![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78228750/photo-78228750.jpg)
Sunday, September 20, 2020
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 400 सिक्स क्लब में शामिल हो सकते हैं एबी डि विलियर्स September 20, 2020 at 07:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78228750/photo-78228750.jpg)
सहवाग ने मयंक अग्रवाल के एक रन को शॉट दिए जाने पर सवाल उठाए, कैफ ने कहा बड़े-बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती है September 20, 2020 at 07:19PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/download_1600665354.jpg)
आईपीएल का दूसरा ही मैच रोमांचक रहा। रविवार को दुबई में खेले गए मैच मे दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब काे सुपर ओवर में हरा दिया। मैच के 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन के शॉर्ट रन करार दिया थ। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अंपायर नितिन मेनन के इस निर्णय को गलत बताया है। साथ ही मोहम्मद कैफ सहित अन्य क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है।
सहवाग और कैफ ने क्या कहा
सहवाग ने ट्विट कर कहा कि यह शॉर्ट रन नहीं था। मैन ऑफ द मैच के चुनाव को लेकर भी उन्होंने असंतोष जाहिर किया है।
वहीं पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने ट्विट कर कहा कि बड़े- बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती रहती हैं।
##पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्विट कर कहा कि यह छोटा रन नहीं था। इसमें तकनीक का सहारा लेना चाहिए था। अगर किंग्स इलेवन पंजाब अंतिम चार में केवल 2 पॉइंट से नहीं पहुंच पाया तो क्या होगा?
##19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के पहले रन को शॉर्ट रन करार दिया गया था
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 158 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। 55 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। वहीं, ओपनर मयंक अग्रवाल एक छोर संभाले रखे। मैच के 19 वें में ओवर में मयंक अग्रवाल अपना पहला रन लेने के दौरान एक्सट्रा कवर के बाहर चले गए थे। फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन दे दिया। यह ओवर कगिसो रबाडा का आखिरी ओवर भी था।
सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया
वहीं पंजाब आखिरी बॉल पर एक रन नहीं बना सकी। जिसके कारण मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया। कगिसो रबाडा दिल्ली की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब ने सुपर ओवर में महज 2 रन बनाए, यह आईपीएल में सुपर ओवर का सबसे छोटा स्कोर था। दिल्ली ने 2 बॉल में ही 3 रन का टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया।
मार्कस स्टोइनिस मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 53 रन बनाए
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/download_1600665354.jpg)
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने कैसे गंवाया जीता हुआ मैच, जानिए आखिरी ओवर से सुपर ओवर तक की पूरी कहानी September 20, 2020 at 06:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78227452/photo-78227452.jpg)
चार गेंद, चार यॉर्कर और चार बोल्ड, शाहीन शाह अफरीदी ने हैम्पशर के लिए किया कमाल September 20, 2020 at 06:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78227766/photo-78227766.jpg)
कप्तान स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और और जोस बटलर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। September 20, 2020 at 06:00PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/190402iplresources116a4505591blarge_1600660602.jpg)
आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद रविवार को खेले गए आईपीएल-13 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा कर जीत के साथ शुरुआत की। सभी टीमों की कोशिश यही है कि जीत के साथ ही आईपीएल की शुरुआत की जाए। मंगलवार 22 सितंबर को आईपीएल का चौथा मैच शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बीच खेला जाना है। लेकिन राजस्थान के लिए पहला मैच जीतना बड़ी चुनौती होगी। राजस्थान के तीन बड़े खिलाड़ी जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स चेन्नई के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
क्या है वजह
इंग्लैंड के धुरंधर खिलाड़ी जोस बटलर ने रविवार को खुलासा किया कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्वारैंटाइन में होने की वजह से चेन्नई के खिलाफ टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बटलर ने कहा, “मैं क्वारैंटाइन में वक्त गुजारने के कारण बदकिस्मती से राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सकूंगा। मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं। यह सुखद है कि रॉयल्स ने मुझे अपने परिवार को यहां साथ लाने दिया है। यह एक बड़ी मदद है।”
राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चेन्नई के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। वो अपने पिता के ब्रेन कैंसर का पता चलने के कारण क्राइस्टचर्च में अपने परिवार के साथ हैं।
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ को मैनचेस्टर में नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर में चोट लगी थी और वह एकदिवसीय सीरीज खेलने से चूक गए थे। स्मिथ राजस्थान के आईपीएल में होने वाले शुरुआती मैच के लिए भी मौजूद नहीं रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/190402iplresources116a4505591blarge_1600660602.jpg)
IPL 2020: दबाव की परिस्थितियों में खेलने की आदी है हमारी टीम: अय्यर September 20, 2020 at 05:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78226629/photo-78226629.jpg)
IPL 2020: रविचंद्रन अश्विन के कंधे में चोट, कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया अपडेट September 20, 2020 at 04:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78226380/photo-78226380.jpg)
IPL 2020: क्या किंग्स इलेवन पंजाब को भारी पड़ी अंपायर की चूक, सोशल मीडिया पर क्या बोले दिग्गज September 20, 2020 at 04:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78225984/photo-78225984.jpg)
जोकोविच रिकॉर्ड 52वीं बार मास्टर्स 1000 के फाइनल में; जबकि महिला सिंग्लस में सिमोना हालेप तीसरी बार पहुंची September 20, 2020 at 04:09PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/djokovic1589518549_1600654094.jpg)
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 10वीं बार इटैलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए। 4 बार के चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने कैस्पर रुड को 7-5, 6-3 से हराया। टॉप सीड जोकोविच रिकॉर्ड 52वीं बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल (51) को पीछे छोड़ा। उनका सामना कनाडा के डेनिस शापोवालोव और अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
श्वार्ट्जमैन ने 9 बार के पूर्व चैंपियन नडाल को लगातार सेट में 6-2, 7-5 से हराया। नडाल श्वार्ट्जमैन से करिअर में पहली बार हारे। वहीं, महिला सिंगल्स का फाइनल टाॅप सीड सिमोना हालेप और डिफेंडिंग चैंपियन कैरोलिना प्लिसकोवा के बीच होगा। रोमानिया की हालेप ने गरबाइन मुगुरजा को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर तीसरी बार और चेक रिपब्लिक की प्लिसकोवा ने मार्केटा वोंड्रुसोवा को 6-2, 6-4 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/djokovic1589518549_1600654094.jpg)
रसेल पसंदीदा ऑलराउंडर, उन्हीं से सीखी हार्ड हिटिंग: मावी September 20, 2020 at 04:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/1_1600653370.jpg)
(विमल कुमार) शिवम मावी को जब जूनियर क्रिकेट में दिल्ली से मौका नहीं मिला तो उन्होंने उप्र का रुख किया। इसके बाद वे 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो बन गए। उन्होंने लगातार तीन मैच में विकेट लिए। 21 साल के इस युवा तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से प्रभावित होकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2018 में उन्हें 3 करोड़ रु. में खरीदा। मावी ने 2018 में 8 मैच खेले। लेकिन चोट के कारण 2019 में कोई मैच नहीं खेल सके। इस बार केकेआर को युवा गेंदबाज से बड़ी उम्मीदें हैं। मावी से बातचीत के मुख्य अंश...
ऑलराउंडर टी20 में बेहद अहम होते हैं, ऐसे में आपकी सोच क्या रहती है?
- जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो सोच बिलकुल साफ रहती है कि स्विंग गेंदबाज होने के नाते मैं नई गेंद से अपनी टीम को शुरुआती विकेट दिला सकूं। बल्लेबाजी करने के दौरान मेरा नजरिया थोड़ा अलग हो जाता है। मुझे अमूमन 6 या 7 नंबर पर बैटिंग का मौका मिलता है। इस दौरान मेरे पास 6-7 गेंदें ही होती हैं खेलने के लिए। टीम को इतने छोटे से समय में 1 चौके और 1 छक्के की उम्मीद तो रहती है। मैं इसी को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी का अभ्यास करता हूं। मैं ये भी सोचता हूं कि कैसे मुश्किल हालात और मौके की नजाकत को देखते हुए बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला सकूं।
क्या आपको अपने धुरंधर साथी आंद्रे रसेल से किसी तरह की मदद मिली है?
- बिलकुल मिली है। पहली बार मैं जब रसेल से मिला तो काफी प्रभावित हुआ, जिस ताबड़तोड़ अंदाज में वो बल्ला चलाते हैं। हार्ड हिटिंग के संदर्भ में मेरी उनसे काफी बात हुई और मुझे लगता है कि मेरे खेल में उसके बाद से निखार आया है।
आपके अंडर-19 वर्ल्ड कप के साथी कमलेश नागरकोटी भी केकेआर का हिस्सा हैं। आप दोनों क्या वैसा ही कमाल कोलकाता के लिए इस सीजन में दिखा सकते हैं?
- निश्चित तौर पर। मुझे काफी मजा आएगा, अगर एक छोर से कमलेश गेंदबाजी कर रहा हो और दूसरे छोर पर ये जिम्मेदारी मेरे कंधों पर हो। बतौर गेंदबाजी जोड़ीदार हम अंडर-19 दिनों जैसा खेल आईपीएल में भी दोहरा सकते हैं।
आपने काफी वक्त उप्र के धुरंधर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ भी बिताया है। उनसे आपको क्या सीखने को मिला है?
- भुवी भइया से मुझे ही नहीं हर युवा गेंदबाज को सीखने को मिलता है। उन्होंने मुझे ये बताया है कि टी20 फॉर्मेंट में हर मौके पर अलग-अलग किस्म की चुनौतियां होती है और खुद को उसमें ढालना पड़ता है। मेरा मानना है कि जैसे-जैसे आप क्रिकेट के बेहतर स्तर पर खेलते हैं, वैसे-वैसे आपके कौशल और कला से ज्यादा ये बात मायने रखने लगती है कि आपकी सोच कैसी है। आप अपनी सोच को कैसे बदलते हैं।
आप पिछले 2 साल में फिटनेस को लेकर जूझते रहे हैं। आपको किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ा?
- फिटनेस के मामले में केकेआर के कोच अभिषेक नायर और ओंकार साल्वी ने काफी मदद की है। मेरे निजी कोच फूलचंद जी का भी मैं शुक्रगुजार हूं। इन लोगों ने मुझे ये बताया कि कैसे अपनी फिटनेस का ध्यान रखना है और वापसी करनी है। और ऐसा करने के दौरान मेरी गेंदबाजी पर किसी तरह का असर ना पड़े।
ऑलराउंडर के तौर पर आपके हीरो कौन रहे हैं?
- टेस्ट क्रिकेट में तो द. अफ्रीका के जैक कैलिस से काफी प्रभावित रहा हूं। वनडे क्रिकेट में कपिल देव जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। और बात जब टी20 की आती है तो आंद्रे रसेल मेरे पसंदीदा ऑलराउंडर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/1_1600653370.jpg)
कोहली के पास वॉर्नर से 2016 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका; सनराइजर्स 2 बार चैम्पियन, पर बेंगलुरु का खाता नहीं खुला September 20, 2020 at 02:34PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/head-to-head_1600636522.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास सनराइजर्स के कैप्टन डेविड वॉर्नर से 2016 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है। तब वॉर्नर ने कोहली को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। पिछले सीजन में आरसीबी सबसे निचले 8वें पायदान पर रही थी। जबकि हैदराबाद एलिमिनेटर तक पहुंची थी।
इससे पहले हैदराबाद 2009 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीत चुकी है। तब टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। 2013 में सन टीवी नेटवर्क ने टीम को खरीदकर नाम बदला था।
कोहली एक टीम के लिए 50+ मैच जीतने वाले चौथे कप्तान हो सकते हैं
वहीं, आरसीबी ने 2016 के अलावा 2011 में डेनियल विटोरी और 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में फाइनल खेला था। हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते ही विराट आईपीएल में एक टीम को 50+ मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन जाएंगे।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को इतने मैच जिताए हैं। धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने सीएसके को 100 मैच जिताए हैं।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 114 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
दोनों टीमों में स्पिनर्स की अहम भूमिका रहेगी
हैदराबाद के पास दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज और लेग स्पिनर राशिद खान हैं। नंबर-1 ऑलराउंडर और ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर नदीम भी हैं। वहीं, बेंगलुरु में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट: दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 62 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.45% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 62
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 35
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
हेड-टु-हेड
दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं। इसमें हैदराबाद ने 8 जबकि बेंगलुरु ने 6 मैच जीते हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच हुए 4 मैच में 2-2 की बराबरी रही है।
वॉर्नर और विलियम्सन हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी
हैदराबाद के पास वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग और मनीष पांडे जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार के अलावा खलील अहमद और युवा विराट सिंह भी हैं।
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
आरसीबी में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आरसीबी को युजवेंद्र चहल के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी मजबूती देते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/21/gfx-2-long-vertical_1600637066.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/head-to-head_1600636522.jpg)
घरेलू क्रिकेटरों की रोजी-रोटी के बारे में सोचें, क्यूरेटर मेमन का गांगुली को ईमेल September 20, 2020 at 01:11AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78217212/photo-78217212.jpg)
लगातार 8वीं बार पहला मैच में हारी रोहित की टीम, लेकिन फैन्स को नहीं होनी चाहिए टेंशन September 20, 2020 at 01:30AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78217363/photo-78217363.jpg)
- 2013 vs RCB: हार
- 2014 vs KKR: हार
- 2015 vs KKR: हार
- 2016 vs RPS: हार
- 2017 vs RPS: हार
- 2018 vs : हार
- 2019 vs DC: हार
- 2020 vs CSK: हार
IPL 2020: मैच से ठीक पहले चोटिल हुआ स्टार गेंदबाज, दिल्ली को लग सकता है झटका September 20, 2020 at 12:29AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78216751/photo-78216751.jpg)
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी कोहली ऐंड कंपनी September 20, 2020 at 12:10AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78216439/photo-78216439.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल नहीं बैठे क्रिकेटर, पॉन्टिंग बोले, बात करनी चाहिए September 20, 2020 at 12:41AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78216941/photo-78216941.jpg)
'ब्लैक लाइफ मैटर' अभियान का सपॉर्ट करेंगी वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की महिला टीमें September 20, 2020 at 12:06AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78216489/photo-78216489.jpg)
IPL 2020: कब और कहां देखें- दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन के बीच मुकाबला September 19, 2020 at 11:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78215951/photo-78215951.jpg)
बार्सिलोना के अध्यक्ष नहीं छोड़ेंगे अपना पद, उनके खिलाफ चल रहा हस्ताक्षर अभियान September 19, 2020 at 11:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78216273/photo-78216273.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा ऑलराउंडर की वापसी में थोड़ा और वक्त September 19, 2020 at 11:14PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/20/bravo_1600593175.jpeg)
चेन्नई और मुंबई के बीच शनिवार को अबुधाबी में खेले गए मैच में ड्वेन ब्रावो नहीं दिखे। मैच से पहले ही इंजर्ड होने की वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं हो सके। धोनी ने ऑलराउंडर के तौर ब्रावो की जगह सैम करेन को मौका दिया। सैम करेन ने वह सबकुछ किया जो एक ऑलराउंडर टी20 फॉर्मेट में अपने टीम के लिए करना चाहता है। सैम करेन ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। धोनी ने अपने ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा, वहां भी सैम करेन सही साबित हुए और 6 गेंदों में 18 बनाकर टीम को जीत के बहुत करीब लाकर खड़ा कर दिया।
ब्रावो की वापसी का क्या हुआ
सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल -13 के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे। चोट से उबर रहे वेस्टइंडीज के इस अनुभवी खिलाड़ी के बगैर भी तीन बार की चैम्पियन सीएसके टीम ने आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ की है।
टीम के कोच ने अंबाती रायडू की भी तारीफ की, रायडू ने 48 गेंदों में 71 रन बनाए। रायडू ने 58 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले फाफ डुप्लेसिस के साथ शतकीय साझेदारी की, जिससे चेन्नई ने चार गेंदें पहले ही 163 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया।
फ्लेमिंग ने कहा “‘रायडू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वे काफी भावुक हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि यूएई के पिच पर रन बनाना मुश्किल है और उनकी टीम सही संतुलन हासिल करने का प्रयास कर रही है।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, रात के समय तापमान थोड़ा अधिक होने से मैदान पर ओस पड़ती है. इसलिए पहले गेंदबाजी करना फायदे की स्थिति होती है. दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहती थी।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/20/bravo_1600593175.jpeg)
उम्मीद करता हूं भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 25% दर्शक स्टेडियम में आएंगे: वॉर्नर September 19, 2020 at 10:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78215504/photo-78215504.jpg)
IPL: पहले मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर उठे सवाल September 19, 2020 at 08:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78213960/photo-78213960.jpg)
IPL2020: दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब- संभावित एकादश और कौन है तुरुप का पत्ता September 19, 2020 at 09:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78214619/photo-78214619.jpg)
बैटिंग में धोनी ने टॉप ऑर्डर में भेजा, इस फैसले से हैरान था: सैम करन September 19, 2020 at 09:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78215209/photo-78215209.jpg)
अगले एक-दो मैचों में भी नहीं दिखेंगे ड्वेन ब्रावो: स्टीवन फ्लेमिंग September 19, 2020 at 09:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78214899/photo-78214899.jpg)
आईपीएल में लगातार 8वीं बार ओपनिंग मैच में हारी मुंबई इंडियंस, 7 साल में 4 बार चैम्पियन बनी, फाइनल में 3 बार चेन्नई को हराया September 19, 2020 at 08:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/20/886983-mi-vs-csk-live-final_1600583643.jpg)
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शनिवार को अबुधाबी में खेले गए आईपीएल-13 के पहले मैच में, चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई की ए हार, आईपीएल में उसके पहले मैच में हारने के ट्रेंड को बनाए रखेगी। पिछले आठ साल से मुंबई आईपीएल का पहला मैच नहीं जीत पाई है। 2013 में पहला मैच हारने का सिलसिला शुरू हुआ और अबतक जारी है। लेकिन पिछले आठ में से चार खिताब मुंबई ने ही जीते हैं।
आठ में से दो बार तो उसे चेन्नई ने ही हराया है
शनिवार को खेला गया आईपीएल-13 का पहला मैच, लगातार आठवां ऐसा पहला मैच था जिसमें मुंबई हार गई।
2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई को उसके पहले मैच में दो रनों से हराया था। 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 41 रनों से हराया था। 2015 में भी कोलकाता के हाथों मुंबई सात विकेट से हारी थी।
2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने मुंबई पर नौ विकेट से जीत हासिल की थी। अगले साल 2017 में भी सुपर जाएंट्स ने सात विकेट से मुंबई को हराया था। 2018 में लौटी चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को एक विकेट से मात दी और 2019 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने रोहित की कप्तानी वाली टीम को 37 रनों से हरा दिया था।
2020 में भी कहानी नहीं बदली। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने फिर मुंबई को सीजन की शुरुआत जीत से नहीं करने दी।
पिछले आठ सीजन से हर एक सीजन को छोड़कर खिताब जीतते आई है मुंबई
सीजन |
विनर |
रनरअप |
2019 |
मुंबई इंडियंस |
चेन्नई सुपरकिंग्स |
2017 |
मुंबई इंडियंस |
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स |
2015 |
मुंबई इंडियंस |
चेन्नई सुपरकिंग्स |
2013 |
मुंबई इंडियंस |
चेन्नई सुपरकिंग्स |
हालांकि यह नहीं भूलना चाहिए की इन आठ सालों में मुंबई ने चार खिताब जीते हैं। मुंबई पहली बार 2013 में आईपीएल विजेता बनी, उसके बाद हर एक सीजन को छोड़कर उसके आईपीएल जीतने का सिलसिला जारी है।
2013 में आईपीएल जीतने के बाद एक साल छोड़कर 2015, 2015 में जीतने के बाद एक साल छोड़कर 2017 में और 2017 में जीतने के बाद एक साल छोड़कर 2019 में मुंबई ने खिताब जीता। 2013 और 2015 में तो मुंबई ने चेन्नई को ही हरा कर खिताब जीता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/20/886983-mi-vs-csk-live-final_1600583643.jpg)