![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80069851/photo-80069851.jpg)
Friday, January 1, 2021
17-18 का बताते हैं, 27-28 साल के होते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज, आसिफ के आरोप January 01, 2021 at 08:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80069851/photo-80069851.jpg)
कहा- अश्विन भारत के बॉलिंग कैप्टन, उन्हें टीम में जगह पक्की करने के लिए खेलने की जरूरत नहीं January 01, 2021 at 07:31PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/ashwin-final_1609565326.jpg)
भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन का अनुभव उन्हें टीम इंडिया का बॉलिंग कैप्टन बनाती है। ओझा ने कहा, ''अश्विन जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। वे कोई नए नहीं हैं। अश्विन पहले भी ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और उन्हें अब सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए नहीं खेलना चाहिए। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है।''
गेंदबाजों को सपोर्ट मिलना चाहिए
ओझा ने कहा, ''जब किसी गेंदबाज को सपोर्ट मिलता है तो वह खुद ब खुद अच्छा प्रदर्शन करता है। उसे यह मालूम होता है कि 1-2 खराब प्रदर्शन के बावजूद उसे टीम से नहीं निकाला जाएगा। इससे बॉलर के बॉडी लेंग्वेज में बदलाव आता है। बॉलर फिर गेंदबाजी में कुछ बदलाव भी कर पाते हैं।''
अश्विन गेंदबाज के साथ-साथ अच्छे प्लानर भी
ओझा ने कहा, ''अश्विन ने टेस्ट में 375 विकेट लिए हैं। यह सिर्फ गेंदबाजी से मुमकिन नहीं है। इसका मतलब है कि वे एक अच्छे प्लानर भी हैं। अश्विन को लगता है कि उन्हें टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। वे बॉलिंग यूनिट के लीडर हैं।''
अश्विन को पता है किसी भी परिस्थिति में परफॉर्म करना है
ओझा ने कहा, ''अश्विन को अब ऑस्ट्रेलिया के कंडिशन से फर्क नहीं पड़ता। जब कोई गेंदबाज पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाता है, तो उसे विकेट के बारे में पता नहीं होता है। साथ ही गेंदबाज को यह भी पता होता है कि कूकाबूरा स्पिन करेगी या नहीं। अश्विन इन सभी से ऊपर आ चुके हैं। उन्हें पता है परिस्थिति कैसी भी हो, उन्हें परफॉर्म करना ही है।''
अश्विन ने सीरीज में 10 विकेट लिए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता। वहीं भारत ने दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की। अश्विन ने अब तक 2 मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं। वे पैट कमिंस के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/ashwin-final_1609565326.jpg)
ओपनिंग या नंबर-5 ? रोहित को लेकर टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल January 01, 2021 at 07:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80069207/photo-80069207.jpg)
IPL में बालकनी वाला रूम ना मिलने से नाराज थे रैना? बोले- परिवार के लिए लौटा था January 01, 2021 at 06:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080068389/photo-80068389.jpg)
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना आईपीएल के पिछले सीजन (IPL 2020) में एक भी मैच नहीं खेला और वह सीजन शुरू होने स पहले ही भारत लौट आए थे। वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।
![IPL छोड़कर लौटने पर बोले सुरेश रैना, समझदारी भरा फैसला, कोई पछतावा नहीं IPL छोड़कर लौटने पर बोले सुरेश रैना, समझदारी भरा फैसला, कोई पछतावा नहीं](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80068389,width-255,resizemode-4/80068389.jpg)
संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सुरेश रैना नजर नहीं आए और वह बिना कोई मैच खेले सीजन शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। पिछले साल 15 अगस्त को धोनी के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने कहा है कि उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने पर कोई पछतावा नहीं है।
रैना बोले, समझदारी भरा फैसला था IPL में ना खेलना
![रैना बोले, समझदारी भरा फैसला था IPL में ना खेलना रैना बोले, समझदारी भरा फैसला था IPL में ना खेलना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80068435,width-255,resizemode-4/80068435.jpg)
यूएई में इसी साल खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सुरेश रैना नजर नहीं आए। वह बिना कोई मैच खेले सीजन शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। रैना ने अब कहा है कि उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है और यह उनका समझदारी भरा फैसला था।
बालकनी वाला कमरा ना मिलने से नाराज थे रैना?
![बालकनी वाला कमरा ना मिलने से नाराज थे रैना? बालकनी वाला कमरा ना मिलने से नाराज थे रैना?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80068404,width-255,resizemode-4/80068404.jpg)
सुरेश रैना के बारे में ऐसी खबरें आई थीं कि वह टीम होटल के अपने कमरे से नाखुश थे। खबरें थीं कि उन्हें टीम होटल में बालकनी वाला रूम चाहिए था लेकिन यह संभव नहीं हो सका जिसके बाद उन्होंने अचानक से स्वदेश लौटने का फैसला कर लिया। हालांकि उन्होंने बाद में स्वदेश लौटने का कारण परिवार में हुई दुर्घटना बताया था, जिसमें उनके रिश्तेदारों की हत्या कर दी गई थी।
रैना बोले, परिवार को जरूरत थी
![रैना बोले, परिवार को जरूरत थी रैना बोले, परिवार को जरूरत थी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80068405,width-255,resizemode-4/80068405.jpg)
रैना ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'पछतावा क्यों होगा? मैंने बच्चों और परिवार के साथ समय बिताया। मैं परिवार के लिए वापस आना चाहता था। पंजाब में परिवार के साथ दर्दनाक घटना हुई, उन्हें मेरी जरूरत थी (पठानकोट में लूटपाट के दौरान रैना के रिश्तेदारों की हत्या कर दी गई थी)। महामारी के दौरान मेरी पत्नी को भी मेरी जरूरत थी। जब आपके परिवार को आपकी जरूरत हो, तो आपको उनके साथ रहना होगा। यह समझदारी भरा फैसला था। मैं पिछले 20 सालों से खेल रहा हूं, इसीलिए मैं जानता हूं कि मैं वापसी करूंगा।'
यूपी से खेल सकते हैं रैना, टीम में मिली जगह
![यूपी से खेल सकते हैं रैना, टीम में मिली जगह यूपी से खेल सकते हैं रैना, टीम में मिली जगह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80068407,width-255,resizemode-4/80068407.jpg)
आगामी 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नमेंट के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया गया है, जिसके कप्तान प्रियम गर्ग होंगे। इस 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी सुरैश रैना और पेसर भुवनेश्वर कुमार को भी जगह मिली है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने बयाता कि फिलहाल जो टीम चुनी गई है, वह शुरुआती दो मैचों के लिए है। प्रियम भारत की उस अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। भुवनेश्वर और प्रियम आईपीएल में भी खेले थे। भुवी चार मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे। पिछले सीजन में आकाशदीप नाथ ने टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने रैना का स्थान लिया था।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">All set for the camp, warming up for the upcoming season among the lions of <a href="https://twitter.com/UPCACricket?ref_src=twsrc%5Etfw">@UPCACricket</a> ! <a href="https://twitter.com/hashtag/AllSet?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AllSet</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Goals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Goals</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Cricket?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Cricket</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Passion?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Passion</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BigGoals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BigGoals</a> <a href="https://t.co/Fe0jvNBZ7q">pic.twitter.com/Fe0jvNBZ7q</a></p>— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) <a href="https://twitter.com/ImRaina/status/1338055457190055937?ref_src=twsrc%5Etfw">December 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
रोहित के साथ पंत, गिल, शॉ और सैनी डिनर के लिए पहुंचे, रेस्टोरेंट में मौजूद फैन ने 7 हजार रुपए का बिल चुकाया January 01, 2021 at 06:09PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/fan-bil-dinal_1609560282.jpg)
भारत में क्रिकेट को लेकर कितना जुनून है, ये तो सबको पता है। क्रिकेट फैंस अपने फेवरिट प्लेयर की एक झलक पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लेकिन अगर विदेश में अपनों का साथ मिल जाए, तो क्या ही कहना। शनिवार को ऐसे ही क्रिकेट फैन ने मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में अपने फेवरिट इंडियन क्रिकेटर्स को देखा और उन्हें सिर्फ देखते रहने के लिए ही खाना ऑर्डर कर दिया।
इसके बाद उसने खिलाड़ियों को बिना बताए उनका 118.69 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 7000 रुपए) का बिल भी पे किया। नवलदीप सिंह नाम के इस फैन ने अपने सोशल मीडिया साइट पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी की फोटोज और वीडियो भी शेयर की।
दरअसल शनिवार को नवलदीप जिस रेस्टोरेंट में खाने गए थे, वहां रोहित, पंत, गिल, शॉ और सैनी भी पहुंचे थे। ये सभी खिलाड़ी नवलदीप के टेबल के सामने वाली टेबल पर जाकर बैठे। नवलदीप ने सोशल मीडिया पर एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, ''मैं इतने बड़े-बड़े प्लेयर्स को देखकर हैरान रह गया। मैंने भूख नहीं रहने के बावजूद एक्स्ट्रा खाना ऑर्डर किया, ताकि उन्हें देखता रह सकूं।''
इसके नवलदीप ने रेस्टोरेंट बिल की फोटो भी शेयर की। उन्होंने बताया, ''भारतीय खिलाड़ियों को इस बारे में पता नहीं है, लेकिन मैंने उनका बिल पे कर दिया है। मैं अपने सुपरस्टार्स के लिए इतना तो कर ही सकता हूं।''
##नवलदीप ने आगे बताया, ''जब उन्हें पता चला कि मैंने बिल पे किया है, तो रोहित शर्मा मेरे पास आए और कहा भाजी पैसे ले लो यार अच्छा नहीं लगता है। मैंने कहा नहीं सर यह मैं ही करूंगा। इसके बाद पंत ने मुझे गले लगा लिया और कहा कि फोटो तो तभी होगी जब पैसे वापस लोगे। मैंने कहा ऐसा नहीं हो सकता।''
##नवलदीप ने बताया, ''फाइनली सबने फोटो खिंचवाई। मजा आ गया यार, रोहित, पंत, गिल, शॉ और सैनी सबने मेरे साथ फोटो खिंचवाई।'' इसके बाद पंत ने नवलदीप की पत्नी को 'लंच के लिए थैंक यू भाभीजी' भी कहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/fan-bil-dinal_1609560282.jpg)
सिडनी टेस्ट में वॉर्नर के खेलने पर सस्पेंस/ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बोले 100% फिट होने में लगेगा समय January 01, 2021 at 06:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/david-warner-7_1609560083.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले 100 प्रतिशत फिट होने को लेकर संदेह है। ऐसे में वह अपने काम को बेहतर तरीके से नहीं कर पाएंगे। शनिवार सुबह वॉर्नर ने पत्रकार से कहा," मैने दो दिन से रनिंग नहीं की है। आज और कल के ट्रेनिंग के बाद पता चल पाएगा कि मैं कितना फिट हूं। मुझे संदेह है कि मैं 100 फिट हो पाऊंगा। मैं फिटनेस पाने को लेकर जो कुछ हो सकता है कर रहा हूं। "
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विकेट के बीच दौड़ लगाना
वॉर्नर ने आगे कहा- अभी मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि विकेट के बीच दौड़ लगाऊं। अभी यह मायने नहीं रखता है कि कौन सा शॉट खेल पा रहा हूं और कौन सा नहीं खेल पा रहा हूं। मैं 100 प्रतिशत फिट होना चाहता हूं। लेकिन मुझे फिलहाल यह मुश्किल लग रहा है और मैं इसको लेकर काम कर रहा हूं। मैं तीसरे टेस्ट में खेल पाऊंगा या नहीं यह इस पर निर्भर है कि फिल्डिंग के दौरान स्लिप की भूमिका निभाने में कितना सक्षम हूं। मैं जानता हूं कि शॉट से रनिंग को मैनेज कर सकता हूं। लेकिन स्लिप में मुझे कैच भी पकड़ने हैं। इसे करने के लिए मैं कितना फिट हूं, उसके बाद खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
वॉर्नर से यह पूछे जाने पर कि जो बर्न्स की गैर मौजूदगी में उनका ओपनिंग पार्टनर कौन होंगे। ऐसे में उन्होंने कहा कि यह सिलेक्टर्स पर निर्भर करता है। मेरा खेलना निश्चित नहीं है। ऐसे में मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। मैथ्यू वेड ने जो बर्न्स के साथ पारी की अच्छी शुरुआत की है। मैं रहूं या न रहूं। वह भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने में सक्षम हैं। वॉर्नर को टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे मैच में चोट लग गया था। जिसके बाद वह तीन टी-20 मैचों की सीरीज के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेल सके हैं।
सीरीज में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर जीता था।
वॉर्नर के अलावा विल पुकोव्स्की की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई है
34 साल के वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। वे मेलबर्न में शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग करेंगे। उसके बाद सोमवार का टीम के साथ सिडनी के लिए रवाना होंगे। वॉर्नर के पास सिडनी पहुंचने से पहले दो दिन का समय है, जिसमें वह अपने फिटनेस पर काम कर सकते हैं। वॉर्नर के अलावा टीम में विल पुकोव्स्की को शामिल किया गया है। जबकि ओपनर जो बर्न्स को ड्रॉप कर दिया गया है। पुकोव्सकी को भी प्रैक्टिस मैच में सिर में चोट लग गया था। जिसके वजह से वह शुरुआती दो टेस्ट में टीम में शामिल नहीं थे। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने शुरुआती दो मैचों में जो बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/david-warner-7_1609560083.jpg)
सिंधु ने बताया, कोविड-19 ब्रेक के दौरान क्या रहा उनका सबसे अच्छा कदम January 01, 2021 at 05:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80068046/photo-80068046.jpg)
स्लोवाकिया की टेनिस प्लेयर ने की मैच फिक्सिंग, लगा 12 साल का बैन January 01, 2021 at 05:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80067851/photo-80067851.jpg)
2 हफ्ते में कोरोना के 170 मामले सामने आए, 3 दिन के आराम के बाद टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस January 01, 2021 at 05:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/scg-final_1609556502.jpg)
सिडनी में कोरोना से हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। 31 दिसंबर को वहां कोविड-19 के 10 नए मरीज मिले। इससे 2 हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 170 हो गई है। इसी वजह से भारतीय टीम को इस हफ्ते मेलबर्न में रहने के निर्देश मिले थे।
टीम इंडिया शनिवार और रविवार को यहीं अभ्यास करने के बाद सिडनी रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक हालात ज्यादा बिगड़ने पर तीसरा टेस्ट दर्शकों के बगैर ही खेला जा सकता है।
सिडनी में हालात खराब, कोविड प्रोटोकॉल लागू
दोनों टीमें 4 जनवरी को सिडनी जाएंगी, जहां दोनों के लिए हालात कठिन होने वाले हैं। सिडनी में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो रहा है। साथ ही अब तो मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) के आसपास के इलाकों मे हाई अलर्ट है।
प्लेयर्स खुल में समय बिताना चाहते थे
सिडनी जाने से पहले भारतीय टीम खुले में कुछ समय बिताना चाहती थी। इसीलिए टीम कुछ दिन मेलबर्न में रुकी। खिलाड़ी आउटिंग के लिए मेलबर्न शहर में भी जा सकते हैं।
SCG पर बिना दर्शक खेला जाएगा मैच
चैनल-9 की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरा टेस्ट SCG पर बिना दर्शकों के खेले जाने की बात भी की जा रही है। 9 न्यूज सिडनी की रिपोर्ट के मुताबिक 'ब्लू माउंटेन' और 'इलावारा' कोविड से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। SCG से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेराला और स्मिथफील्ड भी अलर्ट पर हैं।
2020 के आखिरी दिन में 10 मामले सामने आए
रिपोर्ट में कहा गया है, 'मास्क पहनना अनिवार्य करने की चर्चाएं हैं और 7 से शुरू हो रहे मैच में दर्शकों को न बुलाने की बात भी की जा रही है। इसको लागू किया जाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर इसकी पुष्टि करेंगे। 2020 के आखिरी दिन कोरोना के 10 नए मामले सामने आए।
2 हफ्ते में कोरोना मामले शून्य से 170 पहुंचा
रिपोर्ट में कहा गया है, 'बीते दो सप्ताह में मामले शून्य से 170 तक पहुंचे हैं और यह काफी बड़ी बात है। हम ब्लू माउंटेन और इलावारा की बात कर रहे हैं।"
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हालांकि इस सप्ताह पुष्टि कर दी थी कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही होगा। उन्होंने हालांकि दर्शकों के आंकड़ों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी है। CA ने ब्रॉडकास्टिंग स्टाफ में भी कटौती करने का फैसला किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/scg-final_1609556502.jpg)
फेडरेशन की लड़ाई के कारण मेरी ओलिंपिक की तैयारी पिछड़ी, लेकिन हमारे खिलाड़ी टोक्यो गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करेंगे: सुशील January 01, 2021 at 04:10PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/sushilkumarcwg_1609553251.jpg)
ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर सुशील ने पूर्व सचिव के खिलाफ केस दर्ज कराया है ओलिंपिक के दो बार के मेडलिस्ट रेसलर सुशील कुमार ने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की आपसी लड़ाई के कारण उनकी ओलिंपिक की तैयारी एक महीने पिछड़ गई। इस कारण वे नेशनल चैंपियनशिप में नहीं उतर रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ही तैयारी शुरू करूंगा और ओलिंपिक क्वालिफाई के लिए पूरी ताकत लगाऊंगा।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारे रेसलर टोक्यो ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि नेशनल चैंपियनशिप के मुकाबले 23 और 24 जनवरी को नोएडा में होने हैं। इसके अलावा ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी नेशनल में नहीं उतरेंगे। वे अभी देश से बाहर ट्रेनिंग कर रहे हैं। 2008 बीजिंग ओलिंपिक और 2012 लंदन ओलिंपिक के मेडलिस्ट और SGFI के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार ने फेडरेशन के पूर्व सचिव राजेश मिश्रा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को भारत सरकार की ओर से मुझे एक पत्र मिला, जिसमें कई मुद्दों पर उनसे जानकारी मांगी गई थी। लेकिन कई बार पूछे जाने के बाद भी जानकारी नहीं दी गई। जब मैंने इस बारे में पता किया तो फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी मिली। जांच होने पर करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है।
एक ही खिलाड़ी के पैसे दो जगह से लिए गए
सुशील कुमार ने बताया कि पूर्व अधिकारियों ने सिर्फ मेरे फर्जी साइन ही नहीं लिए बल्कि एक ही खिलाड़ी के दो जगह से पैसे भी लिए गए है। यानी पैसों की हेराफेरी भी की गई। जैसे इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी के पैसे राज्य से लेने के अलावा भारत सरकार से भी ले लिए। ऐसा कितने खिलाड़ियों के साथ किया गया, यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। उन्होंने कहा कि मैं फेडरेशन में मौजूद कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहा हूं। जानकारी के मुताबिक,SGFI के पिछले दिनों चुनाव हुए। इसमें नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया गया है। हालांकि इसमें सुशील को जगह नहीं दी गई है। हालांकि अभी भारत सरकार से मान्यता मिलनी बाकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/sushilkumarcwg_1609553251.jpg)
कोरोना के कारण 2019 के मुकाबले 116% कम मैच खेले, 2021 में फिर रहेगा टाइट शेड्यूल January 01, 2021 at 02:46PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/02/gfx-team-india-schedule_1609499286.jpg)
कोरोना की वजह से दुनियाभर के खेल जगत समेत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2020 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। एक समय था, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई प्लेयर टाइट शेड्यूल को लेकर शिकायत कर चुके थे। ऐसे में कोरोना के बीच टीम इंडिया को 2020 में लॉकडाउन के चलते करीब 9 महीने घर बैठकर आराम करना पड़ा।
टीम ने इस साल तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, T-20) मिलाकर सिर्फ 24 ही मैच खेले। जबकि, 2019 में भारतीय टीम ने 116% ज्यादा, यानी 52 मैच खेले थे। एक रिपोर्ट की मानें तो टीम को 2021 में भारतीय टीम को 55 से ज्यादा मैच खेलना है। यदि ऐसा होता है, तो इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने अब तक किसी एक कैलेंडर ईयर में 55 से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। इससे पहले टीम ने 2007 में 55 इंटरनेशनल मैच खेले थे।
2007 में टीम इंडिया
फॉर्मेट | टेस्ट | वनडे | T-20 |
कुल मैच | 10 | 37 | 8 |
जीते | 3 | 20 | 5 |
हारे | 2 | 15 | 1 |
ड्रॉ | 5 | - | - |
बेनतीजा | - | 2 | 1 |
टाई | - | - | 1 |
भारतीय टीम पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी थी
टीम इंडिया ने फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट खेला था। यही इंडिया का आखिरी मुकाबला था। इस मैच में भारत को हार मिली थी। इसके बाद टीम मैदान में नहीं उतरी। हालांकि, मार्च में साउथ अफ्रीका भी भारत दौरे पर आई थी, लेकिन 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला बिना टॉस के ही धर्मशाला में बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद कोरोना की वजह से अफ्रीकी टीम के दौरे को रद्द करना पड़ा था।
2019 में टीम इंडिया
फॉर्मेट | टेस्ट | वनडे | T-20 |
कुल मैच | 8 | 28 | 16 |
जीते | 7 | 19 | 9 |
हारे | - | 8 | 7 |
ड्रॉ | 1 | - | - |
बेनतीजा | - | 1 | - |
2020 में टीम इंडिया
फॉर्मेट | टेस्ट | वनडे | T-20 |
कुल मैच | 4 | 9 | 11 |
जीते | 1 | 3 | 7 |
हारे | 3 | 6 | 1 |
टाई | - | - | 2 |
बेनतीजा | - | - | 1 |
BCCI के आधिकारिक शेड्यूल का इंतजार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक टीम का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में भारतीय टीम को 14 टेस्ट, 16 वनडे और 23 T-20 खेलने हैं। इसमें एशिया कप, टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और T-20 वर्ल्ड कप शामिल नहीं हैं।
- जनवरी: सिडनी टेस्ट से साल की शुरुआत
भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत फरवरी में इंग्लैंड दौरे से होगी। इसी साल भारतीय टीम को एशिया कप और T-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। यह वर्ल्ड कप भारत की ही मेजबानी में अक्टूबर में होगा। फिलहाल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीम के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। साल का पहला मैच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही सिडनी टेस्ट खेलेगी। यह मैच 7 जनवरी को होगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में होगा।
- फरवरी से मार्च: इंग्लैंड का भारत दौरा (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
इंग्लैंड टीम फरवरी में भारत दौरे पर आएगी। यहां दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, 5 T-20 और 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत 5 फरवरी को चेन्नई टेस्ट से होगी। आखिरी मुकाबला 28 मार्च को पुणे वनडे खेला जाएगा।
- मार्च-अप्रैल: अफगानिस्तान का भारत दौरा
मार्च के आखिर में अफगानिस्तान टीम भारत दौरे पर आएगी। यहां उसे टीम इंडिया के साथ 3 वनडे की सीरीज खेलना है। यह सीरीज IPL से ठीक पहले खेली जाएगी।
- अप्रैल-मई: IPL 2021
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन अप्रैल से मई के बीच खेला जाना तय है। कोरोना के कारण 13वां सीजन पिछले साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला गया था। इस बार हालात ठीक रहे तो 14वां सीजन भारत में ही दर्शकों के साथ हो सकता है।
- जून-जुलाई: भारत का श्रीलंका दौरा और एशिया कप
टीम इंडिया IPL के बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी। यहां दोनों टीम के बीच 3 वनडे और 5 T-20 की सीरीज होनी है। इसके बाद दोनों टीमें श्रीलंका में ही एशिया कप भी खेलेंगी। इसी दौरान जून में ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी होना है।
- जुलाई: भारत का जिम्बाब्वे दौरा
टीम इंडिया को जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलना है। यह दौरा 2020 में होना था, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिया गया था।
- अगस्त-सितंबर: भारत का इंग्लैंड दौरा
भारतीय टीम अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। यहां दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज होनी है। यह पहली बार होगा, जब इंग्लैंड और भारतीय टीम एक साल में 10 टेस्ट मैच खेलेंगी। इससे पहले दोनों के बीच 1982 में 6 टेस्ट खेले गए थे।
- अक्टूबर: साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
T-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अक्टूबर में साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आएगी। यहां दोनों टीम के बीच 3 T-20 और इतने ही वनडे की सीरीज खेली जाएगी।
- अक्टूबर: T-20 वर्ल्ड कप
क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार भारत T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2016 में मेजबानी की थी। तब वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था। साथ ही भारतीय टीम ने एक बार ही T-20 वर्ल्ड कप जीता है। उसने 2007 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।
- नवंबर-दिसंबर: न्यूजीलैंड का भारत दौरा
टीम इंडिया नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीम के बीच दो टेस्ट और तीन T-20 की सीरीज खेली जाएगी।
- दिसंबर: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा
2021 के आखिर में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। उस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टेस्ट और 3 T-20 की सीरीज खेलनी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/gfx-team-india-schedule_1609499286.jpg)
हिटमैन रोहित की टीम इंडिया में हुई वापसी, उपकप्तान बनने पर फैंस का ऐसा रिऐक्शन January 01, 2021 at 06:10AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080062798/photo-80062798.jpg)
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह टी.नटराजन और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
![हिटमैन रोहित शर्मा की टीम इंडिया में हुई वापसी, उपकप्तान बनने पर फैंस का ऐसा रिऐक्शन हिटमैन रोहित शर्मा की टीम इंडिया में हुई वापसी, उपकप्तान बनने पर फैंस का ऐसा रिऐक्शन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80062798,width-255,resizemode-4/80062798.jpg)
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। उनकी उपकप्तान के तौर पर टीम में वापसी हुई है और वह बचे हुए दोनों टेस्ट में खेलेंगे। बीसीसीआई के इस फैसले का हिटमैन के चाहने वालों ने स्वागत किया है।
आइए जानें फैंस का ट्विटर पर कैसा रिऐक्शन रहा...
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">can't wait to watch him <a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvIND</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/rohitsharma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#rohitsharma</a> <a href="https://t.co/A02r3XbNm2">https://t.co/A02r3XbNm2</a></p>— ............. (@narendra__ti) <a href="https://twitter.com/narendra__ti/status/1344982186068377600?ref_src=twsrc%5Etfw">January 1, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Good to see my man preparing for those Starc in-swingers. Apne ko kam se kam ek 💯 maangta hai bhai iss series mai. <a href="https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImRo45</a> <a href="https://t.co/SELIGfzAM9">https://t.co/SELIGfzAM9</a></p>— Mayank Ojha (@Ojha_Mayankk) <a href="https://twitter.com/Ojha_Mayankk/status/1344982162173378560?ref_src=twsrc%5Etfw">January 1, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">सारा फोकस एक बन्दे पर है। बस सिडनी में शुरू के एक घण्टे गेंद छोड़ दे ये बंदा। बस फिर तो मजा आने वाला है।<br /><br />महादेव थोड़ा कृपा बनाये रखें।<a href="https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImRo45</a> <a href="https://twitter.com/BCCI?ref_src=twsrc%5Etfw">@BCCI</a> <a href="https://t.co/XHLZ5oC4cP">pic.twitter.com/XHLZ5oC4cP</a></p>— Prashant Singh (@prashusfd) <a href="https://twitter.com/prashusfd/status/1344982009005805569?ref_src=twsrc%5Etfw">January 1, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Ajinkya Rahane and Rohit Sharma are occuping the seat of captain and vice captain.<br /><br />It seems like Someone from dombivali and borivali are getting seat..!😂<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUSTest?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUSTest</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Rohitsharma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Rohitsharma</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AjinkyaRahane?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AjinkyaRahane</a></p>— lalit__18 (@lalitbawaskar) <a href="https://twitter.com/lalitbawaskar/status/1344981463251308545?ref_src=twsrc%5Etfw">January 1, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">David Warner, Natarajan, Rohit Sharma.... It's like destiny! <a href="https://t.co/2vm5MjiG93">https://t.co/2vm5MjiG93</a></p>— Keerthana Nair 🇮🇳 (@KeerthanaNair1) <a href="https://twitter.com/KeerthanaNair1/status/1344981344795803648?ref_src=twsrc%5Etfw">January 1, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
ओलिंपिक-1972 विलेज के मेयर वाल्थर ट्रोगर का 91 साल की उम्र में निधन January 01, 2021 at 06:51AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80063121/photo-80063121.jpg)
जब 1981 में सुनील गावसकर ने छोड़ दिया था मैदान, अब बताई उस फैसले की असली वजह January 01, 2021 at 02:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80061175/photo-80061175.jpg)
सिडनी टेस्ट में बतौर उपकप्तान उतरेंगे रोहित, BCCI ने बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया January 01, 2021 at 02:37AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/rohit_1609504136.jpg)
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है। वे 4 टेस्ट की सीरीज के आखिरी दो मैच में बतौर उपकप्तान खेलेंगे। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को की। फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। रोहित 13 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
पिछला टेस्ट रोहित ने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। यह डे-नाइट मैच था। फिलहाल, 7 जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट के लिए रोहित ने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद हिटमैन का प्रैक्टिस करते वीडियो शेयर किया है।
मयंक या पुजारा की जगह रोहित को मौका
सिडनी टेस्ट के लिए रोहित को प्लेइंग इलेवन में ओपनर मयंक अग्रवाल या ऑलराउंडर हनुमा विहारी की जगह मौका मिल सकता है। हालांकि मयंक के बाहर होने की उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट रोहित को बतौर ओपनर ही खिलाना चाहेंगे। वहीं हनुमा अभी 5 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सीरीज के पहले टेस्ट के बाद रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर चले गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं।
IPL में मुंबई को 5वीं बार चैम्पियन बनाया
हाल ही में रोहित ने IPL के 13वें सीजन में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5वीं बार खिताब जिताया है। यह टूर्नामेंट कोरोना के कारण 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच UAE में कराया गया था। रोहित ने टूर्नामेंट में 12 मैच खेले, जिसमें 27.66 की औसत से 332 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी जड़ी।
रोहित बतौर ओपनर टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ चुके
इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 32 टेस्ट में 2141 और 224 वनडे में 9115 रन बनाए हैं। उनके नाम 108 टी-20 में 2773 रन दर्ज हैं। वे बतौर ओपनर टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में 212 रन की पारी खेली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/rohit_1609504136.jpg)
देखें: कोहली ने अनुष्का संग यूं 2021 का किया वेलकम, ये दो खास गेस्ट भी पार्टी में हुए शामिल January 01, 2021 at 01:13AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80060179/photo-80060179.jpg)
AUS vs IND: पुजारा की जगह टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रोहित, खेलेंगे तीसरा टेस्ट January 01, 2021 at 12:39AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80059915/photo-80059915.jpg)
उमेश यादव पहली बार बने पापा, शेयर की बेटी की क्यूट तस्वीर, लोग दे रहे बधाई January 01, 2021 at 12:26AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80059771/photo-80059771.jpg)
41 साल के गेल बोले- मुझमें और 5 साल का क्रिकेट बाकी, आगामी दो वर्ल्ड कप खेलूंगा January 01, 2021 at 12:13AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/11974381296x729_1609496186.webp)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बैट्समैन क्रिस गेल ने कहा है कि उनका फिलहाल रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। गेल ने कहा कि उनमें अभी 5 साल का क्रिकेट बचा है और भारत और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास पर विचार करेंगे। गेल फिलहाल अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (UKC) टूर्नामेंट में व्यस्त हैं।
45 साल से पहले संन्यास पर कोई विचार नहीं
गेल ने कहा, ''अभी कोई रिटायरमेंट प्लान नहीं है। मुझे लगता है कि अभी भी मेरे पास 5 साल है। 45 साल से पहले संन्यास का कोई चांस नहीं है। 2 वर्ल्ड कप तो खेलूंगा ही। गेल के अलावा युवराज सिंह, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, केविन पीटरसन, राशिद खान भी दुबई में होने वाले UKC का हिस्सा होंगे।''
अनोखा टूर्नामेंट हो अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज
UKC में 16 मैच खेले जाएंगे। यह एक नए तरह का टूर्नामेंट है। इसमें एक मैच में 2 खिलाड़ी आपस में टकराएंगे। एक मैच में 15-15 बॉल की चार इनिंग्स होंगी। 2 खिलाड़ियों के मैच में एक खिलाड़ी को 2-2 पारियां मिलेंगी। 4 इनिंग्स समाप्त होने के बाद जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा, वह विजेता होगा। जीतने वाले को 2 पॉइंट्स मिलेंगे।
दर्शकों को UKC में बहुत मजा आएगा
टूर्नामेंट के बारे में पूछे जाने पर गेल ने कहा, मुझे लगता है कि यह कॉन्सेप्ट बिलकुल नया है और मजेदार भी है। नॉर्मल क्रिकेट से यह बिलकुल अलग होगा और दर्शक इसे एन्जॉय कर पाएंगे। यह एक इंडोर मैच होगा। टूर्नामेंट में कई बड़े नाम हैं। जब इतने बड़े नाम होंगे, तो दर्शक अपने आप मैच देखने पहुंचेंगे।
IPL में शानदार फॉर्म में थे गेल
गेल ने IPL के 13वें संस्करण में पंजाब की ओर से खेलते हुए 7 पारियों में 41.14 की औसत और 137.14 के स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए थे। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 99 का रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/11974381296x729_1609496186.webp)
नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नटराजन ही उमेश की जगह लेंगे, शमी की जगह शार्दूल को मौका December 31, 2020 at 11:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/team-india-final_1609492289.jpg)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं। चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए उमेश यादव की जगह टी नटराजन और मोहम्मद शमी की जगह शार्दूल ठाकुर को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को ही इसकी घोषणा की।
दोनों टीम के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। जबकि सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीती थी।
शार्दूल और नटराजन ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद
नटराजन और शार्दूल को सीमित ओवरों की सीरीज के बाद टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया था। वे नेट बॉलर के तौर पर टीम से जुड़े हुए थे। वे अब उमेश और शमी की जगह ले लेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/team-india-final_1609492289.jpg)
आमिर सोहेल बोले- कोच का काम शाबासी देना-ताली बजाना नहीं, PSL से टेस्ट टीम चुनती है PCB December 31, 2020 at 11:08PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/pakistan-coach-1_1609491756.jpg)
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में1-0 की बढ़त ले ली है। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हराया। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाना है। पाकिस्तान के पहले टेस्ट में हार के बाद कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी आमिर सोहेल ने कहा है कि कोच का काम केवल खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर ताली बजाना या शाबासी देना नहीं है। बल्कि खिलाड़ियों की कमियों को दूर करना भी है।
नए खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बाद बिना कारण बताए हटा दिया जाता है
सोहेल ने कहा - नए खिलाड़ियों को कुछ मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें हटा दिया जाता है। उन्हें यह नहीं बताया जाता कि उनमें क्या कमी है और उसे कैसे सुधारा जा सकता है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी टीम से ड्रॉप किए जाने के कारणों के बारे में नहीं बताया गया। सपोर्ट स्टाफ की ओर से उसकी कमियों को दूर करने के लिए क्या किया गया? ताली और शाबासी देने के लिए कोच को रखने की जरूरत नहीं है। उनके जगह पर तो कुछ आदमियों को रख लेना चाहिए, जो खिलाड़ियों के आस- पास रहें और खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने पर उत्साह बढ़ाएं और ताली बाजाएं। मुझे उम्मीद है कि इससे बोर्ड के खर्च में भी कमी आएगी।
PSL से टेस्ट के लिए टीम चयन गलत
इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि वर्तमान में हमारी समस्या है कि हम टेस्ट टीम का चयन टी-20 के प्रदर्शन और उनके स्ट्राइक रेट के आधार पर कर रहे हैं। हम टेस्ट के लिए अच्छे बल्लेबाजों का चयन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)से कैसे कर सकते हैं। टेस्ट में तो ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो न केवल अनुभवी हाे, बल्कि तकनीक भी बेहतर हो। साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत हो। वह हर दिन के जरूरत के मुताबिक बैटिंग कर सके। लंबे समय तक क्रीज पर समय बिता सके।
टी-20 के आधार पर पांच दिन फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों का चयन सही नहीं है। टेस्ट के लिए हमें टेस्ट बल्लेबाजों का चयन करना चाहिए। हमें चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने वाले साउद शकील, उस्मान सलाउद्दीन और मोहम्मद साद जैसे बल्लेबाज चाहिए। मुझे विश्वास है कि मोहम्मद वसीम नेशनल टीम में इन सब चीजों को ध्यान में रखकर टीम का चयन करेंगे।
टीम के खराब प्रदर्शन के लिए मिस्बाह उल हक को दोष देना ठीक नहीं
सोहेल ने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिए मिस्बाह-उल-हक को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। दोषी तो वे लोग हैं जिन्होंने उन्हें नियुक्त किया है। पीसीबी को कोच के चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना चाहिए। मैं निष्पक्ष रूप से मांग करता हूं कि मिस्बाह को अपने को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। वे काम को सीख रहे हैं और ईमानदारी से करने की कोशिश कर रहे हैं।
मेरा मानना है कि पूर्व खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देने के लिए नियुक्त किया जाना चाहिए। वे वहां पर बेहतर करते हैं, तो उन्हें पाकिस्तान के अंडर -19 टीम का कोच नियुक्त किया जाना चाहिए। उसके बाद उन्हें पाकिस्तान के मुख्य टीम का जिम्मा दिया जाना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/pakistan-coach-1_1609491756.jpg)
चोटिल उमेश यादव के स्थान पर टी. नटराजन भारतीय टेस्ट टीम में शामिल December 31, 2020 at 10:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80058800/photo-80058800.jpg)
अख्तर ने कहा, 10-15 साल पहले कौन सोच सकता था कि भारत ऑस्ट्रेलिया को ऐसे हराएगा December 31, 2020 at 10:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80058470/photo-80058470.jpg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- वर्ल्ड कप की सफलता के बराबर है बॉक्सिंग-डे टेस्ट की जीत December 31, 2020 at 10:14PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/farokh-engineer-on-virat-kohli_1609488775.png)
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में बॉक्सिंग-डे टेस्ट हराकर 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभालते हुए टीम को जीत दिलाई। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेट फारूख इंजीनियर ने इस जीत को 1983 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की जीत के बराबर बताया है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस टेस्ट में रहाणे ने 112 रन की शतकीय पारी भी खेली थी। जबकि सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीती थी।
भारतीय बल्लेबाज अपनी गलती से पहले टेस्ट में 36 रन पर सिमटे
पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘‘सीरीज में पिछड़ने के बाद यह वापसी का शानदार तरीका रहा। यह जीत वर्ल्ड कप और 1971 के द ओवल टेस्ट में मिली जीत के जैसी ही है।’’ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे 36 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इस पर फारूख ने कहा- उस पारी में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने लाइन लैंथ पर बॉलिंग की थी। उनकी रणनीति के मुताबिक हमारे बल्लेबाज लगातार गलतियां करते गए और नतीजा सबके सामने है।
रहाणे एक फाइटर है
रहाणे की तारीफ में इंजीनियर ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हमारे लड़कों ने शानदार वापसी की। कप्तान अजिंक्य रहाणे और पूरी टीम को इस काम के लिए सलाम। मैं हमेशा से ही रहाणे का प्रशंसक रहा हूं। सामने आकर रहाणे ने टीम का नेतृत्व किया। उसने दिखाया कि मैं कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क से आने वाला रहाणे एक फाइटर है।
1983 और 2011 में जीते दो वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था। इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को शिकस्त दी थी। दूसरा वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को शिकस्त दी थी। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारूख ने 1961 से 1975 के बीच 46 टेस्ट और 5 वनडे खेले थे।
पैटरनिटी लीव के लिए कोहली को ट्रोल करना गलत
कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी में पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस कारण सीरीज के पहले टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर चले गए हैं। जिस पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस पर फारूख ने कहा, ‘‘कोहली का यह निजी फैसला है। वे अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैं मानता हूं कि उन्हें ट्रोल करना भी गलत है।’’
फारूख ने कहा, ‘‘मैं 4 बच्चों का पिता हूं। भारतीय टीम के लिए खेलते समय मैं सभी बच्चों के जन्म के समय पत्नी के साथ मौजूद नहीं था। उस वक्त ऐसा नहीं होता था। इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि मुझे मौका मिलता तो मैं टीम के लिए खेलने को प्राथमिकता देता, क्योंकि पहले टेस्ट में टीम को हार मिली थी। हालांकि, इस मॉडर्न ट्रेंड में कोहली को दोष देना गलत होगा।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/farokh-engineer-on-virat-kohli_1609488775.png)
कोच ने डर के मारे मैच से 15 मिनट पहले दी जानकारी, नडाल बोले- कुछ भी हो जीत हमारी होगी December 31, 2020 at 09:36PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/nadal-final_1609486461.jpg)
फ्रेंच ओपन 2020 का फाइनल इंडोर स्टेडियम में खेला गया था। नडाल के कोच और पूर्व खिलाड़ी कार्लोस मोया ने बताया कि टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स ने सेमीफाइनल के बाद उन्हें इस बारे में जानकारी दी। मोया ने कहा कि हम डर गए थे और फाइनल मैच के 15 मिनट पहले हमने नडाल को इस बारे में बताया।
नडाल का आत्मविश्वास देखकर खुश हुए कोच
मोया ने कहा कि मैच इंडोर होना था और हमें समझ नहीं आ रहा था कि इस बारे में नडाल को कैसे बताएं। मैच से 15 मिनट पहले नडाल के कोच टीम में शामिल पूर्व खिलाड़ी फ्रांसिस्को रोइग ने जाकर उन्हें इस बारे में बताया। नडाल ने बाद में कहा, मुझे अब मैच कहीं भी हो, इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं यह जीतने वाला हूं, मुझे बस यह पता है।
नडाल जानते थे, वे हारेंगे नहीं
मोया ने कहा, नडाल जानते थे, वे हारेंगे नहीं। वे काफी विनम्र स्वभाव के हैं। उनका बोलना बुरा नहीं था, बल्कि उनके विश्वास को झलका रहा था। नडाल ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया था। नडाल ने फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया था।
20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल
यह उनका 13वां फ्रेंच ओपन टाइटल रहा। साथ ही उन्होंने रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके अलावा उन्होंने 2 विम्बलडन और 4 यूएस ओपन खिताब जीते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/01/nadal-final_1609486461.jpg)
नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत की ओर से भी मिलीं बधाइयां December 31, 2020 at 09:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080057664/photo-80057664.jpg)
नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत की ओर से भी काफी बधाइयां मिल रही हैं। भारतीय टीम तो इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और खिलाड़ी वहीं से सोशल मीडिया पर नए साल के पोस्ट कर रहे हैं।
![नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत की ओर से भी मिलीं बधाइयां नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत की ओर से भी मिलीं बधाइयां](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80057664,width-255,resizemode-4/80057664.jpg)
टीम इंडिया नए साल के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया में है। टीम ने मेलबर्न में जीत हासिल की। सिडनी में तीसरे मैच से पहले टीम मेलबर्न में ही ट्रेनिंग कर रही है। टीम इंडिया के सितारों और पूर्व क्रिकेटरों ने नए साल के मौके पर मुबारकबाद दी है। इसके अलावा नए ख्वाबों और अरमानों की बात की है।
As we start afresh, hoping for a safer and happier 2021, let’s carry forward invaluable lessons from last year: to… https://t.co/GMIucGfhs6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1609480800000
Ram Ram ! Wish you a year filled with love , happiness and good health. May prosperity, strength and blessings gall… https://t.co/RLmoCZOHSX
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 1609467171000
अजिंक्य रहाणे![अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80057797,width-255,resizemode-4/80057797.jpg)
Happy new year to everyone!! 🥳🥳#NewYear2021
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) 1609466352000