रन बनाने वाले ऋधिमान साहा (Saha) की तारीफ करते हुए कहा, ‘पावरप्ले में उसका स्ट्राइक रेट कमाल का है। उसे ग्रोइन में चोट लगी है। विजय शंकर (Vijay Shankar) की चोट के बारे में अभी पता नहीं चला है।’ वॉर्नर ने कहा, ‘राशिद (Rashid Khan) में विकेट लेने और किफायती गेंदबाजी दोनों की खूबी है। हमें शारजाह में दो मैच और खेलने हैं। अगर हम इसी तरह 220 रन बना सके तो कौन जानता है कि हम प्लेऑफ में पहुंच जाएं।’
बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई टीम के बारे में आप कम्यूनिकेशन को स्पष्ट और साफ करने की जरूरत है। रोहित और इशांत के बारे में सिर्फ एक लाइन में जानकारी दी गई। रोहित जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी के बारे में जानकारी और भी स्पष्ट होनी चाहिए थी।
चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी इस संबंध में ऑडियो या वीडियो के माध्यम से जानकारी दे सकते थे, जिससे किसी तरह की अटकलें ना लगाई जा सकें। आप जितनी अधिक जानकारी देंगे, भ्रम और अटकलें भी उतनी ही कम होंगी। रहस्यमय रिलीज में बहुत सी चीजों को छुपा लिया गया और बहुत सारी बातें कही गईं। रोहित को हैमस्ट्रिंग जबकि इशांत को पसली की चोट के कारण बाहर किया गया। अगर फिटनेस को आधार बनाया गया है तो मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी भी चोटिल हैं। उनकी फिटनेस को भी देखना होगा।
एक बार फिर इसमें कहीं भी स्पष्टता नहीं दिखती है। पंत को 17 दिसंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में रखा गया है, लेकिन वे वनडे और टी20 टीम से बाहर हैं। अटकलें हैं कि पंत को फिटनेस हासिल करने के लिए बाहर किया गया है। लेकिन वे सिर्फ 45 दिन में कितने फिट हो पाएंगे। यदि वे तब भी अनफिट रहते हैं तो उन्हें क्या फिर से बाहर कर दिया जाएगा। बोर्ड ने जानकारी दी है कि रोहित और इशांत की फिटनेस पर नजर रखी जा रही है। मुंबई की ओर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें रोहित प्रैक्टिस कर रहे हैं।
इसका मतलब मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। ऐसे में यदि रोहित फिट हो जाते हैं तो क्या राहुल को लिमिटेड ओवर सीरीज की उप-कप्तानी से हटना पड़ेगा। कम से कम बड़े खिलाड़ियों को लेकर एक तरह की बात की जानी चाहिए थी। सूर्यकुमार यादव लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन किसी को नहीं पता है कि उनका नंबर कब आएगा। वरुण चक्रवर्ती को इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टी20 टीम में चुना गया है। राहुल चाहर ने भी उन्हीं की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया।
खिलाड़ियों को चुनने के लिए सिलेक्टर्स को समानता दिखानी चाहिए। बुमराह और मोहम्मद शमी को लिमिटेड ओवर क्रिकेट से ब्रेक दिया जाना चाहिए था। आखिरकार वे टीम इंडिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैं। नए साल के लिए बुमराह और शमी को तरोताजा रखना जरूरी था, लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया। हालांकि कई खिलाड़ियों को भूला दिया गया।
भुवनेश्वर कुमार को याद करिए, लगता है कि उन्हें हर कोई भूल गया। उनके बारे में कहीं भी जानकारी नहीं दी गई। हम सभी को पता है कि वे चोटिल हैं। उनके बारे में कम से कम बात तो की जानी चाहिए थी। पूछने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अटकलें लगाना जारी रखें। इसी का नाम खेल है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बाहर रखा गया है और बीसीसीआई ने कहा कि उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने प्रैक्टिस करते हुए रोहित का वीडियो पोस्ट किया। इससे उनकी चोट की सही स्थिति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर ने खिलाड़ियों की चोट पर पारदर्शिता रखने की बात कही। सुनील ने कहा, ‘मैंने नहीं देखा कि मुंबई के लिए रोहित को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए क्या दिखाया गया। इसलिए मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या चोट है। अगर उनकी चोट गंभीर होती तो वो किट पहनकर अभ्यास के लिए तैयार नहीं होते। हम उस दौरे की बात कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत दिसंबर में होनी है। टेस्ट मैच करीब 17 दिसंबर से शुरू होंगे। अगर वो मुंबई के लिए नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं, तो मुझे नहीं पता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।’ उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से पारदर्शिता और खुलेपन से सभी को मदद मिल जाती कि असल में रोहित को हुआ क्या है। भारतीय फैंस इसे जानने के हकदार हैं। गावसकर ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि फ्रेंचाइजी ऐसी चीजें नहीं बताएंगी, क्योंकि वे यहां मैच जीतने आईं हैं। वे विरोधी फ्रेंचाइजी को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल नहीं करने देना चाहेंगी। मगर हम टीम इंडिया की बात कर रहे हैं। मयंक ने भी तो नहीं खेला। भारतीय फैंस, ये जानना चाहेंगे कि इन दो प्रमुख खिलािड़यों के साथ क्या हुआ।’ जानकारी के मुताबिक रोहित 3 नवंबर को अंतिम लीग मैच में उतर सकते हैं।
इशांत 18 से गेंदबाजी शुरू करेंगे, 100वें टेस्ट से सिर्फ 3 कदम दूर हैं
इशांत इन दिनों एनसीए में हैं। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ एनसीए के हेड हैं। उनकी ओर से बोर्ड को जानकारी दी गई है वे 18 नवंबर से गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं। मैच खेलने के पहले उन्हें कम से कम एक प्रैक्टिस मैच की जरूरत होगी। टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। तब तक इशांत के पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है। गेंदबाज इस साल दूसरी बार चोटिल हुए हैं। इसके पहले फरवरी में एंकल में चोट के कारण वे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल सके थे। इशांत टीम के अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वे 100 टेस्ट खेलने सिर्फ तीन कदम दूर हैं। वे कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
तेवतिया-अक्षर का जडेजा से अच्छा प्रदर्शन, फिर भी जगह नहीं
आईपीएल-13 में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। फिर भी उन्हें तीनों फॉर्मेट में शामिल किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि लिमिटेड ओवर में जडेजा की जगह राहुल तेवतिया या अक्षर पटेल को मौका दिया जाना चाहिए था। अक्षर ने लीग के 10 मैच में 8 विकेट में लिए हैं। उनकी इकोनॉमी 5.78 की रही। वहीं तेवतिया ने 7.15 की इकोनॉमी से 7 विकेट जबकि जडेजा ने 9.26 की इकोनॉमी से सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में तेवतिया ने 224 जबकि जडेजा ने 201 रन बनाए हैं।
राहुल के प्रदर्शन ने पंत और किशन की उम्मीद को धूमिल किया
2021 का टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही खेला जाना है। लेकिन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं। खासतौर पर पंत और किशन का। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 सीरीज में बतौर विकेटकीपर सैमसन को भी चुना गया है। लेकिन वनडे में सिर्फ राहुल ही हैं। हालांकि पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि पंत को लिमिटेड ओवर में मौका दिया जाना चाहिए। वे इस फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं।
हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को बाहर रखने पर सवाल उठाए
हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव के नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वे आईपीएल और रणजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अलग-अलग लोगों के सिलेक्शन के लिए नियम भी अलग-अलग हैं। मेरा अनुरोध है कि सिलेक्टर्स उनके रिकॉर्ड को देखें। इसके पहले उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के चयन पर खुशी जताई थी। सूर्यकुमार ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक के सहारे 283 रन बनाए हैं।
बेशक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में युवाओं को व्यायामशाला (फिटनेस सेंटर) में जाने और मलखंभ को ग्लोबल खेल बनाने की बात कही। लेकिन प्रधानमंत्री का मलखंभ को ओलिंपिक में देखने का सपना हकीकत से कोसों दूर है। आजादी से पहले 1936 बर्लिन ओलिंपिक में गुरु हनुमान अखाड़ा अमरावती के सदस्यों ने मलखंभ का डेमो दिया था। लेकिन इतने सालों बाद भी यह खेल भारत के गांवों तक नहीं पहुंच पाया है। 84 साल बीत जाने के बाद भी हम इस खेल के गुरु द्रोण तैयार करने के लिए सिलेबस तक तैयार नहीं कर सके हैं। वहीं अब तक केवल एक वर्ल्ड चैम्पियनशिप ही कराने में सफल हो पाए हैं। हालांकि 1936 के बाद 1982 दिल्ली एशियन गेम्स में भी डेमो दिया गया। वहीं 1984 ओलिंपिक गेम्स लॉस एंजिल्स में मलखंभ को लेकर पेपर प्रस्तुत किए गए। लेकिन सरकारी उपेक्षाओं के कारण 83 साल बाद इस खेल का पहला वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 में हुआ। हम एशियन चैम्पियनशिप भी नहीं करा पाए हैं।
1982 दिल्ली एशियन गेम्स और 1984 में लॉस एंजिल्स में मलखंभ को लेकर द इंडियन जिम्नास्टिक स्पोर्ट्स पर पेपर प्रस्तुत करने वाले तेलंगाना स्टेट मलखंभ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजीव जलानापुरका का कहना है कि सरकारी उपेक्षाओं के कारण ही इस खेल को ग्लोबल बनाने में इतने साल लग गए हैं। अगर पिछले एक साल से जो सुविधाएं और सपोर्ट मिल रहे हैं, अगर वह पहले मिले हो तो मलखंभ पूरे विश्व में लोकप्रिय होता। पिछले एक साल से सरकारी सपोर्ट किया मिल रहा है। उन्होंने फ्रांस, जर्मनी अमेरिका सहित कई देशों में जाकर लोगों को इस खेल के बारे में बताया है। राजीव मलखंभ के नेशनल चैम्पियन रह चुके हैं और उन्हें 1978-79 में महाराष्ट्र सरकार ने छत्रपति शिवाजी अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी है।
बढ़ावा देने के लिए युवा एंव स्पोर्ट्स मंत्रालय की ओर से उठाए गए कदम
राजीव ने बताया कि पिछले एक साल से इस खेल को ग्लोबल बनाने और देश में इसे लोकप्रिय बनाने के लिए युवा एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय की ओर से सपोर्ट किया जा रहा है। देश भर में 100 सेंटर खोले गए हैं। यहां पर आधुनिक एक्यूपमेंट उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही 5 कोच नियुक्त किए गए हैं। वहीं इसे खेलो इंडिया गेम्स में शामिल किया गया है। इसके खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। करीब 80 से 90 खिलाड़ी इसका लाभ उठा रहे हैं। वहीं अन्य खेलों की तरह इस खेल के नेशनल फेडरेशन को नेशनल चैम्पियनशिप के आयोजन के लिए 2016 से बजट दिया जा रहा है। इस खेल के खिलाड़ियों में कंपीटिशन की भावना पैदा करने के लिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत पिछले साल से प्रतियोगिता करवाया जा रहा है। इस खेल के खिलाड़ियों को भी अब सरकारी नौकरी मिल सकेगा। सरकार ने इस खेल को भी 45 खेलों के साथ सरकारी जॉब के लिए आरक्षण देने वाली खेलो की सूची में इस साल शामिल किया है।
ग्लोबल बनाने के लिए क्या करने की है जरूरत
अभी इस खेल को वर्ल्ड में पहुंचाने के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ( एनआईएस पटियाला) में इसके भी कोर्स शुरु करने होंगे, ताकि हम अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच निकाल सके। वहीं इसके साइंटिफिक स्टडी को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस खेल की जानकारी व्यायाम ज्ञान कोश में दी गई है। लेकिन समय के अनुसार इसे खेल में हुए बदलावों को शामिल करने के लिए कमिटी बनाने होंगे। ताकि इस खेल के स्टैंर्ड मापदंड को तैयार किया जा सके। हालांकि नेशनल मलखंभ फेडरेशन की ओर से कोड ऑफ कंडक्ट तैयार किए गए हैं। वहीं इसके जजों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी तैयार किया गया है। उनके टेस्ट भी हो रहे हैं। लेकिन इसमें अभी बहुत काम करने की जरूरत है।
फर्स्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 15 देशों के खिलाड़ियों ने लिया भाग
पिछले साल मुंबई के शिवाजी पार्क में फर्स्ट मलखंभ वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें भारत सहित 15 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमें स्पेन, जर्मनी, चेक रिपब्लिक, इटली, यूएसए, ईरान, नॉर्वे, इंग्लैंड, फ्रांस, मलेशिया, सिंगापुर, जापान, वियतनाम और बहरीन शामिल है। इंडिया की टीम ओवर ऑल पहले,सिंगापुर की टीम दूसरे और मलेशिया की टीम तीसरे स्थान पर रही।
मलखंभ के चार इवेंट
मलखंभ के पहले द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित योगेश मालवीय ने बताया कि मलखंभ के चार इवेंट होते हैं। पोल मलखंभ, रोप मलखंभ, हैगिंग मलखंभ और पिरामिड शामिल है। प्रत्येक इवेंट में एक देश के 6 खिलाड़ी शामिल होते हैं। जो टीम इवेंट में भाग लेते हैं।
पिछले कुछ सालों में कई राज्यों में लोकप्रिय हुआ मलखंभ
मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष दिलीप गंवाने ने बताया कि पिछले कुछ सालों तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के खिलाड़ियों का ही नेशनल चैम्पियनशिप में वर्चस्व रहता था। लेकिन अब कर्नाटक , तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, तमिलनाडु आदि राज्यों की टीमें बेहतर कर रही है। पिछले साल अंडर-14 के नेशनल में छत्तीसगढ़ की टीम चैम्पियन बनी थी।
आकर्षक बनाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयोग
मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष दिलीप गंवाने ने बताया कि मलखंभ को आकर्षक और सेफ्टी के नजरिये से सुरक्षित बनाने के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रयोग के तौर पर तेलंगाना फेडरेशन की ओर से मलखंभ के पुरुष खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कॉस्ट्यूम तैयार किया गया है। पहले खिलाड़ी लंगोट पहनकर मलखंभ करते थे। इस वजह से कई युवा इस खेल में रुचि नहीं लेते थे। इसलिए आकर्षक बनाने के लिए प्रयोग किए जा रह हैं। पहले पोल के पास नीचे दरी या स्थानीय स्तर पर बने गद्दे को रखा जाता था। गिरने पर चोट लगने की संभावना बनी रहती थी। लेकिन अब क्रैश मैट का प्रयोग किया जाता है। जिस पर चोट नहीं लगती है।
IPL के 13वें सीजन का 48वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें 14-14 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में हैं। ऐसे में एक जीत प्ले-ऑफ में उनकी जगह पक्की कर सकती है।
वहीं, चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा रहे रोहित शर्मा के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, टीम के ऐलान के थोड़ी ही देर बाद मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें रोहित प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे।
पिछली बार सुपर ओवर में हुआ था फैसला
सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तो नतीजा सुपर ओवर में निकला था। दुबई में खेले गए सीजन के 10वें मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। अंत में बेंगलुरु ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया था।
दोनों टीमें टॉप-2 में
मुंबई और बेंगलुरु 14-14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में हैं। दोनों टीमों ने सीजन में 11-11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7-7 मैच जीते और 4-4 मैच हारे हैं। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हार कर आ रहीं हैं। मुंबई को राजस्थान और बेंगलुरु को चेन्नई ने हराया था।
डिकॉक-किशन मुंबई के टॉप स्कोरर
मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डिकॉक ने 11 मैचों में 4 फिफ्टी समेत 374 रन बनाए हैं। वहीं, ईशान किशन 298 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
विराट कोहली के नाम सीजन में 400+ रन
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने सीजन में अब तक 415 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाई। कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल 343 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
बुमराह-बोल्ट फॉर्म में
मुंबई के गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 और ट्रेंट बोल्ट ने 16 विकेट लिए हैं। राहुल चाहर 13 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
सीजन में टॉप-5 बॉलर्स में चहल इकलौते स्पिनर
सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल टॉप-5 में इकलौते स्पिनर हैं। चहल ने सीजन में अब तक 16 बल्लेबाजों को आउट किया है। इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने 10 और इसुरु उडाना ने 7 विकेट लिए हैं।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं RCB में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मौसम और पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस IPL से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
IPL इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 3 बार फाइनल (2009, 2011, 16) खेला और तीनों बार खिताब नहीं जीत सकी।
मुंबई का IPL में सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
मुंबई इंडियंस ने लीग में अब तक 198 मैच खेले, जिसमें 116 जीते और 82 हारे हैं। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 192 में से 91 मैच जीते और 97 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। मुंबई का सक्सेस रेट 58.58% और बेंगलुरु का 48.13% रहा।
क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 ने कैच पकड़ो, रन रोको और मैच जीतो वाली बात को सही साबित किया है। इस सीजन में पंजाब के निकोलस पूरन ने बाउंड्री पर एक सिक्स जाती बॉल को रोकने के लिए शानदार फील्डिंग की। बाउंड्री पर उनकी छलांग को दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर और पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने भी सलाम किया। वहीं, पंजाब के ही मयंक अग्रवाल ने सुपर ओवर में छक्का रोककर मुंबई से जीत छीन ली और अपनी टीम को प्ले-ऑफ की रेस में बनाए रखा। आइए देखते हैं कि इस सीजन की 5 सबसे बेहतरीन फील्डिंग...
पंजाब के निकोलस पूरन की शानदार फील्डिंग देखकर फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर पूरन की तारीफ की।
1. पूरन की कमाल की फील्डिंग (KXIP vs RR, मैच नंबर- 9)
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए 9वें मैच में पंजाब के निकोलस पूरन ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। पूरन ने अपनी फील्डिंग से छक्के को दो रन में बदला। राजस्थान की पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने एक लंबा शॉट खेला। जिसे लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे पूरन ने हवा में उड़ते हुए बाउंड्री के लगभग चार फीट अंदर जाकर बड़े सफाई से गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया। पूरन की फील्डिंग पर जोंटी रोड्स ने पहले तो खड़े होकर तालियां बजाईं, उसके बाद झुककर पूरन का अभिवादन भी किया। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि इससे बेहतरीन सेव उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा।
मुंबई के खिलाफ दूसरे सुपर ओवर में पंजाब के मयंक ने बाउंड्री पर कीरोन पोलार्ड के सिक्स को रोककर टीम के लिए 4 रन बचाए।
2. मयंक ने मुंबई से जीत छीना (KXIP vs MI, मैच नंबर- 36)
पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया 36वां मैच का फैसला डबल सुपर ओवर में निकला था। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई के कीरोन पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन की तरफ लंबा शॉट लगाया। ऐसा लग रहा था कि बॉल बाउंड्री लाइन को पार कर जाएगी। तभी मयंक अग्रवाल ने जमीन से लगभग 2-3 फीट ऊंची छलांग लगाकर बॉल को बाउंड्री से दूर फेंक दिया। उन्होंने अपनी टीम के लिए चार रन भी बचाए। इसकी बदौलत दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 12 रन का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 4 बॉल में हासिल कर लिया।
राजस्थान के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने मैच के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर शानदार तरीके से छक्का रोका। शॉट राहुल तेवतिया ने लगाया था। इस समय राजस्थान को जीत के लिए 6 बॉल पर 22 रन की जरूरत थी।
3. रहाणे ने छक्के को 1 रन में बदला, मैच जिताया (DC vs RR, मैच नंबर- 30)
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए 30वें मैच में दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 162 रन का टारगेट दिया था। जवाब में राजस्थान को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर की पहली बॉल पर दिल्ली के अजिंक्य रहाणे ने शानदार तरीके से छक्का रोका और सिर्फ एक रन दिया। जिसकी बदौलत दिल्ली ने यह मैच जीत लिया था। शॉट राहुल तेवतिया ने लगाया था। रहाणे ने बाउंड्री पर पहले तो कैच पकड़ा। फिर जब उन्हें लगा कि वे बाउंड्री पार कर जाएंगे, तो उन्होंने बॉल मैदान के अंदर फेंक दी। दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन से हरा दिया था।
जोफ्रा आर्चर ने ईशान किशन का बाउंड्री पर एक हाथ से कैच लिया। ईशान ने यह शॉट कार्तिक त्यागी की बॉल पर मारा था।
4. आर्चर ने छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ा (RR vs MI, मैच नंबर- 45)
सीजन के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर ने एक दमदार कैच से सभी खिलाड़ियों को हैरत में डाल दिया। मुंबई की पारी के 11वें ओवर की चौथी बॉल पर जोफ्रा आर्चर ने मुंबई के ईशान किशन के हवा में खेले गए तेज शॉट को एक हाथ से कैच कर लिया। इस कैच ने साथी खिलाड़ी समेत फैंस को भी हैरत में डाल दिया। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, 'कैच देखकर ऐसा लगा, जैसे जोफ्रा आर्चर घर का बल्ब बदल रहा है।' मैच में राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया था।
पंजाब के विकेटकीपर लोकेश राहुल ने मुंबई के क्विंटन डिकॉक को रनआउट कर पहला सुपर ओवर टाई पर रोका।
5. केएल राहुल ने टाली हार (KXIP vs MI, मैच नंबर- 36)
पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए 36वें मैच में सुपर ओवर भी टाई हो गया था। इसके बाद मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में आया था। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने 5 रन बनाए। जवाब में मुंबई को 1 बॉल पर 2 रन की जरूरत थी। अंतिम बॉल पर डिकॉक ने 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन क्रिस जॉर्डन के थ्रो पर लोकेश राहुल ने विकेट के आगे से बॉल कलेक्ट कर स्टंप पर शानदार थ्रो मारा। राहुल के इस अटैंप्ट से डिकॉक आउट हुए। मैच डबल सुपर ओवर में गया और पंजाब ने यह मैच जीत लिया।
ब्रिस्बेनदक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने (बीबीएल) के आगामी सीजन में ब्रिस्बेन हीट के लिए नहीं खेलने का फैसला किया है। डि विलियर्स ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए लीग से नाम वापस लिया है। डि विलियर्स ने एक बयान में कहा, 'हमारे तीसरे बच्चे के आने की खबर से मैं खुश हैं। इसलिए हमारे बढ़ते परिवार, यात्रा से जुड़ी अनिश्चितता और कोविड-19 के हालातों को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं इस सीजन नहीं खेलूंगा।' उन्होंने कहा, 'हीट के साथ मेरा पिछला सीजन शानदार था और मैं भविष्य में क्लब में लौटने को लेकर काफी उत्साहित हूं। पिछले सीजन टीम को वो परिणाम हासिल नहीं हुए, जिसकी हमें उम्मीद थी और मेरा मानना है कि कुछ काम अभी बाकी है।' 36 वर्षीय डि विलियर्स पिछले साल ब्रिस्बेन हीट से जुड़े थे और उन्होंने 24.33 की औसत से 146 रन बनाए थे। इस बीच, ब्रिस्बेन हीट ने अफगानिस्तान के स्पिनर के साथ दोबारा करार किया है। हीट के लिए उनका यह तीसरा सीजन होगा। पिछले सीजन में उन्होंने तीन विकेट लिए थे।
नई दिल्लीस्टार बल्लेबाज को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि टेस्ट टीम में आईपीएल के आधार पर राहुल को जगह मिली और इससे रणजी ट्रोफी में खेलने वाले खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है। आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे राहुल को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। राहुल ने लीग के मौजूदा सीजन में 12 मैचों में अब तक 595 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अब तक उनके ही पास हैं। पढ़ें, मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'यह एक खराब उदाहरण बनाया जा रहा है, टेस्ट टीम के लिए खिलाड़ी का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। आप एक खराब उदाहरण सेट करते हैं, जब आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चयन करते हैं। खासकर तब, जबकि खिलाड़ी का पिछला कुछ टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा है।' उन्होंने आगे लिखा, 'वह खिलाड़ी सफल होता है या असफल, यह बाते मायने नहीं रखती है। इस तरह के चयन से रणजी में खेलने वाले खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है।' मांजरेकर ने राहुल के पिछले पांच मैचों के टेस्ट प्रदर्शन को सामने रखते हुए कहा, 'राहुल ने पिछली पांच टेस्ट सीरीज -दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ औसत प्रदर्शन किया। मैं कहना चाहूंगा वह बेहद भाग्यशाली हैं कि आइपीएल में किए प्रदर्शन के आधार पर उनको टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया। अब उम्मीद करनी चाहिए कि वह इस मौके का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएंगे। मेरी शुभकामनाएं।' राहुल ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें पांच शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 2006 रन बनाए हैं। उन्होंने साथ ही 32 वनडे में 1239 और 41 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 1461 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने चार पारियों में कुल 101 रन ही बनाए थे। न्यूजीलैंड के दौरे पर गई इंडिया-ए टीम में भी उनका चयन नहीं किया गया था।
अबु धाबी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अगले मैच में टीम के गेंदबाजों को ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की शानदार पारियों के दम पर राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ 196 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। बुमराह ने कहा, ‘हम अब भी बहुत खुश हैं, हमारी सोच अब भी बहुत स्पष्ट हैं और ऐसा कुछ नहीं है कि जिसमें काफी बदलाव की जरूरत हो। यह सिर्फ है कि विरोधी टीम ने उस दिन आप से बेहतर प्रदर्शन किया। आपको बस उनकी तारीफ कर आगे बढ़ना होगा।’ बुमराह ने कहा, ‘इस साल हमारे पास अच्छे गेंदबाज है। ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन, यहां तक कि (नाथन) कूल्टर-नाइल के साथ भी गेंदबाजी करना हमेशा बहुत अच्छा रहा है, हम बहुत सी चीजों पर चर्चा करते हैं।’ लक्ष्य का पीछा करते समय मैच के आखिरी ओवर और सुपर ओवर में गेंदबाजी करने के अंतर के बारे में पूछे जाने पर इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘सिर्फ एक तरह से इसमें अंतर करना मुश्किल है लेकिन दोनों अलग-अलग है।’ उन्होंने कहा, ‘यह अलग-अलग खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे इससे कैसे निपटते है। मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। मैं पिच की स्थिति, बाउंड्री की दूरी के साथ कुछ और चीजों को ध्यान में रख कर अपने विकल्पों का चयन करता हूं।’ टूर्नमेंट के 11 मैचों में 17 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘यह कहना बहुत मुश्किल है कि आपको यॉर्कर करनी चाहिए, आपको बस धीमी गेंदबाजी करनी चाहिए, आपको ज्यादा सक्रिय होना चाहिए। मैं अपने दिमाग में इस चीज को रखता हूं कि विकेट से कैसी मदद मिल रही है।’
अनुष्का कई बार विराट को सपॉर्ट करते हुए स्टेडियम में नजर आई हैं। वह अब आईपीएल में भी विराट और उनकी टीम आरसीबी के लिए चीयर करती नजर आ रही हैं। टीम इंडिया के कैप्टन भी अनुष्का का पूरा ख्याल रख रहे हैं।
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अगले साल पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उनके साथ यूएई में ही हैं। हाल में एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ जिसमें विराट मैच के बाद अनुष्का से इशारों में पूछते नजर आ रहे हैं- खाना खाया क्या!
अनुष्का कई बार विराट को सपॉर्ट करते हुए स्टेडियम में नजर आई हैं। वह अब आईपीएल में भी विराट और उनकी टीम आरसीबी के लिए चीयर करती नजर आ रही हैं। टीम इंडिया के कैप्टन भी अनुष्का का पूरा ख्याल रख रहे हैं।
स्टेडियम में विराट और उनकी टीम को सपॉर्ट कर रही हैं अनुष्का
क्रिकेट स्टेडियम में कई बार अनुष्का विराट को सपॉर्ट करते हुए नजर आई हैं। वह अब आईपीएल में भी विराट और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों के दौरान नजर आती हैं और उनकी टीम को सपॉर्ट करती दिखती हैं।
अनुष्का से इशारों में विराट ने पूछा- खाना खाया
विराट-अनुष्का के एक वीडियो क्लिप को फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि विराट ग्राउंड में खड़े-खड़े ही इशारों में अनुष्का से पूछ रहे हैं कि उन्होंने खाना खाया क्या?
भारतीय क्रिकेट में स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले युवराज सिंह आज 36 वर्ष के हो गए। इस मौके पर युवराज सिंह ने उन्हें बड़े ही रोकच ढंग से बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जितनी खतरनाक आपकी इनस्विंगर होती थी उतना ही कॉमेंट्री करते हैं। जन्मदिन की बधाई स्विंग के किंग इरफान। युवी के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली, गौतम गंभीर, चहल समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इरफान को शुभकामनाएं दी हैं।
Happy Birthday Irfan Pathan: भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें दिग्गज क्रिकेटरों ने शुभकामनाएं दी हैं। इनमें युवराज सिंह से लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तक शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट में स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले युवराज सिंह आज 36 वर्ष के हो गए। इस मौके पर युवराज सिंह ने उन्हें बड़े ही रोकच ढंग से बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जितनी खतरनाक आपकी इनस्विंगर होती थी उतना ही कॉमेंट्री करते हैं। जन्मदिन की बधाई स्विंग के किंग इरफान। युवी के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली, गौतम गंभीर, चहल समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इरफान को शुभकामनाएं दी हैं।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Jitne khatarnak inke inswingers the, utni hi khatarnak aur insightful inki commentary hai 🤪 Happy Birthday to the king of swing <a href="https://twitter.com/IrfanPathan?ref_src=twsrc%5Etfw">@IrfanPathan</a> 👊🏻 sending you all my love and best wishes brother! Have a great day and stay safe 👍🏻 <a href="https://t.co/2QBrylTuid">pic.twitter.com/2QBrylTuid</a></p>— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1320977978377949184?ref_src=twsrc%5Etfw">October 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Birthday greetings to the wonderful <a href="https://twitter.com/IrfanPathan?ref_src=twsrc%5Etfw">@IrfanPathan</a>! May you keep bowling us over with your beautiful smile & wish you a great year ahead! <a href="https://t.co/vmXUoApCX9">pic.twitter.com/vmXUoApCX9</a></p>— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) <a href="https://twitter.com/GautamGambhir/status/1320955095303868416?ref_src=twsrc%5Etfw">October 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Many many happy returns of the day 🎂🎂🎂🎂 <a href="https://twitter.com/IrfanPathan?ref_src=twsrc%5Etfw">@IrfanPathan</a> <a href="https://t.co/aCK60FEv29">pic.twitter.com/aCK60FEv29</a></p>— Mohammad Shami (@MdShami11) <a href="https://twitter.com/MdShami11/status/1320982163899191296?ref_src=twsrc%5Etfw">October 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday <a href="https://twitter.com/IrfanPathan?ref_src=twsrc%5Etfw">@IrfanPathan</a>. Have a great day and a wonderful year ahead.</p>— Virat Kohli (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1320986989387132928?ref_src=twsrc%5Etfw">October 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday <a href="https://twitter.com/IrfanPathan?ref_src=twsrc%5Etfw">@IrfanPathan</a> bhai. Wishing you good health & happiness. Have a great year ahead.</p>— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) <a href="https://twitter.com/yuzi_chahal/status/1321002470097571840?ref_src=twsrc%5Etfw">October 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ने अवसाद (डिप्रेशन) से अपने संघर्ष पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वह 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बावजूद अब भी अपनी मानसिक स्थिति से जूझ रहे हैं। जॉनसन ने चैनल 7 एसएएस ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘अपने पूरे करियर के दौरान मुझे इससे (अवसाद) निबटना पड़ा। मैं अब वास्तव में आगे बढ़ रहा हूं और कुछ चीजों के साथ खुद को सक्रिय रखने, अपने दिमाग को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे यह अधिक मुश्किल लगा। अचानक ही आपके पास करने के लिए कुछ खास नहीं होता। आप थोड़ा उद्देश्यहीन हो जाते हैं।’ पढ़ें, जॉनसन ने अपने करियर में 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट लिए। उन्होंने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अगले तीन वर्षों तक इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में खेलते रहे। उन्होंने कहा, ‘कई बार मेरा आत्मविश्वास बहुत कम हो जाता था। मैं अब उस बदलाव के दौर में हूं जहां मैंने दो साल से क्रिकेट नहीं खेला है।’ जॉनसन से पूछा गया कि क्या संन्यास के बाद की स्थिति अधिक मुश्किल है, उन्होंने कहा, ‘हां, कई बार मुझे ऐसा लगा। मुझे लगा कि मैं अवसादग्रस्त हो गया हूं लेकिन मेरा मानना है कि युवावस्था से ही अवसाद मेरे साथ जुड़ा हुआ है।’
शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारत की टी20 में चुने गए मिस्ट्री स्पिनर ने इसे स्वप्निल अहसास करार दिया। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 2018 के बाद अपनी स्पिन को गंभीरता से लेना शुरू किया। उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन की उम्मीद नहीं थी। वरुण ने केवल 12 टी20 खेले हैं और अब तक केवल एक प्रथम श्रेणी मैच में भाग लिया है। चक्रवर्ती ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘मैच के बाद मुझे इसके (भारतीय टीम में चयन) बारे में पता चला। मैं लगातार उसी शब्द का इस्तेमाल करूंगा कि यह स्वप्निल अहसास है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य टीम की तरफ से नियमित तौर पर खेलना, अच्छा प्रदर्शन करना और जीत में योगदान देना है। उम्मीद है कि भारत की तरफ से भी मैं यह करने में सफल रहूंगा। मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं और मैं चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरे पास वास्तव इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं।’ चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैंने 2018 में स्पिन गेंदबाजी शुरू की थी और तब मुझे टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में चुना गया। पिछला वर्ष उतार चढ़ाव वाला रहा। मुझे अधिक मौके नहीं मिले और मैं चोटिल भी हो गया। ईश्वर की कृपा है कि मैं इस वर्ष वापसी करने में सफल रहा।’
अबु धाबी () के चोटिल होने के कारण लगातार तीसरे मैच से बाहर रहने की संभावना है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर टिकी रहेंगी। मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उसके 14 अंक हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के भी 14 अंक हैं। उसे भी रविवार को चेन्नै सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी। बुधवार को जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसकी प्लेऑफ में जगह सुरक्षित हो जाएगी। रोहित की फिटनेस इस मैच से पहले चर्चा का विषय बन गयी है। वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने सोमवार को नेट्स पर अभ्यास किया। संयोग से इसी दिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में नहीं चुना गया था। मुंबई इंडियंस या भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से उनकी फिटनेस को लेकर कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है। रोहित की अनुपस्थिति में मुंबई को सौरभ तिवारी और इशान किशन पर भरोसा दिखाना होगा। पढ़ें- क्विंटन डि कॉक (374 रन) राजस्थान के खिलाफ नाकाम रहे थे और वह प्रभाव छोड़ने के लिये बेताब होंगे। किशन (298 रन) और सूर्यकुमार यादव (283 रन) उसके अन्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने अब तक अहम योगदान दिया है। हार्दिक पंड्या ने राजस्थान के खिलाफ सात छक्के जड़कर लंबे शॉट खेलने की अपनी क्षमता का खुलकर प्रदर्शन किया था। हार्दिक के अलावा कार्यवाहक कप्तान कायरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं और दोनों टीमों में अंतर पैदा कर सकते हैं। मुंबई के गेंदबाज पिछले मैच को भुलाकर नयी शुरुआत करना चाहेंगे। पिछले मैच में राजस्थान के बेन स्टोक्स और संजू सैमसन के सामने उनकी एक नहीं चली थी। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने अभी तक गेंदबाजी विभाग का मोर्चा अच्छी तरह से संभाला है। इन दोनों ने मिलकर 33 विकेट लिये हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के लिये मुंबई को जेम्स पैटिनसन और नाथन कूल्टर नाइल में से किसी एक को चुनना होगा। आरसीबी की तरफ से कप्तान कोहली (415 रन) अपनी शानदार फार्म जारी रखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई आरोन फिंच (236 रन), युवा देवदत्त पडिक्कल (343 रन) और एबी डि विलियर्स (324 रन) को अधिक निरंतरता दिखाने की जरूरत है। अगर आरसीबी के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज योगदान देते हैं तो फिर विरोधी टीम परेशानी में पड़ सकती है। क्रिस मॉरिस, मोईन अली और गुरकीरत मान भी निचले मध्यक्रम में अहम योगदान दे सकते हैं। लेकिन आरसीबी की टीम नवदीप सैनी के चोटिल होने के कारण गेंदबाजी विभाग को लेकर चिंतित है। सैनी के मुंबई के खिलाफ मैच में खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगर वह नहीं खेलते हैं तो मॉरिस और मोहम्मद सिराज के अलावा इसुरु उदाना की जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी। टीमें इस प्रकार हैं...मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, इसुरु उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा को चोट की वजह से शामिल न करने की बहुत चर्चा हुई, वहीं ऋषभ पंत को भी सिर्फ टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है। एक अन्य खिलाड़ी जिन्हें जगह नहीं दी गई है वह हैं मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सिलेक्टर्स के इस फैसले से नाराज नजर आए। उन्होंने टि्वटर पर अपनी गुस्सा जाहिर किया। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स से सूर्यकुमार यादव के रेकॉर्ड देखने की गुजारिश की और कहा कि सिलेक्शन के दौरान अलग लोगों के लिए अलग मापदंड अपनाए जाते हैं। हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'मुझे समझ नहीं आता कि टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है। वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अलग लोगों के लिए अलग नियम अपनाए जाते हैं। @BCCI मैं सभी सिलेक्टर्स से अनुरोध करता हूं कि उसके रेकॉर्ड देख लें।' सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 283 रन बनाए हैं और उनका औसत 31.44 का है। यादव ने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं।
नई दिल्ली चेन्नै सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की रेस से बाहर हो चुकी है? लेकिन बाकी सातों टीमें अभी इस दौड़ में कायम हैं। तो फिर कौन सी टीम के क्या चांस हैं यह जानना बहुत रोचक है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुरमन ने इस पर काफी मशक्कत की है। यह आकलन सोमवार को केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले के बाद किया गया है। 1- इस सीजन में कोई भी टीम अधिकतम 20 अंकों तक पहुंच सकती है। 2- तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही यहां तक पहुंच सकती हैं। 3- अगर तीनों में से किसी एक टीम ने 20 अंक हासिल कर लिए तो बाकी दोनों टीमें नहीं कर पाएंगी। 4- इन तीनों टीमों के अलावा कोई अन्य टीम 16 से ज्यादा अंक नहीं हासिल कर सकती। 16 अंक भी सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब ही हासिल कर सकती हैं। 5- अभी लीग में सिर्फ 10 मैच बाकी हैं और कुल 1024 संभावित परिणाम हो सकते हैं (वॉश आउट शामिल नहीं) 6- चेन्नै अकेली टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 7- राजस्थान रॉयल्स को क्वॉलिफाइ करने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। अगर वह ऐसा कर भी लेते हैं तो भी सिर्फ 3 पर्सेंट ही उम्मीद है कि वह पॉइंट्स में बराबरी पर होगी। 8- सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं। उन्हें अपने सभी तीनों मुकाबले जीतने पड़ेगें। अगर वे ऐसा कर भी लेते हैं तो भी सिर्फ 7 पर्सेंट चांस हैं कि वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच सकेगी। 9- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 95 पर्सेंट चांस हैं कि ये तीनों क्वॉलिफाइ कर जाएंगीं। 10- इन तीनों के मिलाकर कुल 0.8 पर्सेंट चांस है कि ये क्वॉलिफाइ न कर पाएं। इन तीनों से किसी एक टीम का चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से रहने के चांस सिर्फ 4.7 पर्सेंट हैं। 11- कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच ही असल में चौथे स्थान के लिए लड़ाई है। 12- न तो केकेआर और न ही किंग्स इलेवन पंजाब सीधे तौर पर नंबर वन बन सकती है लेकिन सिर्फ 0.8 पर्सेंट चांस है कि इसमें से कोई एक टीम संयुक्त रूप से नंबर वन बन जाए। का सीजन बहुत ही प्रतिस्पर्धी रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार पांच जीत हासिल कर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।
दुबई पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की हैमस्ट्रिंग (Rohit hamstring Injury) की चोट की स्थिति को लेकर अधिक पारदर्शिता दिखाने की अपील की क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे () के लिए टीम (Indian Team for Australia Tour) में नहीं चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित की फिटनेस () के बारे में विस्तार से नहीं बताया तथा सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों टीम की घोषणा करते हुए कहा कि वे उनकी प्रगति पर निगरानी रखी जा रही है। उसी दिन रोहित को मुंबई इंडियंस की नेट्स पर अभ्यास करते (Rohit Sharma Practice for Mumbai Indians) हुए देखा गया। गावसकर (Sunil Gavaskar) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच शारजाह में मैच के दौरान आईपीएल (IPL) प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘हम टेस्ट मैचों की बात कर रहे हैं जो डेढ़ महीने बाद होंगे। असल में उनके साथ क्या समस्या है, इससे सभी को समझने में मदद मिलेगी। और अगर वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं तो ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि उनकी चोट किस तरह की है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसके साथ समस्या क्या है इसको लेकर थोड़ी पारदर्शिता, थोड़ा खुलापन अपनाने से हर किसी को समझने में मदद मिलेगी।’ ऑस्ट्रेलियाई दौर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी चोट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे लेकिन उन्हें दौरे के लिए भारतीय टीम में रखा गया है। गावसकर (Gavaskar) ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इस बारे में अधिक जानने के हकदार है। मैं फ्रेंचाइजी को जितना जानता हूं वे अपना राज नहीं खोलना चाहती हैं। वे विरोधी टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ नहीं देना चाहती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम यहां पर भारतीय टीम के बारे में बात कर रहे हैं। यहां तक कि मयंक अग्रवाल उदाहरण है। एक भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानना चाहता है कि इन दो प्रमुख खिलाड़ियों के साथ क्या समस्या है।’
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि 2021 आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ही टीम के कप्तान हाेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वनाथन ने कहा- उन्हें पूरा भरोसा है कि 2021 में धोनी ही टीम की कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन बार खिताब जीता है। यह पहला सीजन है, जब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। ऐसी कोई टीम नहीं है, जिसका प्रदर्शन आईपीएल में चेन्नई की तरह रहा हो। एक खराब सीजन का मतलब यह नहीं है कि हम सभी चीज को चेंज कर दें।
चेन्नई पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। लेकिन एक अन्य मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया। इसके साथ ही चेन्नई की प्ले ऑफ में जाने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई। चेन्नई ने इस सीजन में खेले 12 मैचों में से 8 मैच में हारी है। जबकि उसे चार मैच जीते हैं।
धोनी का भी प्रदर्शन रहा खराब
वहीं धोनी ने 12 मैचों में 199 रन नही बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 118.45 प्रतिशत रहा। वहीं 2021 आईपीएल सीजन के शुरू होने में 6 महीने का समय है।
आईपीएल शुरू होने से पहले ही रैना यूएई से इंडिया लौट आए थे
चेन्नई सुपर किंग्स के दो बड़े खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। हरभजन सिंह जहां टीम के साथ यूएई नहीं गए। वहीं सुरेश रैना भी आईपीएल शुरू होने से पहले ही पारिवारिक कारणों से इंडिया वापस लौट आए थे।
विवेक कृष्णन, चेन्नै का आईपीएल में रेकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। टीम ने जब भी इस लीग में भाग लिया वह प्लेऑफ तक जरूर पहुंची। लेकिन इस बाहर हालात अलग रहे। पहली बार चेन्नै अंतिम चार का हिस्सा नहीं होगी। रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने जैसे ही मुंबई इंडियंस को हराया अंतिम चार में पहुंचने की धोनी आर्मी की उम्मीदें खत्म हो गईं। इस सीजन में चेन्नै अपने रंग में नजर नहीं आई। टीम टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही। टीम के सीनियर साथी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। खुद कप्तान का बल्ला भी शांत रहा। धोनी ने 12 मैचों ने 199 रन ही बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 118.45 का रहा। हालांकि आईपीएल का अगला सीजन सिर्फ 6 महीने दूर है। धोनी अभी 39 साल के हैं और उनके भविष्य को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान, बेशक ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन चेन्नै के सीईओ ने कहा है कि धोनी 2021 में भी टीम के कप्तान होंगे। विश्वनाथन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जी, बेशक मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी 2021 में चेन्नै सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे। उन्होंने हमारे लिए तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। यह पहली बार है कि हम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाए हैं। किसी दूसरी टीम का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है। एक खराब साल का अर्थ यह नहीं है कि हमें सब कुछ बदलने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा, 'इस साल हमने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। हम वे मैच हारे जो हमें जीतने चाहिए थे। इसी वजह से हम पिछड़ गए। सुरेश रैना और हरभजन सिंह और कैंप मे कोविड के से आने से हमारी टीम का संतुलन बिगड़ गया।' धोनी हालांकि 2021 में टीम की कमान संभालेंगे लेकिन यह तय है कि अगले सीजन में टीम बिलकुल नए रूप में होगी। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में कहा कि टीम का दम निकल चुका है। अगले सीजन बड़ा ऑक्शन होता है या नहीं इस बात से इतर यह बात तय नजर आ रही है कि सुरेश रैना, हरभजन सिंह, केदार जाधव और पीयूष चावला उन खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं जो अगले साल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ रविवार को टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और उम्मीद है कि बाकी दो मैचों में टीम युवाओं को मौका देकर उनकी क्षमताओं का आकलन करना चाहेगी।