![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74412976/photo-74412976.jpg)
Friday, February 28, 2020
जैमीसन के पंजे में फंसा भारत, NZ की मजबूत शुरुआत February 28, 2020 at 09:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74412976/photo-74412976.jpg)
भारत दौरे पर नहीं आएंगे पेसर कागिसो रबाडा February 28, 2020 at 08:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74411758/photo-74411758.jpg)
पाकिस्तान की बजाए दुबई में खेला जाएगा एशिया कप; सौरव गांगुली ने कहा- सभी टीमें हिस्सा लेंगी February 28, 2020 at 06:49PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/29/asia-cup_1582950703.jpg)
खेल डेस्क. सितंबर में होने वाले एशिया कप का आयोजन अब पाकिस्तान की बजाए दुबई में होगा। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने यह जानकारी दी। गांगुली के मुताबिक, दुबई में होने वाले टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों हिस्सा लेंगे। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। भारत की आपत्ति के बाद इस अब दुबई शिफ्ट किया गया है। गांगुली ने यह जानकारीशुक्रवार शाम दुबई रवाना होने के पहले दी। वहां वेएशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के लिए गए हैं।
बीसीसीआई ने कहा था- हमारी टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी
पाकिस्तान को पिछले साल एशिया कप की मेजबानी सौंपी गई थी। करीब एक महीने पहले बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि दोनों मुल्कों के तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने भी संकेत दिए थे कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है। इसके बाद दुबई को मेजबानी सौंपी गई। इसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
7 साल से नहीं हुई दोनों देशों की क्रिकेट सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में हुई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आई थी। भारतीय टीम ने 2007-08 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दबाव था कि वो एशिया कप की मेजबानी के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर राजी हो जाए।
भारत ने सात बार जीता एशिया कप
1984 में पहला एशिया कप यूएई में खेला गया था। हर दो साल में इसका आयोजन किया जाता है। पिछला यानी 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7 बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है। 5 बार श्रीलंका जीता। पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/29/asia-cup_1582950703.jpg)
T20 वर्ल्ड कप: भारत vs श्रीलंका, मैच अपडेट्स February 28, 2020 at 05:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74410896/photo-74410896.jpg)
India vs New Zealand: टॉम लाथम के इस शानदार कैच ने किया पृथ्वी साव को आउट February 28, 2020 at 05:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74410848/photo-74410848.jpg)
द. अफ्रीका ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 195 रन का स्कोर बनाया, 113 रन की रिकॉर्ड जीत भी मिली February 28, 2020 at 05:24PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/29/12_1582945949.jpg)
खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दूसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 195 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 194 रन बनाए थे। ओपनर लिजेल ली (101) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में थाईलैंड की टीम 82 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से जीत मिली। यह टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इसके पहले कोई भी टीम 100 रन से जीत हासिल नहीं कर सकी थी। एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 42 रन से हराया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान निकर्क (2) जल्द आउट हो गईं। ली और सुने लस (61) ने दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। ली ने 60 गेंदों का सामना किया। 16 चौके और 3 छक्के लगाए। जवाब में थाईलैंड की टीम ने 15 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। काम्चोमफू (26) ने स्कोर 40 के पार पहुंचाया। टीम 19.1 ओवर में 82 रन बनाकर आउट हो गई। इस्माइल और लस को तीन-तीन विकेट मिले।
10 साल बाद द. अफ्रीका की किसी खिलाड़ी का शतक
ली दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। इसके पहले 2010 में शेंड्रा फ्रिट्ज ने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 116 रन की पारी खेली थी। यह मौजूदा वर्ल्ड कप का दूसरा शतक है। इंग्लैंड की हीथर नाइट ने भी थाईलैंड के खिलाफ 108* रन बनाए थे। पहली बार एक वर्ल्ड कप में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाए। अब तक पांच शतक लग चुके हैं। 2010, 2014 और 2018 वर्ल्ड कप में एक-एक खिलाड़ियों ने शतक लगाया था। हरमनप्रीत ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे।
नाइट का दूसरी बार 50+ का स्कोर
दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 158 रन बनाए। कप्तान हीथर नाइट ने 62 रन बनाए। उन्होंने दूसरी बार 50+ का स्कोर बनाया। वे 176 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं। जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/29/12_1582945949.jpg)
विराट कोहली के खिलाफ साउदी का 'पर्फेक्ट-10' February 28, 2020 at 05:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74410532/photo-74410532.jpg)
कोहली का खराब प्रदर्शन जारी, तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में 204 रन ही बना सके February 28, 2020 at 04:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/29/bhopal230220afp1p82y6_1582943505.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। पिछली 21 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में वे सिर्फ 204 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में कोहली 15 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टिम साउदी ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में हुए कोलकाता टेस्ट में लगाया था। यानी 99 दिन पहले। तब भारतीय कप्तान ने 136 रन बनाए थे।
मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय कप्तान ने 7 वनडे और टी-20 में केवल 180 रन ही बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। कोहली ने वेलिंटगन टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। यह मैच भारत 10 विकेट से हारा था।
टी-20 और वनडे सीरीज में भी फ्लॉप रहे
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।
टेस्ट रैंकिंग में कोहली से नंबर-1 का पायदान छिना
कोहली को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भुगतना पड़ा। उनसे नंबर-1 का पायदान छिन गया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ 8वीं बार शीर्ष पर काबिज हो गए, जबकि कोहली के 906 अंक हैं। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 8वें, चेतेश्वर पुजारा 9वें और मयंक अग्रवाल 10वें नंबर पर काबिज हैं।
कोहली 2011 में भी 24 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे
कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/29/bhopal230220afp1p82y6_1582943505.jpg)
India vs New Zealand: पृथ्वी साव की आर्कषक फिफ्टी, दिखी सचिन की झलक February 28, 2020 at 04:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74410184/photo-74410184.jpg)
NZ में हाफ सेंचुरी, तेंडुलकर के बाद युवा साव February 28, 2020 at 03:26PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74410014/photo-74410014.jpg)
भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला श्रीलंका से आज, टीम इंडिया उसके खिलाफ पिछले 9 मैच से अजेय February 28, 2020 at 03:08PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/29/5_1582937804.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम अपने अंतिम लीग मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका से भिड़ेगी। टीम तीनों मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। दूसरी ओर श्रीलंका की टीम दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। दोनों के बीच अब तक खेले गए 17 में से 13 टी-20 भारतीय टीम ने जबकि 3 श्रीलंका ने जीते हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले 9 मैच से अजेय है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच चार मैच हुए हैं। भारत ने तीन जबकि श्रीलंका ने एक मैच जीता है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 6 साल बाद कोई मुकाबला होने जा रहा है।
भारतीय टीम ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। जबकि तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से शिकस्त दी।
शेफाली और पूनम का प्रदर्शन शानदार
टीम की ओर से बल्लेबाजी की बात की जाए तो ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तीनों मैच में बिखर गए। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इन खिलाड़ियों के पास लय हासिल करने का अंतिम मौका है। ओपनर शेफाली वर्मा ने तीनों मैच में अच्छी शुरुआत की है। लेग स्पिनर पूनम यादव 8 विकेट लेकर टॉप पर चल रही हैं। दूसरी ओर श्रीलंका 2014 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। टीम ने तब भारतीय टीम को 22 रन से हराया था। कप्तान चमारी अटापट्टू पर सबसे ज्यादा निगाहें होंगी।
पिच और मौसम रिपोर्ट: शनिवार को मेलबर्न का तापमान 13 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
- मैदान पर हुए कुल टी-20 : 5
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 3
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 2
- पहली पारी में औसत स्कोर : 143
- दूसरी पारी में औसत स्कोर : 138
हरमनप्रीत तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं
हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। तीन मैच में वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 8 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन पर पवेलियन लौट गईं।
दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।
श्रीलंका: हसिनी परेरा, चमारी अथापतथू (कप्तान), उमेशखा थिमाशिनि, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलक्षी डी सिल्वा, अमा कंचना, शशिकला सिरिवर्दने, हर्षिथा मादवी, कविशा दिलहारी, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, दिलानी मंदोरा, हंसिमा करुनारत्ने, अचिनि कुलसुरिया और सथ्य संदीपनी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/29/5_1582937804.jpg)
एशिया XI में विराट! थकान के आंकलन के बाद फैसला February 28, 2020 at 02:41AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74392938/photo-74392938.jpg)
न्यू यॉर्क की ठंड- पत्नी का बर्थडे मनाने पहुंचे युवराज February 28, 2020 at 01:58AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74393125/photo-74393125.jpg)
न्यूजीलैंड दौरा: इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर February 28, 2020 at 01:18AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74391169/photo-74391169.jpg)
कोरोना का डर: शूटिंग वर्ल्ड कप से हटा भारत February 28, 2020 at 12:57AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74390013/photo-74390013.jpg)
मैच फिक्सिंग के आरोपी उमर अकमल से पीसीबी ने पीएसएल का एडवांस चेक लौटाने को कहा, जांच जारी February 27, 2020 at 11:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/28/umar-akmal_1582883930.jpg)
खेल डेस्क. मैच और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज उमर अकमल को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनसे एडवांस पेमेंट चेक फौरन लौटाने को कहा है। पीएसएल 22 फरवरी को शुरू हुआ था। आरोप है कि उमर बुकीज के संपर्क में थे। पीसीबी ने इस बल्लेबाज के किसी भी क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर रोक लगाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
उमर के खिलाफ जांच जारी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उमर के खिलाफ पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट जांच कर रही है। पीएसएल में उमर क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलते हैं। नियमों के मुताबिक, लीग में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को टोटल कॉन्ट्रेक्ट अमाउंट की 70 फीसदी रकम एडवांस चेक के तौर पर दी जाती है। बाकी 30 फीसदी पैसा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दिया जाता है। उमर से एडवांस में दिए गए 70 फीसदी अमाउंट का चेक वापस करने को कहा गया है। ये चेक पीसीबी ही जारी करती है। उमर की जगह क्वेटा की टीम ने ऑलराउंडर अनवर अली को टीम में शामिल किया है।
टेप किए गए थे उमर के फोन
‘जियो न्यूज’ ने उमर को सस्पेंड किए जाने की वजह का खुलासा सूत्रों के हवाले से किया। पीसीबी ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट कई दिनों से उमर पर नजर रख रही थी। वो पीएसएल शुरू होने के पहले बुकीज के संपर्क में थे। उन्होंने लगातार चार दिन तक बुकीज से लंबी बातचीत की। पीसीबी ने यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली। जब अकमल ने खुद पीसीबी को इसकी जानकारी नहीं दी तो कार्रवाई का फैसला लिया गया।
आधी रात को फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी चीफ एहसान मनी, सीईओ वसीम खान और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मालिक नदीम खान कराची 20 फरवरी की रात 10 बजे कराची के एक होटल में मिले। पहले इन्होंने आपस में बातचीत की। इसके बाद उमर को वहीं बुलाया गया। उमर ने पहले तो आरोपों से इनकार किया लेकिन जब पीसीबी ने उन्हें सबूत दिखाए तो वे सफाई नहीं दे सके। रात करीब 4 बजे पीसीबी ने उमर को सस्पेंड करने का फैसला किया। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कोच मोईन खान से कहा गया कि वो उमर की जगह किसी दूसरे प्लेयर को खिलाएं। इतना ही नहीं उमर अकमल के दोनों फोन भी पीसीबी ने अपने कब्जे में ले लिए। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उमर ने पहले मैच में स्पॉट फिक्सिंग की तैयारी कर ली थी। इसके लिए बुकीज से उनकी डील भी हो चुकी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/28/umar-akmal_1582883930.jpg)
चीन के तैराक सुन यांग पर लगा 8 साल का बैन February 28, 2020 at 12:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74387202/photo-74387202.jpg)
श्रीलंका से मैच के बाद सेमीफाइनल पर ध्यान देंगे: हरमनप्रीत February 27, 2020 at 11:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74384476/photo-74384476.jpg)
भारतीय टीम ताजिकिस्तान से खेलेगी फीफा मैत्री मैच February 27, 2020 at 11:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74378131/photo-74378131.jpg)
अश्विन या जडेजा? प्लेइंग XI पर शास्त्री ने दिए संकेत February 27, 2020 at 10:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74383457/photo-74383457.jpg)
इशांत के टखने में दर्द, क्राइस्टचर्च में खेलना संदिग्ध February 27, 2020 at 11:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74380461/photo-74380461.jpg)
दूसरे टेस्ट से पहले भारत को दूसरा झटका, शॉ के बाद इशांत भी फिर चोटिल; उमेश ले सकते हैं जगह February 27, 2020 at 08:23PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/28/ishant_1582877943.jpg)
खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के लिए परेशानी भरी खबर है। पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले इशांत शर्मा फिर घायल हो गए हैं। उनका क्राइस्चर्च में खेलना मुश्किल है। अगर इशांत नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव उनकी जगह ले सकते हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन है। उनका भी मैदान पर उतरना मुश्किल है। शॉ की जगह शुभमन गिल को मौका मिलना तय माना जा रहा है।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। इस टेस्ट की पहली पारी में इशांत ने पांच विकेट लिए थे।
पुरानी चोट उभरी
इशांत को जनवरी में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एढ़ी में चोट लगी थी। चार हफ्ते के आराम के बाद उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। इसमें पास होने के बाद वो पहले टेस्ट में खेले। पांच विकेट भी लिए। वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के मुताबिक, शर्मा की पुरानी चोट फिर उभर आई है। उनका दूसरे टेस्ट में उतरना बेहद मुश्किल है। इशांत को जिस प्रकार की चोट है, उसको ठीक होने में 6 हफ्ते लगते हैं। लेकिन एनसीए में ट्रेनिंग के 4 हफ्ते बाद ही वो मैदान पर लौट आए। कप्तान विराट कोहली की दिक्कत ये है कि जसप्रीत बुमराह ने भी चोट के बाद वापसी की है। शमी भी लय में नहीं हैं। इशांत आशा की किरण दिखे लेकिन अब वो भी अनफिट हैं।
उमेश कितने कारगर
2018 से अब तक विदेशी पिचों पर इशांत भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। इस दौरान उन्होंने 13 टेस्ट में 53 विकेट लिए। उमेश यादव का घर में रिकॉर्ड अच्छा है। यहां उन्होंने 7 टेस्ट में 38 विकेट हासिल किए। विदेशी दौरों पर वो चौथे सीमर होते हैं। 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले उमेश ने अब तक सिर्फ 45 टेस्ट खेले। इनमें 30.26 के औसत से 142 विकेट लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/28/ishant_1582877943.jpg)
न्यूजीलैंड की शॉर्ट पिच रणनीति, फिर बल्लेबाजों का टेस्ट February 27, 2020 at 10:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74377673/photo-74377673.jpg)