पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर यौन और शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। पाकिस्तान की ही एक लड़की ने बाबर पर ये आरोप लगाए हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल '24 न्यूज HD' से बात करते हुए लड़की ने बताया कि बाबर ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। प्रेग्नेंट हुई तो बाबर ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पाकिस्तानी मीडिया में लड़की का नाम हामीजा बताया गया। पीड़ित ने कहा, 'बाबर और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हम एक ही मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था। उस वक्त उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था।'
2011 में कोर्ट मैरिज के लिए घर से भागे
उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया, हम शादी के बारे में प्लान करने लगे। हमने अपने-अपने परिवार वालों को भी बताया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसलिए 2011 में हम घर से भाग गए। बाबर मुझसे हमेशा कहते थे कि हम कोर्ट में शादी करेंगे। हम इस दौरान गुलबर्ग और पंजाब हाउसिंग सोसाइटी में रेंट पर भी रहे, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की।'
पाकिस्तान टीम में चुने जाने के बाद बदला बाबर का बर्ताव
हामीजा ने कहा कि उन्होंने कई बार बाबर का खर्चा भी उठाया था। उन्होंने कहा, '2014 में बाबर नेशनल क्रिकेट टीम में चुने गए। उनका बर्ताव धीरे-धीरे बदलने लगा। अगले साल मैंने फिर उनसे शादी के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने एक बार फिर मना कर दिया।'
2015 में हुई थी प्रेग्नेंट, बाबर ने जान से मारने की दी धमकी
हामीजा ने कहा, '2015 में मैंने बाबर को बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इसपर उनका रिएक्शन बेहद अजीब था। उन्होंने मेरा शारीरिक शोषण किया। हालांकि मैं अपने घर वापस नहीं जा सकी, क्योंकि हम घर से भागे थे और परिवार वालों का मुझ पर से भरोसा उठ गया था।'
2017 में कराया अबॉर्शन
हामीजा ने कहा कि बाबर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उनका अबॉर्शन भी करवाया। उन्होंने कहा, '2017 में मैंने नासिराबाद स्टेशन में बाबर के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी दर्ज करवाया। बाबर पुलिस स्टेशन नहीं आए, बल्कि मुझ पर सुलह समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे।
बाबर ने 2017 में फोन नंबर बदल लिया
हामीजा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर को आई विटनेस भी बताया है। उन्होंने कहा, '2017 में बाबर ने अपना नंबर भी चेंज कर लिया। इसके बाद भी 3 साल वे मेरा फायदा उठाते रहे। 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजी फ्लॉप रही। ओपनर डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने 22.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस के बाद क्रिकेट फैंस ने जमकर टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली का मजाक बनाया। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया को RCB बना दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 22.5 ओवरों में 142 रनों की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजी फ्लॉप रही। ओपनर डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने 22.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस के बाद क्रिकेट फैंस ने जमकर टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली का मजाक बनाया। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया को RCB बना दिया है।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">2nd ODI: Saini's Bowling average is Higher than Virat Kohli's Batting Average, Still playing because of RCB connection, India should look for more consistent players. 😪😪 <br />Meanwhile we fans: 🥺😭<a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a> <a href="https://t.co/X7b5mpD99n">pic.twitter.com/X7b5mpD99n</a></p>— Madhav (@madhaavvvvv) <a href="https://twitter.com/madhaavvvvv/status/1332908646296997891?ref_src=twsrc%5Etfw">November 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a><br />Finch and Warner while facing Indian bowlers :- <a href="https://t.co/ZRz0oRFJ8K">pic.twitter.com/ZRz0oRFJ8K</a></p>— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) <a href="https://twitter.com/memegineers_/status/1332909946086703104?ref_src=twsrc%5Etfw">November 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a><br />The only bowler who can give India a breakthrough <a href="https://t.co/sxuT160PYs">pic.twitter.com/sxuT160PYs</a></p>— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) <a href="https://twitter.com/memegineers_/status/1332904605768839170?ref_src=twsrc%5Etfw">November 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Virat on toss:- We have some plans for Australian opening Batsmans..<br /><br />Virat with those plans Right now:-<a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a> <a href="https://t.co/TFI0Vta9Jd">pic.twitter.com/TFI0Vta9Jd</a></p>— Kriti (@chal_chal_away) <a href="https://twitter.com/chal_chal_away/status/1332910362572722177?ref_src=twsrc%5Etfw">November 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a><br />Indian bowlers right now : <a href="https://t.co/KZ58qtBDk6">pic.twitter.com/KZ58qtBDk6</a></p>— Non Performing Asset 💞 || (@viivecasm) <a href="https://twitter.com/viivecasm/status/1332912079611727878?ref_src=twsrc%5Etfw">November 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Let me post before <a href="https://twitter.com/WasimJaffer14?ref_src=twsrc%5Etfw">@WasimJaffer14</a> does. <a href="https://twitter.com/hashtag/AusVsInd?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AusVsInd</a> <a href="https://t.co/Qe8hubqX71">pic.twitter.com/Qe8hubqX71</a></p>— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) <a href="https://twitter.com/moronhumor/status/1332902240542208000?ref_src=twsrc%5Etfw">November 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a><br />Seeing Finch and Warner dominating Indian bowlers in 2nd ODI as well <br /><br />Indian fans:- <a href="https://t.co/3NhRT6akbo">pic.twitter.com/3NhRT6akbo</a></p>— Shaeena (@_Shaeena_) <a href="https://twitter.com/_Shaeena_/status/1332912877934559232?ref_src=twsrc%5Etfw">November 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
माउंट मोइनगुई न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में नया कीवी रेकॉर्ड बनाया। फिलिप में सिर्फ 46 गेंद पर शतक जड़ दिया। उन्होंने कॉलिन मुनरो के 47 गेंद के रेकॉर्ड को तोड़ा। अपने शतक में उन्होंने नौ चौके और 8 छक्के लगाए। फिलिप्स 51 गेंद पर 108 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कायरन पोलार्ड की गेंद पर सब्सिट्यूड वॉल्श ने कैच किया। रविवार को मोउंट मोइनगुई के मैदान पर फिलिप्स ने अपने करियर का पहला शतक लगाते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों की खूब खबर ली। उनके शतक और डेवन कॉन्वे के साथ उनकी साझेदारी की मदद से कीवी टीम ने 3 विकेट पर 238 रन का विशााल स्कोर बनाया। कॉलिन मुनरो ने साल 2018 में इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 47 गेंद पर शतक लगाया था। फिलिप्स और कॉन्वे के बीच चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी हुई। यह न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनैशनल में सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे पहले मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 171* रन जोड़े थे। दोनों ने ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए इतने रनों की साझेदारी की थी।
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली की टीम को खेल के सभी विभागों में मात दी। एक तरफ जहां टीम जूझ रही है, वहीं रोहित शर्मा की चोट पर पिछले हफ्ते कई और बातें सामने आईं। पहले वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने रोहित पर ‘स्पष्टता की कमी’ बताई।
कोहली के अनुसार चयन समिति की मीटिंग से पहले उन्हें मेल से बताया गया कि रोहित का हैम-स्ट्रिंग चोटिल है और वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोच शास्त्री और बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने भी रोहित को जोखिम उठाने से मना किया था। इसके बाद रोहित ने आईपीएल खेला।
रोहित को ऑस्ट्रेलिया जाना था
विराट के अनुसार रोहित को ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं दी गई कि वे क्यों नहीं गए। कोहली ने ये भी कहा कि साहा की तरह रोहित-इशांत ऑस्ट्रेलिया में होते तो रिहैब आसान होती। भारत लौटने के बाद रोहित फिटनेस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उनका हैमस्ट्रिंग ठीक है और वे टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं।
डैमेज कंट्रोल मोड में BCCI
अब BCCI डैमेज कंट्रोल मोड में आ गई। आधी रात को प्रेस रिलीज जारी कर रोहित-इशांत पर जानकारी दी। 11 दिसंबर को रोहित का फिटनेस टेस्ट है। क्वारेंटाइन नियमों की वजह से वे पहले दो टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अब सवाल ये उठता है कि अगर वे फिट नहीं थे तो टेस्ट टीम में जगह क्यों मिली और अगर जगह मिली तो वे ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं गए? इस मुद्दे पर बार-बार अलग बातें सामने आ रही हैं। इस तरह की समस्याओं से निपटने में मनमानी और पारदर्शिता की कमी भारतीय क्रिकेट की छवि खराब कर रही है।
खेल में खिलाड़ियों के बीच मतभेद आम
रोहित और कोहली भी इससे नहीं बच सकते। फोन उठाना और एक-दूसरे से बात करना कितना मुश्किल था? खेल में खिलाड़ियों के बीच मतभेद आम है। लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि व्यक्तिगत मामले अलग रखने चाहिए। दो बड़े खिलाड़ियों को अपना विवाद खुद सुलझाना चाहिए।
सिडनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज कर ली। रविवार को सिडनी में मैदान पर उतरते ही कोहली भारत के लिए 250 वनडे () खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। कोहली से पहले सात भारतीय खिलाड़ियों ने 250+ वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। कोहली 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई है। सचिन तेंडुलकर (463) के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। महेंद्र सिंह धोनी (347) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं राहुल द्रविड़ (340) वनडे इंटरनैशनल के साथ तीसरे नंबर पर हैं। देखें- कोहली की बात करें तो अभी तक उनके नाम 11888 रन हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 59.14 का है। कोहली के नाम 43 शतक हैं और वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी (49) के बाद वह दूसरे पायदान पर हैं। रविवार को सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 66 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 6 विकेट पर 374 रन का विशाल स्कोर बनाया था, इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई थी।
खिलाड़ी
मैच
सचिन तेंडुलकर
463
महेंद्र सिंह धोनी
347
राहुल द्रविड़
340
मोहम्मद अजहरुद्दीन
334
सौरभ गांगुली
308
युवराज सिंह
301
अनिल कुंबले
269
विराट कोहली
250*
कोहली पिछले मैच में 21 रन बनाकर आउट हुए थे। भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है तो आज जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में उसे अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
सोनीपत स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 2 रेसलर्स और एक फीजियोथेरेपिस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक रेसलर नरसिंह यादव डोपिंग के कारण 4 साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद अपने पहले इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे थे।
गुरप्रीत सिंह और फीजियोथेरेपिस्ट पॉजिटिव
वहीं, ग्रीको रोमन रेसलर गुरप्रीत सिंह और फीजियोथेरेपिस्ट विशाल राय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। SAI ने बताया कि तीनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़े।
तीनों को सोनीपत स्थित अस्पताल में कराया गया भर्ती
SAI ने कहा, 'इन्हें एहतियात के तौर पर सोनीपत के भगवान महावीर दास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी रेसलर दिवाली ब्रेक के बाद सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर से जुड़े और आइसोलेटेड थे।'
दिव्यांश भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे
SAI ने कहा, 'स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार, 6वें दिन यानी शुक्रवार को इनकी टेस्टिंग की गई और शनिवार को इनकी रिपोर्ट आई।' इससे पहले बुधवार को 10 मी एयर राइफल में वर्ल्ड नंबर 1 दिव्यांश सिंह पनवर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
सितंबर में 3 रेसलर कोरोना संक्रमित
वहीं, सितंबर में 3 सीनियर पुरूष रेसलर - दीपक पूनिया (86 किग्रा), नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) शिविर में जुड़ने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
सिडनीऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने बीते शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से हरा 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया टीम में एक बदलाव हुआ है। स्टोइनिस की जगह हेनरीक्स आए हैं, जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है। Scorecard ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच क्रीज पर, मोहम्मद शमी को पहला ओवर। तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने जड़ा चौका। इसके साथ ही उनका और टीम का खाता खुला। भारत को सुधारनी होंगी गलतियांपहले मैच में लय पाने के लिए जूझते रहे भारतीय गेंदबाजों को बिना समय गंवाए अपनी गलतियों में सुधार करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए दूसरे वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए चिंता का सबब है। तोड़ना होगा सिडनी का तिलिस्मदूसरा मुकाबला भी आज इसी मैदान पर है जहां भारत को अब तक खेले गए 18 मुकाबलों में केवल दो में ही जीत मिली है। ऐसे में अगर सीरीज में खुद को बनाए रखना है तो आज टीम इंडिया को सिडनी में इस हार के तिलिस्म को तोड़ना ही होगा। विराट के लिए अनलकी है ग्राउंडसिडनी ग्राउंड केवल टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली के लिए भी अनलकी है। विराट ने अपने वनडे करियर में अब तक 59.14 की ऐवरेज से रन बनाए हैं, लेकिन जब बात एससीजी की आती है तो यहां वह छह पारियों में 11.40 की ऐवरेज से केवल 57 रन ही बना पाए हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 64.04 का ही रहा है जबकि अपने करियर में उन्होंने अब तक 93.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। विराट ने पिछले मुकाबले में यहां 21 रन बनाए थे जो इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर है। ऐसी हैं टीमभारत : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान),श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, मोइजेज हेनरीक्स, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) , पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड इन्हें भी पढ़ें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को खेला जा रहा है। यह मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए 'करो या मरो' की तरह है। भारतीय टीम को पहले वनडे में 66 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी और अब यदि वह दूसरा मैच भी गंवा देती है तो सीरीज भी हार जाएगी।
सिडनीऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने बीते शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से हरा 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच को जीत ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त लेने की होगी। वहीं भारत की कोशिश सीरीज में वापसी करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं इसलिए मोइजेज हेनरिक्स को अंतिम-11 में जगह मिली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना बदलाव के साथ उतरे हैं। टीमें...ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, मोइजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा। भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल,श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कैप्टन एरॉन फिंच ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
पहले मैच में मिली हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
सीरीज का पहला मुकाबला भी सिडनी में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था। कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई थी।
सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब
सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब है। यहां भारत ने अब तक कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 15 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा। बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।
हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 141 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 79 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 52 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 37 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।
कोहली-राहुल का फॉर्म में आना जरूरी
पहले वनडे में 375 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली और लोकेश राहुल कुछ खास नहीं कर सके थे। कोहली 21 और राहुल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। मयंक अग्रवाल 22 और श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 2 रन ही बना सके। सीरीज में वापसी करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को फार्म में आना होगा।
धवन-पंड्या ही टिक सके
पिछले मुकाबले में शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने ही मोर्चा संभाला था। धवन ने 86 बॉल पर 74 रन बनाए थे। वहीं, पंड्या ने 76 बॉल पर 90 रन की पारी खेली थी। पंड्या ने इस दौरान 7 चौके और 4 छक्के लगाए थे। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप भी हुई थी।
भारतीय बॉलर्स को निकालने होंगे विकेट
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर भारतीय बॉलर्स की क्लास लगाई थी। जसप्रीत बुमराह ने 7, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 8 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे। सिर्फ मोहम्मद शमी ही रनों पर लगाम लगा पाए थे और 3 विकेट भी लिए थे।
वॉर्नर, फिंच और स्मिथ को आउट करना चुनौती
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स डेविड वॉर्नर और फिंच ने पिछले वन-डे में 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। वॉर्नर ने 69 रन की पारी खेली थी। वहीं, फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) ने शानदार शतक जड़े थे। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 19 बॉल पर 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय बॉलर्स को इन बल्लेबाजों का तोड़ खोजना होगा।
हेजलवुड-जम्पा फॉर्म में, कमिंस से रहना होगा सतर्क
भारतीय बल्लेबाजों को जोश हेजलवुड और एडम जम्पा से सतर्क रहना होगा। हेजलवुड ने पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी। वहीं, मिडिल ओवर में जम्पा ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली। दोनों ने मैच में 3-3 विकेट अपने नाम किए। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पैट कमिंस भी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।
भारतीय वनडे टीम
बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, लोकेश राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन (विकेटकीपर)। ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा। बॉलर्स: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
सिडनीपिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम जब तीन मैचों की वनडे सीरीज जीती थी तो कहा गया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति का उसे फायदा मिला। अब अगर इस सीरीज में भारतीय टीम की खराब शुरुआत की बात करें तो उसमें खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के अलावा जो महत्वपूर्ण पहलू है वह है सिडनी का मैदान। पिछली बार भारत ने मेलबर्न और एडिलेड में खेले गए शुरुआती दो वनडे में ही जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया था। लेकिन, उसे सिडनी में तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उस हार का सिलसिला इस बार भी जारी रहा और उसे सिडनी में ही खेले गए पहले वनडे में हार का सामना पड़ा। दूसरा मुकाबला भी आज इसी मैदान पर है जहां भारत को अब तक खेले गए 18 मुकाबलों में केवल दो में ही जीत मिली है। ऐसे में अगर सीरीज में खुद को बनाए रखना है तो आज टीम इंडिया को सिडनी में इस हार के तिलिस्म को तोड़ना ही होगा। टॉप ऑर्डर बनी चिंतापहले वनडे में जहां ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया वहीं भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों में केवल शिखर धवन ही कुछ हाथ खोल सके। चेज मास्टर विराट कोहली 21 रन ही बना सके तो लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर के साथ पारी का आगाज करने उतरे मयंक अग्र्रवाल ने भले ही शुरुआत तूफानी अंदाज में की लेकिन यहां की उछाल लेती पिच पर उनकी कमजोरी छिप नहीं सकी। ऐसे में अगर भारत को सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी है तो आज टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को मोर्चा संभालना होगा। ऑलराउंडर की कमीटीम इंडिया को पिछले मुकाबले में छठे गेंदबाज की कमी खल गई। छठे गेंदबाज से मतलब एक ऐसे बैटिंग ऑलराउंडर से है जो जरूरत पड़ने टीम के लिए कुछ ओवर गेंदबाजी कर सके जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने किया। हार्दिक पंड्या भले ही ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं लेकिन वह अभी गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। पंड्या ने खुद भी कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले गेंदबाजी नहीं कर सकते। यही वजह है कि जब भारतीय गेंदबाज पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से रन ले रहे थे तब कप्तान विराट कोहली के पास उन्हें रोकने के लिए कोई अतिरिक्त विकल्प नहीं था। विराट के लिए अनलकी है ग्राउंडसिडनी ग्राउंड केवल टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली के लिए भी अनलकी है। विराट ने अपने वनडे करियर में अब तक 59.14 की ऐवरेज से रन बनाए हैं, लेकिन जब बात एससीजी की आती है तो यहां वह छह पारियों में 11.40 की ऐवरेज से केवल 57 रन ही बना पाए हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 64.04 का ही रहा है जबकि अपने करियर में उन्होंने अब तक 93.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। विराट ने पिछले मुकाबले में यहां 21 रन बनाए थे जो इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर है। दिख सकते हैं बदलावइस मैच के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजी संयोजन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले मुकाबले में नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 20 ओवरों में 172 रन दे डाले थे। चहल को मैच के दौरान चोट भी लगी जिसके कारण वह अपना स्पेल पूरा करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए। दूसरी तरफ सैनी की कमर में भी खिंचाव आ गया है। ऐसे में इस मुकाबले के लिए सैनी की जगह टी नटराजन और चहल की जगह कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में उभरते सितारे कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है क्योंकि पहले मैच में मार्कस स्टोइनिस की बाजू में खिंचाव आ गया था। फिंच और स्मिथ दोनों ने संकेत दिया कि ग्रीन वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। इन्हें भी पढ़ें
बीसीसीआई में महिला चयन समिति की प्रमुख नीतू डेविड ने कहा कि अगले सीजन से टी20 चैलेंज में टीमों की संख्या बढ़ाने की योजना है। अभी तक इसमें तीन टीमें ही खेलती हैं। 43 साल की नीतू ने कहा कि पुरुष क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट में भी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने पर काम चल रहा है। नीतू ने भारत की ओर से 97 वनडे और 10 टेस्ट मैच खेले हैं। उनसे बातचीत के प्रमुख अंश...
आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाने की बात चल रही है जबकि महिला टी20 में ऐसी कोई चर्चा नहीं। ऐसा क्यों?
महिला टी20 चैलेंज यानी महिला आईपीएल में इस साल से ही टीमों की संख्या बढ़ाई जानी थी। लेकिन यूएई में होने से संख्या नहीं बढ़ी। ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग भी इसी दौरान शुरू हुई थी। इसलिए बड़ी खिलाड़ियों का मिलना मुश्किल था। अगले सीजन से टीम की संख्या में बढ़ोतरी होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि इस दौरान कोई इंटरनेशनल सीरीज न हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी उपलब्ध हो सकें।
महिला क्रिकेट में बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
महिला क्रिकेट में कई अच्छी प्रतिभाएं हैं। बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए मुख्य टीम के अलावा अंडर-19 और टीम में जगह नहीं बना पा रही खिलाड़ियों के कैंप लगाने की योजना तैयार की जा रही है।
छोटे शहरों में महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए क्या किया जा रहा है?
पहले लड़कों की एकेडमी में ही लड़कियां ट्रेनिंग करती थीं। लेकिन अब छोटे शहरों में भी एकेडमी खुल रही हैं। पूर्व खिलाड़ियों ने भी एकेडमी की शुरुआत की है। राज्य सरकारें भी लड़कियों के लिए एकेडमी खोल रही हैं।
पुरुष क्रिकेटरों की इंटरनेशनल सीरीज हो रही हैं। महिला क्रिकेट में क्यों नहीं?
श्रीलंका बोर्ड के साथ टूर्नामेंट को लेकर बात चल रही है। कोरोना के कारण देर हो रही है। उम्मीद है कि सीरीज का कार्यक्रम जल्द तय हो जाएगा।
महिला टीम फाइनल में हार जाती है। क्या टीम मानसिक रूप से तैयार नहीं है?
टीम में मैच टेपरामेंट की कमी है। पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है। पहले टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाती थी। खिलाड़ी मेंटल स्ट्रेंथ पर काम कर रही हैं। कई खिलाड़ियों ने लॉकडाउन के दौरान घर पर मेडिटेशन वगैरह किया। अब वे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत हो रही हैं। आने वाले टूर्नामेंट में इसका असर भी दिखाई देगा।
पहली बार टी20 चैलेंज को स्पॉन्सर मिला, इसे कैसे देखती हैं?
स्पॉन्सर के आने से टीमों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। खिलाड़ियों को भी पहले से ज्यादा पैसे मिलेंगे। साथ ही लड़कियों में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।
महिला टीम के विदेशी दौरे कम होते हैं। इसे बढ़ाने के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं?
महिला दौरे बढ़ाने की योजना है। लेकिन ये चरण दर चरण होंगे। अभी फिलहाल कैंप के आयोजन को लेकर प्लान किया जा रहा है। हमारा फोकस है कि लड़कियों का विदेशी दौरा भी पुरुषों की तरह ज्यादा से ज्यादा हो।
महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों से कम राशि मिलती है, ऐसा क्यों?
पुरुष क्रिकेटर साल भर खेलते हैं जबकि महिला खिलाड़ी उनकी तुलना में कम खेलती हैं। ऐसे में पैसे उसी हिसाब से दिए जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि यहां पर पैसा महत्व रखता है क्योंकि बीसीसीआई के महिला क्रिकेट को टेकओवर करने के बाद महिला खिलाड़ियों को हर तरीके की सुविधाएं मिल रही हैं। अब घरेलू टूर्नामेंट भी बेहतर तरीके से होते हैं। हमारे समय में न तो पैसे मिलते थे और न ही इतनी सुविधाएं थीं। अब काफी कुछ बदल चुका है। टूर्नामेंट भी ज्यादा हो रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, आने वाले समय में उन्हें पुरुषों के बराबर का दर्जा अवश्य मिलेगा।
न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम के 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 3 देश और 13,120 किलोमीटर की यात्रा करके ऑकलैंड पहुंची टीम पर हेल्थ प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करने के भी आरोप लगे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट निगेटिव आए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड में उतरते ही 6 खिलाड़ी पॉजिटिव आए।
इतना ही नहीं न्यूजीलैंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर क्वारैंटाइन के दौरान आइसोलेट रहने की जगह एक-दूसरे से मिलने और साथ खाने-पीने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 4 खिलाड़ियों में फ्रेश संक्रमण पाया गया। जबकि 2 की कोविड हिस्ट्री होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले फखर जमां में कोरोना के लक्षण दिखने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि न्यूजीलैंड में पाकिस्तान खिलाड़ी कोरोना संक्रमित कैसे हुए?
शोएब ने पूछा- चार्टर्ड प्लेन से क्यों नहीं भेजा
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी क्रिकेटर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी काफी हद तक जिम्मेदार है। PCB को अपने खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से ऑकलैंड भेजना चाहिए था, जो उसने नहीं किया।
वे अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान से पहले दुबई ले गए। फिर वहां से कुआलालम्पुर और फिर ऑकलैंड ले गए, जिससे खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ा। फ्लाइट में खिलाड़ियों के अलावा बाकी पैसेंजर्स भी थे, जिससे खिलाड़ी पॉजिटिव हुए होंगे।
न्यूजीलैंड में जिस होटल में ठहरे, वहां और भी लोग ठहरे
उन्होंने कहा कि इसके बाद न्यूजीलैंड को उन्हें किसी ऐसे होटल में ठहराना था, जहां सिर्फ पाकिस्तान की टीम और उसका सपोर्टिंग स्टाफ ही रुकता, लेकिन उसने सभी को ऐसे होटल में ठहरा दिया, जहां और लोग भी ठहरे हुए हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण कैसे रोक पाएंगे? शोएब ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के होटल के वेटर भी मास्क उतारकर घूम रहे हैं।
पाकिस्तान को जिस होटल में आइसोलेट किया गया है, उसके बाहर डिफेंस स्टाफ और टाइट सिक्योरिटी देखी गई।
रवाना होने से पहले फखर जमां में दिखे थे कोरोना के लक्षण
न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के प्लेयर फखर जमां में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। इस कारण उन्हें पहले ही सीरीज से बाहर कर दिया गया था। फखर को फीवर था। हालांकि फखर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
4 नए संक्रमित, 2 की कोविड हिस्ट्री होने की आशंका
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के मुताबिक, जिन 6 खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनमें 4 में कोरोना फ्रेश केस हैं। वहीं, 2 की कोविड हिस्ट्री होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर टीम होटल में प्रोटोकॉल नहीं मान रही, तो यह पूरे टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्राइस्टचर्च स्थित होटल में आइसोलेट किया गया है।
टीम के खिलाड़ियों पर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान ने कहा था कि उन्होंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की। न्यूजीलैंड सरकार ने बताया कि पाकिस्तानी टीम ने 3 से 4 स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) का उल्लंघन किया। न्यूजीलैंड में इसके लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। उन्होंने हमें फाइनल वॉर्निंग दी है।
मुझे पता है कि ये हमारे लिए मुश्किल समय है। हमें इंग्लैंड में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। दावा किया गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी होटल में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में खिलाड़ी होटल में घूमते और एक-दूसरे से खाना शेयर करते दिखाई दे रहे हैं।
न्यूजीलैंड के लिए दौरा क्यों जरूरी
न्यूजीलैंड क्रिकेट पर वेस्टइंडीज, पाकिस्तान (34 खिलाड़ी और 20 सपोर्ट स्टाफ), ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के MIQ (मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारैंटाइन) के लिए 2 मिलियन डॉलर (14.93 करोड़ ज्यादा) से ज्यादा का बिल फेस कर रहा है। बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड प्रेसिडेंट ग्रेग बार्कले पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड इस सीजन में करीब 3.5 मिलियन (25.88 करोड़ रुपए) के नुकसान का सामना कर रहा है।
इंग्लैंड दौरे से पहले 10 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे
पाकिस्तान टीम ने कोरोना के बीच जुलाई में अपना पहला दौरा इंग्लैंड का किया था। तब 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के 10 प्लेयर्स संक्रमित पाए गए थे। यह खिलाड़ी हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान थे।
IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट बायो-बबल माहौल में हुए
19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में कराया गया। टीम के खिलाड़ियों को बबल से बाहर जाने या किसी को बबल में प्रवेश की इजाजत नहीं थी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि इसके बाद पूरे टूर्नामेंट में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया था।
IPL के दौरान करीब 40 हजार लोगों का टेस्ट हुआ
बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया था IPL के लिए तैयार किए गए बायो-बबल में 400 लोग रुक रहे थे। ढाई महीनों में करीब 30 से 40 हजार टेस्ट कराए गए, ताकि सभी सुरक्षित रह सकें। गांगुली ने कहा था कि कोरोना के बीच टूर्नामेंट में दुनियाभर के खिलाड़ियों की भागीदारी के बाद भी हम सफलतापूर्वक इसका आयोजन करा सके, इससे मैं बहुत खुश हूं।
नई दिल्लीकृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को भारतीय गेंदबाज ने भी सपॉर्ट किया है। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले इस क्रिकेटर ने कहा कि किसान अन्नदाता है और उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहिए। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली में आ रहे हैं। दिल्ली में एंट्री मिलने की अनुमति के बाद किसान और किसान संगठनों के लोग बुराड़ी के निरंकारी समागम मैदान में पहुंच रहे हैं। टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि किसानों की बात को सुना जाए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किसान हमारा अन्नदाता है। हमें अन्नदाता को थोड़ा समय देना चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'क्या यह वाजिब नहीं होगा। बिना पुलिस भिड़ंत के क्या हम उनकी बात नहीं सुन सकते। कृपया किसान की भी सुनिए। जय हिंद।' केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करने बड़ी तादाद में निकले किसान राशन-पानी के साथ चले हैं। पंजाब और हरियाणा के किसानों के अलावा कई संगठन भी इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि उन्होंने पहले वनडे में 19 गेंद पर 45 रन बनाने के बाद भारतीय उपकप्तान केएल राहुल से माफी मांगी। बता दें कि IPL 2020 में दोनों एक ही टीम (किंग्स इलेवन पंजाब) में थे। मैक्सवेल का फॉर्म सीजन में बेहद ही खराब रहा था और वे पूरे सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा सके थे।
नीशम के ट्वीट पर दिया मजाकिया जवाब
न्यूजीलैंड के जिमी नीशम ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फैन के पोस्ट को शेयर किया था। जिसमें राहुल की फनी मीम बनाई गई थी। कैप्शन में लिखा था- मैक्सवेल और नीशम को अपने-अपने देश के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलते देखने के बाद केएल राहुल। साथ ही उन्होंने मैक्सवेल को टैग भी किया था।
इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए मैक्सवेल ने मजाकिया लहजे में लिखा कि मैंने बैटिंग करते वक्त ही राहुल से माफी मांग ली थी। इसके साथ उन्होंने किंग्स इलेवन फ्रेंड्स भी लिखा।
##
मैक्सवेल और नीशम ने अपनी-अपनी टीम को मैच जिताया
दरअसल, शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में मैक्सवेल के 19 बॉल पर ताबड़तोड़ 45 रन ने ऑस्ट्रेलिया को 350 रन से ऊपर पहुंचाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हरा दिया था।
वहीं, शुक्रवार को ही न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच में जिमी नीशम ने 24 बॉल पर 48 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने विंडीज को 5 विकेट से हरा दिया था। नीशम का ट्वीट इसी को लेकर था।
IPL में KXIP से खेलते हुए दोनों का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक
दोनों ने IPL के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया था। ऑलराउंडर नीशम ने 5 मैचों में कुल 19 रन बनाए थे और 5 विकेट चटकाए थे। जबकि, मैक्सवेल ने 13 मैच में कुल 108 रन बनाए थे। पंजाब की टीम 6वें स्थान पर रही थी।
नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व धुरंधर ओपनर ने कहा कि हार्दिक पंड्या के 'हाफ फिट' होने पर विजय शंकर उनके ऑप्शन तो बन सकते हैं लेकिन उतने असरदार नहीं हैं। गंभीर का मानना है कि ‘आधे फिट’ हार्दिक का सही विकल्प नहीं मिलने पर भारतीय टीम में संतुलन नहीं बन सकेगा क्योंकि पंड्या के विकल्प माने जाने वाले विजय शंकर उतने असरदार नहीं हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में हैं और गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में छठे गेंदबाज की कमी खली जिसमें भारत को 66 रन से पराजय झेलनी पड़ी। हालांकि हार्दिक ने 90 रन की शानदार पारी खेली लेकिन टीम फिर भी हार गई। पढ़ें, दो बार विश्व कप में भारत की जीत के नायक रहे गंभीर ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘पिछले वर्ल्ड कप से ही संतुलन की समस्या देखने को मिल रही है। हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो आपका छठा गेंदबाज कौन है।’ उन्होंने कहा, ‘विजय शंकर ऑप्शन हो सकते हैं लेकिन पांचवें या छठे नंबर पर वह उस तरह से असरदार नहीं हैं। क्या वह सात या आठ ओवर डाल सकते हैं। मुझे नहीं लगता।’ पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे सलामी बल्लेबाज की वापसी पर भी यह समस्या नहीं सुलझने वाली। उन्होंने कहा, ‘आप मनीष पांडे को शामिल करने की बात कर सकते हैं या रोहित के लौटने पर भी यह समस्या तो रहेगी ही। टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों में से कोई भी गेंदबाजी नहीं कर सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखो। मोजेस हेनरिक्स कुछ ओवर डाल सकते हैं। सीन एबोट गेंदबाज ऑलराउंडर हैं और डेनियल सैम्स भी।’ ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे में 66 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
नई दिल्लीभारतीय पहलवान अब अमेरिका में एक महीने के लिए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। मिशन ओलिंपिक सेल ने अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक गेम्स में भारत की पदक उम्मीद इस पहलवान को अमेरिका में एक महीने के अभ्यास शिविर में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को मिशन ओलिंपिक सेल की बैठक में यह फैसला लिया गया, जो जानकारी एक बयान में दी गई है। यह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से गठित इकाई है जो टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में जगह पाने योग्य खिलाड़ियों का चयन करती है। यह शिविर चार दिसंबर से तीन जनवरी तक मिशिगन में चलेगा और इस पर 14 लाख रुपये का खर्च आएगा। कोरोना महामारी के बीच अभ्यास बहाल होने के बाद से बजरंग सोनीपत के साई सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं। वह अपने कोच एमजारियोस बेंटिनिडिस और फिजियो धनंजय के साथ अमेरिका जाएंगे। उन्हें मुख्य कोच सर्जेइ बेलोग्लाजोव के मार्गदर्शन में शीर्ष पहलवानों के साथ अभ्यास का मौका मिलेगा। बजरंग तोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया को पहले वनडे में स्लो ओवर रेट यानी धीमी ओवर गति का दोषी पाया। जिसके बाद मैच के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। अमीरात ICC एलिट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून ने पाया कि भारतीय टीम ने बॉलिंग के वक्त निर्धारित समय में 50 ओवर नहीं फेंके, जिसकी वजह से ये जुर्माना लगाया गया। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था।
ICC ने टीम इंडिया को अनुच्छेद 2.22 के तहत दोषी पाया
ऑन फील्ड अंपायर रॉड टकर, सैम नोगाज्स्की, थर्ड अंपायर पॉल राइफल और फोर्थ अंपायर गेरार्ड एबूद ने भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट का आरोप लगाया था। इस आरोप को ICC ने सही पाया। भारतीय खिलाड़ियों को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत दोषी पाया गया। सजा के तौर पर अब सभी खिलाड़ियों को मैच फीस का 20-20% जुर्माना के तौर पर भरना पड़ेगा।
कप्तान कोहली ने गलती स्वीकार की
एजेंसी के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है। साथ ही टीम इंडिया पर लगाया गया जुर्माना भी कबूल कर लिया है। ऐसे में इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
इतना लंबा वनडे मैच नहीं खेला- स्मिथ
इससे पहले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी मैच के बाद इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे मैच पूरे दिन चला हो। उन्होंने कहा कि ये एक स्लो मोशन क्रिकेट की तरह था। मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार इतना लंबा 50 ओवर का मैच खेला है।
जम्पा ने अगले मैच में सुधार की उम्मीद जताई
वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जम्पा ने भी इसकी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, एक दर्शक के तौर पर मैं इसे अच्छा नहीं कहूंगा। इसमें सुधार हो सकता है। उम्मीद है कि दर्शकों को अगले मैच में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।
दुबईभारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद एक और झटका लगा है। पूरी टीम पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना स्लो ओवर-रेट की वजह से लगा है। दरअसल, भारतीय टीम समय से अपने ओवर नहीं खत्म कर सकी है। शुक्रवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया था। ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’ मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया। यहां तक कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह जितने मैच खेले हैं, उसमे यह सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है और दूसरा वनडे सिडनी में रविवार को खेला जाएगा। ऐसा रहा मैच का रोमांच ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से एकतरफा हरा दिया। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और कप्तान आरोन फिंच (114), स्टीव स्मिथ (105), डेविड वॉर्नर (69) की बेहतरीन पारियों के दम पर 50 ओवरों में छह विकेट पर 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर भी है। यह लक्ष्य हासिल करना भारत के लिए असंभव साबित हुआ। हार्दिक पंड्या (90) और शिखर धवन (74) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका और भारतीय टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 308 रन ही बना पाई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
होबार्टटी20 क्रिकेट के जाने माने लेग स्पिनर नेपाल के बिग बैश लीग की शुरुआत से दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। लामिछाने को बीबीएल में होबार्ट हरीकेंस के लिए खेलना है। बीस वर्ष के लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम में थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह मेरा फर्ज है कि आप सभी को बता दूं कि मैं कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं। बुधवार से मेरे शरीर में दर्द था लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। सब कुछ ठीक रहा तो मैदान पर लौटूंगा। दुआओं में याद रखना।’ लामिछाने ने मेलबर्न स्टार्स के लिए बीबीएल में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन आगामी सत्र के लिए उन्होंने हरीकेंस के साथ करार किया था। वह आईपीएल से जुड़ने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर है जिनके साथ 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने करार किया था। यूएई में इस महीने खत्म हुए आईपीएल के 13वें सत्र में हालांकि उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला। लामिछाने बीबीएल के शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाएंगे। वह दिसंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहेंगे। वह हरीकैंस के 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह बीबीएल के इससे पहले के दो सीजनों में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेले हैं।
क्राइस्टचर्च का सातवां खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद उसका न्यूजीलैंड दौरा संकट में पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड सरकार ने प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के कारण आखिरी चेतावनी दे रखी है और इसी कारण वह ट्रेनिंग नहीं कर पा रही है। न्यूजीलैंड के स्वास्थ मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान टीम का एक और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकला है। शुरुआत में टीम के छह खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया था। बाकी के खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव है।’ पाकिस्तान टीम चार दिन पहले ही 24 नवंबर को न्यूजीलैंड आई है और 14 दिन के लिए क्वारंटीन है। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का क्वारंटीन के तीसरे, छठे और 12वें दिन कोरोना वायरस टेस्ट होना है। अगला टेस्ट सोमवार को होगा। पाकिस्तान को पहले ट्रेनिंग करने की छूट थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के बाद उनसे यह रियायत छीन ली गई।
नई दिल्लीइंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच दोस्ती जग जाहिर है। कोहली और केन में अक्सर सोशल मीडिया पर बातचीत होती है। इस बार केन ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह इंडोर नेट्स में टेनिस गेंद से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में केन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को टैग किया है। कोहली ने भी इस पर मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दी है। केन ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि मुझ में एक अच्छी टी-20 पारी खेलने की काबिलियत है। आंखों में आंसूं। क्रिकेट का बल्ला और गेंद। क्या अगले आईपीएल सीजन के लिए टीम में जगह है आरसीबी, कोहली?' कोहली ने इस पर शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हाहा..अच्छी बल्लेबाजी दोस्त। हम तम्हें काउंटर अटैकिंग बल्लेबाज के तौर पर शामिल कर सकते हैं।' केन के वीडियो पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी प्रतिक्रिया दी है और उस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बारे में पूछा रहे हैं जिनकी बाउंसरों को केन खेल रहे हैं। बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने केन के ट्वीट का जवाब देते हुए मजाक करते हुए पूछा है, 'जर्सी नंबर-10.. आपके लिए हैरी कैन।'
नई दिल्लीन्यूजीलैंड दौरे पर गई 53 सदस्यों वाली पाकिस्तानी टीम उस वक्त विवादों में आ गई, जब उसके 7 खिलाड़ी (6 पहले और एक बाद में) कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए। यही नहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आरोप लगाया कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है और अब उन्हें कुछ समय क्वारंटीन में रहना होगा जिससे वे अभ्यास नहीं कर सकेंगे। कीवी बोर्ड ने उसे आखिरी चेतावनी भी दी। टीम को गलती को नजर अंदाज करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज ने उल्टे न्यूजीलैंड को ही धमकी दे डाली। हमने अहसान किया है न्यूजीलैंड परउन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को मेसेज भेजना चाहता हूं। यह कोई क्लब की टीम नहीं है। यह की इंटरनैशनल टीम है। हमें आपकी जरूरत नहीं है और न ही हमारा क्रिकेट खत्म हुआ है। आपको ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के पैसे मिलेंगे। इसलिए आपको इस मुश्किल वक्त में टीम के दौरा करने से अहसानमंद होना चाहिए।' महान देश के बारे में ऐसे बयान से बचोउन्होंने कीवी बोर्ड के व्यवहार की बात करते हुए कहा, 'आप पाकिस्तान के बारे में इस तरह से बात कर रहे हैं। यह धरती का महान देश है तो इस तरह की बात न करें। ऐसे बयान नहीं तो अच्छा होगा। आगे से ध्यान रखें। अब पाकिस्तानी टीम को जरूरत है कि वह उन्हें बुरी तरह से हराए।' साथ शोएब ने पीसीबी को भी कड़ा मेसेज देने को कहा है। बता दें कि इस बारे में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि जब टीम रवाना हुई थी तो कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं था। इंग्लैंड दौरे पर 10 खिलाड़ी थे पॉजिटिवपाकिस्तान को यहां तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ‘पाकिस्तानी टीम फिलहाल अभ्यास नहीं कर सकेगी। जांच पूरी होने तक अभ्यास पर रोक लगा दी गई है।’ बयान में कहा गया था, ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट को पता चला है कि पाकिस्तानी टीम के कुछ सदस्यों ने क्वारंटीन के पहले ही दिन प्रोटोकॉल तोड़ा। हम उनसे बात करके समझाएंगे कि प्रोटोकॉल की क्या शर्तें हैं।’ इससे पहले इंग्लैंड दौरे से पूर्व पाकिस्तान के दस क्रिकेटर पॉजिटिव पाए गए थे।